होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ने कोरोना वैक्सीन से अंजान पहाड़िया गाँव को किया जागरूक..!
ग्रामीणों के बीच मास्क व राहत सामाग्री का वितरण, कैंसर से बचाव की जानकारी भी दी..!
साहिबगंज :- 15/06/2021. देश में कैंसर रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ज़िले में भी लगातार लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर रही है। इस दौरान कोरोना काल की शरुआत से संस्था ने ज़रूरतमंदों व विशेष कर पहाड़ों पर बसे व दूर दाराज पहाड़िया गांव में राशन वितरण के साथ कोरोना जागरूकता मुहिम भी छेड़ रखी है। संस्था के सदस्य पहाड़िया गाँव में कैंसर व कोरोना से बचाव व कोविड 19 के टीके की जानकारी भी दे रहे हैं। साथ ही साथ उनके बीच राशन, मास्क सेनिटाइजर का वितरण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने बोरियो प्रखंड के मोतीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत कबडा गाँव में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने पहाड़िया जनजाति के बीच कैंसर व कोरोना से बचाव, एहतियात व कोविड 19 टीका की जानकारी दी। साथ ही उन्हें कोविड 19 का टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया। संस्था कर्मी गोपाल कुमार ने बताया कि ग्रामीण अब तक कोविड 19 के टीका से अंजान थे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि टीका के बारे में ना तो उन्होंने अभी तक कुछ सुना ही था ना ही किसी ने अभी तक उन लोगों को इसकी कोई जानकारी ही दी। होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था उन्हें पहली बार बता रही है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका भी आ गया है। संस्था कर्मी पिंकी मुर्मू टीका लेने की अपनी तस्वीरें ग्रामीणों को दिखा कर उनके बीच फैली भ्रांतियां व अफवाह को दूर किया। कहा कि टीका ही एकमात्र कोरोना से सुरक्षा दिलाने का उपाय है। जिसके बाद पहाड़िया ग्रामीणों ने टीकाकरण कराने का आश्वासन दिया। संस्था ने इस दौरान आदिम जनजाति पहाड़िया के 50 परिवारों के बीच राशन के तौर पर आंटा, डाल, नमक, चीनी, मूढ़ी वग़ैरा वितरित किया। साथ ही ग्रामीणों के बीच मास्क का भी वितरण किया। संस्था कर्मी शिखा पहाड़िन ने ग्रामीणों से वैक्सीन लेने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि दूर दराज पहाड़िया गांव में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की ज़रूरत है। ज़्यादातर गाँव में लोग वैक्सीन को लेकर अभी भी अंजान हैं। संस्था कैंसर के साथ-साथ कोरोना व वैक्सीन को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रही है ताकि ज़िले से विलुप्ति की ओर बढ़ रही पहाड़िया जनजाति को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके। मौके पर अमर दास, आशीष पाल व अन्य मौजूद थे।
*******************
रूपा के मित्र एस०के० कनौजिया पहुंचे साहिबगंज, डी०एस०पी० के समक्ष दिया कलमबंद बयान..!
मनीषा व ज्योत्सना ने भी अपना पक्ष रखा..!
फॉलोअप :- महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत..!
मनीषा ने कहा, जल्द ही सच सामने आएगा..!
साहिबगंज :-08/05/2021. महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में चल रही जांच अब लगभग फाइनल स्टेज में है। हत्या व आत्महत्या के कयासों के बीच शनिवार को रूपा तिर्की के मित्र चायबासा निवासी पुलिस कर्मी शिवकुमार कन्नौजिया साहिबगंज पहुंचे। दोपहर लगभग 12 बजे एसके कन्नौजिया का बयान पुलिस लाइन स्थित डीएसपी कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार के समक्ष कलमबंद हुआ। इसके पूर्व रूपा के मित्र को जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने अपनी अभिरक्षा में एसके कन्नौजिया को डीएसपी कार्यालय पहुंचाया। पूछताछ व अन्य प्रक्रिया घँटों तक चलती रही। इस बीच बारी-बारी से रूपा की सहकर्मियों मनीषा व ज्योत्सना ने भी जांच टीम के समक्ष अपना पक्ष रखा। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि जांच टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है। फाइनल रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को जल्द ही समर्पित कर दी जाएगी। इधर पूछताछ के बाद बाहर निकली मनीषा ने विभागीय मामला बता कर कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन इतना ज़रूर कहा कि जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा।
रूपा के परिजनों के अनुरोध के बाद बदले गये अनुसंधानकर्ता..!
जांच में आंच से आशंकित रूपा तिर्की के परिजनों के अनुरोध के बाद मामले के अनुसंधानकर्ता को बदल दिया गया है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने अनुसंधानकर्ता बदलने का अनुरोध किया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के संदेहास्पद मौत मामले में पहले जिरवाबाड़ी ओपी की सब इंस्पेक्टर स्नेहलता सुरीन को अनुसंधानकर्ता बनाया गया था। लेकिन परिजनों के अनुरोध के बाद अब राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मामले में अनुसंधान की कमान सौंपी गयी है। मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा, राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व दो महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।
*********
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच शुरू..!
फोरेंसिक की टीम ने इकट्ठा किया नमूना, फ्लैट किया सील..!
साहिबगंज :- 06/05/2021. महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले में बुधवार से हर पहलू की जांच शुरू हो गयी। सूत्रों की मानें तो बुधवार की शाम साहिबगंज पहुंची 4 सदस्यीय फोरेंसिक की टीम ने बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह पुलिस क्वार्टर स्थित रूपा तिर्की के फ्लैट व कमरे की जांच व छानबीन की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान टीम ने मौत से जुड़े सुराग के नमूने इकट्ठे किये हैं। बताया जा रहा है कि नमूनों में पानी भरा बोतल, ग्लास भी शामिल है। वहीं टीम ने कई कई अहम सुराग व उसके नमूने भी इकट्ठे किये हैं। फोरेंसिक की टीम ने नमूने इक्कठे करने के बाद फ्लैट के सभी दरवाजों को पूरी तरह सील कर दिया है। इकट्ठे किये गए नमूनों को टीम जांच के लिए अपने साथ ले गयी है। जानकारी के अनुसार किसी सबूत या सुराग के मिलान के लिए फोरेंसिक की टीम फिर फ्लैट के मुआयना के लिए आ सकती है। इसी के मद्देनजर उक्त फ्लैट को सील कर दिया गया है।
झारखंड पुलिस एसोसिएशसन की टीम ने की छानबीन..!
इधर मामले में पुलिस एसोसिएशन की टीम ने गुरुवार को छानबीन की। टीम ने नगर थाना में नगर इंस्पेक्टर अनंत कुमार आर्य की मौजूदगी में महिला दारोगा मनीषा कुमारी व ज्योत्स्ना से घँटों पूछताछ की। पुलिस एसोसिएशन की टीम में रांची से प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, संथाल परगना प्रक्षेत्र मंत्री हरेंद्र कुमार, संथाल परगना क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय मंत्री रांची पप्पू सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सुखदेव महतो, सचिव सह मंत्री मो शमशाद अहमद शामिल थे। संथाल परगना प्रक्षेत्र मंत्री हरेंद्र कुमार ने रुपा तिर्की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन की पूरी संवेदना उसके परिवार के साथ है। कहा कि घटना के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी ली जा रही है। जिला पुलिस अच्छा काम कर रही हर चीज की जांच मजिस्ट्रेट की देख रेख में कर रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली अनुसंधान पद्धति पर पूरा भरोसा।प्रथम दृष्टया अभी तक आत्महत्या का ही तथ्य सामने आया है। बाकी ज़िला पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की की मां के दिये आवेदन में लगाये गये आरोपों की भी जांच चल रही है। एसपी में बताया है कि उक्त तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
विभागीय जांच टीम की तफ्तीश आगे बढ़ी..!
वहीं इस मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा की गठित जांच टीम ने भी अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टीम ने रूपा तिर्की के मित्र चाईबासा में पदस्थापित पुलिस अधिकारी एसके कनौजिया को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखने के लिए साहिबगंज बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम में डीएसपी कुमार, बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा सहित कई और अधिकारी भी शामिल हैं। इधर इस संबंध में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच चल रही है। अभी फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती।
***********************
स्पॉट सीन और परिजनों के आरोप से मिस्ट्री बनी रूपा तिर्की की मौत..!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पारदर्शी जांच से सुलझेगी गुत्थी..!!
साहिबगंज :- 05/05/2021. महिला थाना प्रभारी की मौत स्पॉट सीन और परिजनों के आरोप के बीच मिस्ट्री बन गयी है। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस अनुसंधान के बाद ही संभव है। लेकिन इन सबके बीच लोगों के जेहन में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। मंगलवार की रात तक कथित तौर पर रूपा तिर्की की मौत से जुड़े होने का दावा पेश करता एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद से इस पूरे प्रकरण को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जाने लगा है। इसके पूर्व परिजनों का एसपी को दिया गया लिखित आवेदन टॉर्चर के पहलू को भी उजागर करता है। परिजनों का मानना है कि रूपा आत्महत्या नहीं कर सकती। वहीं कुछ तथ्य दे रहे हैं कि आत्महत्या का कारण टॉर्चर ही रहा है।
स्पॉट सीन व आरोप में समानता..!!
क्वार्टर का दरवाजा खुलने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने वहां कमरे में रूपा की लाश पंखे व स्किपिंग की रस्सी के सहारे झूलते हुए देखी। रूपा की लाश कम कपड़ों में पंखे से झूल रही थी। पलंग पर ही एक कुर्सी थी। वहीं एक पानी की बोतल, गिलास भी मौजूद था। जब परिजन पहुंचे तो रूपा के शव को देखने के बाद उनलोगों ने रूपा के आत्महत्या से इंकार करते हुए बताया कि रूपा के गले में रस्सी के दो दाग थे। लोगों से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया था कि लाश के दोनों घुटने पलंग के गद्दे से लग कर मुड़े हुए थे। परिजनों ने रूपा के शरीर के कई अंगों में चोट के निशान होने का भी दवा किया। वहीं एक वाइरल फ़ोटो में रूपा की ज़ुबान बाहर, आंखें बंद व नाक से झाग निकलता हुआ देखा गया है। रूपा की मां ने बताया था कि रूपा ने उसे फोन कर दवा के टेस्ट वाले पानी पीने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि उसने दवा वाला पानी पी लिया है। तो क्या उस कथित दवा वाले पानी और शव के नाक से निकले झाग का कोई संबंध है। क्या रूपा ने फंदे पर झूलने से पहले किसी जहरीले पानी का इस्तेमाल किया था। अगर किया था तो उसके पास ज़हरीला पानी कहाँ से आया। क्या किसी ने उसके पानी मे कुछ मिला दिया था। या फिर उसने खुद ऐसा किया था। पानी पी लेने के बाद मां को फोन कर क्या रूपा बताना चाहती थी कि उसने अनजाने में या जान बूझ कर ऐसी गलती कर ली थी और अब इसके बाद मां को फोन कर रूपा खुद को बचाने का इशारा दे रही थी। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर ऐसा था तो उसने हल्ला क्यों नहीं मचाया। अगर ऐसा नहीं था तो क्या रूपा उस पानी का असर ना होता देख फिर खुद फंदे से झूल गयी। क्या दवा के टेस्ट वाला पानी पी कर सेल्फ किलिंग की कोशिश नाकाम होने पर उसने आत्महत्या का दूसरा तरीका अख्तियार कर लिया।
टॉर्चर व वाइरल ऑडियो..!!
परिजनों के आरोप के अनुसार महिला थाना प्रभारी बनने के बाद से रूपा की ज़िंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। सहकर्मी उसकी तरक्की से जल रहे थे। दो सहकर्मी मनीषा व ज्योत्स्ना उसे टीज़ करते थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि दोनों सहकर्मियों ने एक बार उसे किसी पंकज मिश्रा के पास ले जाकर टॉर्चर करवाया था। तो क्या रूपा ने इन सब से तंग आकर ऐसा कदम उठाया था। इधर वाइरल ऑडियो से ये तो साबित नहीं होता कि बात कर रहे दो शख्सों का रूपा से कोई संबंध हैं। लेकिन दोनों शख्सों के बीच हुई बातें कथित तौर पर रूपा से जुड़ी ज़िंदगी का हिस्सा होने का एहसास ज़रूर कराती हैं। दोनों शख्स के बीच हुई बातें रूपा की ज़िंदगी व परिवार की पृष्टभूमि की ओर इशारा ज़रूर कर रही हैं। हालांकि ऑडियो की सत्यता प्रामाणित नहीं होती और ऑडियो सिरे से जांच का हिस्सा है। वहीं परिजनों ने इस पहलू का ना तो मीडिया में दिए बयान में ही जिक्र किया। ना ही एसपी को दिए आवेदन में ऐसी कोई जानकारी दी।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रही रूपा..!!
शव के साहिबगंज से विदाई के बाद मंगलवार की शाम तक फेसबुक, व्हाटसअप व ट्विटर पर रूपा की मौत से जुड़े मुद्दे ट्रेंड करने लगे। फेसबुक पर एक तरफ जहां लोग तेजतर्रार व काबिल पुलिस ऑफिसर की मौत पर शोक मना रहे थे वहीं उसे न्याय दिलाने व मामले की उच्च स्तरीय जांच के पोस्ट भी तेजी से फैल रहे थे। बुधवार की दोपहर तक जस्टिस फ़ॉर रूपा ट्विटर पर ट्रेंड करते हुए छठे नंबर पर पहुंच गया था।
छिड़ा राजनीतिक घमासान..!!
रूपा की मौत से सूबे की राजनीति में घमासान छिड़ गया है। विपक्षी पार्टी के विधायकों व नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग शुरू कर दी है। वहीं सत्ता पक्ष के कई विधायक व नेता भी इसकी आवाज़ उठा रहे हैं। बुधवार को महाविद्यालय के आदिवासी होस्टल के छात्रों ने भी रूपा को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
लोगों को नहीं पच रही आत्महत्या की बात..!!
जिंदादिल रूपा तिर्की की मौत को लोग संदेहास्पद मान रहे हैं। ज़िले के लोग रूपा के आत्महत्या कर लिए जाने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ज़िंदा दिल रूपा तिर्की आत्महत्या नहीं कर सकती। अभी 2020 में पुलिस प्रशासन ने पुलिस लाइन में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें रूपा तिर्की ने भी गेंद और बल्ले से अपना जौहर दिखाया था। उसे जानने वाले कहते हैं कि रूपा तिर्की एक जिंदादिल महिला थी। उसे फूल पौधों का भी शौक था। क्वार्टर में भी स्नेक प्लांट, मनी प्लांट व अन्य पौधे उसने लगा रखे थे।
रांची के रातू हेहल कब्रिस्तान में हुआ अंतिम संस्कार..!!
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का अंतिम संस्कार रांची के रातू स्थित हेहल कब्रिस्तान में बुधवार को हुआ। अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों व परिजनों की आंखें नम हो गयी। मौके पर रूपा की चाचा मदन तिर्की, बहन उर्मिला तिर्की, निर्मला तिर्की, मां पद्मावती उराइन सहित परिजन व ग्रामीण मौजूद थे।
जल्द शुरू होगी मामले की जांच..!
रूपा की मौत मामले की जांच जल्द शुरू होगी। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया था कि इसको लेकर जांच टीम का गठन किया जाएगा। जांच में पूरी पारदर्शिता के लिए डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी टीम में शामिल किये जाएंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच करेगी।
*******************
महिला थाना प्रभारी ने की पुलिस क्वार्टर में आत्महत्या..!
एस०पी० अनुरंजन किस्पोट्टा ने क्वार्टर पहुंच खुद की छानबीन..!
साहिबगंज :- 03/05/2021. 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर के अपने कमरे में सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे, डीएसपी संजय कुमार, सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज।दिया। मालूम हो कि रूपा तिर्की प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में साहिबगंज आयी थीं। तात्कालीन डीएसपी नवल शर्मा के समक्ष रूपा तिर्की ने अपने अन्य साथियों के साथ योगदान किया था। प्रशिक्षण के तत्पश्चात में साहिबगंज में ही उनका पहला पदस्थापन महिला थाना प्रभारी के रूप में हुआ था। रूपा तिर्की मूलतः रांची की रहने वाली थीं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत मामले का खुलासा किया जाएगा।
**********************
डी०सी० के निर्देश पर पत्रकार के परिवार की हुई कोरोना जांच..!
साहिबगंज :- 03/05/2021. एक टीवी चैनल के पत्रकार शिवशंकर यादव के बड़े भाई रामा शंकर यादव के रविवार को कोरोना से निधन के बाद सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर उनके परिवार के सदस्यों की रैपिड टेस्टिंग हुई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी सदस्यों का सैम्पल भी कलेक्ट किया गया। जांच टीम में सहिया रुबाना खतून, एएनएम मीना सिंह, कर्मी मकसुद आलम शामिल थे। जांच टीम ने परिवार में 25 लोगो को कोरोना टेस्ट किया। पत्रकार शिवशंकर ने बताया कि रैपिड टेस्ट में सभी सदस्य निगेटिव आये हैं। आरटीपीसीआर रिज़ल्ट आने तक सभी सदस्य होम आइसोलेशन में रहेंगे।उन्होंने इसके लिए उपायुक्त का आभार जताया है
*********************
पाकुड़ के बाद साहिबगंज में हाथी की दहशत..!
एक युवक का पैर तोड़ा, एक कि मौत की खबर लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं..!
साहिबगंज :- 03/05/2021. पाकुड़ में एक व्यक्ति को कुचल कर मारने के बाद झुंड से बिछड़ा हाथी अब साहिबगंज में दहशत फैला रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा के शहरी पंचायत के पहाड़ से होते हुए हाथी ने पतना प्रखंड में प्रवेश किया। इस दौरान उसने इलाके में रात भर उत्पात मचाया। सोमवार को हाथी ने आमगाछी में सुधीर पंडित (45) पर हमला कर दिया। जिससे उसके बाएं पैर की हड्डी टूट गयी। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके पूर्व बरहरवा थाना क्षेत्र के जूहीबोना गांव के भी एक युवक को कुचल दिए जाने की बात सामने आयी। बताया जाता है कि हाथी के कुचलने से युवक की मौत हो गयी। हालांकि किसी मे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बरहरवा थाना प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन कश्यप ने घटना स्थल पर पहुंच हाथी के उत्पात की जानकारी ग्रामीणों से ली है।
डी०एफ०ओ० ने जारी किया निर्देश..!
वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल हाथी जो पाकुड़ से निकलकर साहिबगंज की ओर आया है, काफी खतरनाक है। हाथी ने रास्ते में एक व्यक्ति को कुचल दिया है। जिससे प्रतीत होता है हाथी के प्रकोप से रास्ते में पढ़ने वाले सभी गांव को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संभव है कि हाथी साहिबगंज में ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में उत्पात मचा सकता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर इस प्रकार का कोई एकल हाथी दिखे तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें एवं हाथी को पत्थर आदि से ना मारे न ही पटाखे जलाएं। जिससे हाथी आपा खोकर किसी घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से हाथी की मैपिंग कर ट्रैक किया जा रहा है। जिले वासी हाथी दिखने पर धैर्य से काम लें सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें।
****************************
कोरोना से जंग..!
चिली बॉय सुनील उर्फ गप्पू ने कोरोना को दी मात..!
पूरे परिवार के पॉज़िटिव हो जाने का बावजूद दिखाया हौंसला..!
13 दिन बाद ठीक होकर लौटे घर, अन्य पारिवारिक सदस्य भी हुए निगेटिव..!
साहिबगंज :- 28/04/2021. नाम तो सुना होगा, गप्पू उर्फ सुनील कुमार साह। मिर्च खाने के कारनामे ने चिली बॉय ऑफ साहिबगंज के नाम से मशहूर बना दिया। मिर्च खाने में गप्पू ने अपनी जीवटता व जुनून का प्रदर्शन किया था। आज एक बार फिर उसने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति का इस्तेमाल कर कोरोना को मात दे दी है। 9 अप्रैल को जांच के बाद 10 अप्रैल को पॉज़िटिव होने की ख़बर आयी, तो पहले गप्पू फिर उसके बाद उसके पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि आखिर ये हुआ क्या। गप्पू ने किसी तरह खुद को संभाला। फिर परिवार में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को संबल दिया। जानकारी मिलने पर दोस्तों व साथियों की हौसलों भरी बातों ने गप्पू एंड परिवार को कोरोना के खिलाफ कमर कस कर जंग के लिए तैयार कर लिया।फिर क्या था, दहशत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना के ख़िलाफ़ गप्पू और उसके पूरे परिवार ने एकजुटता, सतर्कता व जीत के भरोसा के साथ शंखनाद कर दिया।।।
परिवार के 14 सदस्यों में 13 हो गये पॉज़िटिव..!
गप्पू ने बताया कि पहले उसे बुखार आया तो उसने डॉक्टर को दिखाया। दवा चली, लेकिन बुखार 104 डिग्री से नीचे नहीं उतर रहा था। फिर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराया तो उसे टाइफड निकल गया। डॉक्टर ने फिर कोविड जांच की सलाह दी। 9 अप्रैल को उसने कोविड- 19 टेस्ट कराया। 10 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट हाई पॉज़िटिव आ गयी। कंट्रोल रूम से उसके पास फोन आया कि आप की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गयी है। या तो आप होम आइसोलेट हो जाएं या ज्यादा तकलीफ हो तो अस्पताल में एडमिट हो जाएं। सुनकर पहले तो ग़प्पू को लगा कि चारों तरफ अंधेरा छा गया हो।फिर भाई माणिक साह को भी उसके पॉज़िटिव होने सम्बंधी फोन आया। चूंकि रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी तो पूरे परिवार को कोरोना हो जाने का शक हुआ हुआ। ग़प्पू सबसे पहले खुद अस्पताल में भर्ती हुआ। चूंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद घर के सभी लोगों की जांच कराई गयी तो उसे लेकर 14 सदस्यों वाले परिवार में एक भतीजी को छोड़ बाक़ी सभी 13 सदस्य पॉज़िटिव पाए गये। अब ये तय हो चुका था कि पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। तो ऐसे में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इससे मुकाबले की ठान ली। घर के सभी सदस्य घर में ही आइसोलेट हो गये। इधर गप्पू का सदर अस्पताल में इलाज चलता रहा।
गप्पू को ठीक होने में 13 दिन का लगा समय..!
सदर अस्पताल में इलाजरत गप्पू को कोरोना से ठीक होने में 13 दिन का समय लग गया। बताते हैं कि चिकित्सक डॉक्टर मोहन व डॉ सैफ इमाम ने लगातार उनकी काउंसलिंग की। कहते है कि डॉ मोहन की सलाह पर अमल करते हुए उन्होंने अस्पताल के माहौल में पहले खुद को ढ़ाला। फिर ड्यूटी पर आने वाली नर्स व कर्मियों से हिम्मत मिली। कर्मी जयराम यादव ने उनकी खूब देखभाल की। इस बीच भोजन के अतिरिक्त एक दिन में 2 बार भाप, गर्म पानी का सेवन, हल्दी वाला दूध और दवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गप्पू में आई हिम्मत ने दवा व परहेज़ के साथ मिलकर संजीवनी का काम किया। 13 दिन बाद यानि 23 अप्रैल को गप्पू की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। वहीं 25 अप्रैल को परिवार के सभी सदस्य भी कोरोना से मुक्त हो गये।
दोस्तों व परिजनों का मिला साथ..!
क्रिकेटर रहे गप्पू के फ्रेंड लिस्ट काफी लंबी है। कोरोना के दौरान दोस्तों ने फोन पर गप्पू को खूब हौसलों का संबल दिया। गप्पू कहते हैं, उनके दोस्त विशेष कर पम्पू, रवि व फ़ैज़ ने उन्हें कभी अकेलापन महसूस होने नहीं दिया। हर समय फोन कर उत्साहित करते रहे।वहीं परिजन भी पीछे नहीं रहे। परिजन गप्पू से अस्पताल मिलने जाते, समय पर उसे खाना पहुंचाते। हर छोटी-छोटी ज़रूरतों का ख्याल रखा।
ग़प्पू की सलाह..!
ग़प्पू कहते हैं, कोरोना को लेकर जिस तरह का भय का माहौल है, वैसा कुछ है नहीं। उन्होंने कहा कि अगर मन से डर को निकाल दिया तो कोरोना पर विजय पाना संभव है। संक्रामित व्यक्ति को पहले खुद को संयमित व शांत करना चाहिए। फिर तमाम एहतियात व ज़रूरी दवाओं के साथ चिकित्सक से लगातार संपर्क में रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान परिवार के सदस्यों व दोस्तों का साथ होना ज़रूरी है। कहा कि सबके साथ व सहयोग एवं आत्मविश्वास से शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कोरोना के खिलाफ मजबूत दीवार बनकर खड़ी हो जाती है। फिर आपकी जीत सुनिश्चित है।
********************
साहिबगंज में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि जिले में सोमवार को 59 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उनके अनुसार सदर प्रखंड साहिबगंज से 33, बरहरवा प्रखंड से 07, बोरियो प्रखंड 11,तालझारी प्रखंड से 02,बरहेट से 01 व्यक्ति और राजमहल से 05 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 290 सक्रिय मामले हैं तथा 1866 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 2170 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाये और वेक्सीनेशन कराये ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
**********************
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अज्ञात शव बरामद, सनसनी..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को एक युवक व एक वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा घाट के निकट ग्रामीणों ने एक वृद्ध का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभाती ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस कोशिश में लगी है। वहीं जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुफस्सिल थाना के निकट रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद बरामद किया है। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज उसकी शिनाख्त में जुटे हैं।
*****************************
अगलगी में घर, पशु व अनाज जलकर राख..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पूरब पंचायत के कोदरजनना, पटवरटोला निवासी भोपाल मण्डल के घर में रविवार रात अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में पांच बकरी, दो बकरी का बच्चा, मकई दो क्विंटल, गेहू तीन क्विंटल, धान एक क्विंटल सहित अन्य समान जल कर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग संभलते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना से भोपाल मण्डल को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
*********************
कैदियों व बंदियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें :- डी०सी०..!
कारा सुरक्षा एवं कारा व्यवस्था आंतरिक मामले संबंधित समीक्षा बैठक..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को कारा सुरक्षा एवं कारा व्यवस्था आंतरिक मामले संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने मंडल कारा साहिबगंज एवं उपकारा राजमहल के आंतरिक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मंडल कारा साहिबगंज की समीक्षा करते हुए सिक्योरिटी ऑडिट की समीक्षा की। पूर्व की बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने मंडल कारा के चार दीवारी की चारों तरफ झाड़ी साफ करने का निर्देश दिया था। इसी संबंध में उन्होंने साहेबगंज मंडल कारा के चारों तरफ साफ सफाई की व्यवस्था आदि से संबंधित समीक्षा करते हुए पिछले बैठक की अनुपालन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रकाश की समुचित व्यवस्था की समीक्षा भी की। बैठक में वाच टावर की समीक्षा करते हुए चारदीवारी के बाहर पेट्रोलिंग एवं यहां प्रतिनियुक्त पुलिस बल की समीक्षा की गई। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सभी सीसीटीवी कैमरे कि सुचारू रूप से चलने की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने राजमहल उपकारा ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित समीक्षा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।इस क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन अरविंद कुमार से उपकारा में कैदियों की स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने साहिबगंज मंडलकारा एवं राजमहल उपकारा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच एवं डॉक्टर्स के प्रतिनियुक्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिया। उपायुक्त ने दोनों उपकारा में कैदियों का कोरोना जांच सैम्पल लेने एवं वहां कोरोना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैदियों व बंदियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद,कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज संजय कुमार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित एवं अन्य उपस्थित थे।
*************************
महाविद्यालय में हुई कोविड 19 स्पेशल परीक्षा में 152 परीक्षार्थी हुए शामिल..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय में कोविड 19 स्पेशल परीक्षा 2020 शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रोटोकॉल के तहत हुई। परीक्षार्थियों को महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क जांच कर प्रवेश कराया गया। परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों व कक्षा को सैनिटाइज कर शरारिक दूरी का विशेष ध्यान रखकर कक्षाओं में बैठाया गया । केंद्राधीक्षक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोविड 19 स्पेशल परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखा गया है। वहीं डॉ अनुप कुमार साह ने बताया कि यूजी में 53 तथा पीजी में 99 छात्र विशेष परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनूप कुमार साह, पी जी के केंद्राधीक्षक डॉ राहुल कुमार संतोष तथा यूजी एवं स्पेशल डिग्री परीक्षा के केंद्राधीक्षक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी कक्षाओं का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया।
*************************
साहिबगंज, बरहरवा व राजमहल के शहरी इलाकों में कोरोना रोकने के लिए 24 घंटे रहेगी धारा 144 लागू..!
ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक 8 घंटे धारा 144 लागू..!
धारा 144 का मुख्य उद्देश्य जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकना :- डी०सी०..!
साहिबगंज :- 05/04/2021. उपायुक्त रामनिवास यादव ने सोमवार को जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सुरक्षा के उद्देश्य से कई दिशा-निर्देश निर्गत किए है।उन्होंने जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को शहरी निकायों में 24 घंटे धारा 144 लागू करने साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के अनुसार धारा 144 लागू करने का स्पष्ट तात्पर्य कोविड-19 के संक्रमण को रोकना है और मास्क का उपयोग अनिवार्य करना है। साथ ही लोग सिर्फ जरूरी कार्य के लिये ही घर से निकलें। दो गज़ की दूरी का पालन करें और भीड़ ना लगाएं। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। हम सभी को समन्वय स्थापित कर तथा एक दूसरे का सहयोग कर कार्य करना अति आवश्यक है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले के तीनों शहरी नगर निकाय जिसमें साहिबगंज नगर परिषद, बरहरवा नगर पंचायत एवं राजमहल नगर पंचायत में 24 घंटे धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके अधिक से अधिक घरों में रहें तथा बाहर आवश्यक सामानों के खरीदारी के लिए ही निकलें। कहीं भी भीड़ भाड़ न लगने दें। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं है परंतु लोगों को समझना आवश्यक है कि उनकी सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग सैनिटाइजर का उपयोग, बार-बार हाथ साबुन पानी से धोते रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जरूरी यह भी है कि वह अपने घरों से कम से कम बाहर निकले एवं अनावश्यक भीड़ न लगाएं।उन्होंने आम जनता से भ्रामक खबरें ना फैलाने की अपील की। कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। बस लोगों को जागरूक करने व एहतियात के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान सरकारी कार्यालय, अस्पताल, अन्य सरकारी संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि खुली रहेंगी तथा सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नियमित गति से चलता रहेगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम व अन्य मौजूद थे।
क्या है धारा 144..??
पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतया निषेध रहेगा।कोई भी व्यक्ति न ही भीड़ लगाएंगे और ना किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेंगे। सभी व्यक्तियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उपर्युक्त निर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठान भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270, 271 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत नियमानुसार दण्डनीय होंगे।
उपायुक्त ने की कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की स्थापना..!
साहिबगंज :- 05/04/2021. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने सोमवार को कोविड-19 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापित की है। उनके अनुसार ज़िले में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गई है। कोविड नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 6287590758 तथा 9006963963 रखा गया है। जिस पर जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त आम जनता से भी कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उपायुक्त ने कोविड रोकथाम गतिविधियों का लियाया जायज़ा..!
जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को तैयार :- उपायुक्त..!
साहिबगंज :- 05/04/2021. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की कार्यवाहियों का उपायुक्त राम निवास यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जायज़ा किया। उन्होंने लोगों से वस्तुस्थिति को समझते हुए लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करने और आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील की। वहीं जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्क रहते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी स्वयं की कोविड जाँच कराते हुए स्वस्थ रहकर वैक्सीन लगवाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी, अंचल अधिकारी महेन्द्र मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।
सेवानिवृत सैनिक का परिवार बैठा अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर..!
भूमाफिया से घर व ज़मीन वापस लेने की मांग..!
साहिबगंज :- 02/04/2021. जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र के श्री राम चौकी महादेवगंज निवासी भूतपूर्व सैनिक शम्भूनाथ तोदी अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर के बाहर एक बार फिर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जबतक आने घर को भूमाफियाओं से नहीं ले लेते आंदोलन कड़ते रहेंगे। इसके पूर्व भी उन्होंने अपने परिवार के साथ 15 से 16 फरवरी तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने फिर 28 फरवरी से 1 मार्च तक भूख हड़ताल किया। एक बार फिर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 31 मार्च तक उचित करवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन जब पुनः कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार से उन्होंने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि सैनिक शम्भूनाथ तोदी 1 फरवरी को सेवानिवृत होकर जब अपने परिवार के साथ अपने मूल निवास पर पहुंचे तो उन्हे पता चला के उनके आने के पहले ही भू - माफियाओं ने उनके घर की चारदीवारी तोड़ उनकी जमीन और घर पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से पीड़ित परिवार ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि अब किसी आश्वासन से काम नहीं चलेगा। प्रशासन को इस बार अपना वादा पूरा करना होगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
*********************
अज्ञात बच्ची को मिला नया नाम व आशियाना..!
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दुमका शिफ्ट हुई सोनी कुमारी..!
साहिबगंज :- 02/04/2021. बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत रणचारा गाँव के सीएसआर क्रेशर प्लांट के समीप धान के एक खेत से 15 अक्टूबर 2020 को बरामद की गई 2 वर्षीय अज्ञात बच्ची को अब नया नाम व आशियाना मिल गया है। सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन ने बच्ची को सोनी कुमारी नाम दिया है। सोनी का नया आशियाना अब में दुमका में होगा। बाल कल्याण समिति के निर्देश के अनुसार चाइल्डलाइन की टीम ने सोनी कुमारी को दुमका की विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भेज दिया है।
-----------------------------
मां की लाश के पास बेसुध पड़ी मिली थी बच्ची..!
धान के खेत में मां की लाश के पास सोनी को बेसुध अवस्था में बोरियो पुलिस ने बरमाद किया था। महिला शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद पुलिस ने 72 घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया गया था। वहीं बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया था।मामले को लेकर पुलिस ने बोरियो थाना कांड संख्या 303/2020,धारा 302/201 भादवि दर्ज की थी।बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार चाइल्डलाइन टीम ने बच्ची की देखभाल करते हुए 27 अक्टूबर 2020 को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। 28 अक्टूबर 2020 को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के आदेशानुसार चाइल्डलाइन टीम ने बच्ची को बेहतर देख-रेख एवं सुरक्षा हेतु मिशन ऑफ चैरिटी, कुंडली बरहेट में शेल्टर के लिए भेज दिया था। इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने बच्ची पर दावेदारी सम्बंधी सूचना प्रकाशित करवाई।सूचना प्रकाशन से 60 दिनों के अंदर किसी ने बच्ची पर दावा नहीं किया। फिर समिति के आदेशानुसार 02 फ़रवरी 2021 को आम सुचना प्रकाशित की गई। इसके बाद भी दावा सामने नहीं आने पर समिति ने विधिक मुक्त करते हुए बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दुमका भेजने का निर्देश दिया। जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने सोनी कुमारी को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दुमका के सुपुर्द कर दिया है। बच्ची को अब कोई भी न्यायिक प्रक्रिया व कुछ शर्तों के साथ अपना सकता है। मौके पर चाइल्डलाइन टीम से मनीष पासवान,खालिद राजा, दुमका से संस्थान के प्रबंधक तारिक अनवर, सामाजिक कार्यकर्ता वाहिदा खातून, निशा कुमारी मौजूद थे।
-----------------------
करुणामयी है नाम रखने की दास्तां..!
अज्ञात 2 वर्षीय बच्ची बीमार थी, जब उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया तो भर्ती पर्ची का कॉलम भरने के लिए चिकित्सक ने बच्ची का नाम पूछा। बच्ची के नाम से सभी अंजान ही थे। तब चाइल्डलाइन के सदस्यों ने आपस में कई नाम तय कर सीडब्ल्यूसी सदस्या उषा कुमारी से मश्वरा लिया। बच्ची की मासूमियत को ध्यान में रख उषा कुमारी ने बच्ची का नाम सोनी कुमारी सुझाया। त। अस्पताल की पर्ची में बच्ची का नाम सोनी कुमारी दर्ज किया गया। वहीं उसका पता बाल कल्याण समिति साहिबगंज दर्ज किया गया।
-----------------------
6 माह बाद भी हत्यारे तक नहीं पहुँच सकी पुलिस..!
बीते 15 अक्टूबर 2020 को रणचारा गाँव के सीएसआर क्रशर प्लांट के समीप से धान के खेत से पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया था।प्रथम दृष्टया महिला की हत्या तेज़ धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी।शव बरामद होने से करीब 6 माह बीत गए लेकिन पुलिस को मामले में किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है।पुलिस ने शव की शिनाख्त का अथक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी।अब तक हत्यारा पुलिस की पकड़ से दूर है।
*********************
गंगा क्वेस्ट में 7 अप्रैल तक ही ली जाएगी इंट्री, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन :- डॉ० रणजीत..!
साहिबगंज :- 02/04/2021. नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा क्वेस्ट 2021 में रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने एनएसएस सदस्यों व महाविद्यालय छात्र छात्राओं से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। उन्होंने क्वेस्ट को और ज़्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सिदो कान्हू विवि के सभी कॉलेजों से अपील करते हुए अधिक से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया है। उन्होंने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कॉलेजों के व्हाट्सअप ग्रूप में भी लिंक शेयर की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र अपने मेल आईडी से गंगा क्वेस्ट नामक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में ऑनलाइन क्विज कंपटीशन कराया जाएगा। जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले संस्थान, स्कूल, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय को भी इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में जुड़े और झारखंड के साहिबगंज में प्रवाहित गंगा नदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक होकर दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
***********************
कोरोना के प्रति जागरूक करेगा अपनी सुरक्षा अपने हाथ अभियान का रथ..!
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..!
साहिबगंज :- 25/03/2021. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान सुरक्षा के मापदंडों को अपनाते हुए राज्य के 14250 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। सभी विद्यालय का संचालन सुरक्षित एवं सुचारू रूप से किए जाने तथा कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अधिक से अधिक सावधानी बरतने, महामारी से बचाव के लिए प्रचार प्रसार व विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों में व्याप्त भय को कम करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गुरुवार को समाहरणालय प्रांगण से अपनी सुरक्षा अपने हाथ अभियान के तहत जागरूकता रथ को उपायुक्त रामनिवास यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन फेस मास्क का निरंतर उपयोग एवं समय-समय पर साबुन के हाथ धोने के आदतों को विकसित करने हेतु उक्त जागरूकता रक्त रवाना किया गया है। उक्त रथ जिले में अगले 3 दिनों तक घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगा।
********************
कोविड संक्रमितों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोई कोताही ना बरतें पदाधिकारी :- रामनिवास..!
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीसी ने बुलाई आपात बैठक..!
साहिबगंज :- 25/03/2021. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी व एसडीपीओ के साथ संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए आपातकालीन बैठक बुलायी। अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि देश में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। उसी प्रकार जिले में भी संक्रमण एक बार पुनः तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19, संक्रमण का यह नया वेरिएंट खतरनाक होने के साथ-साथ काफी तेजी से फैलता है। इसलिए हमें सचेत होने की आवश्यकता है। साथ ही साथ हमें सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की जरूरत है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार से निर्गत नए दिशा निर्देशों के आलोक में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी प्रखंड में सामाजिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का जुलूस, समारोह, रैली, धरना प्रदर्शन यथा सामाजिक तथा धार्मिक किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाया जाएगा। बताया कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के अलावे किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं किए जाएंगे। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से विशेष कोविड अस्पताल की पुनः जांच कर उसे शुरू करने की बात कही। उन्होंने पदाधिकारियों को संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस करते रहने व कांटेक्ट रेसिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आवासीय विद्यालयों में अवस्थित बच्चों का कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट अभिलंब कराने का निर्देश दिया। सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट बाजारों एवं भीड़ वाले स्थानों पर वृहद पैमाने पर सैंपल कलेक्ट करते हुए संक्रमित मरीजों की पहचान करने का निर्देश दिया। किसी इलाके में पांच या उससे अधिक लोग संक्रमित पाए जाने पर उक्त इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंडों में मार्किंग द्वारा लोगों को कोविड-19 सुरक्षात्मक कदम यथा मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग आदि के अनुपालन हेतु जागरूक करने का निर्देश भी दिया। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, ऐसी अनुज कुमार प्रसाद, सिविल सर्जन अरविंद कुमार, सदर एसडीओ पंकज कुमार साव, डीईओ मिथिलेश झा, साहिबगंज कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको, सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी एवं अन्य मौजूद थे।
*********************
20 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वूशु में 8 वें स्थान पर रहीं कोमोला..!
साहिबगंज :- 25/03/2021. वूशु फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं झारखंड राज्य वूशु संघ के तत्वाधान में 21 मार्च से 25 मार्च तक रांची में संपन्न हुए 20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए साहिबगंज, बरहरवा की कोमोला कुमारी 8 वें स्थान पर रहीं। उक्त जानकारी जिला वूशु संघ के सचिव सह कोमोला के कोच मृत्युंजय कुमार राय ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोमोला का 8 वें स्थान पर आना संतोषजनक है। इस प्रदर्शन ने कोमोला को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है। आने वाले समय में उसका प्रदर्शन और बेहतर होगा। इधर जिले के खेल प्रेमियों ने कोमोला को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
*********************
बरहेट थाना में पदस्थापित सिपाही ने की आत्महत्या..!
साहिबगंज :- 25/03/2021. बरहेट थाना में पदस्थापित एक सिपाही ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह निवासी तालेश्वर बैठा बीती रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने रूम में गये थे। इस दौरान उन्होंने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस कर्मियों के मुताबिक सुबह में पत्नी के फोन करने पर इसका पता सहकर्मियों को लगा। पत्नी ने उसके फोन नहीं उठाने पर दूसरे सिपाही को फोन कर इसकी सूचना दी। जब सहकर्मी ने उसके रूम का दरवाजा खोला तो देखा तालेश्वर फंदे से झूल रहा था। सहकर्मियों में इसकी सूचना थाना प्रभारी व वरीय अधिकारियों को दी। सहकर्मियों ने बताया कि तालेश्वर बैठा एक वर्ष से बरहेट थाना में कार्यरत थे और थाना में मुंशी का काम करते थे। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इधर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बरहेट थाना पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। साथ ही सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा घटना की सूचना परिजनों को दिलवाई। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
*********************
जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कोर्डिनेटर व को-कोर्डिनेटर को सौंपा मनोनयन पत्र..!
साहिबगंज :- 25/03/2021. नव मनोनीत जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग कोर्डिनेटर ब्रजेश झा व को- कोर्डिनेटर राजकुमार राज को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने होटल अभिनव श्री के परिसर में मनोनय पत्र सौंप कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव सरफ़राज़ अलाम, मो सलाउद्दीन,जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान एवं सत्यनारायण स्वर्णकार ने भी दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दी।जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि दोनों के आने से सोशल मीडिया के क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी। ज़िला अध्यक्ष ने प्रदेश सोशल मीडिया कोर्डिनेटर गजेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
*********************
ज़िला में बुधवार से शुरू हुई अगलगी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को कहीं आग ने आशियाना जलाया तो कहीं फिर गेहूं की फसलों को राख कर दिया।
साहिबगंज :- 25/03/2021. शहर के पुरानी साहिबगंज के नदी किनारे की ज़मीन पर लगे गेहूं की फसल में गुरुवार को अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने तेज़ी पकड़ ली। इस बीच आसपास घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों की सूझ बूझ से बड़े इलाके में लगी फसल तबाह होने से बच गयी। हालांकि तब तक लगभग 4-5 कट्ठे में लगी फसल जल कर राख हो गयी। मरगंग में गेहूं की फसल किसकी लगी हुई थी। इसका पता नहीं चल पाया। ज्ञात हो कि बुधवार को उधवा में भी 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल अगलगी में जलकर राख हो गयी थी।
50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख..!
राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में अगलगी की घटना में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी फसल जलने से किसानों को मायूस होना पड़ा। प्रखंड के मध्य नारायणपुर पंचायत के सियाल टोली दियारा क्षेत्र में अगलगी की घटना में 50 बीघा खेत में लहलहाती गेहूं की पकी हुई फसल जलकर राख हो गयी। आग ने जब खेत के एक बड़े भाग को अपनी चपेट में ले लिया तब किसानों को इसकी भनक लगी। तब तक देर हो चुकी थी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे 4 घर और 1 ट्रैक्टर भी आग की जद में आ गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में लगी आग में काबू पाया गया। किसानों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने वहां पहुंच आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान 50 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
अगलगी की घटना में मवेशी घर राख, गाय का बछड़ा झुलसा..!
राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 रजवाड़ा में गुरुवार की सुबह अचानक एक किसान के कच्चे फूस के गोहाल घर (मवेशी घर) में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मवेशी घर तथा पास में रखा पुआल का पाला जलकर राख हो गया। घटना में एक गाय का बछड़ा भी झुलस गया।रजवाड़ा निवासी कारु शेख उर्फ कालू ने घर से कुछ ही दूरी पर पशुओं के लिए कच्चा घर बनवाया था। जिसमें अपने पशुओं को रखता था। पास ही मवेशियों को चारा खिलाने के लिए पुआल का पाला था। गुरुवार की सुबह कच्चे घर से अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक मोहल्ले वासी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए मवेशियों को वहां से बाहर निकाल लिया। परंतु एक गाय का बछड़ा आग की चपेट में आने से झुलस गया। इधर जब तक लोग आग पर काबू पाते उसके पूर्व तेज हवा के कारण आग ने पास में रखे पुआल के पाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने अगलगी की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। 15 मिनट में दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन तब तक गोहाल घर तथा पुआल का पाला जलकर राख हो गया। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में पीड़ित को हजारों का नुकसान हुआ है। पीड़ित कारू शेख ने प्रशासन एंव नगर पंचायत से मदद की गुहार लगाई है। नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।
अगलगी में एक घर जल कर राख..!
राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया । जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर उक्त गांव निवासी बल्ली सिंह (80) अपने घर में खाना बना रहे थे तभी चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा बक्सा,कपड़े, पलंग, बर्तन अनाज सहित अन्य दस्तावेज भी जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
पुआल में लगी आग..!
राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कमलैन बगीचा गांव में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग जाने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन दोपहर के 12:00 बजे योगेश रविदास के घर के समीप लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से वहीं फेंक हुए पुआल में आग लग गई। जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तेज हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते जलावन के ढेर को भी अपनी चपेटे में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
(साभार राजमहल से संतोष चौरसिया, मंगलहाट से शिवशंकर )
*******************
तेज़ रफ़्तार हाइवा ने स्कूल से घर लौट रही दो बहनों को कुचला, दर्दनाक मौत..!
आक्रोशित लोगों ने की चालक की पिटाई..!
मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर एन०एच० 80 घँटों रहा जाम..!
साहिबगंज :-19/03/2021. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज चौक पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे पत्थर लदे तेज़ रफ़्तार हाइवा ने स्कूल से घर लौट रही दो छात्रा बहनों को कुचल डाला। जिससे सड़क पर ही दोनों छात्राओं की तत्काल मौत हो गयी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर हाइवा रोक चालक की जम कर पिटाई कर दी। वहीं मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर एनएच 80 सड़क जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, सीओ कुमार कनिष्क, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सन्तोष कुमार पांडेय सहित अन्य ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। मिली जानकारी में अनुसार महादेवगंज निवासी निर्मल शर्मा की पुत्री सोनी कुमारी (14) व माही कुमार (13) घर के पास ही स्थित श्रीराम चौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पढ़ती थीं। सोनी कुमारी कक्षा 9 व माही कुमारी कक्षा 8 की छात्रा थीं। शुक्रवार की दोपहर दोनों बहनें स्कूल से पैदल ही घर लौट रही थीं। इसी बीच हाइवा संख्या बीआर 11 जी 2601 ने दोनों बहनों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाईवा महादेवगंज स्थित पहाड़ से किसी ट्रैक्टर को धक्का मार कर भाग रहा था। इसी क्रम में गरम घाट जाने को लेकर महादेवगंज एनएच 80 सड़क से गुजरते हुए उसने पहले एक बाइक फिर इसके बाद टोटो संख्या जेएच 18 एफ 8651 को धक्का मारा। इसके बाद दूसरी मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39 यू 4222 को भी धक्का मार क्षतिग्रस्त कर दिया। बाइक चालक लालबथानी निवासी आज़ाद अली ने बाइक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद हाइवा ने दोनों छात्राओं को बुरी तरह से कुचल दिया। इधर दुर्घटना के बाद भाग रहे हाइवा को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा चालक पीरपैंती, बिहार निवासी कुंदन कुमार पांडेय (30) की जम कर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर भीषण दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे मृतक छात्राओं के पिता निर्मल शर्मा, मां प्रियंका देवी, महाविद्यालय में बीए की छात्रा बड़ी बहन सोनी कुमारी, भाई सचिन कुमार सहित परिजनों की चीत्कार से पूरा इलाका करुणामय हो गया। हज़ारों आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर घँटों एनएच 80 जाम कर दिया। परिजन जहां इंसाफ की मांग कर रहे थे वहीं स्थानीय लोगों ने मज़दूर पिता को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। इधर सीओ के आश्वासन के बाद दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीपीओ ने दुर्घटना पर पीड़ित परिवार में प्रति गहरी संवेदना जताते हुए बताया कि स्थल पर पुलिस बल तैनात कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
*******************
डाइवर्सिटी मैन की पुस्तक में साहिबगंज के डॉ मोहन..!!
साहिबगंज :- 15/03/2021 देश के सबसे पिछड़े ज़िला में निरंतर स्वास्थ्य सेवा दे रहे डॉ मोहन पासवान को डाइवर्सिटी मैन के रूप में विश्व विख्यात लेखक एच एल दुसाध ने अपनी पुस्तक डाइवर्सिटी ईयर बुक 2020 में जगह दी है। बहुजन डाइवर्सिटी मिशन के संस्थापक अध्यक्ष एचएल दुसाद ने उक्त पुस्तक में 2020 के तमाम ऐसी हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने 2020 में अपनी सेवा से मानवता की मिसाल कायम की है। पुस्तक में विशेष कर ऐसे लोग भी शामिल किए गए हैं जिन्होंने कोविड-19 काल में कोरोना योद्धा के तौर पर लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। एच एल दुसाध ने आर्थिक और सामाजिक विषमता के खात्मे के लिए महज़ दो दशकों में 80 से अधिक किताबें लिखी हैं। इसके पूर्व भी डॉ मोहन को एचएल दुसाध की पुस्तक में जगह मिल चुकी है। मरीज़ों की सेवा के साथ साथ डॉ मोहन झासा के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष व आईएमए के जिला सचिव के तौर पर चिकित्सकों के मुद्दों को मुखर होकर उठाते रहे हैं।
*******************
रेलवे लोको पायलट से दिनदहाड़े 1 लाख रुपये की छिनतई..!
एसबीआई कॉलेज केंपस से राशि निकाल जा रहे थे घर..!
बाइक सवार दो उचक्कों ने वारदात को दिया अंजाम..!
साहिबगंज :-12/03/2021. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत टमटम स्टैंड, पुलिस फांड़ी के समीप से शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्के रेलवे लोको पायलट से 1 लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार लोको पायलट एसबीआई कॉलेज कैंपस से राशि की निकासी कर घर जा रहे थे। तभी उचक्कों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। इधर छिनतई की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अनंत कुमार आर्य ने सदलबल वारदात स्थल पहुंच पीड़ित लोको पायलट से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने इसके बाद नजदीक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। साथ ही आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। पीड़ित लोको पायलट राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि छुट्टी रहने पर घर का कुछ सामान लाने के इरादे से निकले थे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कॉलेज कैंपस से 1 लाख रुपए की नकद राशि निकाली। पासबुक चेक, बुक व राशि थैला में डाल अपने रेलवे क़वार्टर की ओर जाने लगे। लेकिन टमटम स्टैंड, रेलवे पुल के नीचे से थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि एक तेज बाइक अचानक उसके पास आकर धीमी हुई और बाइक के पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से एक झटके में थैला छीन लिया। जब तक मामला समझ में आता दोनों बाइक सवार तेज़ रफ़्तार से भाग निकले। बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था। जबकि पीछे वाला बिना हेलमेट के था। इधर सूचना पाकर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे व जिरवाबाड़ी ओपी अवर निरीक्षक सोनी सिंह ने भी मामले की छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
*****
9 मार्च को उचक्कों ने की थी 60 हज़ार की छिनतई..!
वारदात के ठीक तीन दिन पहले 9 मार्च को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित नई सड़क से बाइक सवार दो उचक्कों ने एक युवक का 60 हज़ार रुपये उड़ा लिया था। साक्षरता चौक निवासी ददन जी यादव बैंक ऑफ इंडिया से राशि निकासी से बाइक से घर जा रहे थे। पैसे एक थैले में बाइक की हैंडल में टंगे थे। लघुशंका करने उतरे और उचक्कों ने इसका फायदा उठाते हुए बाइक में टँगा नोटों से भरा थैला उड़ा लिया। इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ ख़ाली हैं।
*****
किसी बड़े झपटमार गैंग की आमद का इशारा कर रहे वारदात..!
बैंकों के आसपास से ग्राहकों की कर रहे रेकी..!
शुक्रवार को जिला मुख्यालय व बरहरवा में छिनतई की एक जैसी वारदात हुई। दोनों वारदातों में उचक्कों ने बाइक का इस्तेमाल किया। वहीं दोनों वारदातों में बाइक पर दो युवक सवार थे। इसे पूर्व 9 मार्च को भी नगर थाना के कॉलेज रॉड में बाइक सवार उचक्कों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक से झप्पटा मारकर किसी के रुपये लेकर फरार हो जाने की वारदात किसी बड़े झपटमार गैंग की आमद का इशारा कर रहे हैं। इन वारदातों से कुछ पहले यानि 29 सितंबर 2020 को एक महिला से बाइक सवार युवकों ने 1 लाख 40 हज़ार की छिनतई कर ली थी। सभी मामलों में बाइक सवार उचक्कों ने बैंक से राशि निकाल घर जा रहे ग्राहकों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस का भी मानना है कि उचक्के पहले बैंकों के आसपास राशि लेकर निकलने वालों की रेकी करते होंगे। इसके बाद उनका पीछा कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
**********************
पहाड़ों पर संचालित क्रशर तत्काल होंगे बंद..!
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में लियाया गया निर्णय..!
रिहायशी इलाकों व सड़क के आसपास संचालित क्रशर 7 दिनों में हटाएं :- डी०सी०..!
साहिबगंज :-09/03/2021. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,दुमका के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि मुख्यालय से रिहायशी इलाकों व गांव सड़क के आसपास संचालित क्रशर को 15 दिनों का नोटिस दिया गया है। उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों, एसडीपीओ व प्रदूषण रेंजर को 7 दिनों के भीतर ऐसे क्रशर यूनिट को हटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पत्थर तुड़ाई हेतु विस्फोटक की जांच करने एवं विस्फोटक वाहन की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने सकरीगली में हो रहे ओवरलोड की जांच करने का भी निर्देश दिया। संबंधित थाना प्रभारियों को नाव से अवैध पत्थर ढुलाई कर रहे व्यक्तियों व अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।बैठक में खनिज से लदे वाहनों की जांच नियमित रूप करने, व त्रिपाल से ढंक पत्थर प्रेषण कराना प्रेषण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने बरहरवा अंचल अंतर्गत कोटलपोखर में अवैध खनन एवं अवैध रूप से संचालित क्रशर की नियमित रूप से जांच करने व प्रत्येक सप्ताह जांच प्रतिवेदन जिला खनन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। क्रशर इकाई संचालन के लिए पंचायत से निर्गत एनओसी के उपरांत ही सीओ, एसडीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्रवाई का निर्णय लिया गया। पहाड़ पर संचालित सभी क्रशर को तत्काल बंद करते हुए उन्हें अन्यत्र जगह शिफ्ट करने हेतु नोटिस निर्गत करने व इसके उपरांत विधिवत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। वहीं डीसी ने सभी ईट भट्टों एवं चिमिनिया की जांच कर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी,सदर एसडीओ पंकज साव, राजमहल एसडीओ हरिवंश पंडित, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पार्षद दुमका, डीएमओ विभूति कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
**********************
दिनदहाड़े बाइक में टंगा थैला उड़ाया, थैले में 60 हज़ार होने का दावा..!
साहिबगंज :-09/03/2021. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित नई सड़क से मंगलवार की दोपहर एक बाइक चालक का 60000 रुपया लेकर अज्ञात युवक फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार साक्षरता मोड़ निवासी ददन जी यादव ने पुलिस को बताया कि नई सड़क के निकट अपनी बाइक खड़ी कर लघु शंका कर रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों ने उसकी बाइक में टंगा झोला को लेकर फरार हो गये। उक्त झोला में 60000 रुपया था। इसके पूर्व सूचन मिलते ही थाना प्रभारी अनंत कुमार आर्य ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि ददन जी यादव ने बताया कि बाटा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से चेक के माध्यम से 60 हजार रुपया सहित अन्य कागज़ात रखा था। मामले की जांच की जा रही है।
**********************
1 अप्रैल से देश भर में शुरू होगा आईएचआईपी पोर्टल..!
ससमय अपलोड किया जा सकेगा बीमारी व इलाज सम्बंधी डाटा..!
स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनरों को दी गयी जानकारी..!
साहिबगंज :-09/03/2021. संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में मंगलवार को वन हेल्थ अप्रोच की टीओटी कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ डॉ मुक्तेश ने सभी एमओआईसी को आईडीएसपी के नए पोर्टल इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म की विस्तृत जानकारी दी। आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ में बताया कि उक्त पोर्टल पूरे देश भर में 1 अप्रैल से शुरू होगा। इस पोर्टल के शुरू होने से बीमारियों संबंधी जानकारी रियल टाइम में अपलोड की जा सकेंगी। जिससे इन बीमारियों पर नज़र रखना आईडीएसपी ले लिए और आसान हो जाएगा। तीन स्तर ओपीडी, पीएचसी-सीएचसी व लैबोरेट्री के कर्मी पोर्टल पर बीमारी व इलाज सम्बंधी जानकारी इंट्री कर सकेंगे। मौके पर डॉ कमलेश, डीपीसी आरिफ़ हैदर, डीडीएम अमित कच्छप, मलेरिया सलाहकार डॉ सती बाबू डाबडा व सभी एमओआईसी मौजूद थे।
**********************
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना और इलाज के लिए आगे आना भी महिलाओं के लिए ज़रूरी :- सीमा..!
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने मंडरो में सहिया, सहिया साथी व बीटीटी को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित..!
साहिबगंज :- 07/03/2021. हॉप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मंडरो प्रखंड में जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह के निर्देशन में टीम ने मंडरो के तेतरिया पंचायत भवन में स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ कही जाने वाली सहिया, सहिया साथी व बीटीटी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रास रुट पर आदिवासी व पहाड़ी इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने व कोविड-19 बेहतरीन कार्य के लिए उक्त कर्मियों को सम्मानित किया गया। टीम सदस्यों ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया। कर्मियों को कैंसर, उसके लक्षण व इलाज संबंधी जानकारी भी दी गयी। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह में बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम विशेष कर महिलाओं को अपने हक़-अधिकार ले लिए आवाज़ उठाने की बात करते हैं। लेकिन इसके साथ एक ज़रूरी तथ्य अक्सर छूट जाता है। वो है महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना। संस्था लगातार इस बिंदु पर फोकस कर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और इलाज के लिए आगे आने के लिए जागरूक कर रही है। जिस दिन महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी दिखाने लगेंगी उस दिन उनका सही मायनों में सशक्तीकरण होगा। क्योंकि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ्य दिमाग व निडर स्वभाव का वास है। उन्होंने बताया कि आगे संस्था अन्य इलाकों में भी कर्मियों को सम्मानित करेगी। मौके पर संस्था सदस्य गोपाल कुमार, शिखा पहाड़िन, पिंकी मुर्मू व अन्य मौजूद थे।
इन्हें दिया गया प्रमाण पत्र :-
बीटीटी पराव हेंब्रम, लतीफ अंसारी, कंचन मरांडी, सहिया साथी मेरी मरांडी, प्रेमलता मरांडी, सुशीला मुर्मू, लीना माल पहाड़िन, मोनिका हेंब्रम, टेरेसा मुर्मू, अनिता मरांडी, सविता देवी, मोनिका मुर्मू, मोनिका टुडू, सहिया रेणुका देवी, सकीना फरहत, प्रियंका बास्की, सविना हांसदा व ज्योति मालतो।
डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी की पुस्तक पहाड़िया जनजाति :- इतिहास और संस्कृति का विमोचन..!
आरएसएस विचारक रामलाल ने पटना के विजय निकेतन में किया विमोचन..!
साहिबगंज :- 07/03/2021. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत के साहिबगंज जिला संपर्क प्रमुख डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी की लिखित और प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक पहाड़िया जनजाति: इतिहास और संस्कृति का विमोचन शनिवार की शाम आरएसएस के पटना स्थित क्षेत्रीय संघ कार्यालय विजय निकेतन में राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल, उत्तर पूर्व क्षेत्र के संघचालक सिद्धनाथ सिंह, क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, झारखंड के प्रांत प्रचारक रविशंकर सिंह, झारखंड प्रांत के संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर रामलाल ने कहा कि बिहार और झारखंड के जनजातीय समाज के बीच बहुत काम किए जाने की जरूरत है। पहाड़िया जनजाति के जीवन पर लेखन कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। संघ सकारात्मक सोच के साथ अखंड, सशक्त, स्वाभिमानी भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लेखक ने आदिम पहाड़िया जनजाति के जीवन के अनछुए पहलुओं पर किताब लिखकर सराहनीय काम किया है। लेखक डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुस्तक में झारखंड के संथाल परगना के पहाड़ों पर रहने वाली पहाड़िया जनजाति के उद्भव और विकास से लेकर वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक जीवन और अन्य पहलुओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। इस जनजाति के विकास पर अरबों खर्च के बाद भी जीवन के हर क्षेत्र में उक्त जाति चतुर्दिक पिछड़ेपन का शिकार है। पुस्तक में बताया गया है कि यदि इस जनजाति को बचाने के लिए सही ढंग से काम नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसका अस्तित्व खत्म हो सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार झारखंड प्रांत के कई वरिष्ठ प्रचारक, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व स्वयंसेवक मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 07/03/2021. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में 12 से 14 मार्च को जामताड़ा में होने वाली 15 वीं झारखंड जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग जिला टीम का चयन +2 बीडी उच्च विद्यालय, सकरीगली मैदान के प्रांगण में जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में किया गया। जिसमें राजमहल, उधवा, साहिबगंज, तालझारी प्रखंड के खिलाड़ी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, अधिवक्ता ओम तत्सत, कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार, कोच अशोक साहनी, आदित्य कुमार, बिपिन कुमार समेत चयन समिति के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे। जूनियर जिला टीम में सुमन कुमार, छोटू कुमार, धर्मेन्द्र साह, चंदन मंडल, रूपेश कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस राय, भीषन यादव, पवन साह, दीवानस ठाकुर, अरविन्द यादव, बलराम यादव, अतिरिक्त पंच यादव, राहुल कुमार, रंजन कुमार सहित कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें