उधवा में बड़े महानगरों जैसी लग रही है जाम..!
साहिबगंज/उधवा :- 26/06/2021. प्रखंड के उधवा चौक जिले भर में चर्चित है। उधवा चौक उधवा प्रखंड वासियों के लिए मुख्य केंद्र हैं। उधवा चौक मुख्यालय से फुदकीपुर कटहलबाड़ी होते हुए राधानगर फरक्का जाती हैं।दूसरी तरफ केलाबाड़ी होते हुए बरहरवा और तीसरी तरफ अनुमंडल, न्यायालय राजमहल जाने का केंद्र है।परंतु दुर्भाग्य यह है कि उधवा चौक पर सुबह-सुबह बड़े बड़े महानगरों जैसी सड़क जाम देखने को मिल रहा है।चौक पर प्रतिदिन ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।वर्तमान में इसका मुख्य कारण उधवा-राधानगर आरइओ सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।जिसमे चौक स्थित एक पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है और आधी सड़क पर पुलिया निर्माण मेटेरियल पड़ा हुआ है जो जाम लगने में बढ़ोतरी हो रही है।आम दिनों की बात करे तो सड़क पर ही सब्जी/फलों का ठेला लगता है।जिसका ताजा नजारा शुक्रवार को उधवा चौक में देखने को मिला।वर्तमान पुलिया निर्माण जल्द से जल्द संपन्न होना चाहिए एवं ठेला लगना बंद होगी तब होने वाली जाम से निजात मिल सकती है।सड़क जाम होने के कारण समय पर होने वाले कार्यों पर विलंब हो रही है।शुक्रवार को भीषण जाम के चलते लोग घंटो जाम से जूझते रहे। जाम के दौरान बड़ी संख्या में मालवाहक,सवारी गाड़ी एव पैदल आने जाने वाले लोग फंसे रहे। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था। जाम में खासतौर से वृद्ध महिलाएं,पुरुष,बच्चे को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।भीषण जाम के चलते एकाध घंटे यातायात प्रभावित रहा। वही जाम के हटने के बाद यातायात जारी रहा।वर्तमान में चौक पर प्रशासन की तरफ से एक दो गार्ड को रखा जाए तो कहीं न कहीं जाम से निजात पाया जा सकता है..!
हुल दिवस में किसी भी राजनीतिक दल के पार्टी का बैनर व झंडा नहीं लगाने का अपील :- मंडल मुर्मू, क्रांतिकारी शहीद सिद्धू कान्हू के वंशज..!
साहिबगंज / बरहेट :- 26/06/2021. थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 30 जून 2021 को भोगनाडीह में वीर क्रांतिकारी सिद्धू कान्हु के जन्मस्थली भोगनाडीह में हुल दिवस की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक का कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी के अध्यक्षता में थाना परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस बैठक में वंशज परिवार के रूपचांद सोरेन एवं मंडल मुर्मू भी उपस्थित हुए। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आगामी 30 जून 2021 को कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए स्वेच्छा से श्रद्धालु वीर शहीद सिद्धू कान्हु के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे इस दरम्यान आपसी दो गज की दूरी को बनाकर एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्यक्रम का संचालन करने का अपील किया। वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने उपस्थित लोगों को बताया कि आगामी 30 जून 2021 को हुल दिवस में किसी भी राजनीतिक दल के पार्टी का बैनर व झंडा नहीं लगाने का अपील किया। साथ ही साथ बताया गया कि क्रांतिकारी शहीद सिद्धू कान्हू किसी विशेष राजनीतिक दल के लिए लड़ाई नहीं लड़ा था। इसमें क्षेत्र के सभी लोगों के हित के लिए आवाज उठाई थी। इसलिए राजनीतिक दल के झंडा ना लगाने की अपील किया। इसमें उपस्थित लोगों व क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि हुल दिवस में सिर्फ सिद्धू कान्हू के झंडे को ही लगाया जाए। जिससे उनको सही मायने में सम्मान मिल सके। हम सभी श्रद्धालुओं का जन्मस्थली एवं वंशज परिवार की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत तहे दिल से करते हैं। बरहेट थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की दुकान नही लगाना है। लोगों से अपील किया की वर्तमान समय में चल रहे सुरक्षा सप्ताह का भी संपूर्ण ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का अफवाह पर ना जाएं। अंचलाधिकारी श्री सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पंचकठिया संथाली में पंचायत सचिव बास्कीनाथ भगत को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया व पंचकठिया संथाली क्षेत्र में मजिस्ट्रेट श्री भगन मुर्मू को नियुक्त किया गया। दुसरी ओर भोगनाडीह में पंचायत सचिव मोहम्मद हुसैन को कार्यभार दिया गया व भोगनाडीह में मोहम्मद इम्तियाज को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया। उपस्थीत प्रखंड के अधिकारी ने लोगों से सहयोग की भावना की भी अपील की। जिससे कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से नियमों के तहत पालन हो। इस मौके पर प्रखंड सचिव झामुमो के मुजीबुर्र रहमान प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अली मोजीतुल्ला अंसारी कौसर अंसारी फैयाज अंसारी झामुमो के सोशल मीडिया प्रभारी अरशद सहित अन्य लोग उपस्थित थे..!
पूर्व विधायक ने की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की आर्थिक मदद..!
अतिरिक्त गाइडलाइन तैयार कर स्कूल खोलने की व्यवस्था करें सरकार, प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को विशेष पैकेज के तहत प्रदान किया जाए आर्थिक सहयोग :- अकिल अख्तर..!
साहिबगंज/बरहरवा :- 26/06/2021. गुमानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार संध्या पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर के साथ प्राइवेट स्कूल व शिक्षको की स्थिति तथा पुनः स्कूल खोलने को लेकर अस्सलाम एजुकेशनल सेंटर के प्रांगण में बैठक की गई। पूर्व विधायक अख्तर ने उपरोक्त विषय को लेकर काफी चिंता व दुःख जाहिर किया तथा शिक्षकों को आश्वासन के साथ-साथ आर्थिक मदद भी दिया। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के वर्चुअल बैठक के दौरान भी उन्होंने इस मामले को पार्टी नेतृत्व के सामने उठाया था। वर्तमान में प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। मैंने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भी विधानसभा में पार्टी की तरफ से इस मामले को उठाने का मांग किया है। मौजूदा लॉकडाउन के कारण बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि अतिरिक्त गाइडलाइन तैयार कर स्कूल खोलने की व्यवस्था की जाए और शिक्षकों की स्थिति को देखते हुए प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को विशेष पैकेज के तहत आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए। मौके पर गुमानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अख्तर, सचिव अबरार आलम, कोषाध्यक्ष जवहार आलम, शाहबाज आलम, सैफुल इस्लाम, वकील अहमद, आलमगीर आलम, सफीउर रहमान, सुरेंद्र रजक, महमूद आलम, जौहर आलम, अबसार आलम, रणधीर कुमार सिंह, यासिर अराफात, आतिश चौधरी, प्रदीप टोप्पो आदि मौजूद थे। आर्थिक सहयोग प्रदान करने को लेकर उक्त सभी ने पूर्व विधायक अकील अख्तर को धन्यवाद प्रेषित किया।
बोरियो विधायक प्रतिनिधि सह विधायक पुत्र ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की लगाई गुहार..!
साहेबगंज :- 26/06/2021. जिला अन्तर्गत शुक्रवार 25 मार्च 2020 को बोरिया विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम एवं साहिबगंज डीडीसी स्टेनो के बीच झड़प की खबर आग की तरह फैल की थी।मामले पर बोरियो बिधायक लोबिन हेम्ब्रम के पुत्र सह बिधायक प्रतिनिधि अजय हेम्ब्रम ने नगर थाना में शिकायत करते हुए आवेदन लिखित रूप से प्रेषित की है जिस पर कई प्रकार के राजनीतिक रंग समाती जा रही है ।अजय हेम्ब्रम ने शिकायत पत्र थाना प्रभारी नगर थाना साहिबगंज में विधान सभा विधायक प्रतिनिधि अजय हेम्ब्रम ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि कुछ योजना सम्बंधित कार्यों से समय लगभग 3:45 PM बजे (अपराहन) डीडीसी साहब से मिलने पहुंचा कार्यालय पहुंचने से पहले कनीय अभियंता प्रखंड तालझारी को भी डीडीसी साहब से मिलने के लिए सूचना भेज दिया था जैसे ही साहब का दरवाजा पहुंचा बगल कमरे में बैठे एक व्यक्ति जो स्टेनो है विनोद कुमार वर्मा पिता मालूम नहीं ने मुझे कड़े शब्दों में जोर से टोका ए लड़का क्या ताक झांक कर रहा है हमने कहा सर से मिलना है उसने पूछा क्या नाम है मैंने बताया अजय हमदम जैसे ही मैंने नाम बताया तो आग बबूला हो गया और मुझे गाली देने लगे साला संथाल यही समय है डीडीसी साहब से मिलने का बाहर जाइए नहीं मिलेंगे साहब।
पश्चात मैं दंग व आश्चर्यचकित रह गया। मेरे साथ कनीय अभियंता (मनरेगा) अजीत कुमार और लखन टूडू पिता-मंगल टुडू ग्राम-घोघि प्रखंड बोरियो जिला साहिबगंज भी मौजूद थे। मैंने उसको कहा भाषा को ठीक-ठाक बोला जाए अपना परिचय दे दिया फिर भी वह मुझे गाली देता है और कहां का विधायक का बेटा बनता है और आवेश में आकर मेरा कॉलर पकड़ा मेरे गले में सोने का हार था उसे छीन कर तोड़ दिया और कहने लगा कि तुमको मालूम नहीं है केस में फंसा दूंगा के बाद उन्होंने मेरी एक बात नहीं सुनी और जलील करता रहा इसी बीच तू तू मैं मैं हो रही थी साहब के कार्यालय से दौड़कर कनीय अभियंता निकले और साथ में एक दो लोग आए और बीच बचाव करने लगे। इन बातों को लिखित रूप से विधायक प्रतिनिधि अजय जयराम ने लिखित रूप से नगर थाना साहिबगंज प्रभारी को मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने या अभी लिखा कि किसी भी व्यक्ति को उसके जातिसूचक इत्यादि शब्दों का अभद्रता से इस्तेमाल करने की ना सोचे। स्टेनो द्वारा लगाए गए आरोपों को विधायक प्रतिनिधि अजय हम राम ने बेबुनियाद बताते हुए कटाक्ष किया है।
बरहरवा प्रखंड के सात गाछी पंचायत में ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर ली गई योजनाएं..!
सांहेबगंज :- 26/06/2021. प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं उन्नत तथा आदर्श ग्राम के सपने को सच बनाने के लिए ग्रामीण स्तरीय कन्वर्जन समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर आज बरहरवा प्रखंड के सतगाछी पंचायत में पड़ने वाले अहिटिकर ग्राम में जाकर ग्रामीण विकास हेतु (विलेज डेवलपमेंट प्लान) तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास हेतु सभी विभागों के समन्यवय एवं ग्रामीणों की सहमति से विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों से विचार-विमर्श के बाद ही योजनाएं ली जाएंगी। ग्रामीण स्तर के कन्वर्जन समिति के सदस्यों द्वारा मुखिया के अध्यक्षता में गांव का भ्रमण कर, ग्रामीणों से उनके गांव के समग्र विकास हेतु योजनाओं के चयन से संबंधित विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं के चयन में मुख्य रुप से आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मती कार्य, वहां शौचालय का निर्माण, विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण,मरम्मत कार्य आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में साथ ही उनका रंग रोगन आदि का कार्य, ग्रामीण बालिकाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, पीसीसी सड़क जैसी योजनाओं का चयन किया गया। कन्वर्जेंस समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि अपने गांव को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किस प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा निर्गत की गई है जिसका फायदा सीधे तौर पर ग्रामीणों को मिल सकता है, अतः ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं और अन्य ग्रामीण समस्याओं को उजागर करते हुए उसी हिसाब से योजनाओं के चयन में सहयोग करें जिससे ग्रामीण समस्याओं का निपटारा हो सके।
ग्रमीणों ने ग्राम प्रधान के फर्जीवाड़े व मनमानी की शिकायत उपायुक्त से की..!
साहिबगंज :- 24 जून 2021. जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आज मंडरो प्रखंड क्षेत्र के कुलभंगा गांव से आए दर्जनों लोगों ने उपायुक्त रामनिवास यादव से उनके कार्यालय कक्ष में भेंटकर आवेदन पत्र दिया..! उपायुक्त को दिए गए आवेदन पत्र में ग्रामीणों ने गांव के चन्दू प्रधान के द्वारा घोर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कुलभंगा गांव के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को दिए आवेदन में ये बताया कि चंदू प्रधान पहाड़िया जाति का नहीं है लेकिन गलत तरीके से अनुसूचित जनजाति पहाड़िया का प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने को पुनः गलत तरीके से प्रधान का नियुक्ति प्रमाण पत्र पाने का घोषणा करते हैं क्योंकि चंदू प्रधान मूलता घटवार जाति का है जो अनु अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत नहीं आता है मैं चंदू प्रधान द्वारा जाति के गलत प्रमाण पत्र प्राप्त करके उसका पुत्र सूर्यकुमार भी गलत आदिवासी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है जो अपने आप में बहुत बड़ा आदिवासी का शेर बताता है वही चंदू प्रधान उस मौज का खतियान का सारा दस्तावेज अपने पास रखे हुए हैं तथा जब हम लोगों को अपनी जमीन का प्रधानी रसीद कटवा कर लगान देना चाहते हैं तो वह बोलता है कि रसीद का कोई जरूरत नहीं है जाओ कमाओ खाओ नहीं तो मर जाओ वही हमारे जमीन पर पत्थर खनन हेतु बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर लीज इकरारनामा कर अवैध तरीके से बिक्री कर नाजायज तरीके से पैसे का सब संचयन कर रहे हैं तथा इकरारनामा कर फर्जी रैयत के गलत वंशावली दिखाकर एवं उसका जाली टीप निशान बनाकर जमीनों को बिक्री कर रहे हैं वही हम लोगों के द्वारा विरोध करने पर उक्त मौजा के चंदू प्रधान एवं उनका पुत्र सूर्यकुमार काफी प्रताड़ित करते हैं तथा बल प्रयोग करके हम लोग को घर से भगा रहे हैं इन्हीं सब बातों को लेकर मंडरो प्रखंड के कुलभंगा गांव के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है..!
जन वितरण प्रणाली दुकानदार मई एवं जून का राशन गटका..!
साहिबगंज :- 24 जून 2021. जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ राशन कार्डधारी को सही रूप से नहीं मिल पा रहा है जिस बात का जीता-जागता उदाहरण आपको तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सकड़भंगा पंचायत के सकड़भंगा गांव मैं देखने को मिलेगा, वही बताते चलें, कि सकड़भंगा के स्थानीय राशन कार्ड धारी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजकुमार रविदास के यहां से राशन का उठाव करते आ रहे थे लेकिन मई 21 से उक्त दुकानदार से 63 कार्ड धारियों को किसी कारण बस, स्थानांतरित करते हुए गांव से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर दूसरे जन वितरण प्रणाली दुकानदार शिकार मुर्मू ग्राम हिशीगंज के पास कर दिया गया है जिससे सभी राशन कार्ड धारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है वही राशन कार्ड धारी विमला देवी, अनीता देवी, रामधनी देवी, रेखा देवी, सावित्री देवी, सुनीता हंसदा, सहित कुल 63 अधेड़, महिला पुरुष ने बताया कि हम लोगों को मई एवं जून महीने का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण फ्री राशन एवं महीने का पैसा से कार्ड का राशन चावल एवं गेहूं अभी तक वितरण नहीं किया गया है जिसके चलते भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है वही राशन उठाओ हुआ है कि नहीं , इस बारे में जब एजीएम सूरज टूडू से जानकारी प्राप्त की गई तो ,उन्होंने बताया कि मई एवं जून महा का राशन चावल एवं गेहूं का उठाव सिकार मुर्मू राशन दुकानदार के द्वारा इन सभी 63 लाभुकों का राशन उठाओ कर लिया गया है वही बीते दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी को उक्त राशन कार्ड धारियों द्वारा लिखित आवेदन देकर अनाज नहीं मिलने की शिकायत की थी जिसे लेकर बिडिओ साइमन मरांडी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तालझारी को जांच के लिए पत्र दिया गया है साथ ही इसकी सूचना जिला को दी गई है।
एसडीजेएम कार्यालय के लिपिक और आदेशपाल के विरुद्ध अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोला..! जिला जज को सौंपा ज्ञापन..! आंदोलन की चेतावनी..!
साहिबगंज :- 24 जून 2021. एसडीजेम कार्यालय के कार्यालय लिपिक निर्मल पांडे और आदेशपाल राजीव रंजन तथा दिगंबर चौबे के खिलाफ राजमहल अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है। इन तीनों कार्यालय कर्मियों को साहिबगंज जिले से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन अधिवक्ता संघ के एक शिष्टमंडल की ओर से आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी डी तिवारी को सौंपा गया है। शिष्टमंडल में अधिवक्ता संघ के संयोजक कपिल देव नारायण अग्रवाल, विनय कुमार साह, दीनबंधु वर्मा, अशोक कुमार राम, मोहम्मद जहीर सेक, अनिल चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह ,अजय चौरसिया, देवजीत दास शामिल थे। संघ का आरोप है कि इन तीनों कार्यालय कर्मियों के द्वारा अभद्र, असम्मानजनक और अमर्यादित व्यवहार किए जाने से अधिवक्ता गण काफी त्रस्त और क्षुब्ध हैं। एसडीजेम कार्यालय में न्यायप्राथियो का कोई भी काम चढ़ावा दिए बगैर संभव नहीं हो पाता। चढ़ावे की राशि भी मनमाने तरीके से वसूला जाता है। मन मुताबिक चढ़ावा प्राप्त नहीं होने पर अधिवक्ताओं को बेवजह परेशान किया जाता है संघ का यह भी आरोप है कि अपने कुकृत्यो से वे लोग न्यायिक प्रतिष्ठान की सुचिता को धूमिल कर रहे है। जिला जज को सौंपे गये ज्ञापन के मुताबिक निर्मल पांडे राजमल सिविल कोर्ट से पूर्व साहिबगंज सिविल कोर्ट में पदस्थापित थे। वहां भी उनके खिलाफ अधिवक्ताओं ने जबरदस्त आंदोलन किया था। जिसकी वजह से ही उसे साहिबगंज से राजमहल स्थानांतरित कर दिया गया था। इसलिए अब उन्हें साहिबगंज जिले से ही हटाने की मांग चल रही है।
उपायुक्त ने शहरी इलाकों में स्थित नालों का किया मुआयना..!
साहिबगंज :- 24 जून 2021. जिले के शहरी क्षेत्रों में भारी वर्षा से जलजमाव की समस्या को ठीक करने की दृष्टिकोण से आज उपायुक्त राम निवास यादव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नालों का मुआयना किया। टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, जयप्रकाश नगर तथा अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले नालों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने वह सभी जगह देखें जहां नाला छोटा है तथा भारी वर्षा होने के क्रम में वहां जलजमाव की समस्या हो सकती है। इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने अमीन को छोटे नालों को दोबारा मापने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बताया कि मई के माह में हुई भारी वर्षा के कारण शहर के कई इलाकों में अत्यधिक जलजमाव देखा गया था। इसके कारण उन इलाकों के कई घरों में पानी के प्रवेश से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि आमजनों को मानसून के महीने में जलजमाव या नाला जाम के कारण अन्य समस्याएं न हो इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द नालों के ऊपर हुए इनकरेजमेंट को हटाने का कार्य करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को वैसे नाले जिनमें गाद जमा हुआ है, उन नालों की सफाई नालों के आसपास झाड़ जंगल को साफ करने ताकि पानी के बहाव का रास्ता सुगम हो सके आदि का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन नालों मे कूड़ा कचरा का जमाव है उसे तत्काल हटाने का कार्य शुरू किया जाए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अमीन से विभिन्न नालों का नक्शा देखा एवं उनकी चौड़ाई एवं गहराई से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने तत्काल प्रभाव से नालों में जमी गंदगी को साफ करने, नाले के रास्ते में पड़ने वाले अवैध निर्माण को हटाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मानसून ऋतु में शहर वासियों को जलजमाव की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नालों की साफ-सफाई झाड़ जंगल कटाव के अलावे जहां आवश्यकता है नालो में जमे गाद की सफाई का कार्य किया जाएगा ताकि भारी वर्षा में भी पहाड़ों से निकलने वाला पानी आसानी से नालों के जरिए निकल सके।
सोहेल हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ क्या गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 22/06/2021. मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दी है शनिवार कि संध्या सोहेल हुसैन उम्र करीब 35 वर्ष पिता सहादत हुसैन उम्र करीब 35 सा० इस्लामपुर थाना बडहरवा जिला सहिबगंज कि हत्या राजेश साहल के क्लीनिक के पास गोली मारकर कर दी गयी।इस संदर्भ में मृतक सोहेल की पत्नी रीमा बीबी के फर्दब्यान के आधार पर पंकज लाला, संदीप साह, राजेश साह, मिथुन मंडल ,दिनेश पंडित एवं अन्य 3 के विरुद्ध रंगा थाना कांड संख्या सं० 62/2021 दिनांक 19.06.2021 धारा 302/120 बी भा० द० वि० एवं 27आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसके बाद गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर एवं तकनीकी सहयोग से राजेश शाह उम्र 35 वर्ष पिता मनमोहन साह धर्मपुर थानि रांगा निवासी, संजय आलम 35 वर्ष पिता मोहम्मद मंसूर आलम ग्राम उज्जैनी वार्ड नंबर आठ थाना नवगछिया जिला नवगछिया बिहार, रंजीत चौधरी उर्फ छोटू चौधरी उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय सुबोध चौधरी साकिन नया टोला फुटानी साहिबगंज ,संदीप कुमार साह उम्र 30 वर्ष पिता अंबिका प्रसाद सा ग्राम बभनगामा थाना तीन पहाड़ एवं विनय कुमार प्रमाणिक उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय नारायण प्रमाणिक थाना तीन पहाड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किये। गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान मैं घटना में संलिप्तता स्वीकार किया है तथा इसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं पिस्टल की बरामदगी की हुई है हत्या कारण आपसी रंजिश रही है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है गिरफ्तार अभियुक्त के अतिरिक्त मृतक सोहेल हुसैन का भी पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।
डॉ० रणजीत कुमार सिंह पर्यावरण विज्ञान के इग्नू काउंसलर बनाएं गए..!
सहिबगंज :- 22/06/2021. इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देवघर के द्वारा डॉ रणजीत कुमार सिंह को पर्यावरण विज्ञान के कंसेलर बनाया गया। साहिबगंज महाविद्यालय में इग्नू केन्द्र के समन्वयक डॉ धुव्र ज्योति कु सिंह के द्वारा डॉ रणजीत कुमार सिंह का नाम अग्रसारित किया गया था। यहां बताते चले कि डॉ रणजीत पूर्व में भी छात्रों को पर्यावरण विज्ञान का वर्ग ले रहे है तथा उत्तर पु्तिकाएं का जांच कर रहे हैं। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने इग्नू निर्देशक व महाविद्यालय केन्द्र समन्वयक के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को पर्यावरण विज्ञान में रुचि बढ़े तथा अधिक से अधिक संख्या में पठन पाठन करें। प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष सहित शिक्षक कर्मी छात्रों ने बधाई दी है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने किया प्रखंड कमिटी विस्तार की घोषणा..!
सहिबगंज / उधवा :- 22/06/2021. भाजपा ओबीसी मोर्चा के साहेबगंज जिला अध्यक्ष धनंजय मंडल ने मोर्चा के बरहरवा, राजमहल नगर, साहेबगंज ग्रामीण, राजमहल ग्रामीण, भोगनाडीह,साहेबगंज नगर,बरहेट व कोटालपोखर मंडल कमेटी विस्तार की घोषणा कर दी है। जिसमें सभी मंडलों में दो महामंत्री ,चार उपाध्यक्ष व चार मंत्री सहित विभिन्न पदों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा की भाजपा ओबीसी मोर्चा के लगभग सभी मंडलों में कार्यसमिति व मंडल कमिटी बना दिया गया है।जिससे आने वाले समय मे संगठन को प्रभावी व मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी नवचयनित पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दिया।
भूतपूर्व विधायक के निधन पर शोक सभा आयोजित..!
सहिबगंज / उधवा :- 22/06/2021. मोहनपुर पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण मंडल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप राय ने कहा की स्वर्गीय अरुण मंडल गरीबों के मसीहा थे।उनका स्वभाव बहुत ही सरल था। वे नेक दिल के इंसान थे, उनके निधन से राजनीतिक जगत के साथ साथ समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।उसकी कमियां हमेशा खलती रहेगी।इस विकट परिस्थिति में ईश्वर उनके घर वालों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करे।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सरकार ,ललन राय,पवन मंडल,हिरामन पासवान,मिट्ठू घोष व धर्मराज मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
राधानगर थाना में तीन पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज..!
सहिबगंज / उधवा :- 22/06/2021. राधानगर थाना क्षेत्र के कटहल बाड़ी गांव में हुई मारपीट मामले को लेकर थाना में कुल तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस के अनुसार कटहल बाड़ी निवासी वादी कार्तिक घोष ने थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को आवेदन देकर उसने गांव ही तीन लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 129/21 धारा 147,148,149,323,341,307,324 भादवि के तहत नेपाल घोष,गोपाल घोष तथा प्रियंका देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नए एसडीओ ने किया पदभार ग्रहण..!
सहिबगंज :- 22/06/2021. साहिबगंज जिले में सदर एसडीओ हेमंत सती ने प्रभार ग्रहण किया वहीं दूसरी ओर एसडीओ पंकज साव का विदाई समारोह बुके देकर किया गया, इधर एसडीओ हेमंत सती ने कहा मेरे पहले प्राथमिकता होगी विधि व्यवस्था का संधान करना वरीय पदाधिकारी के दिए गए निर्देश का पालन करना, अभी ऐसी स्थिति बनी हुई है कोरोना महामारी को लेकर जो पूरे विश्व में गुजर रही है कोविड की तीसरी लहर अगस्त के अंतिम सप्ताह सितंबर में उसका अनुपालन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी..!
डी०आई०जी० ने पुराने पड़े वाहनों की नीलामी का दिया आदेश..!
साहिबगंज :- 21/06/2021. सोमवार को संथाल परगना के डी०आई०जी० सुदर्शन मंडल साहिबगंज पहुंचे, उन्हें पुलिस लाइन परिसर में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। जिसके बाद डीआईजी ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर पुरानी गाड़ियों जिसमें फोर व्हीलर, टू व्हीलर तथा छोटी बसें शामिल थे, उन सब का नीलामी करने हेतु आदेश भी जारी किया। इसके साथ पुलिसिया कार्रवाई के अंतर्गत एसपी को कई निर्देश भी दिए जहां पर कई पुराने मामले तथा चर्चित कांड की व्यख्या की गई। साथ ही जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने को भी निर्देश दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि संथाल परगना डीआईजी के द्वारा पुराने पड़े वाहनों को नीलामी करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है।
तालझारी में जन वितरण प्रणाली दुकानदार कर रहे हैं अपनी मनमानी, लाभुक परेशान..!
साहिबगंज/तालझारी :- 21/06/2021. प्रखंड क्षेत्र के सकड़भंगा पंचायत के गढ़ घ सकड़भंगा गांव के राशन कार्ड धारियों बीडीओ साइमन मरांडी से मिलकर बीते दिन शिकायत कीया था राशन कार्ड धारी राखी डकुमारी, रामधनी देवी, रेखा देवी, सावित्री देवी, शंति देवी, सीताराम पंडित, शकुंतला देवी, सुनीता हांस्दा, उर्मिला आप इआबदेवी ,सुनीता देवी, सावित्री देवी ने बीडीओ साइमन मरांडी को बताया कि हम सभी कार्ड धारियों को पहले स्थानीय निवासी जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजकुमार रविदास के यहां से राशन का उठाव करते थे। लेकिन मई 2021 से हम सभी कार्ड धारियों को सकड़भंगा के स्थान पर हिशीगंज जन वितरण प्रणाली दुकानदार शिखर मुर्मू को स्थानांतरित कर दिया गया। जो हमारे गांव सकड़भंगा से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे हम सभी बुजुर्ग महिला एवं पुरुष कार्ड धारियों को राशन उठाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी में आने-जाने की सुविधा ना होने के कारण हिशीगंज जन वितरण प्रणाली दुकानदार शिखर मुर्मू से राशन उठाव करने में असमर्थ हैं। हम सभी राशन कार्ड धारियों का राशन सकड़भंगा जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजकुमार रविदास के यहां स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि बुजुर्ग महिला एवं पुरुष कार्ड धारी स:समय पर राशन उठा कर सके। वही इसके बावजूद सोमवार को हिशीगंज जन वितरण प्रणाली दुकानदार शिखर मुर्मू द्वारा पुण: राशन का वितरण किया जा रहा था जिसे लेकर राशन कार्ड धारियों ने बताया कि मई एवं जून माह का राशन अभी तक नहीं दिया गया था वही जानकारी मिली की हम लोगों का राशन शिखर मुर्मू के द्वारा ही किया जा रहा है हम सभी लाभुक वहां राशन लेने पहुंचे तो हम लोगों से दो-दो बार कर कुल 4 बार कीप लिया गया तथा पैसे लेकर जून माह का राशन दिया गया, फ्री राशन प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में डीलर से पूछा गया तो उसके द्वारा आनाकानी करने लगा तभी वहां मौजूद सभी राशन कार्ड धारियों के द्वारा इसका विरोध करते हुए राशि लेने से इनकार कर दिया गया । जब इस बारे में एमो सतीश कुमार को टेलीफोन के द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कॉल को रिसीव नहीं किया गया ।
कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर में निर्मला एकादशी के पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना..!
साहिबगंज :- 21/06/2021. निर्जला एकादशी के पावन मौके पर सोमवार को विश्व प्रसिद्ध कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। अपराह्न चार बजे से भजन-कीर्तन व प्रवचन किया गया। संध्या समय तुलसी आरती, संध्या आरती एवं नृसिंह देव की आरती की गई। प्राण जीवन चैतन्य दास ब्रह्मचारी ने बताया कि ऐसे तो हर महीने में दो एकादशी होती है जिसमें श्रद्धालु भक्तजन उपवास रख भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन जो व्यक्ति महीने में दो बार उपवास रख एकादशी नहीं कर सकते है वैसे लोग वर्ष में एक बार ही निर्जला एकादशी का व्रत कर शेष सभी 23 एकादशी का फल प्राप्त कर सकते है। इसलिए इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालु लोग एकादशी व्रत को करते है। सोमवार को इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आये और पूजा-अर्चना की है। इससे मंदिर परिसर में भक्तिमय का माहौल बना रहा।
शहीद कुंदन कुमार ओझा की याद में पुलिस कप्तान ने किया वृक्षारोपण..!
साहिबगंज :- 20/06/2021. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहारी गांव में शहीद जवानों के याद में पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस मौके डिहारी गांव से शहीद हुये कुंदन कुमार ओझा के पिता मौजूद रहे। जहां जिले के सभी बड़े पुलिसकर्मियों के साथ-साथ बड़े अधिकारियों समेत डिहारी गांव के लोगों ने मिलकर शहीद जवानों की याद में कई तरह के पौधे लगाए। वही कार्यक्रम के दौरान अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि हमारे जिले से कई वीर सैनिक शहीद हुए हैं। उनकी याद में पौधारोपण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। इस क्रम में शहीद कुंदन ओझा शहीद मुन्ना यादव व शहीद कुलदीप उरांव समेत अन्य वीर जवानों की याद में नमन करते हुए डिहारी गांव में गोचर भूमि पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। इसमे सागवान,आम, मौहगनी जैसे फलदार पौधे लगाए गए हैं। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
महिला ने अपने ही पुत्र पर मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाल देने की धमकी को लेकर नगर थाना में दिया आवेदन...!
साहिबगंज :- 20/06/2021. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ निवासी आरती देवी, पति बजरंगी मोदी ने अपने ही पुत्र पर मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाल देने की धमकी को लेकर नगर थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि मेरा पुत्र सोनू कुमार मोदी जो मेरे ही घर में रहकर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करता है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। लाख मना करने पर एक नहीं मानता। उन्होंने आवेदन में यह भी बताया है कि मुझे डर है कि भविष्य में यह मेरी हत्या ना कर दे। इस मामले को लेकर नगर थाना इंस्पेक्टर प्रभारी अनंत कुमार आर्य ने बताया कि महिला की आवेदन को संज्ञान में लेकर कांड संख्या 63/21 धारा 323/341/307 504/506/389/761 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
सूचना अधिकार अधिनियम की हो रही है अवहेलना, कानून व्यवस्था पर उठ रहे है सवाल :- संत कुमार..!
साहिबगंज/राजमहल :- 20/06/2021. राजमहल उपकारा से संबंधित आठ बिंदु पर राजमहल के अधिवक्ता संतकुमार घोष ने दिनांक 4/5/2021 को जन सूचना पदाधिकारी सह सहायक कारा महानिरीक्षक झारखंड रांची से मांग की गई थी । सूचना आवेदन में प्रमुख रुप से राजमहल उपकारा में विचाराधीन कैदी से सरकार से मिलने वाली सुविधा से संबंधीत जानकारी की मांग किया था । सूचना आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया था की संबंधित सूचना आपके विभाग कार्यालय से नहीं हो तो सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6/3 को संज्ञान लेते हुए मेरे आवेदन को संबंधित लोक सूचना अधिकारी को 5 दिन के समय अवधि के अंतर्गत हस्तांतरित करने की कृपा करेंगे जिसमें से मांगी गई सूचना आवेदन सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 6/3 के तहत आवेदन को सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को हस्तांतरित लगभग एक महा के बाद दिनांक 7/6/21 को करते हुए श्रीमान अधीक्षक उपकारा राजमहल को भेजा है और कहां है कि विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए वांछित सूचना सीधे आवेदक को उपलब्ध कराते हुए उनकी प्रति कारा निरीक्षणालय झारखंड रांची को भेजी जाए। पर आज दिनांक 20/06/2021तक बीत जाने के बाद भी अधीक्षक उपकरण राजमहल ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है कहीं ना कहीं सूचना अधिकार अधिनियम एवं बड़े पदाधिकारी का आदेशों को अवेलना हो रही है और सूचना अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है
अंम्बाडीहा गांव में ग्रामीणों में नाराजगी, कहा विकास के नाम पर झूठे वादे किया गया..!
घर में घुसा पानी, ग्रामीण हुए परेशान..!
साहिबगंज :- 20/06/2021. महादेवगंज के अंम्बाडीहा गांव में छोटी सी रोड बनी पड़ी है जिसका प्राकललित राशि -341300 था..! 2 साल बीत जाने के बाद अभी तक रोड का विकास नहीं हुआ जबकि ग्रामीणों का कहना है इसका बिल भी पास हो चुका है व नापी भी हो चुका है फिर क्यों नहीं रोड बन रहा है..?? हम लोगों का घर में पानी हमेशा रहता है और पानी पार करके मुख्य रोड तक पहुंचते हैं आए दिन गली मे सांप बिच्छू निकलता रहता है कई लोगों को बीमारी का सामना करना पड़ रहा है कभी बोरियो विधायक देखने तक नहीं आया सिर्फ वोट के समय हाथ जोड़कर वोट मांगने आएगा इस बार सारे ग्रामीण बताएंगे अब हम लोग वोट कभी नहीं देंगे चाहे जो हो जाए हम लोग फैसला कर चुके हैं | पूरे पूरे परिवार हम लोग 24 घंटा पानी के अंदर रहते हैं खाने के लिए तरसते हैं कभी कुछ राहत सामग्री पहुंचाने के लिए नहीं आया ना ही कभी देखने के लिए कोई अधिकारी आए हैं..!
ग्रामीण रानी देवी ने बताई - हल्की सी बारिश में घर में घुस जाती है पानी कभी कोई देखने के लिए नहीं आया हम लोगों को वोट के समय में वोट मांगने के लिए आता है ग्रामीणों को रख दिया झांसे में
महेश मंडल ने बताया - नापी होकर फोटो खींचा कर चला गया लेकिन अभी तक रोड नहीं बना रोड का पानी घरों में आ जाता है हम लोग चलेंगे कैसे 2 साल पहले बिल पास होने के बाद झांसे में रख दिया गया ग्रामीणों को
ग्रामीण बबीता देवी ने बताई - इस पानी में बच्चे बीमार पड़ गए हैं शरीर में खुजली सा हो गया है रात में हम लोग कैसे निकलेंगे सांप बिछा का डर हमेशा लगा रहता है
मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का वर्चुअल आयोजन..!
साहिबगंज :- 20/06/2021. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज द्वारा आज मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का वर्चुअल आयोजन किया गया..! शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार ने की..! उन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्य्क्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वंशीधर तिवारी ने निर्देशित किया है कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी कैदियों को भी कोविड से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी है । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जनमानस में इसकी जागरूकता फैला रहा है । कुमार ने कैदियों के विधिक अधिकार, लोक अदालत, स्थानीय लोक अदालत, मध्यस्थता केंद्र आदि की विस्तृत जानकारी दी । कुमार ने आगे कहा कि गरीब और असहाय कैदी पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाय, इसके लिए कैदियों को कानूनी सहायता के लिये मुफ्त में वकील दिये जाने आदि प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने आगे बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा प्रोजेक्ट शिशु योजना ऐसे बच्चों के लिए लांच की गई है, जिनके माता-पिता का देहांत कोविड-19 के कारण हो गया है और उनके भरण-पोषण एवं अन्य जरूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं है। कोरोना संक्रमण से कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। जिले में ऐसे बच्चों का चयन कर जिला प्रशासन के सहयोग से इन सारे बच्चों को प्रोजेक्ट शिशु योजना के तहत लाभ दिलाया जाएगा पैरालीगल वालंटियर, समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति भी बच्चों को चिह्नित करने का कार्य कर रही है | प्रभावित और पीड़ित पक्ष समस्या होने पर विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय और वार रूम के मोबाइल न० 9471521725, 8674221281, 6299852709 में भी संपर्क कर सकते हैं ।
जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण..!
साहिबगंज/पतना :- 20/06/2021. पतना प्रखंड अंतर्गत मां अम्बे स्टोन वर्क्स प्लांट बड़े पैमाने पर पत्थर का कारोबार संचालित करता है जिसमें स्थानीय सैकड़ो ग्रमीणों को रोजगार का अवसर प्राप्त होता है और अपनी जीविका का भरण पोषण इसी माध्यम से संचालन करते है। मौजूदा हालात कोविड 19 के संक्रमण और जानलेवा प्रभाव से देश का हर कोना सदमें में है और सरकार द्वारा दिन ब दिन लोगों को बचाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है साथ ही याश तूफान का कहर लोगों को काफी प्रभावित किया है जिससे पत्थर के व्यवसाय प्रभावित हुई है पतना एवं बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत पत्थर का व्यव्सत्य प. बंगाल के लिए सप्लाई की जाती है जो फ़रक्का निष्चितराँ कटान होते हुए गुजरती है तूफान और वर्षा से आवाजाही हेतु कटान पूरी तरह से बंगाल और झारखंड के संपर्क को तोड़ चुकी है।इसलिए इस कारोबार का प्रभावित होना लाजमी है साथ ही आपातकाल में मजदूरी करने वाले क्रशर में काम करने वाले मजदूरों की आर्थीक स्थिति लचर हुई है ।जिससे खदानो में काम धीमी गति से चल रही है माइंस से प्रभावित में मजदूरों को प्लांट के मालिकों द्वारा मदद के लहजे से चावल,दाल,आलू, का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झा.मु.मो.प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्बरम के हाथों वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम से गरीब लोगों को काफी हद तक मदद देने की कोशश संवेदकों द्वारा की जा रही है को एक सराहनीय कार्य का परिचय दे रही है..! मौके पर उपस्थित प्रखंड सचिव मोहम्मद शहबाज, संजय गोस्वामी, महेश साह,राजू यादव, मांझी बेसरा,कार्नेल हांसदा, सुन्दर हेम्बरम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
दर्जनों मामले के आरोपी को अज्ञात अपराधियों मारी गोली, हत्यारोपी हुआ मौका-ए-वारदात से फरार, मौके पर ही कुख्यात अपराधी की मौत..!
मृतक सोहेल हुसैन पर दर्जनों आपराधिक मामले अलग-अलग थानों है दर्ज :- पी०के० मिश्रा..!
साहिबगंज/बरहरवा :- 19/06/2021. साहिबगंज जिला रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतना धरमपुर के समीप बरहरवा थाना क्षेत्र के निवासी सोहेल हुसैन को गोली मारकर हत्या कर अज्ञात अपराधी फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना निजी क्लिनिक में घटित हुई है जहाँ एक बाइक में तीन अज्ञात लोग सवार होकर पहुँचे थे जिसने तीन गोली चलाई और घटनास्थल पर ही कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा,बरहरवा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इधर मामले को लेकर बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते बताया कि मृतक सोहेल हुसैन बरहरवा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का रहने वाला जो एक कुख्यात अपराधियों में से है जिस पर कई अलग-अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है..!
बारिश से मिर्जाचौकी क्षेत्र की सड़कें हुआ कीचड़मय..!
जलजमाव के कारण बढ़ी लोगों की मुश्किलें..!
साहिबगंज/मंडरो :- 19/06/2021. मडरो प्रखंड क्षेत्र के भगैया मिर्जाचौकी मुख्य सड़क, गांधीनगर, नीमगाछी, कीर्तनिया नामनगर एवं बाजार की सड़कों के हालात इन दिनों बारिश के वजह से बेहद ही खराब हो गया है। लगातार रुक-रुक कर हो रहे बारिश के कारण सड़कें तालाब एवं बड़े-बड़े गड्ढे में जलजमाव हो गया है इन गड्ढों में जलजमाव के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों को एवं यात्रियों को सड़क के गड्ढे के वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हुआ है। यह स्थिति वर्षों से है और प्रत्येक बरसात के मौसम में ऐसे हालात बन जाया करता है लेकिन इन हालात एवं परेशानियों से यहां के जनता एवं अधिकारी को मानव कोई मतलब ही नहीं है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़कों पर घटना दुर्घटना होते रहता है पर इन सड़कों का सुध लेने वाला कोई नहीं है वही सड़कों के जर्जर स्थिति को लेकर आवाज उठाने पर क्षेत्रीय कुछ दबंग पत्थर व्यवसाई लोगों के द्वारा आवाज को दबा दिया जाता है। इन सड़कों के कभी-कभी हीं जैसे-तैसे मरम्मत तो होती है किंतु ओवरलोड चलने वाले भारी वाहनों के कारण हालात और भी बद से बदतर होते जा रहे हैं..!
********************
किसानों की बकाया राशि का भुगतान अविलंब हो :- अनंत..!
साहिबगंज :- 18/06/2021. राज्य सरकार के माध्यम से किसानों से खरीदे गए धान के क्रय मुल्य का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। किसानों के बढ़ती आर्थिक समस्या और राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं खेतों में एक दिवसीय धरना दिया।भाजपा साहिबगंज अंतर्गत जिला स्तर से लेकर मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा किसानों के धान खरीद के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा सरकार की लचर व्यवस्था का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने ने कहा साहिबगंज जिला के जामनगर पैक्स राजमहल,केलाबाड़ी लैंपस उधवा सहित विभिन्न लैंपस का हालात भी पूरे राज्य जैसी हैं। जहां किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर अपना धान लैंपस में बेचा था।नवंबर माह में खरीदे धान के मूल्य का अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है।कहीं-कहीं किसानों को आधी राशि का भुगतान किया गया है।धान बोने का समय आ गया है,अधिकांश किसान इस आशा और भरोसा में रहे कि शेष धान जो घरों में बचे हैं वो सरकार खरीदेगी लेकिन धान नहीं खरीद होने के कारण या तो किसान औने पौने दाम में धान को बिचौलियों के हाथो में बेच डाला या धान किसानों के घर में सड़ रहे हैं।ऐसी परिस्थिति में किसानों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।उन्होंने ने कहा साहिबगंज जिले में मक्का की खेती अच्छी होती हैं।लेकिन किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर हो जाते हैं।उन्होंने सरकार से क्रय केंद्र खोलकर किसानों को उचित कीमत देने की मांग की।उन्होंने ने कहा साहेबगंज जिला में मैदानी क्षेत्रों में काफी बड़ी संख्या में गन्ने की खेती होती।उन्होंने सरकार से मांग किया कि जिले में चीनी मील स्थापित किया जाए।विधायक अनंत ओझा ने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया। कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों के लिए अलग से ऐतिहासिक बजट बनाने की परिपाटी शुरू की थी।परन्तु हेमंत सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि आशीर्वाद जैसे योजनाओं को बंद कर किसानों का हक मार रही है। हेमंत सरकार का यह रवैया किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।कहा की हेमंत सरकार प्रदेश के किसानों की बकाया राशि का भुगतान अविलंब करें। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने कहा झारखंड में किसानों के साथ मजाक हो रहा हैं उनके सम्मान को ठेस पहुँचाया जा रहा हैं।जिला अध्यक्ष ने कहा लाखो किसानों ने पैक्सों में धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।जबकि बहुत कम किसानों का धान खरीदा गया।शेष किसान बिचौलियों के पास ओने पौने दाम पर धान बेचना पड़ा।पैक्सों में जिन किसानों ने धान बेचा हैं।उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया हैं।कोरोनकाल में किसान परेशान हैं उन्होंने अविलंब भुगतान किया जाए। मौके पर साहेबगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिमेश सिन्हा, साहेबगंज ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल,माणिक साह,गरिमा साह,अरविंद गुप्ता,मनोज ओझा, मनोज यादव,ओम प्रकाश पांडेय, जय प्रकाश ठाकुर,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
********************
बरहरवा के वार्ड पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को सौपा अपील पत्र..!
सांहेबगंज/बरहरवा :- 17/06/2021. बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कार्यकाल के लगभग 4 साल पूर्ण होने को है परंतु क्षेत्र की दशा और दिशा अब तक अधूरी पड़ी है जिसका मुख्य कारण बहुचर्चित नगर पंचायत बरहरवा के नगर पंचायत कार्य कार्यालय के कार्य शैली और विधि व्यवस्था के लचर और लापरवाही के कारण है जो अब तक नगर वासियों को नगर पंचायत द्वारा दी जाने वाली भौतिक सुविधाओं का 10% तक भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है जिसको लेकर कई बार नगर में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन और कई प्रकार की शिकायतें स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी जो पूर्ण रूप से जायज है नगर वासियों की ओर से होल्डिंग टैक्स को लेकर विरोध करने का मुख्य कारण यह था कि जब ग्राम पंचायत से वर्धमान नगर पंचायत में तब्दील हो तब्दील हुई उसके बाद से लोगों को विभिन्न प्रकार के आश्वासनों पर भरोसा दिलाया गया था घर घर नल घर घर जल बिजली समस्या साफ सफाई इत्यादि प्रमुख विषय में सो रही है जिसका नगर की विधि व्यवस्था में पूर्ण रूप से बहाल आज तक नहीं किया गया जब सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं का नारा चलन में विख्यात था। नगर के विकास की बात तो दूर अब तक नगर पंचायत प्रवेश द्वार तक नहीं बना पाई है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण कार्यशैली को प्रदर्शित करती है। इन सभी मुद्दों में नगर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का भी वादा किया गया था परंतु अब तक नगर में पूर्ण रूप से सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट का विस्थापन नगर कार्यालय नहीं करा पाई है केवल गिने चुने स्थानों पर ही स्ट्रीट लाइट मनमाने ढंग से लगाई गई जिसको लेकर सभी वार्डों के जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंप कर अपील प्रेषित की है।
जिसमें वार्ड पार्षदों में बर्दवान नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी के नाम मांग पत्र आवेदित करते हुए यह संज्ञान दिलाते हुए या अपील की है कि नगर पंचायत बरहरवा के कुछ वार्डों में अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है नियमानुसार सभी वार्ड वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगनी थी परंतु एक भी स्ट्रीट लाइट अब तक नहीं लगाई गई है जबकि सभी वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु स्थल का चयन कर नगर पंचायत कार्यालय में विधिवत समर्पित कर दी गई है परंतु नगर के वार्डों में लगने वाली स्ट्रीट लाइट नहीं नहीं लगाने का कारण अब तक समझ के परे है जिसको लेकर नगर के वार्ड अंतर्गत नगर वासियों द्वारा विभिन्न सवालों का सामना करना पड़ रहा है और नगर वासी इस लापरवाही की वजह से आक्रोशित नजर आ रहे हैं जिसको लेकर त्वरित समाधान नहीं लिया गया तो कभी भी जनता धरना प्रदर्शन की जा सकती है एवं नगर वासियों के आक्रोश और विरोध का शिकार नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष व अन्य नगर पंचायत प्रदाधिकारी को शिकार होना पड़ सकता है जनता के आक्रोश पर नगर पंचायत की कार्यशैली कई सवालों के घेरे में होने जैसा वातावरण बन चुका है। इसलिए वार्ड पार्षदों ने लिखित रूप से स्वहस्ताक्षरित अपील पत्र नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी बरहरवा को सौपते हुए स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराने और विस्थापन कराने की मांग की गई है। वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद अजीत कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद अपील पत्र सौंपी गई है..!
********************
दिलालपुर मुख्य सड़क जर्जर, चलना हुआ दूभर..!
साहिबगंज/बरहरवा :- 17/06/2021. प्रखंड अंतर्गत दिलालपुर गांव को प्रखंड मुख्यालय व मुख्य बाजार श्रीकुंड से जोड़ने वाले मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क का हाल इतना खस्ताहाल है कि इस सड़क से गाड़ी द्वारा यातायात करना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। पहले से जर्जर सड़क पर बारिश का पानी पड़ने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है और जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों को आवागमन करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मरगूब, मुस्तकीम, वालीउर, अब्दुर रऊफ, सऊद आलम, अब्दुल करीम, अब्दुल हकीम आदि ने बताया कि उक्त मुख्य सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। बीते दिनों गुमानी नदी में आई बाढ़ के पानी गांव में प्रवेश करने के कारण उक्त मुख्य सड़क की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा लगातार किए गए शिकायत के बाद सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से लाल मिट्टी व स्टोन डस्ट के द्वारा ही आधा अधूरा कर उस सड़क की मरम्मत की गई। बाद में बारिश का पानी पढ़ते ही पूरा सड़क कीचड़ से भर गया, जिससे पूरे गांव के लोगों को आवागमन करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की स्थिति अब ऐसी है कि यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्टोन डस्ट द्वारा इस जर्जर सड़क की उचित मरम्मती कराया जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
********************
एफसीआई चावल लदा ट्रक पलटा..!
साहिबगंज :- 17/06/2021. तालझारी करणपुरा मुख्य पथ के काला झोर के समीप बुधवार की रात्रि अनियंत्रित होकर एफसीआई के चावल से लदा 12 चक्का ट्रक एन एल- 01 क्यू -1551पलट गई ,परंतु कोई हताहत नहीं हुई। वही जैसे ही इस बात की जानकारी तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार को लगी, उन्होंने तुरंत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया, परंतु ट्रक पलटी मारने के पश्चात ट्रक चालक एवं खलासी मौके से फरार हो गए, थाना प्रभारी द्वारा इस बात की जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दी गई ,तथा विभाग के द्वारा उक्त चावल को दूसरी गाड़ी में लादकर राजमहल एफसीआई गोदाम भेज दिया गया, वहीं थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि बच्चे को बचाने के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते उक्त ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बारिश को देखते हुए विभाग के आदेश पर, चावल को पलटी करा कर राजमहल एफसीआई गोदाम भेज दिया गया ।
***************************
मानव तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल..!
तीर-धनुष, गुलेल, लाठी-डंडा, भाला व पत्थरों जैसे पारम्परिक हथियारों का हमले में किया इस्तेमाल..!
सांहेबगंज/पतना/रांगा :- 16/06/2021. ज़िला अन्तर्गत रांगा थाना क्षेत्र के तिलभट्टा ग्राम में पुलिस बलों पर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हमला किया गया। मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए बरहरवा एस०डी०पी०ओ० ने बताया कि राँगा थानां प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर मानव तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तिलभट्टा गाँव मंगलवार की देर रात पहुँची थी, पुलिस के गाँव में प्रवेश करते ही अचानक ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर तीर ,पत्थर ,गुलेल इत्यदि घातक हथियारों से हमला किया गया और आरोपी को ग्रामीणो ने भगा दिया। घटना के उपरांत पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही पुलिस टीम में रांगा थानां प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी जान बचाकर वहाँ से भागे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हमले से कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।फिलहाल मामले की छानबीन में पुलिस लगातार जुटी है । एस०डी०पी०ओ० ने कहा कि जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी..!
********************
जिले में लगाए जाएंगे 10 लाख पेड़ :- उपायुक्त..!
विश्व पर्यावरण दिवस का हुआ आयोजन..!
साहिबगंज :- 05/06/2021. वन प्रमंडल की ओर से आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साहिबगंज स्थित धोबी झरना के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि पर्यावरण में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से कभी बारिश तो कभी सूखे की स्थिति रहती है। ऐसे में जरूरी है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराया जाए।इस उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा वही जनजीवन भी और सामान्य रहा है ऐसे में पर्यावरण को अपने आप को स्वच्छ करने का एक मौका मिला है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश उपायुक्त पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिले वासियों को संबोधित करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश वंशीधर तिवारी ने कहा कि पूर्व में जब वह साहिबगंज में पोस्टेड थे, तो चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती थी एवं प्रकृति का मनोरम नजारा देखने को मिलता था। परंतु वर्तमान समय में प्रकृति के दोहन के कारण स्थिति एवं वातावरण बदलसी गयी है, इसलिए हमें सजग होने की आवश्यकता है। आज के दिन हमें यह प्रण ले कि हम सब अपने स्तर से पेड़ पौधे लगाएंगे एवं पर्यावरण के बचाव में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा एक 2 महीने के भीतर ही 10 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्यरखा गया कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि आम जनता अपने स्तर से पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सामने आए एवं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश वंशीधर तिवारी, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बरगद पीपल आदि के 22 वृक्ष लगाएं लगाते हुए यह संदेश दिया कि जिले के लोग भी अपने आस-पड़ोस घरों में पौधारोपण कर सकते हैं। यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि वातावरण के लिए भी बेहद जरूरी है।
********************
प्रकृति के साथ और आशीर्वाद से ही स्वस्थ जीवन की कल्पना-परिकल्पना संभव :- अर्जुन..!
झा०मु०मो० ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम..!
साहिबगंज :- 05/06/2021. विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बोरियो हाईवे सड़क किनारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन रजक, पूर्व प्रखंड सचिव सह उप मुखिया रिजवान अंसारी, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मो० एजाज अंसारी ने संयुक्त रुप से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन रजक कहा कि जल, जंगल, जमीन ही हमारी पहचान है। सदियों से हमारे पुरखों ने प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता को बनाये रखा है। प्रकृति के साथ और आशीर्वाद से ही स्वस्थ जीवन की कल्पना परिकल्पना संभव..! सतत विकास की परिकल्पना, इन संसाधनों को संरक्षित और इनका संवर्धन कर ही की जा सकती है। पूर्व प्रखंड सचिव सह उप मुखिया रिजवान अंसारी ने कहा की आज के दिन हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है। आइये, हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें।
********************
कारा सुरक्षा एवं कारा व्यवस्था आंतरिक मामले संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कारा सुरक्षा एवं कारा व्यवस्था आंतरिक मामले संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने मंडल कारा साहिबगंज एवं उपकारा राजमहल के आंतरिक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपकारा साहिबगंज की समीक्षा करते हुए सिक्योरिटी ऑडिट की समीक्षा की। पूर्व की बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा साहिबगंज उपकारा के चार दीवारी के चारों तरफ झाड़ी साफ करने का निर्देश दिया गया था। इसी संबंध में उन्होंने साहेबगंज उपकार के चारों तरफ साफ सफाई कि व्यवस्था आदि से संबंधित समीक्षा करते हुए पिछले बैठक की अनुपालन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि साहिबगंज उपकारा में प्रकाश की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रकाश की व्यवस्था हेतु चिन्हित किये गए लोकेशन एवं पोजीशन जहां प्रकाश कि आवश्यकता है वहां लागये गए लाइट की जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक में वाच टावर की समीक्षा करते हुए चारदीवारी के बाहर पेट्रोलिंग एवं यहां प्रतिनियुक्त पुलिस बल की समीक्षा की गई। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सभी सीसीटीवी कैमरे कि सुचारू रूप से चलने की जानकारी भी ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजमहल उपकारा ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित समीक्षा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं के सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं कि जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन अरविंद कुमार से उपकारा में कैदियों कि स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने साहिबगंज एवं राजमहल उपकारा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच एवं डॉक्टर्स के प्रतिनियुक्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उपायुक्त ने दोनों उपकारा में कैदियों का कोरोना जांच सैम्पल लेने एवं वहां कोरोना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित एवं अन्य उपस्थित थे।
****************************
तालझारी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न..!
सहिबगंज सोमवार को तालझारी थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।यह बैठक प्रखंड विकाश पदाधिकारी साइमन मरांडी कि अध्यक्षता मे आयोजित की गई।वहीं बैठक में मुख्य रूप से गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि, सहित अन्य शामिल हुए। इस क्रम में थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि सभी जाति व धर्मों के लोग मिलजुलकर शांतिपूर्वक तरीके से रामनवमी,रमजान,व सरहुल के त्योहार मनाए।साथ ही कहा कि.वैश्विक महामारी कोरोना का ख्याल रखते हुए त्योहार मनायें और आम जनों से असामाजिक तत्वों किस्म के लोगों की गतिविधि पर और हुड़दंगियों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने का अपील किया।
सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया।मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, मोहम्मद शमीम, आदि लोग मौजूद थे।
***************************
साहिबगंज :- 12/04/2021. शहर में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी को लेकर सदर सीओ कुमार कनिष्क ने आज पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोर पुराना सदर अस्पताल के पास मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान शहर में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को रोककर उनसे मास्क नहीं पहने की वजह पूछी गई एवं संबंधित लोगों का चालान भी काटा गया। इसको लेकर सदर सीओ ने बताया कि मास्क जांच अभियान पूरे शहर में जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं, लोगों को बताया जा रहा है कि वह मास्क पहनकर ही अपने घरों से बाहर निकले ताकि कोरोना से बचें सके।
***************************
मुख्यमंत्री से डिप्लोमा-इन-फार्मेसी की परीक्षा रद्द करने की मांग..!
साहिबगंज :- 12/04/2021. बोरियो प्रखंड के युवाओ का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य के सभी जिले से अगर लोग परिक्षा देने रांची जायेंगे तो कोरोना संक्रमित होने की संभावना है वैसे ही रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे हैं l डिप्लोमा-इन-फार्मेसी परीक्षा समिति रांची के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झारखंड के अलग-अलग जिलों से छात्र-छात्राएं रांची पहुंचेंगे। एक तरफ रांची में कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। दूसरी तरफ हम छात्र-छात्राएं कैसे अपनी जान को दांव में लगाकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हजारों हजार की संख्या में छात्र पहुंचेंगे कहीं न कहीं यह प्रश्न का विषय है। परीक्षा को रद्द कर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नति की जाए। अन्यथा अगले आदेश तक परीक्षा को स्थगित की जाए।
***************************
साहिबगंज :- 12/04/2021. कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के विभिन्न टोले-मुहल्लों का भ्रमण करते हुए सीओ महेंद्र मांझी एवं थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने आम ग्रामीणों से अनुरोध किया कि मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें। इस दौरान दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्वयं मास्क पहने एवं बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई सामग्री न दें। सीओ माँझी ने कहा कि यदि दुकानदार सरकार के आदेशों का अवहेलना करता है तो मजबूरन दुकान को सील करना पड़ेगा एवं कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का घर से बाहर घूमते पाए गए तो जुर्माना भरना पड़ेगा। वाहन चालकों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क वाले यात्री को वाहन पर न बिठाए। थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने कहा कि सरकार के गाईडलाईन के अनुसार रात्रि आठ बजे से सुबह छः बजे तक सभी दुकान व प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। मालुम हो कि लोगो के लापरवाही के कारण हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में काफी इजाफा हुआ है।
*******************
मानव तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी..!
साहिबगंज :-03/04/2021. नगर थाना के अहतु थाना प्रभारी ने शुक्रवार को दो मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है।मामले की जानकारी देते हुये महिला थाना प्रभारी ज्योत्सना महतो ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जोड़े मानव तस्करी का कार्य करते है।जिसके सत्यापन हेतु एक पुलिस दल गठित कर सहिबगंज रेलवे स्टेशन से शक के विनाह पर जिले के बोरियो थाना क्षेत्र ग्राम पथर्घट्टा निवासी विनोद मरांडी व ग्राम बड़ा केंदुआ निवासी सझली हांसदा को गिरफ्तार कर थाने लाया गया,जहाँ पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि हम बालिका तस्करी का कार्य किया करते है,जिसमे हमारे अन्य कई साथी शामिल है।वही महिला पुलिस ने दिनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यानिक हिरासत भेजते हुये अन्य मानव तस्करों की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।
******************
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन..!
साहिबगंज :-03/04/2021. देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर खेल कूद एवम् युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के निदेश के आलोक में शनिवार की सुबह 7 बजे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चौक , साहेबगंज से बालक एवम् बालिका वर्ग का क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ का समापन सिदो-कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में किया गया। जिसमें खेल विभाग द्वारा जिले में संचालित डे-बोर्डिग बालक, बालिका एवम् आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र के कोच योगेश यादव, डे-बोर्डिग बालक केंद्र के कोच अशोक कुमार, डे बोर्डिग बालिका केन्द्र के कोच मो0 बेलाल, पूर्व खिलाड़ी संतोष कुमार उर्फ टिंकू, कासी, आनद कुमार, मो अनिस समेत अन्य उपस्थित रहे। खेल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे सिदो-कान्हू स्टेडियम, साहेबगंज से गंगा बिहार पार्क एवम् स्टेडियम तक वापसी स्लो वॉकिंग, सोमवार को सिदो-कान्हू स्थित चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
**************************
साहिबगंज :- 01/04/2021. क्रेशर प्लांटों से उड़ने वाले धूल कण एवं प्रदूषण से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर बोरियों के विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा तालझारी प्रखंड के गदवा पहाड़ में किए गए जनआंदोलन की धमक अभी कम भी नहीं हुई थी, कि इसी धूल - कण एवं प्रदूषण की समस्या को लेकर वहां के ग्रामीणों ने गुरुवार को एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मोती झरना पंचायत की मुखिया मेरी टूडू की अगुवाई में गदवा पहाड़ के आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे से सकरीगली-महाराजपुर के बीच एनएच -80 से गदवा पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क को घंटों जाम कर दिया। इससे एनएच-80 समेत गदवा पहाड़ की ओर जाने वाले ग्रामीण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई क्रशर प्लांटों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे मुखिया ने बताया कि गदवा पहाड़ के आसपास के ग्रामीण क्रशर प्लांटों से निकलने वाले धूल - कण एवं प्रदूषण की समस्या से काफी समय से जूझ रहे हैं, इससे उन लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कई लोग धूल कण की चपेट में आकर बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। बच्चे एवं बुजुर्गों के के स्वास्थ्य प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई बार क्रेशर प्लांट मालिकों के अलावे प्रशासन के पदाधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत कर वहां नियमित रूप से जल छिड़काव करवाने की मांग की गई है, लेकिन वहां जल छिड़काव के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती रही है। इससे उन लोगों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। इधर ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन की सूचना पाकर शाम लगभग 4 बजे तालझारी प्रखंड के बीडीओ सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी एवं तालझारी थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद की अगुवाई में पुलिस बल आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाने का प्रयास में लगे थे। मौके पर पत्थर व्यवसाई अंकुश राजहंस भी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक उन लोगों को धूल कण की समस्या से निजात दिलाने के लिए नियमित रूप से दिन में चार बार सड़क पर जल छिड़काव की व्यवस्था होने का आश्वासन नहीं मिल जाता तबतक वे लोग जाम समाप्त नहीं करेंगे। वही अंचलाधिकारी साइमन मरांडी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उसी इलाके के क्रशर संचालकों को बुलवाया जा रहा है। क्रशर संचालकों से वार्ता कर वहां नियमित रूप से दिन में चार बार जल छिड़काव करवाने की व्यवस्था करवाई जाएगी। मौके पर ग्रामीण मुन्नी देवी, सीता देवी, रानी देवी, अग्नि टू डू, होपन मय टू डू, मंझली टुडू, बुधनी देवी, मीणा देवी, बुधवा मढैया, राजा मंडल आदि मौजूद थे। बता दें कि लगभग 2 माह पूर्व मोती झरना पंचायत के गदवा पहाड़ के आसपास के इलाकों के ग्रामीणों को धूल कण एवं प्रदूषण की समस्याएं से निजात दिलाने के लिए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी लगातार तीन दिनों तक जन आंदोलन किया था, जिसके बाद पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं क्रशर प्लांट संचालकों ने प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने का आश्वासन दिया था।
झारखण्ड के कुख्यात सोना चोर को पुलिस ने दबाेचा..!
साहिबगंज :- 01/04/2021. राधानगर थाना को गुप्त सूचना के आधारपुलिस ने बीते बुधवार की रात को जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत गांंव में छापेमारी कर चोर गिरोह के एक नामचीन सदस्य सेनाउल शेख को गिरफ्तार किया करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सेनाउल शेख कुख्यात शटर कटर गिरोह के सरगना माने जाने वाले हसन चिकना के करीबी है। गुरुवार को राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि सेनाउल शेख के खिलाफ राधानगर थाना में तीन केस लंबित हैं। विगत वर्ष 2009 से ही फरार चल रहा था। वर्ष 2009 में स्थानीय किसी चोरी मामले, 2013 में मारपीट कर जानलेवा हमला करने व 2016 में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। तीनों केस में सेनाउल शेख के खिलाफ लाल वारंट व कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। इसके अलावा सेनाउल शेख के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सिउड़ी, बहरमपुर, बिहार के पूर्णिया, झारखंड के हजारीबाग व मुम्बई में भी सोना चोरी व बैंक में चोरी के कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार सेनाउल शेख को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मौके पर राजमहल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, सहायक अवर निरीक्षक विपिन सिंह मौजूद थे।
*********************
चलेगा जागरूकता अभियान :- जगरनाथ पान, बोरियो थाना प्रभारी..!
साहिबगंज :- 01/04/2021. साहिबगंज जिला के बोरियो थाना परिसर में 3 अप्रैल 2021. दिन शानिबार को पूर्वाह्न 10 बजे से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें डायन बिसाही, मानव तस्करी, Covid19, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा होगी..! यह अभियान जिले के एसडीपीओ व बोरियो प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा चलाया जाएगा..! बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने सभी ज़नप्रतिनिधियों, मुखिया, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामील होने वाले सभी लोगो से अपील है की कोविड 19 को देखते हुए मास्क प्रयोग अवश्य करें..!
*********************
वैश्विक महामारी कोरोना का ख्याल रखते हुए मनायें होली :-अनंत आर्य..!
साहिबगंज :- 26/03/2021. शुक्रवार को नगर थाना परिसर मे होली को लेकर शांति समिति की बैठक नगर थाना प्रभारी अनंत आर्य कि अध्यक्षता मे आयोजित की गई..। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्री निवास यादव शमिल हुये। साथ ही बैठक मे नगर के गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि, सहित अन्य शामिल हुए। इस क्रम में थाना प्रभारी ने सभी जाति व धर्मों के लोग मिलजुलकर शांतिपूर्वक तरीके से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि.वैश्विक महामारी कोरोना का ख्याल रखते हुए होली मनायें और आम जनों से असामाजिक तत्वों किस्म के लोगों की गतिविधि पर और हुड़दंगियों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने का अपील किया। मौके पर एस आइ उपेंद्र कुमार, चिरंजीत प्रशाद, सुनील सिन्हा, आनंद चौधरी, आकाश तिवारी, गोपाल चोखानी, महेंद्र नाथ ओझा, पार्वती देवी, अनवर अली सहित अन्य लोग मौजूद थे..!
*****************************
घर में राजमिस्त्री का काम करने गए मजदूर गिरकर हुए घायल..!
मजदूर को अस्पताल पहुंचाकर मकान मालिक हुए फरार..!
इलाज के दौरान मजदूर की हुई मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच..!
साहिबगंज :- 20/03/2021.नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड मोहल्ले में ओम प्रकाश अग्रवाल और अंजल अग्रवाल के घर में शनिवार को मरम्मती का काम मजदूरों से कराया जा रहा था। इसी बीच दोपहर तकरिबैंक 12:00 बजे के आसपास एक मजदूर मकान की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया।मकान मालिकों ने अपना कर्तव्य निभाते हुये घायल मजदूर को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसकी पुष्टि डॉक्टर देवेश ने की,साथ ही उन्होंने बोरियो जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र पुलिस को दी थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची।मजदूर की मौत के पुष्टि होते ही उक्त मकान मालिक मौके से फरार हो गए।।हालाँकि यहाँ तक मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही उसके शिनाख्त में जुट गई। अंततः यह पता चला कि मृतक सुनील तुरी पिता गया तुरी पाकुड़ जिले के ग्राम चापनडंगा का निवासी है,जो की ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी सोलबंधा में अपने ससुराल में रहकर ही मजदूरी का काम किया करता था।वही मृतक के परिजनों को इस अप्रिय घटना की जानकारी होते ही उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।साथ ही उन्होंने यह कहा कि इसके दो छोटे छोटे बच्चे है अब इनकी देखभाल कौन करेगा।इसी कारण हम सभी मुवाबजे की माँग को लेकर उक्त मकान पर धरने पर बैठेंगे।
**************************
2021 में होने वाली जनगणना जाति आधार पर हो :- नंदलाल..!
राष्ट्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त साहिबगंज को सौपा माँग पत्र..!
लिखे पत्र मे साह ने कहा की ओबीसी वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग ने 52% आरक्षण की प्रस्ताव दिए हैं। लेकीन अब तक़ कोई सूध नही ले रहा है इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है पिछड़ा वर्ग आयोग एक संवैधानिक संस्था है इसकी अनुशंसा महत्वपूर्ण है। इस चलते विधानसभा सत्र में इस विषय को प्राथमिकता देने की जरूरत है। साथ ही बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा 52% प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अनुशंसा कर झारखण्ड सरकार को भेजा गया है जिसमें कहा गया है की जनसंख्या के आधार पर 52% आरक्षण पिछड़े वर्ग का हक है। उन्हें मिलना चाहिए पिछड़े वर्ग आयोग की अनुशंसा पर अमल करें जिला अध्यक्ष दिलदार हुसैन ने कहा कि इसे लागू करने की अति आवश्यक है। वहीं पर बरहेट प्रखंड के अंतर्गत बरमसिया के रहने वाले युवा जिला अध्यक्ष मुख्तार अंसारी राष्ट्रीय ओबीसी महासभा ने अपने बातें रखते हुए कहा की सभी विधायकों से आग्रह है कि बजट सत्र में इस विषय को जोर-शोर से उठाया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल साह ने उपायुक्त महोदय से 2021 में होने वाली जनगणना जाति आधार पर हो इस पर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए अपील किये। मौके पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ आदि मौजूद थे।
चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार..!
साहिबगंज/राजमहल :- 19/02/2021. राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर बड़ी सफलता हासिल की..। राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बड़े पैमाने पर मोटरसाइकिल बंगाल भेजने की तैयारी की जा रही है जो कि चोरी की है। उक्त सूचना की सत्यापन हेतु राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राधानगर थाना कांड संख्या 27/21 दिनांक 06.02.2021 धारा 380 भा०द०वि० में चोरी की गई मोटरसाइकिल नंबर jh18f 1097 के साथ का हाविल शेख, पिता बुलालक शेख, साकिन- पूर्वी प्राणपुर, थाना- राधानगर, जिला- साहिबगंज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..! गिरफ्तार हाविल शेख की निशानदेही पर चोरी किए गए चार मोटरसाईकिल (1) WB-58m8592 सुपर ग्लैमर लाल रंग (2) Wb-24a-4134 अपाची लाल रंग, (3) jh-17j-1995 हीरो स्प्लेंडर लाल रंग तथा (4) बिना नंबर का सुपर स्प्लेंडर लाल रंग बरामद किया गया..! गिरफ्तार हावील शेख कुख्यात अन्तर्राजीय मोटरसाइकिल चोर बताए जाते हैं इनके द्वारा अपने अन्य सहयोगी की मदद से साहेबगंज तथा पाकुड़ जिला के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से कई मोटरसाइकिल चोरी कर स्थानीय बंगाल में बेचे जाने की बात स्वीकार की है घटना में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है..!
*******************
24 घंटो के भीतर चोरी हुई चारपहिया बरामद।।
साहिबगंज :-12/02/2021. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर में शुक्रवार को जानकारी देते हुये बताया की आज ही के दिन दिनांक 12 फरवरी को वादि समसुल हक पिता जायूल हक कुलिपाडा निवासी ने नगर थाना में सेंट्रल विद्यालय के निकट से एक पिकअप भैन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 17 सी 6701 चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या 09/21 दर्ज कर चोरी हुई वाहान के वरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल गठित कर छापेमारी शुरू की गई,वही पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुये मात्र 6 घंटो के भीतर ओपी क्षेत्र के साक्षरता मोड़ स्थित प्रताप रंजन के आवास के पीछे से वाहन को बरामद कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें