28 फ़रवरी 2021

मनिष आनंद व्यास के कलम से..!

आज भारत के पहिला राष्ट्रपति देसरतन डा. राजेंद्र प्रसाद जी के पुण्यतिथि ह । 
कुछ अदभुत जानकारी पढी, राजेंद्र बाबू के याद में राजेंद्र बाबू से जुड़ल :-
- डा. राजेंद्र बाबू ओरिजनली ( पुर्वज) गाजीपुर के रहे वाला रहनी , सिवान उँहा के घर रहे , बलिया उँहा के ससुरार रहे आ अंतिम समय में पटना में रहनी ।
- एगो स्टेशन मास्टर जब उँहा के रोकले त राजेंद्र बाबू इहो ना बतवनी कि उँहा के देश के राष्ट्रपति हई ।
- राजेंद्र बाबू जमीन प काम करे वाला कार्यकर्ता रहनी , आ एहि वजह से बिहार इँहा के राष्ट्रपति बने से बहुत पहिले से मानत रहे ।
- जब राष्ट्रपति बननी त इँहा के अपना तनखाह में से बस 50 % ही लेत रहनी आ आपन निजी स्टाफ में बहुत कमी क देहनी ।
- देस बिदेस पढला के बादो , देस के नामी वकील रहला के बादो , जमीन से जुड़ल साधारण बाकि असाधारण व्यक्तित्व वाला महान भोजपुरिया रहनी हमनी के देसरतन राजेंदर बाबू ।

घना कोहरा बना जी का जंजाल :- संत प्रजापति प्रकाश बाबा..! 
महाराजपुर, करणपुरातो, तालझारी, तीन पहाड़, शर्मापुर से होते हुए बरहरवा तक जाने वाली सड़क , तीन पहाड़ से बोरियो, साहिबगंज से बोरियो आदि सड़कों पर बहुत अत्यधिक घना कोहरा रहने के कारण शाम 5:00 बजे के बाद से ही वाहन चलाने वाले को धीमी गति से गाड़ी चलाते हुए देखा गया..! रात्रि में भी इतना घना कोहरा होता है जिससे 20 से 25 फीट की दूरी पर कुछ दिखाई नहीं पड़ता प्रातः में भी वही स्थिति बनी रहती है और सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावना बनती है, इन सड़कों पर आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए समाजसेवी संत प्रजापति प्रकाश बाबा ने सभी चालकों को जागरूकता हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अनुरोध व्यक्त करते हैं और इन घने कोहरे में सभी वाहन चालकों को धीमी गति से अपनी गाड़ी चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते है..! आज उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में वाहन चलाने से पहले मोटरसाइकिल वाले चालक गरम कपड़ा पहन कर हेलमेट जूता लगाकर अपने वाहन को चलाएं चार चक्के वाले वाहन चालक आगे के शीशा को साफ रखें सीट बेल्ट पहन ले और वाहन में बैठे सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट लगाने को कहें साथ ही सड़क पर शादी पट्टी परिवहन विभाग के द्वारा लगाए गए चिन्ह को देखकर गाड़ी धीमी गति से चलाएं..!

****************


दुःखद..!
साहेबगंज/तालझारी :- 12 सितंबर 2020. दुधकोल निवासी वासुदेव पंडित का चार वर्षीय कनिष्ठ पुत्र शिवम कुमार प्रातः10:00 बजे अपने घर के छत पर खेल रहा था, इसी दौरान खेलने के क्रम में असंतुलित होकर छत से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, परिवारजनों ने उसे एंबुलेंस के द्वारा साहिबगंज सदर अस्पताल ले गया, लेकिन गंभीर परिस्थिति को देखते हुए साहिबगंज सदर अस्पताल से उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर मालदा रेफर कर दिया गया..! फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी..! बच्चे को मालदा मेंडिकल काॅलेज अस्पताल मे भर्ती किया गया..! लेकिन लम्बी संघर्ष के बाद शाम 7 बज कर 30 मिनट में बच्चे ने अंतिम सांस ली..! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।



*************************

कृषि प्रक्षेत्र तालझारी मे बी०डी०ओ० ने वृक्ष लगाकर किया उद्घाटन..! 
साहेबगंज/तालझारी :- 12 सितंबर 2020. मनरेगा योजना अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र तालझारी में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल उदय सिन्हा, प्रेक्षत्र प्रभारी अरविंद कान्त झा, सहायक प्रजापति प्रकाश बाबा ने सामुहिक रूप से पांच फलदार आम के पेड़ का पौधरोपण किया..। इस योजना के तहत 2 एकड़ समतलीकरण जमीन के चारो तरफ 76 फलदार वृक्ष लगाया जाएगा..! मौके पर राजमहल प्रखण्ड के प्रवीण कुमार (सहायक अभियंता), राजू रंजन (कनीय अभियंता), एहसानउल जमील (जूनियर इंजीनियर), उत्पल दत्ता (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, झारखंड सरकार), रिणा लकड़ा (सखी मंडल) बागवानी मित्र उपस्थित थे..!


****************

जब बात हो देश के सम्मान की और हौसलों में हो जज्बात तो फिर क्या दिन और रात..!
जब बात हो देश के सम्मान की तो ये बच्चे कहाँ मानने वाले थे..! इन बच्चों को जब मालूम चला कि कोविड 19 की वजह से स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में साम्मलित नही होे सकते तो इन्होंने खुद से ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया और 2 दिन पहले से इन्होंने तैयारियां शुरू कर दी खैर मुझे आज सुबह पता चला जब मेरे छोटे चचरे भाई ने जानकारी दी कि भैया हमलोग झंडा फहरा रहे है, आप भी चलिए न, तो मैं भी खुद को रोक नही पाया मैं भी साथ में चला झंडा फहराने निकल पड़ा ध्वजारोहण स्थल पर देखा सब कुछ तैयार था बस ध्वजारोहण की देरी थी फिर मेरे आगमन के उपरांत बच्चों ने मेरी दादी से ध्वजारोहण कराया, फिर राष्ट्रगीत के बाद बच्चों के द्वारा कुछ देशभक्ति गीत गाये गए और देशभक्ति भाषण भी दिया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत बच्चो ने बुंदिया भी बांटा..। ये सब देख कर मैं काफी गदगद हो गया, खुशी का ठिकाना भी न था..! इन बच्चों का जज्बा तो देखिए, खुद से कपड़े का ध्वज बनाया, उस ध्वज में फूल थे और प्लास्टिक की डोर से टंगी हुई थी, बच्चों का ये जज्बा देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मैं सन्न था..! आखिर में इन बच्चो के सुनहरे व उज्जवल भविष्य की अभिलाषा लिए घर की और लौट चला..!!

************************

नए ए०टी०एम० का उद्घाटन..!

साहिबगंज/मंडरो :-  प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार को नए ए०टी०एम० का उद्घाटन किया गया..! उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद वर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया..। जहां मुख्य रूप से कृष्ण देव वर्मा, पंकज कुमार साह, अभिषेक कुमार, मनीष आनन्द सहित दर्जनों दुकानदार एवं ग्रामीण उपस्थित थे..! उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया..! वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मंडरो बाजार में एक मात्र ए०टी०एम० होने के कारण पैसा निकासी में आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था अब यहां दो ए०टी०एम० होने के कारण सभी लोगों को सहज सुविधा मिल पाएगी..!

***********************

झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ ने किया मास्क वितरण..!
कोरोनो वायरस संक्रमण जनित महामारी से बचाव व फैलाव रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन के कारण आवागमन बंद है..! सुदूर ग्रामीण इलाके में मास्क उपलब्ध नही हो रहा है..! इस गंभीर समस्या के मद्देनजर कृषि विभाग तालझारी में कार्यरत कर्मी सह झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा ने रवि फसल कटाई करते मजदूरों, राहगीरों एवं तालझारी थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और सिपाहीयों को मास्क बांट कर साफ-सफाई व बचाव से सम्बंधित जानकारी देकर जागरूक किया..। मास्क वितरण कार्यक्रम में राजमहल प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार पंडित, जिला सचिव लखन पंडित, अंग भारत संवाददाता अमित चौधरी, सुबोल पंडित ने मास्क पहनाकर कोरोना बचाव व जनजागरूकता कार्यक्रम में सहयोग दिया..!

*****************

कलश यात्रा आमंत्रण..!
श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में संत महात्माओं का होगा आगमन..!
साहिबगंज :- 09/03/2020. कबूतरखोपी जनता घाट साहिबगंज में दिनांक 13/03/2020. से 19/03/2020. तक श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है..! इस पवित्र अवसर पर सभी श्रद्धालु भक्तजनों को सादर आमंत्रित करते हुए श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के सचिव रविंद्र यादव ने कहा की शांति कुटिया, प्रमोदवन, आयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक संत धनञ्जय वैष्णव, सहयोगी प्रजापति प्रकाश बाबा साहिबगंज के द्वारा श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है..! महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 13/03/2020. (शुक्रवार) को सुबह 08 :00 बजे से कलश यात्रा, तत्पश्चात दोपहर 02 :00 बजे से शाम 06:00 बजे तक भागवत कथा व प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा..! जिसमें स्वामी सत्य प्रकाश बाबा, कुप्पाघाट, भागलपुर, श्री अयोध्यादास जी महराज, बनारस, श्री भरत दास जी महाराज मठिया डेरा, श्री लाल बाबा, गोपालपुर सहित दूर-दराज से संत महात्माओं का होगा आगमन..! अतः श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को सफल बनाने के लिए आप सभी श्रद्धालु भक्तजन का सहयोग अपेक्षित है..! श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के कलश यात्रा कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बने..!

*****************************

"लोकगीतों की देवी विंध्यवासिनी देवी"
लोक-संगीत की पहली देवी, जिनके बाद प्रांतीय गायन क्षेत्र में महिलाओं का आगमन हुआ, इससे पहले महिलाएं इस क्षेत्र में गीत गाने की हिम्मत नहीं कर पाती थी...!
बचपन से जिनकी आवाज को रेडियो पर सुनते हुए हम बड़े हुए....जिनके गायन स्वर हमारे कानों में पडते ही एक अलग सुखद अनुभूति होती है....जिनकी आवाज में हम लोक गीत को सुनते ही नहीं, जीते आये हैं....! हमारी प्रेरणा के स्रोत मेरी आदर्श आदरणीय वंदनीय "विंध्यवासिनी देवी" की आज जयंती हम मना रहे हैं...! आपने रेडियो पर कई लोकप्रिय "भोजपुरी" "मगही" "मैथिली" लोक गीतों को गाया है...जिसका पुनर्प्रसारण आज भी होता रहता है...आपने भोजपुरी, मगही, मैथिली को एक अलग पहचान दिलाई...! मुझे याद है जब आप इस दुनिया से रुखसत हो रही थी उसी समय से लोक गीतों को मैंने सुनना-समझना शुरू किया था...आपसे मिलने का सौभाग्य तो मुझे प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन आपके गीतों को सुनकर मैंने काफी कुछ सीखा है..! आपके गीतों की बारीकियां सुनकर सुखद अनुभूति और लोक-कला रस का आनंद प्राप्त होता है...आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले सुप्रसिद्ध नाटक "लोहा सिंह" में आपकी ही आवाज श्रोताओं के कानों में मिश्री घोला करते थे..! जब इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी पर होता था तो लोगों का हुजूम रेडियो के आसपास जमा हो जाता था..! वो भी क्या युग था....! लोकगीतों के प्रति आपके योगदान को हम कभी भूल कर भी भूल नहीं सकते..आपकी ही देन है जो महिलाएं खुलकर लोकगीतों को आज गा रही हैं लोक को जी रही हैं...आप ही लोक-कला, लोक-संगीत की वह पहली देवी हैं जिनके बाद इस क्षेत्र में महिलाओं का आगमन हुआ, इससे पहले महिलाएं इस क्षेत्र में हिम्मत नहीं कर पाती थी गीत को गाने की...आज अनेक अभिभावक प्रयासरत हैं कि उनकी बच्चियां संगीत सीखे, संगीत गाए, संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़े..! अब लोग इस क्षेत्र को गर्व और गौरव का क्षेत्र मानने लगे हैं, ये वही लोग हैं जो पहले इस क्षेत्र में महिलाओं का आना, बच्चों का आना सही नहीं मानते-समझते थे......आज आपने ही इनके लिए एक रास्ता बनाने का कार्य किया था, जिनके पथ पर हम सभी चल रहे हैं...आपके गीतों को गाने के बाद एक सुखद अनुभूति होती है, मैं आपके गीतों को आपके जैसे गा तो नहीं सकता लेकिन आपके गीतों को गाने का प्रयास करता रहता हूँ, आपको आज हमारा संपूर्ण भोजपुरिया समाज नमन करता है ...आप जहाँ भी हों अपने बच्चों पर आशीर्वाद बनाए रखियेगा.....
***********************

पेंशनधारियों का वार्षिक सत्यापन व जागरूकता अभियान..!

साहिबगंज :- 01/03/2020. प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरहरवा के निर्देशानुसार पंचायत पतना के बटाईल, जियलमारी, चंडीझोपड़ीया एवं अन्य ग्रामों में इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन/इंदिरा गांधी विधवा पेंशन/इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन/राज्य समाजिक वृद्धा पेंशन/राज्य सम्मान विधवा पेंशन आदि पेंशनधारियों का वार्षिक सत्यापन तथा पेंशन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनसेवक कैलाश वर्मा के द्वारा घर-घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है। मृत पेंशनधारियों की पहचान की गई साथ ही योग्य पेंशन विहीन लोगों को पेंशन प्राप्त करने की सही जानकारी दी गई। अभिजीत कुमार, समन्वयक, तथा अभिमन्यु कुमार, कृषि सिंगल विंडो सेंटर के द्वारा सहयोग दिया गया।

********************

होली गीत (होरी) गायन...!
परंपराओं में चलती आ रही होली गायन की परंपरा आमजनो की विधा रही है....हर गांवों में मंडलियां होती थी जहा सभी मिलजुलकर गाया करते थे...जिसे होली गायन नहीं आता वह भी गा लेता था...फिर धीरे-धीरे इसमें पेशेवर गायकों का आगमण हुआ और इसका रंग बदरंग होता चला गया...साधारण कलाकार दुर होते चले गए... और धीरे-धीरे गांवो में गानो वालो की संख्या घटती चली गई...लोग होली गाना छोड़ सुनने में रूची लेने लगे...गाने वाले कम सुनने वाले ज्यादा होते चले गए...जिसका प्रभाव यह पड़ा की लोक के बीच से लोकगीत गायन की प्रथा कम होती चली गई ...होली गायन धीरे-धीरे स्त्री विरोधी होती चली गई..और हम जानते है की होली गायन प्रधान पर्व है तो इसका प्रभाव पर्व पर भी पड़ेगा ही और पड़ा भी...अब तक जीतने भी कलाकारों ने मर्यादा में रहकर होली गाया है...उनकी पुछ आज भी कायम है...लेकिन होली गीत में रंग भरने से ज्यादा रंग बदरंग करने वाला की संख्या बढ़ी है। होली के पावन पर्व पर पहले जो उत्साह उमंग रहता था, वह धीरे धीरे लुप्त हो रहा है। बसन्त पंचमी के बाद पारंपरिक फगुआ गीत जगह जगह होता था। बुराई की प्रतीक सम्मत (होलिका)गाड़ी जाती तथा रोज घर घर से लकड़ी माँग कर वहाँ इकट्ठा किया जाता तथा होली के एक दिन पूर्व उत्साह के साथ जलाया जाता परन्तु आज कही पूर्व की भांति दिखाई नही देता। होली मे एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाना ,रंग डालना ,गले मिलना आदि क्रम होता परन्तु आज कपड़ा फाड़ना ,शराब पी कर अभद्रता करना ,गाली गलौज करना आम बात हो गया है। इस पर्व की कुछ अलग से महत्ता है उसे बचाना आवश्यक है अन्यथा यह पर्व केवल नाम के लिए रह जायेगा।

*********************

नमन महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के..!
27 फरवरी 1931 के इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क मे ब्रतानिया सरकार के सिपाहियन से मुठभेड़ मे अपना अंतिम गोली से अपना के मार लेहनी , मकसद इहे रहे कि जिअत जिनगी अंग्रेजन के हाँथ मे नइखे जाये के ।  
इँहा के अल्फ्रेड पार्क मे रहे के सुचना एगो मुखबिर से ठाकुर बिश्वेश्वर सिंह ( डिप्टी एसपी )  के पहुंचल आ फेरु उ ओजुगा पहुंच के आजाद के बारे मे पुलिस अधीक्षक जान नाट बावर के देहले ।  सर जान नाट बावर अपना दल - बल के संगे अल्फ्रेड पार्क पहुंचलस मुठभेड़ शुरु भइल । आजाद बहादुरी के संगे लड़त ठाकुर बिशवेश्वर सिंह के अपना गोली से जबड़ा बहरिया देहले रहले बाकिर , पिस्तौल से कतना देर ले लड़ाई लड़सु अंत मे जांघ मे आ बांहि मे जब गोली लागल आ पिस्तौल मे बस एकही गोली बाचल रहे , फेरु माँ भारती के लाल अपना आप के ओहि गोली से मारि के शहीद हो गइल ।  
आजाद के आतंक ब्रतानिया सरकार प अतना रहे कि नाट बावर जब ओह जामुन के फेंड़ के लगे पहुंचल जहँवा आजाद अपना अंतिम यात्रा प निकल गइल रहले त आजाद के देखते नाट बावर कतने गोली आजाद के उपर फायर कइलस एह डरे कि इ जिंदा जनि होखे ।  
बनारस के माटी के तासीर मे कसल रमल देंहि जब ले जिअल सीना तानि के अंग्रेजन के छाती प बरिआर घाव करत गइल । 
जय हो माँ भारती के लाल..!

*******************************

रेडियो दिवस पर रेडियो से जुड़ी मेरी यादें...
रेडियो दिवस पर रेडियो से जुड़े सभी आदरणीय, आत्मीय, प्रियजनों को ढेरों शुभकामनाएं..! 
23 जुलाई 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने बंबई रेडियों स्टेशन से प्रसारण शुरु किया था...! संगीत की दृष्टि से मेरा पहला प्यार रेडियो माध्यम ही है..! रेडियो सुनना या रेडियो स्टेशन जाने का मौका मिलता है तो दिल काफी उमंग से भर जाता है ,मुझे एक बार आकाशवाणी पटना से भेंट वार्ता रिकॉर्ड करने का मौका मिला था मेरे जीवन का बहुत ही खुशनसीब पल था बहुत ही खास टॉपिक पर भेंट वार्ता रिकॉर्ड हुई थी जिसका टॉपिक था "लोक गीत के प्रति युवाओं की घटती अभिरुचि" जिसका प्रसारण 2016 ईस्वी में ईद के पूर्व संध्या पर हुआ था, अभी तक इस भेंटवार्ता का पुनर्प्रसारण दो बार हो चूका है। मुझे याद है जब मैं आकाशवाणी पटना रेडियो स्टेशन पहली बार गया था, आकाशवाणी के छतों के ऊपर लगे एंटीना और टावर को निहारना आकाशवाणी के बगीचों में लगे फूलों को देखकर उसमें खो सा गया, फिर धीरे-धीरे उस सीढ़ी की ओर गया जहाँ से बरामदे में होते हुए हमें ऊपर के कक्षों तक जाना था बरामदे में लगे कुछ अलौकिक तस्वीरों जिसमें कि मोहम्मद खलील, विध्वासिनी देवी, भरत सिंह भारती, शारदा सिन्हा जी को देख कर गौरवान्वित महसूस कर रहा था फिर मैं दूसरे तल्ले स्थित उस कमरे में गया जहां से मुझे भेंट वार्ता रिकॉर्ड कराने की प्रक्रिया पूरी करनी थी..! फिर वहां से स्टूडियो की तरफ गया जहाँ रिकार्डिस्ट मैम ने मेरी काफी मदद की उन्होंने रिकॉर्डिंग की सारी प्रक्रिया सभी बारीकियों को समझाया तब मैंने अपने सीट पर बैठते हुए अपने कानों में हेडफोन लगाया और बिना किसी रोक-टोक के एक बार में ही भेंट वार्ता की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली..! मैं अपनी भेंट वार्ता अपने आवाज में रेडियो पर सुनने के लिए काफी उत्सुक था..! रिकॉर्डिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद मैं आकाशवाणी से अपने आवास की ओर अपने साइकिल से निकल पड़ा..! रास्ते में बारिश होने के कारण मैं भींग गया था मैं बचपन से ही रेडियो सुनने का बहुत ही शौकीन था और बचपन से ही अभी तक रेडियो सुनता आ रहा हूँ..! एक बार की बात है मुझे कुछ-कुछ याद है... जब मैं लगभग सात आठ वर्ष का था गर्मी की छुट्टियों में मैं अपने गाँव आया हुआ था, एक सुबह मेरे पड़ोसी से मेरे घर वाले की कुएं के बंटवारे को लेकर  झगड़ा हो रही थी और मुझे ज्ञात है उस दिन मेरे पड़ोसी ने मेरे पिताजी के ऊपर एक एक करके चालीस पचास ईंटें फेंके थे और मेरे पिताजी उस ईटों को झेलते गए तभी झगड़ा करते करते अचानक मेरी माँ घर के अंदर आई तब उन्होंने देखा कि मैं रेडियो में स्टेशन पकडा़ने का प्रयास कर रहा था और उन्होंने जोरदार दो तमाचे लगाए और रेडियो सेट को भी पटक दिया वो रेडियो फिलिप्स का था वैसा रेडियो अब आता भी नहीं मैंने अभी तक अपने बहुत सारे रेडियो सेट्स को संग्रह कर के रखा हुआ है मैं अभी भी रेडियो सुनता हूँ रेडियो आम आदमी किसान मजदूर विद्यार्थियों नेताओं से लेकर सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छा मनोरंजन और ज्ञान का साधन है मेरे कुछ खास पसंदीदा कार्यक्रम है विज्ञान जगत, किसान जगत ,लोक गीतों के कार्यक्रम वसुधा,  युववाणी आज के मेहमान ,पिटारा हवा महल और छाया गीत सुनता हूँ इस आधुनिकतम दौर में भी रेडियो की उपयोगिता पहले की भांति ही बनी हुई है इस आधुनिक दौर में आप गूगल पर ऑनलाइन रेडियो या रेडियो एप्प लोड करके भी आकाशवाणी का आनंद ले सकते हैं  आकाशवाणी भागलपुर, आकाशवाणी पटना,  विविध भारती, रेडियो मिर्ची, बिग एफ०एम०, रेडियो धमाल, रेडिया धूम, रेडियो सनेही, रेडियो ग्रामवाणी मेरे पसंदीदा रेडियो केंद्र हैं..!  उपलब्ध तमाम माध्यमों के बीच अगर रेडियो पर आने का मौका मिले तो काफी प्रसन्नता होगी.गायन के साथ वीडियो या विजुअल आदि का भले ही चलन ज्यादा है, उसका आकर्षण भी है लोगों में लेकिन मुझे तो अब भी लगता है कि गायन या संगीत तो असल में और मूल रूप से साउंड का ही खेल है. गीत-संगीत तो सुनना या सुनाना ही सबसे महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से रेडियो सबसे सशक्त और बेहतर माध्यम है..!. तो एक बार फिर से रेडियो से किसी रूप में, निर्माता, प्रस्तोता, जॉकी, श्रोता या ​अन्य किसी रूप रेडियो से जुड़े सभी लोगों को आज के खास दिन पर अनेकानेक शुभकामनाएं देना चाहूंगा और दिल से आभार व्यक्त करना चाहूंगा ..।

*********************

रासायनिक खाद एवं कीटनाशक के विकल्प स्वरूप जैविक खाद व स्वदेशी कीटनाशक का अधिकाधिक प्रयोग करें कृषक :-  नीरज..!
तालझारी :- 28/01/2020. तालझारी प्रखण्ड परिसर में प्रखण्ड स्तरीय कृषि चौपाल-सह-रबी कार्यशाला में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के उपरान्त प्रमुख नीरज हेम्ब्रम ने उक्त बाते कही..! कार्यशाला में रवि फसल गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर, तिसी आदि तिलहन और दलहन के समस्याओं और बचाव की किसानों को दी गई जानकारी..! कार्यशाला में टमाटर, भिंडी सहित हरी साग सब्जियों के विषय में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई..! जैविक खाद व स्वदेशी कीटनाशक बनाने की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रमुख नीरज हेम्ब्रम ने कहा की रासायनिक खादों का प्रयोग बंद करे कृषक इसके बदले जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें साथ ही फसलों में लगे कीट को नष्ट करने के लिए जहरीली रासायनिक कीटनाशक के विकल्प में नीम की पत्तियों एवं खैनी के डंठल द्वारा बनाई गई स्वदेशी कीटनाशक का अधिक से अधिक उपयोग करें कृषक..! जैविक खाद और स्वदेशी कीटनाशक का फसलों में प्रयोग हमारे स्वास्थ लाभ के साथ उत्पाद में वृद्धिकारक होकर आर्थिक लाभ में भी सहायक है..! कार्यशाला में प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक मिशाल टुडू, मुखिया जोसेफ हैम्ब्रम, मुखिया मती वेसरा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, रूबी खातुन, बीज गुणन प्रक्षेत्र तालझारी से प्रजापति प्रकाश बाबा, कृषक मित्र मु0 मोइनुद्दीन, महावीर साह, सिंगल विन्डो से सुनिता हैम्ब्रम, अनुप पंडित सहित तालझारी प्रक्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में किसान सम्मिलित थे..! 
****************************

प्रखण्ड स्तरीय कृषि चौपाल-सह-रबी कार्यशाला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन..!
साहिबगंज :- 28/01/2020. प्रखण्ड कार्यालय बरहरवा सभागार भवन में प्रखण्ड स्तरीय कृषि चौपाल-सह-रबी कार्यशाला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अशोक दास, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मो० रहमान अंसारी, फ़सल कटनी प्रयोग के जिला नोडल पदाधिकारी-सह-जनसेवक कैलाश वर्मा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीकांत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंशु कुमारी, सिंगल विंडो सेंटर के कॉर्डिनेटर अभिजीत कुमार सभी जनसेवक, कृषक मित्र एवं सभी पंचायतों के कृषकों ने भाग लिया। कार्यशाला में  स्वागत अभिभाषण एवं कृषि योग्य सरकार की योजनाओं की जानकारी श्रीकांत के द्वारा दिया गया। जिला नोडल पदाधिकारी-सह-जनसेवक कैलाश वर्मा ने फ़सल उत्पादन के विभिन्न नये तकनीक एवं फ़सल कटनी प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में फ़सल कटनी प्रयोग की जाती है जिससे पूरे जिले की फसल उत्पादन का सही आकलन किया जाता है एवं बीमित फ़सल के लिए फ़सल नष्ट होने पर किसानों को ससमय बीमा की राशि का लाभ जिला सहकारिता कार्यालय के सहयोग से दिया जाता है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के बारे में बताया एवं जागरूक किया। जिला परिषद सदस्य अशोक दास ने कहा कि प्रखंड बरहरवा के सभी किसानों की कृषि से संबंधित सभी समस्या वार्ता विधायक से की जाएगी एवं सभी का कृषि ऋण माफ करवाने की गुजारिश की जाएगी। प्रखंड के भीमपाड़ा ग्राम के उन्नत कृषक देवाशिष सिंह ने भी अपने द्वारा किए गए खेती के कई अच्छे तरीके भी बताए। कृषक हरेंद्र ने मधुमक्खी पालन के बारे में बताया।कार्यशाला में सभी पंचायतों से करीब सौ से अधिक कृषक उपस्थित रहे।

************************

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के नायक नहीं बल्कि महानायक :- अंकित..!
युवाओं ने हर्षोउल्लास के साथ मनाई नेताजी की जयंती..!
साहिबगंज :- 23/01/2020. आजादी के महानायक सह आजाद हिंद फौज सेना के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को युवाओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाई..। युवाओं ने सुभाष चौक स्थित नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया..। मौके पर उपस्थित अंकित पाण्डेय ने कहा कि सभी युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए..। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के नायक नहीं बल्कि महानायक थे उन्होंने देश की आजादी के लिए जापान से सहयोग लेकर आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी एवं अविभाजित भारत 'आजाद हिंद सरकार' के पहले प्रधानमंत्री थे..। जयंती कार्यक्रम में उपस्थिति विकास मंडल ने कहा कि नेताजी देशवासियों के आदर्श हैं और आजादी के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता..। जयंती कार्यक्रम में अंकित पाण्डेय, देव कुमार, विकास मंडल, प्रमोद झा, अंकुर सिन्हा, श्याम कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने सुभाष चौक में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया..!

*********************

साहस व वीरतापूर्ण कार्य करने वाले होंगे सम्मानित..!
साहस व वीरता का साक्ष्य 23 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय में जमा कराये..! 
साहिबगंज :- 21/01/2020. गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर साहसिक व वीरतापूर्ण कार्य करने वालो को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन के द्वारा लिया गया है..।  इस आशय की जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम ने बताया की साहस और वीरता के कार्य करने वालों से आवेदन और साक्ष्य की मांग उपायुक्त कार्यालय में 23 जनवरी तक की गई है..। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग निर्णायक समिति द्वारा करने के पश्चात योग्य व्यक्ति को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा..।
********************************

अपना बहुमुल्य समय देकर रक्त दान करे, आपका एक अंश रक्त किसी का वंश बचा सकता है :- प्रजापति प्रकाश बाबा..! 
रक्तदाता दिगंबर ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान..!
साहिबगंज :- 19/01/2020. झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा के नेतृत्व में सदर अस्पताल साहेबगंज में रविवार को दिगम्बर पंडित और हरेन्द्र पंडित ने तालझारी प्रखण्ड अंतर्गत दुधकोल निवासी कन्हाई पंडित की गर्भवती पत्नी सरस्वती देवी जिनका हीमोग्लोबिन 5॰5 था को रक्त दान कर जान बचाई..! उक्त मौके पर प्रजापति प्रकाश बाबा ने कहा की मै सभी नवयुवकों से अपील करता हूँ अपना बहुमुल्य समय देकर रक्त दान करे । आपके रक्त से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है..। रक्तदान करने से रक्तदाता को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है इसके विपरीत रक्तदाता को अनेक तरह के फायदे हैं जैसे रक्तचाप सामान्य रहेगा, मष्तिकाघात नहीं होगा, कैंसर की संभावना कम रहती है, हार्ट अटैक की संभावना नहीं होती है, डोनर को फ्री में HIV हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी VdRL और मलेरिया कुल 5 तरह की जांच होती है,  3 महीने के अंतराल में ब्लड डोनेट करने से नया सेल बनता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है..! इस प्रकार किसी भी तरह से ब्लड डोनेट करने से डोनर सेफ है..! पुरानी भ्रांतियां या अंधविश्वास कहिए ब्लड देने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी लेकिन 72 घंटा के अंतराल में पुन: ब्लड की रिकवरी हो जाती है..! पुरुष के शरीर में 72 ml प्रति kg ब्लड रहता है जबकि स्त्रियों के शरिर मे 66ML प्रति kg ब्लड रहता है इसलिए सभी महानुभावों से अपील है की ब्लड डोनेट कर पुण्य के भागी बने..! रक्तदान के समय  झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के सचिव लखन पंडित, राजमहल के प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार पंडित, मिडीया प्रभारी पप्पु पंडित सहित अन्य संगठन के सदस्य मौजुद रहें..! 
*******************************

पहाड़ों और जंगलों को काटोगे तो जंगली जानवर घर में घुसेंगे ही..! कहाँ जाएंगे बेचारे..?? 
ग्रामीण इलाके में घुसा तेंदुआ, जान बचाने के लिए ग्रामीणों पर किया हमला, कई ग्रामीण लहूलुहान, ग्रामीणों में अफरातफरी व दहशत का माहौल..! 
साहिबगंज/पतना :- 31/12/2019. प्रखंड के विजयपुर ग्राम में तेंदुआ के आ जाने से भय का माहौल व्याप्त हो गया...! दिनभर परेशान रहे ग्रामीण, सुरक्षित पकड़ पाने में नाकाम..! गांव में एक आदमकद नर-भक्षी तेंदुआ घुस जाने से तेंदुआ को देखकर गांव वालों में हलचल मच गयी..! खुद को बचाने के लिए गांव वाले इधर-उधर भागने लगे..! तेंदुआ भागते-भागते लोगों पर हमला कर रहा था..! जिससे कई लोग लहूलुहान हो ऊपर वाले से जान की दुआ मांग रहे थे...! तेंदुआ के कारण गांव के लोगों में दहशत फैल गया था..! कई ग्रामीण घायल, शाम ढलने के बाद भाग गया तेंदुआ...! वन्य विभाग व जिला प्रशासन की प्रथमिकता हो कि तेंदुआ को कोई क्षति न पहुंचे व ग्रामीण भी सुरक्षित रहे..!

*************************

राष्ट्रिय गणित दिवस पर विशेष..! 
गणित हौवा नहीं बल्कि दिलचस्प विषय :- डॉ० रणजीत..! 

राष्ट्रीय गणित दिवस के शुभ अवसर पर भू-बैज्ञानिक प्रो० डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा की श्रीनिवास रामानुजन आधुनिक भारत के महान गणितज्ञ के रूप में जाने जाते है। इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनकाल में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। रामानुजन गणित के क्षेत्र में नए शोध करने में सफल रहे एवं नए गणितीय सिद्धांत का ज्ञान देकर दुनिया में ख्याति प्राप्त की, रामानुजन का जन्म आज के ही दिन मद्रास चेन्नई से 400 किलोमीटर दूर इरोड नगर में हुआ था l रामानुजन का बचपन निर्धनता एवं कठिनाइयों में व्यतीत हुआ था । उनकी रुचि गणित के अलावा किसी अन्य विषय में नहीं थी । वे गणित में 100% अंक प्राप्त करते थे, मात्र 32 साल में ही उनकी मृत्यु हो गई थी, रामानुज द्वारा गणित में किए गए अद्भुत खोज आज का आधुनिक गणित और विज्ञान के आधार बने l  शून्य संख्याओं का जादूगर कहा जाता है, यह स्वीकार करते हुए उन्हें गणितज्ञों के गणितज्ञ कहा जाता है। इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाता है l छात्रों में गणित का नाम सुनने पर हौवा सा खड़ा हो जाता है जबकि गणित सूत्रों की बुनियाद पर खड़ी है। सूत्रों को समझ कर दिलचस्प बनाया जा सकता है। स्कूल में ज्यामिति, अंकगणित व बीजगणित का  बच्चे निरंतर अभ्यास करें तो गणित आसान हो जाता है। बच्चों में गणित जटिल और कठिन नहीं बल्कि बहुत दिलचस्प विषय है। बच्चों में खेल और कहानियों के माध्यम से अंकों के बारे में बताने से गणित के प्रति रुचि पैदा होती है अध्ययन की सही समझ विकसित करने के बारे में आगे के अध्ययन की तरफ बढ़ना चाहिए। स्कूल में ज्यामिति गणित एवं इस गणित का कड़ा अभ्यास करना चाहिए। समझ के अभाव में बच्चों में गणित के सूत्र रटने की प्रवृत्ति होने लगती है।  दशमलव क्या है इसकी अवधारणा को समझाए। गणित की बुनियादी बातों को सरल तरीके से बताने में ही शिक्षाक की सफलता मानी जाती है।

*******************************

सभी महिला मतदान पदाधिकारी मतदान के लिए प्रशिक्षित..!

साहिबगंज :- 16/12/2019. झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के पांचवें चरण के मतदान के लिए साहिबगंज जिले के सभी 447 महिला मतदान पदाधिकारियों को संध्या महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। जिले में कुल 40 पिंक महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां सिर्फ महिला मतदान पदाधिकारी ही प्रतिनियुक्त होंगी जबकि कुछ सामान्य मतदान केन्द्र पर भी महिला मतदान पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें 19 दिसंबर 2019 को सामाग्री स्थल से मतदान सामग्री की प्राप्ति से लेकर 20 दिसम्बर को होने वाले मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान के उपरांत सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ EVM-VVPAT की रिसीविंग तक की पूरी जानकारी विस्तार एवं सरल तरीके से जिला स्तरीय 9 मास्टर ट्रेनर एवं प्रखण्ड स्तरीय 18 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। इस बार एक ही मतदान कक्ष में सभी मतदान पदाधिकारी एवं मतदान अभीकर्ता के साथ मतदान गोपनीय कक्ष को सजाया जाएगा। साथ ही मतदाता भीड़ नियंत्रण के लिए टोकन प्रणाली अपनाई जाएगी। मतदान केन्द्र के प्रांगण में ही एक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा जहां BLO और वोलेंटियर्स के द्वारा दस-दस मतदाताओं को टोकन देकर मतदान करने के लिए भेजा जाएगा। उपविकास आयुक्त महोदय श्री मोहन मरांडी, जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास सिंह एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम ने पूरे प्रशिक्षण की गहन निगरानी की साथ ही उपविकास आयुक्त महोदय ने बताया कि महिला मतदान पदाधिकारियों को सामाग्री स्थल से या तो आवंटित क्लस्टर में 19 दिसंबर को ठहराया जाएगा या सभी सामग्री को सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास जमा कर घर जाने की अनुमति दी जाएगी। परंतु मतदान दिवस के दिन सुबह पांच बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इससे पहले मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें आवंटित अपने मतदान केन्द्र की भौतिक अवलोकन भी करना होगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर में कैलाश वर्मा, संजीव साह, वेदप्रकाश गुप्ता, रमेश पासवान, एवं प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों में उदय कुमार, नीरज कुमार वर्मा, पंकज कुमार, सनातन कृष्ण सिन्हा, सतीश झा, अंजनी कुमार एवं अन्य ने अपने प्रशिक्षण कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए एक मतदान केंद्र भी बनाया गया था जहां महिला मतदान पदाधिकारीयों के द्वारा मतदान करने का काफी उत्साह देखा गया। देर शाम तक कतारबद्ध होकर मतदान कराया गया। पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों के द्वारा सफल मतदान करवाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए यह अंतिम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया।

********************
साहिबगंज :- 12/12/2019. 
मतदान पदाधिकारियों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण प्रारंभ..! झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के मद्देनजर साहिबगंज जिले के सभी मतदान पदाधिकारियों का उनके टीम अर्थात एक साथ पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को संध्या महाविद्यालय, मध्य विद्यालय पुलिस लाइन एवं रेलवे उच्च विद्यालय प्रशिक्षण स्थल पर तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया। इस बार कुछ विशेष सुविधा को नजर रखते हुए राजस्थान इंटर स्कूल के स्थान पर मध्य विद्यालय पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी मतदान पदाधिकारियों के कर्त्तव्यों को, EVM-VVPAT से निष्पक्ष चुनाव, मानवीय कुछ भुल के द्वारा हुए EVM-VVPAT में गड़बड़ी से बचने का सरल उपाय एवं भारत निर्वाचन आयोग की अद्यतन निर्देशों को गंभीरता से समझाया जा रहा है। इस बार मतदान केंद्र के कमरे के अंदर ही सभी मतदान पदाधिकारियों, मतदान अभिकर्ताओं गोपनीय मतदान कक्ष को सजाया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।  प्रशिक्षण देने के लिए तीनों प्रशिक्षण स्थल पर काफी अनुभवी चार-चार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं चौदह-चौदह प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों में कैलाश वर्मा, संजीव साह, वेदप्रकाश गुप्ता, रमेश पासवान, विधुनाथ आचार्य, उज्जवल राय, रमेश झा, उज्जवल बनर्जी, विभिषण पासवान, जयप्रकाश तुरी, प्रिये नाथ तिवारी एवं शुभाशीष कुमार जबकि प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों में देवव्रत कुमार, प्रेमनंदन चौड़े, सुनील कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार, विशंभर दास, धीरेन्द्र कुमार, उदय कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, सुनील यादव एवं अन्य कुल 42 शामिल हैं। तीनों प्रशिक्षण स्थल पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेक्षक महोदय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त महोदय, उपविकास आयुक्त महोदय, निर्वाची पदाधिकारी 03 बरहेट-सह- अपर समाहर्ता श्री अनुज कुमार प्रसाद एवं जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह, के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही मतदान से संबंधित सभी विशेष सावधानियों को भी समझाया जा रहा है। इस बार जिले में 40 पिंक महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां चारों मतदान पदाधिकारी महिला ही होंगी और उनकी प्रशिक्षण अलग से दी जाएगी। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में नोटा सहित कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है इस कारण वहां दो बैलेट यूनिट का कनेक्शन को विशेष रूप से समझाया गया। तीनों प्रशिक्षण स्थल पर सफल एवं सुचारू रूप से प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम, ए डी पी ओ आशीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जून प्रसाद, श्री प्रमोद प्रसाद, मो. नैमुद्दीन एवं नेपाल चंद्र मंडल के निगरानी की जा रही है। कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट कोषांग खोला गया है ताकि साहिबगंज से संबंधित विधानसभा के सभी मतदान पदाधिकारी भी अपना अमूल्य मतदान पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से कर सकें।






*************************

राष्ट्रिय गणित दिवस पर विशेष..! गणित हौवा नहीं बल्कि दिलचस्प विषय - डॉ० रणजीत..!
राष्ट्रीय गणित दिवस के शुभ अवसर पर भू-बैज्ञानिक प्रो० डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा की श्रीनिवास रामानुजन आधुनिक भारत के महान गणितज्ञ के रूप में जाने जाते है। इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनकाल में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। रामानुजन गणित के क्षेत्र में नए शोध करने में सफल रहे एवं नए गणितीय सिद्धांत का ज्ञान देकर दुनिया में ख्याति प्राप्त की, रामानुजन का जन्म आज के ही दिन मद्रास चेन्नई से 400 किलोमीटर दूर इरोड नगर में हुआ था l रामानुजन का बचपन निर्धनता एवं कठिनाइयों में व्यतीत हुआ था । उनकी रुचि गणित के अलावा किसी अन्य विषय में नहीं थी । वे गणित में 100% अंक प्राप्त करते थे, मात्र 32 साल में ही उनकी मृत्यु हो गई थी, रामानुज द्वारा गणित में किए गए अद्भुत खोज आज का आधुनिक गणित और विज्ञान के आधार बने l  शून्य संख्याओं का जादूगर कहा जाता है, यह स्वीकार करते हुए उन्हें गणितज्ञों के गणितज्ञ कहा जाता है। इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाता है l छात्रों में गणित का नाम सुनने पर हौवा सा खड़ा हो जाता है जबकि गणित सूत्रों की बुनियाद पर खड़ी है। सूत्रों को समझ कर दिलचस्प बनाया जा सकता है। स्कूल में ज्यामिति, अंकगणित व बीजगणित का  बच्चे निरंतर अभ्यास करें तो गणित आसान हो जाता है। बच्चों में गणित जटिल और कठिन नहीं बल्कि बहुत दिलचस्प विषय है। बच्चों में खेल और कहानियों के माध्यम से अंकों के बारे में बताने से गणित के प्रति रुचि पैदा होती है अध्ययन की सही समझ विकसित करने के बारे में आगे के अध्ययन की तरफ बढ़ना चाहिए। स्कूल में ज्यामिति गणित एवं इस गणित का कड़ा अभ्यास करना चाहिए। समझ के अभाव में बच्चों में गणित के सूत्र रटने की प्रवृत्ति होने लगती है।  दशमलव क्या है इसकी अवधारणा को समझाए। गणित की बुनियादी बातों को सरल तरीके से बताने में ही शिक्षाक की सफलता मानी जाती है।

*************************

स्मार्ट सिंचाई परियोजना में ड्रोन का उपयोग किया जाना चाहिये : - डॉ० रणजीत..! 

जल प्रबंधन जागरूकता व सतर्कता से सम्बंधित दो दिवसीय कार्यशाला से लौटे साहिबगंज कॉलेज के भू-वैज्ञानिक सह पर्यावरणविद डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिंचाई परियोजना में ड्रोन का उपयोग किया जाना चाहिये l उन्होंने कहा की भारत एक कृषि प्रधान देश है और फसलों की उपज के लिए सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है। अच्छी उपज के लिये आवश्यक है कि फसल में पर्याप्त मात्रा में ही सिंचाई की जाय । आजकल इसके लिए स्मार्ट इर्रिगेशन प्लानिंग की जा रही है ताकि सस्टेनेबल तरीक़े से फसलों की आवश्यकता के अनुरूप सिंचाई की जा सके। इस प्रकार की सिंचाई व्यवस्था की प्लानिंग के लिए ड्रोन काफी उपयोगी साबित हो रही हैं। ड्रोन के द्वारा काफी कम समय और कम खर्च में सिचाई स्थल में उच्च कोटि का डिजिटल टेर्रिन  मॉडल (त्रिविमीय मॉडल) बनाया जा सकता है। इस त्रिविमीय मॉडल की सहायता से इंजीनियर को कैनाल सिस्टम डिज़ाइन और प्लान करने में मदद मिलती है। ड्रोन की सहायता से हर खेत का जी०आइ०एस० बनाया जाता है, जिसमे हर खेत में मौजूदा फसल की जानकारी रखी जाती है और फसल में ज़रूरत के हिसाब से सिंचाई की जाती है। इससे किसान का खर्च कम होता है, जल की बचत होती है साथ ही फसल की यील्ड अच्छी होती है। फसल की खेती पानी के उपलब्धता के अनुसार होना चाहिए जैसे पंजाब हरियाणा में पानी की कमी है पर वहाँ के कृषक चावल की खेती करते हैं, वही महाराष्ट्र में ईख की खेती करते हैं जबकि इन फसलों में पानी का उपयोग अधिक होता है l जल में जीवन है जिसका सतर्कतापूर्वक उपयोग होना चाहिये ज्ञात हो की कृषि क्षेत्र में ऊर्जा निःशुक्ल है फलस्वरूप बेरोकटोक पम्प का उपयोग कर भूमिगत जल का दोहन कर रहे हैं । इसे व्यवस्थित तरीके से सरकार को प्रबंधन करना चाहिए l सम्पूर्ण पृथ्वी में जल दो ही स्रोत से पाए जाते है, सतही जल व भूमिगत जल जो हम सालों तक कृषि उद्योग एवं अन्य दैनिक उपयोगी कार्यों में उपयोग करते है। हमारा पहाड़ जल मीनार है, इस पहाड़ को बचाकर हम जल संरक्षित कर सालों भर ग्रामीण क्षेत्र, आदिवासी पहाड़िया जनजाति और समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो आज भी जल समस्या से जूझ रहे हैं उसे उपलब्ध करा सकते हैं। उपरोक्त बाते जल प्रबंधन जागरूकता व सतर्कता से सम्बंधित दो दिवसीय कार्यशाला से लौटे साहिबगंज कॉलेज के वैज्ञानिक डॉ० रणजीत कुमार सिंह एवं बोरियो कॉलेज के मनीष कुमार सिन्हा ने कही । स्थाई भूमिगत जल प्रवंधन भारत में चुनौतियां जैसे सवाल पर उन्होंने बताया की भारत के विभिन्न राज्यों में भूमिगत जल स्रोत की स्थिति बहुत दयनीय है। भारत में सिंचाई व्यवस्था पूर्णत: भूमिगत जल संसाधन पर निर्भर है। फलस्वरूप भूमिगत जल स्रोत का बहुत दोहन होता रहा है अब तो शोषण कर रहे हैं पर उसका उस मात्रा में रिचार्ज नहीं कर रहे हैं। सरकार को जल प्रबंधन में दूरगामी व स्थाई व्यवस्था योजना लाना होगा। सरकार को पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करना होगा l एक सतर्क नागरिक का कर्तव्य और धर्म है की पारंपरिक जल स्रोतों की बात करें नदी, तालाब, कुएं, झरने, पहाड़, नहर, मेढ़ जहां भी पानी का भण्डारण हो जो अतिआवश्यक है या पूर्व में उपलब्ध संसाधन को सुरक्षित करने की और प्रोत्साहित करने की सरकार की जिम्मेवारी होनी चाहिए और इस जिम्मेदारी को जिम्मेदारी से निभाना हमलोगों का मानवीय कर्तव्य है l 

********************
साहिबगंज:- 09/12/2019. 
ई०भी०एम० सीलिंग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न..! ई०भी०एम०-सह-मतपत्र कोषांग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को विकास भवन, साहिबगंज के सभागार में ई०भी०एम० सीलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए इ०सी०आई०एल०  कोलकाता से आए प्रशिक्षक जिला कार्डिनेटर सुब्रत पाल चौधरी एवं उनके ग्यारह इंजीनियर तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा, विभिषण पासवान, जय प्रकाश तुरी एवं अन्य की उपस्थिति में 01 राजमहल, 02 बोरियो एवं 03 बरहेट ई०भी०एम० मशीन सीलिंग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि 01राजमहल के लिए नोटा सहित कुल 24 उम्मीदवारों के दो बैलेट यूनिट लगेगा जबकि 02 बोरियो एवं 03 बरहेट के लिए एक एक बैलेट यूनिट मतदान के लिए तैयार किया जाएगा। सीलिंग प्रक्रिया को काफी गंभीरता से दिनांक 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। आर०ओ० राजमहल अनुमंडलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, साहिबगंज अनुमंडलाधिकारी पंकज कुमार साह एवं जिला अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह,  जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ओंकार नाथ, EVM-सह-मत पत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी आई०टी०डी०ए० निदेशक, एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
***********************
साहिबगंज :- 03/12/2019. महिला मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय सत्र प्रशिक्षण सम्पन्न..! झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी महिला मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में समपन्न हुआ। जिले के 1006 मतदान केंद्र में से  40 महिला पिंक मतदान केन्द्र के लिए महिला मतदानकर्मियों को EVM-VVPAT से मतदान की पुरी प्रक्रिया को सरल अंदाज में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया गया। पिंक मतदान केन्द्र पर चारों मतदान पदाधिकारी महिला ही प्रतिनियुक्त किया जाएगा।प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय  मास्टर ट्रेनर जिसमें कैलाश वर्मा, शुभाशीष कुमार, संजीव साह, विभिषण पासवान, रमेश पासवान, वेदप्रकाश गुप्ता, उज्जवल राय, उज्जवल बनर्जी, विधुनाथ आचार्य, जय प्रकाश तुरी, प्रिये नाथ तिवारी के साथ प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिसमें मिथलेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार, राजीव पांडेय,एवं अन्य ने  सभी महिला मतदान पदाधिकारियों जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अर्जुन प्रसाद, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संध्या महाविद्यालय में सभी कमरों हो रहे प्रशिक्षण की निगरानी करते रहे। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त महोदय श्री वरूण रंजन एवं उप विकास आयुक्त  महोदय श्री मोहन मरांडी के द्वारा सभी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया एवं उपायुक्त महोदय ने मतदानकर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए सभी आवश्यक निर्देशों को भी समझाया एवं मतदान करवाने के लिए उन्हें काफी प्रोत्साहित किया..।

*******************
साहिबगंज:- 30/11/2019.

चाइल्डलाइन टीम ने भटकी बच्ची को परिजनों से मिलाया..। साहिबगंज :- चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान को सूत्रों से पता चला कि एक बच्ची मदनसाही में रोते-भटकते अवस्था में पाई गई है..। चाइल्डलाइन टीम को सूचना प्राप्त होते ही टीम मौके पर पहुंची और उस बच्ची को अपने संरक्षण में लिया..। लेकिन उसी समय इसके माता एवं पिता घटनास्थल पर उपस्थित हो गई..! चाइल्डलाइन टीम को तहकीकात के दरम्यान पता चला की बच्ची का नाम सरस्वती कुमारी उम्र 2 वर्ष, पिता सुखलाल राय, माता आरती देवी, स्थाई पता काजीमहल, थाना कोलवर, जिला आरा (बिहार) की रहने वाली है। बच्ची अपने नानी घर बड़ा तौफीर, पोस्ट-मदनशाही, थाना-जिरवाबाड़ी ओ०पी०, नाना-सबना मुंडा, नानी सुकुरमुनि देवी के यहां आई हुई थी..! बच्ची की मां धान कटाई का काम करने गई थी, उसी दौरान बच्ची भटक गई थी..। बच्ची से संबंधित पहचान पत्रों की जांच कर संबंधित बाल कल्याण समिति एवं थाना को दूरभाष द्वारा सूचित किया गया..। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को मौके पर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया..। चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान ने बताया की साहिबगंज के किसी भी इलाके में कोई भी बिछड़ा हुआ बच्चे/बच्ची को देखे तो तुरंत नि:शुल्क नंबर 1098 पर सूचित करे..! टीम सदस्य कॉल प्राप्त करने के 60 मिनट (अधिकतम) के अंदर मदद के लिए बच्चे के पास पहुँचती है..। जब तक बच्चा संकट से गुजरता है तब तक उसकी नियमित रूप से सहायता की जाती है इसके बाद बच्चे को लंबी अवधि पुनर्वास के लिए विकल्प प्रदान की जाती है..। उचित सहायता प्रदान करती है..। यह बच्चे को आश्रय / अस्पताल ले जाने, शोषण से संरक्षण करने, प्रत्यावर्तन से लेकर गहन परामर्श आदि तक मदद करती है..। बच्चे की आपातकालीन जरूरतों को ध्यान देने के बाद, चाइल्डलाइन बच्चे के साथ पढ़ने की, व्यापार सीखने की, घर वापस जाने की, आदि विकल्प ढूंढ़ती है।
*******************
साहिबगंज:- 30/11/2019.

मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय सत्र प्रशिक्षण सम्पन्न..! झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान के लिए तृतीय मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के समापन के साथ ही साहिबगंज के सभी पुरुष मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। जिले के 1006 मतदान केंद्र जिसमें 40 महिला मतदान केन्द्र है के लिए कुल 1081 पुरूष मतदानकर्मियों को EVM-VVPAT से मतदान की पुरी प्रक्रिया को सरल अंदाज में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया गया, जबकि पिंक मतदान केंद्र के लिए महिला मतदानकर्मियों का द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण दिनांक 03 दिसंबर 2019 को संध्या महाविद्यालय में आयोजित हो रही है। प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय कुल 12 मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा, शुभाशीष कुमार, संजीव साह, विभिषण पासवान, रमेश पासवान, वेदप्रकाश गुप्ता, उज्जवल राय, उज्जवल बनर्जी, विधुनाथ आचार्य, जय प्रकाश तुरी, प्रिये नाथ तिवारी एवं रमेश झा के साथ कुल 42 प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिसमें प्रेमनंदन चौड़े, अब्दुस सलाम, सुनील कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, उदय कुमार, देवव्रत कुमार एवं अन्य ने 27 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सभी मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अर्जुन प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मिथलेश झा, ए डी पी ओ श्री आशीष कुमार, एवं अन्य पदाधिकारियों की पैनी नजर राजस्थान इंटर स्कूल, रेलवे उच्च विद्यालय एवं संध्या महाविद्यालय में बनी रही साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त महोदय श्री वरूण रंजन के द्वारा सभी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया जाता रहा। उपायुक्त महोदय ने मतदानकर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए मॉक पोल संबंधित नये निर्देशों को भी समझाया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-पोस्टल बैलेट कोषांग के पदाधिकारी श्री मिथलेश झा ने आगामी 12 दिसंबर 2019 से  सभी मतदान पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की पुरी प्रक्रिया को समझाया एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

*******************
साहिबगंज:- 23/11/2019. 
उन्नत खेती की विस्तृत तकनीकी जानकारी कार्यक्रम का आयोजन..! नीति आयोग के अंतर्गत सुनहरे कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड बरहरवा के एटीक भवन सभागार में पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर को आगामी गेहूं एवं सरसों की उन्नत खेती विधि की विस्तृत तकनीकी जानकारी कैलाश वर्मा के द्वारा दिया गया। फ़सल कटनी प्रयोग के जिला नोडल पदाधिकारी कैलाश वर्मा ने अगहनी धान की फसल कटनी प्रयोग से संबंधित सभी प्रयोगकर्ता को ऐप के माध्यम से निदेशालय, रांची से प्राप्त आक्षांश एवं देशांतर पर आधारित खेतों के प्लॉट में फ़सल कटनी प्रयोग के बारे में भी पूरी जानकारी दी। फ़सल कटनी प्रयोग के आधार पर ही पुरे जिले के फ़सल उत्पादन का पता लगाया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी हसीबूर रहमान, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सिंगल विंडो सेंटर के समन्यवक अभिजीत कुमार एवं सभी जनसेवक उपस्थित हुए..। 

********************

साहिबगंज :- 26/08/2019. 
अ०भा०वि०प० ने चलाया सदस्यता अभियान..! साहिबगंज :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर के द्वारा नगर सह मंत्री रौशन कुमार तांती के नेतृत्व में चैती दुर्गा स्थान स्थित यूनिक कंप्यूटर सेंटर एवं आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर में सदस्यता अभियान चलाया गया..। जिसमें मुख्य रूप से नगर सह मंत्री निरंजन गंझू , पूर्व कार्यकर्ता सुकुमार  मंडल,  आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के संचालक निर्मल मोदी एवं कंप्यूटर सेंटर के सहायक आनंद कुमार तांती उपस्थित थे..। इस अवसर पर  सोमा कुमारी, रेशमी कुमारी, शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी, जीनत परवीन, पूनम कुमारी, पप्पू कुमार, विक्रम मंडल, स्वीटी शर्मा, प्रियंका कुमारी, अवंतिका कुमारी, कृष्ण कुमार चौधरी, सुमित कुमार चौधरी, पवन कुमार चौधरी, सिंटू कुमार चौधरी, राजीव रंजन यादव, पूजा कुमारी प्रेरणा कुमारी, सुजीत कुमार साह, सुकुमार मंडल एवं कई छात्र- छात्राओं को अ०भा०वि०प०  के सदस्यता अभियान से  जुड़कर सदस्य बनाया गया..।

********************

साहिबगंज :- 18/08/2019.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् साहेबगंज ने सदस्यता अभियान से सम्बन्धित पोस्टर विमोचन किया..! कल से साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों के सभी शिक्षण संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा..! पोस्टर विमोचन के समय जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा ने कहा के इस वर्ष साहिबगंज जिले में 8000 छात्रों को परिषद से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है..! वही नगर मंत्री व जिला सदस्यता प्रभारी संजीव कुमार पासवान ने बताया कि साहिबगंज नगर में 3000 छात्रों को संगठन से जोड़ना है साथ ही बरहरवा राजमहल तीनपहाड़ राधानगर बरहेट बोरियों,  मिर्जाचौकी, इत्यादि स्थानों पर परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को परिषद से जोड़ा जायेगा..। पोस्टर विमोचन के समय जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर मंत्री व जिला सदस्यता प्रभारी संजीव कुमार पासवान, कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, नगर SFD प्रमुख रोहन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..।

********************

साहिबगंज :- 14/08/2019. 
विद्यार्थी परिषद् ने अखंड दिवस पर माँ भारती का किया आरती एवं धारा 370 व 35A को लेकर संघोष्ठी का आयोजन..! अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्  साहेबगंज नगर इकाई द्वारा अखंड भारत दिवस के अवसर पर राज कोचिंग सेंटर में भारत मां का आरती एवम धारा 370 और 35A को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया..। मौके पर उपस्थित जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा ने माँ भारती को नमन करते हुये कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए हमे भारत से अलग हुये देशों को पुनःअखंड करना होगा..। आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाकर केंद्र सरकार भारत को अखंड बनाने की राह पर चल पड़ी है । जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाकर जम्मू कश्मीर में वहां के लोगो की जीवन को पहले  की नारकीय स्थिति से निकाल कर जम्मू कश्मीर को स्वर्ग बनाने का काम किया गया है । जो जम्मू कश्मीर में लोग डरे डरे रहते थे आज वो लोग अपने घर से बेडर कर कही भी घूम ले रहे है ।
एक दूसरे से मिलजुल कर रहने लगे जो कश्मीरी कभी सेना का सम्मान नही करते थे उनके ऊपर पत्थर मारते थे वो आज कश्मीर में सेनाओं के साथ मिल जुल कर रह रहे है । धारा 370 और 35A का हटना जम्मू कश्मीर के लिए वरदान है अब जम्मू कश्मीर में एक संविधान,एक कानून, एक झंडा फहराएगा यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है । नगर मंत्री संजीव कुमार पासवान ने कहा कि परिषद् विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र्वादी छात्र संगठन है जो पूरे वर्ष छात्रो के हित में कार्य करती है । कॉलेज मंत्री चंदन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् पूरे वर्ष कॉलेज कैम्पस में संगठन का मूल मंत्र ज्ञानशील एकता को लेकर छात्रो के बीच मे काम करता है । राज कोचिंग सेंटर के संचालन रविकांत कुमार ताँति ने छात्र छात्राओं से कहा कि अखंड भारत को बनाने के लिए हमे खुद को एकजुट होकर रहना होगा । मौके पर नगर सह मंत्री रोशन कुमार ताँति,नगर कार्यसमिति सदस्य रोहन कुमार सहित अन्य मौजूद थे..! 
********************
साहिबगंज :- 09/08/2019. 
राष्ट्रीय विचारधारा को अपनाने के लिए देश के सभी स्कूल व कॉलेजाें में विद्यार्थियों के बीच सेल्फी विथ कैम्पस कार्यक्रम का आयोजन अ०भा०वि०प० द्वारा किया जा रहा हैं :- रूबी..! आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहेबगंज नगर इकाई द्वारा सेल्फी विथ कैंपस के नवे दिन साहेबगंज महिला महाविद्यालय में सेल्फी विथ केंपस कार्यक्रम किया गया..! वही साहेबगंज महिला महाविद्यालय से अध्यक्ष शर्मिला कुमारी और मंत्री संजना कुमारी को बनाया गया..। छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर सह छात्रा प्रमुख रूबी कुमारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देश के सभी स्कूल व कॉलेजाें में राष्ट्रीय विचार धारा को अपनाने के लिए विद्यार्थियों के बीच सेल्फी विथ कैम्पस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं..। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार , मीडिया प्रभारी अमित शाह , नगर सह छात्रा प्रमुख रूबी कुमारी , शर्मिला कुमारी, संजना कुमारी, गायत्री घोष , जूही कुमारी , निधि कुमारी , अकांछा कुमारी , प्रियंका कुमारी , शोभा कुमारी , रूपा कुमारी किरण कुमारी, स्वेता कुमारी, अनीता कुमारी , माया कुमारी , निकिता कुमारी अलीशा नियाज , सोनी कुमारी , शुसमा कुमारी मोनिका कुमारी, तन्नू श्री , रेणुका कुमारी , मिना कुमारी काजल कुमारी रिना कुमारी आदि उपस्थित थे..!
********************
साहिबगंज :- 08/08/2019. 
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित और समाज हित में काम करता है अ०भा०वि०प० :- निखिल..! साहिबगंज :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् साहेबगंज नगर इकाई के द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान सेल्फी विथ कैंपस के सातवे दिन कन्या उत्क्रमिक उच्च विद्यालय पाेखरिया और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान चलाया गया । साथ ही साहेबगंज कॉलेज का इकाई का गठन किया गया..! मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित और समाज हित में काम करता है..! आज के समय में विद्यार्थी परिषद छात्रों के विकास के लिए बहुत प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है..! मेडिकल कॉलेज के लिए मेडिविजन आयाम के माध्यम से छात्रों के विकास के बारे में कार्य करता है..! एसएफडी के माध्यम से छात्रों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट, पर्यावरण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता है..!
विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच आयाम के अंतर्गत खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है..। विद्यार्थी परिषद् द्वारा इकाई का विस्तार करते हुए साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज के इकाई में अध्यक्ष दीपक कुमार और मंत्री चंदन कुमार को बनाया गया साथ ही सहमंत्री टुनटुन मंडल, अंगद कुमार यादव, राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, कार्यालय मंत्री मिथलेश कुमार रवानी, मीडिया प्रभारी अजित कुमार शर्मा, SFD प्रमुख रवि कुमार, सह प्रमुख दीक्षा भारती तथा कार्यकरणी में देवू पंडित, सोनू कुमार, राजा कुमार राम, मुन्ना पंडित, मोनू कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार सिन्हा को कॉलेज इकाई में रखा गया..। साहेबगंज कॉलेज इकाई के अलावा आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज में भी इकाई गठन किया गया..। आदर्श कन्या उच्च विद्यालय से अध्यक्ष मधु कुमारी और मंत्री सोनम कुमारी..! कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से अध्यक्ष निकिता कुमारी और मंत्री लक्ष्मी कुमारी को बनाया गया..। छात्राओ को संबाेभित करते हुए नगर सह छात्रा प्रमुख रूबी कुमारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश के सभी स्कूल व कॉलेजाें में राष्ट्रीय विचारधारा को अपनाने के लिए विद्यार्थीयाें के बीच सेल्फी विथ कैम्पस का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और छात्रों में सेल्फी लेने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं..! मौके पर जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर मंत्री संजीव कुमार पासवान, कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी अमित शाह, नगर कार्यकरणी सदस्य रोहन कुमार, नगर सह छात्रा प्रमुख रूबी कुमारी, मधु कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू, खूशी कुमारी तनू, त्रिनेत्री बच्चन, रुचि कुमारी, चंचल कुमारी, साेनम कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे..!
********************
साहिबगंज :- 08/08/2019. 
स्मृति में ..! लेले अईहs बालम, बजरिया से चुनरी..., बतावअ चाँद केकरा से कहा मिले जालअ..., कुछ मन  परल की ना, ना त..सुनी..! जब-जब भोजपुरी गीत संगीत पर बात होखी, त मोहम्मद खलील के बिना अध्याय पूरा न हो सकेला. रेडियो के जमाना में मोहम्मद खलील ही उ कलाकार रहले, जिनकर गीत जब आकाशवणी से बाजे तो लोग दौड़ल-दौड़ल रेडियो के पास मंडरावे लागत रहले..! मोहम्मद खलील ही पहले कलाकार रहले, जे की पहिल बार ऐगो मुकम्मल बैंड बनवले रहले..! भोलानाथ गहमरी और मोहम्मद खलील के जोड़ी भोजपुरी के दुनिया में अमर जोड़ी रहुवे..! ऐह घड़ी के गीतकारन आ गायकन के सुने के चाही इनकर गीत के तब बुझाई कहवा रहे भोजपुरी के सुनहरा सफर..! साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन के ओर से शत्-शत् नमन् बा उहाँ के...!!

********************
साहिबगंज :- 23/07/2019. 
रेडियो प्रसारण दिवस पर रेडियो से जुड़े सभी आदरणीय, आत्मीय, प्रिय जनों को ढेरों शुभकामनाएं..! 23 जुलाई 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने बंबई रेडियों स्टेशन से प्रसारण शुरु किया था...! संगीत की दृष्टि से मेरा पहला प्यार रेडियो माध्यम ही है..! रेडियो सुनना या रेडियो स्टेशन जाने का मौका मिलता है तो दिल काफी उमंग से भर जाता है ,मुझे एक बार आकाशवाणी पटना से भेंट वार्ता रिकॉर्ड करने का मौका मिला था मेरे जीवन का बहुत ही खुशनसीब पल था बहुत ही खास टॉपिक पर भेंट वार्ता रिकॉर्ड हुई थी जिसका टॉपिक था "लोक गीत के प्रति युवाओं की घटती अभिरुचि" जिसका प्रसारण 2016 ईस्वी में ईद के पूर्व संध्या पर हुआ था, अभी तक इस भेंटवार्ता का पुनर्प्रसारण दो बार हो चूका है। मुझे याद है जब मैं आकाशवाणी पटना रेडियो स्टेशन पहली बार गया था, आकाशवाणी के छतों के ऊपर लगे एंटीना और टावर को निहारना आकाशवाणी के बगीचों में लगे फूलों को देखकर उसमें खो सा गया, फिर धीरे-धीरे उस सीढ़ी की ओर गया जहाँ से बरामदे में होते हुए हमें ऊपर के कक्षों तक जाना था बरामदे में लगे कुछ अलौकिक तस्वीरों जिसमें कि मोहम्मद खलील, विध्वासिनी देवी, भरत सिंह भारती, शारदा सिन्हा जी को देख कर गौरवान्वित महसूस कर रहा था फिर मैं दूसरे तल्ले स्थित उस कमरे में गया जहां से मुझे भेंट वार्ता रिकॉर्ड कराने की प्रक्रिया पूरी करनी थी..! फिर वहां से स्टूडियो की तरफ गया जहाँ रिकार्डिस्ट मैम ने मेरी काफी मदद की उन्होंने रिकॉर्डिंग की सारी प्रक्रिया सभी बारीकियों को समझाया तब मैंने अपने सीट पर बैठते हुए अपने कानों में हेडफोन लगाया और बिना किसी रोक-टोक के एक बार में ही भेंट वार्ता की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली..! मैं अपनी भेंट वार्ता अपने आवाज में रेडियो पर सुनने के लिए काफी उत्सुक था..!

रिकॉर्डिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद मैं आकाशवाणी से अपने आवास की ओर अपने साइकिल से निकल पड़ा..! रास्ते में बारिश होने के कारण मैं भींग गया था मैं बचपन से ही रेडियो सुनने का बहुत ही शौकीन था और बचपन से ही अभी तक रेडियो सुनता आ रहा हूँ..! एक बार की बात है मुझे कुछ-कुछ याद है... जब मैं लगभग सात आठ वर्ष का था गर्मी की छुट्टियों में मैं अपने गाँव आया हुआ था, एक सुबह मेरे पड़ोसी से मेरे घर वाले की कुएं के बंटवारे को लेकर  झगड़ा हो रही थी और मुझे ज्ञात है उस दिन मेरे पड़ोसी ने मेरे पिताजी के ऊपर एक एक करके चालीस पचास ईंटें फेंके थे और मेरे पिताजी उस ईटों को झेलते गए तभी झगड़ा करते करते अचानक मेरी माँ घर के अंदर आई तब उन्होंने देखा कि मैं रेडियो में स्टेशन पकडा़ने का प्रयास कर रहा था और उन्होंने जोरदार दो तमाचे लगाए और रेडियो सेट को भी पटक दिया वो रेडियो फिलिप्स का था वैसा रेडियो अब आता भी नहीं मैंने अभी तक अपने बहुत सारे रेडियो सेट्स को संग्रह कर के रखा हुआ है मैं अभी भी रेडियो सुनता हूँ रेडियो आम आदमी किसान मजदूर विद्यार्थियों नेताओं से लेकर सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छा मनोरंजन और ज्ञान का साधन है मेरे कुछ खास पसंदीदा कार्यक्रम है विज्ञान जगत, किसान जगत ,लोक गीतों के कार्यक्रम वसुधा,  युववाणी आज के मेहमान ,पिटारा हवा महल और छाया गीत सुनता हूँ इस आधुनिकतम दौर में भी रेडियो की उपयोगिता पहले की भांति ही बनी हुई है इस आधुनिक दौर में आप गूगल पर ऑनलाइन रेडियो या रेडियो एप्प लोड करके भी आकाशवाणी का आनंद ले सकते हैं  आकाशवाणी भागलपुर, आकाशवाणी पटना,  विविध भारती, रेडियो मिर्ची, बिग एफ०एम०, रेडियो धमाल, रेडिया धूम, रेडियो सनेही, रेडियो ग्रामवाणी मेरे पसंदीदा रेडियो केंद्र हैं..!  उपलब्ध तमाम माध्यमों के बीच अगर रेडियो पर आने का मौका मिले तो काफी प्रसन्नता होगी.गायन के साथ वीडियो या विजुअल आदि का भले ही चलन ज्यादा है, उसका आकर्षण भी है लोगों में लेकिन मुझे तो अब भी लगता है कि गायन या संगीत तो असल में और मूल रूप से साउंड का ही खेल है. गीत-संगीत तो सुनना या सुनाना ही सबसे महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से रेडियो सबसे सशक्त और बेहतर माध्यम है..!. तो एक बार फिर से रेडियो से किसी रूप में, निर्माता, प्रस्तोता, जॉकी, श्रोता या ​अन्य किसी रूप रेडियो से जुड़े सभी लोगों को आज के खास दिन पर अनेकानेक शुभकामनाएं देना चाहूंगा और दिल से आभार व्यक्त करना चाहूंगा ..।
साहिबगंज :- 23/07/2019. 
नमन महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के..! चंद्रशेखर आजाद के जन्म आजुवे के दिने 23 जुलाई 1906 मे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला मे भइल रहे..। इँहा के पढाई लिखाइ खाति भोजपुरिया क्षेत्र बनारस आ गइनी..। सन 1921 मे बनारस मे सत्याग्रह आंदोलन के जवना तरिका से ब्रतानिया सरकार दमन कइलस ओह वजह से आजाद के क्रांतिकारी सोच के राहि मिलल आ इँहा के क्रांति के राहि प आगे बढि गइनी..। 27 फरवरी 1931 के इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क मे ब्रतानिया सरकार के सिपाहियन से मुठभेड़ मे अपना अंतिम गोली से अपना के मार लेहनी, मकसद इहे रहे कि जिअत जिनगी अंग्रेजन के हाँथ मे नइखे जाये के..। इँहा के अल्फ्रेड पार्क मे रहे के सुचना एगो मुखबिर से ठाकुर बिश्वेश्वर सिंह ( डिप्टी एसपी ) के पहुंचल आ फेरु उ ओजुगा पहुंच के आजाद के बारे मे पुलिस अधीक्षक जान नाट बावर के देहले..। सर जान नाट बावर अपना दल बल के संगे अल्फ्रेड पार्क पहुंचलस मुठभेड़ शुरु भइल..। आजाद बहादुरी के संगे लड़त ठाकुर बिशवेश्वर सिंह के अपना गोली से जबड़ा बहरिया देहले रहले बाकिर, पिस्तौल से कतना देर ले लड़ाई लड़सु अंत मे जांघ मे आ बांहि मे जब गोली लागल आ पिस्तौल मे बस एकही गोली बाचल रहे, फेरु माँ भारती के लाल अपना आप के ओहि गोली से मारि के शहीद हो गइल..। आजाद के आतंक ब्रतानिया सरकार प अतना रहे कि नाट बावर जब ओह जामुन के फेंड़ के लगे पहुंचल जहँवा आजाद अपना अंतिम यात्रा प निकल गइल रहले त आजाद के देखते नाट बावर कतने गोली आजाद के उपर फायर कइलस एह डरे कि इ जिंदा जनि होखे..। आज साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन, आजाद के बेरि-बेरि नमन कइ रहल बड़ुवे..।
*********************
साहिबगंज :- 12/06/2019. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को किया जागरूक..।
 साहिबगंज :- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन 1098 साहिबगंज के द्वारा बच्चों के साथ एक छोटा सा रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया..! बच्चे हैं भगवान स्वरुप, श्रम करवाना नहीं अनुरूप ", " पढ़ाई पर अब ध्यान धरें, मजदूरी करना बंद करें " आदि नारों के साथ बच्चों को खेल-खेल में बाल मजदूरी के बारे में जागरूक किया गया..! बच्चों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 जो कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध बताया गया..! चौदह वर्ष से कम आयु के किसी बालक या बालिका को किसी कारखाने या खान, कंस्ट्रक्शन एरिया, ढाबों, दुकानों, में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा व 1098 के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया गया कि जब देखे कि किसी बच्चे को मदद कि जरुरत हो तो दस नौ आठ से मदद ले सकते हैं ये पूरे भारतवर्ष में नि:शुल्क नं 1098 है..! 
साथ ही बच्चों को बताया गया कि अगर आप सबों के साथ कहीं किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होता है या कोई गलत काम करने पर मजबूर करता है या कोई भी प्रलोभन देकर बहला-फुसला कर कहीं ले जाने की बात करता है तो डरने की जरूरत नहीं है निःसंकोच अपने घरों में बड़ों को एवं पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दे या आप के दोस्तों के अलावा एक और दोस्त 1098 है जो हमेशा सहायता करने को तत्पर है इसपे कॉल करके जानकारी दे सकते है..। 


विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर निकाली गयी जागरूकता रैली में चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, निना सिन्हा, खालिद रज़ा, सैफ अली मौजूद थे..।


*********************

साहिबगंज :- 03/06/2019.
नवदम्पतियों ने किया वटसावित्री पूजा...! साहिबगंज :- ज्येष्ठ अमावस्या को साहेबगंज में दम्पतियों ने बरगद वृक्ष के नीचे बड़े धूमधाम से वट सावित्री का त्योहार मनाया और अपने पति की लम्बी उम्र की कामना की...। विशेष कर चुनावी माहौल में सम्पन्न विवाह के बाद यह पर्व करते हुए नवदम्पतियों में काफी खुशी झलक रही थी..। पुलिस लाईन बैरक के पास बरगद के पेड़ के नीचे पहली बार पूजा कर रहे कैलाश वर्मा एवं उनकी अर्द्धांगिनी अनिका के अनुसार यह पर्व सर्वप्रथम सावित्री ने अपने पति सत्यवान के लम्बे उम्र की कामना करते हुए किया था जिसके फलस्वरूप यमराज ने मृत सत्यवान के प्राण वापस कर दिए थे..। बांस के बने पंखे और विभिन्न मौसमी फलों के साथ यह पर्व साहेबगंज के सेल-टैक्स कार्यालय, पुलिस लाईन शिव मंदिर, पुलिस लाईन बैरक, पुरानी साहेबगंज एवं साहिबगंज जिले के अन्य सभी जगहों पर स्थित बरगद वृक्ष के नीचे यह पर्व सौहार्द के साथ मनाया गया..।
**********************
साहिबगंज :- 31/05/2019. 
रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो ग्रुप के सभी सदस्यों का संकल्प है :- इक़बाल अली (संचालक "ब्लड डोनेशन" व्हाट्सअप ग्रुप (साहिबगंज, झारखंड)..! साहिबगंज :- बरहेट निवासी चैतन्य मुर्मू को ब्लड की कमी के कारण सदर अस्पताल साहिबगंज में एडमिट कराया गया था..! 2 यूनिट ओ० पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी..। सदर अस्पताल में ब्लड उपलब्ध नहीं होने ही वजह से उक्त मरीज के परिजन परेशान हो गए..! इसकी खबर व्हाट्सअप ग्रुप "ब्लड डोनेशन" (साहिबगंज, झारखंड के सदस्य शम्भु चौरसिया को हुई..! मुख्य एडमिन इक़बाल अली के साथ रक्तदाता शम्भु चौरसिया अस्पताल पहुंच कर अपना ओ पॉजिटिव ब्लड रक्तदान किया..! रक्त दान करते हुए शम्भु चौरसिया ने कहा की कुछ लोग सोचते हैं ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कई तरह के साइट-इफेक्ट हो सकते हैं..! दरअसल, लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं जिसके कारण वे रक्तदान करने से परहेज करते हैं, जबकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है..!

वही "ब्लड डोनेशन" (साहिबगंज, झारखंड) व्हाट्सअप ग्रुप के मुख्य संचालक इक़बाल अली ने कहा की अभी यह सिलसिला शुरू हुआ है, इस मुहीम में ओर भी लोग जुड़ते जा रहे है.! इंसान को इंसान के काम आना चाहिये और ऐसा ही काम है रक्तदान का..! इस ग्रुप में जुड़ने वाले सदस्यों की मंशा केवल केवल समाज सेवा व लोगो की ज़िन्दगी बचाना है..! समूह संचालक इक़बाल अली ने "ब्लड डोनेशन" (साहिबगंज, झारखंड) व्हाट्सअप ग्रुप के समूह सदस्यों की ओर से रक्तदाता को बधाई दिया..!

*************************

साहिबगंज :- 07/05/2019.
हमारी वोट हमारे सुदृढ़ राष्ट्र की शक्ति..! निर्वाचन शाखा बरहरवा, स्वीप कोषांग की ओर से अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन विवेकानंद स्टेडियम में किया गया..। दो लीग मैच में पहला मैच राजमहल बनाम पतना ने खेला जिसमें पेनाल्टी शूटआउट से राजमहल की टीम 3-2 से जीत दर्ज की..। दुसरे लीग मैच में बरहरवा बनाम तालझारी की टीम ने खेला जिसमें बरहरवा ने 2-0 से अपनी ओर सफलता अर्जित कर लिया..। सेमीफाइनल में राजमहल बनाम उधवा की टीमें खेली जिसमें राजमहल ने 1-0से जीत दर्ज की..। पुनः शाम 5:30 से विवेकानंद स्टेडियम बरहरवा में बरहरवा बनाम राजमहल की टीमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें पेनाल्टी शूटआउट से बरहरवा की टीम राजमहल की टीम को 4-2 से शिकस्त दी साथ ही जिला स्तरीय आयोजित होने वाले 9 भी को मतदाता जागरूकता फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया..।
पूरे कार्यक्रम के दौरान अभिनव रेफरी राणा, आलोक और दिनेश काफी सक्रिय और निष्पक्ष होकर निर्णय दिया..। सभी मैचों का आंखों देखा हाल बताने हेतु बरहरवा स्वीप नोडल-सह-निर्वाचन सहायक कैलाश वर्मा के द्वारा शानदार अंदाज में एंकरिंग किया गया..। साथ ही वर्मा ने मतदाता जागरूकता हेतु बारम्बार आग्रह किया और 19 मई 2019 को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक व्यस्क मतदाताओं से मतदान करने की अपील की..।
*******************
साहिबगंज :- 06/05/2019. 
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन..! स्वीप कोषांग बरहरवा के द्वारा विवेकानंद स्टेडियम बरहरवा में आयोजित मैच का उद्घाटन राष्ट्रगान के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा के द्वारा किया गया..। मैच का आंखों देखा हाल बरहरवा स्वीप कोषांग के नोडल सह निर्वाचन सहायक कैलाश वर्मा के द्वारा किया गया..। पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन प्रखण्ड नाजीर आषीश झा एवं सहायक शिक्षक अभिनव कुमार के द्वारा किया गया..। कुल छह टीम प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया..। उद्घाटन मैच रिसौड़ टीम और जामपुर के टीम के बीच खेला गया..। 3-2 से पहला उद्घाटन मैच रिसौड़ टीम जीत ली..। पेनाल्टी सुट आउट से रामनगर की टीम 2-1 से दुसरा मैच जीत लिया..। तीसरा मैच बरहरवा पूर्वी ने मिर्जापुर से पेनाल्टी शूटआउट से 4-3 से जीत लिया..। सेमीफाइनल मैच रामनगर और रिसौड़ और रामनगर के बीच खेला गया जिसमें रामनगर की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा 3-2 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली..।
फाइनल मैच रामनगर की टीम और बरहरवा पूर्वी के बीच खेला गया जिसमें रामनगर की टीम ने खेल के दुसरे हाफ में एक गोल कर पुरे मैच को ही अपने नाम कर लिया और फाइनल मैच का विजेता 1-0से बन गई..। बरहरवा पूर्वी का पासिंग थ्रो शानदार रहा..। विजेता और उपविजेता टीम को कप के साथ एक फुटबॉल उपहार स्वरूप दिया गया..। रेफरी के रूप में आलोक कुमार दिनेश कुमार और राणा का बहुत खूब प्रर्दशन रहा..। सभी टीमों ने मतदान करने और सभी मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया..। पंचायत मिर्जापुर के राजा हेमब्रम के द्वारा मैच का आंखों देखा हाल संथाली भाषा में शानदार रूप से किया गया..। दिनांक 7 मई  2019 को विवेकानंद स्टेडियम बरहरवा में अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा जिसमें पांच विभिन्न प्रखण्डों यथा बरहरवा, पतना, तालझारी, उधवा और राजमहल की टीमें खेलेंगी..।
*************************
साहिबगंज /मंडरो :- 30/04/2019.
दुर्लभ पक्षी गरूड़ का मेहरमा आगमन..! पक्षियों में दुर्लभ प्रजाति का गरुड़ जो लगभग विलुप्ती के कगार पर हैं अब कहीं नजर नहीं आता..! गरुड़ अपभ्रंश होकर "गिद्ध" में तब्दील हो चुका हैं और हमारे पड़ोस के गांव-भल्लु (मेहरमा) में गरुड़ का आगमन हुआ है जिसका वजन १० किलो ग्राम है और अभी चलने में भी असमर्थ है..। रामायण काल में जटायु नाम के गरूड़ पक्षी को कौन नहीं जानता है। लेकिन वह गरूड़ अब पृथ्वी से लगभग विलुप्त हो चुका है। लेकिन उसी प्रजाति के पक्षी को देखकर लोगों में काफी उत्सुकता का भाव व्याप्त है। पक्षियों में गरुड़ को सबसे श्रेष्ठ माना गया है। यह समझदार और बुद्धिमान होने के साथ-साथ तेज गति से उड़ने की क्षमता रखता है। गरूड़ के नाम पर एक पुराण भी है गरूड़ पुराण। यह भारत का धार्मिक और अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है। गरूड़ के बारे में पुराणों में अनेक कथाएं मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु की सवारी और भगवान राम को मेघनाथ के नागपाश से मुक्ति दिलाने वाले गरूड़ के बारे में कहा जाता है कि यह सौ वर्ष तक जीने की क्षमता रखता है।
हमारे हिन्दू धर्म में पूजनीय होने के कारण ग्रामिणों द्वारा गरूड़ महाराज की काफी आवाभगत की जा रही है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार "वन विभाग" की टीम एवं "हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य" की टीम को सूचना दी जा चुकी है..। 
**************************
साहिबगंज /मंडरो :- 23/04/2019. 
भू-वैज्ञानिक, इतिहासकार एवं मिडियाकर्मीयों ने किया शिव मंदिर के भग्नावशेष का निरीक्षण..! मंडरो महादेव मंदिर तालाब में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खुदाई के क्रम में कई शिलाएं मिली थी..! जो किसी शिव मंदिर के स्तंभ अवशेष का टुटा हुआ शिलाखंड प्रतीत होता है..! ऐसा लगता है किसी ने उसे वर्षो पूर्व तोड़ दिया हो...! इतिहासकारों का कहना है की बख्तियार खिलजी जब दिल्ली से बंगाल की तरफ चला था तो रास्ते में जितने भी मंदिर मिलते थे उसको खिलजी तोड़ देता था साथ ही प्रतिस्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर देता था...! यह शिलाखंड पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिखता है..! पुरातत्व विभाग इसकी खुदाई कर सच्चाई जाने..! हो सकता है कि अंदर बहुत सारे अवशेषों हों..! ग्रामीणों ने इसका उत्खनन करना छोड़ दिया है..! उत्खनन में पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिल सकते हैं..! हो सकता है कि एक ऐतिहासिक महत्त्व के  मंदिर या अन्य अवशेष प्राप्त हो..! भू-वैज्ञानिक डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि सरकार को राजमहल की भू-वैज्ञानिक दृष्टि, पुरातात्विक महत्व, आध्यत्मिक आस्था के अवशेषों का अलग-अलग संग्रालय बनाना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो ताकि स्थानीय स्तर पर मिलने वाले ऐतिहासिक धरोहर के अवशेषों को सुरक्षित संरक्षित किया जा सके, जिससे स्थानीय छात्र, वैज्ञानिक, इतिहासकार व शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा..!

जिला प्रशासन व सरकार मंडरो में मिले अवशेषों का उत्खनन व अध्ययन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से करवाये..! जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दिया निरक्षण कार्य करने संबंधित सूचना...। वही इतिहास के जानकार प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि राजमहल बंगाल की राजधानी हुआ करता था जिसके कारण कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज है..। यह क्षेत्र पालवंश के राजाओं के समय से ही महत्वपूर्ण रहा है..। इस क्षेत्र का अध्ययन व शोध करने की जरूरत है..। 
*************************
साहिबगंज/मंडरो :- 06/04/2019.
जय घोष से गुंजायमान हुआ मंडरो..! भारतीय नववर्ष " चैत्र शुक्ल प्रतिपदा " विक्रमी संवत् २०७६ (६ अप्रैल,२०१९ ) युगाब्द ५०२१ वर्ष एवं चैत्र नवरात्र प्रथम पूजन दिवस के शुभ संध्या पर दुर्गा मंदिर प्रांगण मंडरो में 108 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के साथ नव वर्ष मनाया गया..! साथ ही एक दूसरे को बधाई दिया..! कार्यक्रम का प्रारंभ मां दुर्गे के आरती पश्चात पूजा समिति के अध्यक्ष उत्तम भगत एवं सचिव विष्णु जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया..! वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुमला जिला प्रचारक रुंजी निवासी सुशील सिंह के अभिवादन से हुआ..! तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवको के परिचय के साथ गीत दोहराया गया..! सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर एवं मिठाई खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी..! मुख्य बिंदुओ पर चर्चा करते हुए शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया..। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरोहित मणिकांत चौबे, प्रीतम साह, ललन साह, पंकज वर्मा, प्रियंकर वर्मा, प्रमोद साह, विवेक वर्मा, पीयूष जयशवाल, डिम्पल वर्मा,मुकेश साह, मिथुन मंडल, अमित साह, मुरली भगत, निरोज साह, हंस राज, नरसिंग, जलज कुमार साह एवं मनिष आनंद उपस्थित थे..।

******************

साहिबगंज:-15/03/2019. 
संस्कार भारती ने मनाया मासिक संगोष्ठी सह होली मिलन समारोह..! संस्कार भारती साहिबगंज इकाई द्वारा नगर के बंगाली टोला स्थित राबर्टसन क्लब में संध्या 5 बजे मासिक संगोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब में अवस्थित दुर्गा माँ के मंदिर में दीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात संस्कार भारती का ध्येय गीत का सामूहिक गायन हुआ और संस्कार भारती नगर इकाई की मंत्री ममता विद्यार्थी जी के द्वारा सभी का परिचय हुआ..। कार्यक्रम से पूर्व पूरे परिसर को सदस्यों द्वारा रंगोली बनाकर भू-अलंकरण किया गया..। कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामाए दी । उपाध्यक्ष  रामनिवास यादव के द्वारा "यमुना तट श्याम खेले होली ,गुइया आज खेले होली", लोक-गायन प्रमुख मनिष आनंद के द्वारा पारंपरिक होली गीत "होली खेले महादेव काशी में गंगा जी के तीर हो..." होली गीत का गायन में लोक कला की अनुठी झलक दिखी..। कृष्ण बल्लभ के द्वारा "रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे" गीत गाया गया..। एक के बाद एक कई होली गीतों की कर्णप्रिय प्रस्तुति हुई..। तबले पर कृष्णबल्लभ, नाल पर कमलेश संगत कर रहे थे..। कार्यक्रम में संस्कार भारती के संरक्षक विप्लव, अध्यक्ष सत्यजीत, नृत्य प्रमुख चैताली, सदस्य डॉली, अपूर्वा प्रमोद, महेश सहित बाल गोपाल टोली मौजूद थे..।

-----------------------------

साहिबगंज :- 07/09/2018. 
संस्कार भारती की बैठक स्थानीय माधव निकेतन चौक बाजार में सम्पन्न..। बैठक का प्रारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ..। साहिबगंज के कलाकारों ने संगीत से लोगो को आनंदित किये..। टिंकू ने गणेश बंदना, मनिष आनन्द ने माँ गंगा के भजनों से तो कृष्णा बल्लभ सिंह ने कर्णप्रिय भजन गाकर समा सा बांध दिया..। तबले पर विप्लव कुमार और पंकज मिश्रा ने संगत किया..। बैठक में विशेष रूप से संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी उपस्थित थे..। साहिबगंज के संयोजक रामानंद पांडेय तथा सह संयोजक ममता विद्यार्थी, मनिष आनंद, सत्यजीत कृष्णा एवं धर्मेंद्र शर्मा को मनोनित किया गया..। विप्लव अभिभावक की भूमिका में रहेंगे..। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि प्रतिमाह कलाकारों का मिलन अभ्यास वर्ग आयोजित किये जायें..! कला विधा की प्रतियोगिता, संगीत, नृत्य, रंगोली, लोक कला, चित्रकला, नाट्य में कार्यशाला का आयोजन संस्कार भारती साहिबगंज में करेगी..। वर्ष में एक कला उत्सव के आयोजन भी होंगे..। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित छह उत्सव का आयोजन भी साल भर में आयोजित होंगे..।
संस्कार भारती कला के माध्यम से समाज मे भारतीय संस्कारो का जागरण विगत 33 वर्षों से कर रही है..। कलाकार कला-प्रेमी दोनों वर्ग के लोग जुड़ सकते है..। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को नृत्य विधा के कलाकारों के साथ योजना बनी है, दिसम्बर महीने में कथक कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा..। बैठक में शशांक शेखर, सपन कुमार, अमित, प्रमोद सहित राष्ट्रीय स्वेयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विगेन्द्र कुमार के सानिध्य में बैठक संपन्न हुआ..!
********************
साहिबगंज :- 25/08/2018.
साहिबगंज महाविद्यालय एन०एस०एस० टीम ने किया ओ०डी०एफ० निरिक्षण..! मंडरो प्रखंड के पिंडरा पंचायत अन्तर्गत खैरबेन्नी एवं बडतल्ला पंचायत के तेतरिया, नया टोला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत साहिबगंज महाविद्यालय एन०एस०एस० टीम ने शनिवार को पंचायत के कई गाँवो का ओ०डी०एफ० सर्वेक्षण किया..। लाभुको को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया..! टीम सदस्य मनिष आनंद ने ग्रामीणों को जानकारी दिया गया कि अगर शौचालय का निर्माण किया गया है और सरकार की से सुविधा मिल रही है तो गंभीर बिमारियों से बचने के लिए शौचालय का उपयोग करें साथ ही एक दुसरे को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें..! भोजन करने से पहले, शौच से आने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें..! शौचालय के समीप पानी तथा साबुन की व्यवस्था रखे..! साथ ही मूलभूत जानकारी जिससे लोगो के रहन-सहन एवं व्यवहार में परिवर्तन आए एक नयी सोच लोगो में विकसित हो जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए की जानकारी दी गयी..।

इस अवसर पर मंडरो प्रखंड के पंचायत सचिव बलराम दास, साहिबगंज महाविद्यालय साहेबगंज NSS के अजित कुमार, पुजा कुमारी, बर्षा कुमारी, मनिष आनंद सहित अन्य मौजूद थे।

----------------------------

साहिबगंज:-10/07/2018.
भिखारी परिचय पुण्यतिथि पर विशेष..! भोजपुरी के 'शेक्सपीयर' कहे जाने वाले प्रसिद्ध कवि और रचनाकार भिखारी ठाकुर की आज पुण्यतिथि है..! बिहार के सारण जिले के कुतुबपुर (दियारा) गांव में 18 दिसंबर 1887 को एक नाई परिवार में जन्मे ठाकुर की रचनाओं से ही भोजपुरी बोली को पूरे विश्व में एक अलग पहचान मिली...! भिखारी ठाकुर का परिचय इन दो पंक्तियों से समझा जा सकता है:- केहु कहत बा राय बहादुर, केहु कहत बा शेक्सपीयर,
केहु कहत बा कवि भिखारी, घर कुतुबपुर दीपक..!
भिखारी ठाकुर के पिता का नाम दल सिंगार ठाकुर और माता का नाम शिवकली देवी था. भिखारी ठाकुर की मातृभाषा भोजपुरी थी..! उन्होंने आगे चलकर अपनी काव्य और नाटकों का भाषा भोजपुरी बनाया...! भिखारी ठाकुर के बारे में हिन्दी के वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह ने अपनी कविता में लिखा था:-
अब तो ये बहस चलती ही रहेगी...!
कि नाच का आज़ादी से रिश्ता क्या है..?
और अपने राष्ट्रगान की लय में वह ऐसा क्या है..?
जहां रात-बिरात जाकर टकराती है..! बिदेसिया की लय..!
भोजपुरी समाज में बाबा भिखारी ठाकुर की लोकप्रियता को देखते हुए ही महापंडित राहुल सांकृत्यायन ने भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का अनगढ़ हीरा कहा था..! वहीं, बेहतरीन नाटकों को रचने के लिए प्राचार्य मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने उन्हें भोजपुरी का 'शेक्सपीयर' कहा था...! भिखारी ठाकुर की अमर रचना 'बिदेसिया' पर जब एसएन त्रिपाठी ने 1963 में फिल्म बनाई, तो भिखारी ठाकुर राष्ट्रीय फलक पर आ गए. फिल्म का गीत और संगीत आज भी यादगार है...! इस फिल्म के गाने भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया से ही लिए गए थे. फिल्म में 'बिदेसिया' का नायक कहता है कि मैंने इतना धन कमाया कि दरिद्र हो गया. ये समाज की सच्चाई को शब्द देने की तरह है...! भिखारी ठाकुर जब अपनी रचनाओं को शब्द देने में जुटे हुए थे, उस वक्त समाज तेज़ी से बदल रहा था. बदलने वाला समाज मूल रूप से अर्थव्यवस्था के साथ ही कदमताल करने लगा था..! गांव में खेती पर निर्भरता धीरे-धीरे कम हो रही थी. घरेलु कुटीर उद्योग घट रहे थे, गांव की बड़ी आबादी शहरों की तरफ पलायन कर रही थी...! ऐसे वक्त में भिखारी ठाकुर ने लोकधुनों, बिरहा-कजरी, लोरिक-व्रिजभान और आल्हा की तर्ज पर अपने संगीतमय नाटकों की रचना की...! आज भी भोजपुरी मनोरंजन की दुनिया भिखारी ठाकुर से ही शुरू होती है. उनका संगीत लोककंठ में बसा कभी ना थकने वाला संगीत है...!
 कई लोग आरोप लगाते हैं, कि स्वाधीनता संग्राम के उथल-पुथल भरे दौर में बाबा भिखारी ठाकुर निरपेक्ष होकर नाचते रहे, लेकिन सच्चाई ये है कि भिखारी ठाकुर के नाच का आज़ादी से सघन रिश्ता था...! अंग्रेजों से देशमुक्ति के कोलाहल के बीच उनका नाच आधी आबादी के मुक्ति संघर्ष की ज़मीन रच रहा था...! भिखारी ठाकुर की आवाज़ अधरतिया की आवाज़ थी...! अंधेरे में रोती-कलपती और छाती पर मुक्के मार-मार कर विलाप करती स्त्रियों की आवाज़ थी...! ये आवाज़ मुक्ति संग्राम में नारों और जयघोषों को चीर कर गूंजती रही और आज भी गूंज रही है...! भिखारी ठाकुर की पढ़ाई-लिखाई ढंग से नहीं हो पाई, लेकिन अब उनकी किताबों पर पढ़े-लिखे लोग शोध करते हैं...! जिस समाज में नाच देखना अच्छा नहीं माना जाता था, वहां बाबा भिखारी ठाकुर ने नाच के जरिये ही समाज के ज्वलंत मुद्दों को सुर देने का काम किया...!उस दौर में भिखारी ठाकुर का बस नाम ही काफी था, सुनते ही लोग बरबस ही खिंचे चले आते थे...! 10-10 कोस से लोग भिखारी ठाकुर का नाच देखने के लिए आते थे...!
 कहा जाता है कि इतनी भीड़ जुटती थी कि इंतजाम के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ती थी...! भिखारी ठाकुर की लिखी क़िताबें वाराणसी, हावड़ा और छपरा से प्रकाशित हुई, जिसमें प्रमुख हैं, 'बिदेसिया', 'भाई-बिरोध', 'बेटि-बेचवा', 'कलयुग प्रेम', 'गबर घिचोर', 'गंगा स्नान', 'ननद-भौजाई', 'बहरा बहार', 'कलियुग-प्रेम', 'राधेश्याम-बहार' और 'बिरहा-बहार'..! 10 जुलाई 1971 को 84 साल की उम्र में भोजपुरी भाषा के सबसे बड़े कलाकार का निधन हो गया. भिखारी ठाकुर हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके गाए गीत लिखे आज भी गूंज रहे। है। उन्होंने न सिर्फ़ भोजपुरी गीत संगीत को स्तरीयता प्रदान करने का कार्य किया बल्कि नाच पार्टियों के दौर में अपनी रंगमंडली बनाकर ऐसे ऐसे नाटक खेले जो भोजपुरी भाषा की पहचान बन गए और नाचने गाने वाले कलाकारों के सम्मान को लेकर इतना सजग रहे कि किसी की मजाल नहीं थी कि भिखारी ठाकुर के नाटकों में काम करने वालों के साथ कोई छेड़छाड़ करे..। भिखारी ठाकुर के जीवन पर कथाकार संजीव ने "सूत्रधार" नाम से उपन्यास भी लिखा है । उनके नाटक देखने के लिए लोग दूर-दूर से बैलगाड़ियों में भरकर आते थे, हज़ारों की संख्या में इकट्ठा होते थे..! एक ज़माना था कि जाँता यानी चक्की पीसती औरतें इन गीतों के बहाने कलकत्ता भाग गए अपने पति का दुःख गाकर रोती थीं । जंतसार में बिदेसिया स्वरूप बेहद मर्मस्पर्शी है । पुण्य तिथि पर कोटी कोटी नमन्...!
----------------------------
साहिबगंज:-21 जून 2018.
चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में मनाया गया..! कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य सिकंदर यादव ने अपने वक्तव्य से प्रारम्भ करते हुए कहा की योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और जब शरीर स्वस्थ रहेगा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन विकसित होता है,जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता है..! योग केवल शारारिक स्वस्थ ही नहीं देता है बल्कि मानसिक संतुलन व शांति सद्भाव भी बनाने में मदद करता है योग मानव के जीवन शैली में बदलाव लाता है,आज सबसे ज्यादा बीमारी हमारे जीवन के दिनचर्या जीवन शैली खान-पान के कारण हो रहे हैं, आहार, आचरण, विचार व व्यवहार सभी को संतुलित करने में मदद करता है योग..!
आज के वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हमें अब यह निर्णय लेना होगा कि कम से कम हम अपने दिनचर्या के 20 मिनट योग के लिए अवश्य निकालें क्योंकि योग हमें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मन भी प्रदान करता है..! 

अतः हमें आज यह प्रण लेना चाहिए की योग करें और करायें..! योग शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र भी उपस्थित हुए..!  जिसमें मुख्य रुप से एन०एस०एस० एवं एन०सी०सी० के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनके द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई..!

जिसमें नमीता कुमारी ने योग के विषय में कहा कि योग का उद्भव अत्यधिक प्राचीन हैं..! पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान शिव सबसे पहले योग साधक थे इसीलिए उन्हें आदियोगी के नाम से जाने जाते है | योग प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा का अमुल्य देन हैं..! महर्षि पतंजलि ने योग के तीन अर्थ बतायें है समाधि, जोड़ एवं सामंजस्य अर्थात पतंजलि योग को समाधि से सामंजस्य की ओर ले जाने वाला मानते हैं |
वही लोक-कलाकार मनिष आनन्द ने स्वरचित कविता "योग हो, योग हो, हर तरफ योग हो " सुनाया और बताया की अभ्यास मन, वचन, कर्म तथा मानव एवं  प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है | योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि मानव के साथ विश्व तथा प्रकृति के साथ एकता का भाव हैं  और हम आज यह संकल्प ले कि एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का एक हिस्सा बनाएं।
प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने डॉ रणजीत कुमार सिंह को योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए हार्दिक बधाई भी दी है.।
सिंडिकेट सदस्य डॉ० रंजित कुमार सिंह व बी०सी०ए० बिभागध्यक्ष प्रो० प्रकाश रंजन एंव NSS पदाधिकारी सिंदाम सिंह मुंडा, अनूप कुमार, संगीत शिक्षक कुमार  प्रशांत भारती, नितिन घोष, डेविड यादव उपस्थित थे..! पतंजलि के योग शिक्षक चन्दन सिंह एवं उनके सहयोगियों सहित महविद्यालय के छात्र ओमल कुमार मंडल, मनिष आनंद, विपिन रजक ,सनोज,रेणुका, मिथलेश, सत्यम सिंह, रंजन कुमार यादव आदि उपस्थित थे | समापन राष्ट्र गान एवं शांति पाठ के गायन द्वारा किया गया |
----------------------
साहिबगंज/बोरियो-17/06/2018.युवा कार्यकर्त्ता संगठन की रीढ़- सुनील सिंह..! सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचाएंगे कार्यकर्ता..! 2019 की चुनावी तैयारी में अभी से लग जाने की अपील..!बोरियो बाजार पंचायत भवन में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिला महामंत्री और साहिबगंज नगर पार्षद उपाध्यक्ष रामानंद साह एंव युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह शामिल हुए। 
बैठक का संचालन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने किया ।भाजपा जिला महामंत्री सह साहिबगंज नगर पार्षद उपाध्यक्ष रामानंद साह ने कहा की राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचाने की बात कही। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की युवा कार्यकर्ता पार्टी संगठन की रीढ़ है।
साथ ही प्रखंड कार्यसमिति को दस दिनों के अंदर गठन करने का निर्देश दिया । मौके पर बोरियो बाजार के मुखिया मीना बास्की, मधुसूदन दत्ता ,दयानंद साह, विश्वनाथ साह, मन्टू साह,संजय कुमार,संतोष मिश्रा, राजू दत्ता, हीरालाल पंडित ,रोहित कुमार ,सूरज कुमार साह,दीनानाथ सिंह ,होली रजक, उत्तम कुमार ठाकुर ,विनोद साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे..! 
----------------------------
साहिबगंज:-17/06/2018.
सेवा ही धर्म है :- गुरमीत सिंह (यातायात पुलिस 256)  आज सिक्खों के पांचवे गुरू अर्जुन देव पादशाही का शहीदी गुरू पर्व के शुभ अवसर पर साहिबगंज पूर्वी फाटक शहीद भगत सिंह चौक के किनारे शीतल ठंडा मीठा जल साथ में घुघनी का प्रसाद पुलिस परिवार की ओर से वितरण किया गया..!उक्त मौके पर हिंदुस्तान के क्रांतिकारी शहीदों को याद किया गया..! 
इस कार्यक्रम का आयोजन यातायात पुलिस 256 गुरमीत सिंह एवं सहयोगी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं साहिबगंज की जनता ने मिल जुलकर सफल बनाया। 
उक्त मौके पर पर गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान व गुरमीत सिंह ने गुरु जी की वाणी "" तेरा कीआ मीठा लागे॥ हरि नामु पदारथ नानक मांगे॥""  प्रार्थना किया ! विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें..! 



गुरमीत सिंह ने बताया की गुरू अर्जुन देव का अवतरण 15 अप्रैल 1563 को हुआ था..! गुरू अर्जुन देव सिखों के 5 वें गुरु थे। गुरु अर्जुन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज हैं..। आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। गुरुग्रंथ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है। गणना की दृष्टि से श्री गुरुग्रंथ साहिब में सर्वाधिक वाणी पंचम गुरु की ही है। ग्रंथ साहिब का संपादन गुरु अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से 1604 ईस्वी० में किया था। ग्रंथ साहिब की संपादन कला अद्वितीय है, जिसमें गुरु जी की विद्वत्ता झलकती है। उन्होंने रागों के आधार पर ग्रंथ साहिब में संकलित वाणियों का जो वर्गीकरण किया है, उसकी मिसाल मध्यकालीन धार्मिक ग्रंथों में दुर्लभ है। यह उनकी सूझबूझ का ही प्रमाण है कि ग्रंथ साहिब में 36 महान वाणीकारों की वाणियां बिना किसी भेदभाव के संकलित हुई।अर्जुन देव जी गुरु राम दास के सुपुत्र थे। उनकी माता का नाम बीवी भानी जी था। गोइंदवाल साहिब में उनका जन्म 15अप्रैल 1563को हुआ और विवाह 1579 ईसवी में। सिख संस्कृति को गुरु जी ने घर-घर तक पहुंचाने के लिए अथाह प्रयत्‍‌न किए। गुरु दरबार की सही निर्माण व्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 1590ई. में तरनतारनके सरोवर की पक्की व्यवस्था भी उनके प्रयास से हुई। ग्रंथ साहिब के संपादन को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने अकबर बादशाह के पास यह शिकायत की कि ग्रंथ में इस्लाम के खिलाफ लिखा गया है, लेकिन बाद में जब अकबर को वाणी की महानता का पता चला, तो उन्होंने भाई गुरदास एवं बाबा बुढ्ढाके माध्यम से 51मोहरें भेंट कर खेद ज्ञापित किया। जहाँगीर ने लाहौर जो की अब पाकिस्तान में है, में 16 जून 1606 को अत्यंत यातना देकर उनकी हत्या करवा दी गयी। गुरु जी शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी थे। वे अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे, जो दिन-रात संगत सेवा में लगे रहते थे। उनके मन में सभी धर्मो के प्रति अथाह स्नेह था। मानव-कल्याण के लिए उन्होंने आजीवन शुभ कार्य किए। अकबर के देहांत के बाद जहांगीर दिल्ली का शासक बना। वह कट्टर-पंथी था। अपने धर्म के अलावा, उसे और कोई धर्म पसंद नहीं था। गुरु जी के धार्मिक और सामाजिक कार्य भी उसे सुखद नहीं लगते थे। शहजादा खुसरो को शरण देने के कारण जहांगीर गुरु जी से नाराज था। 15मई, 1606 ई. को बादशाह ने गुरु जी को परिवार सहित पकडने का हुक्म जारी किया। उनका परिवार मुरतजा खान के हवाले कर घरबार लूट लिया गया। इस बाद गुरु जी ने शहीदी प्राप्त की। अनेक कष्ट झेलते हुए गुरु जी शांत रहे, उनका मन एक बार भी कष्टों से नहीं घबराया। तपता तवा उनके शीतल स्वभाव के सामने सुखदाई बन गया। तपती रेत ने भी उनकी निष्ठा भंग नहीं की। गुरु जी ने प्रत्येक कष्ट हंसते-हंसते झेलकर यही अरदास की- तेरा कीआ मीठा लागे॥ हरि नामु पदारथ नानक मांगे॥ गुरु अर्जुन देव जी द्वारा रचित वाणी ने भी संतप्त मानवता को शांति का संदेश दिया। सुखमनी साहिब उनकी अमर-वाणी है। करोडों प्राणी दिन चढते ही सुखमनी साहिब का पाठ कर शांति प्राप्त करते हैं। सुखमनी साहिब में चौबीस अष्टपदी हैं। सुखमनी साहिब राग गाउडी में रची गई रचना है। यह रचना सूत्रात्मक शैली की है। इसमें साधना, नाम-सुमिरन तथा उसके प्रभावों, सेवा और त्याग, मानसिक दुख-सुख एवं मुक्ति की उन अवस्थाओं का उल्लेख किया गया है, जिनकी प्राप्ति कर मानव अपार सुखोंकी उपलब्धि कर सकता है। सुखमनी शब्द अपने-आप में अर्थ-भरपूर है। मन को सुख देने वाली वाणी या फिर सुखों की मणि इत्यादि। सुखमनीसुख अमृत प्रभु नामु । भगत जनां के मन बिसरामु॥  सुखमनी साहिब सुख का आनंद देने वाली वाणी है। सुखमनी साहिब मानसिक तनाव की अवस्था का शुद्धीकरण भी करती है। प्रस्तुत रचना की भाषा भावानुकूल है। सरल ब्रजभाषा एवं शैली से जुडी हुई यह रचना गुरु अर्जुन देव जी की महान पोथी है। गुरु अर्जुन देव जी की वाणी की मूल- संवेदना प्रेमाभक्ति से जुडी है। गुरमति-विचारधारा के प्रचार-प्रसार में गुरु जी की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। गुरु जी ने पंजाबी भाषा साहित्य एवं संस्कृति को जो अनुपम देन दी , उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इस अवदान का पहला प्रमाण ग्रंथ साहिब का संपादन है। इस तरह जहां एक ओर लगभग 600  वर्षो की सांस्कृतिक गरिमा को पुन:सृजित किया गया, वहीं दूसरी ओर नवीन जीवन-मूल्यों की जो स्थापना हुई, उसी के कारण पंजाब में नवीन-युग का सूत्रपात भी हुआ। गुरु जी के शहीदी पर्व पर उन्हें याद करने का अर्थ है, उस धर्म- निरपेक्ष विचारधारा को मान्यता देना, जिसका समर्थन गुरु जी ने आत्म-बलिदान देकर किया था। उन्होंने संदेश दिया था कि महान जीवन मूल्यों के लिए आत्म-बलिदान देने को सदैव तैयार रहना चाहिए..! 
---------------------------
साहिबगंज:-15/06/2018.
अचानक नज़र आई नीलगाय...! ग्रामीणों में उत्सुकता का माहौल..! नीलगाय  दोपहर लगभग 2:00 बजे मानिकपुर झखरा पहाड़ से भटकते हुए बहियार के रास्ते से आयी..! जिसे बिशनपुर (भगैया) में ग्रामीणों ने रस्से का फंदा डाल कर पकड़ा..! ग्रामीणों ने बन्धनोपरांत उक्त नीलगाय को सुरक्षित स्थान पर रखा..!
नीलगाय अभी तक जीवित है। मौके पर फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंच कर नीलगाय को अपने कब्जे में लेकर चली गयी । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की झखरा पहाड़ में और भी नीलगाय होने की सम्भावना है..!
जो अत्यधिक गर्मी से व्याकुल व परेशान होकर जलसंकट के कारण नीचे पहाड़ से उतरकर अक्सर जंगली पशु पानी की तलाश में खेत बहियार होते हुए, गांव के करीब आ जाते है l
सरकार को इस ओर ठोस कदम उठाकर पर्यावरण संतुलन के वाहक नीलगाय को संरक्षित व संवर्धित करना चाहिए !   

----------------------------
साहिबगंज:-01/05/2018.
बहुत-बहुत धन्यवाद गोड्डा सांसद माननीय निशिकांत दुबे जी को कल बारिश और वज्रपात के कारण ग्राम पंचायत रुंजी के श्री श्री 108 बाबा बूढ़ानाथ शिव मंदिर का ऊपरी हिस्सा ढह गया था..! इसकी सूचना जैसे ही सांसद महोदय को प्राप्त हुई उन्होंने 100000/- व्यक्तिगत मदद की घोषणा की...! सांसद महोदय का🙆बहुत-बहुत आभार🌹बहुत-बहुत धन्यवाद..💗!

---------------------------
साहिबगंज:-01/06/2018.
स्वच्छ भारत मिशन सप्ताह ग्रामीण के तहत विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताला मरांडी एवं भू वैज्ञानिक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया
जिसमें जिला समन्वयक आशीष कुमार साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के n s s एवं NCC के छात्रों के द्वारा स्वरचित गीत एवं कविता पाठ करते ग्रामीणों को गंगा एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया..!विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करे 

वही भजन गायक मनीष आनंद ने स्वरचित गीत गाकर उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण के सजग रहने का संदेश दिया
वही उनका साथ दे रहे  बृजेश कुमार बृजेश कुमार एवं संगीत शिक्षक कुमार प्रशांत भारती ने भी पर्यावरण पर आधारित गीत गाकर समा बांध दिया
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करे 
 वहां उपस्थित ग्रामीणों एवं महिला सखी मंडल तथा एनएसएस के छात्रों व ग्रामीणों के द्वारा  कल्याणी गंगा घाट पर कल्याणी गंगा घाट पर श्रमदान किया एवं वृक्षारोपण करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया..!

----------------------------

साहिबगंज:-31/06/2018.
बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर बस्ता पहाड़ क्षतिग्रस्त आज सुबह वज्रपात के कारण ग्राम पंचायत रुंजी के बस्ता पहाड़ पर स्थित है श्री श्री 108 बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर का ऊपरी हिस्सा जिस पर धातु की कलश और महादेव का त्रिशूल लगा हुआ था गिर गया है
मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गया है अंदर से भी मंदिर में दरारें आ चुकी है पूजा मंदिर इस इलाके का सबसे पुराना मंदिर है इसकी स्थापना  सन 1924  से  1934 तक में  हुई थी और इस मंदिर में आसपास के 35 गांव के लोग पूजा करने आते हैं यह मंदिर  एक विशाल जन समूह की आस्था से जुड़ी हुई है!
सोशल मीडिया के माध्यम से जिन महानुभावों तक यह जानकारी पहुंच रही है उन से विनम्र निवेदन है कि अपने स्तर से मंदिर को जीर्णोद्धार के साथ साथ इसे एक अच्छा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में अपना सहयोग करें..!
--------------------------
साहिबगंज 16/04/2018 
नम आँखों से श्रद्धांजलि🌷
कठुआ कांड सूरत और उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए तीन पहाड़ स्टेशन चौक में शाम 6:30 बजे रेप के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें तीन पहाड़ के सैकड़ो लोगों ने शिरकत किया..! 
 उक्त कार्यक्रम में मुर्शीद रजा, कुंदन सिंह, मनोहर, मन्नू, रूची, मुदस्सर, रिंकू, सत्यनारायण यादव और तीन पहाड़ के सैकड़ो जनता सम्मिलित हुए 
सब ने मिलकर प्रोटेस्ट किया कुछ देर का मौन रख याद किया। विडियो 👇निचे क्लिक करे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें