26 जून 2021

आलेख :- विजय केजरीवाल..!

जिओ फाइवर लगवाने वाले इंचार्ज कर रहे है धोखाघड़ी..!
सहिबगंज :- 26/11/2021. जिले में आजकल खुद को जिओ कंपनी का इंचार्ज बताने वाले लोग धोखाधड़ी पर उतर आए है जो कि जिओ फाइवर के नाम पर आप से पूर्व में मोटी रकम लेकर कनेक्शन तो कर देते है तदोपरांत अपने कार्य को पूरा समझ चुपचाप सो जाते है, उसके बाद उपभोक्ता के प्रति उनका कोई ध्यान नहीं रहता और उपभोक्ता परेशान रहता है और अपना पैसा जिओ कंपनी ने लूट लिया ऐसा समझता है। अगर आप भी जिओ फाइवर की सर्विस लेना चाहते है तो सौ बार सोच लीजिये।जी हाँ, सहिबगंज से जिओ फाइवर से परेशान एक ऐसे ही उपभोक्ता का मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यह कि इसी जून माह दो व्यक्ति सहिबगंज के साक्षरता चौक निकट निवासी कुमोद साह पिता चुनचुन साह व चंदा देवी पति सज्जन कुमार के घर आये व प्रलोभन देते हुये उनको बताया कि वह जिओ कंपनी की तरफ से है और जिओ फाइवर का कनेक्शन दे रहे है, जिसमे सुविधा के नाम पर आपको टेलीविजन व 8 मोबाइल में अनलिमिटेड डेटा व अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जायेगी, साथ ही यह भी कहा कि अभी जिओ की तरफ से चल रहे ऑफर के तहत एक माह का फ्री डेमो भी दिया जा रहा है। अगर आपको जिओ फाइवर पसंद ना हो तो आप अपना कनेक्शन कट करवा सकते है ,बशर्ते आपको पहले पैसे देने होंगे,जो कि सिक्युरिटी मनी होगी और कनेक्शन कटवाने के बाद वापस कर दी जायेगी। कुमोद साह वह चंदा देवी दोनों का घर आमने सामने था और उनदोनों को ही यह ऑफर पसंद नहीं आ रहा था, दरअसल दोनों ही व्यक्तियों के पास एक एक ही मोबाइल था, और उन्हें जिओ का यह ऑफर महंगा लग रहा था। बात ना बनती देख खुद को जिओ कंपनी का मुलाजिम बताने वाले ने घर मे अकेली महिला को कुमोद साह को देखकर अपना पैतरा बदला और कहा कि अगर आपको सौदा महंगा लग रहा तो एक कनेक्शन में आठ मोबाइल और टेलीविजन की सुविधा है, आप दोनों एक ही कनेक्शन में अपना कार्य कर सकते है व टेलीविजन व मोबाइल का आनंद उठा सकते है, और फिर पैसे भी दोनो के बंट जायेंगे। उनके इस ऑफर को सुनने के बाद तय हुआ कि चंदा देवी का एक मोबाइल व एक टी०वी० चलना है जिसके लिये उनको तत्काल 1750 रुपए देने होंगे जिसमे उनको एक सेटअप बॉक्स दिया जायेगा। और कुमोद साह को सिर्फ एक मोबाइल चलाना है जिसके लिये उनको 750 रुपये देने होंगे, मतलब कुल 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। काफी सोच विचार के बाद दोंनो ने 2500 रुपए का भुगतान कर जिओ फाइवर का कनेक्शन ले लिया कनेक्शन कुमोद साह के नाम से लिया गया और फिर जिओ कंपनी के वह व्यक्ति शाम को काम ही जायेगा कहकर चले गये। उनके कहे मुताबिक शाम को ऑपरेटर आये और दोनों के घर कनेक्शन कर चले गये। यहाँ तक तो ठीक ठाक था पर जैसे ही चंदा देवी के जिओ फोन का पूर्व की सुविधा का रिचार्ज खत्म हुआ उनके फोन ने कार्य करना बंद कर दिया जिससे वह परेशान होने लगी, उन्होंने जिओ फाइवर वालों को फोन करवाया और अपनी समस्या बताई पर उल्टे उन्ही से सवाल किये जाने लगे कि आपने किनसे कनेक्शन लगवाया क्यों लगवाया हम उनसे बात करेंगे, तो कभी आपकी शिकायत दर्ज कर ली है, तो कभी ओपरेटर जा रहे है आपका काम हो जायेगा इस प्रकार का झांसा देने लगे पर करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिओ फाइवर के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ता की समस्या का समाधान नहीं किया गया। और उक्त उपभोक्ता अभी भी परेशान ही है। इसी प्रकार का एक मामला एक महिला पत्रकार ने सुनाया की इंचार्ज को कॉल कर कर के मैं परेशान हो चुकी, कॉल करने पर एटीट्यूट दिखाता है और कल आएंगे जैसे झूठे आश्वासन देकर समय बर्बाद कर रहा है..! कहने का तात्पर्य यह है कि जिओ फाइवर द्वारा कनेक्शन के नाम पर लुभावनी बाते कर रुपए ऐंठे जा रहे है, पर सुविधा के नाम पर उपभोक्ताओं को ठेंगा मिल रहा है, इसे धोखाधड़ी नहीं तो और क्या कहे..!!

सोहेल हत्याकांड में शामिल पाँच अभियुक्त गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 22/06/2021. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक किस्पोट्टा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि  बीते19 जून को जिले के बरहरवा थाना अंतर्गत ग्राम इस्लामपुर निवासी सोहेल हुसैन पिता सहादत हुसैन की   रांगा थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रीमा बीबी के फर्द बयान के ऑफर पर संदीप साह,राजेश साह,पंकज लाला,मिठुन मंडल,दिनेश पंडित व तीन अन्य लोगों के विरुद्ध रांगा थाना काण्ड संख्या 62/2021दर्ज करते हुये बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की पेशेवर तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया,और तकनीकी सहयोग से राजेश साह पिता स्वर्गीय मनमोहन साह,रांगा थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी,संजर आलम पिता मंसूर आलम बिहार राज्य अंतर्गत कटिहार जिला के नॉगछिया थाना क्षेत्र के ग्राम उजानि निवासी,रंजीत चौधरी उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय सुबोध चौधरी सहिबगंज जिले के ग्राम फुटानी नया टोला निवासी,संदीप कुमार साह पिता स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद साह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बभनगामा निवासी व विनय प्रामाणिक पिता स्वर्गीय नारायण प्रामाणिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता हाँसिल की।उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में सोहैल हत्याकांड में अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये पुलिस को घटना में इस्तेमाल होनेवाले हथियारों के बारे में भी जानकारी दी।वही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा,12 जिंदा कारतूस एक खाली खोखा,5 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है।आगे गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रकिया चल रही है।

गिरफ्तारी ना होने से बलात्कारी का मनोबल बढ़ा, दी जान मारने की धमकी..!
सहिबगंज :- 11/06/2021. जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरमसिया पहाड़टोला निवासी 15 बर्षीय नाबालिक ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौप कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुये कहा है कि बीते 1 जून 2021 को मैं रोजमर्रा की तरह अपने घर से पानी लेने सड़क पर आई थी,और पानी लेकर वापस घर लौट रही थी,उसी दरम्यान रास्ते मे बुरी नियत से घात लगाये बैठा हबीबुल्ला अंसारी पिता रुस्तम मोमिन 21 वर्षीय में मुझसे चाकू के बलपर मेरे साथ जोर जबरजस्ती करते हुये मेरी इज्जत को तार तार कर दिया था,उस समय शाम के तकरीबन 4 बजे होंगे।जिसके बाद मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी गई थी,जिसमें थाना प्रभारी द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुये आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 65/21 दर्ज किया था।पर 10 दिवस बित जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई,जिससे अपराधी का मनोबल बढ़ गया और अब वह राह चलते केश वापस लेने की बात करता रहता है,व ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी देता रहता है।यहाँ बताते चले कि पीड़ित बच्ची के अनुसार वह पुलिसिया हथकंडों के बीच फँसकर रह गई है और अब न्याय पाने के लिये दर दर भटकने को मजबूर है।

*******************

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत एक गंभीर घायल..!
सहिबगंज :- 06/06/2021. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सहिबगंज बोरियो मुख्य पथ साक्षरता चौक के निकट रविवार को दिन में करीब ढाई बजे मोटरसाइकिल व स्कोर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई, वही मोटरसाइकिल सवार गम्भीर घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार पासवान पिता बाबूलाल पासवान व अमन कुमार पिता धीरन पासवान जिला सहिबगंज कुलिपाडा निवासी जो कि रिश्ते में जीजा-साले है। अमित अपने ससुराल मे ही रहा करता था। दोनों अपनी मोटरसाइकिल जे एच् 18 ई 7434 पर सवार हो पाकुड़ से सहिबगंज की ओर आ रहे थे की साक्षरता चौक के पास जे एच 04 एम 3985 नंबर की स्कोर्पियो से उनकी टक्कर हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये। आनन फानन में दोनों घायलों को ईलाज हेतु  सहीबगंज सदर अस्पताल भिजवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया, वही दूसरी ओर अमन कुमार को गंभीर घायल बताया,जिसका ईलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मृतक पाकुड़ में फाइनेंस कंपनी में कार्य किया करते थे। कुमार का 3 वर्षीय पुत्र भी है पुत्र अभिज्ञान कुमार है अमित कुमार अपने पीछे पत्नी आरती कुमारी 28 वर्षीय पुत्र अभी ज्ञान कुमार 3 वर्ष को पीछे छोड़ गया है। वही स्कॉर्पियो ड्राइवर हरिओम सिंह पिता राधेश्याम सिंह सकरिगली निवासी ओपी पुलिस के हिरासत में है।

पाँच मोटरसाइकिल सहित दो चोर गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 06/06/2021. रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में लगातार  मोटरसाइकिल चोरी होंने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी।जो कि पुलिस के लिये काफी चिंता का विषय बन गया था।और पुलिस ने भी मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने की मुहिम छेड़ दी थी,इसी बीच राधानगर पोलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कटहलबाड़ी निवासी मोटरसाइकिल मिस्त्री अब्दुल रशीद अपने सहयोगी के साथ मिलकर 5 से छः मोटरसाइकिल अपने गैरेज में लाकर उसका नंबर प्लेट बदलने का कार्य कर रहा है।सूचना मिलते ही तत्काल राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को सफलता हाँसिल हुई और पुलिस ने पाँच मोटरसाइकिल व एक नंबर पंच करने वाले औजार के साथ अब्दुल रशीद पिता अब्दुल लतीफ अंसारी व अताउर रशिद पिता स्वर्गीय तैमूर शेख को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेज दिया जायेगा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक हजार पेड़ लगाने का संकल्प..!
सहिबगंज :- 05/06/2021. भरतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता सह समाज सेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा का संकलप लेते हुये एक हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य बनाया है।इस अवसर उन्होंने बताया कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।और इस अवसर पर   मैने भी एक हजार पेड़ लगाने का निर्णय लिया है,जिससे मौजूदा व आने वाली पीढ़ी को लाभ मिल सके।उन्होंने आगे बताया कि आम तौर पर कई संस्थान पदाधिकारी गण,सहित अन्य द्वारा पेड़ तो लगा दिये जाते है, पर पेड़ लग जाने के बाद उनकी सुरक्षा नहीं हो पाती जिससे पेड़ लगाने का कोई मतलब नहीं रह जाता।यह वैसा ही है जैसे पुत्र को जन्म देकर नाले में फेंक देना,क्योंकि हम सभी जानते है कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान माने जाते है।इन्ही सभी चीजों को देखते हुये मैंने अपने क्रेशर प्रतिष्ठान महादेवगंज जोकमारी में यह कार्य करने का निर्णय लिया है।ताकि मेरे द्वारा जो भी पेड़ लगाये जायेंगे वह मेरी नजर में सुरक्षित फल फूल सके।

शहरी जलापूर्ति का सामान चुराते महिला गिरफ्तार..!
साहिबगंज :- 19/05/2021. जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष कॉलोनी में दोपहर के लगभग 2:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला किया कि कुछ महिलाएं बच्चा चोरी करने के लिए देखी गई है इसी हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना को सूचना देकर दो महिलाओं को पकड़ा उधर दोनों ही महिलाएं बिहार राज्य के भागलपुर जिले के कहलगांव पूरब टोला की रहने वाली रानी देवी उम्र 40 वर्ष ललिता मुसहर एवं जयंती देवी उम्र 48 वर्ष पति तिलका मुसहर की रहने वाली है पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों महिलाएं से जब जिरवाबाड़ी थाना में कड़ाई से पूछताछ की गई तो वे लोग कूड़ा करकट चुनने की बात कह कर अपने आप को निर्दोष बताएं वही नेताजी सुभाष कॉलोनी के मुख्य सड़क पर रेलवे लाइन से नीचे उनके रखे हुए बोड़े में जब पुलिस की टीम ने छानबीन किया तो पाया कि शहरी जलापूर्ति योजना में पाइप फिटिंग के काम में आने वाले लोहे के बेंड को यह लोग बोरे में भरकर रखी हुई थी उधर शहरी जलापूर्ति योजना के कर्मचारियों को जैसे ही अपने सामान चोरी होने की जानकारी मिली तो वे ओपी थाना पहुंचकर दोनों महिलाओं की पहचान की एवं अपने साइडिंग प्वाइंट से चुराई हुए सामानों के भी कंपनी के कार्यों की देखरेख करने वाले यूपी निवासी रिंकू कुमार ने सामानों की पुष्टि की इस दौरान रिंकू कुमार ने बताया कि उनके साइडिंग प्लांट पर से सामानों की चोरी हुई है उधर स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में दोनों महिलाओं को मारने पीटने वाले ही थे कि ओपी पुलिस ने आकर उन्हें भीड़ से बचाया नहीं तो मॉब लिंचिंग की एक बड़ी घटना फिर से साहिबगंज में देखने को मिलती उधर शहर के जलापूर्ति योजना के जेई बाहर रहने के कारण अभी तक कोई भी आवेदन पत्र थाने में नहीं दिया गया था जिसे यह स्पष्ट हो सके कि कितने सामानों की चोरी अब तक में हुई है और इन सब के पीछे कौन है वही पुलिस दोनों ही महिलाओं को अपने कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई थी।

*******************

कुसमा में मारपीट..!
पीड़ित ने पुलिस पर लगाया गाली-गलौज का आरोप..!
सहिबगंज :- 06/04/2021. जिरवाबाड़ी ओ०पी० पुलिस पर लगे लाँछन के दाग अभी धुँधले भी नहीं हुये थे कि बरहेट थाना पुलिस पर इंसाफ ना करने का आरोप लग गया। जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम  कुसमा से एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित के बयान पर गौर किया जाय तो बरहेट थाना पुलिस के अधिकारी ने जानलेवा हमले के शिकार पीड़ित के साथ न्याय ना करते हुये गाली गलौच व डरा धमकाकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। प्राप्त जानकारी व पीड़ित सुनील पंडित व माला देवी पति ठाकुर प्रसाद पंडित के बयान के अनुसार बीते रविवार को उनके घर के पीछे लछमण पंडित व अन्य के द्वारा आग लगा दी गई, जिसमें हजारों का नुकसान ही गया। आरोपियों द्वारा बीते रविवार रात्रि पीड़ित के घर मे घुस हत्या करने के मनसूबे से धारदार हथियार से वार कर कइयों को घायल कर दिया। वही मौके पर पहुँचे पुलिस ने आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित को धमकाकर भगा दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब घायलों को बरहेट स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।


*******************

सेवानिवृत सैनिक लगातार भूख हड़ताल पर, पुलिस न्याय दिलाने में असमर्थ..!
सहिबगंज :-02/04/2021. जिला मुख्यालय के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम महादेवगंज से बेहद शर्मनाक मामला उभर कर सामने आ रहा है, जहाँ एक सेवानिवृत आर्मी के जवान की पैतृक  जमीन पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया l इस मामले में पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने में असमर्थ नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महादेवगंज निवासी अमित कुमार तोदी, पिता शम्भूनाथ तोदी आर्मी इंजीनियरिंग विभाग में अपनी सेवा पूरी करते हुये जनवरी 2021 में सेवानिवृत होकर जब अपने पैतृक घर पहुँचे तो पाया कि भू-माफियाओं द्वारा उनके घर के पिछले हिस्से की बॉल बाउंड्री तोड़ कब्जा कर लिया गया है। जिस बात से परेशान हो उन्होंने कब्जा करने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने उनको धमकी देते हुये कहा कि जो आर्मी में चले गये है, उनका यहाँ क्या काम यहाँ से चले जाओ अन्यथा आतंकवादियों की गोलियों से तो बच गये पर हमारी गोलियों से नहीं बचोगे। तब अमित कुमार ने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह न्याय हेतु संबंधित थाने में इस बाबत लिखित जानकारी देते हुये आरोपियों पर उचित  कानूनी कार्यवाही की माँग की पर पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंगी, तब पुलिस को जगाने हेतु अमित कुमार सपरिवार अपने पैतृक जमीन पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये, तब कही जाकर पुलिस की नींद टूटी और उन्होंने पीड़ित के आवेदन पर प्रकाश डालने की बात का आश्वासन उनको दिया और धरने से उठने की बात कही, पुलिस के आश्वासन के बाद जवान बेफिक्र हो गये, पुलिस को अपनी चाल कामयाब होते दिखी और पुलिस बेफिक्र होकर फिर से सो गई। ईधर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होता देख अमित कुमार पिछले माह फिर से सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठ गये, इस बार ओपी प्रभारी सुनील कुमार की कुर्सी हिली और वह अमित कुमार से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विगत 31 मार्च तक का समय माँगते हुये खुद अपने हाथों से उनको जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।वही अमित कुमार शुक्रवार 2 अप्रैल से फिर से सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठ गये है। स्थानीय पुलिस का एक देश के सैनिक के प्रति इस प्रकार का रवैया कही ना कही पुलिस और भू-माफियाओं की साठगाँठ को दर्शाता है। दूसरी ओर देखने योग्य बात यह भी है कि जब कोई जवान शहीद होता है तो उनके पार्थिव शरीर को सम्मान देने हेतु समस्त जिला प्रशासन व अन्य देशभक्त शामिल होते है पर सेवनिवृत सैनिक को न्याय दिलवाने की पहल कोई नहीं करता। इससे यह साफ पता चलता की सभी देशभक्ति का सिर्फ दिखाया किया करते है।

**********************


गरीबों की जांच व मुफ्त दवा देकर पिता की पुण्यतिथि मनाते हैं डॉ सूर्यानंद..!
डॉ० एम०के० पोद्दार की 10वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन..!
साहिबगंज :-24/03/2021. कहते हैं किसी अपने का निधन हो जाए तो उसे पुण्य पहुंचाने का बेहतर तरीका गरीबों व लाचारों की सेवा करना है। रिश्तों को दरकिनार कर पैसों के पीछे भागती दुनिया में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनों के निधन के बाद उन्हें पुण्य पहुंचाने के बहाने ढूंढते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हैं शहर के जाने माने होमियोपैथी चिकित्सक डॉ सूर्यानंद प्रसाद। यूं तो डॉ सूर्यानंद अक्सर सामाजिक तौर पर लोगों की सेवा करते ही हैं लेकिन अपने पिता प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ एमके पोद्दार की पुण्यतिथि पर डॉ सूर्यानंद विशेष तौर पर किसी गरीब या पिछड़े इलाके में शिविर लगा कर गरीबों व लाचारों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराते हैं। 24 मार्च बुधवार को अपने पिता की 10 वीं पुण्यतिथि पर उन्होंने नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड 27 ग्राम छोटा पंचगढ़ स्थित झंडा काली मंदिर परिसर में शिविर लगाया। जिसका उद्घाटन वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, वार्ड पार्षद चमरू उरांव, भू वैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डॉ सूर्यानंद ने लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें होमियोपैथी दवाएं दीं। पोद्दार होमियो क्लीनिक के संचालक डॉ सूर्यानंद प्रसाद ने बताया कि होमियोपैथी के सस्ती व कारगर चिकित्सा पद्धति है।छोटी से लेकर बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज भी होमियोपैथी में मौजूद है। लोगों को इस पद्धति को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 250 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में उनकी पत्नी डॉ उमा कुमारी ने भी उनका सहयोग किया। मौके पर सिकंदर पोद्दार, हसनैन अली, ओंकार नाथ तिवारी, मनोरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

*******************

अवैध संबंध की जानकारी के बाद भाई ने की थी बहन की  हत्या, दोषी गिरफ्तार..!
सहिबगंज :-03/03/2021. जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को जानकारी देते हुये बताया की पिछले माह दिनांक 25 को जिले के रांगा थाना पुलिस को एक अज्ञात युवती की हत्या कर शव फैक देने की सूचना मिली थी ,जिस आलोक में रांगा थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 25/2021दर्ज किया था।वही मामले में अपराधियों की तलाश हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर जाँच शुरू की गई,वही गठित दल के द्वारा पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुये अज्ञात युवती की पहचान रिया कुमारी पिता स्वर्गीय लखीराम साह हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुन्दर के रूप में की गई,जो कि बरहरवा थाना क्षेत्र के पलटनिया रोड स्थित गणपत साह लॉज में रहकर इंटर मीडिएट की पढ़ाई कर रही थी।पुलिस को इतनी जानकारी मिलने के पश्चात अब पुलिस अपराधियो की तलाश में जुट गई,वही पुलिस ने अपने अनुसंधान के  क्रम में दो अभियुक्त मृतक के चचेरे भाई भवानी साह पिता शिव कुमार साह 20 वर्षीय बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम बरहेट संथाली ( नॉगछि) निवाशी व अजय कुमार साह पिता जग्गू साह बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम पचकठिया निवाशी को गिरफ्तार किया।वही पूछताछ के दौरान इनदोनों ने  कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुये भवानी साह ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी कि मेरी चचेरी बहन के किसी युवक के साथ अवैध संबंध थे,जिस कारण मैंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिया को लोहे के रॉड,व पत्थर से कुचलकर मार डाला।पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग किये गये लोहे के रॉड,व पत्थर के साथ-साथ कांड में प्रयुक्त सिम कार्ड छतिग्रस्त अवस्था मे व मृतिका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।वही गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही है।

*******************

देशी कट्टा व गोली के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार..!
सहिबगंज :-02/03/2021. जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुये बताया कि बीते सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत विशनपुर के ग्राम खेड़ों में किसी अपराध की मंशा लिए बाइक से तीन युवक पहुंचे है।जिसके सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहिबगंज के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर छापेमारी की गई जिस दौरान उनके पास से पुलिस ने भरत मंडल पिता कपिलदेव मंडल 21 वर्षीय व लाला कुमार पिता बसंत मंडल ओपी  क्षेत्र के ग्राम चानन निवाशी को एक देशी कट्टा व 2 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक पैशन प्रो  मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा,जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की तलाश जारी है।वही दो गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।

मानदेय ना मिलने से सहिया एवं सहिया साथी भुखमरी के कगार पर..! 
उपायुक्त को सौपा ज्ञापन..! 
सहिबगंज :-02/03/2021. प्रखंड बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सहिया एवं सहिया साथी ने एकजुट होकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुये कहा है की बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सहिया को उनका मांदेह पिछले मार्च 2020 से अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है,साथ ही सहिया साथियो का मांदेह भी सितंबर 2020 से अभी तक नहीं मिला है।जिस कारण सहिया और सहिया मित्र भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है।आगे उन्होंने अपने आवेदन में यह उल्लेख किया है कि,जब इस विषय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो को सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि राशि के आभाव के कारण उनको मानदेय नहीं दिया गया है।


*******************

नगर परिषद सिर्फ आरती उतारकर चलाती है गंगा स्वच्छता अभियान..!
सहिबगंज :-24/02/2021. नगर परिषद से सटे गंगा घाटों में मां सरस्वती विसर्जन के कारण अवशिष्ट भरे पड़े है..! अवशिष्ट पदार्थ से खुशबू आने का इंतजार करते दिख रहे है..! नगर परिषद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सिर्फ दिखावा एवं प्रचार-प्रसार कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है..! देश में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जहां साफ-सफाई को लेकर जागरूकता अभियान एवं पर्यावरण को बचाने को लेकर भी कई कार्यक्रम किए जाते है। वही जब साहेबगंज  जिले की बात की जाए तो यहां भी जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा महीने में एक-दो बार झाड़ू लेकर सफाई उत्सव मनाते हुए फोटो खिंचवाते हुए आसानी से नजर आते रहते हैं। लेकिन जब असल स्वच्छता की बात हो और पर्यावरण बचाने की बात हो तब इस मामले में कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आता है, यहाँ हम बात कर रहे हैं झारखंड के एकमात्र जिले साहेबगंज से बहने वाली पवन गंगा नदी की। साहेबगंज नगर क्षेत्र स्थित गंगा की धारा से सटे हुए बिजली घाट उर्फ मुक्तेश्वर धाम जिसे अन्य नाम से भी लोग जानते हैं वह अब तालाब के रूप में परिवर्तित होने लगा है, जिसकी जलधारा को जीवन दान देने के लिए ना तो प्रशासन की ओर से और ना ही नगर परिषद की ओर से या फिर कोई स्वयंसेवी संस्था की ओर से  कोई पहल या कार्य करते देखा गया है। जिस कारण मां गंगा की अविरल धारा मृत प्राय होते हुए नजर आ रही हैं। जिस गंगा नदी पर आज से 10 वर्ष पूर्व एलसीटी जहाज चलकर मनिहारी घाट जाया करता था, आज वह नदी मृत प्रया होकर तालाब के रूप में परिवर्तित हो चुकी है, लेकिन कहते हैं कि अगर आपको कुछ अच्छा ना भी करना हो तो मरे हुए को भी आरती दिखाई जाती है । वही नगर परिषद की ओर से  कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजन कर इस तलाब रूपी नदी की आरती उतार कर बड़े-बड़े फोटो खिंचवा कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस को बचाने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। वहीं वर्तमान में जैसा कि सभी को पता होगा कि माता सरस्वती का विसर्जन गंगा घाट पर किया गया था और लगभग 100 प्रतिमा विसर्जन के कारण  गंगा के दोनों छोर में प्रतिमा के अवशिष्ट से भरे पड़े है, जिसके कारण पूरा जल अवशिष्ट पदार्थों से दूषित हो रहे है, अब इन पर कौन स्वच्छता  अभियान चलाएं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है जबकि कुछ वर्ष पहले नियम बनाए गए थे कि गंगा नदी में किसी प्रकार की कोई अपशिष्ट पदार्थ नहीं डालना है और मूर्ति विसर्जन के संदर्भ में कहा गया था कि मूर्ति विसर्जन होने के बाद तुरंत नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के द्वारा अवशिष्ट को निकालकर एकत्रित कर उसका निष्पादन करना है, लेकिन प्रतिमा विसर्जन के इतने दिनो बीतने के बावजूद भी किसी प्रकार का कोई स्वच्छता अभियान नहीं चलाया गया ना ही प्रतिमा के अवशिष्ट को निकाला गया, जैसे मानो इनको प्रदूषण फैलाने के लिए छोड़ दिया गया हो। इससे यह पता चलता है कि नगर परिषद सिर्फ तालाब रूपी नदी की आरती उतारने में रुचि रखती है जबकि असल में स्वच्छता अभियान चलाकर नदी को साफ करवाने में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं है। वही स्वयंसेवी संस्था के विभिन्न लोगों की बात की जाए तो इस मामले में वह भी पीछे नजर आते हैं जबकि अक्सर वह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में झाड़ू और अन्य सफाई वस्तु के साथ तो नजर आ कर फोटो खिंचवाते हुए दिखाई पड़ते हैं लेकिन जब असली स्वच्छता अभियान की बात हो तो वह भी दिखाई नहीं पड़ते है और सिर्फ सोशल मीडिया में स्वच्छता अभियान चलाकर सेल्फी लेकर खुशी बांटते ही रहते हैं। साहेबगंज  जिले को जो गंगा नदी मिली है उसको बचाने के लिए कोई दिखाई नहीं पड़ते है सिर्फ गंगा की नदी के तट पर झाड़ू मारना और कूड़े के छोटे-छोटे ढेर को एक जगह पर एकत्रित कर देना ही स्वच्छता अभियान बनकर रह गया है। मानो जैसे की बीमार पड़े व्यक्ति को दवा ना देकर बीमारी के बारे में कहानी सुनायी जा रही हो वही दूसरी ओर नमामि गंगे योजना के तहत घाट सवारने का काम जारी..! तलाब रूपी गंगा नदी को सवारने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नमामि गंगे की योजना के तहत पार्क बनाए जा रहे हैं जिसमें आकर्षक सीढ़ी, फव्वारा एवं लाइटिंग की व्यवस्था का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है, लेकिन जिस चीज के लिए करोड़ो रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, वह नदी ही नहीं रहेगी  तब बनाए गए आकर्षक सीढ़ी से उतर कर कौन सी नदी में श्रद्धालु स्नान करेंगे और इस पार्क, फव्वारा और लाइट का  क्या औचित्य रहेगा । वही मामले में संबंधित नगर परिषद के अधिकारियों से  सफाई के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

********************

भूमाफियाओ ने किया सेवानिवृत सैनिक के घर में कब्जा..!
न्याय के लिये सपरिवार धरने पर बैठने का दिया आवेदन..।
कहा :- संबंधित थाना व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की परन्तु नहीं हुई कार्यवाही..!
सहिबगंज :-15/02/2021. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के महादेवगंज (श्रीराम चौकी) से
बड़ा ही शर्मनाक मामला उभर कर सामने आया है। जहाँ एक सेवानिवृत सैनिक को अपने ही घर बचाने हेतु सपरिवार धरने पर बैठना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम श्रीराम चौकी निवासी अमित कुमार, पिता शम्भू नाथ ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख सपरिवार धरने पर बैठने की बात कही है। उनके द्वारा लिखे पत्र के अनुसार वे इसी वर्ष 1 फरवरी को सेवानिवृत होकर अपने घर आये है। वही उनके घर लौटने से पूर्व 31 जनवरी 2021 को कुछ असामाजिक लोगो द्वारा उनके घर की चारदिवारी तोड़ कर उनके घर पर कब्जा कर लिया गया है..। उन्होंने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित थाना व पुलिस अधीक्षक से भी की है पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई..। वही पुलिस थाने के चक्कर लगाते लगाते वे अब थक चुके है, और हारकर अपने ही निवास स्थान पर खुद के घर जमीन को बचाने हेतु सपरिवार जिसमे उनके बीबी, बच्चे, बूढ़े माता-पिता शामिल है सभी न्याय हेतु धरने पर बैठेंगे..!

*******************

भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच साहिबगंज जिला इकाई की बैठक संपन्न..!
साहिबगंज :- 14/02/2021. तालझारी प्रखंड स्थित हॉट परिसर में भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच साहिबगंज की बैठक जिला अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर मंच के सांगठनिक विस्तार पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया, इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी  एवं सदस्य गन  उपस्थित हुए l  जिनमें चार प्रखंड एवं दो नगर के अध्यक्ष एवं सचिव के प्रस्ताव में नाम के लिए सूची सौंपी गई, जल्द ही बाकी बचे पांच प्रखंड एवं एक नगर की कमेटी विस्तार करने को लेकर जल्द ही प्रखंड एवं नगर स्तरीय बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी, उनके उपरांत केंद्रीय टीम के आदेशानुसार अध्यक्ष एवं सचिव के नामों की घोषणा कर दी जाएगी l
आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, मो० शरीफ अंसारी, जिला सचिव अशोक प्रसाद सिंह, सह सचिव सुबोल प्रसाद साह, जिला प्रवक्ता एवं विधि सलाहकार अधिवक्ता अनंत कुमार राय, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, सा० कोषाध्यक्ष मो० खालेक, मीडिया प्रभारी महावीर ठाकुर, कार्यालय प्रभारी निखिल यादव, विशेष सदस्य डॉ अशोक सिंह, अनूप कुमार रंकराज, रीता पासवान,  संजय कुमार सिंह, सूरज शेखर, विनोद कुमार कार्यकारिणी सदस्य पप्पू शर्मा, गोपाल प्रमाणिक. मर्सी टूडू, देवाशीष कुमार, शत्रुघ्न मंडल, शंभू मंडल, चुना मुर्मू, अलाउद्दीन अंसारी, मो० सनाउल्लाह अंसारी, मो० इम्तियाज अंसारी, विश्वनाथ सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें