साहिबगंज :- 28 जनवरी 2021. पूर्वाह्न 11:30 बजे से प्रखण्ड कार्यालय बरहरवा के सभागार में जन्म मृत्यु से संबंधित प्रखंड स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति गठित की गई। इसके अध्यक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी/कनीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखण्ड बाल विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक हैं। यह कमेटी प्रखंड के अंतर्गत सभी जन्म मृत्यु पंजीकरण इकाईयों के शत् प्रतिशत आनलाईन पंजीकरण में हो रहे गत्यावरोध को दूर करने के लिए प्रत्येक तीन महीने में प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित करेगी। इस मौके पर नव प्रतिनियुक्त जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, जिला नोडल पदाधिकारी, सांख्यिकी कार्यालय-सह जनसेवक कैलाश वर्मा के साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र साह एवं प्रखण्ड अंतर्गत सभी रजिस्ट्रार उपस्थित थे। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने निदेश दिया की 31 जनवरी से पहले सभी पंजीकरण इकाई से पंजीकरण आरंभ हो जाना चाहिए। आम नागरिक को जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र लेने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ विभाग के सभी पंजीकरण इकाई निर्देशित करते हुए कहा कि आप बच्चे के जन्म के उपरांत मां के डिस्चार्ज होने के के पहले तक बच्चे का जन्म का पंजीकरण हो जाना चाहिए। कैलाश वर्मा ने कहा कि पंजीकरण आनलाईन होने में कोई भी कठिनाई होने पर जिला सांख्यिकी कार्यालय को सूचित करेंगे। सभी ग्राम पंचायत के रजिस्ट्रार आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जन्म मृत्यु से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने सभी को बैठक की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
*********************
परमात्मा हमारे भीतर ही है :- संत रामानंद साहेब..!
साहिबगंज : 28/01/2021. गांधी चौक स्थित कबीर आश्रम में पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के संतों ने भाग लिया..! मुख्य वक्ता संत रामानंद साहब ने कहां की अधिकतर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक प्रश्न है परमात्मा कहां है..? प्रतिउत्तर में संत रामानंद साहब ने कहा कि विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली हमारे पास बाहरी अंतरिक्ष का पता लगाने के लिए शक्तिशाली दूरबीन है और छोटे से छोटे कणों को देखने के लिए माइक्रोस्कोप है, फिर भी विज्ञान इस बात का पता नहीं लगा सका कि ईश्वर इस भौतिक ब्रह्मांड में कहां है..?? सच तो यह है कि परमात्मा हमारी भीतर ही है, संत और महापुरुष भी सदियों से यही कह रहे हैं..! उन्होंने ध्यान अभ्यास के जरिए परमात्मा को अपने भीतर पाया है..! ध्यान अभ्यास क्या है..?? प्रतिउत्तर में संत रामानंद साहब ने कहा कि कुछ लोग इसे केवल शरीर और दिमाग को आराम देने का एक तरीका मानते लेकिन हकीकत में ध्यान अभ्यास के माध्यम से इस सवाल का जवाब भी पाते हैं, मृत्यु के बाद हमारे साथ क्या होता है और क्या इस भौतिक जीवन के बाद भी जीवन है..! सभी संतो ने मानव शरीर को हरि मंदिर कहा है, जिसमें सृष्टिकर्ता रहते हैं क्योंकि आत्मा परमात्मा का ही अंग है..! आज के एक दिवसीय सत्संग एवं भंडारे में संत गोपाल साहेब, संत हिरन दासीं, संत सुनीता दासिन, संत रामचंद्र साहब, संत किश्तों साहेब,संत श्याम लाल साहब, संत नारायण साहब, संत राधा कृष्ण साहब, संत मंजू साध्वी, संत रिंकू दासीन, संत बलबत्ती दासिन, संत शांति दासिन, संत जगहिरा साहब, संत सुनील साहेब, संत कमल साहिब, संत सुमिता दासिन, संत देवंती दासिन, महंत शंकर दास सहित कई गणमान्य संत व महंत की गरिमामयी उपस्थित रही..!
********************
जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक "गंगा उत्सव 2020" का होगा आयोजन..!
साहिबगंज :- 30.10.2020. जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव 2020 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि "गंगा बचाओ तथा गंगा को स्वच्छ" रखने की दिशा में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने और गंगा को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। गंगा उत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा गंगा की स्वच्छता और गंगा बचाओ से संबंधित स्लोगन लेखन, कविता,सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।*सांस्कृतिक, निबंध लेखन, वाद- विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन इत्यादि कार्यक्रम डी आर डी ए स्थित सिधु कान्हू सभागार में आयोजित किया जाएगा वहीं गंगा आरती 2 नवंबर की संध्या 6 बजे से बिजली घाट साहिबगंज में तथा 4 नवंबर की संध्या 6 बजे से सिंघी दालान राजमहल में आयोजित किया जाएगा। साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री पालीवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की गंगा घाट पर गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें, साथ हीं मास्क लगाएं और स्वयं तथा दूसरों को सुरक्षित रखें।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है :-
प्रथम दिन दिनांक 02.11.2020 को शकुंतला सहायक घाट साहिबगंज पर गंगा चौपाल,श्रमदान, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्वाहन 7:00 बजे से लेकर पूर्वाहन 8:30 बजे तक किया जाएगा।12:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक सिद्धू कान्हू सभागार में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, अपराह्न 3:00 से 4:30 तक वाद विवाद प्रतियोगिता, 4:30 से 5:30 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं शाम के 6:00 बजे से 7:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिन दिनांक 03.11.2020 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से 8:30 बजे तक सुभाष चौक से बिजली घाट तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बिजली घाट पर जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता पर वाद विवाद अनुभव पर परिचर्चा की जाएगी।
अपराह्न 12:30 बजे से 2:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज पर रंगोली प्रतियोगिता एवं अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक स्लोगन एवं कविता लेखन कार्यक्रम सिद्धू कान्हू सभागार साहिबगंज में आयोजित की जाएगी। तृतीय दिन दिनांक 04.11.2020 को पूर्वाह्न 7 से 8.30 तक सिंधी दलान राज महल में श्रमदान प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सिद्धू कान्हू स्थित सभागार में गंगा स्वच्छता पर मॉडल निर्माण कार्यक्रम अपराह्न 03:00 बजे से 04.30 बजे तक सिद्धू कान्हू सभागार में ही आदिवासी एवं स्थानीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन तथा अपराह्न 4:30 बजे से 5:30 बजे तक सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह एवं शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज एवं सिंधी दलान राजमहल में गंगा आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।
********************
साहिबगंज :- 30.10.2020. वितीय वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज में चल रही योजनाओं के निगमित निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम का आगमन दिनांक 29.10.2020 से 06.11.2020 के बीच निरीक्षण हेतु आगमन हुआ है। उनके द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न ग्राम तथा पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत योजनाओं का अनुश्रवण किया जाएगा एवं भ्रमण के दौरान आधारभूत संरचनाओं का सत्यापन किया जाएगा। इसी क्रम में आज आज नया परिसदन स्थित सभागार में संबंधित वभिन्न विभागों के साथ नेशनल लेवल मॉनिटर श्री ए0के0 द्विवेदी एवं वागीश कुमार मिश्रा द्वारा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने मनरेगा एन०आर०एल०एम०, पी०एम०ए०वाई०जी० पी०एम०ए०वाई०, एन०एस०ए०पी०, डी०एल०आर०एम०पी०, जे०एस०एल०पी०एस०, एस०ए०जी०वाइ० एवं पी०एम० किसान योजना अंतर्गत चल रही योजनाओं तथा उनके रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों से बारी बारी उनकी प्रगति रिपोर्ट ली तथा पदाधिकारियों से कहा कि स्थल निरीक्षण के क्रम में योजनाओं से संबंधित सभी कर्मचारी गांव में उपस्थित रहेंगे एवं उन्हें प्रगतिशील योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए भ्रमण कराएंगे। इस दौरान नेशनल लेवल मॉनिटर ने कहा कि वह मनरेगा अंतर्गत मजदूरों का निरीक्षण कर उनकी उपस्थिति का जायजा लेंगे एवं पंचायत स्तर पर क्रियान्वित हो रही योजनाओं की जांच करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे..!
***********************
जिले में 01 नवंबर से 03 नवंबर तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान..!
साहिबगंज :- 30.10.2020. जिले भर में पल्स पोलियो उन्मूलन हेतु दिनांक 01.11.2020 से दिनांक 03. 11.2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार आज विभिन्न प्रखंड में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान से जुड़े सभी कर्मियों के साथ पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी एमओआईसी को आंगनबाड़ी केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयो आदि में बूथ लगाने एवं वैक्सीनेटर को मॉनिटर करते रहने एवं सामंजस्य बिठाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में बताया गया कि सेविका सहिया एवं वैक्सीनेटर की सहायता से 01 नवंबर से 03 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए तथा बूथ एक्टिविटी पर अधिक बल दिया जाए ताकि लोग बूथ पर आएं एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं। वही मंडरो प्रखंड कार्यालय में पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं बूथ पर आकर पोलियो की दवा पिलाने हेतु दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन के जरिए पूरे प्रखंड में लोगों को शून्य से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि साहिबगंज जिला पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त हो सके। आज साहिबगंज सदर प्रखंड,मंडरो प्रखंड, राजमहल प्रखंड पतना एवं बरहरवा प्रखंड, उधवा प्रखंड आदि में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने एमओआईसी से सुपरवाइजर्स की निगरानी करने समन्यवय बिठाकर सहिया एवं सेविका से बूथ एक्टिविटी वृहद पैमाने पर चलाने तथा अभियान को सफल बनाने हेतु अन्य विचार विमर्श किए।
*******************
साहिबगंज :- 17.09.2020. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी साहेबगंज द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक वर्चुअल बेविनार का आयोजन किया गया..। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहेबगंज भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत ओझा उपस्थित रहे हैं। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा आज यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छः साल के कार्यकाल में पिछले 6 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं से सामाजिक,आर्थिक, न्याय, प्रतिष्ठा और लोककल्याण की वृद्धि हुई । इन योजनाओं द्वारा देश के अंदर गांव-गांव तक प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन करोड़ लोगों को आवास मिले..! चार करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन मिले। आठ करोड़ लोगों को उज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिले..। 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिला और 23 करोड़ से अधिक युवाओं को मुद्रा योजना के तहत जोड़ा गया। जनधन योजनाके तहत 36 करोड़ से अधिक लोगों को भारत की वित्तीय सेवाओं से जुड़ने का अवसर मिला और 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। हर घर को नल, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने गांव और गरीब के कल्याण तथा विकास को सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं द्वारा दशकों से उपेक्षितरहे किसानको नई स्फूर्ति मिली। स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ युवाओं को एंटरप्रिन्योरशिप से जोड़कर युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाया गया।पिछले 6 वर्षों में सशक्त एवं भारत केंद्रित कूटनीति के कारण भारत की पौराणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को वैश्विक पटल पर पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे, विश्व योग दिवस, श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का शुभारंभ, काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज कुंभके माध्यम से भारत की संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई। विधायक राजमहल अनंत ओझा ने कहा पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा हैं इस महामारी के समय जहां लोग परेशान है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने का कहीं न कहीं उनके इच्छाशक्ति को दर्शाता है ।इसके लिए जरुरी है कि पहले स्वयं आत्मनिर्भर बने और समाज को भी प्रेरित करें और जागरुक बनाएं। हमें रोजमर्रा की चीजें को अपने देश में बने वस्तु का ही इस्तेमाल करनी चाहिए ।इससे छोटे-छोटे उधोग को बढ़ावा मिलेगा तभी भारत अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा। लोकल को वोकल बनाने की आवश्यकता है। जब गांव के लोग मजबूत होंगे भारत आर्थिक रुप से मजबूत होगा। आज भारत का पूरे विश्व में प्रतिष्ठा बढा है ।यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है। आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड रुपए की पैकेज की घोषणा की गई है जो आत्मनिर्भर भारत के तहत मील का पत्थर साबित होगा।
*********************
कोविड-19 ब्रेकिंग..!
( ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है..! )
गुरुवार को 07 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले। जिले में अभी तक कोरोना के 1162 मामले, 171 एक्टिव केस तथा 982 मरीज़ ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।
साहिबगंज :- 17.09. 2020. स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में रात 09.00 बजे तक 07 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सकरुगढ़ साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 23 वर्ष है, बंदर टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 38 वर्ष है, बनपड टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी आयु 28 वर्ष है, ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी आयु 22 वर्ष है, मंडल कारा साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 38 वर्ष है, हबीबपुर नया टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है,एवं पुलिस लाइन साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है, आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 171 सक्रिय मामले हैं तथा 982 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1162 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
*************************
होप फॉर कैंसर पेशेंट्स के सदस्यों ने लोगों को कोरोना के खिलाफ किया जागरूक..!
साहिबगंज - तालझारी प्रखंड अंतर्गत हिरणकोल गांव में हॉप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था द्वारा सोशल डिस्टेंस का प्रतिपालन कर करोना वायरस से बचाव हेतु साफ़-सफाई से सम्बंधित जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक कर चावल, दाल, तेल, साबुन, मसाला, नमक, मास्क इत्यादि राहत सामग्री का वितरण किया गया..! आपको बता दे कि हॉप फॉर कैंसर पेशेंटस संस्था द्वारा लगातार 12 दिनों से अब तक लगभग 450 लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है..! संस्था के सदस्य विक्की कुमार एवं गोपाल कुमार ने लगातार कड़ी मेहनत कर निहायत ही ज़रूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई..! ग्रामीणों ने हार्दिक प्रसन्नता प्रकट करते हुए संस्था को धन्यवाद ज्ञापन किया..!
*********************
होप फॉर कैंसर पेशेंट्स द्वारा राहत सामग्री वितरण..!
साहिबगंज/राजमहल :- होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को राजमहल प्रखण्ड के सरकंडा (चंडीपुर) गंगा किनारे बसे 30 गरीब गंगा विस्थापित परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए राहत समाग्री का वितरण किया..। सांस्था के सदस्य विक्की कुमार व गोपाल कुमार ने बताया की वैसे गरीब परिवार जो दैनिक मछली मारकर अपना जीवन-यापन करते थे वैश्विक महामारी कोराना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र लाॅक डाउन की विषम स्थिति में उनकी माली हालत बहुत खराब है..! उन सभी दैनिक कामगार, गरीब, लाचार, बेबस परिवार तक राहत सामग्री पहुँचाना होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था का लक्ष्य है, ताकि कोई भुखा न रहे, कोई भूखा ना सोये..! संस्था के सदस्य व समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा व अमित चौधरी के द्वारा महिला एवं पुरुषों को साफ़-सफाई व सामाजिक दुरी द्वारा कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी देकर ग्रामीणों को जनजागरूक भी किया..। समाजसेवी सजग ग्रामीण महिला जुली देवी ने बाहर से आये लोगो की सूचना जिला प्रशासन को अबिलम्ब देंने व हाथ ना मिला कर दूर से नमस्ते कहने की प्रचलन को बढ़ावा देने व सामाजिक दुरी बनवाकर सामग्री वितरण करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई..!
******************
होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था का मिशन, सुदूर पहाड़िया, आदिवासी जनजातियों तक पहुचे राशन..!
साहिबगंज/तालझारी :- तालझरी प्रखंड अंतर्गत बांस पहाड़ पुराना टोला एवं नया टोला पहाड़ के 35 आदिम जनजाति समुदाय के बीच होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था के सदस्यों ने बुधवार को राहत समाग्री वितरण किया..! सांस्था के सदस्य विक्की कुमार व गोपाल कुमार ने बताया की कोराना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के मद्देनज़र दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के आदिम जनजातियों के बीच संस्था द्बारा खाद्यान्न सामग्री वितरण की जा रही है..! बुधवार को तालझारी प्रखंड के बांस पहाड़ के पुराना टोला एवं नयाटोला पहाड़ के कुल 35 आदीम जनजाति परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाकर दो किलो चावल, आधा किलो दाल , 250 ग्राम सरसों तेल, दो पैकेट बिस्कुट, माचिस, एक-एक पैकेट शब्जी व हल्दी मशाला, एक एंटी बैक्टीरियल डिटाल साबुन सहित अन्य राहत समाग्री का वितरण किया गया..। कोरोना अवेरनेस प्रोग्राम के तहत सामाजिक दुरी, हाथो की सफाई, व बाहर से आये आगंतुक की सूचना जिला प्रशासन को अविलम्ब देने व किसी भी व्यक्ति से हाथ ना मिलाने सम्बन्धी जानकारी दी गई..! राहत वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा, अमित चौधरी, संवाददाता प्रमुख पप्पू पंडित सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे..।
***********************
पहाड़िया समुदाय के बीच हॉप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण..!
साहिबगंज :- जिले के तेतरिया पहाड़ में हॉप फॉर कैंसर पेशंट संस्था द्वारा 40 पहाड़ियों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया गया..! पहाड़िया समुदाय के लोगों ने बताया की शहरी इलाके में आसानी से लोगों का जीवन-यापन हो रहा है एवं उन लोगों तक सरकार की योजनाएं भी पहुंच रही है..! परन्तु दुर्गम पहाड़ी इलाके में सरकार की बहुत सारी योजनाएं आती तो है मगर सही ढंग से पहुंच नहीं पाती जिस कारण हमलोग आज भी दाने-दाने को मोहताज हैं..! हमलोगों तक योजनाएं इसलिए नहीं पहुंच पाती क्योंकि कठिन व दुर्गम रास्ते से गुज़रकर कोई भी आला अधिकारी या उनके कर्मचारी आने से कतराते है..! वही संस्था के सदस्यों ने बताया की इन लोगों को मदद पहुंचाने के लिए चाहे जितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े उन लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाएंगे..! संस्था के सदस्य जब तेतरिया पहाड़ पहुंचे तो सारे पहाड़िया समुदाय ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों का जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है..! कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन का आदेश जारी होने के बाद हमलोग जीविकोपार्जन के लिए पहाड़ से नीचे नही जा पा रहे हैं और ना ही हम लोगों के घर में संग्रहित खाद्यान्न सामग्री जैसे आलू, प्याज, नमक, तेल, मिर्च, मसाला आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध है..! हमलोगों को कभी-कभी भूखे सो जाना पड़ रहा है..! होप फॉर कैंसर पेशेंट ने जो सामग्री आज वितरण की है, हमारा पूरा परिवार भरपेट भोजन कर पाएगा..! संस्था के सदस्य गोपाल कुमार एवं विक्की कुमार ने पहाड़ी क्षेत्र के दुर्गम रास्ते से होकर उन लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया..!
************************
सत्य, संयम, स्वच्छता, सात्विकता, सदाचार, सद्भावना ही मानव जीवन, परिवार, समाज व राष्ट्र का कल्याणकारी कर्ममार्ग है, जिसका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन वास्तविक अर्थ में धर्म है :- धनंजय शास्त्री..!
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को कबूतरखोपी, जनता घाट, साहिबगंज में भागवत कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा की व्याख्या करते हुए कहा कि रिश्ता उससे बनाने की कोशिश करो जिसके मन में प्रेम है, प्रकाश है..। जिम्मेदारी का वास्तविक अर्थ होता है धर्म और धर्म का ताल्लुक होता है सत्य..! हम जो बार-बार अपनी असमर्थता का रोना रोते हैं वह कुछ नहीं है..। जहां लालच है वहां गुलामी है, जिसको गुलामी छोड़नी है, उसे लालच छोड़ना होगा..! जीव का कोई जात नहीं होता सभी जीवों का सामान महत्व है, प्रकृति व सृष्टि के लिए सभी अतिआवश्यक है सबों का सम्मान करें..! भागवत कथा प्रत्येक मनुष्य के लिए सकारात्मक जीवन जीने व सकारात्मक कर्तव्यबोध कराता है..! साथ ही आज के आधुनिक तकनीकी युग में मानव धर्म भूलता जा रहा है साथ ही अपना इतिहास खोता जा रहा है..! धन कमाने के चक्कर में परिवार समाज बिखर रहें हैं..। सभी समस्या एक ही दवाई सत्कर्म संग सात्विक संतुलित आहार है । आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से परेशान हैं, पर भारत अपनी धर्म, संस्कृति, सभ्यता, प्रकृति पूजन के कारण हम भारतीय सुरक्षित है..! इसलिए सतर्कता, सावधानी, स्वच्छता बरतें..। श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के संगीत सदस्यों की टोली में शामिल श्याम सुंदर दास, मिथलेश पासवान, रंजन बाबा, पप्पू शर्मा ने श्री कृष्ण भजन संध्या की सुमधुर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया..! सफल भागवत कथा के लिए प्रजापति ओम प्रकाश बाबा, डॉ० रणजीत कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव, सूरज ठाकुर, विकास कुमार ठाकुर, रविकांत तांती, राजेश यादव एवं समस्त कबूतरखोपी जनताघाट के श्रद्धालुओं ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से महोत्सव को सफल बनाया..!
*****************************
कुछ तो मन को चाहिए और मन को कौन चाहिए जो अच्छा हो, सुंदर हो, आकर्षक हो, जिसके पास जा कर मन को सुकून मिलता हो..... वह कन्हैया है :- धनंजय शास्त्री..!
भगवान श्रीकृष्ण का गोकुल में जन्मोत्सव, वात्सल्य प्रेम, उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन जनता घाट, कबूतरखोपी, साहिबगंज में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन बुधवार को भागवत महापुराण की व्याख्या करते हुए प्रभुपाद, भागवत कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने कही..! श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य तथा जीव-जंतु का कल्याण हो जाता है..! भागवत कथा ना तो स्वर्ग में ना ही कैलाश में सुनने को मिलता है..! यह तो बस धरती पर ही सुनने को मिलता है..! इसलिए भागवत कथा को जरूर श्रवण करना चाहिए। भागवत कथा में भगवान शंकर का अवधूत भेष में बालकृष्ण का दर्शन, पुतना उद्धार, तृणावर्त-उद्धार नामकरण संस्कार, बाल लीला, मिट्टी खाने के बहाने यशोदा जी को श्री कृष्ण द्वारा अपने मुख में ब्रह्माण्ड का दर्शन, कृष्ण लीला से साहजिक समाधि, मैया यशोदा का स्नेहपूरित वात्सल्य, श्री कृष्ण का मुसल में से बंध जाना, यमला अर्जुन का उद्धार, ब्रह्मा जी का मोह ओर उसका नाश, धेनुकासुर-शंकासूर एवं कालिया नाग पर कृपा, उद्धव गोपी संवाद, कंस आदि का उद्धार पर चर्चा करते हुए कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने बताया कि मुक्ति उसे मिलती है जिसका मन मरता है। जिनका भगवान से स्नेह और प्रेम जुड़ जाता है उनकी विषय वासना एवं लोभ शांत हो जाती है..। मन को प्रतिकूल बातों में से हटा कर मन का निरोध करना ही सच्ची भागवत कथा सुनने का फल है..। कुछ तो चाहिए मन को, और मन को कौन चाहिए जो अच्छा हो सुंदर हो आकर्षक हो जिसके पास जा कर उसे सुकून मिलता हो..... वह कन्हैया है..। श्रीमद्भागवत कथा संगीत टोली में शामिल श्याम सुंदर दास, मिथलेश पासवान, रंजन बाबा,पप्पू शर्मा ने मधुर व मोहक श्री कृष्ण भजन संध्या की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया..! भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर-दराज से आये काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने कथा का आंनद उठाया..! वही भागवत कथा के सदस्यों के रूप में सूरज ठाकुर, रविकांत ताँती, राजेश यादव सहित दर्जनों सदस्यों ने महोत्सव में विधि-व्यवस्था को व्यवस्थित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान का बखूबी निर्वहन किया..।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019. रेलवे चलंत चिकित्सा शिविर पहुंचे बोरियो विधायक ताला मरांडी..! जांच व ईलाज की व्यवस्था से हुए रूबरू..! बोरियो विधायक ताला मरांडी शुक्रवार कोे रेलवे चलन्त चिकित्सा शिविर पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजो हाल चाल जाना। साथ ही जांच, ईलाज व सुविधाओं से रूबरू हुए। मरीजो को कोई परेशानी न हो इसके लिए अनिल प्रेम सागर को हर संभव सहयोग की बात कही। विधायक ने डॉक्टरों की टीम सहित मरीज को निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे एनएसएस छात्रों की सराहना की। साथ ही सरकार व लाइफ लाइन एक्सप्रेस के पहल की प्रशंसा की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने रोगियों से धैर्य बनाए रखने व समय देने की अपील की। ताकि सुचारू रूप सभी को चिकित्सा सुविधा मिल सके। विधायक ताला मरांडी ने ग्रामीण व शहर के तमाम जनता से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है। चिकित्सा शिविर में एनएसएस व एनसीसी के 30 स्वंय सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। पंजीकरण, भीड़ नियंत्रण साथ ही डॉक्टरों की सहायता कर रहे हैं।
**********************
साहिबगंज :- 05/09/2018.
गुरु के ज्ञान से दुनिया में फैला प्रकाश....। राज कोचिंग सेंटर परिसर में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साहिबगंज कॉलेज प्रोफेसर डॉ रणजीत सिंह (सिंडिकेट सदस्य), आईटीआई के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्रनाथ तिवारी, वार्ड नंबर 22 की वार्ड पार्षद सीमा देवी, समाजसेवी विक्रम जायसवाल एवं विक्की कुमार मंच पर अतिथि के रुप में विराजमान हुए..! डॉ रणजीत सिंह ने अपने अनमोल वचनों से बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु के ज्ञान से ही दुनिया में प्रकाश फैला है। कहा कि आज माहौल ही नहीं बल्कि पूरी शैक्षणिक सांस्कृति बदल सी गयी है। समाज के केंद्र से ज्ञान विलुप्ति के कगार पर है। आज नॉलेज इकोनॉमिक का बोलबाला है। उक्त व्यवस्था का बाज़ार मूल रूप से तकनीकी पर निर्भर एक अर्थव्यवस्था है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के बाजार ने भी शिक्षा की संस्कृति को बहुत प्रभावित किया है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न ने पठन-पाठन से मानव अवयव मसलन भाषा ही दूर हो गई है। उन्होंने छात्रों को क्षमता एवं रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें की सलाह दी।
ताकि प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने में मदद मिल सके। कार्यक्रम के दौरान 50 बच्चों को आज विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने पर पुरस्कृत किया गया। राज कोचिंग सेंटर के प्राचार्य रवि कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर एवं आर्थिक स्थिति से भी कमजोर हो उसे कोचिंग सेंटर में निशुल्क शिक्षा प्रदान करूंगा..!
*******************
साहिबगंज :- 04/09/2018.
एस०पी ० ने किया संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल मैच का उद्घाटन..! खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन,साहिबगंज द्वारा 04 से 06 सितंबर तक 2018 तक सिंधु कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया जा रहा है..। जिसमे आयु वर्ग बालक/बालिका 17 वर्ष/14 वर्ष में दुमका, देवघर,पाकुड़,गोड्डा समेत मेजबान साहिबगंज की टीम भाग ले रही है..। जिसका विधिवत उद्घाटन आज अपराह्न 05:00 बजे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक,साहिबगंज श्री हृदीप पी० जनार्दनन ने झंडोतोलन, बैलून उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी, साहिबगंज राम नरेश सोनी, जिला खेलकूद संघ के सचिव चंद्रेश्वर सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद घोष, मैच रेफरी कमरुल होदा, शेखर वर्मा, सुजीत मंडल, बिनोद साह, कोच अशोक साहनी, मो०बेलाल, योगेश प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्वामी विवेकानंद संस्कृतिक दल द्वारा मनमोहक कला की प्रस्तुति की गई..। आज का मैच परिणाम..!
बालक 17 वर्ष दुमका ने गोड्डा को 3-0 से पराजित किया..।
बालिका 17 वर्ष पाकुड़ ने साहिबगंज को 2-0 से पराजित किया।
*********************
साहिबगंज :- 20 जून 2018.
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखण्ड, जिला प्रशासन साहिबगंज एवं स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संयुक्त तत्वधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में हुईं शरीक..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सर्वाइकल कैंसर का इलाज करने वाली क्रायो मशीन संताल परगना के सभी छः जिलों के सिविल सर्जन को वितरित किया..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह सहित डॉ० भारती कश्यप, डॉ० रुपिंदर सेखो एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों को किया सम्मानित..! सर्वाइकल प्री-कैंसर से पीड़ित 10 महिलाओं का हुआ क्रायो ट्रीटमेंट से इलाज, मिला नया जीवन..! सर्वाइकल कैंसर के 6 संदिग्ध मरीजों को बीओप्सी के लिए RIIMS भेजा गया..! 637 महिलाओं का हुआ उपचार..! इस शिविर में आने वाली सभी महिलाओं को एक महीने की आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ्त बांटी गयी। इसके अलावा जननांग संबंधित इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों को Kit 2 एवं Kit 6 की गोलियां मुफ्त बांटी गयी। वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संयुक्त तत्वधान दो दिवसीय मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर भवन, साहिबगंज में किया गया था।
आज शिविर के दुसरे दिन सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक इसके समापन समारोह में झारखण्ड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं झारखण्ड के सवास्थ्य मंत्री श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने शिरकत किया । इस समरोह में माननीया राज्यपाल ने साहिबगंज सदर अस्पताल को स्त्री जननांग सम्बन्धी इन्फेक्शन एवं कैंसर की जाँच एवं इलाज में उपयोग होने वाले कोल्पोस्कोपे उपकरण एवं क्रायो उपकरण को साहिबगंज सदर अस्पताल को समर्पित किया। इसके अलावा देवघर, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़ के सदर अस्पतालों के सिविल सर्जनो को सर्वाइकल प्री-कैंसर के इलाज के लिए क्रायो उपकरण के एक-एक सेट का अनुदान भी प्रदान किया।
संथाल परगना से सर्वाइकल कैंसर के उन्मोलन के लिए निम्नलिखत सिविल सर्जनों को जाँच एवं उपचार के लिए माननीया राज्यपाल के द्वारा उपकरण प्रदान किये गये :-
सिविल सर्जन, साहिबगंज - डॉ. अम्बिका प्रसाद
सिविल सर्जन, दुमका - डॉ. सुरेश कुमार
सिविल सर्जन, जामतारा - डॉ. विनोद कुमार साह
सिविल सर्जन, पाकुर - डॉ. भागवत मरांडी
सिविल सर्जन, देवघर - डॉ. कृष्णा कुमार
सिविल सर्जन, गोड्डा - डॉ. बनदेवी झा..!
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ने साहेबगंज जिले के _कॉल्पोस्कोप मशीन (सर्वाइकल कैंसर के डिटेक्शन के लिए) तथा क्रायो मशीन (सर्वाइकल कैंसर के उपचार हेतु)_ के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।
राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्लीकी टीम के द्वारा निम्नलिखित सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया:-
साहिबगंज:- डॉ. भारती पुष्पम, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. दिव्या
राजमहल:- डॉ. दीप्ती नयन
पाकुर :- डॉ. नबीना बारला,
गोड्डा:- डॉ. प्रभा रानी प्रसाद
जामतारा :- डॉ. रोज बुएला, डॉ. अमूल्य गुलाब लाकरा
देवघर :- डॉ. एलिज़ाबेथ टुडू, डॉ. निवेदिता कुमारी
दुमका :- डॉ. संतोष कुमार साह
रांची :- डॉ. रश्मि प्रसाद, डॉ. तनुश्री चक्रवर्ती..!
ज्ञातव्य हो की 10 एवं 11 जनवरी 2018 को राजमहल में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड के द्वारा आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में वीमेन डॉक्टर्स विंग की सर्वाइकल कैंसर उन्मोलन की पहल से माननीया गवर्नर काफी प्रभावित हुई थीं और उन्होंने यहाँ वादा किया था की संथाल परगना को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने में वह सहयोग करेंगीं और इसके लिए सभी सदर अस्पतालों को संबंधित उपकरणों का अनुदान भी करेंगी।
राज्यपाल महोदया ने बताया की डॉ. भारती कश्यप सर्वाइकल कैंसर को झारखण्ड से जड़ से मिटाना चाहती हैं। यही वजह की उनको महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति के द्वारा नारी शक्ति सम्मान – 2017 से सम्मानित किया गया है। वीमेन डक्टर्स विंग आइ. एम. ए., झारखंड के द्वारा पुरे झारखण्ड में खास करके संथाल परगना के एक-एक इलाकों में वर्षों से एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर एवं महिलाओं के जननांग संबंधी इन्फेक्शन है के लिए जो मुहीम चलाया जा रहा है उससे मैं बहुत प्रभावित हुई हूँ। पिछली बार जब राजमहल में शिविर का आयोजन जब हुआ था तो उस समारोह में मै भी मौजूद थी और मै ने डॉ. भारती कश्यप से वादा किया था की संथाल परगना के जितने भी सदर अस्पताल हैं उन में मैं सर्वाइकल कैंसर के जाँच एवं इलाज के लिए जो भी उपकरण की जरुरत होगी मैं लगवाउंगी।
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कहा पिछले बार राजमहल में अमेरिका से डॉक्टर आईं थी इस बार दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम आई हैं।इसका श्रेय IMA डॉक्टर्स वीमेन विंग झारखंड को जाता है।डॉ. भारती कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरामदायक जीवन से बाहर निकल कर इस बेहद गर्म मौसम में यह गरीब महिलाओं की सेवा में लीन हैं। यह इनकी समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है। माननीय राज्यपाल श्री द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यहां निवास करने वाले आदिम जनजाति के लोग दूर दराज पहाड़ों पर रहते है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की वीमेन डक्टर्स विंग आइ. एम. ए., झारखंड की अध्यक्षा डॉ. भारती कश्यप का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे गरीब आदिवासी एवं आदिम जनजाति की महिलाओं को फायदा पहुंच रहा है। इस कैंसर की सबसे बड़ी खासियत यह की बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ता है। यह 10 से 15 साल में प्री-कैंसर के स्टेज में ही रहता है। उस समय अगर हम इसका इलाज करते हैं तो यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है और मरीज को एक नया जीवन मिल जाता है। इस प्रकार एक परिवार में माँ की उपस्थिति से परिवार को भी नया जीवन मिलता है।
15 जून को केंद्र सरकार से साल में 5 लाख रुपए प्रति परिवार देने का प्रस्ताव भेजा है। 25 लाख परिवारों को झारखंड में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग अपनी योजनाओं से को लोगों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
डॉ. भारती कश्यप ने बताया की पूरा संथाल परगना सर्वाइकल कैंसर मुक्त हो रहा है। माननीय गवर्नर एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड के द्वारा लगातार संथाल परगना के दूरदराज इलाकों में लगातार लगाए जा रहे हैं। यहां की पहाड़िया जनजाति और आदिवासी जाति एवं गरीब तबके की महिलाओं के लिए एक संजीवनी का काम कर रहा है।
संथाल के दूरदराज के इलाकों जैसे पाकुर, साहिबगंज, बरहेट, बोरियों, दुमका, गोड्डा, जामतारा और देवघर के सरकारी स्त्रीरोग विशेषज्ञों को लगातार हम कोलकाता, दिल्ली एवं अमेरिका के स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित करा रहे हैं। और राज्य में एक बहुत बड़ी ट्रेंड ह्यूमन रिसोर्स क्रिएट कर रहे है।
यह जो पहाड़िया जनजाति आदिवासी जाति और गरीब तबके कि जो महिलाएं हैं। वो प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जा सकती येलोग सरकारी सुविधा पर ही निर्भर हैं। सरकारी अस्पतालों में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था और उनको चलाने की ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी है। यह सब करके ही हम सर्वाइकल कैंसर के स्तर को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने माननीय राज्यपाल महोदया की जन्मदिवस पर बधाई दी तथा उनके लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित आई एम ए (महिला शाखा) के द्वारा लगाया गया यह कैम्प साहेबगंजवासियों के लिए माननीय राज्यपाल महोदया के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार है। उनकी उपस्थिति महिलाओं को संबल प्रदान करती है। उन्होंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से साहेबगंज जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी।
----------------------------
साहिबगंज:-19/06/2018.
ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना..! बीते रात करीब 11 बजे महाराजपुर के कुमारी गांव के पास NH 80 पर एक ऑटो जिसमे लगभग 15 लोग सवार थे जो साहिबगंज की तरफ से तिलक समारोह से आ रही थी, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना..! 7 लोगो को गंभीर रूप से चोटे आई है, सभी लोगो को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया..! सूत्रों से पता चला है कि सभी लोग कन्हैयास्थान, राजमहल का रहने वाला है..! ऑटो भी वही का है..! समाचार प्रेषित किये जाने तक ऑटो कुमारी गांव में ही क्षतिग्रस्त अवस्था में है..!
साहिबगंज - तालझारी प्रखंड अंतर्गत हिरणकोल गांव में हॉप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था द्वारा सोशल डिस्टेंस का प्रतिपालन कर करोना वायरस से बचाव हेतु साफ़-सफाई से सम्बंधित जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक कर चावल, दाल, तेल, साबुन, मसाला, नमक, मास्क इत्यादि राहत सामग्री का वितरण किया गया..! आपको बता दे कि हॉप फॉर कैंसर पेशेंटस संस्था द्वारा लगातार 12 दिनों से अब तक लगभग 450 लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है..! संस्था के सदस्य विक्की कुमार एवं गोपाल कुमार ने लगातार कड़ी मेहनत कर निहायत ही ज़रूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई..! ग्रामीणों ने हार्दिक प्रसन्नता प्रकट करते हुए संस्था को धन्यवाद ज्ञापन किया..!
*********************
होप फॉर कैंसर पेशेंट्स द्वारा राहत सामग्री वितरण..!
साहिबगंज/राजमहल :- होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को राजमहल प्रखण्ड के सरकंडा (चंडीपुर) गंगा किनारे बसे 30 गरीब गंगा विस्थापित परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए राहत समाग्री का वितरण किया..। सांस्था के सदस्य विक्की कुमार व गोपाल कुमार ने बताया की वैसे गरीब परिवार जो दैनिक मछली मारकर अपना जीवन-यापन करते थे वैश्विक महामारी कोराना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र लाॅक डाउन की विषम स्थिति में उनकी माली हालत बहुत खराब है..! उन सभी दैनिक कामगार, गरीब, लाचार, बेबस परिवार तक राहत सामग्री पहुँचाना होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था का लक्ष्य है, ताकि कोई भुखा न रहे, कोई भूखा ना सोये..! संस्था के सदस्य व समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा व अमित चौधरी के द्वारा महिला एवं पुरुषों को साफ़-सफाई व सामाजिक दुरी द्वारा कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी देकर ग्रामीणों को जनजागरूक भी किया..। समाजसेवी सजग ग्रामीण महिला जुली देवी ने बाहर से आये लोगो की सूचना जिला प्रशासन को अबिलम्ब देंने व हाथ ना मिला कर दूर से नमस्ते कहने की प्रचलन को बढ़ावा देने व सामाजिक दुरी बनवाकर सामग्री वितरण करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई..!
******************
होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था का मिशन, सुदूर पहाड़िया, आदिवासी जनजातियों तक पहुचे राशन..!
साहिबगंज/तालझारी :- तालझरी प्रखंड अंतर्गत बांस पहाड़ पुराना टोला एवं नया टोला पहाड़ के 35 आदिम जनजाति समुदाय के बीच होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था के सदस्यों ने बुधवार को राहत समाग्री वितरण किया..! सांस्था के सदस्य विक्की कुमार व गोपाल कुमार ने बताया की कोराना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के मद्देनज़र दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के आदिम जनजातियों के बीच संस्था द्बारा खाद्यान्न सामग्री वितरण की जा रही है..! बुधवार को तालझारी प्रखंड के बांस पहाड़ के पुराना टोला एवं नयाटोला पहाड़ के कुल 35 आदीम जनजाति परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाकर दो किलो चावल, आधा किलो दाल , 250 ग्राम सरसों तेल, दो पैकेट बिस्कुट, माचिस, एक-एक पैकेट शब्जी व हल्दी मशाला, एक एंटी बैक्टीरियल डिटाल साबुन सहित अन्य राहत समाग्री का वितरण किया गया..। कोरोना अवेरनेस प्रोग्राम के तहत सामाजिक दुरी, हाथो की सफाई, व बाहर से आये आगंतुक की सूचना जिला प्रशासन को अविलम्ब देने व किसी भी व्यक्ति से हाथ ना मिलाने सम्बन्धी जानकारी दी गई..! राहत वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा, अमित चौधरी, संवाददाता प्रमुख पप्पू पंडित सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे..।
***********************
पहाड़िया समुदाय के बीच हॉप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण..!
साहिबगंज :- जिले के तेतरिया पहाड़ में हॉप फॉर कैंसर पेशंट संस्था द्वारा 40 पहाड़ियों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया गया..! पहाड़िया समुदाय के लोगों ने बताया की शहरी इलाके में आसानी से लोगों का जीवन-यापन हो रहा है एवं उन लोगों तक सरकार की योजनाएं भी पहुंच रही है..! परन्तु दुर्गम पहाड़ी इलाके में सरकार की बहुत सारी योजनाएं आती तो है मगर सही ढंग से पहुंच नहीं पाती जिस कारण हमलोग आज भी दाने-दाने को मोहताज हैं..! हमलोगों तक योजनाएं इसलिए नहीं पहुंच पाती क्योंकि कठिन व दुर्गम रास्ते से गुज़रकर कोई भी आला अधिकारी या उनके कर्मचारी आने से कतराते है..! वही संस्था के सदस्यों ने बताया की इन लोगों को मदद पहुंचाने के लिए चाहे जितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े उन लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाएंगे..! संस्था के सदस्य जब तेतरिया पहाड़ पहुंचे तो सारे पहाड़िया समुदाय ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों का जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है..! कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन का आदेश जारी होने के बाद हमलोग जीविकोपार्जन के लिए पहाड़ से नीचे नही जा पा रहे हैं और ना ही हम लोगों के घर में संग्रहित खाद्यान्न सामग्री जैसे आलू, प्याज, नमक, तेल, मिर्च, मसाला आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध है..! हमलोगों को कभी-कभी भूखे सो जाना पड़ रहा है..! होप फॉर कैंसर पेशेंट ने जो सामग्री आज वितरण की है, हमारा पूरा परिवार भरपेट भोजन कर पाएगा..! संस्था के सदस्य गोपाल कुमार एवं विक्की कुमार ने पहाड़ी क्षेत्र के दुर्गम रास्ते से होकर उन लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया..!
************************
सत्य, संयम, स्वच्छता, सात्विकता, सदाचार, सद्भावना ही मानव जीवन, परिवार, समाज व राष्ट्र का कल्याणकारी कर्ममार्ग है, जिसका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन वास्तविक अर्थ में धर्म है :- धनंजय शास्त्री..!
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को कबूतरखोपी, जनता घाट, साहिबगंज में भागवत कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा की व्याख्या करते हुए कहा कि रिश्ता उससे बनाने की कोशिश करो जिसके मन में प्रेम है, प्रकाश है..। जिम्मेदारी का वास्तविक अर्थ होता है धर्म और धर्म का ताल्लुक होता है सत्य..! हम जो बार-बार अपनी असमर्थता का रोना रोते हैं वह कुछ नहीं है..। जहां लालच है वहां गुलामी है, जिसको गुलामी छोड़नी है, उसे लालच छोड़ना होगा..! जीव का कोई जात नहीं होता सभी जीवों का सामान महत्व है, प्रकृति व सृष्टि के लिए सभी अतिआवश्यक है सबों का सम्मान करें..! भागवत कथा प्रत्येक मनुष्य के लिए सकारात्मक जीवन जीने व सकारात्मक कर्तव्यबोध कराता है..! साथ ही आज के आधुनिक तकनीकी युग में मानव धर्म भूलता जा रहा है साथ ही अपना इतिहास खोता जा रहा है..! धन कमाने के चक्कर में परिवार समाज बिखर रहें हैं..। सभी समस्या एक ही दवाई सत्कर्म संग सात्विक संतुलित आहार है । आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से परेशान हैं, पर भारत अपनी धर्म, संस्कृति, सभ्यता, प्रकृति पूजन के कारण हम भारतीय सुरक्षित है..! इसलिए सतर्कता, सावधानी, स्वच्छता बरतें..। श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के संगीत सदस्यों की टोली में शामिल श्याम सुंदर दास, मिथलेश पासवान, रंजन बाबा, पप्पू शर्मा ने श्री कृष्ण भजन संध्या की सुमधुर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया..! सफल भागवत कथा के लिए प्रजापति ओम प्रकाश बाबा, डॉ० रणजीत कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव, सूरज ठाकुर, विकास कुमार ठाकुर, रविकांत तांती, राजेश यादव एवं समस्त कबूतरखोपी जनताघाट के श्रद्धालुओं ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से महोत्सव को सफल बनाया..!
*****************************
कुछ तो मन को चाहिए और मन को कौन चाहिए जो अच्छा हो, सुंदर हो, आकर्षक हो, जिसके पास जा कर मन को सुकून मिलता हो..... वह कन्हैया है :- धनंजय शास्त्री..!
भगवान श्रीकृष्ण का गोकुल में जन्मोत्सव, वात्सल्य प्रेम, उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन जनता घाट, कबूतरखोपी, साहिबगंज में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन बुधवार को भागवत महापुराण की व्याख्या करते हुए प्रभुपाद, भागवत कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने कही..! श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य तथा जीव-जंतु का कल्याण हो जाता है..! भागवत कथा ना तो स्वर्ग में ना ही कैलाश में सुनने को मिलता है..! यह तो बस धरती पर ही सुनने को मिलता है..! इसलिए भागवत कथा को जरूर श्रवण करना चाहिए। भागवत कथा में भगवान शंकर का अवधूत भेष में बालकृष्ण का दर्शन, पुतना उद्धार, तृणावर्त-उद्धार नामकरण संस्कार, बाल लीला, मिट्टी खाने के बहाने यशोदा जी को श्री कृष्ण द्वारा अपने मुख में ब्रह्माण्ड का दर्शन, कृष्ण लीला से साहजिक समाधि, मैया यशोदा का स्नेहपूरित वात्सल्य, श्री कृष्ण का मुसल में से बंध जाना, यमला अर्जुन का उद्धार, ब्रह्मा जी का मोह ओर उसका नाश, धेनुकासुर-शंकासूर एवं कालिया नाग पर कृपा, उद्धव गोपी संवाद, कंस आदि का उद्धार पर चर्चा करते हुए कथा वाचक धनंजय शास्त्री ने बताया कि मुक्ति उसे मिलती है जिसका मन मरता है। जिनका भगवान से स्नेह और प्रेम जुड़ जाता है उनकी विषय वासना एवं लोभ शांत हो जाती है..। मन को प्रतिकूल बातों में से हटा कर मन का निरोध करना ही सच्ची भागवत कथा सुनने का फल है..। कुछ तो चाहिए मन को, और मन को कौन चाहिए जो अच्छा हो सुंदर हो आकर्षक हो जिसके पास जा कर उसे सुकून मिलता हो..... वह कन्हैया है..। श्रीमद्भागवत कथा संगीत टोली में शामिल श्याम सुंदर दास, मिथलेश पासवान, रंजन बाबा,पप्पू शर्मा ने मधुर व मोहक श्री कृष्ण भजन संध्या की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया..! भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर-दराज से आये काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने कथा का आंनद उठाया..! वही भागवत कथा के सदस्यों के रूप में सूरज ठाकुर, रविकांत ताँती, राजेश यादव सहित दर्जनों सदस्यों ने महोत्सव में विधि-व्यवस्था को व्यवस्थित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान का बखूबी निर्वहन किया..।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019. रेलवे चलंत चिकित्सा शिविर पहुंचे बोरियो विधायक ताला मरांडी..! जांच व ईलाज की व्यवस्था से हुए रूबरू..! बोरियो विधायक ताला मरांडी शुक्रवार कोे रेलवे चलन्त चिकित्सा शिविर पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजो हाल चाल जाना। साथ ही जांच, ईलाज व सुविधाओं से रूबरू हुए। मरीजो को कोई परेशानी न हो इसके लिए अनिल प्रेम सागर को हर संभव सहयोग की बात कही। विधायक ने डॉक्टरों की टीम सहित मरीज को निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे एनएसएस छात्रों की सराहना की। साथ ही सरकार व लाइफ लाइन एक्सप्रेस के पहल की प्रशंसा की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने रोगियों से धैर्य बनाए रखने व समय देने की अपील की। ताकि सुचारू रूप सभी को चिकित्सा सुविधा मिल सके। विधायक ताला मरांडी ने ग्रामीण व शहर के तमाम जनता से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है। चिकित्सा शिविर में एनएसएस व एनसीसी के 30 स्वंय सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। पंजीकरण, भीड़ नियंत्रण साथ ही डॉक्टरों की सहायता कर रहे हैं।
**********************
साहिबगंज :- 05/09/2018.
गुरु के ज्ञान से दुनिया में फैला प्रकाश....। राज कोचिंग सेंटर परिसर में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साहिबगंज कॉलेज प्रोफेसर डॉ रणजीत सिंह (सिंडिकेट सदस्य), आईटीआई के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्रनाथ तिवारी, वार्ड नंबर 22 की वार्ड पार्षद सीमा देवी, समाजसेवी विक्रम जायसवाल एवं विक्की कुमार मंच पर अतिथि के रुप में विराजमान हुए..! डॉ रणजीत सिंह ने अपने अनमोल वचनों से बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु के ज्ञान से ही दुनिया में प्रकाश फैला है। कहा कि आज माहौल ही नहीं बल्कि पूरी शैक्षणिक सांस्कृति बदल सी गयी है। समाज के केंद्र से ज्ञान विलुप्ति के कगार पर है। आज नॉलेज इकोनॉमिक का बोलबाला है। उक्त व्यवस्था का बाज़ार मूल रूप से तकनीकी पर निर्भर एक अर्थव्यवस्था है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के बाजार ने भी शिक्षा की संस्कृति को बहुत प्रभावित किया है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न ने पठन-पाठन से मानव अवयव मसलन भाषा ही दूर हो गई है। उन्होंने छात्रों को क्षमता एवं रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें की सलाह दी।
ताकि प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने में मदद मिल सके। कार्यक्रम के दौरान 50 बच्चों को आज विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने पर पुरस्कृत किया गया। राज कोचिंग सेंटर के प्राचार्य रवि कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर एवं आर्थिक स्थिति से भी कमजोर हो उसे कोचिंग सेंटर में निशुल्क शिक्षा प्रदान करूंगा..!
*******************
साहिबगंज :- 04/09/2018.
एस०पी ० ने किया संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल मैच का उद्घाटन..! खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन,साहिबगंज द्वारा 04 से 06 सितंबर तक 2018 तक सिंधु कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया जा रहा है..। जिसमे आयु वर्ग बालक/बालिका 17 वर्ष/14 वर्ष में दुमका, देवघर,पाकुड़,गोड्डा समेत मेजबान साहिबगंज की टीम भाग ले रही है..। जिसका विधिवत उद्घाटन आज अपराह्न 05:00 बजे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक,साहिबगंज श्री हृदीप पी० जनार्दनन ने झंडोतोलन, बैलून उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी, साहिबगंज राम नरेश सोनी, जिला खेलकूद संघ के सचिव चंद्रेश्वर सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद घोष, मैच रेफरी कमरुल होदा, शेखर वर्मा, सुजीत मंडल, बिनोद साह, कोच अशोक साहनी, मो०बेलाल, योगेश प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्वामी विवेकानंद संस्कृतिक दल द्वारा मनमोहक कला की प्रस्तुति की गई..। आज का मैच परिणाम..!
बालक 17 वर्ष दुमका ने गोड्डा को 3-0 से पराजित किया..।
बालिका 17 वर्ष पाकुड़ ने साहिबगंज को 2-0 से पराजित किया।
*********************
साहिबगंज :- 20 जून 2018.
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखण्ड, जिला प्रशासन साहिबगंज एवं स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संयुक्त तत्वधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में हुईं शरीक..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सर्वाइकल कैंसर का इलाज करने वाली क्रायो मशीन संताल परगना के सभी छः जिलों के सिविल सर्जन को वितरित किया..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह सहित डॉ० भारती कश्यप, डॉ० रुपिंदर सेखो एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों को किया सम्मानित..! सर्वाइकल प्री-कैंसर से पीड़ित 10 महिलाओं का हुआ क्रायो ट्रीटमेंट से इलाज, मिला नया जीवन..! सर्वाइकल कैंसर के 6 संदिग्ध मरीजों को बीओप्सी के लिए RIIMS भेजा गया..! 637 महिलाओं का हुआ उपचार..! इस शिविर में आने वाली सभी महिलाओं को एक महीने की आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ्त बांटी गयी। इसके अलावा जननांग संबंधित इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों को Kit 2 एवं Kit 6 की गोलियां मुफ्त बांटी गयी। वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज के संयुक्त तत्वधान दो दिवसीय मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर भवन, साहिबगंज में किया गया था।
संथाल परगना से सर्वाइकल कैंसर के उन्मोलन के लिए निम्नलिखत सिविल सर्जनों को जाँच एवं उपचार के लिए माननीया राज्यपाल के द्वारा उपकरण प्रदान किये गये :-
सिविल सर्जन, साहिबगंज - डॉ. अम्बिका प्रसाद
सिविल सर्जन, दुमका - डॉ. सुरेश कुमार
सिविल सर्जन, जामतारा - डॉ. विनोद कुमार साह
सिविल सर्जन, पाकुर - डॉ. भागवत मरांडी
सिविल सर्जन, देवघर - डॉ. कृष्णा कुमार
सिविल सर्जन, गोड्डा - डॉ. बनदेवी झा..!
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ने साहेबगंज जिले के _कॉल्पोस्कोप मशीन (सर्वाइकल कैंसर के डिटेक्शन के लिए) तथा क्रायो मशीन (सर्वाइकल कैंसर के उपचार हेतु)_ के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।
राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्लीकी टीम के द्वारा निम्नलिखित सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया:-
साहिबगंज:- डॉ. भारती पुष्पम, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. दिव्या
राजमहल:- डॉ. दीप्ती नयन
पाकुर :- डॉ. नबीना बारला,
गोड्डा:- डॉ. प्रभा रानी प्रसाद
जामतारा :- डॉ. रोज बुएला, डॉ. अमूल्य गुलाब लाकरा
देवघर :- डॉ. एलिज़ाबेथ टुडू, डॉ. निवेदिता कुमारी
दुमका :- डॉ. संतोष कुमार साह
रांची :- डॉ. रश्मि प्रसाद, डॉ. तनुश्री चक्रवर्ती..!
ज्ञातव्य हो की 10 एवं 11 जनवरी 2018 को राजमहल में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड के द्वारा आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में वीमेन डॉक्टर्स विंग की सर्वाइकल कैंसर उन्मोलन की पहल से माननीया गवर्नर काफी प्रभावित हुई थीं और उन्होंने यहाँ वादा किया था की संथाल परगना को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने में वह सहयोग करेंगीं और इसके लिए सभी सदर अस्पतालों को संबंधित उपकरणों का अनुदान भी करेंगी।
राज्यपाल महोदया ने बताया की डॉ. भारती कश्यप सर्वाइकल कैंसर को झारखण्ड से जड़ से मिटाना चाहती हैं। यही वजह की उनको महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति के द्वारा नारी शक्ति सम्मान – 2017 से सम्मानित किया गया है। वीमेन डक्टर्स विंग आइ. एम. ए., झारखंड के द्वारा पुरे झारखण्ड में खास करके संथाल परगना के एक-एक इलाकों में वर्षों से एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर एवं महिलाओं के जननांग संबंधी इन्फेक्शन है के लिए जो मुहीम चलाया जा रहा है उससे मैं बहुत प्रभावित हुई हूँ। पिछली बार जब राजमहल में शिविर का आयोजन जब हुआ था तो उस समारोह में मै भी मौजूद थी और मै ने डॉ. भारती कश्यप से वादा किया था की संथाल परगना के जितने भी सदर अस्पताल हैं उन में मैं सर्वाइकल कैंसर के जाँच एवं इलाज के लिए जो भी उपकरण की जरुरत होगी मैं लगवाउंगी।
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कहा पिछले बार राजमहल में अमेरिका से डॉक्टर आईं थी इस बार दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम आई हैं।इसका श्रेय IMA डॉक्टर्स वीमेन विंग झारखंड को जाता है।डॉ. भारती कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरामदायक जीवन से बाहर निकल कर इस बेहद गर्म मौसम में यह गरीब महिलाओं की सेवा में लीन हैं। यह इनकी समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है। माननीय राज्यपाल श्री द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यहां निवास करने वाले आदिम जनजाति के लोग दूर दराज पहाड़ों पर रहते है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की वीमेन डक्टर्स विंग आइ. एम. ए., झारखंड की अध्यक्षा डॉ. भारती कश्यप का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे गरीब आदिवासी एवं आदिम जनजाति की महिलाओं को फायदा पहुंच रहा है। इस कैंसर की सबसे बड़ी खासियत यह की बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ता है। यह 10 से 15 साल में प्री-कैंसर के स्टेज में ही रहता है। उस समय अगर हम इसका इलाज करते हैं तो यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है और मरीज को एक नया जीवन मिल जाता है। इस प्रकार एक परिवार में माँ की उपस्थिति से परिवार को भी नया जीवन मिलता है।
15 जून को केंद्र सरकार से साल में 5 लाख रुपए प्रति परिवार देने का प्रस्ताव भेजा है। 25 लाख परिवारों को झारखंड में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग अपनी योजनाओं से को लोगों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
डॉ. भारती कश्यप ने बताया की पूरा संथाल परगना सर्वाइकल कैंसर मुक्त हो रहा है। माननीय गवर्नर एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड के द्वारा लगातार संथाल परगना के दूरदराज इलाकों में लगातार लगाए जा रहे हैं। यहां की पहाड़िया जनजाति और आदिवासी जाति एवं गरीब तबके की महिलाओं के लिए एक संजीवनी का काम कर रहा है।
संथाल के दूरदराज के इलाकों जैसे पाकुर, साहिबगंज, बरहेट, बोरियों, दुमका, गोड्डा, जामतारा और देवघर के सरकारी स्त्रीरोग विशेषज्ञों को लगातार हम कोलकाता, दिल्ली एवं अमेरिका के स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित करा रहे हैं। और राज्य में एक बहुत बड़ी ट्रेंड ह्यूमन रिसोर्स क्रिएट कर रहे है।
यह जो पहाड़िया जनजाति आदिवासी जाति और गरीब तबके कि जो महिलाएं हैं। वो प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जा सकती येलोग सरकारी सुविधा पर ही निर्भर हैं। सरकारी अस्पतालों में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था और उनको चलाने की ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी है। यह सब करके ही हम सर्वाइकल कैंसर के स्तर को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने माननीय राज्यपाल महोदया की जन्मदिवस पर बधाई दी तथा उनके लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित आई एम ए (महिला शाखा) के द्वारा लगाया गया यह कैम्प साहेबगंजवासियों के लिए माननीय राज्यपाल महोदया के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार है। उनकी उपस्थिति महिलाओं को संबल प्रदान करती है। उन्होंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से साहेबगंज जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी।
----------------------------
साहिबगंज:-19/06/2018.
ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना..! बीते रात करीब 11 बजे महाराजपुर के कुमारी गांव के पास NH 80 पर एक ऑटो जिसमे लगभग 15 लोग सवार थे जो साहिबगंज की तरफ से तिलक समारोह से आ रही थी, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना..! 7 लोगो को गंभीर रूप से चोटे आई है, सभी लोगो को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया..! सूत्रों से पता चला है कि सभी लोग कन्हैयास्थान, राजमहल का रहने वाला है..! ऑटो भी वही का है..! समाचार प्रेषित किये जाने तक ऑटो कुमारी गांव में ही क्षतिग्रस्त अवस्था में है..!