गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत..!
उपायुक्त रामनिवास ने कहा राहत व हर्ष का विषय
डीसी व एसपी ने वैक्सीन लाने वाले वाहन चालक व कर्मी को किया सम्मानित..!
साहिबगंज :- देश भर में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर साहिबगंज ज़िला भी तैयार है। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह के नेतृत्व में इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।ज़िला आरसीएच कार्यालय से गुरुवार की सुबह वैक्सीन लाने क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर देवघर रवाना हुआ वाहन जेएच 18 ई 4262 देर शाम लगभग 6 बजे 584 वाइल वैक्सीन लेकर साहिबगंज के पुराना सदर अस्पताल स्थित ज़िला आरसीएच कार्यालय पहुँचा। जहां वैक्सीन वाहन का बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने वैक्सीन लाने वाले वाहन चालक शिवचरण प्रसाद सिन्हा व कर्मी विजय कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। तदोपरान्त आरसीएच कार्यालय में नारियल फोड़कर व विधिवत पूजा अर्चना कर वैक्सीन की खेप को शीत श्रृंखला केंद्र में प्रवेश कराया गया। मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने सबसे पहले सीएस डॉ डीएन सिंह व स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन पहले राज्य को प्राप्त हुई। फिर वहां से संथाल परगना व इसके बाद साहिबगंज को प्राप्त हुआ है। फिलहाल पहली खेप में 584 वाइल वैक्सीन प्राप्त हुई है। वैक्सिनेशन पूरे देश भर में 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। 16 जनवरी को जिले के दो सेशन साइट बरहेट सीएचसी व सदर अस्पताल में प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा। दूसरे चरण में पुलिस व सफाई कर्मी, 3 फेज में सीनियर सिटीजन इसके बाद सभी को वैक्सीन दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी ने सबको परेशान किया है। वैक्सीन का आना राहत व हर्ष का विषय है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, एसडीओ पंकज कुमार साव, डॉ मोहन पासवान, डॉ राजेश कुमार, डब्ल्यू एच ओ एसएमओ डॉ मुक्तेश राज्यगुरु, आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ, आरसीएच कर्मी गोपाल तिवारी, मो परवेज, ललित कुमार, जयराम यादव व अन्य मौजूद थे।
एसपी ने ज़िला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट का किया उद्धाटन..!
साहिबगंज :- 13/01/2021. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बुधवार से सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा व विशिष्ठ अतिथि जिला खेल सह खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं मुख्य अतिथि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बल्लेबाज़ी कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने मुख्य अतिथि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चतुरानंद पांडेय ने विशिष्ठ अतिथि ज़िला खेल पदाधिकारी सह ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को बुके देकर व जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल कूद मानसिक व शारीरिक विकास होता है। क्रिकेट को जेंटल मैन गेम कहा जाता है। सभी खेल भावना के साथ अपनी हुनर का प्रदर्शन कर ज़िला, राज्य व देश का नाम रोशन करें। ज़िला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार ने कहा कि ज़िले के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे और अधिक मेहनत की उम्मीद है। ताकि ज़िले की ख्याति देश भर में फैले। प्रतिभा को निखारने में बतौर खेल पदाधिकारी उनका हर संभव योगदान रहेगा। वहीं टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया है। मौके पर डॉ विजय, सुनील सिंह, आफताब आलम, पुटुश ओझा, चतुरानंद पांडेय, अशोक चौधरी, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, रिजवान, अमित तिवारी, राकेश गुप्ता, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, गोपाल चोखानी, राजेश, अजीत तिवारी, अभिषेक, बंटी, मोनू सहित अन्य मौजूद थे।
वल्चर्स बी ने 6 विकेट से जीता उद्घाटन मैच..!
उद्घाटन मैच वल्चर्स क्रिकेट बी बनाम के बी स्टार के बीच खेला गया। के बी स्टार की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.1 ओवर में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। बल्लेबाज़ मो ख़ालिद कुरैशी ने 26, मो तौसीफ ने 16 व मो साहिल ने 15 रनों की पारी खेली। वल्चर्स बी के गेंदबाज रोहित ने 2 व बप्पी ने 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स बी की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज़ प्रणव कुमार ने 40, समरेश ने 19 व वसीम अकरम ने 17 रन बनाया। केबी स्टार के गेंदबाज़ इमरान, बारिक, खालिद व हसनैन ने 1-1 विकेट लिया। वल्चर्स बी के खिलाड़ी बप्पी को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। अनंत तिवारी, डॉ अनिमेष नवल कुजूर व डॉ मोहन मुर्मू ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व चंदन कुमार एवं स्कोरिंग मो शादान ने किया।
साहिबगंज में आज पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन..!
साहिबगंज :- 13/01/2021. देश भर में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर साहिबगंज ज़िला भी तैयार है। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह के नेतृत्व में इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।ज़िला आरसीएच कार्यालय से गुरुवार की सुबह एक वाहन वैक्सीन लाने के लिए देवघर रवाना किया गया है। देवघर स्थित क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर से उक्त वाहन वैक्सीन लेकर गुरुवार को ही साहिबगंज पहुंचेगा। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने बताया कि पहली खेप में साहिबगंज को 584 वाइल वैक्सीन प्राप्त हुई है। गुरुवार को वैक्सीन साहिबगंज पहुंचेगी। फिलहाल ज़िले के दो सेशन साइट सदर अस्पताल व बरहेट में वैक्सिनेशन होगा।
*****************
अंडर 16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का चैंपियन बना यूथ क्रिकेट क्लब..!
रोमांचक मुक़ाबले में वल्चर्स क्लब को 1 विकेट से हराया..!
साहिबगंज :- ज़िला क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को अंडर 16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सिदो कान्हू स्टेडियम में यूथ क्रिकेट क्लब बनाम वल्चर्स के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाया। वल्चर्स के बल्लेबाज हसीबुल ने 34, अभिषेक आनंद ने 19 व समरेश ने 13 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनिकेत आनंद ने 3, अभिषेक मंड़ल व फैज़ान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना कर 1 विकेट से जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यूथ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज़ अभिषेक मंडल ने 35, मो शारिक ने 24 व अनिकेत आनंद ने 8 रन बनाया। वल्चर्स कें गेंदबाज़ समरेश ने 4 व गौरव ने 3 विकेट लिया। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व चंदन कुमार जबकि स्कोरिंग मो अर्सलान ने किया।
मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार व विशिष्ठ अतिथि जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही दोनों टीमों को उपविजेता व विजेता की ट्रॉफी प्रदान की। वहीं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड यूथ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मिस्टर एनर्जी, बेस्ट बॉलर का अवार्ड वल्चर्स के गेंदबाज कृष कुमार, मैन ऑफ दी सीरीज़ का अवार्ड यूथ क्रिकेट क्लब के मिस्टर एनर्जी व मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड अनिकेत आनंद को दिया गया। मौके पर चेतन भरतिया, सुनील सिंह, सुरेश साह, आफताब आलम, अशोक चौधरी, जोगा मिश्रा, एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, रमेश तिवारी, आरिफ जफर, जयकिशन शर्मा, सुधीर यादव, चतुरानंद पांडेय, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, अमित तिवारी, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
*****************
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ने पहाड़िया गाँव में फैलाई जागरूकता, ज़रूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया..!
बोरियो :- होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ने रविवार को बोरियो प्रखंड अंतर्गत दुमकी गाँव में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था कर्मियों ने पहाड़िया समुदाय के महिला व पुरुषों को बताया कि डॉक्टर्स और शोधकर्ता के अनुसार कैंसर 100 से भी अधिक तरह का होता है। ज़्यादातर कैंसर के मामलों में गुटका-तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, शराब व अन्य नशीली चीजें इसके मुख्य कारक हैं। संस्था कर्मियों ने ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर व अन्य प्रकार के कैंसर की जानकारी दी। संस्था सदस्यों ने लोगों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि नशा से बचने से इस बीमारी के पनपने की संभावना को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग नशा का सेवन कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को दावत दे रहे हैं। नशा से बच कर इस बीमारी के प्रकोप को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इधर संस्था सदस्यों ने ज़रूरतमन्दों के बीच कंबल का वितरण भी किया। मौके पर शिखा पहाड़िन,पिंकी मुर्मू, विजय झा, सोनू ठाकुर, गोपाल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे..।
*********************
आईएमए व झासा ने बैठक कर बनाई रणनीति..!
साहिबगंज :- सदर अस्पताल स्थित चिकित्सक कक्ष में रविवार को झासा व आईएमए की संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता झासा के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह आईएमए ज़िला सचिव डॉ मोहन पासवान ने की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव के चिकित्सकों के प्रति दिए गए बयान पर रोष प्रकट किया गया। वहीं चिकित्सकों ने सचिव के डिमोशन, पद से हटाने व माफी नामा जैसी मांगें पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार के मुद्दे पर चर्चा की। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि रांची के नामकुम आईपीएच सभागार में चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा था कि डॉक्टरी पेशे में आधे लोग इसलिए आते हैं कि काम न करना पड़े और आधे इसलिए आते हैं कि शादी में दहेज बढ़ जाए। बताया कि सचिव के इस बयान को झासा व आईएमए ने गंभीरता से लिया है। 2 जनवरी से सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे थे। इसके बाद राज्य कमिटी ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था। लेकिन 16 जनवरी से कोविड 19 वैक्सिनाइजेशन को लेकर कार्य बहिष्कार की तिथि बदल दी गयी है। अब राज्य के निर्णय अनुसार मांगें पूरी नहीं हुईं तो 17 जनवरी के बाद सभी चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे। मौके पर डॉ रणविजय, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ इकबाल, डॉ आरपी दास, डॉ पूनम, डॉ भारती सहित अन्य मौजूद थे।
सदर अस्पताल सहित ज़िले में 7 स्थानों पर हुआ वैक्सीन का डाई रन..!
उपायुक्त व सीएस ने लिया जायज़ा..!
171 स्वास्थ्य कर्मियों पर हुआ ट्रायल..!
साहिबगंज :- 08/01/2021. कोरोना से जंग को लेकर अंतिम तैयारी अपने परवान पर है। वैक्सिनेशन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार तैयारी के अंतिम चरण में शुक्रवार को निर्धारित समयानुसार ज़िले के बोरियो, बरहेट, बरहरवा, पतना व तालझार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में वैक्सिनेशन की पूरी प्रक्रिया का ड्राई रन किया गया। इधर सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में उपायुक्त रामनिवास यादव व सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने ड्राई रन का निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सिनेशन प्रकिया के तहत नॉमिनेशन, रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन व ऑब्जर्वेशन का मुआयना किया गया। साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को गाइडलाइन के अनुसार पूरी चके लिस्ट को फॉलो करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव व वैक्सिनेशन लिए ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ज़िल भर में सफलतापूर्वक ड्राई रन के बाद स्वास्थ्य विभाग वैक्सिनेशन के लिए तैयार है। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने बताया कि बरहेट सीएचसी से 26,बरहरवा सीएचसी में 23,बोरियो में 36,साहिबगंज में 34,पतना में 19, राजमहल में 25 व तालझारी से 08 स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्राई रन में तहत वैक्सिनेशन ट्रायल किया गया।
क्या हुआ ड्राई रन में..??
सेशन साइट पर सबसे पहले मुख्य द्वार पर संक्रमित व्यक्ति के नाम व आधार संख्या से उसकी पहचान की गयी। फिर थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्परेचर राइडिंग के बाद सही टेम्परेचर पाए जाने के बाद संक्रमित के मास्क की जांच की गयी। फिर उसके हाथों को थर्मल सेनिटाइजेशन के बाद आगे रजिस्ट्रेशन टेबल पर भेजा गया। जहां को विन पोर्टल में इंट्री के बाद मरीज़ को वैक्सिनेशन चेंबर में भेजा गया। जहां उसका वैक्सिनाइजेशन हुआ। इसके बाद मरीज़ को ऑब्ज़ेर्वशन चेंबर में भेज दिया गया। वहां निर्धारित दूरी पर सेट किये गये टेबल पर आधा घंटा इंतेज़ार के बाद उसे एग्जिट कराया गया। ब्लड बैंक में मुख्य द्वार पर गार्ड रामनाथ रजक, रजिस्ट्रेशन टेबल पर बीडीएम मो शादाब अनवर, बीपीएम मनोज यादव, वैक्सिनाइजेशन रूम में एएनएम दीप्ति मय प्रधान, मेरी क्रिश्टिना हेंब्रम व ऑब्ज़ेर्वशन रूम में सहिया सलमा खातून डिमोन्सट्रशन में शामिल थे। मौके पर डॉ मोहन पासवान, डॉ कमलेश्वर प्रसाद, डॉ अखिलेश, कर्मी गोपाल तिवारी, सुधांशु, रामचंद्र व अन्य कर्मी मौजूद थे।
***********************
दो आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 50 हज़ार रुपए नक़द जब्त..!
एस०पी० ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज पुलिस के सहयोग से मिली बड़ी कामयाबी..!
साहिबगंज :- 08/01/2021. पिछले कई दिनों से राधानगर थाना क्षेत्र में 14 किलो चोरी का सोना बरामद करने के लिए छापामारी कर रही महाराष्ट्र पुलिस को सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र पुलिस ने साहिबगंज पुलिस के सहयोग से चोरी का 325 ग्राम सोना बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों के पास से कुल 5 लाख 50 हज़ार रुपया बरामद किया है। साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिला के बोइसर थाना कांड संख्या 320/20 मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने साहिबगंज केे राधा नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से सघन छापामारी की। महाराष्ट्र पुलिस को सहयोग के लिए राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सैट टीम गठित की गयी थी। इसी क्रम में राधा नगर थाना क्षेत्र के खटीटोला, पियारपुर निवासी बदरुद्दीन शेख पिता कादिर शेख को नकद 4 लाख 50 हज़ार व नया खटी टोला, पियारपुर निवासी हसीम शेख पिता फैजुद्दीन शेख को 325 ग्राम सोना व 1 लाख रुपया नक़द के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपियों से बरामद रुपये चोरी का सोना बिक्री से प्राप्त हुआ है।पकड़े गए आरोपियों ने अन्य साथियों का नाम भी बताया है। मौके पर राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, राधा नगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम में एपीआई राम सेवाले, पीएसआई कुंडे, हवलदार तुर्केर, पाटिल, नायक सुभाष अवार्ड, डुमाडा, माली, चौहान व अन्य मौजूद थे।
14 किलो सोना व 60 लाख नक़द की चोरी..!
गैस कटर से शटर काट कर सेंधमारी को दिया था अंजाम..!
महाराष्ट्र के पालघर ज़िला अंतर्गत बोईसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलम ज्वेलर्स से सेंधमारी कर 14 किलो सोना व 60 लाख रुपया नकदी (कुल लगभग 8 करोड़ ) चोरी मामले में दुकान मालिक श्रीरंग पाटिल ने थाना में कांड संख्या 320/20 दर्ज किया गया था। दरअसल 31 की सुबह दुकान खुलने पर मामले का पता चला था। दुकानदार की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात से गैस कटर भी बरामद किया था। जानकारी में अनुसार मुम्बई क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। जिसमें 4 संदिग्ध वारदात को अंजाम देते नजर आए थे। चारों ने पहले ज्वेलर्स की दुकान से सटे एक दुकान का शटर गैस कटर से काटा। फिर दुकान के अंदर घुस ज्वेलरी दुकान की दीवार में सेंधमारी कर अंडर घुसे। शातिरों ने फिर गैस कटर का इस्तेमाल कर ज्वेलर्स की दुकान में मौजूद तिजोरी से नक़द 60 लाख पर हाथ फेरा। फिर 14 किलो सोना सहित 8 करोड़ का माल ले कर निकल भागे। बताया जाता है कि उक्त ज्वेलर्स की दुकान में कुछ दिनों पहले एक गार्ड को भी नौकरी पर रखा गया था। गार्ड में वारदात के बाद से फरार है। पुलिस को शक है कि गार्ड की रेकी पर शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। मुंबई पुलिस अब गार्ड सहित फरार 3 शातिरों को तलाश रही है।
*********************
झारखण्ड की टीम में साहिबगंज के आकाश,रतन,प्रेम व हुस्न आरा..!
32 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, गोहाटी में बेहतर प्रदर्शन पर मिली सौगात..!
दो स्वर्ण, दो रजत दिलाकर ज़िला व राज्य का नाम किया था रोशन..!
साहिबगंज :- 08/01/2021. भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली के तत्वाधान में आगामी 06 से 10 फ़रवरी 2021 तक असम के गोहाटी शहर में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार से ज़िले के सिदो कान्हू स्टेडियम में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु रतन कुमार अंडर 18 वर्ष 3000 मीo, बरहेट प्रखंड निवासी प्रेम हांसदा अंडर 18वर्ष 800 मी०, बालिका एथलेटिक्स डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनी बरहरवा निवासी हुस्नआरा परवीन अंडर 16 वर्ष लम्बी कूद एवं डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स केंद्र, सकरीगली के ट्रेनी तालझारी प्रखंड निवासी आकाश यादव अंडर 20 वर्ष जेवलिन थ्रो के लिए झारखण्ड टीम में चयनित किए गए है। इसी केंद्र के एनoआईoएसo कोच अशोक कुमार को झारखण्ड टीम का मैनेजर बनाया गया है। ज्ञात हो पिछले माह रांची में आयोजित15 वीं झारखण्ड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स एवं गोहाटी में आयोजित 32 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ज़िले के इन प्रतिभागियों ने पदक जीता था। इसी प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन झारखण्ड टीम में किया गया है। ज़िले की होनहार एथलीट हुस्नआरा परवीन ने गत वर्ष गुंटूर, आंध्रप्रदेश में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खनन सह खेल पदाधिकारी विभूति कुमार, आवासीय सह वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल -2 कोच योगेश प्रo यादव, डे बोर्डिंग कोच मो बेलाल, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओम तत्सत,सुधा कुमारी,संतोष कुमार उर्फ़ टिंकू, मनोज कुमार सुनील किस्कू , निमाई चौधरी, बमबम कुमार, विनोद साह, लूसी किस्कू, पौलुस, मृतुन्जय,नईम अख्तर,आनंद,ज्योति पन्ना समेत ज़िले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी हैl
********************
सरकार की वर्षगांठ पर उपलब्धियों का बखान, केंद्र के सौंतेले व्यवहार का शिकवा..!
18.56 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास, 30.373 करोड़ की 105 योजनाओं का उद्घाटन..!
165601 लाभुकों के बीच 116.87 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण..!
साहिबगंज :- 29/12/2020. सरकार के वर्षगांठ पर मंगलवार को सिदो कान्हू में विकास मेला 2020 का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, उपायुक्त रामनिवास यादव व बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने सर्वप्रथम सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए ज़िले के विकास संबंधी जानकारी दी। इसके उपरांत रांची, मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण कार्यक्रम स्थल में लगे कई एलईडी सेट से किया गया। जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा। इस दौरान राज्य सरकार के कृषि ऋण माफी योजना, साकार के 1 वर्ष के कार्यों का ब्योरा वाले कॉफी टेबल बुक का विमोचन, विदेशी छात्रवृति योजना का शुभारंभ, इमर्जिंग झारखंड लोगो का अनावरण, सीएसआर नीति का विमोचन, झारखंड खेल नीति 2020 का अनावरण सहित अन्य उपलब्धियों के सभी गवाह बने। इस दौरान अतिथियों ने विकास कार्यों के तहत 18.56 करोड़ की कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 30.373 करोड़ की कुल 105 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही कुल 165601 लाभुकों के बीच 116.87 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया।
आने वाले समय मे गठबंधन की सरकार का काम बोलेगा :- मंत्री आलमगीर..!
विकास मेला को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी आपदा के दौरान हेमंत की सरकार ने देश भर में साबित कर दिया कि चाहे कोई भी आपदा हो उसका मुकाबला चट्टानों की तरह करने का काम करेगी। कहा कि दूसरे क्या कहते हैं, उधर नहीं जाना चाहते। लोग चाहते हैं गठबंधन की सरकार। इसका नमूना चुनाव में जनता ने दिखा दिया है। कोरोना के दौर में अचानक लॉक डाउन घोषित किया गया। जिससे लाखों लोग यहां-वहां फंस गये। गठबंधन के सभी विधायकों के पास परेशान सैकड़ों लोगों का घर पहुंचाने के लिए फोन आता। राज्य की हेमंत सरकार ने सबकी सुनी और सबको घर पहुंचाया। यही नहीं सरकार ने वापस लौटे लोगों को मनरेगा के तहत काम दिया। इस दौरान नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि, बिरसा हरित योजना, पोटो हो खेल योजना, दीदी बाड़ी योजना के तहत सबको घर पर काम दिया ताकि कोरोना में लोगों को बाहर ना जाना पड़े। कहा कि कोरोना काल में सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान माल की सुरक्षा रही। जिसे सरकार ने बखूबी पूरा किया। धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य हो रहा है। अब विकास करेंगे ताकि जनता के बीच सर उठा कर जा सकें। अब सरकार ने घर-घर बिजली, पानी पहुंचाने का प्रयास शुरू किया है। मंत्री ने कहा कि काम कर दिखाएंगे। सीएम हेमंत की सोंच लोगों को मेन स्ट्रीम में लाने का है। आने वाला समय में गठबंधन की सरकार का काम बोलेगा। जनता की तरफ से इसकी आवाज़ आएगी।
सरकार के पास एक वर्ष के कार्यो का लेखा जोखा :- पंकज मिश्रा..!
बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में भी हेमंत की सरकार ने जिस सूझबूझ से काम किया वो काबिल ए तारीफ है। जब देश में कोरोना व लॉक डाउन के खौफ से लोग अपने घरों को पहुंचना चाहते थे तो सीएम हेमंत सोरेन ने ठप पड़े सभी यातायात संसाधनों के बावजूद दिन रात एक कर बाहर फंसे राज्य के मज़दूरों, छात्रों को ट्रेन, बस, हवाई जहाज़ से घर वापस पहुंचाने का काम किया। इस दौरान हेमंत ने मज़दूरों, गरीबों को दीदी किचेन से भर पेट मुफ्त भोजन देने का काम किया। घर लौटे मज़दूरों के लिए मनरेगा से मेढ़, बागवानी व अन्य योजना के ज़रिए काम व रोजगार का सृजन किया। कोरोना सेंटरों में मुफ्त आहार की व्यवस्था की। उन्हें कोरोना काल में सरकार के साथ कांधा से कांधा मिला कर चलने की लिए ज़िला, प्रखंड, पुलिस प्रशासन, चिकित्सकों व कर्मियों को धन्यवाद दिया।साथ ही कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ भेदभाव कर रही है। सरकार के 6 महीने ही पूरे हुए थे कि केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों का 14 हज़ार करोड़ रुपये का बकाया बिल काट लिया। राज्य से पूछे बिना कोयला खदानों की नीलामी कर दी। राज्य को प्राप्त होने वाला जीएसटी का 66 हज़ार करोड़ रुपये केंद्र ने फंसा लिया। इसके बावजूद सरकार की इच्छाशक्ति बहुत मजबूत है। राज्य में अब कोई हाथी नहीं उड़ेगा। बल्कि ज़मीन पर विकास दिखेगा। पंकज मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में डेरा जमाए किसान केंद्र को दिखाई नहीं पड़ रहे। उन्हें अडानी व अम्बानी से फुरसत नहीं। दूसरी तरफ हेमंत ने आते ही किसानों का 50 हज़ार रुपये ऋण माफ करने का काम किया है। सरकार के पास 1 वर्ष के कार्यों का लेखा जोखा है। विपक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा। आने वाले समय में और अधिक एनर्जी के साथ राज्य का विकास करेगी।
राज्य के प्रति केंद्र का रवैया निगेटिव :- लोबिन हेंब्रम..!
बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कोरोना काल में दृढ़ता के साथ सेवा करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बहादुरी को सैल्युट किया। कहा कि कोरोना की आपदा के बावजूद जो भी योजना उतारी गायी उसका सरकार के पास डाटा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार का रवैया झारखंड के प्रति निगेटिव रहा है। कहा कि झारखंड 85 रॉयलिटी केंद्र को देता है। यहां गाछ, पत्ता, जड़, मिट्टी में भी पैसा है। झारखंड आंतरिक संसाधनों से परिपूर्ण है। केंद्र की बेईमानी के बावजूद हमलोग सरकार चाला सकते हैं। राज्य के सभी लोगों को राज्य की सरकार को मदद करनी चाहिए। कहा कि सिदो कान्हू की धरती सौभाग्य की बात, सीएम ने ठाना है विकास होगा।
उपायुक्त ने गिनाई उपलब्धियां..!
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिला विकास पथ अग्रसर है। पिछले 1 वर्ष में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रिक्त पड़े संविदा आधारित पारा मेडिकल कर्मियों की कुल 129 स्वीकृत रिक्त पदों पर नियुक्ति पूर्ण करते हुए कुल 108 कर्मियों की नियुक्ति की गई है। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन हेतु प्राप्त लक्ष्य 40.00 लाख के विरुद्ध 28900 लाख मानव दिवस सृजन कराया जा चुका है। साथ ही मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ नई दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत सिंचाई नाला का निर्माण, वीर शहीद फोटो हो खेल योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण, 150 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इस वर्ष कुल 10818 आवास पूर्ण किया गया है। अब तक कुल लक्ष्य 72153 के विरुद्ध 43300 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। पूरे जिले में 55100 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। वहीं 3000 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को ब्याज मुक्त 10000 रुपया मुफ्त दिया जा रहा है। अभी तक कुल 278 महिलाओं का आजीविका संवर्धन किया गया है। कृषि के क्षेत्र में विपणन मौसम में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2000 रुपये प्रति क्विंटल पर धान क्रय केंद्र या लैम्प्स पर अधिप्राप्ति की जा रही है।
ये थे उपस्थित..!
ज़िले के सभी पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, झामुमो ज़िला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, राजमहल नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख सहित दर्जनों कांग्रेसी व झामुमो नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे..।
********************
32 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रतन व आकाश ने स्वर्ण, प्रेम ने जीता रजत..!
साहिबगंज की खिलाड़ी ने किया ज़िला व राज्य का नाम रोशन..!
400 मी हर्डल्स में मनोज हेंब्रम प्रथम..!
साहिबगंज :- 29/12/2020. भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं असम एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में असम, गोहाटी में दो दिवसीय 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतिम दिन मंगलवार को खेल विभाग से साहिबगंज में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी रतन कुमार ने बालक 18 वर्ष आयु वर्ग के 3000 मी में स्वर्ण पदक, प्रेम हांसदा ने अंडर- 18 आयु वर्ग के 800 मी में रजत पदक जीता। वहीं मनोज हेम्ब्रम ने अंडर 20 बालक 400 मी हर्डल्स में प्रथम स्थान पर रहे। किन्तु कम प्रतिभागी होने के कारण पदक की जगह इस स्पर्धा को तकनीकी रूप से ट्रायल की मान्यता दी गई। वहीं डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के प्रशिक्षु आकाश यादव ने अंडर 20 जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। उक्त प्रतियोगिता में झारखण्ड, बिहार,नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार समेत मेजबान असम की टीम ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सह विश्व लेवल -2 एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच सह संयुक्त सचिव मो बेलाल, डे बोर्डिंग कोच सह टीम मैनेजर झारखण्ड टीम मैनेजर झारखण्ड अशोक कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष,ओम तत्सत, संतोष कुमार उर्फ़ टिंकू, मनोज कुमार, निमाई चौधरी, बमबम कुमार सहित ज़िले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
********************
साहिबगंज :- 29/12/2020. सूबे की सरकार की वर्षगांठ के विरोध में आजसू ने विश्वासघात दिवस मनाया। जे एन राय रोड स्थित ज़िला कार्यालय में पार्टी जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के चुनावी वादों की याद दिलाते हुए इसे जनता की भावनाओं से विश्वासघात बताया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हेमंत के चुनावी वादों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि आजसू हेमंत के झूठे वादों को जनता के बीच जाकर बताने का काम करेगी। झारखंड सरकार 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी पीठ थपथपा कर जनता को ठगने का काम कर रही है। मौके पर राजेश राम, शशिकांत दुबे, नवीन दुबे, राजेश कुमार, अमित तिवारी, मुरली लाल, मनोज सिंह, राम प्रदेश शर्मा, शमशेर आलम, जियाउर रहमान, मो मनौवर, मनोहर लाल चौहान, कुसुम हांसदा, सुनैना देवी, चुन्नू मालतो, वकील मंडल, कुंदन पासवान,संतोष पासवान, विक्रम पासवान, विष्णुदेव मंडल, देवाराम साह व अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 17 /12/2020. नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने एवं जिले की संस्कृति एवं विविधता को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं राठौड़ फिल्म इंटरटेनमेंट के समन्वय से डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार को तालझारी प्रखंड के महाराजपुर, मोती झरना में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की मुहूर्त पर शूटिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया। राठौर फिल्म एंड इंटरटेनमेंट के डाइरेक्टर प्रोड्यूशर राजेंद्र राठौर ने बताया कि साहिबगंज जिले में अगले 5 दिनों तक शूटिंग करते हुए जिले के ऐतिहासिक स्थलों,धरोहरों, संस्कृति एवं गंगा के पावन छटा को कैमेरे में कैद कर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त डॉक्युमेंट्री फ़िल्म दूरदर्शन एवं एपिक टीवी चैनल पर प्रसारित की जाएंगी। वहीं अभिनेत्री कल्याणी ने बताया कि अपने सुंदर ज़िले साहिबगंज को विश्व में पहचान दिलाने का उनका सपना अब साकार होगा। इसके लिए कल्याणी मुंबई में लगातार प्रयास कर रही थीं। बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि हेमंत की सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। साहिबगंज में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। अभिनेत्री कल्याणी व राठौर फ़िल्म इंटरटेनमेंट कर प्रयास से डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के प्रसारण के बाद साहिबगंज की प्रसिद्धि बढ़ेगी। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी, जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, प्रसिद्ध कलाकार श्याम विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज :- 17 /12/2020. गंगा किनारे मृत पड़ी डॉल्फिन का मुंह खुला था। उसके मुंह से अदृश्य सवाल निकल रहे थे। झारखंड की एक मात्र गंगा नगरी में उसका ये हाल हुआ था। वन प्रमंडल का लंबा चौड़ा विभाग, केंद्र की गंगा से जुड़ी परियोजनाएं, जलीय जीव संरक्षण पर भाषण देने वाले, प्रशासनिक व पुलिस विभाग का पूरा तंत्र भी आज उसकी रक्षा नहीं कर पायी थी। ये वही डॉल्फिन है जो विलुप्ति के कगार पर है। झारखंड बने वर्षों बीत गए लेकिन इसके संरक्षण व संवर्धन के प्रयास कभी नहीं हुए। एक मात्र गंगा नगरी में इनकी आश्रयणी आज तक नहीं बन पायी। जबकि इनकी सहेलियां बगल के बिहार राज्य में सुरक्षित हैं। वहां डॉल्फिन आश्रयणी में अठखेलियाँ कर रही हैं। इसका कसूर सिर्फ इतना रहा होगा कि अपनी सहेलियों से बिछड़ कर साहिबगंज घूमने आ गयी होंगी। उसे क्या पता था कि जाने अनजाने में यहां उसके लिए मौत का जाल बिछा होगा। मामला राजमहल के चाइना गेट इलाके का है। गुरुवार को वहां गंगा तट पर एक डॉल्फिन की लाश पड़ी हुई थी। उसके पेट में सुराख था। उसके मुंह मे जाल का टुकड़ा फंसा था। पानी के बाहर रंग फीका पड़ गया था बेजुबान का।
आश्रयणी बनाने की मांग..!
इधर पर्यावरणविद डॉ रणजीत कुमार सिंह ने डॉल्फिन की मौत पर गहरा अफसोस जताया साथ ही इसके संरक्षण व संवर्धन की दिशा में प्रयास तेज करने व साहिबगंज में गंगा को डॉल्फिन आश्रयणी बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि विलुप्ति के कगार पर खड़ी गंगा की गाय कही जाने वाली गंगेटिक डॉल्फिन को बचाने के लिए सबको आगे आना होगा।
डी०सी० व डी०एफ०ओ० ने डॉल्फिन का किया अवलोकन..!
सूचना पर बाकुडी के वन रक्षी पप्पू यादव ने डॉल्फिन के शव को जब्त किया। फिर वन विभाग ने उसका पोस्टमार्टम करा उसे तालझारी वन कार्यालय परिसर में दफना दिया। इसके पूर्व इसकी जानकारी जैसे ही मिली संवेदनशीन उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ विकास पालीवाल, रेंजर राजकुमार प्रसाद, तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी ने वन कार्यालय पहुंच मृत डॉल्फिन के शरीर का अवलोकन किया। साथ ही वहां मौजूद वन कर्मियों से संबंधित जानकारी ली। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं डीएफओ ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
( साभार :- राजमहल से संतोष चौरसिया, तालझारी से संजय सिंह )
*********************
अंडर 16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट, यूथ क्रिकेट क्लब ने 65 रनों से जीत दर्ज की..!
साहिबगंज :- 17 /12/2020. ज़िला क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को अंडर 16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सिदो कान्हू स्टेडियम में यूथ क्रिकेट क्लब ए बनाम जीबी लायंस के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब ए की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया। एनर्जी ने 62 व कैफ़ ने 43 रन बनाया। जीबी लायंस के गेंदबाज राहुल ने 5 व सुनील ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जीबी लायंस की टीम ने 15.1 ओवर में 108 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। राकेश ने 22 व विश्वजीत ने 17 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब ए के गेंदबाज समीर ने 3 व अरबाज ने 2 विकेट लिए। यूथ क्रिकेट क्लब ने 65 रनों से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व शुभम ने किया। जबकि स्कोरिंग रवि कुमार कर रहे थे। मौके पर टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, राकेश कुमार रोशन, रवि कुमार मौजूद थे।
वल्चर्स बी ने 210 रन से जीत दर्ज की..!
पुलिस लाइन मैदान में वल्चर्स बी बनाम वाई सीसी बी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स बी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 250 रन बनाए।
समरेश कुमार ने शातिकीय पारी खेलते हुए 130 रन बनाए। वहीं हर्ष कुमार ने 42 रन बनाया। वाई सीसी बी के गेंदबाज़ अहमद ने 2 व काशिफ़ ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 10.3 ओवर में 40 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। कैफ ने 9 व सैफ ने 5 रन बनाया। वल्चर्स बी के गेंदबाज कृष ने 5 व अभिषेक ने 4 विकेट लिए। वल्चर्स बी ने 210 रन से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग गौरव रमानी व समर शर्मा ने की। जबकि स्कोरिंग वसीम अकरम ने की। मौके पर अभिषेक सिंह, बंटी राज, बापी व अन्य मौजूद थे।
सीनियर क्रिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन 18 से..!
साहिबगंज :- जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आगामी सत्र 2020-21 में सीनियर बालकों के लिए जिला क्रिकेट लीग का आरंभ दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से किया जाएगा। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव श्रीकृष्ण डालमिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि दिनांक 18 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 तक रहेगी। जो भी टीमे इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं, वह कृपया जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मोहम्मद अशफाक अंसारी से जिला क्रिकेट लीग का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
*********************
कई क्रशर व खदान हुए ध्वस्त, 7 संलिप्त धराये, 1 पोपलेन व पत्थर लदा हाइवा जब्त, डी०सी० के तेवर से अवैध कारोबारियों में हड़कंप..!
साहिबगंज :-10/12/2020. ज़िले में अवैध पत्थर कारोबार से नाराज़ उपायुक्त रामनिवास यादव ने ज़िला खनन टास्क फोर्स के साथ गुरुवार को कई इलाकों में क्रशर प्लांटों व खदानों में औचक छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त ने बुधवार को ही टास्क फोर्स की बैठक में पत्थर के अवैध कारोबार पर रोष प्रकट किया था। वहीं गुरुवार को खुद नेतृत्व करते हुए टास्क फोर्स में साथ अचानक निकल पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने कई अवैध क्रशर व खदान को ध्वस्त करा दिया। जबकि संलिप्त 7 लोगों को पकड़ने सहित 1 पत्थर लदा हाइवा व 1 पोपलेन जब्त कर लिया। डीसी के इस कड़े तेवर से अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार डीसी के नेतृत्व में ज़िला खनन टास्क फ़ोर्स ने लोहंडा, तेतरिया, आद्रो लोहंडा, माको, जलेबिया, सकरी सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर औचक छापामारा। इस दौरान अवैध उत्खनन एवं प्रेषण कार्य मे लगे हुए 1 पोपलेंन, 700 सीएफटी पत्थर लदा हाइवा पकड़ा गया। वहीं इसमें संलिप्त 7 लोग भी पकड़े गए। पकड़े गए संलिप्त लोगों में नंद लाल मंडल, विक्रम मंडल, हेमंत मंडल, पिंटू मंडल, सुभाष चौधरी, अजय कुमार यादव, रोहित कुमार साहू शामिल हैं। जांच के क्रम में एक वाहन चालक ने बताया कि जिस जगह से वह अवैध पत्थर लोड कर ले जा रहा है उस मौजा में उसके नाम पर कोई खनन पट्टा नहीं है। पकड़े गए अन्य ड्राइवर के पास भी संबंधित कागजात यथा डीलर अनुज्ञप्ति, प्रदूषण विभाग का सहमति पत्र नहीं पाया गया। जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कृत से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति बिना पट्टा या अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकता है एवं ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 की धारा 04(1) एवं 1 ए का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त अधिनियम के तहत धारा 21(ए)/ 21(6) के अंतर्गत दंड प्रावधानित है एवं धारा 22 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन कार्यों में संलिप्त नाव चालक, मालिक एवं पत्थर खनिज के क्रेता एवं विक्रेता के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज संपदा नियम वाली 2004 खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 एवं गंगा रिवर एक्ट एवं सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापामारी में जिला टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष उपायुक्त राम निवास यादव के अलावा सदस्य वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, विद्युत कार्यपालक अभियंता राजकुमार शामिल थे।
*******************
साहिबगंज :-10/12/2020. ज़िला क्रिकेट ऐसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार से अंडर 16 ज़िला क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। सिदो कान्हू स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद उर्फ बोदी सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाज़ी कर किया। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट के सभी मैच सिदो कान्हू स्टेडियम व पुलिस लाइन मैदान में कोविड 19 के तहत एहतियाती उपायों में बीच खेले जाएंगे। मौके पर ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव, जय प्रकाश सिन्हा, चतुरानंद पांडेय, चेतन भरतिया, संतोष सिंह, जन्मजेय मिश्रा, राकेश गुप्ता, सतीश सिन्हा, अमित तिवारी, अभिषेक, बंटी, रामप्रवेश, राकेश रौशन सहित अन्य मौजूद थे।
हुई थर्मल स्क्रीनिंग..!
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोविड 19 के तहत एहतियाती उपाय अपनाए गये। मैदान में प्रवेश से पहले सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी खिलाड़ियों, अंपायर, स्कोरर व आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। वहीं खिलाड़ियों के हाथों को सेनिटाइज किया गया। उद्घटान अवसर पर सभी खिलाड़ी व अतिथि मास्क पहने हुए थे। वहीं निश्चित दूरी पर बिना हाथ मिलाए खिलाड़ियों से परिचय लिया गया।
उद्घाटन मैच में यूथ क्रिकेट क्लब ने 110 से बड़ी जीत दर्ज की..!
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यूथ क्रिकेट क्लब ए एवं 11 वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर 11 वारियर्स ने क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। पहके बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 246 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। फैज़ान ने 89 व मिस्टर एनर्जी ने 82 रन बनाया। 11 वारियर्स के गेंदबाज अभय ने 2 जबकि विवेक ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 11 वारियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पायी। अपनी टीम के लिए सूर्या ने सर्वाधिक 30 व अपूर्व ने 19 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब के के गेंदबाज अरबाज व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिया। यूथ क्रिकेट क्लब ने 110 रनों से विजय हासिल किया। मैच में अंपायरिंग सागर सुमन व गुड्डा ने किया। जबकि स्कोरिंग रवि कुमार कर रहे थे।
----------------
आज का मैच..!
टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि शुक्रवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में युथ क्रिकेट क्लब ए बनाम जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 10 बजे से मैच खेला जाएगा।
***************************
एसपी ने बताया 3 आरोपियों की तलाश जारी, लूटे गये रुपयों में से 9 हज़ार, 2 मोबाइल व लाठी बरामद..!
साहिबगंज :-10/12/2020. फाइनांस कंपनी से हुई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 7 दिसंबर को स्पंदन स्फूर्ति फाइनांस लिमिटेड कंपनी के मैनेजर दुमका, हाथीनारा निवासी टिंकू कुमार मंड़ल(24) शाम 6:45 बजे राधानगर व राजमहल थाना क्षेत्र से रुपया कलेक्शन कर वापस उधवा आ रहे थे। इस बीच अकुंबन्ना मोड़ के पास 4 युवकों ने चाकू की नोक पर व लाठी से हमला कर उससे लगभग 1 लाख 25 हज़ार रुपया छीन लिया था। वादी के लिखित आवेदन पर 8 दिसंबर को राधानगर थाना में कांड संख्या 296/20 दर्ज कर टीम गठित करते हुए मामले की छानबीन शुरू की गयी। अनुसंधान के क्रम में राधानगर थाना अंतर्गत पलास गाछी निवासी मुफजूल शेख को गिरफ्तार किया गया। मफजूल शेख़ ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य 3 साथियों का नाम बताया है। पुलिस ने लूट गये रुपयों में से 9000 रुपया, घटना में प्रयुक्त लाठी व दो मोबाइल बरामद किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर राजमहल एसडीपीओ पीके मिश्रा, इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल व अन्य मौजूद थे।
***************************
साहिबगंज :-10/12/2020. राज्य में सरना धर्म कोड पारित होने के बाद अब संथाल, विदिन धर्म कोड लागू करने की आवाज़ उठा रहे हैं। गुरुवार को विदिन समाज सुधार बैसी के अध्यक्ष अभिराम मरांडी के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा विदिन धर्म कोड लागू करने की मांग की है। विदिन समाज सुधार बैसी अध्यक्ष अभिराम मरांडी ने बताया कि देश के देश के कई हिस्सों सहित राज्य के सभी प्रमंडल विशेष कर संथाल परगना में निवास करने वाले संथालों का अपना अलग धर्म, विदिन धर्म है। जो आदिकाल से स्थापित है। लेकिन बाहरी तत्त्वों ने संथालों को अपने अपने सम्प्रदाय में अन्य धर्मों में धर्मांतरित कर संथालों में विभेद उत्पन्न कर दिया। 16 नवंबर को सिदो कान्हू की जन्म स्थली बरहेट में भारतीय विदिन समाज, विदिन समाज सुधार बैसी, विश्व विदिन परिषद, आदिवासी नैतिक उत्थान संघ की संयुक्त बैठक में विदिन धर्म का अलग कोड प्राप्ति के लिए विदिन धर्म समन्वय समिति बनायी गयी है। विदिन कोड के लिए राज्य सरकार, बिहार, बंगाल व केंद्र सरकार को आवेदन दिया गया था। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। झारखंंड सरकार ने अभी हाल में उरांव व मुंडा के सरना धर्म के लिए लग कोड का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। ऐसे में संथाल अपने पारंपरिक विदिन धर्म को त्याग कर सरना धर्म को कभी स्वीकार नहीं कर सकते। संथालों के लिए अलग से विदिन धर्म कोड लागू की जानी चाहिए।शिष्ठमंडल में कृष्णा हेंब्रम, मंडल बेसरा, नाइकी मुर्मू, लच्छू मुर्मू, गिरीश हेंब्रम, राजेंद्र मुर्मू, मोहन हांसदा, सोम सोरेन, जुगलु किस्कू व अन्य मौजूद थे।
***************************
साहिबगंज :-10/12/2020. गंगा नदी में गाद की समस्या व कटाव को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने इस समस्याओं से निजात के लिए केंद्र सरकार से पहल करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिख बताया कि गंगा के किनारे बसा साहिबगंज केंद्र की सागर माला परियोजना से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रुचि पर जिले में भी गंगा की सफाई के लिये काम जारी है। पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज के नजदीक होने से गंगा में गाद जमाव व कटाव की समस्या बनी हुई है। उन्होंने इस संदर्भ में उन्होंने कई बार झारखंड विधानसभा में भी सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक ने गंगा की स्वच्छता व अविरल प्रवाह व इनपर चल रहे परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए गंगा कटाव निरोधक कार्य व जमाव गाद निकालने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
*******************
एस०पी० ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी..!
साहिबगंज :-09/12/2020. पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में कई मुद्दा गरमाया रहा। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने हाल के दिनों में ड्यूटी के प्रति लापरवाही को लेकर जम कर नाराज़गी जतायी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कई मामलों की समीक्षा करते हुए अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने लिए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। गोष्ठी में एसपी ने पिछले दिनों दो हत्यारोपी के न्यायालय में पेशी से पहले फरार हो जाने के मामले की समीक्षा की। साथ ही अगली बार ऐसी किसी प्रकार की कोताही नहीं होने की चेतावनी दी। एसपी ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य रुप से एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, एसडीपीओ पीके मिश्रा, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामसागर तिवारी, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, कोटलपोखर थाना प्रभारी राम हरीश निराला, राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, बरहरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
******************
साहिबगंज :-09/12/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना निवासी मनीष यादव की हत्या मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस लाइन में बुधवार को एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना निवासी मनीष यादव के साथ ज़मीन विवाद में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी। बाद में मनीष की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी। उक्त मामले में 31 मई 2020 को जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 172/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें तालबन्ना निवासी दीनानाथ यादव, पंकज यादव, बालकरण यादव, अंगद यादव, राम अशोक यादव, धनजी यादव पिता स्वर्गीय रमेश यादव, धनजी यादव पिता लक्ष्मण यादव को मनीष की हत्या का आरोपी बनाया गया था। पूर्व में इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बालकरण यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय को अग्रसारित किया गया था। वहीं दिनेश यादव व राम अशोक यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इस मामले में 8 दिसंबर को अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मानव झा के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना संकलन करते हुए छापामारी की गयी। जिसमें अभियुक्त धनजी यादव पिता लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ में बताया कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी में एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुअनि वीर बादल, सअनि महानंद ओझा व सशस्त्र बल मौजूद थे।
******************
साहिबगंज :-09/12/2020. कहते हैं, कानून के हाथ लंबे होते हैं। गुनाह करने वाला भले ही उस वक्त ना पकड़ा जाए। लेकिन एक ना एक दिन उसकी गर्दन नप जाती है। 21 अगस्त 2019 को टाइगर मोबाइल जवान के साथ हुई लूट की वारदात में कुछ ऐसा ही हुआ। वारदात के सभी आरोपी पकड़े गए। लेकिन एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से लगभग 16 महीने से दूर था। तभी अचानक एक दिन आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य सड़क के महिसोल पुल के समीप से बीते 21 अगस्त 2019 को मोबाइल टाइगर के जवान के साथ 7 अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी। जिसको लेकर बोरियो थाना में कांड संख्या 381/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त छह आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी थी। इसी क्रम में मंगलवार को बड़ा जिरवाबाडी निवासी उक्त आरोपी कालीचरण पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में उसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही उसके पास से लूटा हुआ 300 रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि टाइगर मोबाइल का जवान छुट्टी लेकर घर जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए पूर्व में प्रीतम कुमार चौधरी, सुजय उर्फ सुजिया कुमार दास, सुनील सिंह, राजीव कुमार यादव, राजा उर्फ अभिषेक पासवान,अनिकेत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। छापामारी अभियान में सदर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, परि पुअनि प्रवीण वेदिया, परि पुअनि वाजिद अली सहित पुलिस बल शामिल थे।
******************
बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता हेतु रथ किया रवाना..!
पॉक्सो एक्ट की दी जाएगी जानकारी..!
साहिबगंज :-09/12/2020. बाल संरक्षण इकाई ने वर्ल्ड विज़न के सौजन्य से बुधवार को बाल यौन शोषण रोकने के लिए पाक्सो प्रावधान के प्रचार प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया। उपायुक्त राम निवास यादव एवं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने दो जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखायी। जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य आम जनों के बीच बाल यौन शोषण के खिलाफ चुप्पी तोड़ना है। ज्ञात हो कि पॉक्सो प्रावधान के तहत बाल यौन शोषण में लिप्त लोगों पर दंडवत कार्रवाई का प्रावधान है। इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा एवं समाज मे मौजूद ऐसे लोगों को पहचान कर उनके ख़िलाफ़ बोलना होगा। मौके पर अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, वर्ल्ड विजन के सदस्य एवं अन्य मौजूद थे।
क्या है पॉक्सो एक्ट..??
प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012। इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस अधिनियम की धारा 4 के तहत वो मामले शामिल किए जाते हैं जिनमें बच्चे के साथ दुष्कर्म या कुकर्म किया गया हो। इसमें सात साल की सजा से लेकर उम्रकैद और अर्थदंड भी लगाया जा सकता है। धारा 6 के तहत ऐसे मामले आते हैं। जिनमें बच्चों को दुष्कर्म या कुकर्म के बाद गम्भीर चोट पहुंचाई गई हो। इसमें दस साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है और साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। धारा 7 और 8 के तहत बच्चों के गुप्तांग से छेडछाड़ के मामले आते हैं। इसके आरोपियों पर दोष सिद्ध हो जाने पर पांच से सात साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। धारा 3 के तहत पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट को भी परिभाषित किया गया है। जिसमें बच्चे के शरीर के साथ किसी भी तरह की हरकत करने वाले शख्स को कड़ी सजा का प्रावधान है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आता है। उक्त कानून लड़के और लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। इस कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में होती है।
******************
ज़िला खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक, डी०सी० ने कहा टीम गठित कर प्रतिदिन करें फील्ड विजिट..!
साहिबगंज :-09/12/2020. समाहरणालय स्थित कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टाॅस्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई व बंदोबस्ती की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन, वाहनों से अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही छापेमारी,प्रावधानों का उलंघन कर रहें क्रशर यूनिट पर की गयी कार्रवाई, प्रथमिकी दर्ज़ किये गये अवैध पत्थर ढुलाई में लिप्त नावों, सीटीओ व रद्द किए गए लाइसेंस की समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला खनन टाॅस्क फोर्स पत्थर खनन,पत्थर ढुलाई, आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से करे। वहीं अनुमंडल राजमहल, अनुमंडल साहिबगंज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर व एक-एक इंस्पेक्टर प्रतिनियुक्त कर सभी क्रेशर यूनिट से प्रसार संबंधित काम करने वाले कर्मियों की जानकारी एवं अन्य विवरणी हेतु दिए गए फ़ॉर्म भरवाएं।उपायुक्त ने कहा कि उक्त टीम प्रतिदिन सभी क्रशर यूनिट में फील्ड विजिट करेंगे एवं आवश्यक डाटा एकत्रित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि पत्थर ढ़ोने वाले वाहन अगर त्रिपाल ढंक कर परिवहन नहीं करते हैं तो ऐसे वाहनों पर पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित प्रावधान का उल्लंघन करने पर प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई करें एवं उनका चालान काटें। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, सदर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर व अन्य मौजूद थे।
***************
साहिबगंज :- राजमहल न्यायालय में पेशी से पहले फरार हुए दुमका के दो हत्यारोपी आकाश कुमार व अंजन कुमार के फरार होने के 24 घन्टे के अंदर पकड़ लिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी ले अनुसार दोनों को पुलिस ने तीनपहाड़ के पहाड़ी इलाके से दबोच लिया है। दोनों फरार हत्यारोपियों की तालाश में 4 थानों की पुलिस सोमवार की देर रात से ताबड़तोड़ छापामारी कर रही थी। मामले के बाद सोमवार की देर रात एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने राजमहल पहुंच इसकी छानबीन की। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। आरोपियों के भागने के बाद एसपी के निर्देश पर 4 थाना की पुलिस पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चला रही थी। इस दौरान दोनों को तीनपहाड़ थाना अंतर्गत तीनपहाड़ के पहाड़ी से पकड़ लिया गया है।इधर मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों की अभिरक्षा में लगे रांगा थाना के दारोगा अनिल दूबे, हवलदार सुगंध महतो व एएसआई अनवर अंसारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
*******************
साहिबगंज-मनिहारी अंतर्राज्यीय फेरी सेवा की हुई बंदोबस्ती..! साहिबगंज नाव यातायात समिति ने 24 लाख 51 हज़ार में ली डाक..! जल्द शुरू होगी गंगा में यात्री फेरी सेवा..!
साहिबगंज :- झारखंड के साहिबगंज व बिहार के मनिहारी के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित ऐसी कार्यालय में बंदोबस्ती हुई। डाक प्रक्रिया में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज ने 24 लाख 51 रुपया की उच्चतम बोली लगायी। जिसके बाद फेरी सेवा नियमानुसार साहिबगंज नाव यातायात समिति से इनफिनिटी इंटरप्राइजेज की उच्चतम बोली में डाक लेने की सहमति मांगी गयी।साहिबगंज नाव यातायात समिति ने उक्त उच्चतम बोली पर डाक लेने की सहमति जता दी। अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने बताया कि डाक के लिए 3 आवेदक महालक्ष्मी एजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड, इनफिनिटी इंटरप्राइजेज व नाव यातायात समिति ने आवेदन किया था। आवेदन के आलोक में जलयानों का भौतिक सत्यापन कराया गया। भौतिक सत्यापन के प्रतिवेदन के आधार पर महालक्ष्मी एजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड अयोग्य पाया गया। उनके दस्तावेज के अनुसार उन्हें बंगाल में जहाज़ परिचालन का आदेश है जबकि झारखंड, बिहार में नहीं। इसके उपरांत इनफिनिटी इंटरप्राइजेज व साहिबगंज नाव यातायात समिति ने सुरक्षित डाक राशि 24 लाख 33 हज़ार 400 रुपये से बोली शुरू की। अंतिम रूप से इनफिनिटी इंटरप्राइजेज ने सर्वाधिक 24 लाख 51 हज़ार की बोली लगाई। ऐसी ने बताया कि नियमानुसार समिति वाली निविदादाता को प्राथमिकता देने का प्रावधान है। ऐसे में उच्चतम बोली के अनुसार समिति की सहमति पर उनके नाम से फेरी सेवा बंदोबस्त की गयी। बंदोबस्ती 15 महीनों के लिए हुई है। इस वित्तीय वर्ष का 3 महीना व पूर्ण 2021 तक समिति के नाम बंदोबस्ती हुई है। अगली बंदोबस्ती कटिहार ज़िला के तहत की जाएगी। अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने बताया कि दाखली परवाना के बाद बिहार के मनिहारी व साहिबगंज के बीच फेरी सेवा शुरू होगी। इधर साहिबगंज नाव यातायात समिति के मंत्री हुलास चौधरी ने बंदोबस्ती पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही कहा कि दोनों राज्यों के यात्रियों के लिए जल्द ही फेरी सेवा शुरू की जाएगी। बंदोबस्ती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। मौके पर अपर समाहर्ता के अलावा सदर एसडीओ पंकज कुमार साव, डीटीओ संतोष कुमार गर्ग व अन्य मौजूद थे।
*********************
केंद्र के कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे बंद समर्थक, कराया बंद..! किसानों के भारत बंद का ज़िले भर में मिला-जुला असर..!
साहिबगंज :- केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ में मंगलवार को झामुमो, कांग्रेस, राजद, माकपा व शिवसेना के नेता सड़क पर उतर आए। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर बंद कराया। इसके पहले सभी स्टेशन चौक पर सुबह 8 बजे जमा हुए। इसके बाद लगभग 9 बजे बंद समर्थकों ने शहर में में जगह जगह बंद कराया। हालांकि शहर में पहले से ही स्वतः बंद का नज़ारा था। छिटपुट दुकानों को बंद समर्थकों ने बंद करवा दिया। हालांकि आवश्यक दुकानें, सब्जी व दवा की दुकानें खुली रहीं। मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि केंद्र का कृषि बिल पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए बनाया गया है। इस बिल को झारखंड की हेमंत सरकार राज्य में लागू नहीं होने देगी। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। काला कानून बना कर देश के अन्नदाताओं को बर्बाद करने की उनकी मंशा है। मौके पर झामुमो ज़िला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी,सुरेंद्र यादव, कपिल दास, दिनेश पासवान, राजा आलम, दिलावर रहमान, केताबुद्दीन शेख, संजीव सामु हेंब्रम, अब्दुल जब्बार अंसारी, मनोज तांती, कांग्रेस में प्रदेश डेलीगेट मुर्शाद अली, ज़िला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, अशोक पासवान, बास्की यादव, पूनम किरण चौरसिया, एखलाक नदीम, महेंद्र पासवान, सरफराज आलम, अली कुरैशी, अनिल ओझा, सुनील पासवान, डॉ अनिता, शिवसेना के संजय पांडेय, मुरलीधर तिवारी, माकपा के श्याम सुंदर पोद्दार, आशीष रंजन, परशुराम सिंह, राजद के मुन्ना यादव, सत्यनारायण यादव सहित दर्जनों मौजूद थे।
बंद के दौरान एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने शहर में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, एएसआई उमर अली टीपू सहित अन्य मुस्तैद थे।
------------
किसान आंदोलन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने डीसी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का पत्र
साहिबगंज :- देश भर में कृषि कानून के खिलाफ हो रहे आंदोलन में जिले के अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया है। इस संबंध में जिले के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का पत्र मंगलवार को उपायुक्त को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा की महामहिम राष्ट्रपति केंद्र सरकार को बिल वापस लेने के लिए मशवरा दे। अधिवक्ताओं ने पत्र में कहा कि जहां किसान इस कानून को अपने हित में नहीं मानती वहीं अधिवक्ताओं को भी लगता है कि उक्त कानून किसानों के हित में नहीं है। कहा कि इस बिल के कारण एक ओर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा। वहीं दूसरी ओर किसानों की मंडी व्यवस्था भी बर्बाद हो जाएगी और उस पर पूंजी पतियों का कब्जा हो जाएगा। मौके पर अधिवक्ता ललित स्वदेशी, मंजर रज़ा, मानव कुमार, इकबाल, डीके झा सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
15 से शुरू होने वाले कालाजार सर्वे के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला..!
साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कालाजार व मलेरिया के भौतिक सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने की। सिविल सर्जन ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना सहयोग व समन्वय के संभव नहीं। ज़िला ने कालाजार को लेकर जो डेटा बेस तैयार किया है। उसके लिए भौतिक सत्यापन में सभी कर्मी ईमानदारी पूर्वक काम करें। स्टेट मलेरिया ऑफिसर डॉ एसएन झा ने कहा कि प्रदेश सहित जिला में 15 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक कालाजार व मलेरिया के संदिग्ध मरीज़ों का हाउस टु हाउस सर्च अभियान चलाया जाएगा। डॉ एस एन झा ने बताया कि एक टीम एक दिन में 50 घरो का सर्वे करे। अचीव किये गये डेटा को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ें। वहीं माइक्रोप्लान के साथ मॉनिटरिंग प्लान भी बनाकर टीम वर्क के तहत सर्वे करे। कहा कि हार्ड टू रिच इलाकों में कैम्प लगा कर मरीज़ों को ढूंढें। इसके पूर्व ऐसे इलाकों में लोकल भाषा में प्रचार प्रसार कराए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कैंप में अपनी जांच कराने पहुंचें। मौके पर स्टेट टीम के सदस्य विनय कुमार, सुनील कुमार व डॉ इकबाल, डब्ल्यूएचओ के अभिषेक पाल, केयर के अभिषेक कुमार सिंह, डॉ रंजन, डॉ अखिलेश, डॉ सति बाबू डाबडा, एमओआईसी, एमटीएस, केटीएस, एसआई, परवेज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
*********************
बाद में जीप छोड़ भाग निकले, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजमहल..!
साहिबगंज :- 07/12/2020. सोमवार की शाम राजमहल कोर्ट में प्रस्तुत होने से ठीक पहले ही दो हत्यारोपी पुलिस की जीप लेकर फरार हो गए। हालांकि बाद में दोनों जीप छोड़ भाग निकले। आरोपियों के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी थानों को हाई अलर्ट पर कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ही दोनों आरोपियों के पकड़े जाने को लेकर एसपी ने दोपहर 12: 30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। रांगा थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को पुलिस ने दुमका निवासी झकसु मंडल की लाश बरामद की थी। इस मामले के अनुसंधान में पुलिस ने दुमका के डंगाल पाड़ा निवासी आकाश कुमार व रसिक पुर निवासी अंजन कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों को राजमहल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाना था। हथकड़ी के साथ दोनों को जीप संख्या जेएच 18 बी 9778 से राजमहल कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान थाना के मुंशी अनिल दुबे कागजात लेकर कोर्ट के अंदर गया था।जबकि एक एएसआई,जवान व चौकीदार जीप के बाहर खड़े थे। वाहन में चाभी लगा हुआ था। हथकड़ी लगे दोनों आरोपी ने जीप स्टार्ट कर दी। कोई कुछ समझ पाता दोनों जीप लेकर फरार हो गए। इधर राजमहल गांधी चौक पर पुलिस वाहन बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप बंद होने के बाद कोई कुछ समझ पाता दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले। फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस रेलवे लाइन व आसपास सघन छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं एसपी..??
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि दोनों आरोपियों के फरार होने के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल सभी थानों को अलर्ट कर दोनों को ढूंढने के निर्देश दिया गया है। मामले की जांच के लिए कमिटी का गठन कर दिया गया है।
*******************
साहिबगंज पर डॉक्युमेंट्री के लिए हर सहयोग देंगे :- उपायुक्त..!
फ़िल्म कलाकार कल्याणी ने डी०सी० रामनिवास यादव से की मुलाकात..!
डॉक्युमेंट्री फ़िल्म पर की चर्चा..!
साहिबगंज :-13/11/2020. फिल्मी दुनिया में अपनी मेहनत से मुकाम बनाने वाली कल्याणी ने अब साहिबगंज को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को डॉ रणजीत कुमार सिंह कर नेतृत्व में कल्याणी व श्याम विश्वकर्मा की टीम ने डॉक्युमेंट्री फ़िल्म निर्माण को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की। साथ ही उपायुक्त से जिले में विभिन्न पर्यटक स्थल, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, पुरातत्विक स्थल, भूवैज्ञानिक स्थान, फॉसिल्स पार्क, गंगा, राजमहल पहाड़ी पर नमामि प्रोजेक्ट के माध्यम से डॉक्युमेंट्री बनाने का प्रस्ताव दिया। जिस पर उपायुक्त ने सहमति जताते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने डॉक्युमेंट्री के लिए एक प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करने की बात कही। ताकि नमामि गंगे अभियान के तहत प्रशासन के साथ उनकी एएमयू की जा सके। डॉ रणजीत कुमार सिंह, कल्याणी व श्याम विश्वकर्मा 2 दिन के अंदर प्रस्ताव बनाकर उपायुक्त को सौंपेंगे। कल्याणी व डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त को बताया कि साहिबगंज की प्राकृतिक संसाधनों व खूबसूरती, भूवैज्ञानिक महत्वपूर्ण भूमिका, फॉसिल्स, पुरातात्विक महत्व, ऐतिहासिक धरोहर, आदिवासी संस्कृति- सभ्यता से अवगत कराने के लिए 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी। जिसमें गंगा, पहाड़, मोती झरना, शिवगादी, जामी मस्जिद, कटघर, तेलियागढ़ी सहित संताल परगना व झारखंड के पर्व त्योहार, पेंटिंग, टैराकोटा की शूटिंग होगी। उक्त डॉक्युमेंट्री का प्रसारण डीडी नेशनल व एपिक पर होगा। कल्याणी ने बताया कि उपायुक्त की सहमति के बाद अब राठौड़ फ़िल्म एंड इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर को अवगत कराएंगी। जल्द ही डॉक्युमेंट्री के लिए मुम्बई से टीम साहिबगंज पहुंचेगी। यहाँ बताते चलें कि 2012 में साहिबगंज महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह से जुड़ कर कल्याणी ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। एनएसएस में रहते हुए कल्याणी ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है।
*******************
स्टेशन पर ज़ोरदार स्वागत..!
साहिबगंज :- 12/11/2020. मुंबई, एक ऐसा नाम, जिसमें मिल कर हर नाम गुमनाम हो जाता है। सपनों के इस शहर को मायानगरी की संज्ञा दी गयी है। लेकिन साहिबगंज की बेटी कल्याणी इस महानगर को एक छोटे से साहिबगंज से अवगत करा रही हैं। कल्याणी बुधवार की देर रात मुंबई से साहिबगंज पहुंची। कई सीरियल व फ़िल्म में काम कर चुकी कल्याणी का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। उनके साथियों व परिजनों ने कल्याणी को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। इस दौरान कल्याणी ने भेंट वार्ता में बताया कि पर्दे की दुनिया में खुद को स्थापित करना आसान नहीं। इतने बड़े महानगर में हर कदम संघर्ष का है। जब वहां पहुंचीं तो उन्हें खुद को स्थापित करने के साथ साथ साहिबगंज की पहचान की भी फिक्र थी। धीरे-धीरे उन्होंने खुद की पहचान तो बना ली लेकिन उन्हें कलक इस बात कि हो रही थी कि साहिबगंज को वहां कोई नहीं जानता। कल्याणी ने फिर साहिबगंज को पहचान दिलाने की ठानी। इसी को लेकर कल्याणी साहिबगंज आयी हैं। उन्होंने कहा कि साहिबगंज की खूबसूरती, संस्कृति से अवगत कराने के लिए 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाएंगी। जिसमें गंगा, पहाड़, मोती झरना, शिवगादी, जामी मस्जिद सहित यहां के पर्व त्योहार की शूटिंग होगी। उक्त डॉक्युमेंट्री का प्रसारण डीडी नेशनल व एपिक पर होगा। इसके लिए कल्याणी उपायुक्त रामनिवास यादव से भेंट कर चर्चा करेंगी। फिर राठौड़ फ़िल्म एंड इंटरटेनमेंट की टीम साहिबगंज पहुंच कर डॉक्युमेंट्री तैयार करेगी। इस डॉक्युमेंट्री से साहिबगंज को अलग पहचान मिलेगी। जब लोगों को पता होगा तो लोग यहां शूटिंग करने व घूमने आएंगे।
कल्याणी का सफर..!
कल्याणी साहिबगंज जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपना भविष्य संवार रही है। 2016 में दिल्ली में हुए "देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" विषय पर भाषण प्रतियोगिता में कल्याणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कल्याणी साउथ कोरिया जैसे देशों में जाकर भारत देश का नेतृत्व भी कर चुकी है। कल्याणी ने झारखंड और साहिबगंज का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रपति के हाथ से इंदिरा गांधी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है। अर्थशास्त्र से एम ए करने के साथ-साथ कल्याणी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग, मॉडलिंग आदि में भी प्रयास कर चुकी है। इसके उपरांत उन्होंने मुंबई का रुख किया। जहां उन्होंने सोनी टीवी के सीरियल लेडी स्पेशल, स्टार भारत के राधा कृष्णा, एनटीवी के भीमराव अंबेडकर में काम किया। अभी हाल में कल्याणी ने फ़िल्म प्रेम आतुर में लीड हीरोइन का रोल निभाया है। उक्त हिंदी हॉरर फ़िल्म की शूटिंग बुंदेलखण्ड, यूपी में हुई है। वहीं उन्होंने टीवी के लिए केश मैक्स, मंगलम व अन्य विज्ञापन भी किया है। वापस मुंबई लौटने के बाद ज़ख्मी दिल ज़ी म्यूज़िक की ज़ख्मी दिल एल्बम व गोवा में वेब सीरीज़ हनी गर्ल्स की शूटिंग करेंगी। कल्याणी ने एपिक पर संस्कृति ऑफ इंडिया को 1 वर्ष तक बतौर एंकर होस्ट भी किया है।
स्टेशन पर जोरदार स्वागत..!
कल्याणी के साहिबगंज पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन पर उनके मित्रों व समर्थकों की भीड़ पहुंच चुकी थी। कल्याणी के ट्रेन से उतरते ही सभी ने उन्हें घेर लिया। बुके व गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर कृष्ण बल्लभ सिंह, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, रेणुका कुमारी, निखिल कुमार, मुकेश, अंशु कुमार, आशीष, प्रो कुणाल, सोनू, अमित कुमार, नवीन कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।
****************
जिंदादिल डॉ० मोहन के कोरोना से जद्दोजहद की कहानी..!!
साहिबगंज :-31/10/2020. वो एक डॉक्टर जो कोरोना का नोडल पदाधिकारी था। आये दिन ड्यूटी में उत्साह के साथ लगातार मरीज़ों व प्रवासी मज़दूरों को देखना उनकी दिनचर्या थी। उन्हें एहसास था कि एक दिन वो भी इसकी चपेट में आएगा। लेकिन अपनी जिंदादिली से उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया। इसी दौरान एक दिन कोरोना ने उन्हें अपना निशाना बना लिया.......उनकी इस आपबीती को सामने रखने का मतलब लोगों को डराना नहीं बल्कि एहसास कराना है कि किसी भी मर्ज में एहतियात के क्या मायने है। ये अलग बात है कि डॉ मोहन ने एहतियाती उपायों को अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ड्यूटी के समय हाथों में ग्लव्स, सेनिटाइजर का इस्तेमाल, मास्क, शील्ड, जूते...फिर ड्यूटी कर घर पहुंचते ही सभी एहतियाती उपायों को अपनाना, गर्म पानी से नहाना, कपड़ो को धोना, नींबू पानी, गर्म पानी, सब कुछ किया...लेकिन कोविड के फर्स्ट टच ने उन्हें लपेट ही लिया.....ड्यूटी के दौरान जब भी मिलते एहतियात बरतने की सलाह देते, ख़ूब, हंसते, हंसाते, फोलिक एसीड दवाई भी देते, कहते खाते रहिए, ज़्यादा निकलने से परहेज़ कीजिये, ज़रूरत पड़े तभी आइये.....जब पूछता तो कहते धुर, पता नहीं कितनी बार कोरोना हो गया होगा उन्हें, कह कर ठहाका मारते....देश भर में कोरोना से चिकित्सकों की मौत जैसे मुद्दों पर गंभीरता जताते, लंबी आह भरते फिर कहते सेवा से बढ़ कर जिंदगी नहीं....अचानक एक दिन उनका कॉल आया, कान सुन्न हो गया था...बड़ी निडरता की खनक थी उनकी आवाज़ में, उन्होंने बेझिझक कहा कि उन्हें कोरोना हो गया है। कुछ देर के लिए मेरी आवाज हलक में अटक गयी थी...फिर डॉ साहब के मजबूत अल्फ़ाजों ने मुझे हक़ीक़त का एहसास कराया...उनका इकरार ए कोरोना, वो भी हंसते हुए, ने मुझे उन्हें हौंसला देने का हौंसला दिया....भागलपुर में डॉ मोहन किसी चिकित्सक के पास जा रहे थे शायद.....फिर मैंने ठान लिया जब तक डॉक्टर साहब ठीक नहीं हो जाते उन्हें व्हाटसअप पर रोज़ हौंसला दूंगा...इससे पहले उन्होंने कहा था अभी उनके कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर किसी को ना दें, हो सकता है इस खबर से साहिबगंज के चिकित्सकों व लोगों में पैनिक का माहौल बन जाये...वकाई वो वक्त दहशत भरा था...तब तक शहर के कई निजी चिकित्सकों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए थे.....कुछ थे जो पूरी एहतियाती व्यवस्था से मरीज़ देख रहे थे...कई चिकित्सक ने 6 फिट की दूरी मेंटेन करने के लिए नई तकनीक ईजाद कर ली थी.....एक स्टिक के सहारे आला लगा कर मरीज़ की अंदरूनी हरकत सुनने लगे थे........
फिर डॉक्टर साहब को व्हाट्सअप पर हौंसलों का सिलसिला शुरू हुआ....सच यही है कि उनकी हौंसले ने मुझे पूरा यकीन दिल दिया था कि डॉक्टर साहब एक दिन ज़रूर ठीक हो कर लौटेंगे... इधर उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था...भागलपुर से उन्हें पटना एम्स ले जाय गया। इस दौरान भी लगातार व्हाटसअप पर मैं उनके साथ था, इलाज के दौरान व अपनी तस्वीरें भी साझा करते....कभी मैं सोंचने लगता कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं, लेकिन ज़िंदा दिली इंसान की उम्र बढ़ा देती है....फिर उनके वेंटिलेटर पर कई दिन रहने की भी उन्होंने खबर दी....फ़ोटो भी शेयर की...मेरा दिल अब बैठने लगा था....फिर खुद को समेटा, उन्हें हौंसला दिया.....वक्त गुजरता जा रहा था...एक दिन अचानक से उन्होंने कार की तस्वीरें भेजीं....
वो तस्वीर ऊपर से ली गयी थी, मैं इशारा समझ गया...वो अब ठीक हो रहे थे....वहां के डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था...डॉक्टर साहब अब घर आने वाले थे....
मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था....गंभीर अवस्था में पहुंचने से पहले डॉक्टर साहब झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के चुनाव की तैयारी कर रहे थे...प्रमंडलीय उपाध्यक्ष से आगे बढ़ कर राज्य अध्यक्ष के रूप में चिकित्सकों की हक़ की आवाज़ बनना चाह रहे थे....पॉज़िटिव होने से पहले उन्होंने अपना नामांकन भी उक्त पद पर करा रखा था.....लेकिन उन्होंने बीमारी की गंभीरता को देख अपना इरादा बदल दिया...एक दिन इस पर मेरी उनसे चर्चा भी हुई...उन्होंने कहा था कि जिंदगी रही तो फिर देखा जाएगा.....अभी वो इस काबिल नहीं हैं, दूसरों को मौक़ा मिलना चाहिए...उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया....
घर वापसी के दिन उन्होंने कार में मास्क पहने अपनी तस्वीर मुझे भेजी......मैंने उन्हें वेलकम कैप्टन कहा.....एक जिंदादिल इंसान जो मौत को मात देकर लौट रहा था.... उसे कैप्टन की संज्ञा ही सी जाएगी....अपने हौंसलों से कितनों के लिए मिसाल बन गए थे डॉक्टर साहब.... कभी हार नहीं मानने का जज़्बा आज क्रिकेट के मैदान से बाहर निकल उनकी जीवटता को प्रदर्शित कर रहा था....चिकित्सकों व मीडिया कर्मियों के बीच हुए मैच में डॉक्टर साहब कप्तान ही थे.....मैच हार कर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी....आज भी वही जीते....
डॉ मोहन कहते हैं एम्स के चिकित्सकों ने सकारात्मक तरीके से उनका इलाज किया। नर्सिंग स्टाफ से लेकर स्वीपर तक सबों का भरपूर सहयोग मिला। डॉ मोहन पासवान ने स्वस्थ होने का श्रेय अपने रोगियों, उनके अभिभावकों ,स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों, फार्मा के कर्मियों को दिया है। वहीं उन्होंने लगातार हौंसला अफजाई के लिए सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह व तात्कालीन उपायुक्त का भी आभार प्रकट किया। इसका श्रेय उन्होंने अपने चिकित्सक पुत्र जयकिशन, उसके सीनियर व जूनियर साथियों व परिवार के सदस्यों को भी दिया है.....डॉ मोहन कहते हैं कि सभी परिजन, मित्र, साथी जहां उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहे थे वहीं उनके पुत्र डॉक्टर जयकिशन ने उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ा.....डॉ० मोहन कहते हैं, इस कोरोना ने जहाँ रिश्तों की पोल खोल कर रख दी, वहीं इसकी अहमियत भी बताई.....कहा कि जयकिशन पर उन्हें फख्र है....जयकिशन ने उन्हें पिता होने का एहसास कराया है.....कहते हैं कोरोना वाक़ई खतरनाक है....इससे बचने के लिए हर एहतियात ज़रूरी है....ऊपर वाले से यही कामना करता हूँ ये बीमारी किसी को ना हो...एहतियाती उपायों के साथ सभी इससे सुरक्षित रहें...जल्द इस बीमारी की दवा लोगों को उपलब्ध हो.....डॉ० मोहन ने ईश्वर का शुक्र अदा किया है कि उन्होंने उन्हें एक बार फिर लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है..!
दो बार राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के हाथों उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित हो चुके डॉ मोहन को आज ईश्वर ने उनकी जिंदादिली, साफगोई, ईमानदारी, गरीबों, मरीज़ों की सेवा व समर्पण का बहुत बड़ा उपहार दिया है....
*******************
1 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अध्यन प्रवास पर हैं गोविंदाचार्य..!
साहिबगंज :- 29/09/2020. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व भारतीय जनता पार्टी के थिंक टैंक कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता के एन गोविंदाचार्य ने मंगलवार को चौक बाज़ार स्थित स्वयंसेवक संघ कार्यालय माधव निकेतन में स्वयं सेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामजन्म मिश्र, संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार व जिला संघचालक डॉ राजकुमार शामिल हुए। विषय प्रवेश पवन श्रीवास्तव ने किया जबकि स्वागत डॉ सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने किया। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अपने अध्यन प्रवास पर निकले केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि जीडीपी विकास औऱ खुशहाली का मापदंड नही है। बल्कि बाजारवाद का मापदंड है। वैश्वीकरण व बाजारवाद से अपराध, बेराजगारी, प्रदूषण-गन्दगी व नारी के प्रति उपभोक्तावादी प्रवृति में वृद्धि हुआ है। देश के छह लाख गांव में से अस्सी हजार शहरों में समा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा उन्होंने 1 सितंबर से देवप्रयाग से शुरू की है।2 अक्टूबर को गंगा सागर में इस यात्रा का समापन करेंगे। इस बीच वे गंगा नदी के तट पर सभी राज्यों व जिलों में जनजीवन, समाज जीवन,राष्ट्रजीवन, संस्कृति पर वैश्वीकरण के प्रभावों का अध्यन करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने उन्हें शाल व नारियल फल भेंट सम्मानित किया। उनके सहयात्रियों में जीवकांत झा, संजय शर्मा, मुकेश त्यागी,अरविंद त्यागी सहित सभी लोगों को गंगा जल पत्र देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर गणेश तिवारी, कमल भगत, भाजपा युवा मोर्चा के सुनील सिंह, संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख नितेश कुमार, जिला कार्यवाह सुनील कुमार, जिला प्रचारक बिगेन्द्र कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख रंजीत कुमत वर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ देवब्रत, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, प्रो कमल महावर, कृष्णा शर्मा, डॉ रणजीत कुमार सिंह, आनंद मोदी सहित अन्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन भगवती रंजन पांडेय ने किया।
*********************
साहिबगंज :- 29/09/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड में मंगलवार को दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला से 1 लाख 40 हज़ार रुपये की छिनतई कर ली। वारदात के बाद बाइक सवार भाग निकले। इधर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी में महिला केलाबाड़ी, पोखरिया निवासी पिंकी देवी चौक बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकाल दोपहर लगभग 3:30 बजे घर जा रही थी। तभी राधिका गारमेंट्स की दुकान के समीप बाइक सवार उससे पर्स झपट कर फरार हो गया। पिंकी देवी ने बताया कि उनके पिंक कलर के पर्स में 1 लाख 40 हज़ार रुपये नक़द मौजूद था। घर के काम मे लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी। इस बीच फोन आने पर पर्स से मोबाइल निकाल कर बात कर ही रही थी तभी एक झटके से उसका पर्स किसी ने लिया। देखा तो बाइक पर सवार दो लोग पर्स लेकर भाग रहे थे। इधर मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पीएसआई मनीषा कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंच आसपास के दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में ब्लैक ब्लू कलर की बिना नंबर वाली पल्सर पर सवार दो युवक वारदात को अंजाम देते नजर आए। ब्लू शर्ट पहने बाइक चालक ने हेलमेट लगा रखा था। जबकि उसके पीछे ब्लू टीशर्ट पहना युवक हाथ में हेलमेट ये हुए था। इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
***********
साहिबगंज :- 29/09/2020. बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज से सिदो कान्हू के छठे वंशज भादो मुर्मू को काम से हटा दिया गया है। यही नहीं कॉलेज स्थापना के लिए जमीन दान करने वाली मंझली टुडू को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। वहीं एक अन्य महिला को भी काम से बाहर कर दिया गया है। तीनों पीड़ितों ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त से भेंट कर इसकी लिखित शिकायत की है। सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने बताया कि भादो मुर्मू 2019 से नर्सिंग कौशल कॉलेज में रसोइया के पद पर काम कर रहे थे। लेकिन उन्हें अब काम से हटा दिया गया। कॉलेज के लिए जमीन दान देने वाली मंझली टुडू सफाइ कर्मी के रूप में 20 अगस्त तक कार्यरत थीं। उन्हें पैसा भी नहीं दिया गया और काम से हटा दिया गया। वहीं एक अन्य सफाई कर्मी पिंकी देवी की तबियत खराब हो गयी थी। ठीक होने के बाद जब काम करने गयीं तो उन्हें भी काम करने से मना कर दिया गया। इधर उपायुक्त चितरंजन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर लिखित शिकायत उन्हें मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
*****************
साहिबगंज :- 29/09/2020. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इसका नेतृत्व महासंघ के जिला अध्यक्ष राणा रणविजय सिंह ने किया। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्ठमंडल ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम का 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर मनोहर दास, चंद्र भूषण सिंह, मनोज झा, रत्न सिंह, ओम प्रकाश पंडित, बच्ची देवी, कंचन लता कुमारी, सत्येंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
क्या है मांग..??
सभी संविदा व डेली वेजेज पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित किया जाए, नियमित नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए, वैधानिक संस्थाओं के माध्यम से सभी रिक्त पद को भरा जाए तथा पद की समाप्ति पर रोक के साथ समाप्त हुए पदों को पुनर्जीवित किया जाए। पीएफआरडीए को रद्द कर सभी कर्मचारी को परिभाषित पेंशन लाभ योजना, पुराना पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए, कर्मचारी के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की जाए, श्रमिकों के खिलाफ श्रम कानून में किए गए संशोधन को वापस लिया जाए, प्रत्येक 5 वर्ष में वेतन पुनरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, वेतन पुनरीक्षण के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाए, केंद्र सरकार से जारी सरकारी कर्मचारियों को समय पूर्व जबरन सेवानिवृत्ति का आदेश परिपत्र वापस किया जाए, प्रस्तावित नई शिक्षा नीति वापस लिया जाए, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए, आम लोगों की सामाजिक सांस्कृतिक एकता की रक्षा की जाए, सभी संप्रदायिक व विभाजनकारी शक्तियों को परास्त किया जाय।
****************************
कृषि विधेयक निरस्त करने की मांग को लेकर झा०मु०मो० का धरना..!
साहिबगंज :- 29/09/2020. केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां अंसारी ने किया वही बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्ठमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य विधेयक व कृषि विधेयक संसद में बिना बहस के जबरन पारित कर दिया। जबरन पारित कृषि विधेयक से पूंजीपतियों व बड़े औधोगिक घरानों को लाभ मिलेगा। किसानों व मज़दूरों के हित की अनदेखी से भाजपा की सरकार का किसान व मज़दूर विरोधी चरित्र साफ हो गया है। केंद्र सरकार देश के मज़दूर किसानों व आम जनों के खिलाफ षड्यंत्र रच कर देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है। इस कृषि विधेयक से अनाज व सब्जी मंडी की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो जाएगी। इससे किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिलेगा। और ना ही बाज़ार भाव के अनुसार उनकी उपज की कीमत मिलेगी। लोबिन हेंब्रम ने उक्त कानून को निरस्त करने की मांग की। मौके पर सुरेश टुडू, संजीव सामू हेम्ब्रम, अब्दुल जब्बार अंसारी, सुरेंद्र यादव, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, अरुण सिंह, मोहसिन परवेज़, कपिल देव दास, शकील अहमद,सलीम अंसारी, सफाजुद्दीन, मोज़म्मिल हक़ सहित दर्जनों मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 24/09/2020. शहरी जीवन को व्यवस्थित करने वाले विभाग में वर्षों टैक्स संग्रहण करने वाले टैक्स दारोगा आज जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पेंशन की विसंगति ने उनकी सेवा के फल को कड़वा बना दिया है। हम बात कर रहे हैं शहर के तालबन्ना निवासी संग्राम सिंह की। एक ऐसा शक्स जिसने कम तनख्वाह में भी अपनी ईमानदारी व सेवा की मिसाल पेश की। सेवाकाल में उसने कभी नहीं सोंचा होगा कि रिटायरमेंट के बाद भी बुढ़ापे में रोटी के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। नगरपालिका का वो टैक्स दरोगा, जिसके टैक्स संग्रहण से कई कर्मियों के चूल्हे जलते थे। आज पेंशन विसंगति का शिकार हो गया है। यहां तक कि नगरपालिका, मौजूदा नगर परिषद को भी उनकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं। उन्हें एक अदद प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराना भी नगरपरिषद गंवारा नहीं कर रहा है। जबकि कई रिटायर कर्मियों को उक्त योजना का लाभ दिया गया है। संग्राम सिंह टैक्स दारोगा पद से 2009 में रिटायर हुए। इसके बाद से उन्हें 5 हज़ार रुपये पेंशन मिलने लगा। पति, पत्नी के अलावा दैनिक मजदूरी करने वाला पुत्र, पुत्रवधु, एक पोता व एक पोती वाले इस परिवार की जरूरतें समय के साथ बढ़ती गयीं। ऐसे में पेंशन की राशि व पुत्र की मजदूरी से से परिवार चलना मुश्किल हो गया। संग्राम सिंह ने विसंगति दूर कर पेंशन बढ़ाने के लिए 2014 में हाई कोर्ट में केस (संख्या डब्ल्यूपीसी 1234/2014) भी किया। केस का आधार गिरिडीह, पाकुड़ व अन्य जिलों में टैक्स दारोगा पद से ही रिटायर हुए कर्मियों को 9 से 14 हज़ार तक पेंशन मिलना था। हक़ व अधिकार की प्राप्ति के लिए संग्राम सिंह लगातार रांची के चक्कर लगाते रहे। लेकिन अभी तक उनकी पेंशन विसंगति की सुनवाई नहीं हुई। हालांकि अब भी उन्हें इंसाफ का इंतज़ार है।
क्या कहते हैं नगर परिषद उपाध्यक्ष..??
नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह ने कहा कि नगर परिषद ऑटोनोमस बॉडी है। अपने सोर्स के इनकम से ही कर्मियों को वेतन व पेंशन देते हैं। नप में कुल 210 कर्मी हैं जिन्हें अभी वेतन देना मुश्किल हो रहा है। सरकार से स्थायी कर्मियों के कुल वेतन या पेंशन का 30 फीसद ही मिलता है। 70 फीसद नगर परिषद अपने इनकम ऑफ सोर्स से कर्मियों को राशि देती है। हाई कोर्ट से अगर कोई निर्णय हो जाए तो स्वागत योग्य होगा।प्रधानमंत्री आवास योजना पक्का आवास वालों को देने का प्रावधान नहीं।
***********************
साहिबगंज :- 23/09/2020. सरकार से स्वास्थ्य विभाग को कोल्ड स्टोरेज को अपडेट करने की चिट्ठी प्राप्त हुई है। इसका मतलब है कि कोरोना की वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने की संभावना बढ़ गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिट्ठी में वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन हैंडलिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गये हैं। हालांकि वैक्सीन तैयार हुई या नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं। लेकिन वैक्सीन के रख-रखाव व्यवस्था को दुरुस्त करने की चिट्ठी इस ओर इशारा ज़रूर कर रही है। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने बताया कि कोल्ड चेन हैंडलिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के तैयार होने की जानकारी उन्हें नहीं है।
**************************
साहिबगंज/तीनपहाड़ :- 23/09/2020. मेहनत का वृक्ष जब फल देता है तो उसकी मिठास सबसे अलग होती है। इसकी परख रखने वाला अगर कोई क़द्रदान मिल जाये तो मेहनत करने वाले को दोहरा इनाम मिलता है। ऐसा ही कुछ हुआ है मैट्रिक में स्टेट टॉपर बने साहिबगंज ज़िल के तीनपहाड़, दरला निवासी आरईएस हाई स्कूल, नेतरहाट के छात्र मनीष कुमार कटियार के साथ। मनीष को उसकी मेहनत का दोहरा फल मिला है। बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने वादे के मुताबिक मनीष को तोहफे में कार दी है। इससे उसके परिजनों व दोस्तों में हर्ष व्याप्त है। वहीं छात्र मनीष को अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से बीते 8 जुलाई को घोषित मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में आरईएस हाई स्कूल, नेतरहाट के मनीष कुमार कटियार ने 490 अंकों (98%) के साथ स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था।
शिक्षा मंत्री के पहल की पिता ने की तारीफ..!
मनीष के पिता केदार महतो ने दूरभाष पर बताया कि उनके पुत्र मनीष का बोकारो चीनमाया इंटरमीडिएट कॉलेज में नामांकन हुआ है। उनको काफी खुशी है कि सूबे के शिक्षा मंत्री ने उनके पुत्र को उपहार में कार भेंट की है। पहले इस तरह का उपहार कभी किसी ने नहीं दिया। शिक्षा मंत्री ने एक नई परंपरा की शुरुआत कर शिक्षा को संबल प्रदान किया है। वहीं इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे ओर भी अच्छे नतीजे आएंगे। हालांकि सरकार की ओर से एक लाख रुपये की घोषणा की गई थी पर उक्त राशि अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मनीष को ड्राइविंग नहीं आती। फिलहाल कार प्रयोग घरेलू स्तर पर किया जाएगा। मंत्री से मिले इस उपहार से उनका पुत्र मनीष काफी खुश है। उनसे इंटर की परीक्षा में बेहतर रिज़ल्ट के लिए खूब मेहनत करने की ठानी है।
******************
साहिबगंज :- 23/09/2020. भारत सरकार ने देश में स्वास्थ्य निगरानी को सुदृढ़ बनाने हेतु नवंबर 2004 में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की शुरुआत की थी। साहिबगंज में इसकी नींव 2008 में पड़ी। लेकिन इसका संचालन 2009 से शुरू हुआ। इसके तहत एक महामारी विशेषज्ञ (एपिडेमोलॉजिस्ट), एक माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट, एक डीडीएम, दो लैब टेक्नीशियन का पद सृजित किया गया था। लेकिन साहिबगंज में वर्षों तक 1 एपिडेमोलॉजिस्ट, 1 डीडीएम व 1 कंप्यूटर ऑपरेटर बहाल रहे। हालांकि कुछ दिनों पहले दो लैब टेक्नीशियन की भी बहाली हुई है। इसके तहत साहिबगंज में एक डीपीएचएल (डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लेब्रोटरी) लैब भी बनना था। जिसके लिए लगभग 2018-19 में 14 लाख रुपये का सामान भी आ चुका है। लेकिन अभी तक लैब का संचालन शुरू नहीं हुआ है। इससे कोरोना संक्रमितों की सैम्पल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को रांची व धनबाद का चक्कर लगाना पड़ा। हालांकि बाद में ट्रू नेट व एटिंजन जांच की व्यवस्था हुई। इस बीच साहिबगंज में कोरोना संक्रमण के आगमन के पूर्व ही 31 मार्च 2020 को आईडीएसपी एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) डॉ किरण श्रीवास्तव सेवानिवृत हो गयीं। जिसके बाद से साहिबगंज बिना महामारी विशेषज्ञ के कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है।
क्या है आईडीएसपी..??
आईडीएसपी का कार्यान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महामारी संभावित रोगों के कारण उत्पन्न होने वाले प्रकोपों का पता लगाने एवं उन पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से किया गया है। आईडीएसपी ऐसे प्रकोपों को फैलने से रोकने, महामारी संभावित रोगों की प्रयोगशालाओं की मदद से पहचान करने, आंकड़ा संधारण व विश्लेषण के लिए जवाबदेह है।
महामारी विशेषज्ञ की भूमिका..!!
एपिडेमियोलॉजिस्ट वैज्ञानिक हैं, जो लोगों की आबादी के भीतर रोगों का अध्ययन करते हैं। महामारी विशेषज्ञ सार्वजनिक स्वास्थ्य का पेशेवर विश्लेषण करते हुए मौजूदा बीमारियों का इलाज और भविष्य में उक्त बीमारी के प्रकोप को रोकने सबंधी कार्य करते हैं।
क्या हो रही परेशानी..??
एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ किरण श्रीवास्तव 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत हो गयीं। उनकी सेवानिवृति ठीक उस समय हुई जब साहिबगंज में कोरोना ने दस्तक दी थी। ऐसे में लोगों की जांच, रिपोर्ट का संधारण, विभागीय रिपोर्टिंग तक का भार आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ अहमद के ऊपर आ गया।
30 मई को मिला था पहला मरीज़, 1252 पहुंची संख्या..!
पूरी दुनिया में दहशत फैला रहे कोरोना ने साहिबगंज में मई 2020 में दस्तक दी थी। 30 मई को आरटीपीसीआर, रांची जबकि 31 मई की रात 1:34 बजे साहिबगंज उपायुक्त ने ज़िले में पहले कोरोना मरीज़ की पुष्टि की थी। तब से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1252 पहुंच चुकी है।
*****************************
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने न०प० कर्मियों को किया सम्मानित, सिटी मैनेजर को पी०पी०ई० किट भी सौंपा..!
साहिबगंज :- 18 सितंबर 2020. होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने शुक्रवार को नगर परिषद में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर परिषद के 6 फ्रंट वॉरियर्स कर्मचारियों को शॉल, सेनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया। वहीं नगर परिषद सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव को 10 पीपीई किट भी सौंपा। सिटी मैनेजर ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना काल में होप कैंसर पेशेंटस संस्था का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। उक्त संस्था पहली संस्था है जिसने नगर परिषद को पीपीई किट सौंपा साथ ही। कर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौंसला अफजाई की है। मौके पर संस्था के कार्यकर्ता विजय झा, गोपाल कुमार, विवेक पासवान व अन्य मौजूद थे। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि कोरोना काल में शहर की सफाई व सेनीटाइजेशन एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन कर्मी अपनी जान पर खेल कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं को सम्मान देना फख्र की बात है।
***************************
अवैध रुपयों के बंटवारे के विवाद में अस्तुरे से की गयी करण की हत्या :- अनुरंजन..!
प्रभाकर मंडल के जेल से गैंग संचालित करने की होगी छानबीन, एस०पी० ने प्रेस कांफ्रेंस कर करण मंडल हत्याकांड से उठाया पर्दा..!
साहिबगंज :- राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के लक्खीजोल गोचर मैदान के समीप पश्चिमी उधवा पंचायत के मिर्ज़ानगर निवासी करण मंडल की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि करण मंडल की हत्या नामजद अभियुक्तों ने साजिश रच कर अस्तुरे से मारकर कर दी थी। इस घटना के संबंध में राधा नगर थाना कांड संख्या 214/20 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त प्रभाकर मंडल पिता गयानाथ मंडल, साकिन कस्बा, थाना राजमहल, दीपंकर मंडल पिता स्वर्गीय योगेंद्र मंडल साकिन भूदेव मंडल टोला, थाना राधा नगर, अजय मंडल मंडल, मिर्जानगर, उधवा, थाना राधानगर एवं 2 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान नाम यह बात प्रकाश में आई कि कांड के नामजद अभियुक्त दीपंकर मंडल और अजय मंडल ने दो व्यक्तियों को शराब पीने के लिए मोहनपुर बुलाया था। जहां पर पहले से करण मंडल शराब पी रहा था। पांचों व्यक्ति एक साथ बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के बाद चारों व्यक्ति करण मंडल को लक्खीजोल गोचर मैदान मोहनपुर ले गए। चारों ने मिलकर करण मंडल की हत्या अस्तुरा से कर दी। इसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए। इस हत्या में शामिल दो अज्ञात अपराधी कर्मी के रूप में दिवाकर शर्मा व राजा ठाकुर की संलिप्तता अनुसंधान में आई है। जिसके बाद राजा ठाकुर को 12 सितंबर को उधवा चौक से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में राजा ठाकुर ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन दिवाकर शर्मा ने फोन कर उसे बुलाया था। दीपांकर मंडल, अजय मंडल, दिवाकर शर्मा व राजा ठाकुर ने मोहनपुर में एक शराब की दुकान में करण मंडल के साथ शराब पी। शराब पीने के बाद सभी करण मंडल को लक्खीजोल गोचर मैदान मोहनपुर ले गये। जहां चारों ने मिलकर करण की हत्या अस्तुरा से कर दी। राजा ठाकुर ने बताया कि दिवाकर मंडल का करण मंडल के साथ अवैध पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। दिवाकर मंडल के बहनोई प्राथमिकी अभियुक्त प्रभाकर मंडल ने जेल से फोन पर धमकी देने की बात बताई है। इसके पश्चात करण मंडल की हत्या अभियुक्त ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कर दी। प्राथमिकी अभियुक्त दीपांकर मंडल की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उसके घर से 1334100 रुपया बरामद किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापामारी अभियान में राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामसागर तिवारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रणीत पटेल, गौरव कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
क्या था मामला..?? पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत मिर्जानगर गांव के स्व० राजकुमार मंडल का पुत्र करण मंडल (22) वाहन चालक का काम करता था। परिजनों के अनुसार 2 सितंबर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे अपने घर से विधायक निधि से संचालित एंबुलेंस लेकर मालदा जाने की बात कह कर निकला था।करीब शाम 8:30 बजे घर के लोगों ने करण मंडल को फोन किया तो उसने फुदकीपुर में होने की बात कही। कहा था बहुत जल्द घर आ जाएगा। लेकिन उसके देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे करीब 10:30 बजे फिर फोन किया। इस बार करण मंडल का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।गुरुवार की सुबह परिजनों को करण मंडल का शव मोहनपुर पंचायत के लक्खीजोल चरवाहा मैदान में पड़े होने की सूचना मिली थी।
जेल से धमकी, पैसा व हत्या का प्रभाकर कनेक्शन..?? क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाने वाला प्रभाकर मंडल एक बार फिर चर्चा में है। 23 सितंबर 2015 को पुलिस ने उसे मालदा, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। तब से प्रभाकर जेल में है। अभी मार्च 2020 में ही तत्कालीन एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने अनुमंडल कारा में छापामारी कर प्रभाकर व अन्य अपराधकर्मियों के पास से मोबाइल बरामद किया था। करण मंडल की हत्या में उसका नाम सामने आने के बाद उसके जेल से गैंग के संचालन का मामला स्पष्ट हो जाता है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि प्रभाकर मंडल ने इस मामले में करण को जेल से धमकी दी थी। इसका खुलासा पुलिस गिरफ्त में आए राजा ठाकुर ने किया है। हालांकि उन्होंने इसे जांच का मामला बताया है। पुलिस ने इस मामले में प्रभाकर मंडल के साला के घर से 13 लाख 34 हज़ार 100 रुपये बरामद किए हैं। एसपी ने प्रथम दृष्टया इन पैसों को अवैध बताया है। कुल मिला कर पुलिस अब जेल से धमकी, पैसा व हत्याकांड का प्रभाकर कनेक्शन पर फोकस करेगी।
***********************************
माइंस इलाके में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर गोलीबारी..! 6 आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस, 2 खोखा व मोबाइल बरामद, एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. रविवार को मुफस्सिल थाना व जिरवाबाड़ी ओपी इलाके में स्थित माइंस इलाके में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर गोलीबारी मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस, 2 खोखा व मोबाइल बरामद किया है। एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी विकास यादव डेमा पहाड़ पर स्थित अवैध माइंस में हाइवा से पत्थर लोड करवा रहा था। इसी दौरान विजय यादव, छोटू यादव, प्रमोद यादव, मंटू यादव, मोनू यादव व दीना पासवान ने उससे 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर फायरिंग करते हुए पैसों का इंतज़ाम करने की बात कह सभी निकल गए। इस संबंध में अवैध माइंस संचालक विकास यादव ने रात 8 बजे जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया। इधर रात 9 बजे पुलिस को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के पास फायरिंग की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय की टीम गठित कर वहाँ पहुंचे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी छोटू यादव, जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत झगड़ू चौकी निवासी विजय यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी मंटू यादव, पीरटोला निवासी प्रमोद कुमार यादव, नया टोला निवासी मोनू कुमार यादव व जयंति ग्राम निवासी दीना पासवान को दबोच लिया। वहीं तालाशी के दौरान पुलिस ने मंटू यादव, विजय यादव व छोटू यादव के पास से 1 देशी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस व मोबाइल सहित घटना स्थल से 2 खोखा बरामद किया। पकड़ाए आरोपियों में से मंच यादव व छोटू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। मौके पर सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, जिरवाबाड़ी ओपी परि पुअनि सुनील कुमार व अन्य मौजूद थे।
***************************
कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी : अरविन्द ..! डॉ० सूर्यानंद पोद्दार के सौजन्य से आर्सेनिक एल्बम 30 का नि:शुल्क किया गया वितरण..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. शहर के मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सूर्यानंद पोद्दार ने सोमवार को एलसीरोड स्थित सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के आवासीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए शिविर लगा कर शहरवासियों के बीच शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला एवं कोविड-19 के रोकथाम में कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया। साथ ही सभी को दवा की ख़ुराक संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर में लगभग 300 लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एवं कोरोना वायरस में प्रभावी माना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी है। सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने डॉ सूर्यानंद पोद्दार के कार्यों की सराहना की। कहा कि डॉ सूर्यानंद पोद्दार ने संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच दवा का निशुल्क वितरण कर संवेदनशीलता व सामाजिक दायित्व की नई मिसाल पेश की हैं। बताते चलें कि डॉ सूर्यानंद पोद्दार इस तरह के निशुल्क सेवा लगातार करते रहते हैं। इसके पूर्व डॉ सूर्यानंद पोद्दार मीडिया कर्मियों, नगर परिषद व समाहरणालय कर्मियों के बीच दवा का निशुल्क विरतण कर चुके हैं। मौके पर रणधीर प्रसाद चौरसिया, चंद्रमोहन केसरी, अजीत कुमार, पंकज मंडल, मोहम्मद शारीक अली, रमेश कुमार गुप्ता, रामजी ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले..! जिले में अभी तक 398 पहुंची संख्या, 221 एक्टिव केस, 172 मरीज़ हुए ठीक, अब तक 5 की मौत..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. साहिबगंज ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। सोमवार को शाम 5 बजे तक 15 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। ज़िले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 398 पहुंच गयी है। उपायुक्त चितरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ज़िले से 15 नए लोगो का कोविड-19 जांच पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें से सब्जी मंडी बरहरवा से एक 35 वर्षीय महिला, सीएचसी बरहरवा से एक 24 वर्षीय पुरुष, सदर बीडीओ ऑफिस से एक 40 वर्षीय महिला, एक 44 वर्षीय पुरुष व एक 11 वर्षीय बच्ची, डीईओ ऑफिस से एक 58 वर्षीय पुरुष, पटनिया टोला से एक 30 वर्षीय पुरुष, बोरियो बाजार से एक 40 वर्षीय पुरुष, शोभनपुर भट्ठा से एक 20 वर्षीय महिला, बनपर टोला से एक 30 वर्षीय पुरुष, कल्याण चक से एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला, मोती झरना, महाराजपुर से एक 20 वर्षीय गर्भवती महिला, शहर में छोटा पचगढ़ से 27 वर्षीय एक पुरुष, सदर अस्पताल से एक 30 वर्षीय महिला, महाजन पट्टी से एक 25 वर्षीय पुरुष कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ़्ट किया गया है। साथ ही सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की कुल संख्या 398 पहुंच गई है। जिसमें 221 एक्टिव केस हैं। जबकि 172 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। वहीं अब तक पांच संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
***************************
बाढ़ राहत व बचाव प्रबंध को और पुख्ता करें :- चितरंजन..!
उपायुक्त ने बाढ़ संभावित क्षेत्र का किया दौरा..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. ज़िले में बाढ़ राहत व बचाव के लिए प्रशासन गंभीर है। उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एलसीटी के माध्यम से संभावित बाढ़ क्षेत्रों में वर्तमान वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया एवं बचाव के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने रामपुर व अन्य दियारा क्षेत्रों का भी भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को देख रेख हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नदी में अभी और पानी बढ़ने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए दियारा क्षेत्र से लोग सुरक्षित स्थान में आ जाएं ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से फसलें खराब हो जाती है। फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों को संभावित बाढ़ से बचाव के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सदर सीओ महेंद्र मांझी व अन्य शामिल थे।
*************************
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संचालन की समीक्षा..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं व प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संचालन एवं नियमित अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक हुई। कोरोना संकट के इस दौर में शहरों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे हैं तथा केंद्र सरकार की ओर से उनके घर पर ही काम दिलाने के लिए योजना का क्रियान्वयन ज़िले में किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों लोगों के रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। झारखण्ड राज्य के 116 जिलों में 125 दिनों तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलेगा। बैठक में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने श्रम विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि श्रम विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे ज़िले में बाहर से आये श्रमिकों को लाभ मिल रहा है। उप विकास आयुक्त ने बताया गया मनरेगा अंतर्गत प्रवासी मज़दूरों को जॉब कार्ड बना कर कार्य दिया जा रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न कार्यों में लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार सृजन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को काम मिल सके..!
*************************
साहिबगंज में नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी को पनाह देने वाला गिरफ्तार,अरुण साह अपहरण व हत्याकांड से जुड़ा है तार, एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. ज़िले में नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी को पनाह देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उक्त आरोपी का बोरियो थाना क्षेत्र के अरुण साह अपहरण व हत्याकांड से भी तार जुड़ा हुआ है। एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बरहेट के सिमरा निवासी लखीराम सोरेन के बोरियो के तेलो गाँव में होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद छापामारी कर लखीराम सोरेन को दबोच लिया गया। लखीराम सोरेन नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी के सदस्यों को शुरू से ही शेल्टर प्रदान करने का काम कर रहा था। तालाशी के क्रम में उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी..! पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा, बरहेट थाना के परि पुअनि सौरभ कुमार, जगन्नाथ पान, बोरियो थाना के परि पुअनि प्रवीण बेदिया, सअनि मनोज कुमार शर्मा, बरहेट थाना के आरक्षी लालजी टुडू, टिपन रविदास, बोरियो थाना के आरक्षी प्रदीप कुमार साहनी, नबेदश्वर सिंह शामिल थे।
*************************
अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ छापामारी, खबर लिखे जाने तक 5 नाव जब्त..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ रविवार को एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर,जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल ने चनान घाट पर छापा मारा। इस दौरान घाट पर मौजूद मज़दूरों व नाविकों में भगदड़ मच गयी। पदाधिकारियों ने घाट के किनारे परिवहन के लिए अवैध तरीके से जमा किये गए गिट्टी को जेसीबी की मदद से सड़क के गड्ढों में भरवा दिया। एसडीपीओ ने बताया कि नाव के माध्यम से अवैध रूप से पत्थर को मनिहारी (बिहार) ले जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है। छापामारी में पांच बड़े नाव जब्त किए गये हैं। जिसमें एक नाव में गिट्टी भरा था। खबर लिखे जाने तक छापामारी चल रही थी।
***************************
आदिवासी छात्रों को भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने गिफ्ट किया स्मार्ट फोन, विश्व आदिवासी दिवस पर दी शुभकामना..!!
साहिबगंज :- 09/08/2020. विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने संत जेवियर्स स्कूल में बीपीएल परिवार के अंतर्गत आने वाले आदिम जनजाति के पांच विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन उपहार स्वरूप भेंट किया। ताकि उक्त छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपनी शिक्षा के माध्यम से समस्त आदिवासी समाज के बच्चों को भी शिक्षित कर सकें। पांचों विद्यार्थी लॉक डाउन में स्मार्टफोन के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ थे। मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव ने विश्व आदिवसी दिवस पर विद्यार्थियों व समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आदिवासी आज हर क्षेत्र में अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहे हैं। बस उन्हें अवसर प्रदान करने की ज़रूरत है। विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पहले शनिवार को गिरीश चंद्र मुर्मू ने नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (कैग) के पद पर सुशोभित हुए हैं। वहीं संत जेवीयर स्कूल के फादर प्रिंसिपल हिलेरी डिसूजा ने भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम लोगों की ऐसी भावना से गरीब छात्रों का कल्याण होगा। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।
**********************
हाट में मिट्टी का बर्तन बेच रहे कुम्हार के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौत..! मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप, की मुआवजे की मांग..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० अंतर्गत गोडाबड़ी साप्ताहिक हाट में रविवार को मिट्टी का बर्तन बेच रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध कुम्हार के ऊपर विद्युत तार टूट कर आ गिरा। जिससे वृद्ध कुम्हार करंट से बुरी तरह झुलस गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज, कुम्हार टोला निवासी जगत लाल पंडित साप्ताहिक हाट में पीपल के वृक्ष के नीचे मिट्टी का बर्तन बेच रहा था। तभी ऊपर से गुजरा विद्युत तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। तार की चपेट में आने से जगतलाल बुरी तरह से झुलस गये। आननफानन में आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह वृद्ध को तार से अलग किया। साथ ही घटना की सूचना परिजन को देते हुए जगतलाल को सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की खबर सुनते ही पुरानी साहिबगंज, कुम्हार टोली में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। भतीजा त्रिदेव पंडित ने बताया कि उनके चाचा ही परिवार में एक मात्र कमाने वाले थे। घर में ही मिट्टी का बर्तन तैयार कर साप्ताहिक हाट में बेच कर परिवार का भरण पोषण करते थे।जगतलाल पंडित का एक पुत्र गुलशन पंडित दिव्यांग है। जो पिता के काम मे हाथ बंटाता है। वहीं जगतलाल की 3 पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि पुत्र गुलशन पंडित अपने बच्चे की तबियत खराब होने पर उसके इलाज के लिए पीरपैंती गया है। उनके पति ही पूरे घर को चला रहे थे। अब उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है। परिजनों ने जगत लाल की मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले गुरुवार को उक्त स्थल पर बिजली विभाग के मिस्त्री ने टूटे हुए तार को जोड़ा था। उक्त जगह से ही तार टूट कर गिर गया है। इधर परिजनों ने घटना की सूचना जिरवाबाड़ी पुलिस को दी है।
*************************
चेंबर ने विद्युत समस्या के निदान के लिए कार्यपालक अभियंता से की मुलाकात, समस्यायों के जल्द निराकरण का मिला आश्वासन..!
साहिबगंज :- 04/08/2020. ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक शिष्ठमंडल ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से शहर की बिजली समस्या को लेकर मुलाकात की। चेंबर के पदाधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि शहर में बिना सूचना एवं उचित कारण के विद्युत की आपूर्ति कई कई घंटे तक बाधित कर दी जा रही है। विभाग का शिकायत केंद्र अब तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है। जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पूरे शहर में विद्युत तार और पोल की स्थिति जर्जर हो गई है। हाई टेंशन वायर से कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। कम वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर लोड कम करने की व्यवस्था की जाए। लोगों के घर जाकर मीटर जांच कर बिजली विपत्र नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को बिजली के उपयोग किए गए यूनिट का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। विभाग का ईजी बिल ऐप सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। ऐसे कई मुद्दों पर पूर्व में भी चेंबर व विभाग के बीच वार्ता हुई है। लेकिन विभाग सुझाये गये समाधान पर अमल नहीं कर रहा है। इधर कार्यपालक अभियंता ने चेंबर की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही शिकायत केंद्र के तौर पर मोबाइल नंबर 7488957338 सार्वजनिक कर सुबह 9 से 11 बजे व शाम 3 से 5 बजे तक संबंधित समस्या बताने की बात कही। शिष्ठमंडल में चेंबर अध्यक्ष मो आफताब आलम, महासचिव राजेश अग्रवाल, सुनील भरतिया, अंकित केजरीवाल, भगवती प्रसाद अग्रवाल, जाहिद खान शामिल थे।
***********************
यू०पी०एस०सी० में साहिबगंज के लाल ने किया कमाल, चौथे प्रयास में लाया 400 रैंक, पिता के सपने को साकार करने के लिए की कड़ी मेहनत, पिता के देहांत के बाद मां ने दिया संबल ..!
साहिबगंज :- 04/08/2020. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में साहिबगंज के लाल शशांक शेखर ने अपना कमाल दिखाया है। चौथे प्रयास में उन्होंने 400 रैंक हासिल किया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कनीय अभियंता रहे शहर के हबीबपुर निवासी विश्वनाथ शर्मा के के पुत्र शशांक ने संत जेवीयर स्कूल से 2007 में 10 वीं, 2009 में 12 वीं के बाद आईआईटी खड़गपुर से बी टेक व एम टेक एवं आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया था। शशांक ने बताया कि अगस्त 2015 में उनके पिता का देहांत हो गया। उनके पिता चाहते थे कि शशांक आईएएस बने। पिता के देहांत के बाद उनकी मां गीता शर्मा ने पुत्र को पिता के सपनों को पूरा करने का संबल दिया। शशांक ने बताया कि 5 वीं कक्षा में एक बार फेल हुए थे। लेकिन फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। एमबीए के दौरान पिता के निधन ने उन्हें विचलित कर दिया था। लेकिन उन्हें पिता के सपनों को साकार करना था। मां से मिले हौंसले के बाद शशांक लगातार सिविल सर्विसेज की परीक्षा देते रहे। अंततः उन्हें चौथी बार सफलता हासिल हुई। शशांक शेखर के बड़े भाई शिखर कुमार इंफोसिस कंपनी में कार्यरत हैं। जबकि छोटा भाई मयंक शेखर पेयजल एवम स्वच्छता विभाग में कार्यरत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परेशानियों के बीच ही कामयाबी का रास्ता निकलता है। बस इस दौरान धैर्य बनाये रखने की ज़रूरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां,पिता,भाई, शिक्षकों व दोस्तों को दिया है। इधर शशांक की सफलता से संत जेवीयर स्कूल के प्रिंसिपल हिलेरी डिसूजा, शिक्षकों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
************************
कैंसर से लड़ रहे मरीज़ों का जज़्बा, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए भेजी मास्क व राखी, होप फ़ॉर कैंसर पेशेंटस संस्था का कोरोना के खिलाफ जंग जारी..!
बोरियो प्रखंड के चतरा धोगोंडा पहाड़ में 50 पहाड़िया परिवार के बीच सामग्री का वितरण..!
साहिबगंज/बोरियो :- 03/08/2020. वैश्विक कोरोना काल में मानवता व मोहब्बत की ऐसी मिसालें सामने आ रही हैं। जिसे रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा। कंपीटिशन व भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग रिश्तों की अहमियत भूलते जा रहे थे। लेकिन कोरोना बीमारी रिश्तों की नाजुक डोर को फिर से मजबूत बना रहा है। ऐसे में अस्पतालों व केयर हाउस में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे मरीज़ भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ज़िन्दगी के लिए जूझ रहे ऐसे लोगों की दूसरों की ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद काबिल ए तारीफ है। उन्होंने होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था के नेतृत्व में साहिबगंज के आदिम जनजाति के लोगों के लिए अपने हाथों से राखी व मास्क तैयार कर भेजा है। होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने सोमवार को बोरियो प्रखंड के चतरा धोगोंडा पहाड़ में बसे 50 पहाड़िया परिवार के बच्चों के बीच रक्षा सूत्र,मिठाई व खाद्दान्न सामग्री का वितरण किया।ताकि भाई बहनों का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया जा सके और खुशियों का रंग फीका न पड़े।इस दौरान भाइयों ने अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद उनकी रक्षा का संकल्प लिया। वहीं संस्था कर्मी गोपाल कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करने,भीड़-भाड़ वाली स्थानों पर जाने से बचने,फेस मास्क का उपयोग करने,अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलने व हैंड सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। वहीं ग्रामीणों के बीच आंटा, दाल, तेल, नमक, मसाला, बिस्किट, डिटॉल साबुन व अन्य सामग्री का वितरण किया।
तस्वीरों वाली खूबसूरत मास्क ने मन मोहा..! तस्वीरों वाली खूबसूरत मास्क ने आदिम जनजाति बच्चों का मन मोह लिया। मास्क हाथों में आते ही बच्चे उसे उलट पलट कर देख रहे थे। उनके चेहरे खुशियों से खिल रहे थे। बच्चे बड़े शौक से मास्क अपने चेहरों पर लगा रहे थे। वहीं एक दूसरे को निहार कर बहुत खुश हो रहे थे। मास्क पर बनी आकृतियां उन्हें लुभा रही थीं। उनमें मास्क पहनने का उत्साह चरम पर था। कई बच्चों ने बताया कि उन्हें पहली बार किसी ने मास्क ला कर दिया है।
राखी की तरह मास्क भी सुरक्षा की गारंटी :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि कैंसर पेशेंट्स राखी पर्व की तैयारी पहले से कर रहे थे। इसके पूर्व उनलोगों ने मेहनत व लगन से मास्क भी तैयार किया। साथ ही राखी भी बनाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह राखी सुरक्षा का एहसास कराता है। उसी तरह मौजूदा कोरोना काल में मास्क रक्षा सूत्र है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य एहतियाती उपायों के अलावा मास्क हर हाल में पहनना ज़रूरी है। इन उपायों से कोरोना पर लगाम लगाना आसान होगा।
***********************
रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी :- डॉ० सूर्यानंद..!
साहिबगंज :- 20/07/2020. 300 नगर परिषद कर्मियों में आर्सेनिकम एल्बम 30 का नि:शुल्क वितरण..! शहर के मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ० सूर्यानंद प्रसाद व उनकी पत्नी डॉ० उमा कुमारी ने सोमवार को नगर परिषद सभागार में शिविर लगा कर कर्मियों के बीच शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला एवं कोविड-19 के रोकथाम में कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 की नि:शुल्क खुराक दी। साथ ही सभी को दवा की ख़ुराक संबंधी जानकारी भी दी। डॉ सूर्य नंद प्रसाद ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एवं कोरोना वायरस में प्रभावी माना है। डॉ सूर्यानंद प्रसाद ने कहा कि नगर परिषद कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी है। इसके पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव व उपाध्यक्ष रामानंद साह व चिकित्सक सूर्य नंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से एक कर्मी को दवा की खुराक देकर शिविर का उद्घाटन किया। नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने डॉ सूर्य नंद प्रसाद के कार्यों की सराहना की। कहा कि डॉ सूर्य नंद संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच दवा का निशुल्क वितरण कर संवेदनशीलता व सामाजिक दायित्व की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। बताते चलें कि डॉ सूर्यानंद प्रसाद इस तरह के निशुल्क सेवा लगातार करते रहते हैं। इसके पूर्व डॉ सूर्य नंद मीडिया कर्मियों व समाहरणालय कर्मियों के बीच दवा का निशुल्क विरतण कर चुके हैं। इस अवसर पर सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार देव, असिस्टेन्ट इंजीनियर रवि शेखर, बीरेश कुमार, मनोज महतो, महेंद्र महतो, चिकित्सक के सहयोगी आशुतोष कुमार व उज्ज्वल कुमार सहित सैकड़ों नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।
*********************
पहाड़िया आदिम जनजाति को राहत पहुंचा रहे बजरंगी..!
मंडरो प्रखंड के 4 गाँव में 64 परिवार के बीच मोदी आहार व दक्षिणा का वितरण..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गाँव में द्वितीय चरण का मोदी आहार व मोदी दक्षिणा का वितरण किया। उन्होंने बताया कि जोंकमारी, गुटी बेड़ा, बड़ी गुटी बेड़ा व डिम्बा गांव में 64 परिवार के बीच 10 केजी चावल, 2 केजी दाल, नामक, बिस्किट सहित मोदी दक्षिणा का वितरण किया गया है। वहीं लगभग 200 लोगों के बीच एक-एक सौ रुपये का मोदी दक्षिणा भी वितरित किया गया। बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आदिम जनजाति को विशेष मदद की ज़रूरत है। आदिम जनजाति के लोग पहाड़ो की लकड़ी बेच कर ही गुज़र बसर करते हैं। लॉक डाउन में इनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में इनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी आदिम जनजाति को राहत पहुंचाने की मांग की। मौके पर कृष्णा शर्मा, मनोज केसरी, अमरनाथ यादव, उमेश यादव, राम नारायण केसरी, भोला प्रसाद, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
राज्य स्तर पर सक्षम की पेंटिंग 09 स्थान पर..! ओलम्पिक दिवस समारोह की पेंटिंग परिणाम घोषित..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर पर जिला ओलंपिक संघो के द्वारा राज्य स्तर पर भेजे गए पेंटिंग में साहिबगंज जिले में प्रथम रहे संत जेवियर अंग्रेजी 6 वी के छात्र सक्षम कुमार की पेंटिग पूरे राज्य में सीनियर एवम् जूनियर मिलाकर 400 प्रतिभागियों में 09 वें स्थान पर रही। झारखंड ओलम्पिक संघ,रांची ने आज परिणाम जारी किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के चुने गए सर्वश्रेष्ठ विजेताओं में अमित डे, सेमसन मासी-देवघर, संजय कुमार-पाकुड़, आर्यन सागर, वैभव,रौनक कुमार- राँची, संजय कुमार-पाकुड़,अमल कुमार ठाकुर-गढ़वा, सक्षम कुमार-साहिबगंज,रणवीर कुमार -गोड्डा, विकाश कच्छप- राँची, श्रेस्ठा कुमार-रांची शामिल हैं। जिला ओलंपिक संघ के राजेश कुमार, कल्याण श्रीवास्तव,ओम तत्सत, माधव चन्द्र घोष,प्रिंश गोप ,मनोज कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई व भविष्य के लिए सक्षम को शुभ कामना दी।
*************************
रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगी सरकार :- आलमगीर..!
संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. कोरोना संक्रमण काल में झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रवासी मज़दूरों को वापस बुलाने के बाद अब उन्हें रोज़गार से जोड़ा जा रहा है। उक्त बातें संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि ज़िले के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है। खाद्यापूर्ती विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसी को भूखा नहीं रखने का निर्देश दिया है। कहा कि सभी लोगों को अनाज मिल रहा है। जिन लोगों में ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। नई नई स्किम के तहत लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय मे सरकार नई स्किम लॉन्च करने जा रही है। जिसकी मार्फत छूटे हुए लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। बिजली, पानी व स्वास्थ्य सहित सभी विषयों पर उपायुक्त वरुण रंजन सहित ज़िले के आला अधिकारियों से चर्चा हुई है। ज़िला प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की कमी रहती है। इसको लेकर निर्देश दिया गया है। मनरेगा के तहत नई नई स्कीम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्र, बरकत खान, मुफक्कर हुसैन, अशोक दास, जिला युवा अध्यक्ष अखलाक नदीम, अनिल ओझा, मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, संतोष स्वर्णकार, महेंद्र पासवान, विजय वर्मा, सज्जाद खान सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे..!
********************
टेंडर मामले में वायरल वीडियो पर बोले मंत्री, गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. बरहरवा नगर पंचायत में पिछले दिनों टेंडर को लेकर हुआ बवाल के बाद वाइरल हुए एक वीडियो को संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में पूरी आपबीती सुनाई। कहा कि 21जून को बरहरवा के बहुत सारे लोगों ने नगर पंचायत के डाक में लोकल को प्राथमिकता की बात पर उन्हें आवेदन देकर पाकुड़ के शंभु भगत से बात करने को कहा। जिसपर उन्होंने नंबर नहीं होने की बात कही। तब लोगों ने शंभु का नंबर लगाया लेकिन बात नहीं हुई। लोगों ने उनके मोबाइल से उसे कॉल लगाया। लेकिन बात शंभु से नहीं उनके भाई से हुई। लेकिन शम्भू भगत बात नहीं किया। फिर शंभु ने उन्हें फोन कर कहा मामा किस लिए फोन किये थे। तो उन्होंने कहा कि बरहरवा के कई लोग आए थे। सभी चाहते हैं कि लोकल को काम मिलना चाहिए। तब शंभु ने कहा कि राजमहल में उन्हें बुला कर काम दिया जा रहा है। आप वहां किसी को भेज दीजिये। बरहरवा हम ही लेना चाहते हैं। तब उन्होंने कहा था कि देखो राजहमल में कौन लेगा नहीं लेगा हम नहीं जानते। बरहरवा उनका क्षेत्र है। लोग चाहते हैं कि लोकल को काम मिले। बाकी आप देख लीजिए। इसके सिवा कोई संपर्क कोई बात नहीं हुई। इसी क्रम में पंकज मिश्रा उनसे बात करना चाह रहे थे। तब उन्होंने शंभु भगत से कहा कि पंकज मिश्रा से बात कर लीजिए।एफआईआर को आप देखेंगे तो लगेगा कि शम्भू भगत ने सुनियोजित तरीके से बदनाम करने के लिए साजिश के तहत ये काम किया।पहली साजिश है कि शम्भू भगत खुद फोन करते हैं और उनकी आवाज को टेप करते हैं। यानी उनकी मंशा सही नहीं थी।अगर सही होती तो किसी भद्र आदमी से बात करना होता तो ऐसे ही बात करते। एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि पहली वाली गाड़ी में भाई था। पीछे वाले में शम्भू भगत थे। फिर बाइक में आये। उनको तो यही लगता है कि शम्भू पूरे लोग को ले जाकर साजिश के तहत बरहरवा में इस तरह का बर्ताव किया। गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी। शम्भू भगत ने बरहरवा में पहले डाक लिया था। वहां के लोग बताएंगे कि शम्भू भगत ने इंट्री के नाम पर, ओवर लोडिंग के नाम पर, आगे बढ़ जाने के नाम पर लोगों को ठगने व छलने का काम किया है। आज उन्होंने एफआईआर किया है। प्रशासन देखेगा सही और गलत क्या है। लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि 30-40 साल की राजनीति में उन्होंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की न ही किसी से अभद्र व्यवहार किया। शम्भू भगत पहला व्यक्ति है जिसने उनके नाम से एफआईआर किया है। उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है।
********************
जिला संवेदक संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के जिले में आगमन पर जिला संवेदक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से संघ ने मांग किया है कि कोरोना काल में भी कोषागार में संवेदकों भुगतान लंबित है, उसे जल्द से जल्द भुगतान एवं बरहरवा नगर पंचायत विभाग में स्थानीयता के मुद्दे को लेकर हुए विवाद को लेकर नीति निर्धारण हो।इस अवसर पर राजीव चौधरी, मनोज कुमार चौरसिया, शंकर प्रसाद साह, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, सुरेंद्र नाथ तिवारी, राजू अंसारी, विनोद यादव, काजल घोष सहित कई मौजूद थे..!
**********************
अपराध पर अंकुश व जनता से मित्रता बढ़ाना प्राथमिकता :- आशीष..!
साहिबगंज :- अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार की देर शाम निवर्तमान एसडीपीओ ने नव पदस्थापित एसडीपीओ विजय आशीष कुजुर को पदभार सौंपा। नव एसडीपीओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना व जनता से मित्रता बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने कहा कि कम समय में साहिबगंज को अपराध मुक्त करने का भरसक प्रयास किया। इसमें यहां की जनता का भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। साहिबगंज हमेशा याद रहेगा। मौके पर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार व अन्य मौजूद थे।
******************
योगेश को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार से वेल्यु एंड इफेक्ट ऑफ फिजिकल फिटनेस का मिला सर्टिफिकेट..!
साहिबगंज :- डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एएए कॉलेज आफ इजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,शिव काशी, तमिलनाडु द्वारा वैल्यू एंड इफ़ेक्ट ऑफ फिजिकल फिटनेस विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में पर्यटन,कला,संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार से जिले में संचालित आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया था। उक्त वेबिनार में श्रीलंका,फिलीपींस समेत अन्य देश के कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार उपरांत फिजिकल निदेशक ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त वरुण रंजन,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्फोटा, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,जिला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
********************
चीनी सैनिकों से लोहा लेने में साहिबगंज का जवान शहीद..! डिहारी गाँव स्थित घर में उमड़ रही लोगों की भीड़..! परिजनों का रो-रो का बुरा हाल..!
साहिबगंज :- भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। इस बीच लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 'हिंसक झड़प' में एक भारतीय अफसर और दो जवान शहीद हो गये हैं। शहीद हुए जवान में से एक साहिबगंज का रहने वाला है। मिली जानकारी में अनुसार शहीद हुए जवान सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गाँव निवासी रविशंकर ओझा का पुत्र कुंदन कुमार ओझा (28) है। आर्मी के जवान कुंदन कुमार ओझा भी शहीद हो गए। पिता रविशंकर ओझा एक किसान हैं। शहीद ओझा के दो भाई और एक बहन है। शहीद ओझा की शादी दो साल पहले सुल्तानगंज में हुई है। एक महीने पहले ही उन्हें पुत्री की प्राप्ति हुई थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 2010 में उसकी बहाली आर्मी जवान में हुई थी। फिलवक्त कुंदन लद्दाख के लेह में पदस्थापित थे। कुंदन के शहादत की खबर उसके पिता को फोन से दी गयी है। खबर सुन कर पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है। वहीं उनके घर पर लोग ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
****************************
सकरी के छोरे को मंत्री का पत्र..! नमामि गंगे मिशन को लेकर मंत्री ने की मणिकांत की तारीफ..!
साहिबगंज :- 10 जून 2020. सकरी के छोरे को मंत्री का पत्र आया है। वही सकरी जिसे इतिहास में संकरी गली के नाम से भी जाना जाता है। वही सकरी जिसके राजा बागीचा के आम का स्वाद देश के कई हिस्सों में लोग चाव से लेते हैं। वही सकरी जहां मल्टी मॉडल टर्मिनल(बंदरगाह) अभी चमचमा रहा है। वही सकरी जहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़िले का नाम रोशन किया है। गंगा तट पर बसे ज़िले के एक छोटे से इस गाँव को मशहूर बनाने में वहां के एक युवक ने भी अपनी भूमिका निभाई है। गंगा प्रहरी बन कर उसने लोगों को जागरूक बनाने का काम शुरू किया था। हम बात कर रहे हैं सकरीगली के मणिकांत रजत की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नमामि गंगे मिशन को जन आंदोलन बनाने के लिए मणिकांत के कार्यों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने मणिकांत को शुभकामना पत्र भेजा है। मंत्री ने उक्त पत्र डाक के माध्यम से भेजा है।
*********************
3 दुकानदारों के यहां मिला तंबाकू सामाग्री..! कुल 500 रुपये का जुर्माना, मिली चेतावनी..!
साहिबगंज :- 10 जून 2020. ज़िले तंबाकू नियंत्रण सेल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर अरूप रतन साहा के नेतृत्व में टीम ने उधवा प्रखंड में कई दुकानों में छापामारी की। इस दौरान तीन दुकानदारों के यहां सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, खैनी पाए जाने पर दुकानदारों को जुर्माना करते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी दी गयी। बतया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानदार हाकिम शेख से 100 रुपया, सहीम अख्तर से पहले 200 रुपया व सनाउल हक़ से 200 रुपया जुर्माना वसूला। छापामारी अभियान में जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के समन्वयक सुरोजित राधा नगर थाना के एसआई जगन्नाथ पान, बिपिन कुमार व पुलिस बल शामिल थे।
******************
फर्जी चालान बेचने वाला एक शख्स गिरफ्तार..! एस०डी०पी०ओ० ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- ज़िले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी चालान के खेल में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने अपने कार्यालय में मंगलवार की देर शाम प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक नाका पर एसडीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान 139 माइनिंग चालान जब्त किया था। जांच उपरांत सभी चालान फर्जी पाए गए हैं। सभी चालान निर्गत पट्टे धारियों के चालान के नंबर एवं गाड़ियों की संख्या को बदलकर व्यवहार किया गया था। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने अपने कार्यालय के पत्रांक 646 एम 3 जून 2020 के माध्यम से मिर्जाचौकी थाना में आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 41/ 20 दर्ज कर छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड में वाहनों को अवैध चालान निर्गत करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापामारी की। गुप्त सूचना के आधार पर अवैध चालान निर्गत करने वाले मुफस्सिल थाना अंतर्गत छोटी कोदर जनना निवासी मोहम्मद मुख्तार को दबोच लिया। उसके घर से ही अवैध चालान निर्गत करने में प्रयुक्त लैपटॉप, चार्जर, मोटरसाइकिल व नगद 38500 रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार ने अपने बयान में अपराध को स्वीकार किया। एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी चालान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल कांड संख्या 52/ 16 मारपीट, मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 39 /17 चोरी के मोटरसाइकिल रखने व बोरियो कांड संख्या 388/ 19 डकैती करने का चार्ज है। छापामारी दल में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपमाला कुमारी, स्नेह लता सुरीन, शिवानी, कृष्ण कुमार साह, दिलबाग सिंह, हवलदार लक्ष्मी यादव व सर्वेश्वर सोरेन शामिल थे।
********************
वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में तेज़ी लाएं :- अनुरंजन..!
एस०पी० ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी..!
साहिबगंज :- पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सीसीटीएनएस सभागार में मंगलवार को अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की। अपनी पहली अपराध नियंत्रण गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि उन्हें अपराध पसंद नहीं। ना ही वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में सुस्ती पसंद है। एसपी ने ज़िले में थानावार अपराध, अपराध कर्मी, निष्पादित मामलों, लंबित मामलों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने, बीट बांट कर काम करने का निर्देश दिया। एसपी ने रात्रि गश्ती सुचारू रूप से करने, पेट्रोल पंप और बैंकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।। उन्होंने अपराध कर्मियों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी घटना को अंजाम देन वालों के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित किया जायेगा। ताकि जेल से निकलने के बाद भी अपराध कर्मी पर पुलिस की निगाह बनी रहे।
लाइसेंसी हथियार का होगा सत्यापन..!
सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज़िले में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन होगा। एसपी ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन का निर्देश दिया।
गोष्ठी में ये थे मौजूद..! गोष्ठी में एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, कृष्ण कुमार महतो, के वी रमन, इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, धर्मपाल कुमार, सुनील कुमार सिंह, त्रियुगी नारायण झा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
*******************
व्यथा...! मंज़िल के पते से काट रहे अंजान रास्ते..! 673 किमी का सफर 8 दिन में तय कर इलाहाबाद से पैदल साहिबगंज पहुंचे 38 मज़दूर..! साहिबगंज से 174 किमी दूर मालदा के लिए निकले..!
साहिबगंज :- कोरोना संक्रमण ने हमें आदिमानव व पाषाणयुग में पहुंचा दिया है। इंसानी सोच जज़्बा, जुनून की हद को पार कर पत्थर से मजबूत इरादों में तब्दील हो गया है। तभी तो लोग हज़ारों किमी का सफर पैदल तय कर अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ज़िले में प्रवासी मज़दूरों का आवागमन लगातार जारी है। सभी मज़दूर मंज़िल के पते से अंजान रास्ते काट रहे हैं। इन्हें नहीं पता कि कौन सा रास्ता कहाँ जाता है। इन्हें बस अपने घर का पता याद है। इनके हौंसले व हिम्मत के आगे घर से दूरी महज़ एक आंकड़े बन कर रह गए हैं। रविवार को शहर के ग्रीन होटल चौक पर स्थित बैरिकेडिंग के समीप अचानक मज़दूरों का जत्था आ पहुंचा। इसमें बुजुर्ग, महिला, नौजवान व बच्चे भी शामिल थे। सभी तेज़ चाल में चल रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे बस अब जल्द से जल्द मंज़िल को पा लेना चाह रहे हों। मज़दूरों में चलते चलते बताया कि जत्थे में कुल 38 लोग शामिल हैं। इलाहाबाद से 8 दिन पहले चले थे। रविवार यानि 8 वें दिन साहिबगंज पहुंचे हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल, मालदह स्थित अपने घर पहुंच जाएंगे। यानि मज़दूरों ने 8 दिन में इलाहाबाद से साहिबगंज तक 673 किमी तक का सफर तय किया था। साहिबगंज से मालदा तक उन्हें अभी 174 किमी और पैदल चलना था।
*********************************
ख़बर का असर..!
उपायुक्त ने लिया संज्ञान, बंटी राहत सामग्री..!
साहिबगंज :- सोमवार को छपी ख़बर के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने मामले में खुद संज्ञान लेते हुए एसएफसी में पड़ी राहत सामग्री बंटवाने का आदेश।दिया। ज्ञात हो कि प्लास्टिक में बंद राहत सामग्री हो रही ख़राब शीर्षक से ख़बर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई की। वहीं इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए हॉप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने भी उपायुक्त को मेल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासनिक कर्मियों की देख रेख में 10 मज़दूरों ने पुनः राहत सामग्री की पिकेटिंग की। प्रशासनिक कर्मियों अभिषेक कुमार, मोनू कुमार, छोटू कुमार, अशोक कुमार, होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था के सदस्य व विजय झा के सहयोग से तालझारी प्रखंड के सरसा पहाड़, सहर बेड़ा, बड़ा सरसा, पड़ते माको गाँव में ज़रूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया।
**************************
मृतकों के घर बरहेट पहुंचा प्रशासन..! डी०सी०, एस०पी० सहित अधिकारियों ने पीड़ित परिवार का जाना हाल..! मामला बरहेट में सोमवार की शाम तीन लोगों की हुई हत्या का..! मृतक दुर्गा रजवाड़ के परिजन को मिलेगा अंबेडकर आवास..!
साहिबगंज :- बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी में सोमवार को हुई 3 लोगों की हत्या मामले में प्रशासन ने मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सभी का हाल जाना साथ ही उन्हें ढांढस भी बंधाया। उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी अमन कुमार, सदर एसडीओ पंकज कुमार सा, बरहरवा एसडीपीओ केवी रमण सहित अन्य अधिकारियों ने वारदात स्थल का भी मुआयना किया। उपायुक्त ने मृतक निर्मला मरांडी, चंदा हांसदा व दुर्गा रजवार के परिजनों से राशन, घर, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही दुर्गा रजवार के आश्रितों अम्बेडकर योजना के तहत घर देने का आश्वासन दिया। साथ ही उपायुक्त ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था की जानकारी ली। लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित राहत सामग्री वितरण, स्वस्थ व्यवस्था का जायज़ा लिया। इसी क्रम में डीसी ने दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने भी बरहेट की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने बरहेट की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रियू कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 3 लोगों की हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कई वारदातों का उद्भेन किया जा चुका है। जबकि कई मामलों में अनुसंधान चल रहा है।अभियुक्तों को चिन्हित कर हर हाल में जेल भेजा जाएगा। किसी भी हाल में अपराध बर्दाश्त नहीं।
**********************
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट ने पहाड़िया गाँव मे बांटी राहत सामग्री..!
साहिबगंज :- होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था भी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू कर दी है। लॉक डाउन के दौरान संस्था ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत रक्सो पहाड़ एवं मठियो पहाड़ के ऊपर होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था नेे गरीब एवं असहाय पहाड़ियां के बीच आवश्यक खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस दरमियान एक पहाड़िया ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से हम लोगों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। हम लोग ना तो नीचे जा पा रहे हैं ना ही हम लोगों को किसी तरह की कोई मदद मिल पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। कहा कि इस विपदा की घड़ी में संस्था ने हम गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का सामान उपलब्ध कराया। वही मैंसी पहाड़िन ने बताया कि हमारा पूरा परिवार दो दिनों से भूखे हैं। और हम लोगों के घर में राशन का एक दाना भी नहीं है। राशन लाने के लिए जब गया तो पैसे के अभाव में राशन नहीं मिल पाया। इस के कारण हम लोग घर में बैठे रो रहे थे। लेकिन आप की संस्था के मदद मिलने पर हम लोग अपना पेट भर सकेंगे। इस संस्था ने लॉक डाउन में ऐसी स्थिति में लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री हम लोगों को उपलब्ध कराई है। संस्था ने 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 500 ग्राम सरसो तेल, हल्दी पाउडर, सब्जी पाउडर, बिस्किट 5 पैकेट, माचिस ,नमक ,साबुन का वितरण किया। वही कोरोना जैसी महामारी के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य गोपाल कुमार, अमीन मंडल, शिव शंकर गुप्ता, भवेश नारायण ठाकुर, विक्की कुमार शामिल थे..।
**********************
जिले में कहीं भी विचरण करने पर सख़्त पाबंदी..! जिले से लगने वाली सीमा तत्काल सील..!
साहिबगंज :- लॉक डाउन के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग यानी सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन हो सके इसके लिए कहीं भी किसी प्रकार का विचरण नहीं होगा तथा इस पर सख़्ती से अनुपालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले से अन्य जिले की लगने वाली सीमा तत्काल सील कर दी गयी है। किसी भी व्यक्ति या इमरजेंसी वाहन को छोड़ कर अन्य वाहन को प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ताकि संक्रमण न फैल सके। इस कारण ग़रीब व ज़रूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव मदद कर रही है। लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भोजन से संबंधित दिक्कत का सामना न करना पड़े इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से आज 63 परिवारों को अनाज वितरित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन तथा नगर परिषद कार्य कर रही है,जरूरतमंद लोगों के लिए दाल भात केंद्र चलाये जा रहे हैं। कोरेंटिंन लोगों को राशन दिया जा रहा है, होम डिलीवरी करायी जा रही है तथा अनाज भी वितरण किया जा रहा है।
झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेकनाका का निरीक्षण..! कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए चेक नाका पॉइंट बनाया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतर-राजजीय सीमा को बंद कर दिया गया है। ताकि संक्रमित व्यक्ति सहिबगंज जिले में प्रवेश न कर सकें। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने नि: शुल्क सामुदायिक भोजनालय का निरिक्षण भी किया।जहाँ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के क्रम में जिले के एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने चेकनाका पर तैनात कर्मियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का खयाल रखने का भी निर्देश दिया गया।
63 परिवारों में अनाज का वितरण..! लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भोजन से संबंधित दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आज 63 परिवारों को अनाज वितरित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन तथा नगर परिषद कार्य कर रही है,जरूरतमंद लोगों के लिए दाल भात केंद्र चलाये जा रहे हैं।
24 दाल भात केंद्रों पर 5 रुपये में मिल रहा जरूरतमंत को खाना..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ज़रूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को दाल-भात केंद्र पर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में आज राजमहल स्थित सिंधी दालान दाल-भात केंद्र में जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में दाल चावल एवं सोयाबीन की सब्ज़ी खिलायी गयी। ज्ञात हो कि पूरे जिले में जरूरतमंत लोगों के लिए 24 दाल भात केंद्र बनाए गए है। जो भोजन उपलब्ध करा रही है। यही नही राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में,प्रशासन की ओर से आज नगर पंचायत राजमहल क्षेत्रअंतर्गत पहली बार सड़क पर पड़े असहाय/भूक से लाचार/शहरी क्षेत्र से पार होने वाले व्यक्तियों के लिए कोरॉना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए "फूड ऑन व्हील्स" (पहियों पर खाना) (निशुल्क) प्रदान करने की आपातकालीन सेवा की शुरुआत की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के दौरान उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है ,जिससे रोजमर्रा की कमाई कर पेट भरने वाले व्यक्ति तथा उनके परिवार वाले को भोजन प्राप्त हो सकेगा।
जिले के मुखिया अपने स्तर पर कार्य करें तो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा :- डी०सी०..!
जिला प्रशासन की ओर से सुयोग्य कार्डधारी को एक रुपये प्रति किलो की दर से 10 किलो चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के मुखिया से सभी मुख्यद्वारा ज़रूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को राशन आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा आप अवगत हैं कि विश्व के प्रायः सभी देशों के साथ-साथ हमारे देश एवं राज्य में कोरोना संक्रमण एक गंभीर महामारी के रूप ले चुका है,एवं इसके रोकथाम हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर आवश्यक व्यवस्था किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 को लेकर आपकी (सभी मुखियाओं) की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आप अवगत हैं कि जिला जिला अंतरण पूर्णा संक्रमण प्रभावित देशों एवं राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा जांच उपरांत उन्हें 14 दिनों के होम कोरेंटिंन के सतत स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है। यह सुरक्षात्मक कदम उस व्यक्ति उसके परिवार समाज एवं जिला को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक है,आप अपने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत इस संबंध में लोगों को सतत जागरूक करते हुए स्थिति पर निगरानी रखेंगे इसके तथा इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में अन्य प्रदेशों से कुछ श्रमिकों के जिले में आने की आशंका है इन लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत उन सभी लोगों पर विशेष ध्यान रखना है। आप सभी से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्क्षण सूचित करें साथ ही साहिबगंज जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9006963963 पर भी सूचना दें। उन्होंने कहा इस गंभीर स्थिति में लोगों को खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित किया जा रहा है इसके अतिरिक्त बगैर राशन कार्ड धारी सुयोग्य के लिए एक रुपये प्रति किल
विस्तृत निचे लिक्क
**********************
वोलेंटियर्स राशन आपूर्ति व जनजागरूकता में करेंगे जिला प्रशासन की मदद..! वोलेंटियर्स को बताई गई भूमिका..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन शहर के युवाओं से भी योगदान लेने जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने, ग़रीब व ज़रुदतमंदों तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतू वोलेंटिर्स बनाए गए हैं। ज़िला प्रशासन के अनुसार वोलेंटिर्स हर घर तक अपनी पहुँच बना कर लोगों को राशन उपलब्ध करा सकने में मदद कर सकते हैं। सोमवार को सिदो कान्हू सभागार में वोलेंटियर्स को उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए सोशल डिस्टेनसिंग मेन्टेन कर काम करने की जानकारी दी गयी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम ने वोलेंटियर्स को वाईरस से ख़ुद के बचाव के साथ साथ कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सोशल डिटेनसिंग मेन्टेन करने के साथ साथ घर के बुजर्गों की देख भाल तथा साफ सफाई के प्रति घर से ही जागरूकता की बात कही गयी।
********************
अन्य राज्यों, जिले या देश से आये लोगों के लिए होम कोरेंटिंन कार्ड से निगरानी..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों, जिले या देश से आये लोगों के लिए होम कोरेंटिंन कार्ड बनाया है। इस होम कोरेंटिंन कार्ड में आने वाले व्यक्ति का सारा ब्योरा होगा। जिला प्रशासन बाहर से साहिबगंज जिले में आये लोगों को लगातार चिन्हित कर रहा है। ऐसे लोगों को अब होम कोरेंटिंन कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड में उनके आने की तिथि,उनका नाम, मेडिकल टीम से हुई जांच, उसका परिणाम,उनके यहां रहने वाले परिवार और व्यक्तियों की संख्या। किस राज्य या जिले से आएं हैं। क्या काम करते हैं। जिले में आगमन की तिथि व हाथ में मुहर है या नही जैसी आवश्यक जानकारी ली जाएगी। ऐसे कोरेंटिंन लोगों को 16 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। वहीं समय समय पर मेडिकल टीम द्वारा इनकी जांच भी की जाती रहेगी।
**************************
गैस एजेंसी कर रहे होम डिलीवरी..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न गैस एजेन्सियों के साथ मिल कर कार्य कर रही है।
सभी गैस एजेंसीज जिले वासियों को गैस की होम डिलीवरी सप्लाय करेंगे। रांची के गैस डीलर का कहना है कि उनके पास पर्याप्त गैस है। गैस सप्लाय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। ज्ञात हो कि गैस सप्लाय एवं ऑनलाइन डिलीवरी के लिए समुंद्रा गैस एजेंसी पर 8809721255, एच पी गैस पर 8100070203 व स्वस्तिक गैस 8271270700 पर संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि गैस सप्लाय में परेशानी आने पर लोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा से 8709736370 व सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव 77177 23212 से संपर्क कर सकते हैं ।
*************************
एस०डी०पी०ओ० ने अवैध शराब के अड्डों पर मारा छापा, एक धराया..!
साहिबगंज :- 29/03/2020. एस०पी० के निर्देशानुसार एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को शहर में अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी की। जिसमें एक शराब भट्टी को भी तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ एक इलाके में 10 से 15 की संख्या में लोग भीड़ लगाकर शराब का सेवन करते हैंं। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी। एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र व जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के कई स्थानों में छापामारी की गई है। जिसमें एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया है। परंतु शराब बनाने वाला और पीने वाले लोग फरार हो गए। छापामारी लगातार जारी रहेगा। मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा, नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
*********************
कोरोना से जंग..! पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर मिले हुए पानी से छिड़काव..! जिला प्रशासन एवं नगर परिषद करा रहा डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन..!
साहिबगंज :- 29/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर मिले हुए पानी से छिड़काव करा रहा है। आपको बता दें कि ब्लीचिंग पाउडर एक कीटनाशक के तरह कार्य करता है जो स्वच्छता के दृटिकोण से बेहद आवश्यक है। जिला प्रशासन साहिबगंज नगर क्षेत्र में साफ़-साफाई को लेकर चौकन्ना है,तथा शहर भर में कीटनाशक फॉगिंग भी की जा रही है। वहीं नगर परिषद द्वारा डोर टु डोर कचड़ा कलेक्ट करा रही है। जो गंदगी रोकने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। शहर में नाली साफ सफाई, गंदगी के ढेर की सफाई डस्ट बीन से नियमित कचड़ा का उठान भी किया जा रहा है।
ग़रीबी रेखा से नीचे कार्डधारियों को जिला प्रशासन घर घर उपलब्ध कराएगा राशन..! लॉक डाउन की स्थित में जरूरतमंत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन लिए ज़द्दोज़हद ना करनी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने कार्डधारियों को घर मे राशन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष टीम का गठित किया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मुखिया, एएनएम,ग्रामीण स्तरीय कर्मी, तथा लेडी सुपरवाइजर के सहयोग से ग़रीबी रेखा से निचे वर्ग के लोगों को घर घर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त टीम लोगों को राशन देना सुनिश्चित करेगी। साथ ही कोरोनो वायरस से संबंधित निगरानी भी रखेगी ताकि लोगों की ज़रूरत पूरी होने के साथ साथ लोग घरों में रहें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों का दौरा किया..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों का दौरा किया। वरीय पदाधिकारियों ने लॉक डाउन की अवधि में आमजनों की आवश्यकता पूरा करने व अन्य समस्याओं से निपटारे के लिए बनाए गए कोषांगों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में पदाधिकारियों ने कोरेंटिंन सेन्टर की जानकारी, राशन आपूर्ति के लिए दुकानों की जानकारी एवं उनकी उपलब्धता, हॉस्पिटल में साफ सफाई एवं बेड की संख्या आदि की भी जानकारी ली। पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखण्ड में कोरोना मरीज़ों के लिए बनाए गए अस्पतालों के निरीक्षण के साथ साथ कोरेंटिंन मे वह रहे लोगों की सुविधाओं से संबंधित अन्य जानकारी भी ली।
केरल, तिरुअनंतपुरम, ओडिशा, लोहरदगा,चाईबासा में फसें मज़दूरों के चेहरों पर जिला प्रशासन ने लायी ख़ुशी..!
जिला प्रशासन के प्रयासों से मज़दूरों की मदद..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना हेल्पडेस्क का गठन किया है। हर तरफ़ भय एवं आशंका के माहौल में कोरोना हेल्प डेस्क की तरफ़ से कुछ सकारात्मक खबरें आईं हैं। हाल ही में साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अप्रवासी मज़दूर जो केरल, ओडिशा, तिरुअनंतपुरम, चाईबासा, लोहरदगा जैसे जगहों में कार्य करते हैं तथा लॉक डाउन के बाद वहीं फंस गए हैं। उन लोगों को मुख्यतः खाने-पीने की समस्या,रहने तथा घर वापसी की समस्या आ रही थी। परंतु जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उक्त जिले के आला अधिकारी एवं प्रशासन से संपर्क स्थापित किया व उन लोगों की समस्या दूर की। साहिबगंज निवासी विक्रम मंडल तिरुअनंतपुरम में काम करते हैं। उन्होंने हेल्पडेस्क में फोन कर खाने पीने में दिक्कत तथा घर वापसी के लिए अपनी समस्या बताई।जिसके बाद तिरुअनन्तपुरम प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था की है। पर अभी लॉक डाउन की अवधि तक वह घर नही आ सकेंगे। आपको बता दें कि केरल के विभिन्न जिलों से लगभग 120 से ज़्यादा साहिबगंज के मज़दूर फसे हुए थे। जिनके खाने पीने की व्यवस्था के बाद वह राहत की सांस ले रहें हैं।उसी प्रकार तिरुअनंतपुरम से 6, चाईबासा से 50 से ज़्यादा, ओडिशा के 5, लोहरदगा के 12 लोग फसें हुए हैं। प्रशासन ने उनकी भी मदद की है।
********************
लॉक डाउन : पांचवा दिन..! 34 डिग्री तापमान व गर्म हवा के थपेड़ों ने दिया सबक..! लोगों को घरों में रहने के लिए किया मजबूर..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कुदरत हमें गाहे-बगाहे सबक देती रहती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा लॉक डाउन के पांचवें दिन देखने को मिला। कुदरत जैसे कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हो। लॉक डाउन का समर्थन कर रही हो। हालांकि इसके पूर्व लॉक डाउन को सफल बनाने की प्रशासनिक कोशिशें भी होती रहीं। लेकिन इन सब के बीच बेसब्री लोगों को कहीं कहीं, कभी कभी सड़कों पर उतार रही थी। लेकिन शनिवार को 34 डिग्री तापमान व 27 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली गर्म हवा के थपेड़ो ने ऐसे लोगों को सबक देते हुए घरों में रहने के लिए किया मजबूर कर दिया। पूरे शहर की सड़कें वीरान नजर आईं। घरों के बाहर दिखने वाले इक्का दुक्का लोग भी नदारद रहे। ज़रूरत का सामान खरीदे वालों में भी परहेज किया। इस दौरान चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रही।
लॉक डाउन से प्रदूषण पर लगी ब्रेक..! मंडरो :- पत्थर उधोग के लिए मशहूर मिर्जाचौकी में लोग लॉक डाउन से भारी वाहनों के आवागमन के बंद होने से राहत महससू कर रहे हैं। वहीं इससे प्रदूषण पर भी ब्रेक लग गयी है।शहर व गांव की छोटी से बड़ी सड़कें खाली पड़ी हैं । इससे जिले एवं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लोगों को साफ आसमान देखने को मिल रहा है। वाहनों की आवाजाही और जिला बॉर्डर सील होने के बाद वायु व आवाज़ प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है। लॉक डाउन के बहाने ही सही अब लोग स्वच्छ हवा ले रहे हैं।
***************************
118 बीआरपी, सीआरपी भी देंगे एक दिन का मानदेय..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़िले के 118 बीआरपी, सीआरपी एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। बीआरपी, सीआरपी ज़िला संघ के सचिव फैसल अफ़रोज़ ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय महामारी घोषित किए गए कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम से जूझ रही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील पर राज्य भर के 3000 बीआरपी सीआरपी मार्च माह के एक दिन का मानदेय लगभग 15 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। उक्त निर्णय बीआरपी सीआरपी महासंघ, झारखंड प्रदेश के सभी जिला इकाई अध्यक्ष से राय मशविरा के उपरांत लिया गया है। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला के निर्णय पर साहिबगंज के सभी बीआरपी सीआरपी लगभग 75000 रुपये राहत कोष में देंगे।
***********************
एस०डी०ओ० ने शिकायत पर गोदाम में मार छापा..! कालाबाज़ारी, जमाखोरी या ऊंचे दाम पर सामग्री बेचने वालों की ख़ैर नहीं..! 044-331-24-225 हेल्प लाइन पर शिकायत करें..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी, मूल्य वृद्धि कर सामग्री बेचने एवं जमाखोरी की शिकायत पर ज़िला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सख्ती शुरू कर दी है। शहर के तालबन्ना गोपालपुल समीप एक खाद्यान सामग्री गोदाम में मनुष्य व जानवरो के खाद्य सामग्री की जमाखोरी कर के कालाबाजारी कर ऊँचे कीमतों में बेच मुनाफाखोरी की शिकायत पर एसडीओ पंकज कुमार साव व इनकम टैक्स कॉमर्शियल ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने दल बल के साथ उक्त गोदाम में पहुँचकर छापेमारी की। छापेमारी में आम जनता से मिली सूचना सही निकली। छापेमारी के दौरान गोदाम का कागजात, लाइसेंस, स्टॉक पंजी, बिजली सहित अन्य कागजात की मांग की गई। जिसमें कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने बताया कि कागजात जाँच के क्रम में घोर गड़बड़ी पाई गयी है।
*********************
बाहरी जिले या राज्य से आये लोगों को किया होम कोरेंटिंन..! ऐसे लोगों को जिला प्रशासन घरों में राशन उपलब्ध कराएगा..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कोरोनो वायरस से निपटने के लिए देश भर में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके कारण जिले में प्रशासन वैसे घरों को चिन्हित कर रहा है जहां बाहरी जिले या राज्य से लोग आएं हैं। जिला प्रशासन उन घरों के बाहर होम कोरेंटिंन का पोस्टर भी लगा रहा है ताकि चिन्हित अपने घरों से न निकलें एवं संक्रमण का चेन टूट सके। उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 14 लोग विदेश यात्रा से आये हैं। वहीं 3573 लोग दूसरे राज्यों से लौटे हैं। जिले की मेडिकल टीम अभी तक 3233 लोगों तक पहुँच चुकी है।उन्होंने बताया कि 10 लोगों को सरकार के कोरेंटिंन में रखा गया है। तथा 11 लोगों कोरेंटिंन अवधि पूरा कर चुके हैं, जो सुरक्षित है।
1046 लोगों को चिन्हित कर उनके हाथों में कोरेंटिंन किये जाने का मुहर लगाया गया है।तथा 3223 लोगों को घरों में स्वतः कोरेंटिंन किया गया है। कोरेंटिंन किये गए लोगों को राशन उनके घरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
***********************
जिला प्रशासन ने आमजनों की सुविधा हेतु निर्गत किये पास..! दवा, राशन के लिए उपलब्ध हैं दुकानें..! होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए जिले में लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने एवं आम जनों के सहूलियत के लिए 18 इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिले में कुल 138 खुदरा दवाई विक्रेता है, जिनमें से 123 खुदरा दवाई विक्रेता को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। जिले में 270 होलसेल दवाई विक्रेता है। जिनमें से 108 होलसेल दवाई विक्रेता को पास निर्गत किया गया है। वहीं दवा के आवाजाही के लिए 8 दुकाने हैं जिनमे से 3 को पास निर्गत किया गया है। जो दवा की आवाजाही जारी रख सकेंगे। जिले में 928 खुदरा राशन दुकान है। जिनमें से 358 को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। वही 35 राशन दुकान होलसेल है के हैं जिनमें से 33 को पास निर्गत किया गया है।जिले में 262 फल एवं सब्जी वंडर्स हैं जिनमें से 172 को जिला प्रशासन कोर से पास निर्गत किया गया है। राशन एवं किराना से संबंधित 26 दुकानों को ट्रांपोर्टेशन के लिए प्रशासन ने पास निर्गत किया है। जिले में 95 दुकान होम डिलीवरी के सुविधा दे रही है जिनमे 110 डिलीवरी बॉय को पास दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन दुकानदारों को पास बनवाने हैं, वह संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी से पास ले सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकरी से मिल सकते हैं।
***********************
सरकार की मदद के लिए उठने लगे दानवीरों के हाथ..! मंत्री आलमगीर, समाजसेवी बजरंगी यादव, मुखिया एलिसमा कुमारी सहित दर्जनों पत्थर व्यवसायी व शिक्षक आगे आये..! राजमहल विधायक दे चुके हैं 25 लाख..!
साहिबगंज :- 27/03/2020. विश्व भर में जैविक आतंकवाद का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए अब समाज के विभिन्न तबकों के लोग एवं संस्थान आगे आ रहे हैं। सामाजिक सहयोग एवं भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कई संस्थान व दानवीर जहां एक और मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए जमा करवा रहे हैं। वहीं कई संस्थान लोगों को जागरूक करने में भी जुटे हुए हैं।
मंत्री आलमगीर आलम ने दिए 30 लाख रुपये..! कोरोना वायरस से लड़ने एवं सरकार के हाथ को मजबूत करने के लिए झारखंड सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गरीब एवं लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ जिले के पाकुड़ प्रखंड एवं साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड के गरीब आम जनों, खासकर प्रतिदिन दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों, असहाय एवं गरीब किसानों के लिए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं एवं दवा की आपूर्ति हेतु अपने विधायक निधि से 15 - 15 लाख रुपए दिया हैं। इस संबंध में मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ उपायुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह विधायक निधि की राशि की निकासी कर उपायुक्त साहिबगंज को भी राशि उपलब्ध करवाएं।
पत्थर व्यवसायियों ने दिए 9.5 लाख रुपये..! जिले के पत्थर व्यवसायियों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को 9 लाख 51 हजार रुपए का चेक एवं दो हजार सैनिटाइज मास्क दिया है। इस अवसर पर पत्थर व्यवसायियों में भगवान भगत, टिकल कुमार भगत, राजू कुमार भगत, अवध बिहारी सिंह उर्फ पतरू सिंह के साथ ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी मौजूद थे।
बजरंगी यादव ने भी दिया 1 लाख रुपए..! प्रसिद्ध समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने उपायुक्त वरुण रंजन से मुलाकात कर उन्हें 100101रुपये का चेक झारखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। उपायुक्त ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी समाज सेवी जिला प्रशासन की मदद करें। वहीं बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भूखा ना रहे। इसके लिए हम लोग अपने स्तर पर भी अनाज वितरण कर रहे हैं और जो भी हो सकेगा इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे।
मुखिया ने दिया 1 माह का वेतन..! जिले के गंगा प्रसाद पूरब ग्राम पंचायत की मुखिया एलिसमा कुमारी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने एवं जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने 1 माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया..।
शिक्षकों ने दिया 1 माह का वेतन..! झारखंड पीवीटी आईटीआई ग्रुप ऑफ एडुकेशन, जयप्रकाश नगर की ओर से शिक्षकों ने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। संस्थान के निदेशक डॉ सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमलोगों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला प्रशासन के माध्यम से दिया है।हमलोग इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ है एवं हर प्रकार की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। उपायुक्त ने सभी दानदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है साथ ही अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
*******************
जिला प्रशासन ने बनाया साहिबगंज व उधवा में 350 बेड का क्वारंटीन हॉस्पिटल..। दूसरे राज्यों या जिलों से आये लोगों को 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा..।
साहिबगंज :- 27/03/2020. कोरोना वाईरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन अहम कदम उठा रही है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज व उधवा में 350 बेड का क्वारंटीन अस्पताल बनाया जा रहा है। क्वारंटीन अस्पताल वैसे लोगों के लिए होगा जो दूसरे राज्यों या जिलों से आए हैं, या उन्हें घरों में क्वारंटीन में रहने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें यहाँ 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। क्वारंटीन अस्पतालों के उद्देश्य है, की जिले में बाहर से आये लोगों की निगरानी की जाए ताकि वह किसी अन्य व्यक्तियों को संक्रमित न कर दें। इस परिस्थिति में उन्हें जिला प्रशासन के निगरानी में क्वारंटीन किया जाएगा। कोरोनो वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर ऐसे लोगों को तत्काल आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलेवासियों से कहा है कि क्वारंटीन अवधि का विशेष ध्यान रखें यह केवल सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए है एवं बेहद आवश्यक है।
सदर व अनुमंडल अस्पताल होगा विशेष कोरोना सेंटर..! साहिबगंज में भी 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड..! उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है तथा इस महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल सुविधा को और अधिक चुस्त कर रही है। बताया कि मेडिकल सुविधा हर मरीज़ तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए राजमहल अनुमंडल व सदर अस्पताल को विशेष कोरोना संक्रमण 2019 सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
जहां 100-100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। जिसमे हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा अभी साहिबगंज जिले में बाहर से आये लोगों एवं अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है तथा कोरोना के लक्षण दिखने वाले संदिग्ध को तत्काल आइसोलेशन में रखा जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दिया जा रहा सूखा राशन..! कोरोनो वायरस से निपटने के लिए आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया भी अपना योगदान कर रहीं है। शुक्रवार को जिला समाजकल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सेविका तथा सहिया द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खिचड़ी बना कर वितरित करना संभव नही हो पा रहा है, अतः बच्चों को सूखा राशन वितरित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित हैं, उनके परिजन संबंधित केंद्र में संपर्क कर राशन ले सकते हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है एवं सेविकाओं को साबुन पानी से हाथ धुला कर ही किसी भी कार्य को करने की अनुमति है।जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने कब लिए ऐसे कदम उठाए जा रहें हैं, जिनसे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ें और बच्चों को भी भोजन मिल सके तथा सोशल डिस्टेनसिंग,का पालन होता रहे।
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए आईबीआर आधारित हेल्प लाइन जारी..! कोरोनो वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आई0बी0आर0आधारित हेल्प लाइन नंबर 044-331-24-225 जारी किया गया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि इस हेल्प लाइन नंबर के जरिये जिले के लोग कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी,या शिकायत कर सकते है। अन्य राज्यों में फंसे मज़दूर या कर्मकार के संबंध में जानकारी दे सकते हैं। राशन कालाबाज़ारी,से संबंधित शिकायत या राशन होम डिलीवरी के लिए समपर्क कर सकते हैं। कोरोना से रोकथाम हेतु साहिबगंज जिले में स्वेछा पूर्वक सहायता देने हेतु संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया हेल्प लाइन पर स्वास्थ संबंधित या अन्य शिकायत भी दर्ज़ करा सकतें हैं।
प्रशासन ने की नासिक में फंसे साहिबगंज के मजदूरों की मदद..! फंसे हुए सहिबगंज जिले के व्यक्ति/अप्रवासी मजदूर के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी..!
साहिबगंज :- राजमहल अनुमंडल प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए नासिक में फंसे हुए राजमहल के पांच मजदूरों की मदद की है..।
राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन ने अपने स्तर पर नासिक प्रशासन से मदद मांगी थी तथा नासिक में फंसे राजमहल पांच मज़दूरों को मदद मुहैया कराई गई..। उन्होंने बताया कि नासिक प्रशासन ने उनके खाने-ठहरने आदि की व्यवस्था करायी..। दूसरे राज्यों में फंसे सहिबगंज जिले के व्यक्ति,अप्रवासी मजदूर जो विकट परिस्थिति में अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी सामाजिक मदद के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क कोषांग का गठन किया गया है..। जिसके लिए टॉल फ्री नंबर 9431581139 है..।
अन्य राज्यो में फसे हुए साहिबगंज के श्रमिक या मजदूर की समस्याओं के लिए इस फॉरमेट में भेजे..!
1. नोडल व्यक्ति का नाम और फ़ोन नंबर जिससे वहां संपर्क किया जा सकता है
2. कुल व्यक्ति की संख्या , महिला और बच्चे का अलग से जिक्र करे
3. स्थानीय पता ( पूरा पता) जहां पर अभी रह रहे है
4. किस तरह की समस्या है और क्या मदद चाहिए
5. अगर वहां काम करते है तो अपने कंपनी का नाम एवं मोबाइल नंबर ।
यह जानकारी 8298528207/ 9431581139/ 9006963963 पर व्हाट्सएप्प करें ।
ऐसे ज़रूरत मंद लोगों के लिए यहाँ संपर्क किया जा सकता है, जिसके बाद जिला स्तर पर अग्ररत कार्यवाई होगी।
********************
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियो से अपहृत को छुड़ाया..! अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 3 लाख की फिरौती..! बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, दो खोखा व मोबाइल बरामद..! 3 अपराधी फरार, पुलिस अभिरक्षा में अपहृत..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल दियारा में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियो से एक अपहृत को छुड़ाने व 5 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने सोशल डिस्टेंशन का पूरा ख्याल रखते हुए प्रेस को बताया कि कारगिल निवासी बीरबल महतो पिता रामकृपाल महतो 25 मार्च की शाम 4 बजे कारगिल दियारा से मनिहारी स्थित अपने नए घर जा रहा था। इस बीच 4 बाइक पर सवार 8 अपराधियों ने कांस जंगल के समीप हथियार के बल पर बीरबल को घेर कर उसका अपहरण कर लिया। अपराधियों ने इसके बाद फोन लगा कर बीरबल से उसके पिता की बात कराते हुए 3 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की। इस बीच एसपी अमन कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए अपराधियों की घेराबंदी कर ली। एक अपराधी को इसकी भनक लगी तो उसने अपने साथियों को पुलिस के घेराव की जानकारी दी। इसके बाद अपराधी बाइक लेकर भागने लगे। इस दौरान आननफानन में अपराधियों ने 2 राउंड गोली भी चलाई। इसी आपाधापी में अपहृत बीरबल महतो किसी तरह जंगल में छुप गया। पुलिस ने जहां अपहृत को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। वहीं अपराधियों का पीछा कर 5 को दबोच लिया। जबकि 3 भागने में सफल रहे। दबोचे गये अपराधियों में रामरूप मंडल, पिता स्वर्गीय रामेश्वर मंडल, आतिश कुमार पिता दयाल यादव, मनोज यादव पिता जगरनाथ यादव, अभिमन्यु कापड़ी पिता शंभु कापड़ी व शंकर मंडल पिता रामचंद्र मंडल शामिल हैं। एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी बाखरपुर, बिहार के हैं। तलाशी के क्रम में उनके पास से 1 देशी कट्टा, 2 खोखा व 3 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, संजय सिंह, संदीप कुमार, मीना कुमारी, एएसआई मनोज आज़ाद, कार्तिक उरांव, विमल कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
अपहरण मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 56/20 दर्ज किया गया है। वहीं हथियार मामले में 57/20 के तहत कांड संख्या 26/3 दर्ज किया गया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं का पुलिस आपराधिक इतिहास खँगाल रही है।
युवक ने सुनाई आपबीती..! अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए युवक बीरबल महतो ने पुलिस अभिरक्षा में एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा को अपहरण की पूरी आपबीती सुनाई। एसडीपीओ ने युवक से कई सवाल पूछे। पुलिस की मानें तो इस वारदात में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है। फरार अपराधियो को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात उन्होंने कही। कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को रिवार्ड दिए जाने की उन्होंने एसपी से अनुशंसा की है।
********************
लॉक डाउन :- तीसरा दिन सड़कों पर छायी रही वीरानी..! साफ सफाई अभियान जोरों पर..! मिर्जाचौकी चेकनाका सील..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के तीसरे दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में सड़कों पर वीरानी छायी रही। हालांकि शरारती व तमाशा समझने वाले लोगों के साथ प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई। वहीं पुलिस ने वाहन जांच भी चलाया। इस दौरान एक एम्बुलेंस व उसमें सवार लोग को पकड़ थाने ले गयी। जबकि तीन बाइक को भी जब्त कर लिया। वहीं जिला प्रशासन ने सड़कों पर विशेष सफाई अभियान चलाया। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिले में स्पेशल सैनिटेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे शहर में स्थित हाट, बाजार, मॉल के आसपास केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। शहर में लगाया गया डस्टबिन से कूड़ा हटाकर, वहां भी केमिकल से सफाई की जा रही है। ताकि कहीं पर किसी तरह की गंदगी न दिखे। इधर, सफाईकर्मियों ने शहर के सभी प्रमुख सड़कों सहित मुहल्लों में लगे कूड़े के ढेर को साफ किया। ट्रैकर स्टैंड स्थित मिनी कूड़ा डंपिंग यार्ड और झिरी स्थित डंपिंग यार्ड में भी चारों ओर केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने शहर में निकल साफ सफाई अभियान का अभी जायज़ा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया।
राजमहल/संवाददाता :- वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।शहर की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का शटर डाउन था। पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा के बाद तीसरे दिन सड़के सुनसान रही।सिर्फ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की दुकानें खुली। सब्जी दुकान, राशन दुकान, दूध, फल आदि दुकान व रसोई गैस एजेंसी में लोगों की भीड़ दिखी,हालांकि इस भीड़ में भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया।कुछ दुकान में गुलाबी रंग के अबीर से गोल घेरा बनाया गया था जिसमें खड़े होकर लोगों ने खरीदारी कर मिशाल पेश की।अन्य दिनों की अपेक्षा लोग अनुशासित नजर आए।दिन चढ़ते सड़क पर सड़क में सन्नाटे के बीच पुलिस के गाड़ियों की सायरन की आवाज गूंजती रही। कुछ जगहों पर लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन भी किया जहां प्रशासन के द्वारा लोगों को समझाया गया एवं कई जगहों पर पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटी। थाना के सामने बैरियर लगाकर बेवजह वाहन लेकर निकले लोगों से कारण पूछा गया।कई गांव में लोग बेवजह मजमा लगाते हुए नजर आए तो कई गांव में सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद किया गया था।जोमैटो और स्विगी की तरह नगर पंचायत आम लोगों को दैनिक आवश्यकता की चीजे मोबाईल फोन पर कॉल करने पर उपलब्ध करवाएगी।इसके लिये होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।
किराना स्टोर..!
विजय कुमार मंडल
6202522849
जगदीश प्रसाद साह
8409408377
मो जियाउल हक
7250583997
मंटू मजूमदार
9504046670
सुशील सरकार
9504099954
गणेश प्र साहा
8789343235
अमित कुमार साह
7320066500
किरण देवी चिरानिया
912732462
विनोद कुमार चिरानिया
9955137701
रवि कुमार चिराणियां
8709833592
चंद्रा चिराणियां
7250865532
सब्जी दुकान..!
शंकर कुमार दत्ता
9835464780
मो कुर्बान
9798496606
कृष्णा मंडल
7783825631
श्याम मंडल
8789136732
मेडिकल केयर..!
दिलीप कुमार बर्मन
9939225211
मधु कुमार गुंजन
9939910473
दूध सप्लाई..!
सचिन कुमार
9123115612
केशव सिंह
7004025133
पानी सप्लाई..!
सुरेश प्रसाद सिंह 9123115612
किन्नू
7903169210
केशव चंद्र साहा
9199955843
बरहरवा :- कोरोना को लेकर किया गया लॉक डाउन का असर बरहरवा में तीसरे दिन भी देखने को मिला। हालांकि तीसरे दिन कुछ ही जरूरतमंद लोगों ने खरीददारी को लेकर घर सुबह घर से बाहर निकले । इसके बाद दोपहर तक पूरा इलाका में सन्नाटा छाया रहा। फिर देर शाम लोग बाजारों में घूमते नजर आए। कुल मिलाकर यहाँ लॉक काउंट का उलंघन ही हो रहा है। लेकिन धीरे धीरे जागरूक होने पर लोग खुद बाहर नही निकल रहे है। गुरुवार को भी पूर्व की तरह फल ,सब्जी, राशन व दवा की दुकानें खुली रही। वही दूसरी ओर प्रशासन भी चौक चौराहों पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
मंडरो :- मिर्जाचौकी पीरपैंती एन एच 80 सडक के मिर्जाचौकी चेकनाका को पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन ने सील कर दिया। जिससे की बाहर से आने वाले छोटी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा सके। मंडरो सीओ सुनीता किस्कु व इन्सपेक्टर धर्मपाल कुमार ने चेकनाका पर पहुँच कर हर गतिविधियों का जायजा लिया। मौके पर मजिस्ट्रेट योगेश कुमार मंडल , मिर्जाचौकी थाना के सअनि दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
*******************
निजी अस्पताल भी कोरोना से जंग में करेंगे सहयोग..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी की अध्यक्षता में विभिन्न निजी अस्पतालों व जिला चिकित्सक दल की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति ने कहा कि वह दुनिया, देश समेत झारखंड के लिए इस मुसीबत की घड़ी में एकजुट है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी निजी चिकित्सकों का भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी निजी चिकित्सक अस्पताल में एक आइसोलेशन कक्ष बना लें। जहां संभावित कोरोना वायरस पीड़ित रोगियों का इलाज किया जा सकेगा । सभी अस्पताल भी जिला प्रशासन को उठाये जा रहे उनके प्रयासों से लगातार अवगत कराएंगे। ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोक जा सके एवं ज्यादा लोगों का इलाज या उन पर निगरानी रखी जा सके। मौके पर निदेशक एनईपी मंजू रानी स्वांसी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
जिले के 9 दाल-भात केंद्रों में महज़ 5 रुपये में मिलेगा भोजन..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए,जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी 9 दाल-भात केंद्रों को सशक्त कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए भात केन्द्र से मात्र पाँच रूपए में भात, दाल एवं सोयाबीन की सब्जी दिया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर जिन गरीब तबके के लोगों, मजदूरों के पास काम नहीं है, वे दाल-भात केन्द्र जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावे उन असहाय एवं गरीब लोग जिनके पास पैसा नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में दाल-भात केन्द्र से भरपेट भोजन मिलेगा। परन्तु केन्द्र में भीड़ नहीं लगाना है। तथा एक बार में एक हीं मजदूर केन्द्र से भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
सभी दाल-भात केंद्र..!
जरूरतमंद व्यक्ति यहाँ से भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे परिसर साहिबगंज
बस स्टैंड परिसर साहिबगंज
कोर्ट परिसर साहिबगंज
बोरियो प्रखण्ड
बरहेट प्रखण्ड
तालझारी प्रखंड
उधवा प्रखंड
राजमहल प्रखण्ड
बरहरवा प्रखण्ड में भी दाल-भात केंद्र है जहाँ से भोजन प्राप्त किया जा सकता है।
********************
आपदा की इस घड़ी में जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालो पर होगी सख्त करवाई, किसी को बख्शा नही जाएगा :- पंकज कुमार साव, एस०डी०ओ०, साहिबगंज..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस के कारण पुरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है..! वही शहर के तलबन्ना गोपालपुल के समीप एक खाद्यान सामग्री गोदाम में मनुष्य व जानवरो के खाद्य सामग्री का जमाखोर कालाबाजारी कर ऊँचे कीमतों में बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे थे..! जिसकी सुचना आम जनता ने जिला प्रशासन को दिया..! जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की सुचना मिलते ही एसडीओ पंकज कुमार साव व इनकम टैक्स कॉमर्शियल ऑफिसर सर्वजीत कुमार दल-बल के साथ उक्त गोदाम पहुँचकर छापामारी की..! छापामारी में आम जनता द्वारा दिया गया सुचना सत्य पाया गया..! छापामारी के दौरान गोदाम के कागजात, लाइसेंस, स्टॉक-पंजी, बिजली सहित अन्य कागजात की मांग की..! कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने बताया कि कागजात जाँच के क्रम में घोर गड़बड़ी पाई गयी है..! एसडीओ पंकज कुमार साव ने बताया कि तलबन्ना मोहल्ले में गोपालपुल के समीप एक गोदाम में कालाबाजारी व जमाखोरी कर तय कीमत से ज्यादा दामों में खाने का आटा, चावल, दाल, बेसन इत्यादि खाद्य वस्तुए और पशु आहार चोकर, खल्ली सहित अन्य खाद्य सामग्रीयों को गोदाम में जमा कर मुनाफाखोरी कर रहा था और झूठ बोलकर निर्धारित मूल्य से ऊँचे मूल्यों में बेचा जा रहा था..! जिसकी शिकायत आम जनता द्वारा की गई..! जाँच के दौरान मामले को सत्यता की पुष्टि के साथ गोदाम और स्टॉक की कागजात में भी गड़बड़ी पाई गयी..! गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है..!एसडीओ पंकज कुमार साव ने कहा कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में कोई भी व्यापारी जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी क़ानूनी करवाई की जाएगी..! किसी भी जमाखोर, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालो को बख्शा नही जाएगा..! जिला प्रशासन सतत निगरानी कर रही है..!
******************
ये महामारी ही तो है......!
साहिबगंज :-26/03/2020. मैदान छोड़ कर सड़कों पर जहां तहां बैठे लड़के, हाथों में मोबाइल ले पब जी खेलते लड़के, ये महामारी ही तो है..!
घर, परिवार, रिश्ता भूल, शर्म ओ हया के पर्दे गिरा, जियो के नेटवर्क का सही इस्तेमाल करते लोग, फ़िल्म देखते, टिक टॉक देखते, फूहड़ता की हद पार करती, गाने सुनते लोग..।....ये महामारी ही तो है..! इल्म ओ अदब, संस्कृति, मानवता भूल एक दूसरे को नीचा गिराते, एक दूसरे को नुकसान पहुंचाते, ये महामारी ही तो है.....!
सूद पर सूद खाते-खिलाते, जमाखोरी करते, गरीबों का माल हड़पते, ये महामारी ही तो है...! ज़मीन हड़पते, कब्जाते, दबाते, अपनों परायों को गोली मार जाते, ये महामारी ही तो है..!
अपने कंठ तक खाते, गरीबों को भूखा सुलाते, उन्मादी भीड़ बन कर कानून की जगह खुद फैसला सुनाते, ये महामारी ही तो है..!
बेटे की चाह लिए मां के पेट में बेटी की हत्या कराते, महिलाओं पर जुल्म ढाते, शादी पर दहेज-दहेज ललचाते, ये महामारी ही तो है..!
सड़कों पर शराब पी कर नंगा नाच दिखाते, साहब घरों पर चुस्की लगा शान बघारते, ये महामारी ही तो है।
बहु बेटियों को गंदी नजरों से निहारते, उन्हें जलाते, तड़पाते, ये महामारी ही तो है..!
गलियों में ताश की पत्तियां सजाते, बाज़ी लगाते, सटटों की बोलियों पर सब कुछ लुटाते, ये महामारी ही तो है..!
जाने कितनी कुरीतियों, करतूतों से खूबसूरत ज़िन्दगी को बदसूरत बनाते, ये महामारी ही तो है..!
काश की कोरोना से बचने के लिए, लिए गए लॉक डाउन की तरह आम जनजीवन में भी ऐसे गुनाहों का लॉक डाउन होता। तो शायद आज ये घरों में रहने का लॉक डाउन नहीं हुआ होता। ये लॉक डाउन उस कुदरत की तरफ से हुआ है, जिसका हमने सिर्फ बिगाड़ा ही है। आज वही कुदरत हमें अपने घरों में रह कर आत्ममंथन का समय दे रही। अपने अंदर झांक कर दानव को मानव बनने का मौका दे रही है। समय दे रही है कि हम अपने घर परिवार व रिश्तों के मर्म को समझें। समय दे रही है कि हम समय को समझें.... तो आइए साथियों कुदरत के इस जियो ऑफर का भरपुर लाभ उठाएं, उसके इस लॉक डाउन में घर में रहने का भरपूर आनंद लें....जियो और जीने दो की परंपरा निभाएं............घर में रहें सुरक्षित रहें...!
**************************
अब समझदारी दिखाने लगे लोग, नहीं निकले घरों से, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा..! प्रशासन रेस, ज़रूरत के हिसाब से ले रहा निर्णय..!
साहिबगंज :- कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री के लोक डाउन की घोषणा के बाद अब लोग समझदारी दिखाने लगे हैं। दूसरे दिन बुधवार को शहर की सभी सड़कें सुनसान रहीं। लोग अपने अपने घरों में ही रहे। सड़क पर इक्का दुक्का लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते नज़र आये। चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रही। वहीं शहर में पुलिस लगातार गश्त करती नज़र आई। इस दौरान जिला व प्रशासन लगातार सजग रहा। आमजनों की ज़रूरत के हिसाब से कई निर्णय लिए गये।
जिला प्रशासन किराना सामग्री होम डिलीवरी पर उपलब्ध कराएगी..!
जिला प्रशासन ने संक्रमण न फैलने देने एवं जनता को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए एक जरूरी कदम उठाया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के सभी बड़े व्ययवाईयों के साथ बैठक कर शहर के लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा मुहैय्या करने का फ़ैसला लिया है। अब शहरी क्षेत्र के लोग घर पर ही आवश्यक वस्तुओं, किराना सामग्री के सामान का आर्डर कर सकतें है। वह निम्न नंबरों पर सम्पर्क कर समान मंगा सकते हैं।
शहर के लोगों को 500 रुपये के सामान के लिए होम डिलीवरी चार्ज के रूप में 20 व 1000 रुपये के सामान के लिए 30 रुपये चार्ज देना होगा।
इन दुकानों से मिलेगा होम डिलीवरी..!
नथमल साह, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 96315 27 011 व्हाट्सएप नंबर 80510 38349
---------
शंकर प्रसाद साह, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 78702 59680
----------
संतोष कुमार केसरी,कॉलेज रोड
मोबाइल नंबर 93045 48 926
व्हाट्सएप नंबर 84341 40585
-------------
महादेव कुमार, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 78589 71686
------------
पवन कुमार अग्रवाल, जेएन रॉय रोड गोपालपुर
मोबाइल नंबर 97088 26504
-------------
प्रदीप कुमार-प्रशांत कुमार, महाजन पट्टी
मोबाइल नंबर 87099 76556
---------
संतोष कुमार चौक बाजार,
मोबाइल नंबर 95462 92574
--------
शशि कुमार गुप्ता, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 94313 7000
----------
संजय स्टोर,चौक बाजार
मोबाइल नंबर 82922 23333
----------
खतरी
इंटरप्राइजेज
मोबाइल नंबर 9934050252
-------------------------
सोशल डिस्टेनसिंग के लिए मार्किंग..!
भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दैरान आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी। इसी क्रम में सब्जी,दवा, फल एवं किराना दुकानों के पास जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग के लिए मार्किंग की जा रही है।आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने कब लिए सोशल डिस्टेनसिंग बेहद ज़रूरी है, अतः दुकानों पर जाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी पर एक मार्क अंकित किया जा रहा है।जहां लोग सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन कर खड़े भी हो सकेंगे और अपने ज़रूरत की सामग्री भी ले सकेंगे।
बैंकों का कार्य 10 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक होगा..!
उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेकों प्रकार के ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।
इस क्रम में सरकार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा महामाया महामारी अधिनियम 1897 धारा 2, एवं 4 के तहत झारखंड राज्य महामारी रोग को विनिमय 2020 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए,साहिबगंज जिले के क्षेत्राधिकार में दिनांक 25.03 2020 से लॉक डाउन तक की अवधि के लिए बैंक व्यवसाय का कार्य पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने सभी बैंकों को कार्य समाप्ति के बाद प्रत्येक कार्य दिवस को बैंक की साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन लाभुकों को राशन वितरित किया जाएगा :- उपायुक्त..!
उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक सभी ऑनलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली की दुकानों से बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन लाभुकों को राशन वितरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में कुछ तकनीकी कार्यक्रम कारणों की वजह से कई सारे जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं राशन कार्ड धारियों को ओटीपी नहीं प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी अतः उक्त क्रम में वर्तमान स्थिति को देखते हुए ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण में अगले आदेश तक परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड नंबर ई-पॉश में डालने के पश्चात ओटीपी हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा एक सिक्स स्टैंडर्ड 12345 अंकित किया जाएगा।
सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को राशन वितरण करने के पश्चात उक्त लेनदेन की विवरणी को अपने दुकान में पूर्व से उपलब्ध अपवाद पंजी में संधारित करेंगे तथा सभी संबंधित लाभुकों से हस्ताक्षर करा लेंगे ताकि भविष्य में इनका मिलान किया जा सके। उन्होंने बताया इस संबंध में सभी संबंधों को सूचित करते हुए यह कार्यवाही अविलंब शुरू कर दी गई है।
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर..!
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :- 9006963963.
*********************
विश्व जल दिवस पर विशेष..!
मुख्यमंत्री जी, यहां मौत के इंतेज़ार में खाट पर कट रही ज़िंदगी..! बरहेट प्रखंड के सिमलढाब पंचायत में सैकड़ो लोग झेल रहे फ्लोरोसिस का दंश..! आदिवासियों की संख्या सबसे अधिक..!
डिहारी झेल रहा आर्सेनिक का कहर..! गोखुर झील में बदल रही गंगा..!
साहिबगंज :- 21/03/2020. संवाद सहयोगी :- सोनू ठाकुर..! क्या करूँ बाबू..?? दो साल से खाट पर पड़ा हूँ..! हाथ-पैर काम नहीं करता, दर्द ऐसा की सहा नहीं जाता..! परिवार के लिए बोझ बन गया हूँ..! बस अब पड़े-पड़े मौत का इंतेज़ार है..! टूटा-फूटा एक कच्चे मकान का अंधेरा कोना..! जहां एक खाट पर पड़ा 58 वर्षीय सफल मुर्मू ज़िंदगी की घड़ियां गिन रहा है..! हालांकि उसने हार नहीं मानी है..! उसकी आँखों में आज भी जीने की ललक है..! उम्र पूछने पर हंस भी पड़ता है..! ये उस गाँव की हक़ीक़त है..! जहां जीवन देने वाला जल ही ज़हर बन चुका है..! जल जनित बीमारी फ्लोरोसिस ने यहां जाने कितनी जिंदगी लील ली है..! बरहेट के सिमलढाब पंचायत के कई टोलों की सुबह दर्द से शुरू होती है..! झुकी कमर, लड़खड़ाते पैर, बंद मुट्ठी से ज़िन्दगी की शुरू हुई जद्दोजहद दर्द के हर लम्हों व हर लाचारी को गुज़ारते बेबसी से थकी हुई शाम तक पहुंचती है..! फिर घर के एक कोने में पड़े खाट के बिस्तर पर रात की नींद करवटें बदलने से भी आजिज कर देती हैं..!
अब तक सैकड़ों मौत हुईं..! यहां फ्लोरोसरिस से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन कितनी मौतें हुईं इसका आंकड़ा किसी के पास नहीं। कोई इसकी पुष्टि नहीं करता। लोगों का कहना है कि इस गाँव में जब से होश संभाला तब से इस बीमारी की जानकारी हुई है। कितनी पुश्तें इसकी चपेट में गुज़र गयीं ये कोई नहीं जानता। मौत का आधिकारिक आंकड़ा भी किसी विभाग के पास नहीं।
तीन टोला सबसे अधिक प्रभावित..! बरहेट प्रखंड के सिमलढाब पंचायत में 13 टोला हैं। इनमें सबसे अधिक तीन टोला फ्लोरोसरिस से प्रभावित है। पंडित टोला, इलाकी व श्रीश टोला में पानी में फ्लोराइड नामक जहर सबसे अधिक बताया जाता है। यहां चापाकलों के पानी का इस्तेमाल लोग पीने के लिए नहीं करते।
वर्ष 2000 में लगा था फ़िल्टर..! ग्रामीण दीनबंधु पंडित ने बताया कि वर्ष 2000 में पीएचईडी विभाग से गाँव के कुछ चापाकलों में फ़िल्टर लगाया गया था। एक दो बार ही फ़िल्टर के पार्टिकल्स बदले गये। इसके बाद से फिल्टर पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। नतीजतन लोगों ने ऐसे चापाकलों से पानी पीना बंद कर दिया है। गाँव में ही एक कुआं है जहां से लोग पीने के लिए पानी ले जाते हैं।
ग्रामीण इलाकों में मेघा जलापूर्ति नहीं..! मेघा जलापूर्ति योजना से बरहेट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही। लोगों की मानें तो इस योजना से सिर्फ बरहेट बाज़ार के लोग ही लाभान्वित हो रहे हैं। योजना की क्षमता इतनी कम है कि इससे बरहेट बाज़ार की पेयजलापूर्ति की आवश्यकता ही पूरी की जा रही है। इस योजना के तहत खैरवा गुमानी नदी से पानी निकाल कर उसे फ़िल्टर कर सप्लाई करना था।
2017 में बंद हुआ वाटर सप्लाई..! जलापूर्ति योजना के तहत सिमलढाब पंचायत में भी पाइप लाइन बिछाया गया था। जिससे फरवरी 2017 में लोगों को पानी मिलने लगा था। ग्रामीण फ्रांसिस सोरेन ने बताया कि 2017 के अगस्त या सितंबर में पानी मिलना बंद हो गया। बताया जाता है कि कहीं सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे सिमलढाब में पानी सप्लाई नहीं हो रही।
डॉक्टर के पास नहीं जाते मरीज..! इन इलाकों में फ्लोरोसिस से पीड़ित मरीज डॉक्टर के पास नहीं जाते। इस बात का खुलासा मरीज़ों से बातचीत के दौरान हुआ। कई मरीज़ों ने बताया कि हकीम से ही जड़ी-बूटी से अपना इलाज कराते हैं। हालांकि एक मरीज कांहुँ मुर्मू ने बताया कि कुंडली मिशन की एक सिस्टर से दवा ले रहे हैं। दवा का जब तक असर रहता है दर्द में कुछ राहत मिलती है। लेकिन असर खत्म होते ही फिर उसी दर्द से उन्हें गुजरना पड़ता है।
सैकड़ों फ्लोरोसिस का हुए शिकार..! सिर्फ पंडित टोला व इलाकी में ही सफल मुर्मू(55), मंगल किस्कू(28), कांहुँ मुर्मू(35), होपनी किस्कू(52), साँझली मुर्मू(50), मंझो सोरेन(50), बुधिन टुडू(34), मुंझी हांसदा(30), सीताराम पंडित(62), मति सोरेन(60), पड़रा हेंब्रम(65) सहित सैकड़ों लोग फ्लोरोसिस के शिकार हैं।
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था ने किया सर्वे..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था ने फ्लोरोसिस प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां सर्वे किया है। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों की स्थिति भयावह है। लगभग सभी घरों में कोई एक सदस्य फ्लोरोसिस से बुरी तरह ग्रसित है। प्रभावित इलाकों का सर्वे किया गया है। इस मुद्दे पर संस्था आगे भी काम करने की योजना बना रही है। साथ ही प्रमुखता के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन ने बताया कि फ्लोरोसिस प्रभावित इलाकों में चापाकलों में फ़िल्टर लगाया गया है। समय समय पर उसके पार्टिकल्स बदले जाते हैं। लोगों को इसके लिय जागरूक भी किया गया है। ऐसे इलाकों में पेयजलापूर्ति योजना के एक्सटेंशन की योजना का प्रलोज़ल वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।
क्या कहते हैं उपायुक्त..?? उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि फ्लोरोसिस प्रभावित बरहेट के सिमलढाब पंचायत के कई गांव में चापाकलों में वाटर फिल्टर यूनिट लगाया गया था। नई योजना के तहत भी कई इलाकों में फ़िल्टर यूनिट लगाए जाएंगे। कोरोना महामारी से निकलने के बाद प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग के तहत कैंप लगा कर मरीज़ों की जांच व इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
***************************
विश्व जल दिवस पर विशेष..!
आर्सेनिक से कराह रहा डिहारी गाँव..! सदर प्रखंड अंतर्गत डिहारी गाँव आर्सेनिक से आज भी कराह रहा है। अब तक लोगों को यहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सारी सरकारी योजनाएं फ्लॉप साबित हुई हैं। धीमे ज़हर से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोग गाँव से लगभग 3 किमी दूर से पीने का पानी साइकिल अथवा बाइक से लाते हैं। शहर से गुजरने वाली गंगा में पानी की किल्लत..! शहर से गुजरने वाली गंगा अब सूखने के कगार पर है। दरअसल शहर की तरफ आने वाली उत्तरवाहिनी गंगा का मुहाना रामपुर के पास अत्यधिक सिल्ट से बंद हो चुका है। वहीं दूसरा मदनशाही के पास दूसरे छोर पर भी गाद जमा होने लगा है। ऐसे में यहां गंगा गोखुर झील में तब्दील हो रही है। स्थायी समाधान की ज़रूरत..! भू० वैज्ञानिक डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि फ्लोराइड व आर्सेनिक से निपटने के लिए इसके स्थायी समाधान ढूंढने की ज़रूरत है। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। वहीं शहर से गुजरने वाली गंगा से सिल्ट को निकालन दोनों मुहानों की खोलने की ज़रूरत है। मुहानों के खुलने से जल का प्रवाह सुचारू हो जाएगा।
************************
साहिबगंज के लाल ने किया कमाल, गेट परीक्षा में लाया 9 वां स्थान..!
साहिबगंज :- 21/03/2020. साहिबगंज के लाल ने ऑल इंडिया गेट(ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा में देश भर में 9 वां स्थान प्राप्त कर ज़िले को गौरान्वित किया है। शहर के सकरुगढ़ निवासी रवि वर्मा के छोटे पुत्र अविनाश वर्मा ने आईटी दिल्ली से 1 फरवरी 2020 को कंडक्ट गेट की मेकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में शामिल हुए 137826 परीक्षार्थियों में 9 वां स्थान हासिल किया है। अविनाश वर्मा ने 83.39 फीसद अंक प्राप्त किया। अविनाश संत ज़ेवियर स्कूल से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर रहे थे। 2014 में उन्होंने चिन्मया, बोकारो से इंटर किया था। वहीं बीआईटी मेसरा, रांची से 2018 में बीटेक किया था। रांची में ही रह कर अविनाश गेट की तैयारी कर रहे थे। अविनाश बचपन से ही पढ़ने में तेज थे। उनके पिता रवि वर्मा पोस्ट ऑफिस व सहारा इंडिया में एजेंट का काम करते हैं। वहीं अविनाश की मां गृहणी हैं। भाई आकाश वर्मा की सीसीएल में नौकरी लगी है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय पिता, माता को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, दोस्तों व मोहल्लेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
***********************
विदेश से साहिबगंज लौटे 3 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में..! 14 दिनों तक रहेंगे घर में..! स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम ने दी एहतियात बरतने की हिदायत..! जांच में नहीं पाए गए कोरोना के लक्षण..!
साहिबगंज :- 17/03/2020. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कोहराम के बीच विदेश यात्रा कर साहिबगंज पहुंचे तीन लोगों की मंगलवार को जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। आईडीएसपी से मिली सूचना के बाद सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने तत्काल इसकी सूचना उपायुक्त वरुण रंजन को दी। साथ ही तुरंत स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम को विदेश से साहिबगंज लौटे तीनों यात्रियों के घर भेज दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि तीनों यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच हवाई अड्डे पर हो चुकी है। जांच में तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। डरने व घबराने की ज़रूरत नहीं। एहतियात के तौर पर तीनों यात्रियों को सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा।
इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेश से लौटे यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें होम आइसोलेशन, सावधानी व बचाव की पूरी जानकारी देते हुए 14 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने व स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में रहने की हिदायत दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के भरतिया कॉलोनी निवासी चेतना भरतिया अपनी पत्नी रुचि भरतिया के साथ दुबई से लौटे हैं। टाइल्स व्यवसायी सह वार्ड नंबर 2 के पूर्व वार्ड पार्षद सह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सदस्य चेतन भरतिया 4 मार्च को साहिबगंज से कोलकाता गये थे। कोलकाता से फिर दिल्ली गये। 7 मार्च को दिल्ली से दुबई गये थे। वहीं 14 मार्च को हवाई जहाज़ से दुबई से कोलकाता आये। 16 मार्च को रात में ट्रेन से 17 की सुबह साहिबगंज पहुंचे। इधर मास्क लगाए दंपति ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम का सहयोग करते हुए पूरी एहतियात बरतने का आश्वासन दिया है।
वहीं बरहेट के सोनाजोरी निवासी हारून अंसारी 13 मार्च को दुबई से मुंबई आये। मुंबई से ट्रेन से 17 मार्च को साहिबगंज पहुंचे। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे मुलाकात कर जानकारी, बचाव व एहतियात बरतने की जानकारी दी। निगरानी के लिए गयी टीम में सीएचसी एमओ डॉ राजेश कुमार साह, एमओ डॉ अखिलेश कुमार महतो, एसआई विजय ओझा, एएनएम रेणु टुडू, सत्येंद्र प्रसाद, ललित कुमार शामिल थे। आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद ने बताया कि जाँच टीम ने तीनो यात्रियों की जाँच की है। जाँच के दरमियान तीनो को किसी तरह की बीमारी व वायरस का कोई शिकायत नहीं पाई गई है। एहतियातन तीनो को होम आइसोलेशन में 14 दिनों तक रहने की सलाह दी गयी है।
*****************************
मरीज की मौत के बाद परिजनों का सदर अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़..! ऑक्सीजन सिलेंडर ले भागे, एम्बुलेंस किया क्षतिग्रस्त..!
साहिबगंज :- सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। इन दौरान डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेवगंज निवासी जयप्रकाश यादव पिता जगदीश यादव को 12 मार्च को सुबह 8:30 बजे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परंतु चोट गंभीर होने के कारण 13 मार्च को सुबह 8:20 बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर जयप्रकाश यादव के परिजन गुस्से में आ गए। अस्पताल परिसर में रखे साफ सफाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कुदाल से आयुष्मान भारत कियोस्क सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही अस्पताल परिसर में खड़े दो एंबुलेंस जेएच 01 के 2831 एवं जेएच 01 के 2858 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ गुंजन गौरव एवं अस्पताल परिसर में मौजूद ड्रेसर एवं नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की की। डॉ गुंजन गौरव ने बताया कि मरीज को सुबह 7:10 बजे हायर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मृतक के परिजनों के साथ आये लोग भाग गए सूचना मिलते ही एसडपीओ सह डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की। वहीं चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बात कर नुकसान का जायज़ा लिया।
होमगार्ड के भरोसे सुरक्षा..! सदर अस्पताल की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है। यहां कुल 6 होमगार्ड के जवान तैनात है। जिसमें हर 8 घंटे पर 2-2 सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करते हैं। सुरक्षाकर्मियों को अपनी एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मात्र एक डंडा दिया जाता है।
पहले भी हो चुकी है घटना..! सदर अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा पहले भी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आती रही है। 1 अप्रैल 2019 को भी महादेवगंज निवासी बलराम यादव की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए डॉक्टर एके सिंह के साथ मारपीट की थी।
क्या कहा सिविल सर्जन ने..?? सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन सिंह ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सदर अस्पताल में हुए इस हंगामे से डॉक्टर डरे हुए हैं। डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे थे परंतु उनके आग्रह पर डॉक्टर रुक गए। सिविल सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि वाहनों की जांच एमभीआई पदाधिकारी से कराकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आग्रह किया है।
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन..!! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में मरीज की हुई मौत के बाद चिकित्सक व कर्मी के साथ दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा ने प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग की है। झासा के संथाल परगना उपाध्यक्ष सह आईएमए सचिव डॉ मोहन पासवान ने बताया कि अगर 24 घंटों में मांग पूरी नहीं हुई तो आईएमए व झासा के तत्वाधान में संपूर्ण ओपीडी बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी ना किसी बात को लेकर आय दिन चिकित्सक व कर्मियों को निशाना बनाया जाता है। 1 अप्रैल 2919 को भी चिकित्सक के साथ मारपीट की गयी थी। जिसके बाद आईएमए व झासा में सदर अस्पताल में एक-चार का बल देने व मिर्ज़ाचौकी में ड्यूटी कर रहे सेवानिवृत आर्मी के जवान को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी थी। लेकिन अभी तक उक्त मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि संघ लगातार सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करती रही है। लेकिन अभी तक राज्य में इसे लागू नहीं किया गया है। जबकि देश के कई राज्यों में उक्त एक्ट लागू है। बार बार निशाना बन रहे चिकित्सकों के भय का माहौल है। उन्होंने चिकित्सकों के हित में सरकार से उक्त एक्ट लागू करने की मांग की है।
एसडपीओ ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा..!! मामले की जांच करने सदर अस्पताल पहुंचे एसडपीओ राजा कुमार मित्रा ने चिकित्सकों व कर्मियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग पर पुलिस प्रशासन विचार कर रहा है।
चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने ओपीडी सेवा को बाधित रखा..!
राजमहल/संवाददाता आईएमए के निर्देशानुसार तथा जेएसएचसीए के तत्वाधान में शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल की ओपीडी सेवा को चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप बाधित रखा। दवा काउंटर भी बंद रही। जिसके कारण मरीजों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालु थी। साहिबगंज सदर अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकों तथा अस्पताल कर्मियों के संग अभद्र व्यवहार को लेकर ओपीडी सेवा अनिश्चितकाल के लिए बाधित रखने का चिकित्सकों व कर्मियों ने निर्णय लिया है। जिसके कारण शुक्रवार को अनुमंडलीय क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को अस्पताल परिसर में भटकते हुए देखा गया। चिकित्सकों को दिखाने तथा अस्पताल से दवा लेने वाले मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा..!
***********************************
वल्चर्स ए ने सुपर वारियर्स को 84 रनों से हराया..! ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का नॉक आउट चरण शुरू..!
साहिबगंज :- ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड का पहला मैच मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में ग्रूप ए के विजेता वल्चर्स ए बनाम ग्रूप बी के उपविजेता सुपर वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स ए की टीम 34.5 ओवर में 198 बना कर ऑल आउट हो गयी। पियुष्म सिंह ने 45 व सुधांशु रंजन ने 27 रनों के योगदान दिया। सुपर वारियर्स के गेंदबाज जयंत ने 3 व प्रकाश ने 2 विकवत लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर वारियर्स की टीम 28.5 ओवर में 114 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सूरज ने 37 व अमन ने 18 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज पियुष्म सिंह ने 4 व विवेकानंद ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ दी मैच वक्चर्स ए के खिलाड़ी पियुष्म सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर कुमार ने किया। जबकि स्कोरिंग हरीश कुमार ने किया। मौके पर अमित तिवारी, सुधीर राणा, ओंकारनाथ, सतीश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि पुलिस लाइन मैदान में 4 मार्च को ग्रूप सी के विजेता वाईबीसीसी बनाम ग्रूप ए के उपविजेता एससीसी के बीच मैच होगा। वहीं 6 मार्च को ग्रूप बी के विजेता युथ क्रिकेट क्लब बनाम ग्रूप सी के उपविजेता वल्चर्स बी के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************************
वल्चर्स ए ने सुपर वारियर्स को 84 रनों से हराया..! ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का नॉक आउट चरण शुरू..!
साहिबगंज :- ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड का पहला मैच मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में ग्रूप ए के विजेता वल्चर्स ए बनाम ग्रूप बी के उपविजेता सुपर वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स ए की टीम 34.5 ओवर में 198 बना कर ऑल आउट हो गयी। पियुष्म सिंह ने 45 व सुधांशु रंजन ने 27 रनों के योगदान दिया। सुपर वारियर्स के गेंदबाज जयंत ने 3 व प्रकाश ने 2 विकवत लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर वारियर्स की टीम 28.5 ओवर में 114 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सूरज ने 37 व अमन ने 18 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज पियुष्म सिंह ने 4 व विवेकानंद ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ दी मैच वक्चर्स ए के खिलाड़ी पियुष्म सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर कुमार ने किया। जबकि स्कोरिंग हरीश कुमार ने किया। मौके पर अमित तिवारी, सुधीर राणा, ओंकारनाथ, सतीश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि पुलिस लाइन मैदान में 4 मार्च को ग्रूप सी के विजेता वाईबीसीसी बनाम ग्रूप ए के उपविजेता एससीसी के बीच मैच होगा। वहीं 6 मार्च को ग्रूप बी के विजेता युथ क्रिकेट क्लब बनाम ग्रूप सी के उपविजेता वल्चर्स बी के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************
साहिबगंज की बेटी सीमा सिंह को बंगाल के राज्यपाल ने किया सम्मानित..!
सिस्टर मार्ग्रेट फाउंडेशन का चौथा अवार्ड फंक्शन..! कैंसर के क्षेत्र में व्यापक सामाजिक विकास व सामुदायिक सेवा में योगदान के लिए मिला सम्मान..! सीमा सिंह ने 2015 से कैंसर के खिलाफ छेड़ रखी है जंग..! अब तक 6 बार हो चुकी हैं सम्मानित..!
साहिबगंज :- 01/03/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह को बंगाल में सम्मानित किया गया है। कोलकाता की सिस्टर मार्ग्रेट फाउंडेशन ने पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में अपने चौथे अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया था। इस दौरान कैंसर के क्षेत्र में व्यापक सामाजिक विकास व सामुदायिक सेवा में योगदान के लिए होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्वामी विवेकानंद एंड सिस्टर मार्ग्रेट अवार्ड 2019-20 से नवाजा। सीमा सिंह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बंगाल के राज्यपाल ने सीमा सिंह के सेवा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी है। साहिबगंज शहर के सकरुगढ़ निवासी समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी राजेश्वर सिंह की पुत्री सीमा सिंह कैंसर के क्षेत्र में 2015 से काम कर रही हैं। अपनी संस्था के माध्यम से उन्होंने देश भर में कैंसर के खिलाफ जन जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। सीमा सिंह 2011 में ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हो गयी थीं। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ कैंसर के खिलाफ जंग छेड़ दी। कैंसर के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए सीमा सिंह को रोटरी क्लब, बैंगलोर, लेक साइट ने लगातार 2017, 18 व 2019 में पुरस्कृत किया। 2019 में कॉमन फ्लोर डॉट कॉम व मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली जबकि 2 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर सशक्त फाउंडेशन दिल्ली ने उन्हें सम्मानित किया है। सीमा सिंह ने बताया कि कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता सबसे ज़रूरी है। अशिक्षा व जाने अनजाने में नशे का सेवन कैंसर के जोखिम को और बढ़ा देता है। ऐसे में जागरूकता फैला कर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों का इस क्षेत्र में दिलचस्पी दिखाना ही उनकी सबसे बड़ी सफलता है। सीमा सिंह ने कैंसर पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए अपना मोबाइल नंबर 7259811005 भी सार्वजनिक किया है।
*********************
रक्तदान सामाजिक कर्तव्य, आगे आएं लोग :- उपायुक्त..!
रेड क्रॉस सोसाइटी के शिविर में उपायुक्त वरुण रंजन व एसडीओ पंकज साव ने किया रक्तदान..! जैप 9 में जवानों ने किया रक्तदान..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स एवं गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में ब्लड बैंक की स्थित सुधारने एवं रक्त रखने की छमता को बढ़ाने तथा आमजनों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि रक्तदान करना समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने कहा हमें सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए आवश्यक है। इसके लिए रक्तदान की शुरुवात हमें ख़ुद से करनी होगी। उपायुक्त ने कहा इस शिविर के तरह आने वाले दिनों में और भी रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिससे साहिबगंज ब्लड बैंक में रक्त हमेशा उप्लब्ध रहेगा। ताकि किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर अविलंब रक्त मिल सके।उन्होंने कहा कि रक्तदान करना शरीर को स्वस्थ रखने का एक तरीका होने के साथ साथ एक सामाजिक कर्तव्य है। रक्त की जरूरत हमेशा है। इसलिये लोग इसके लिए आगे आएं।
उन्होंने सभी रक्तदाताओं तथा रक्तदान करने वाले जैप 9 के सैनिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज के लिए रक्तदान के लिए लोगों को एक सकारात्मक संदेश है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल को सुदृढ़ बनाने की प्रक्रिया जारी है,इसी क्रम में सदर अस्पताल में दंत सम्बंधी चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी, जिसमे डेंटल चेयर, रूट केनाल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
रक्तदान शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव,पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ अलीमुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।
उपायुक्त ने मरीज़ों का जाना हाल..! उपायुक्त वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित दिशा निर्देश दिया। साथ ही भर्ती मरीज़ों का हाल-चाल भी जाना।
उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रक्तदान..! रक्तदान शिविर में उपायुक्त वरुण रंजन ने समाज को सकारत्मक संदेश देने, रक्तदान को प्रेरित करने एवं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रक्तदान किया। वहीं एसडीओ पंकज कुमार सहित 13 लोगों ने भी रक्तदान किया।
जैप 9 व जिला पुलिस के 50 जवानों ने किया रक्तदान..! इधर जैप 9 परिसर में भी रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें जैप-9 व जिला पुलिस के 50 से अधिक कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन मो अज़हर, चंदन, शाहबाज़, सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
ट्रक से लूटपाट, मारपीट व तोड़फोड़ मामले में तीन गिरफ्तार..! इंस्पेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. 27 फरवरी की शाम मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमगाछी मोड़ के समीप हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया..। शनिवार को इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने बताया कि मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि निमगाछी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप व महिंद्रा शोरूम के पास तीन अपराधकर्मी ट्रक ड्राइवर को मारपीट कर पैसा व मोबाइल लूटपाट कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने गश्ती दल भेजा। गश्ती दल ने मौक़ा ए वारदात से पीरपैंती थाना क्षेत्र के कीर्तनियाँ निवासी अजय मुर्मू को दबोच लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। इधर पूछताछ में अजय मुर्मू ने पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कीर्तनियाँ निवासी राजू महतो व मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र के निमगाछी निवासी विनोद मुर्मू के शामिल होने की बात कही। मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापामारी करते हुए अपराधियो को धर दबोचा। पकड़ाए राजू महतो के पास से लूटा हुआ पैसा व मोबाइल जबकि विनोद मुर्मू के पास से लूट का कुछ पैसा बरामद हुआ। छानबीन में पता चला है कि तीनों पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। मामले में थाना कांड संख्या 21 /2020 धारा 392 / 412 के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। मौके पर मिर्ज़ाचौकी एएसआई दिलबाग सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
शराब की जगह गन्ने का रस व उबाल कर पियें पानी :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट पहुंची संथाली गाँव मंझलाडीह..! कैंसर के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक, सेनेटरी पैड का किया वितरण..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था शनिवार को बरहेट प्रखंड अंतर्गत मंझलाड़ीह गाँव पहुंची..। पहाड़ों व जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के कुल दर्जनों टोलों के सैकड़ों संथाली महिलाओं के बीच संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी..। सीमा सिंह ने बताया कि भारत मे 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है..। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है..। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं..। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है..। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है..। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि पानी उबाल कर पिए तथा शराब की जगह गन्ने का जूस पिए..। आधुनिकता के दौर में महिलाओं के लिए उपयोग होने वाले सैनेट्री पैड के बारे में जानकारी देते हुए सीमा सिंह ने कहा कि उसमें उपस्थित केमिकल की वजह से यूट्रस कैंसर हो सकता है..। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान संथाली महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया..। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, एगनाशिश हॉस्टल इंचार्ज मरियम किष्कु, गोपाल कुमार, उर्मिला मुर्मू, मार्था मरांडी, मंझली मरांडी,बजल मरांडी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे..।
******************************
स्तन में पड़ जाए गांठ तो कदापि न शर्मायें, चिकित्सक से ससमय जांच व इलाज करवाएं :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट पहुंची पहाड़िया गाँव धोबनी..! कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक, सामग्री का वितरण..!
साहिबगंज :- 27/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था गुरुवार को बोरियो प्रखंड अंतर्गत धोबनी गाँव पहुंची..। पहाड़ों व जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के कुल टोलों के सैकड़ों आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी..। सीमा सिंह ने बताया कि भारत मे 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है..। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है। तंबाकू व धूम्रपान का सेवन, खुद को नुकसान पहुंचाना है। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी भावेश नारायण ठाकुर, शंकर गुप्ता, अमिन मंडल सहित दर्जनों मौजूद थे..।
************************
कैंसर से बचने के लिए तंबाकू व धूम्रपान का सेवन छोड़ें :- सीमा..!
होप फ़ॉर कैंसर संस्था ने आदिम जनजाति महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक..! पहाड़ी गाँव कलदीभिट्ठा में सामाग्री का किया वितरण..!
साहिबगंज :- 26/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर संस्था ने बुधवार को तालझारी प्रखंड अंतर्गत कलदी भिट्ठा गाँव का दौरा किया। पहाड़ों व घने जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के चंबी माको, बेहेरा पहाड़, बेहेरा नीचे टोला, जोया पहाड़, चंबी बेड़ो सहित कुल 7 टोलों की सैकड़ों आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाएं इकट्ठी हुईं। जागरूकता शिविर में संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी। सीमा सिंह ने बताया कि भारत में 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है। कैंसर से बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी भावेश नारायण ठाकुर, शंकर गुप्ता, पौलुस पहाड़िया सहित दर्जनों मौजूद थे।
******************************
अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता :- डॉ० रणजीत..!
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संवाद..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी व अन्य छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉर्डिनेटर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में विकास की अनेक संभावनाएं हैं। भारत अनेकता और विविधताओं का संवाहक है। यहां जाति, धर्म, नस्ल अलग-अलग है पर राष्ट्र के निर्माण में सबों की भूमिका सहरानीय है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये युवाओं व महिलाओं साथ साथ आम नागरिक की सहभागिता महत्वपूर्ण है। स्थानीय प्रकृती व उसके विचारों से ही सांस्कृतिक विविधता व आधुनिक राष्ट्र, राज्य व समाज के निर्माण में विशेष भूमिका निभाएगी।इसको बढ़ावा देने के लिये परम्परागत साधन, सिनेमा व साहित्य के साथ साथ आधुनिक सोशल साइट्स जैसे फ़ेसबुक, ट्वीटर व यू ट्यूब के मध्यम से प्रचार प्रसार कर सकते है। सरदार पटेल के सपनों का भारत हो इसके लिये प्रधानमंत्री ने लोकगीत, भाषा, पर्व-त्योहार, भोजन, किताब, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यताओं आदि के माध्यम से विभिन्न राज्यों की झलक एक दूसरे के राज्य के लोग जाने समझे इसके लिये प्रयास किया है। छात्र युवा संवाद में गोवा विश्वविद्यालय के मल्लिकार्जुन और चेतन मंजु देसाई छात्र, छात्रा व शिक्षक से संवाद कर काफी उत्साहित हुये। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्रा के झारखंड के पारम्परिक परिधान पंछी, लेंगी देखकर काफी जिज्ञासु, उत्साहित व रोमांचित महसूस किया।साहिबगंज महाविद्यालय झारखंड का पहला महाविद्यालय बना जो गोवा के महाविद्यालय से स्कीप के माध्यम से अपने प्रेदश की सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य जानकारी आदान प्रदान की। मौके पर गोवा के कॉर्डिनेटर रूसा व एक भारत श्रेष्ठ भारत के डॉ रुपा चारी,डॉ नदास, डॉ पानंद चारी, डॉ अरबिंद हैंडकर आनंद, शिक्षक प्रकाश रंजन, एनएसएस सहायक अमित कुमार सिन्हा, छात्र अनामिका, नमिता, मेरी, ज्योति मरान्डी, मरिया मरान्डी,बिट्टू टूडू,सविता मरान्डी, अमृता तिवारी, आदिवासी छत्रावास के छात्र नायक अजय टुडू, महिला छात्रावास की अनीसा मरांडी व दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
***********************
बिहार राज्य स्तरीय उर्दू संवाददाता कार्यशाला में मुमताज़ को सम्मान..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. राष्ट्रीय सहारा के उर्दू संवाददाता मो मुमताज़ नोमानी को बिहार राज्य स्तरीय उर्दू संवाददाता कार्यशाला में सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यशाला का आयोजन उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में पटना, बेली रोड स्थित अभिलेख भवन में 19 फरवरी को आयोजित हुआ था। उर्दू निदेशालय के निदेशक इम्तियाज़ अहमद करीमी ने मो मुमताज़ नोमानी को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त कार्यशाला में झारखंड के एक मात्र उर्दू पत्रकार के रूप में मुमताज़ नोमानी को आमंत्रित किया गया था। मुमताज़ नोमानी को झारखंड में उर्दू पत्रकारिता को आयाम देने के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बिहार के दर्जनों उर्दू संपादक व पत्रकार शामिल थे। उनकी इस उपलब्धि पर साहिबगंज के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
*********************
राजस्थान में सम्मानित हुए साहिबगंज के डॉ० रामजन्म मिश्र, हिंदी भाषा भूषण की मानद उपाधि से नवाजा..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. राजस्थानी ब्रजभाषा साहित्य अकादमी और साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह और अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन में विगत दिनों श्रीनाथजी के दो दिवसीय पाटोत्सव समारोह दिनांक 15 -16 फरवरी को श्री भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागार में संपन्न हुआ। डॉक्टर रामजन्म मिश्र, उप कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ एवं संपादक प्रगति वार्ता साहिबगंज ने राम शरण पीतलिया व्याख्यानमाला के साहित्यिक सत्र की अध्यक्षता की। विभिन्न प्रांतों से आए साहित्यकारों ने डॉ. रामजन्म मिश्र की साहित्य एवं पत्रकारिता की उपलब्धि के लिए 'हिंदी भाषा भूषण' की मानद उपाधि से साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने मेवाड़ी पगड़ी, श्रीनाथजी की छवि ,उत्तरीय ,शाल, श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र समर्पित किया। अनेक पुस्तकों के लेखक व दर्जनाधिक सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मिश्र की इस उपलब्धि पर साहित्य प्रेमियों में हर्ष है। हिंदी गाने संस्कृत के प्रकांड विद्वान हरे राम त्रिपाठी 'चेतन', भारतीय वन सेवा के अधिकारी व साहित्यकार कनक किशोर, डॉ मनोज मानव, साहिबगंज कॉलेज हिंदी विभाग के व्याख्याता अनु सुमन बाड़ा, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. पारसनाथ राय, शिक्षक मनोज कुमार राय, सीमा आनंद, वकील प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, मीर सलमान हुसैन, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू नाथ यादव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रेम नाथ तिवारी, शिक्षक संघ के वरीय नेता जंग बहादुर ओझा, मुरलीधर तिवारी आदि ने डॉक्टर मिश्र की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने बताया कि डॉ. मिश्र की इस उपलब्धि पर स्वागत सह अभिनंदन समारोह व सर्व भाषा कवि सम्मेलन व संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा।
********************
हड़ताली बालश्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं का निराकरण जल्द :- लोबिन..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं का निराकरण जल्द होने की संभावना है। गुरुवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के साहिबगंज पहुंचने पर बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों ने उनसे मुलाकात कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बाद में विधायक लोबिन हेंब्रम ने उपायुक्त से मुलाकात कर बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी उपायुक्त से वार्ता की। स्थानीय परिसदनके विधायक लोबिन हेंब्रम ने बताया कि उपायुक्त से हुई उनकी वार्ता में क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई है। बाल श्रमिकों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। 5 बालश्रमिक विद्यालयों को छोड़ 34 का संचालन कराने पर उपायुक्त से पॉज़िटिव वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। इधर मलेरिया विभाग ले एमटीएस, केटीएस प्रतिनिधि प्रवीर कुमार सिन्हा ने भी विधायक से मुलाकात कर उन्हें एमटीएस, केटीएस का पद सृजित कर या पूर्व से सृजित रिक्त मलेरिया इंस्पेक्टर के पदों पर समायोजन संबंधी मांग पत्र सौंपा। विधायक लोबिन हेंब्रम ने बताया कि उनकी समस्या से भी सरकार को अवगत कराया जाएगा। वहीं विधायक ने मिर्ज़ा चौकी में लगने वाली सड़क जाम की समस्या, ट्रकों से अवैध वसूली व अन्य मुद्दों के जल्द निराकरण की भी बात कही।
*********************
सी०टी०एस० कंपनी के खदान व क्रशर पर हमला मामले का पर्दाफाश..! पांच अपराधी धराये, 3 देशी कट्टा, 10 ज़िंदा कारतूस व 2 बाइक बरामद..! एस०पी० ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. 9 फरवरी की रात मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सी०टी०एस० कंपनी के पत्थर खदान व क्रशर पर हमला मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एस०पी० कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी अमन कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को रात 1:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कृषि भवन के पीछे कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद एस०डी०पी०ओ० राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर भेजा गया..। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले..। लेकिन पुलिस ने एक एक को दौड़ा कर पकड़ लिया..। जबकि एक भागने में सफल हो गया..। पुलिस ने पकड़ाए शिवकुमार मंडल उर्फ शिकन कुमार, रतन मंडल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, फागु कुमार साह व अर्जुन चौधरी की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देशी पिस्तौल,10 चक्र ज़िंदा कारतूस व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया..। एस०पी० ने बताया कि पकड़ाए अपराधियों ने मिर्ज़ाचौकी थाना अंतर्गत सी०टी०एस० कंपनी पर 9 फरवरी की रात हमला कर आगजनी करने की बात स्वीकारी है..। एस०पी० अमन कुमार ने बताया कि पकड़ाए अपराधियों में जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी शिवकुमार मंडल उर्फ शिकन मंडल बोरियो थाना कांड संख्या 111/14, 124/14, 130/14 व 96/16 का अभियुक्त है..। वहीं अर्जुन चौधरी मिर्ज़ा चौकी थाना कांड संख्या 20/16 का अभियुक्त है..। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है..। जल्द ही कुछ नए तथ्यों से पर्दा उठेगा..। छापामारी दल में एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा, इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, मिर्ज़ा चौकी थाना प्रभारी रामहरीश निराला, प०रि० पु०अ०नि० वीर बादल, रविंद्र कुमार, स०अ०नि० रुदल सिंह, नथई राम, आरक्षी प्रवीण कुमार, गौतम भारती, प्राणेश अग्रवाल, उमेश्वर हांसदा, सिदाम रविदास, गोपी कुमार, रविशंकर रजक, एमानुएल टुडू, सर्वेश्वर सोरेन, पुलिस सोरेन, तुलेश्वर प्रसाद महतो, श्रीपति किस्कू, हवलदार भीम हांसदा, देवेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी यादव शामिल थे..।
********************
ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट..! क़वार्टर फाइनल में पहुंचा यूथ क्रिकेट क्लब, दी डेब्यू ने भी जीता मैच..!
साहिबगंज :- 17/02/2020. पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को यूथ क्रिकेट क्लब बनाम सिडनी थंडर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युथ क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 128 रन बनाया। अशोक साहनी ने 60, अशफ़ाक़ आलम ने 14 व सुजित ने 13 रन बनाया। सिडनी थंडर्स के गेंदबाज तौफ़ीक़ ने 3 व सिवान सिंह ने 2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम 24.5 ओवर में 124 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सुल्तान ने 29 व तौफ़ीक़ ने 28 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अशफ़ाक़ ने 3 व विकास ने 2 विकेट लिया। यूथ क्रिकेट क्लब ने 5 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मो अशफ़ाक़ आलम को दिया गया। मैच में अंपायरिंग मोनू पांडेय व ओंकारनाथ ने किया। स्कोरिंग विशाल व विक्रम कुमार ने किया। मौके पर अभिषेक, राजदीप, पियुष्म, विवेकानंद, विशाल व अन्य मौजूद थे। वहीं सिदो कान्हू स्टेडियम में सोमवार को राइजिंग इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम दी डेब्यू क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब 31 ओवर में 187 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। अभिषेक सिन्हा ने 55 व सिद्धार्थ ने 31 व राहुल ने 27 रन बनाया। दी डेब्यू स्टार गेंदबाज अनुज ने 3, मुकेश ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दी डेब्यू स्टार की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 192 रन बना कर मैच जीत लिया। शुभम ने 23, प्रेम ने 35, अमित ने 31 व मान सिंह 32 रन बनाया। राइजिंग इलेवन के गेंदबाज प्रशांत ने 2, रफीक ने 1 व मोहित ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दी डेब्यू के खिलाड़ी मान सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग पवन कुमार राम व प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डा व स्कोरिंग कुश तिवारी ने की।
*********************
ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट..! वल्चर्स ने 253 रनों से दर्ज की बड़ी जीत..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. सिदो कान्हू स्टेडियम में शुक्रवार को वल्चर्स क्रिकेट क्लब ए बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। राजकुमार 93 रन, पियुष्म 60, विवेकानंद 74, विशाल 36 रन बनाए। राइजिंग के गेंदबाज अभिषेक ने 2 व दिलीप ने 1 विकेट लिया। राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 17.1 ओवर में 72 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। राहुल ने 14 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज विशाल ने 6, प्रणव ने 1 व राजकुमार 1 विकेट लिया। वल्चर्स ने 253 रनों से जीत हासिल की। मैच में अंपायरिंग पवन कुमार राम व प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डा व स्कोरिंग कुश तिवारी ने की। वरीय क्रिकेटर सतीश सिन्हा ने विशाल कुमार को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा। मौके पर टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
कंपनी के कचड़ा उठाओ व्यवस्था के खिलाफ नप कर्मियो का हड़ताल शुरू..! नियमतिकरण व व्यवस्था की मांग..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. कंपनी के कचड़ा उठाओ व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार से नगर परिषद कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया। झारखण्ड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले शुरू हुए इस आंदोलन का नेतृत्व नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आकांक्षा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी शहर की सफाई व्यवस्था में घोर अनियमितता बरत रही है। नगर परिषद के राजस्व को लूटने का काम कर रही है। वही दलित कर्मचारी बदहाल हैं। आकांक्षा कम्पनी के ट्रिपर वाहन में जीपीइस सिस्टम नही लगा है। जिससे ऑनलाइन जाँच नही हो पा रही है। बिना जाँच किये कम्पनी के बिल का भुगतान कर दिया जा रहा है। हाल ही में पिछले 15 दिनों तक कंपनी ने कार्य बन्द कर दिया गया था। शिव हरि ने कहा कि अगर नगर परिषद को संसाधन उपलब्ध कराए तो शहर हमेशा साफ सुथरा रहेगा। कम्पनी 2018 में नही थी तो हमलोगो को स्वच्छता में द्वितीय पुरुस्कार मिला था। हमलोगों का शहर है हमलोग इसको हमेशा साफ सुथरा स्वच्छ सुंदर बनाकर रखेंगे। सरकार हमलोगो को पर्याप्त संसाधन दे। साथ ही नगर परिषद कर्मियो को नियमित कर दे। दलित पिछड़े कर्मियो को अब तक किसी भी सरकार ने नियमित नही किया। मौके पर सचिव राकेश पासवान, अकबर अली, संजय हरि, दिनेश हरि, डब्बू हरि, रामु हरि, दीपक मेहतर, पर्भु हरि, रणजीत हरि, विक्रम हरि, पप्पू हरि, वीरेंद्र पासवान, भोला पासवान, सागर कुमार, आयुष कुमार, लक्षमण तांती, मुन्ना रमाणी, संजू हरि, जानकी देवी, भारती देवी, राधा देवी, कमल पासवान, दीपक शर्मा, शहादत हुसैन, रणजीत हरि, वसीम, राजेन्द्र रविदास, मनोज मल्लिक, अनीस हरि, सूरज, संजय हरि, राजेश हरि, विजय हरि, सन्नी हरि सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
भुलाई नहीं जाएगी पुलवामा के 40 वीर शहीदों की कुर्बानी..! अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संघो व अन्य ने शहीदों को किया याद..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला में शहीद हुए वीर जवानों को जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता संघ भवन में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि बीते वर्ष 14 फरवरी 2019 को कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों के बस पर आतंकी हमला कर देश के 40 जवान शेर को शहीद कर दिया था। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, सचिव विजय कुमार कर्ण, केके वर्मा, मुनीलाल मंडल, सुजीत मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, इकबाल अहमद, मुख्तार अहमद, गौतम प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, नवीन कुमार निर्माण, उमाशंकर गुप्ता, मानव पासवान, संजय सिन्हा, कुमार अभ्युदय झा, चंदन कुमार चौधरी, आदित्य विक्रम राज, डॉ केएन महावर, सुनील कुमार शर्मा, अजय अग्रवाल, अजय पंडित, राजकुमार ताती, अजय कुमार वर्मा, विश्वनाथ यादव, भरत लाल यादव, बालकृष्ण पासवान के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। वहीं समाजसेवी सह लोजपा के प्रदेश सचिव लोजपा आकाश पांडेय ने शहीद जवान भाइयों को नम आंखों के साथ 1मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि अर्पित किया। मौके पर विजय कुमार, भरत केशरी, मोहन मिश्रा, प्रमोद चौधरी, रोहित पासवान, सियाराम यादव, प्रमोद यादव, आशुतोष दुबे, सत्यनारायण यादव, रविंदर यादव, सुमित केशरी, राजकिशीर महतो, अशोक केशरी, धीरज सिंह एवं कई अन्य लोग मौजूद थे। पारा शिक्षक संघ ने भी पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक शाह, विकास चौधरी, चंदन सिंह, नंदकिशोर पंडित, जितेंद्र हरी, दयानंद यादव,कुंज बिहारी साह, दीपक सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे। इधर शहर के शहीद चौक पर पत्रकारों ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, निराला ,निशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, नवीन कुमार, आलोक कुमार, सागर कुमार ,अरविंद यादव, चंदन कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश कुमार ,प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, शैलेंद्र प्रसाद ,शुभेंदु पंडित, पिंटू कुमार, राजेंद्र पाठक, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे..।
*****************
राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची खासमहाल की आवाज़..!
खासमहाल उन्मूलन के लिए नई समिति का गठन, शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात..!
साहिबगंज :- 28/01/2020. शहर के खासमहाल की आवाज़ अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है..। विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रत्याशी रहे कर्नल भगवान यादव इस दिशा में पहल शुरू करते हुए साहिबगंज शहर बचाओ कृति समिति का गठन किया है..। समिति के एक शिष्टमंडल ने बौद्ध धर्मगुरु तिस्सावरे व कर्नल भगवान यादव के नेतृत्व में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर उन्हें साहिबगंज की मनगढ़ंत खासमहाल समस्या से अवगत कराया..। कर्नल भगवान यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री वित्त अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिख कर समस्या के समाधान की अपील की है..। बताया कि वित्त विभाग के सेक्रेटरी एवं पदाधिकारी के साथ फरवरी माह के मध्य में एक बैठक होनी है..। जिसमें खासमहाल की समस्या को समाप्त करने पर चर्चा होगी..। उक्त बैठक में समिति का एक शिष्टमंडल भाग लेगा..। कर्नल भगवान यादव ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है..। मंत्री से मिलने गए शिष्टमंडल में अमित कुमार, सुशील, अनिल यादव, अखिलेश कुमार व अन्य शामिल थे..।
*******************************
पल्सर से आये दो युवा ठग, बुजुर्ग से सोने की अंगूठी व हार ठग कर हुए फरार,
घर के पास पी सिगरेट फिर गहना चमकाने का झांसा देकर, आराम से बनाया शिकार..!
साहिबगंज :- 23/01/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज में गुरुवार की सुबह हरे रंग की पल्सर बाइक से आये दो युवक एक वृद्ध दंपति से ठगी कर फरार हो गए। फिल्मी अंदाज में युवकों ने पहले घर के पास बाइक लगा कर गोल्ड फ्लैक क्लासिक सिगरेट का कश लगाया। फिर दरवाज़े पर दस्तक दे कर पतंजलि का सामान मुफ्त में देने का झांसा दे कर घर मे घुस गए। बुजुर्ग ने कहा भी कि घर में कोई नहीं है। लेकिन शायद यही कहना उस बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। बर्तन चमकाने और फिर गहना चमकाने की बात कह दोनों युवक बुजुर्ग से दो सोने की अंगूठी व एक हार ले भागे। वाकया लोगों की सीख लेने का है। संत ज़ेवियर स्कूल के हॉस्पिटल के समीप रहने वाले सेवानिवृत रेलवे कर्मी अमूल्य रतन आचार्य पत्नी सुलेेेखा आचार्य के साथ घर पर थे। सुबह 10:30 बजे उनके घर पर दो हैंडसम युवक पल्सर से पहुंचे। पल्सर के नंबर प्लेट पर सिर्फ बीआर लिखा था। युवक अमूल्य आचार्य के घर पर पीछे से दाखिल हुए। पतंजलि का प्रोडक्ट मुफ़्त देने की बात कही। जब अमूल्य रतन(75) ने लेने से इंकार किया तो दोनों युवक बर्तन चमकाने की बात कहने लगे। इस बीच युवकों ने उन्हें झांसे में लेते हुए उनके हाथों से दो सोने की अंगूठी साफ करने को ले ली। साथ ही सोने का हार उनकी गर्दन से निकाल लिया। किसी गुलाबी रंग के पाउडर के डब्बे में तीनों आभूषण डाल दिये। युवकों ने सुलेखा आचार्य से भी उनके गले में पड़ा हार मांगा। लेकिन सुलेखे आचार्य ने मना कर दिया। साथ ही अपने पति को समझाया भी कि इन चक्करों में ना पड़ें। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों युवक ने गहनों को पाउडर के डब्बे में डाल कहा कि आधे घंटे में खोलिएगा। पूरा साफ हो जाएगा। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए। अमूल्य रतन ने बताया कि युवकों के जाने के बाद उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ। 10-15 मिनट के बाद ही डब्बा खोल कर देखा तो दोनों अंगूठी व हार गायब था। इसके बाद उन्होंने स्कूटी से आसपास का इलाका छान मारा। लेकिन दोनों युवक कहीं नजर नहीं आये। अमूल्य रतन आचार्य ने बताया कि दोनों अंगूठी सोने की थी। एक अंगूठी में पुखराज का 5 रत्ती का पत्थर भी था। वहीं डेढ़ भर का सोने का हार था। जिसमें बाबा लोकनाथ का लॉकेट लगा था। तीनों का मूल्य लगभग ढाई तीन लाख के करीब था। अमूल्य रतन आचार्य ने बताया कि मामले को लेकर थाना में सूचनार्थ आवेदन भेज दिया है। बताया कि जेवरात के जाने का अफसोस तो है लेकिन बुढ़ापे में एफआईआर करने की उनकी मंशा नहीं है। उनके साथ हुई ठगी लोगों केे सामने आनी चाहिए ताकि कोई दूसरा ऐसी ठगी का शिकार ना बनें।
**************************************
राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री के लिए बिपिन तेलंगाना रवाना..!
साहिबगंज :- 17/01/ 2020. भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं तेलंगाना एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी को तेलंगाना के वारंगल शहर में होने वाली 54 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ बालक 18 वर्ष आयु में 06 किलो मीटर दौड़ में भाग लेने के लिए आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज सह राजस्थान इंटर विद्यालय के छात्र बिपिन कुमार देर रात तेलंगाना रवाना हुए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पलामू में संपन्न 11वी झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में बिपिन ने रजत पदक जीता था। इसी प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया है। बिपिन को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव,अशोक साहनी,मो बेलाल समेत खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी है।
******************************
फाइनल में पहुंचा स्टूडेंट क्रिकेट क्लब..! वलचर्स जूनियर को 45 रनों से हराया..! ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 17/01/ 2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को स्टूडेंट क्रिकेट क्लब व वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर 133 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो फैज़ान ने 33 व अभिषेक मंडल ने 23 रनों की पारी खेली। वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कृष कुमार ने 4, अभिषेक आनंद व तेजस ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब की टीम 22.5 ओवर में 88 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।सौरव ने 16 व अभिषेक आंनद ने 9 रन की पारी खेली। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक मंडल ने आदित्य मंडल ने 3-3 विकेट लिए। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला 19 जनवरी को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम से होगा।
मैच में अंपायरिंग मोनू पांडेय व ओंकार नाथ तिवारी ने किया। जबकि स्कोरिंग हर्ष कुमार ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, नदीम, प्रणव पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
**********************************
बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को 21 माह से मानदेय नहीं..! बैठक कर उपायुक्त से मिलने का लिया निर्णय..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में रविवार को बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार पंडित ने की। बैठक में 21 माह से लंबित मानदेय व विद्यालय संचालन संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को बाल श्रमिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से भेंट कर उनसे समस्याओं के समाधान का आग्रह करेगा। सुबोध कुमार पंडित ने बताया कि 21 माह से मानदेय नहीं मिलने से विद्यालय का संचालन अवरुद्ध है। इससे सर्वेक्षित बाल श्रमिक बच्चों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। मौके पर संघ सचिव विनय कुमार वर्मा,संजय स्वर्णकार, पंकज कुमार, विजय साह, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, गीता देवी, शिखा कुमारी, आरती कुमारी, अमित कुमार, चंदन कुमार, हरिभूषण, गणेश कुमार, कैलाश हरि, दिनेश पंडित, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*****************
सड़क सुरक्षा सप्ताह..! लोगों को यातायात नियमों का पढ़ाया गया पाठ, बांटा पम्पलेट, रोड सेफ्टी मैनेजर ने ब्रेथ एनालाइजर से की जांच, 17 जनवरी तक मनाया जाएगा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. ज़िला परिवहन विभाग 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को रोड सेफ्टी मैनेजर राम कैलाश वर्मा ने शहर के साक्षरता चौक पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने चार पहिया व दो पहिया वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की। साथ ही उन्हें जागरुकता का पाठ पढ़ाते हुए पम्पलेट भी सौंपा। उन्होंने कहा कि सब का जीवन अनमोल है। इसे अनियंत्रित रूप से वाहन चलाकर खतरे में ना डालें। कहा कि ज़रूरी नहीं कि आप नियम तोड़ कर खुद को नुकसान पहुंचाएंगे, बल्कि इससे दूसरों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। वाहन प्रयोग करने के समय यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियम सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कहा कि विशेष रूप से युवा वर्ग जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो अवश्य रूप से हेलमेट पहने एवं वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी तक जागरूकता अभियान के बाद जांच अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी होगी। मौके पर विभागीय कर्मी व पुलिस मौजूद थी।
***************************
जवाहर नवोदय विद्यालय ने दर्ज की जीत..! ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब व बीएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएम क्रिकेट क्लब ने 12.3 ओवर में 53 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। अमित ने अधिकतम 8 रन बनाया। जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिजीत कुमार व अयाज़ आलम ने 3- 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट टीम ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना कर मैच जीत लिया। गुड्डू कुमार ने सार्वधिक 26 रन बनाए। बीएम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विश्वजीत ने 1 विकेट लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओंकारनाथ तिवारी व विशाल कुमार कर्ण जबकि स्कोरिंग आकाश झा ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, नदीम सहित अन्य मौजूद थे। सोमवार को सुबह 9 बजे से दंगल क्रिकेट क्लब बनाम बीएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
*********************
झारखण्ड में एन०आर०सी० लागू कर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बांग्लादेश भेजे सरकार :- अनंत..!
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा ने निकाली जनजागरण यात्रा..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. स्वामी विवेकानन्द की जयंती, युवा दिवस के अवसर पर रविवार को बीजेपी ने शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनजागरण यात्रा निकाली। इसका शुभारंभ राजमहल विधायक सह प्रदेश महामन्त्री अनंत कुमार ओझा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व भारत माता की आरती के साथ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार असम की तर्ज पर झारखण्ड में भी एनआरसी लागू कर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये को चुन चुन कर बाहर निकाले। नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी धर्म के लोगो को भारत की नागरिकता देने का कानून है। इन तीन देशो के अल्पसंख्यक लोग धर्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आ गए है। कहा कि एक नरेंद्र ने शिकागो में भारत का नाम रौशन किया था और एक नरेंद्र भारत को नई उचाईयो पर ले जा रहे हैं। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी इन तीन देशो के अल्पसंख्यक लोगो को नागरिकता देने की बात कही थी। आज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व सिदो कान्हू के सपनो का भारत बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। इस कानून की वजह से बांग्लादेशी घुसपैठिये आज रात के अँधेरे में अपने वतन को लौट रहे है।
जन जागरण रैली में सौ मीटर लम्बा तिरंगा कांधों ओर लेकर युवाओ व महिलाओ ने शहर का भ्रमण किए। जन जागरण यात्रा शहर के बाटा रोड, न्यू रोड, धर्मशाला चौक, गांधी चौक, पटेल चौक, कॉलेज रोड, पूरी फाटक, पोखरिया, सुभाष चौक, साक्षरता चौक होते हुए सुभाष चौक में नुक्कड़ नाटक का रूप ले लिया। मौके पर बीजेपी नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू, बमबम मण्डल, बरहेट प्रत्याशी सिमोन मालतो, महामन्त्री श्रीनिवास यादव, रामानंद साह, बोरियो विधानसभा के प्रत्याशी सूर्या नारायण हांसदा, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, बमबम मण्डल, गणेश तिवारी, मनोज पासवान, बजरंगी गोप, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रमिता तिवारी, ज्योति शर्मा, राखी शर्मा, संगीता सिन्हा, चांदनी देवी, दीक्षा कुमारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रशांत शेखर, धर्मेन्द्र कुमार, गौतम यादव, कमल महावर, डॉ देवव्रत, बापी दा, प्रणव यादव, पुष्कर लाल, कलावती देवी, कैलाश यादव, प्रदीप महतो, नेहा गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
***************************
कैजेला ऐप का एमपीडब्ल्यू ने किया विरोध, सीएस कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना, स्वास्थ्य उपनिदशक को सौंपा ज्ञापन..!
साहिबगंज :- 11/01/2020. झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को एमपीडब्ल्यू ने वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के कैजेला ऐप के विरोध में संयुक्त स्वास्थ्य भवन के समक्ष धरना दिया। इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने किया। इस दौरान एक शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य उपनिदशक डॉ बी मरांडी को मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का डाटा इंट्री कैजेला ऐप में करने की बात कही गयी थी। लेकिन कई जिलों में यह लागु नही है।इसलिये लागु किये गये आदेश को निरस्त किया जाएँ। कहा कि अगर इस ऐप के इस्तेमाल की बात आती है तो इसके लिए कर्मियों को टैब या मोबाइल दिया जाए। महीने का मोबाइल या टैब रिजार्ज का पैसा दिया जाए। पर्सनल मोबाइल या नंबर का उपयोग ऑफिशियली काम के लिए कैसे किया जा सकता है। इधर उपनिदेशक ने ऐप में संशोधन की बात करते हुए कर्मियों को समझाने की क़ोशिश की। लेकिन कर्मी ऐप इस्तेमाल के लिए टैब की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मुरारीलाल गोंड,गेनालाल मंडल,जितेश कुमार,इकराम मरांडी,जहांगीर, बेटका हाँसदा, शिवराज रंजन,विनोद मंडल,उमेश मंडल,जुगेश कुमार, प्रदीप कुमार, राधाकांत, रंजीत कुमार,पवन,परमानंद, सुमन कुमार सहित दर्जनो एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।
**************************
कालाजार की निगरानी के लिए कैजेला ऐप लांच, स्वास्थ्य उपनिदेशक ने की लॉन्चिंग..!
साहिबगंज :- 11/01/2020. संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में शनिवार को वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम जे तहत कालाजर निगरानी के कैजेला ऐप कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ बी मरांडी ने कैजेला ऐप की लॉन्चिंग की। मौके पर उन्होंने कहा कि जिला मलेरिया विभाग की ओर से कालाजर नियंत्रण के लिए बनाये गये ऐप की पूरे झारखंड में सराहना हो रही है। इधर कार्यशाला में चारों ज़िलों से आये स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कैजेला ऐप के उपयोग की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि उक्त ऐप झारखंड के सबसे अधिक कालाजार ज़िलों साहिबगंज, दुमका, पाकुड़ व गोड्डा के लांच किया गया है। 2020 तक कालाजर उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें उक्त ऐप मददगार साबित होगा। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ मोहन पासवान, डॉ रंजन, डॉ बीडी मुर्मू, डॉ के अंसारी, डॉ अरविंद कुमार,डॉ विनीत कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ एनएन सिंह, दुमका से डॉ अभिषेक पोल, मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा, प्रवेज़ कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
***********************
बरगद के दरख़्त के नीचे सोई रही पगली.....
जगीरा से लेकर आज तक जाने कितने पागल इस शहर में भटके रहे हैं। साहबों का ये शहर दिल खोल कर ऐसे लोगों का ख्याल भी रखता रहा है। इसी शहर में अभी एक पगली आयी है....सदर अस्पताल परिसर में लगे बरगद के दरख़्त के नीचे एक कंबल में खुद को लपेट उसने सारी रात काट दी।
अस्पताल दाखिले के साथ ही इस मंज़र ने अमित, इमरान, सुभाष व मुझे हिला कर रख दिया। करीब जाते ही पगली बड़बड़ाने लगी। कुछ ओढ़ने व खाने के लिये दे दो.. कंपकपाती आवाज़ में ठंड से ठिठुरती विछिप्त महिला पूछने पर उसने कहा मैं विदेश में हुँ.... यह इंडिया है कहने पर उस पगली ने कंपकंपाती लेकिन तल्ख आवाज़ में बोली कि ये इंडिया है तो किसी ने कंबल क्यों नही ओढ़या.......हमारे पास उनके सवालों का कोई जबाब नही था.....कुछ देर के बाद उसका नाम पुछने पर महिला ने बताया कि उसका नाम सुनिता पिता का नाम शिवनारायण सहानी पता लशकरी बाग, नागपुर है। नागपुर से साहिबगंज कैसे आईं, तो उसने ज़माने के दर्द समेट कर कहा.....
किसी ने गाड़ी पर उसे यहाँ लाकर छोड़ दिया है......जब उससे प्रतिक्षालय में जाकर सोने की बात कही गयी तो उसने कहा यहीं रहने दो साहब, कुछ ओढ़ा दो, कुछ खाने को दे दो...!
**************************
पागल था, अलाव के सामने चेहरा कर सो गया....!
पूस की अंतिम रात सड़क पर काट ली उसने..!
पूस की अंतिम रात....पूर्णिमा के चांद का शबाब अपने चरम पर था....तेज़ हवाओं के सर्द झोंके इंसान व जानवर के जिस्मों को छेदने के लिए आतुर थे....शहर का सबसे प्रसिद्ध बटा चौक, जिसे अब स्वामी विवेकानंद चौक के नाम से लोग जानते हैं..। ठीक स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे सुनसान सड़क पर धुआं उठ रहा था। शायद जलाए गए अलाव की गर्मी जज़्ब कर लोग अपने घरों को लौट गए थे। किसी ने पानी भी मार दिया होगा कि लकड़ी दूसरे दिन काम आएगी। तभी उस अलाव में आग कम और धुंआ ज़्यादा था। हवाओं के थपेड़ों से धुआं ज़ोर मारता तो लगता अब अधजली लकड़ी से आग भभक पड़ेगी। उस अधजली लकड़ी के मुंह से (जहां हल्की आग की रमक बाकी थी) कोई शख्स अपना मुंह सटाये हुए सोया हुआ था। उसके चेहरे व लकड़ी की आग लगी छोर की दूरी महज़ 5-10 इंच रही होगी। उसकी गर्दन के पीछे दोनों हाथ के पंजे एक दूसरे में समाए हुए थे। जैसे उसकी पकड़ की मदद से वो अपने चेहरे को बार बार आग के करीब रखने की कोशिश कर रहा हो। बिखरे बाल, चेहरे पर दाढ़ी, उम्र करीब 30 का वो शख़्स पूरी तरह दाहिनी करवट उकड़ू था। उसके चेहरे पर अलाव की बुझी हुई राख लगी थी। उसके थरथराते पैरों में भी राख लिपटी थी। जैसे जिस्म के इन खुले हिस्सों को वो उस राख से गर्मी का एहसास करा रहा हो....जैसे आग के करीब रहे अपने चेहरे से पूरे जिस्म को गर्मी पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो.... मेरे पाँव जैसे जड़ हो गए, आवाज़ हलक से निकलनी बंद हो गयी..निःशब्द..मेरी आँखें भरोसा नहीं कर पा रही थीं..दर्द का एक ऐसा मंज़र मेरे सामने था..मेरा वजूद अंदर तक हिल गया।
उसके आस-पास पानी का एक बोतल पड़ा था। वहीं पास ही उसकी टूटी चप्पल, गुदड़ी सी चादर पड़ी थी। ठीक उसके पास एक नई गर्म चादर भी थी। जिस पर कुछ कुत्ते बैठ कर अपनी ठंड दूर कर रहे थे। वो नई गर्म चादर शायद किसी भले इंसान ने उसकी हालत पर तरस खा कर उसे दी होगी.....लेकिन पूस की अंतिम रात की ठंड ने उस नई गर्म चादर को भी छेद दिया होगा। उस पगले ने नई गर्म चादर सड़क पर फेंक अधजली अलाव का आलिंगन कर लिया था....
****************************
26 जनवरी से पूर्व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की रिक्ति पूर्ण करें :- उपायुक्त..!
आई०सी०डी०एस० व जे०एस०पी०एल० की बैठक..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित सभगार में शुक्रवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आई०सी०डी०एस० व जे०एस०पी०एल० की बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना पर चर्चा करते हुए योजना की समीक्षा की गई। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रखण्ड स्तरीय पर्यवेक्षिकाओं को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त वरुण रंजन ने 26 जनवरी से पहले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की रिक्ति को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कुपोषण पर ज़ोर देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से कुपोषण के ख़िलाफ़ उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिले के 125 आंगनबाड़ी केंद्रों का सुंदरीकरण किया जाएगा। कहा कि सभी बच्चों का डेटा बेस तैयार किया जाए। जिससे समय समय पर उनकी मोनिटरिंग व वर्गीकरण किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों का एक कार्ड बनाया जाएगा। जिसमे सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त वरुण रंजन ने प्री स्कूल लर्निंग पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत जानकारी बच्चों को दी जाने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए भी कार्य किया जाएगा। बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, सभी एसडीपीओ , महिला पर्यवेक्षिका, जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद थे।
----------------------------
जिले में मत्स्य क्षेत्रों को और विकसित करने की संभावना तलाशें :- उपायुक्त..!
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आत्मा के महाप्रबंधक व राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन के जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।
बैठक में आत्मा के वर्ष भर के पूरे कार्यक्रम पर चर्चा की गई। दलहन उत्पादन, मत्स्य पालन,तथा कृषि के क्षेत्र में नर्सरी,एवं बागवानी को विकसित करने एवं नर्सरी को पार्क की तरह विकसित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में कृषक के हितों के लिए खेतों में पानी रोका एवं पानी रोकने के अन्य तरीकों पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले में मत्स्य क्षेत्रों को और विकसित करने की जरूरत है ताकि जिले को मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ ही साथ गंगा नदी की मछलियों को जिले के पहचान से जोड़ कर ब्रांडिंग कर अलग पहचान दी जाए व इन मछलियों को निर्यात किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष किसानों को एक्सपोज़र विजिट के लिए वाराणसी, कानपुर व अन्य जगह भेजा जाएगा। जिससे किसान दलहन की खेती से और अधिक परिचित हो सकें।
उपायुक्त ने कहा कि जूट उत्पादन के लिए किसानों को कोलकाता प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि गांव में कृषक पाठशाला चला कर किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।बैठक में उपायुक्त ने आत्मा की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने दूध उत्पादन के लिए मेधा डेयरी हेतु दूध जमा केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की,डायरेक्टर डीआरडीए मंजू रानी स्वांसी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रामदास रजक एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
**************************
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने जवाहर नवोदय को हराया..!
ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब व स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 88 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। चिराग ने 21 व अमित ने अधिकतम 12 रन बनाया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज फैज़ान ने 3 व मो तौकीर ने 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना कर मैच जीत लिया। एनर्जी ने 52 व अभिषेक 5 रन बना कर नाबाद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमित ने 2 व आदित्य ने 1 विकेट लिया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओंकारनाथ तिवारी व विशाल कुमार कर्ण जबकि स्कोरिंग विशाल कुमार पासवान ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, ओमकारनाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
शनिवार की सुबह 9 बजे से दंगल क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
****************************
वीडियो कांफ्रेंसिंग में ब्लड बैंक को अपडेट करने पर चर्चा..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निदेशक राजीव रंजन ने रक्त अधिकोष की समीक्षा की। चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि रक्त अधिकोष में अलग से पैथोलोजिस्ट की व्यवस्था नहीं है। सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ अलीमुद्दीन एमडी पैथो के तौर ब्लड बैंक का संचालन कर रहे हैं। अलग से एमडी पैथो की व्यवस्था हो। एक ए ग्रेड नर्स प्रतिनियुक्ति पर हैं। ब्लड बैंक में होल टाइम दो ए ग्रेड नर्स की आवश्यकता है। बच्चों को ब्लड चढ़ाने वाला पीडियाट्रिक बैग की भी ज़रूरत है। इसके अभाव में बच्चों को यहां रक्त नहीं चढ़ाया जा रहा। ब्लड बैंक में हाइड्रोमीटर, स्टरलाइजेशन, ब्लड क्लेशन मॉनिटर, एलिजा रेडर, प्रिंटर, कम्प्यूटर, 5 ऐसी सहित अन्य उपस्कर की ज़रूरत है। ब्लड बैंक में सिविल वर्क की भी ज़रूरत है। बताया कि ब्लड बैंक ने संसाधनों की कमी के बावजूद 2019 में 1385 यूनिट ब्लड कलेक्ट किये। जिसमें से 1360 यूनिट इशू किया जा चुका है। मौके पर डॉ अलीमुद्दीन, एलटी मो अज़हर मौजूद थे।
***********************
आचार्य शिवबालक ने साहिबगंज महाविद्यालय को देश में प्रसिद्धि दिलाई :- डॉ० रामजन्म..!
आचार्य शिवबालक राय की 104 वीं जयंती..!
झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी ने सामारोह का किया आयोजन..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार को आचार्य शिवबालक राय की 104 वीं जयंती समारोह महारानी भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी केशव प्रसाद तंबाकूवाला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रो पारस राय ने शिरकत की। कार्यक्रम में विषय प्रवेश विक्रमशिला हिंदी विश्व विद्यापीठ के उपकुलपति व अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामजन्म मिश्र ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने आचार्य के उदार व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आचार्य शिवबालक संत प्रवृत्ति के थे। हिंदी साहित्य के वरेण्य विद्वान थे। उनके कार्यकाल में साहिबगंज महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां अपने सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर थी। उनके कार्यकाल में आयोजित महाविद्यालय का रजत जयंती समारोह अविस्मरणीय और द्वितीय था। आज भी पूरे भारत में इस जोड़ का कोई समारोह शायद ही आयोजित होता हो। रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पारस राय ने आचार्य शिवबालक के साथ जुड़े कई संस्करणों को सुनाया। कहा कि आचार्य की स्मृति में आचार्य शिव बालक राय व्याख्यानमाला आयोजित करें। डॉ रामजन्म मिश्र ने आचार्य शिवबालक राय की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। साथ ही एक अभिनंदन ग्रंथ भी प्रकाशित करने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि आचार्य शिव बालक राय की अगले जन्म जयंती पर आदमकद प्रतिमा स्थापित कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में आचार्य शिवबालक राय ने साहिबगंज महाविद्यालय को देश में प्रसिद्धि दिलाई। प्रसिद्ध लेखक अनिरुद्ध प्रभास में अपने छात्र जीवन के आचार्य से जुड़े संस्मरण को सुनाया। कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित आचार्य ने सर्वदा छात्र हित और महाविद्यालय हित को आगे रखा। जिसके बल पर साहिबगंज महाविद्यालय भारत वर्ष का प्रसिद्ध महाविद्यालय बन सका। युवा कवि आनंद मोदी ने आचार्य के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा कुमार गौरव , शिक्षिका सीमा आनंद, छात्रा शिवानी आनंद, विमल मुर्मू, सौरव कुमार मिश्रा, प्रो ध्रुव ज्योति सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
*****
सीख..!
दो युवकों को मौत के करीब ले गया रात भर अंगेठी जला कर सोना..!
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, एक रेफर..!
हालात में सुधार..! साहिबगंज :- 07/01/2020. कड़ाके की ठंड में आग के करीब जाना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन ठंड से राहत के लिए आग से करीबी में ज़रा सी लापरवाही इंसान को मौत के करीब ले जा सकती है। ऐसा ही एक मामला शहर के पुरानी साहिबगंज में सामने आया है। रात भर बंद कमरे में अंगेठी जला कर सोना दो युवकों को मौत के करीब तक लेकर चला गया। दरअसल पुरानी साहिबगंज निवासी मनीष कुमार दुबे व रेलवे कॉलोनी निवासी विनोद कुमार दोनों दोस्त कल रात पुरानी साहिबगंज, किदवई पथ पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। पार्टी मनीष के घर पर ही थी। देर रात को सोने के लिए मनीष अपने दोस्त विनोद के साथ कमरे में चले गये। साथ ही ठंड से बचने के लिए जलती हुई कोयले की अंगेठी कमरे में ले गए। घर का उक्त कमरा एयर कंडीशंड था। जिससे कमरे में एक भी सुराख नहीं था। इस दौरान दोनों नींद के आगोश में चले गए। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो। माँ ने कई बार दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। फिर काम करने वाले युवक ने भी दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। किसी अनहोनी की आशंका पर जब परिजनों व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों दोस्त बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में परिजनों दोनों को सदर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने मनीष का इलाज शुरू किया। वहीं गंभीर हालत में विनोद को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार अब दोनों की हालत में सुधार हुआ है। इधर चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि बंद कमरे में जलती अंगेठी से कार्बन मोनआक्साइड गैस भर गया। चूंकि गैस के निकलने के लिए एयर कंडीशंड कमरे में जगह नहीं थी। जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के फेफड़े में जाने से दोनों युवक दम घुटने से बेहोश हो गए थे..। बताया कि ठंड के दिनों में जानकारी के अभाव में लोग अक्सर ऐसी गलती कर बैठते हैं। जो कभी कभी जानलेवा हो सकती है।
*******************************
भूगर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत को पितृ शोक..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. महाविद्यालय के प्रतिष्ठित भू-गर्भ शास्त्री डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह के पिता दुर्गा प्रसाद सिंह (95) का सोमवार की शाम देहांत हो गया..। पिता के आकस्मिक निधन पर पूरा परिवार शोकाकुल है..। भागलपुर के एकचारी, त्रिमुहान निवासी दुर्गा प्रसाद सिंह इलाके के जाने माने किसान थे..। उनकी इच्छा थी कि उनके बच्चो के सरकारी नौकरी हो या ना हो पर सब शिक्षित जरूर हो और वो इसके लिए अपनी कमाई का पूरा हिस्सा अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च कर देते थे..। यही कारण है कि उनके 3 पुत्र और 2 पुत्रियों में 3 ने स्नातकोत्तर जबकि 2 स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की..। शिक्षा के लिए उन्होंने कभी स्त्री पुरुष में भेद नहीं किया..। मुख्यत: कृषक परिवार से होते हुए भी गरीबों की सेवा और पशुपालन उनका मुख्य उद्देश्य था..। उन्होंने साक्षर पिता शिक्षित परिवार का संकल्प लिया था..। अपने जीवन में कई उदाहरण पेश करने वाले दुर्गा प्रसाद सिंह का निधन निश्चित रूप से समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है..।
*************************
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का नाम अब राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम..!
1 जनवरी 2020 से फाइलों में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू..!
लक्ष्य प्राप्ति में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई :- डॉ० थॉमस..!
ज़िला यक्ष्मा विभाग की बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में आरएनटीसीपी, आईसीटीसी व पीपीएसए की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू ने की। बैठक में सभी कर्मियों को जानकारी दी गई कि ग्लोबल टारगेट 2030 से 5 वर्ष पहले यानी 2025 तक टीबी रोग मुक्त भारत के संकल्प के दृढ़ता को बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यक्रम का नाम बदल दिया। अब यह पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आरएनटीसीपी के बदले राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम एनटीईपी के नाम से जाना जाएगा। नाम संशोधन के संबंध में केंद्रीय स्वा० एवं प० क० मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सचिव के पत्र में इसका उल्लेख किया है। जिसको लेकर इसे 1 जनवरी 2020 से लागू कर फाइलों में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। नेशनल स्ट्रैटेजीटीक प्लान, एनएसपी के अंतर्गत टीवी अनमोल का लक्ष्य 2017 से 25 तक निर्धारित किया गया था। जिसके लिए आरएनटीसीपी के अंतर्गत डॉट्स कार्यक्रम चलाया जा रहा था। लेकिन बताया जाता है कि टीवी के लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर हर किसी को तैयार करने के लिए इस कार्यक्रम का नाम बदलकर एनटीईपी किया गया है। बैठक में एनपीईपी के सभी इंडिकेटर पर चर्चा की गई। जिले की रैंकिंग सिस्टम निर्धारित भी की गई। जिसमें विशेष रूप से मरीजों के डाटा इंट्री, आउट कम, सभी प्रकार की जांच को निक्षय पोर्टल पर ससमय अपडेट करने के साथ-साथ सभी मरीजों के बैंक विवरणी की इंट्री करने पर जोर दिया गया। ताकि निक्षय पोषण योजना अंतर्गत दी जाने वाली 500 रुपये प्रतिमा पोषण की राशि मरीजों के बैंक खाते में ससमय भेजी जा सके। इस संबंध में लेखापाल श्रीचंद्र कुमार साह को मरीजों के बकाया पोषण राशि का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2019 के लंबित पड़े सभी इंडिक्टर को 20 जनवरी 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि राज्य से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले कर्मी को चिन्हित कर कार्रवाई करने की जाएगी।
बरहेट टीयू के कर्मियों द्वारा रिपोर्ट ससमय जमा नहीं करने व निक्षय पोर्टल पर डाटा पेंडिंग रहने पर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया। जिले में पीपीएसए के अंतर्गत कार्य कर रहे फील्ड ऑफिसर ने बताया कि निक्षय मित्र किसी तरह से प्राइवेट मरीजों व प्राइवेट चिकित्सकों व केमिस्टों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मरीज हित में कार्य कर रहे हैं। बैठक का संचालन सोमनाथ प्रसाद साह ने किया। मौके पर पीपीएसए कार्यक्रम के फील्ड ऑफिसर, सीएचएआई के जिला समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा के साथ-साथ जिले के सभी आरएनटीसीपी कार्य करने वाले एलटी, टीवीएचभी, एसटीएस, एसटीएलएस, कौशलेन्द्र, ओम प्रकाश मंडल, मनोज महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
***************************
स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य योजनाओं से चल रहे कार्य को दुरुस्त करें :- वरुण रंजन..!
उपायुक्त ने की जिले में चल रही विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा, प्रत्येक शनिवार को होगी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की समीक्षा, मासिक कैलेंडर के अनुसार होगा काम..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। कहा कि विभिन्न भवनों को साफ- सुथरा कर लें। जरूरत पड़े तो रंग रोगन भी करा लें। उपायुक्त ने कहा कि जिले की छवि को सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकारी भवन के आसपास की सफाई संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ रहे सभी गंदगी का उठाव, नालों की सफाई कराएं। इससे एक बेहतर एवं स्वस्थ माहौल का निर्माण होगा। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि शनिवार तक शहर के सभी चौक चौराहों में डस्टबिन लगवा लें। साथ ही लाइट सिस्टम भी दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जितने भी निगम कर्मी है उनको क्षेत्र के आधार पर टैग करें। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के 3 से 4 गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें ।जहां पर सरकार की सभी योजनाएं क्रियान्वित होती हो। साथ ही पेयजल और विद्यालय की मुकम्मल व्यवस्था हो तथा स्कूल समयानुसार चलता हो। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी लगातार विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का औचक निरीक्षण करे, ताकि विद्यालय में पठन- पाठन सुचारू रूप से हो। बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंकाराम, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयकुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
न्यायालय में चल रहे मामलो को जल्द निष्पादित कर पेंशन स्वीकृत करें :- उपायुक्त..!
लंबित पेंशन मामलों की समीक्षा बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. उपायुक्त वरुण रंजन ने उच्च न्यायालय, विभिन्न आयोगों व लोकायुक्त में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने इसे जल्द निष्पादित करने का निर्देश जिले के संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर पेंशन से संबंधित मामलों को पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ लेते हुए इसका निष्पादन करना जल्द करना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रत्येक सप्ताह उपायुक्त खुद न्यायालय के मामलों का अनुश्रवण करेंगे। कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कर्मी रिटायर होते हैं उन्हें 1 महीने के अंदर पेंशन स्वीकृत हो जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि उनके पास सर्वाधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं जिसका निष्पादन वह शीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा सहयोग प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने मानवाधिकार के मामलों को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।साथ ही लोकायुक्त को मामलों को भी निष्पादित करने को कहा।
भूमि अधियाचना संबंधी बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के विभिन्न विभागों की भूमि अधियाचना से संबंधित बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अधियाचना से संबंधित प्रस्ताव जल्द भेजे। उन्होंने अंचल अधिकारियों से पूर्व के अधियाचित भूमि की स्थिति जानते हुए संबंधित विभागों को जल्द भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधियाचित भूमि में मुख्य रूप से समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय राजमहल, सभी अंचल में भंडार गृह, बालगृह का निर्माण, ग्रीड सब स्टेशन, जिले में बनने वाले सड़को हेतु भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान धान क्रय केंद्र को शनिवार तक खोलने, कम्बल वितरण का रिपोर्ट और रिक्त पड़े आँगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
***************************
18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम की तैयारी शुरू करें :- राधे श्याम..!
वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिया कई निर्देश..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. युवा मामले और खेल विभाग भारत सरकार के सचिव राधेश्याम जुलानिया ने विभिन्न राज्यों के खेल पदाधिकारियों, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के पदाधिकारियों के साथ आगामी 18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी राज्यों में 18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम होगा। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। फिट इंडिया कार्यक्रम में साइक्लोथोन, रन-ऑन-थोंन, वाक-ओ-थोन आदि कार्यक्रम का आयोजन करते हुए इस कार्यक्रम को बढ़ावा दें। साथ ही लोगों को फिट रहकर विभिन्न बीमारियों से बचने के बारे में प्रेरित करें। लोग 1 घंटे के व्यायाम से एक बेहतर जिंदगी प्राप्त कर सकते हैं वहीं विभिन्न दवाओं के सेवन से बच सकते हैं। कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ वृद्धजनों ,महिलाओं आदि को भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। उक्त कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर में भी आयोजित किए जाएंगे। जहाँ कम से कम 50 प्रतिभागी आवश्यक रूप से कार्यक्रम में शिरकत करें।उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का फोटो और वीडियो फिट इंडिया कार्यक्रम के वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- सह- जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, प्रशिक्षक अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
***********************
वलचर्स जूनियर ने 9 विकेट से दर्ज की जीत..!
ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब व एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब 15 ओवर में 62 रन बना कर सिमट गयी। तौसीफ ने अधिकतम 8 रन बनाया। वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज संतोष ने 5 व कृष ने 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना कर मैच जीत लिया। सौरव ने 28 व संतोष ने 13 रनों की पारी खेली। एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सलमान ने 1 विकेट लिया। वलचर्स जूनियर क्लब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओमकारनाथ तिवारी व मो नदीम ने किया। स्कोरर गौरव कुमार थे। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, विवेकानंद सहित अन्य मौजूद थे। बुधवार को राइजिंग वारियर्स बनाम ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में 28 खिलाड़ी पहुँचे..! साहिबगंज :- 07/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 7 जनवरी मंगलवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से अंडर 19 क्रिकेट के लिए ट्रायल हुआ। जिसमें कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 14 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सदस्य सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, मोनू पांडेय मौजूद थे।
***********************
मिशन इंद्रधनुष का जागरूक होकर लाभ लें लोग :- सी०एस०..!
मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ, ज़िले के 4097 बच्चों व 922 प्रसूता को टीकाकरण का लक्ष्य..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. ज़िले भर में मिशन इंद्रधनुष फेज टू का शुभारंभ हो गया। इसके तहत ज़िले के 4097 बच्चों व 922 प्रसूता को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। सोमवार को इसका उद्घाटन शहर के स्टेडियम रोड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व बच्चों को खुराक दे कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम का जागरूक होकर लाभ लें। सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हमने पोलियो जैसी बीमारी को कंट्रोल कर लिया। कई कार्यक्रम सफलता पूर्वक चलाये जा रहे हैं। जिसमें सभी कर्मियों की भूमिका है। मिशन इंद्रधनुष बच्चों व गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार कर्मी समन्वय बना कर काम करें। बताया कि इसके लिए 551 सेशन प्लांड किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बरहरवा में 414 बच्चों व 64 गर्भवती, बरहेट में 383 बच्चे व 37 गर्भवती, बोरियो में 672 बच्चे व 184 गर्भवती, पतना में 221 व 33, राजमहल में 1387, 392, साहिबगंज में 654 व 127 जबकि तालझारी में 366 व 85 गर्भवती को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ अनिल मरांडी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ निखिल, सीडीपीओ रेवा रानी, शहरी डीपीएम लोरेंट्स तिर्की, गोपाल तिवारी, संजय कुमार, मेहंदी सहित अन्य कर्मी, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।
**********************
कैजेला ऐप का एम०पी०डब्ल्यू० ने किया विरोध, सी०एस० को ज्ञापन सौंपा..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. मलेरिया, कालाजार व फाइलेरिया पर निगरानी के लिए जिला मलेरिया विभाग के बनाये कैजेला ऐप का एम०पी०डब्ल्यू० ने विरोध किया है। इसको लेकर सोमवार को झारखंड राज्य एन०आर०एच०एम० अनुबंध कर्मचारी संघ कर बैनर तले विरोध करने वाले एम०पी०डब्ल्यू० ने सिविल सर्जन से मुलाकात की। साथ ही कहा कि किसी भी ज़िले में ऐसे ऐप से काम नहीं हो रहा है। केंद्र व राज्य से भी इसके लिए कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। कर्मियों ने ऐप के इस्तेमाल के लिए टैब की मांग की। साथ ही मोबाइल व टैब रिचार्ज की व्यवस्था की भी मांग की। कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी की गयी तो मजबूरन कर्मी आंदोलन करेंगे। इधर सिविल सर्जन ने मोबाइल व टैब रिचार्ज की व्यवस्था करने व टैब के लिए सरकार को चिट्ठी लिखने की बात कही है। मौके पर मुरारी लाल गोंड, गेना लाल मंडल, जितेश कुमार, इकराम मरांडी,जहांगीर दौला, बेटका हांसदा, शिवराज रंजन, उमेश मंडल, ओवैस अंसारी, राधाकांत सहित अन्य मौजूद थे।
**************************
ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू..!
लोकपाल व बी०डी०ओ० ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन लोकपाल अब्दुससुभान व बीडीओ प्रतिमा कुमारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास अभियान में वार्ड नियोजन कार्यक्रम व विशेष ग्राम सभा करना है। इसके लिए परिस्तिथि विश्लेषण के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में मिशन अंत्योदय सर्वे किया जाएगा। मौके पर बीपीओ श्वेता कुमारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे..!
***********************
क्वार्टर फाइनल में कोडरमा ने दुमका को 165 रनों से हराया..!
अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
हार-जीत के बीच प्रदर्शन को निखारें खिलाड़ी :- डी०एफ०ओ०..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को कोडरमा व दुमका बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 247 रन बनाया। मोहित कुमार ने 75, आयुष कुमार ने 46, सन्नी राज ने 42, अमित कुमार ने 29 व प्रियांशु ने 14 रन बनाया। दुमका गेंदबाज चैतन्य ने 3, शुभम मंडल, विभु कुमार व युगदेव अनिरुद्ध ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका टीम ने 32.4 ओवर में 82 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। चैतन्य ने नाबाद 32 रन बनाया। कोडरमा के गेंदबाज अभय कुमार सिंह व विवेक कुमार ने 2-2 जबकि आशीष रोशन व सन्नी राज ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच कोडरमा के बल्लेबाज मोहित कुमार को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ विकास पालीवाल ने मोहित कुमार को मैन ऑफ दी मैच का ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। इसके बावजूद खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को निखारते रहना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौंसला अफ़ज़ाई की।
मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अरविंद कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। वहीं मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, सुरेश बजाज, जयकिशन शर्मा, संदीप दीवान, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, रामप्रवेश सहित अन्य मौजूद थे। कोडरमा की टीम सरायकेला में 4 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए रवाना हो गयी।
*********************
डॉ० रामजन्म मिश्र विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उप कुलपति मनोनित..!
बधाई देने वालों का लगा तांता..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. हिंदी साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ रामजन्म मिश्र को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का उप कुलपति मनोनित किया गया है। पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के वार्षिक अधिवेशन में डॉ मिश्र को उपकुलपति बनाया गया है। हिंदी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ साहा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना द्वारा इसकी जानकारी डॉक्टर मिश्र को दी गई है। दर्जन भर पुस्तकों के लेखक व संपादक रामजन्म मिश्र को हिंदी सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं।झारखंड भाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि डॉ रामजन्म मिश्र को हिंदी सेवी सम्मान' बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन,कदमकुआं, पटना (बिहार) ,'संपादक शिरोमणि सम्मान' साहित्यमंडल श्री नाथद्वारा,(राजस्थान )'संकल्प साहित्य शिरोमणि सम्मान' संकल्प संस्थान ,राउरकेला (उड़ीसा), 'राष्ट्रीय शिखर सम्मान', योगमाया मनवोउत्थान सेवा संस्थान, (झारखंड़), 'साहित्य भूषण सम्मान', बंग साहित्य परिषद (कोलकाता), सम्मान प्राप्त है। डॉ मिश्र भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार है। इसके अलावे डॉ मिश्र पूर्व सदस्य बिहार भोजपुरी अकादमी, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, पटना विश्व भोजपुरी परिषद, झारखंड के सदस्य हैं। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। डॉ मिश्र के गुरुतर दायित्व निर्वाह के लिए सुदामा सिंह पूर्व प्राचार्य, शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर, अंगिका विचार मंच के सचिव व साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभास, भोजपुरी और हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार अरविन्द्र विद्रोही, मनोकामना सिंह ,राजेश भोजपुरिया, हिंदी साहित्य के वरेण्य साहित्यकार हरेराम त्रिपाठी 'चेतन' रांची, वन सेवा के अधिकारी और साहित्यकार कनक किशोर ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया है। इसके अलावे आनंद मोदी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल, शिक्षक मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार राय ने अपने शुभकामना दी है।
*************************
पुलिस इंस्पेक्टर की जिप्सी से युवक घायल, सड़क जाम..!
इंस्पेक्टर ने मानवता का दिया परिचय, घायल का कराया इलाज..!
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हटवाया जाम..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अद्रो गाँव के समीप साहिबगंज-बोरियो मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह बरहेट पुलिस इंस्पेक्टर की जिप्सी के टक्कर से एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इधर इंस्पेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुआ घायल युवक का सदर अस्पताल में कराया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट पुलिस इंस्पेक्टर भीम सिंह जिप्सी से बरहेट जा रहे थे। इसी बीच सड़क पार कर रहे स्थानीय युवक चंदन टुडू (34) को उनकी जिप्सी जेएच 18 सी 2911 से उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक के सिर में चोट आयी। इंस्पेक्टर भीम सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉ रणविजय ने युवक का इलाज किया।
*************************
दुमका ने साहिबगंज को 111 रनों से हराया..!
चैतन्य बने मैन ऑफ दी मैच..!
अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को दुमका व साहिबगंज के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 251 रन बनाया। चैतन्य ने 47, विभु कुमार ने 22 जबकि जॉयजीत ने नाबाद 83व रोहित रंजन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। साहिबगंज के गेंदबाज सचिन व आलोक ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साहिबगंज की टीम ने 38 ओवर में 140 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो फैज़ान ने 24 व सचिन कुमार ने 32 रन की पारी खेली। दुमका के गेंदबाज चैतन्य ने 3 व विभु कुमार ने 2 विकेट लिया। गोड्डा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दुमका ने 111 रनों से जीत दर्ज की। दुमका के खिलाड़ी चैतन्य को मैच ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। वहीं मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, नदीम, ओंकार नाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे..!
********************
उधवा की 190 सहियाओं को नहीं मिला महीनों से मानदेय व प्रोत्साहन राशि..!
सीएस से मुलाकात कर लगाई भुगतान की गुहार, सी०एस० ने तत्काल भुगतान का दिया निर्देश..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. उधवा की सहियाओं को महीनों से मानदेय सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। सोमवार को दर्जनों सहियाओं ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपते हुए मानदेय व प्रोत्साहन राशि भुगतान की मांग की। डीपीसी आरिफ हैदर ने बताया कि उधवा की लगभग 190 सहियाओं को सितंबर 2018 से नवंबर 2019 तक का 14 महीने का मानदेय व अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक का विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि बकाया है। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने सहियाओं को बताया कि उधवा प्रखंड को लगभग 15 दिनों पहले राशि निर्गत कर दी गयी है। जल्द ही सभी सहियाओं का भुगतान होगा। उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए उधवा के बीएएम मो सत्तर को फोन कर सहियाओं को मानदेय व प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया। मौके पर सहिया हुस्न आरा बीबी, नासरी अंजुम, अर्चना देवी, मरियम बीबी, मिनोति देवी, मानवी देवी, शैफाली बीबी सहित अन्य मौजूद थीं।
*********************
खेलने निकले तीन बच्चे नहीं लौटे घर, सनहा दर्ज..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत बड़ा लोहंडा में सोमवार की शाम घर से खेलने निकले तीन बच्चे देर रात तक लौटे कर नहीं आये। अभिभावकों ने बच्चों को ढूंढने की हर संभव कोशिश की। उनके नहीं मिलने पर परेशान अभिभावकों ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर बच्चों को ढूंढने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि तीनों बालक मनोज कुमार (12) पिता टुनटुन महतो, सूरज महतो (10) पिता जंगली महतो व राजू कुमार (16) पिता सुरेश महतो बड़ा लोहंडा के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे शाम को 6 बजे खेलने निकले थे। 8 बजे रात तक घर नहीं लौटने पर बच्चों के अभिभावकों ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दे कर बच्चों के ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने सनहा दर्ज कर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
*********************
ज़िले के पिकनिक स्पॉटों पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :- एस०पी०..!
पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसपी अमन कुमार ने की। बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना की। वहीं एसपी ने नव वर्ष पर ज़िले के सभी पिकनिक स्पॉट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया। कहा कि पिकनिक स्पॉट पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसी दृष्टिकोण से जिला के तमाम पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने इलाके में पड़ने वाले पिकनिक स्पॉट व संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखे। मौके पर डीएसपी नवल शर्मा, एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, एसडीपीओ वेंकटरमन, पुलिस निरीक्षक राम सागर तिवारी, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, नगर थाना प्रभारी टीएन झा, थाना प्रभारी विनोद कुमार, संजय प्रसाद, राम हरीश निराला सहित कई थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
**********************
सिमट गया विशाल एरिया में फैला गंगा विहार पार्क..!
देख-रेख का अभाव, टूटे झूले व जंगल के बीच कैसे मनेगी नव वर्ष की खुशी..??
साहिबगंज :- 30/12/2019. पहाड़ो की तलहटी में बना ज़िले का एक मात्र विशाल गंगा विहार पार्क अब सिमट गया है। देख-रेख के अभाव में टूटे मनोरंजन के साधनों व फैले जंगल के बीच अब लोग नव वर्ष की खुशियां कैसे मनाएंगे। पार्क का निर्माण नगर के आमजनों व बच्चों के मनोरंजन के लिये हुआ था। उक्त पार्क का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था। जिला प्रशासन ने पार्क को साहिबगंज नगर परिषद को हेड ओवर कर दिया था। मकसद था कि पार्क का सही से देखभाल व मेंटेनेंस हो सके। लेकिन दो-तीन वर्षो तक पार्क का मेंटेनेंस ठीक रहा। लेकिन फिर अंधेरी नगरी चौपट राजा कहावत की तरह पार्क को अपनी हालात पर छोड़ दिया गया। मेंटेनेंस नही किये जाने के कारण वर्तमान समय में पार्क के 70 प्रतिशत एरिया मे जगल - झाड़ उग गया है।
टूटे झुले देख मायुस हो जाते हैं बच्चे..! गंगा विहार पार्क मे बच्चों के मनोरंजन के लिये लगभग तीन चार दर्जन झुले लगाये गये थे।लेकिन रख रखाव व मेंटेनेंस के अभाव मे एक दर्जन से अधिक झुले टुटे पड़े है। नव वर्ष के आगमन को लेकर पहाड़ो की तलहटी व झरना मे पिकनिक मनाने का दौर जारी है। वही मनोरंजन के लिये प्रतिदिन सैकड़ो बच्चे पार्क जाते है। लेकिन पार्क मे टुटु झुले को देख बच्चे मायुस हो जाते है। पार्क मे मनोरंजन करने आये बच्चे खुशी कुमारी, साक्षी कुमारी,लड्डू कुमार ने बताया की बहुत सारे झुले टुटा पड़ है। दो तीन झुले पर झुला झुले है।
फाउंटेन भी वर्षों से है खराब ..! गंगा विहार पार्क मे लगा 7 से 8 फाउंटेन व रंगबिरंगी रौशनी से शाम के समय पार्क की सुदरता देखने को बनता था। नगर के बड़ व बच्चे शाम मे फाउंटेन व रंगबिरंगी रौशनी को देखने के लिये गंगा विहार पार्क पहुंचे थे।लेकिन वर्तमान समय मे फाउंटेन व फाउंटेन का लाइट खराब पड़ा है। वही फाउंटेन बंद रहने के कारण मनोरंजन के लिये पार्क पहुंचे वाले बड़े व बच्चे को मायुसी हाथ लगती है।
उपायुक्त ने दिया सुधार लाने का निर्देश..! उपायुक्त वरुण रंजन ने पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्था व साफ सफाई का निर्देश दिया है। इधर उपायुक्त के निर्देश के बाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह व संवेदक सुनील सिंह ने पार्क में साफ सफाई करवाई है।
******************
धोखा दे गया अपनों का प्यार, वृद्धा आश्रम में 4 महिला बीमार..!
चिकित्सक डॉ० मोहन पासवान ने की जांच..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. उम्र के अंतिम पड़ाव में अपनों की सख्त जरूरत होती है। लेकिन जब अपने धोखा दे जाते हैं तब जीवन कितना कठिन हो जाता है। इसका अनुमान स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में रह रहे आश्रितों से लगाया जा सकता है। आज वृद्धा आश्रम में रह रहे 13 वृद्ध महिला पुरुषों में 4 वृद्ध महिला बीमार चल रही हैं। अपनों की जगह आज वृद्धा आश्रम वाले उनकी तीमारदारी कर रहे हैं। केयर टेकर ने बीमार महिलाओं के ईलाज के लिए सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह से आग्रह किया। जिसके बाद सीएस के निर्देश पर शनिवार को डॉ मोहन पासवान ने वृद्धा आश्रम पहुंच बीमार आश्रित वृद्ध महिलाओं की जांच की। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि उनमें से रश्मि देवी (65) को एमडीआर टीबी की संभावना है। वहीं माया देवी (60) के पेट में पानी हो गया है। दोनों महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गयी हैं। वहीं अन्य जांच के लिए सलाह दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर इलाज किया जाएगा। बताया कि महिला शिला देवी(65) व डेना मुर्मू(60) की भी जांच का दवा दी गयी है। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि संभावित एडीआर टीबी महिला मरीज़ की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें विशेष केयर में रखा जाएगा।
**********************
दुमका ने पाकुड़ को 4 विकेट से हराया , दुमका के चैतन्य बने मैन ऑफ दी मैच , डीएमओ ने किया पुरस्कृत..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दुमका व पाकुड़ के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाया। अर्जुन साह ने 60, अख्तरुल शेख ने 30 व यश आंनद ने 30 रन बनाया। दुमका के गेंदबाज अर्णव हिमवान ने 2, विभु कुमार ने 1 व शुभम मंडल ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम ने 36.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना कर मैच जीत लिया। चैतन्य ने 54, विभु कुमार ने 40 व रोहित रंजन ने 26 रनों की पारी खेली। पाकुड़ के गेंदबाज सुजय पांडेय ने 2, अख्तरुल शेख, अमर यादव व यश आनंद ने 1-1 विकेट लिया। दुमका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। दुमका के बल्लेबाज़ चैतन्य को मैच ऑफ दी मैच घोषित किया गया। जिला क्रिकेट संघ की ओर से ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने चैतन्य को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, नदीम, ओंकार नाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। रविवार को गोड्डा बनाम पाकुड़ के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************
पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज के हर एक व्यक्ति की भूमिका :- वरुण..!
स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में उपायुक्त ने लगाया पौधा..!
चाइल्ड लाइन का स्वच्छ भारत अभियान..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. शहर स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में शनिवार को चाइल्डलाइन के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज के हर एक व्यक्ति की भूमिका अहम है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं। हर जगह जागरूकता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता के सन्दर्भ में बहुत बड़ा अभियान है। यह अभियान भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की है। भारत के सभी नागरिकों को कदम से कदम मिलाकर गांव, घर, गली,मोहल्ला आदि की सफाई करनी चाहिए। स्वच्छता अपना कर लोग बीमारियों से दूर रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने वृद्धा आश्रम वाटिका में पौधरोपण भी किया। मौके पर डॉ मोहन पासवान, वृद्धा आश्रम अधीक्षक आफताब अनवर, चाइल्डलाइन समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा, सुनील कुमार, श्वेता वर्मा, नीना सिन्हा, बबीता झा सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
निर्माण कल्याण बोर्ड से होगा मज़दूरों का निबंधन :- अंनत..! कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन की बैठक..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. सकरीगली, समदा स्थित बंदरगाह परिसर में शनिवार को कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सीएलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह इंटेक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने की। मौके पर उन्होंने निर्माण मजूदरो को संबोधित करते हुए निर्माण कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। वहीं यूनियन के झारखंड प्रदेश प्रभारी अनंत मोहन यादव ने कहा कि बंदरगाह निर्माण कार्य मे लगे मजदूर व साहिबगंज में कार्यरत अन्य निर्माण श्रमिको को संगठित कर निर्माण कल्याण बोर्ड में उनका निबंधन कराया जाएगा। ताकि बोर्ड मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ऐसे सभी मजदूरों को मिल सके। बैठक के दौरान 41 निर्माण मजदूरों को निर्माण बोर्ड से सम्बंधित निबंधिन कार्ड का वितरण किया गया। मजदूरों ने कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने का संकल्प भी लिया। मौके पर एल एंड टी के प्रोजेस्ट मैनेजर गणेश्वर बेहरा, यूनियन के जिला प्रभारी उमा शंकर, दीपक कुमार गुप्ता, रमेश सिंह, अमर यादव सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
महागामा से साहिबगंज आ रही बाराती वाहन पलटा, पांच घायल..!
बांझी में घटी दुर्घटना..!
साहिबगंज :- 12/12/2019. साहिबगंज :- बोरियो थाना क्षेत्र के बाँझी के समीप साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे महागामा से साहिबगंज आ रही बाराती वाहन इंडिगो पलट गई। वाहन में सवार पाँच बराती घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों व बारातियों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के महागामा से बराती साहिबगंज आ रहे थे। इसी बीच एक वाहन इंडिगो असंतुलित हो कर सड़क किनारे ट्रांसफर्मर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में महागामा निवासी बीरेंद्र गुप्ता,मो राशिद, वीरेन्द्र, आशु गुप्ता व मुन्ना गुप्ता घायल हो गए। दुधर्टना मे मो राशिद व विरेंद्र का सर फट गया व आशु गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,विरेंद्र कुमार को हल्की चोटें आई हैं।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
सुरक्षा गार्ड्स ने की संख्या विस्तार व भत्ता भुगतान की मांग..! सी०एस० को सौंपा ज्ञापन..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड्स ने गुरुवार को गार्ड्स की संख्या बढ़ाने व भत्ता भुगतान को लेकर सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा गार्डों ने बताया है कि सदर अस्पताल में सात गार्ड प्रतिनियुक्त किये गये है। उक्त संख्या सदर अस्पताल की गुणवत्ता को मध्येनजर रखते हुये कम है। गार्ड्स को ड्यूटी करने मे कठिनाई हो रही है। रात्री सेवा में गार्ड्स से 16 घंटा ड्यूटी लिया जा रहा है। जो अस्पताल के नियम के विरुद्ध है।बताया कि भत्ते का भुगतान माह नवम्बर 2018 से माह नवम्बर 2019 तक तेरह महीने से नही हो पाया है। गरीब होम गार्डस के भोजन पर भी आफत हो गयी है.परिवार का भरण पोषण भी सही रूप से नही हो पा रहा है। मौके पर गार्ड जनार्दन पंडित, अंसार अली,रवि पंडित, प्रकाश रजक,मो अमानत, दिनेश मंडल व विकाश ठाकुर मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर्मियों ने किया मतदान..! उपायुक्त ने केंद्रों का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 हेतु,01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र व 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन में प्रतिनियुक्त कर्मियों को तीनों प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्कूल,संध्या इंटर महाविद्यालय व मध्य विद्यालय पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। पोस्टल बैलेट के माध्यम से वैसे मतदाता जो निर्वाचन कार्य मे दूसरे विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत हैं, वह भी अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर तीनो विधानसभा क्षेत्र के लिए,प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई थी। पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया 1 बजे अपराह्न से शुरू हुआ एवं 5 बजे अपराह्न तक पोलिंग कराया गया।
उपायुक्त ने किया निरीक्षण..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संध्या महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मियों के पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
माइक्रो ऑब्ज़र्वर,महिला मतदान कर्मियों व पीडब्लूडी मतदान कर्मियों का रेण्डमाइजेशन..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्ज़र्वर, महिला मतदान कर्मियों व पीडब्लूडी वोटर्स के लिए मतदानकर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -उपायुक्त वरुण रंजन के समक्ष महिला मतदानकर्मियों, पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मियों व माइक्रो ऑब्ज़र्वर का मतदान बूथों में जाने हेतु रैंडमाईजेशन किया गया। रैंडमाईजेशन से यह तय किया गया कि कौन से मतदानकर्मी किस बूथ पर मतदान कराने जायेंगें। मालूम हो कि चालिस बूथों पर पूर्ण रूप से महिला मतदानकर्मी के द्वारा मतदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 202 महिला मतदानकर्मी पी 1, और 30 महिला मतदानकर्मी पी 2 के रूप में कार्य करेंगे। जिले के 253 बूथों पर वेबकास्टिंग भी की जायेगी। वही माइक्रो ऑब्ज़र्वर भी लगाने की व्यवस्था की जा रही है । रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी,सामान्य प्रेक्षक डॉ श्यामला इक़बाल, निर्वाची पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज नए निर्वाचन भवन में 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र, तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिये उपयोग होने वाले ईवीएम ,वीवीपैट मशीनों का कमिंशनिंग किया गया। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत अगामी चुनाव हेतु वेयर हाउस-सह- निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का स्थानांतरण कमिशनिंग हेतु वृज्रगृह में किया गया। ईवीएम - वीवीपैट मशीनों के कमिसनिंग के अंतर्गत प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की जांच की प्रक्रिया की गई ।
उपायुक्त ने कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज नए निर्वाचन भवन में बने बज्र गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र, तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिये उपयोग होने वाले ईवीएम,वीवीपैट मशीनों के हो रहे कमिंशनिंग का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे निर्वाचन सामग्री पैकेट का रैंडम निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, निदेशक आईटीडीए चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज :- 11/12/2019. जिले के 253 बूथों पर वेबकास्टिंग से रखी जायेगी नज़र :- डी०डी०सी०..! जोनल, सुपर जोनल व सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु सिदो- कान्हू सभागार में बुधवार को जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों को आत्मसात कर लें। इससे निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन में सहूलियत होगी। कोई बात अगर नहीं समझ में आए तो उसे दोबारा पूछने में संकोच नहीं करें। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों के पहुँचने की जानकारी दी। साथ ही सुरक्षाबलों के टैगिंग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि पोलिंग ऑफिसर ईवीएम लेकर सीधे क्लस्टर में जाएंगे। मौके पर ईवीएम बदलने की जानकारी, मॉक पोल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व विजिट सीट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदान कर्मियों को दिए गए निर्देश :-
1. अपने-अपने कलस्टर से मतदान तिथि 20 दिसंबर के दिन प्रात: 5 बजे संबंधित बूथ पर पहुंच जाएंगे।
2. पूर्वाहन 6.45 बजे तक मॉक पोल कर लेना है।
3. मॉकपोल को इरेज अनिवार्य रूप से करेंगे।
4. 7 बजे से पोलिंग शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे।
5. हर 2 घंटे पर मतदान कर्मी अपने बूथ का रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
6. मतदान के दौरान वीवीपैट खराब होने पर सिर्फ वीवीपैट ही बदला जाएगा।
7. सीयू,बीयू खराब होने पर तीनों बदलें जाएंगे
8. नए सीयू,बीयू में नोटा सहित सभी उम्मीदवारों का मॉक पोल कराना सुनिश्चित करेंगे।
9. मतदान कार्य की समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन जरूर दबायें..!
बनाये रखें उत्तम आचरण..! सभी मतदानकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे मतदाताओं के समक्ष अपना उत्तम आचरण बनाए रखेंगे। साथ ही मतदान की गोपनियता भी सुनिश्चित करायेंगेI मतदान कार्य के समाप्ति के उपरांत उसी दिन सभी मतदान कर्मी वापस रिसिंविंग सेंटर, लोहंडा राजकीय पोलीटेक्नीक कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगेI मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने पीठासीन अधिकारी के साथ रिसिविंग सेंटर मतदान सामग्री जमा कराने आएंगेI
पीठासीन अधिकारी के आदेश के बिना कोई भी मतदान कर्मी (पी1,पी2,पी3) विरमित नहीं होंगे।सभी मतदान सामग्री जमा हो जाने के उपरांत पीठासीन अधिकारी के आदेश पर मतदान कर्मी विरमित होंगे। विधानसभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध हैI चुनाव प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैंI उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशनुशार जिले में 253 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये नज़र रखी जाएगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्व..! विधानसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों की कमान थामेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के लिए केंद्र के भौतिक सत्यापन करते हुए सुविधा पर नजर रखनी है। जिले के सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रैंप का निर्माण, पेयजल की सुविधा, मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रोड, मतदान केंद्र पर भवन की व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधा की जानकारी रखना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट से रूट चार्ट के अनुसार आवागमन की सुलभता पर नजर रखेंगे।
मतदान दलों को बूथ पर रवाना किया जाना । चुनाव की पल-पल पर नजर भी रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराए जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेगा। इससे उनकी गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
विधानसभा निर्वाचन की अनुसूची की घोषणा के दिन से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन के लिए आयोग ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को उत्तरदायी बनाया है। इसे देखते हुए नियुक्ति के बाद ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है।
मतदान केंद्र पर अवसंरचना पीने का पानी, छायादार स्थान, रैंप, शौचालय, एवं भवन की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अप्राधिकृत प्रचार वाहनों की आवाजाही सहित अपने क्षेत्र के अन्य सभी एक्टीविटी पर भी नजर रखेंगे।
मतदाताओं के हेल्पलाइन नंबरों पर एवं उनके मतदान केंद्रों की सूचना देने का दायित्व सौंपा गया है। बीएलओ को मतदाताओं से समन्वय स्थापित कराने का जिम्मा मिला है। भय व धमकी के प्रति असुरक्षित गांवों एवं बस्तियों में मतदाताओं संभाग एवं वर्ग का पता लगाना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान करवानेवाला दल तथा सभी सामग्री मतदान केंद्रों तक समय पर पहुंची की नहीं। सेक्टर मजिस्ट्रेट नियंत्रण कक्ष को सकुशलता की जानकारी देंगे। मतदान केंद्र पर मतदान से पूर्व मॉक पोल की स्थिति सुनिश्चित करेगा। बिना विलंब के मतदान शुरू होने की जानकारी देगा।
डिस्पैच प्लान..! 19 दिसम्बर को 5 बजे पूर्वाह्न से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा।नियुक्ति पत्र 5 बजे पूर्वाह्न से वितरित किया जाएगा।
ई0वी0एम0वेयर हाउस से मशीन प्राप्त होगा।पोल समाप्त होने के पश्चात सारी सामग्री तथा टीम को लेकर वाहन कोषांग पहुचना है।
पोल्ड मशीन तथा सुरक्षित ई0वी0एम0 को लोहंडा स्थित पलिटेक्टनिक कॉलेज में बने स्ट्रॉग रूम में जमा किया जाना है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताया गया कि मतदान सामग्री का डिस्पैच राजमहल विधानसभा का समाहरणालय के पीछे परिसर से तथा बोरियो और बरहेट विधानसभा का परिसदन के पूर्वी भाग परिसर से होगा।
एप्प की दी गयी जानकारी..! सभी को ट्रैकिंग एप्प डाउनलोड करने की जानकारी दी गई।
********************
साहिबगंज :- 11/12/2019.
वोट ओलंपिक में शामिल हो दे रहे मतदान का संदेश..! साहिबगंज :- वोट ओलंपिक के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिदो- कान्हू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार की देर शाम बैडमिंटन चैंपियनशिप, आयोजित की गई।
गर्ल्स सिंगल्स में मिमस्या चक्रवर्ती प्रथम रहीं। वहीं डबल्स में अनन्या भारती व मनीषा रॉय की जोड़ी ने स्वर्ण जीता। वहीं बॉयज सिंगल में आदित्य कुमार विजेता बने। डबल्स में सुमित कुमार और शिवम राज की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम..! इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें ब्यूटी क्विन प्रतियोगिता व फोक डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पदक तालिका में स्थिति..! मंगलवार को पांचवें दिन तक प्रतियोगिता के बाद मेडल टैली के आधार पर प्रखंडों की उक्त स्थिति रही। साहिबगंज 30 पदक के साथ पहले,बरहरवा 16 पदक के साथ दूसरे,बोरियो 14 पदक के साथ तीसरे स्थान पर,बरहेट 5 पदक के साथ चौथे, तालझारी 7 पदक के साथ पांचवें, राजमहल 7 पदक के साथ छठे, उधवा 2 स्वर्ण पदक की मदद से सातवें, मंडरो 2 पदक के साथ आठवें एवं पतना 1 पदक के साथ 9 वें स्थान पर काबिज़ है।
वोट ओलंपिक में दिव्यांग मतदातओं ने कैरम तथा म्यूजिकल चेयर का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने अन्य खेलों में भी भागीदारी कर आमजनो तक लोकतंत्र में उनकी अहम भूमिका का संदेश दिया।
ये थे मौजूद..! इस दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम,स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु सहित स्वीप टीम के रोजमेरी बेसरा, आशीष कुमार यादव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, करुणा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 11/12/2019.
स्कूल नेशनल में पदक जीत कर लौटीं हुस्न आरा का जोरदार स्वागत..!साहिबगंज :- एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार द्वारा आगामी 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में हुए 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय बालक, बालिका 14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल निदेशालय, झारखंड एवम् जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा सिद्धू-कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज केंद्र की प्रशिक्षु एवं जनता उच्च विद्यालय ग्वाल खोर, बरहरवा की छात्रा हुस्न आरा परवीन ने बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में 5.18 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक जीत पंजाब से साहिबगंज लौटने पर देर रात स्टेशन परिसर में माला, बुके आदि के साथ जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे-बोर्डिंग केंद्र के कोच मो बेलाल समेत आवासीय/डे बोर्डिंग बालक,बालिका एथलेटिक्स केंद्र समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे ।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
ईवीएम रिसीविंग तथा डिस्पैच से संबंधित प्रशिक्षण..! विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज समाहरणालय स्थित सभागार में ई0वी0एम0रिसीविंग तथा डिस्पैच से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कर्मियों को प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान हेतु मतदान सामग्री देने और मतदान के पश्चात ई वी एम मशीनों की प्राप्ति का प्रशिक्षण दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई0वी0एम0 मशीन, वी0वी0पैट, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी एवं प्रपत्र 17 तथा 17 (a) का मिलान करते अवश्य प्राप्त कर लें।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सभी मतदाताओं के लिए फोटो मतदान पर्ची का वितरण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के निमित्त सभी मतदाताओं के लिए फोटो मतदान पर्ची 16 दिसम्बर तक वितरित करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि इसका वितरण हर हाल में सभी मतदाताओं के बीच होना चाहिए। उनके अनुसार पर्ची का वितरण संबंधित बीएलओ के हस्ताक्षर से संबंधित मतदाताओं को अथवा परिवार के वयस्क सदस्य को जिसका नाम मतदाता सूची में निबंधित है, प्राप्त कराकर उनसे प्राप्ति संबंधी पूर्ण हस्ताक्षर जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची के वितरण के आधार पर अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत मतदाताओं को चिन्हित किया जा सकेगा तथा मतदाता सूची में सुधार किया जा सकेगा। कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदाता पर्ची की छाया प्रति का वितरण प्रयोग में नहीं लाया जाएगा। उनके अनुसार बीएलओ द्वारा वितरित मतदान पर्ची की मतदान केंद्र वार अल्फाबेटिकल लिस्ट तैयार कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराई जाएगी।
*********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज एनआईसी कक्ष में एनकॉर काउंटिंग सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। प्रशिक्षण में सुविधा एप्प पर काउंटिंग एंट्री कैसे की जाए का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लाइव डेमोस्ट्रेशन द्वारा टेबल वार, विधानसभा वार, अभियर्थिवार ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतगणना की इंट्री पोर्टल पर करने से संबंधित डेमो तथा प्रशिक्षण दिया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काउंटिंग से संबंधित हर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि काउंटिंग प्रशिक्षण 17 दिसंबर को किया जाएगा एवं 21 दिसंबर को काउंटिंग प्रक्रिया, ऑनलाइन एंट्री से संबंधित डेमोस्ट्रेशन तथा रिजल्ट की ऑनलाइन इंट्री का पुनः डेमोस्ट्रेशन तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन, निर्वाची पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निर्वाची पदाधिकारी बोरियो पंकज कुमार साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार एवं तकनीकी टीम मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज एनआईसी कक्ष में एनकॉर काउंटिंग सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। प्रशिक्षण में सुविधा एप्प पर काउंटिंग एंट्री कैसे की जाए का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लाइव डेमोस्ट्रेशन द्वारा टेबल वार, विधानसभा वार, अभियर्थिवार ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतगणना की इंट्री पोर्टल पर करने से संबंधित डेमो तथा प्रशिक्षण दिया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काउंटिंग से संबंधित हर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि काउंटिंग प्रशिक्षण 17 दिसंबर को किया जाएगा एवं 21 दिसंबर को काउंटिंग प्रक्रिया, ऑनलाइन एंट्री से संबंधित डेमोस्ट्रेशन तथा रिजल्ट की ऑनलाइन इंट्री का पुनः डेमोस्ट्रेशन तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन, निर्वाची पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निर्वाची पदाधिकारी बोरियो पंकज कुमार साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार एवं तकनीकी टीम मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया व एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु सामान्य प्रेक्षक डॉ श्यामला इक़बाल ने मंगलवार को मीडिया कोषांग व एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से सम्बंधित क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कोषांग से संबंधित सभी पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी के उल्लंघन के मामलों पर कोषांग विशेष नज़र रखे । उन्होंने कहा कि 24 घंटे स्थानीय समाचारों का जो केबल टीवी में प्रसारित हो रहे हैं कि निगरानी रखे। निरीक्षण के क्रम में मीडिया कोषांग के दिलीप झा, विनोद कुमार, शंकर कुमार सहित सोशल मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी रौशन रंजन एवं सभी कर्मी मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
नाश्ता बनाने के क्रम में फटा गैस सिलेंडर..! झुलसी महिला,बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर..! साहिबगंज:- बोरियो प्रखंड के मदनशाही में मंंगलवार की सुबह एक घर में नाश्ता बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया। जिससे नाश्ता बना रही महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। चीख पुकार सुन वहां पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए झुलसी महिला को बाहर निकाला। आननफानन में सभी उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने झुलसी महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मदनशाही निवासी मो रहमतुल्लाह की पत्नी शमा परवीण(38) अपने घर के किचेन में नाश्ता बना रही थी। तभी गैस का पाइप लीक रहने के कारण सिलेंडर में आग लग गया। महिला कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान गैस का सिलेंडर भी फट गया। इधर डॉ मोहन पासवान ने बताया कि महिला का 70 फीसद शरीर आग से झुलस गया है। प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
साहिबगंज :- 10/08/2020. रविवार को मुफस्सिल थाना व जिरवाबाड़ी ओपी इलाके में स्थित माइंस इलाके में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर गोलीबारी मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस, 2 खोखा व मोबाइल बरामद किया है। एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी विकास यादव डेमा पहाड़ पर स्थित अवैध माइंस में हाइवा से पत्थर लोड करवा रहा था। इसी दौरान विजय यादव, छोटू यादव, प्रमोद यादव, मंटू यादव, मोनू यादव व दीना पासवान ने उससे 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर फायरिंग करते हुए पैसों का इंतज़ाम करने की बात कह सभी निकल गए। इस संबंध में अवैध माइंस संचालक विकास यादव ने रात 8 बजे जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया। इधर रात 9 बजे पुलिस को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के पास फायरिंग की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय की टीम गठित कर वहाँ पहुंचे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी छोटू यादव, जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत झगड़ू चौकी निवासी विजय यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी मंटू यादव, पीरटोला निवासी प्रमोद कुमार यादव, नया टोला निवासी मोनू कुमार यादव व जयंति ग्राम निवासी दीना पासवान को दबोच लिया। वहीं तालाशी के दौरान पुलिस ने मंटू यादव, विजय यादव व छोटू यादव के पास से 1 देशी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस व मोबाइल सहित घटना स्थल से 2 खोखा बरामद किया। पकड़ाए आरोपियों में से मंच यादव व छोटू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। मौके पर सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, जिरवाबाड़ी ओपी परि पुअनि सुनील कुमार व अन्य मौजूद थे।
***************************
कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी : अरविन्द ..! डॉ० सूर्यानंद पोद्दार के सौजन्य से आर्सेनिक एल्बम 30 का नि:शुल्क किया गया वितरण..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. शहर के मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सूर्यानंद पोद्दार ने सोमवार को एलसीरोड स्थित सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के आवासीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए शिविर लगा कर शहरवासियों के बीच शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला एवं कोविड-19 के रोकथाम में कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया। साथ ही सभी को दवा की ख़ुराक संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर में लगभग 300 लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एवं कोरोना वायरस में प्रभावी माना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी है। सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने डॉ सूर्यानंद पोद्दार के कार्यों की सराहना की। कहा कि डॉ सूर्यानंद पोद्दार ने संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच दवा का निशुल्क वितरण कर संवेदनशीलता व सामाजिक दायित्व की नई मिसाल पेश की हैं। बताते चलें कि डॉ सूर्यानंद पोद्दार इस तरह के निशुल्क सेवा लगातार करते रहते हैं। इसके पूर्व डॉ सूर्यानंद पोद्दार मीडिया कर्मियों, नगर परिषद व समाहरणालय कर्मियों के बीच दवा का निशुल्क विरतण कर चुके हैं। मौके पर रणधीर प्रसाद चौरसिया, चंद्रमोहन केसरी, अजीत कुमार, पंकज मंडल, मोहम्मद शारीक अली, रमेश कुमार गुप्ता, रामजी ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले..! जिले में अभी तक 398 पहुंची संख्या, 221 एक्टिव केस, 172 मरीज़ हुए ठीक, अब तक 5 की मौत..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. साहिबगंज ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। सोमवार को शाम 5 बजे तक 15 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। ज़िले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 398 पहुंच गयी है। उपायुक्त चितरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ज़िले से 15 नए लोगो का कोविड-19 जांच पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें से सब्जी मंडी बरहरवा से एक 35 वर्षीय महिला, सीएचसी बरहरवा से एक 24 वर्षीय पुरुष, सदर बीडीओ ऑफिस से एक 40 वर्षीय महिला, एक 44 वर्षीय पुरुष व एक 11 वर्षीय बच्ची, डीईओ ऑफिस से एक 58 वर्षीय पुरुष, पटनिया टोला से एक 30 वर्षीय पुरुष, बोरियो बाजार से एक 40 वर्षीय पुरुष, शोभनपुर भट्ठा से एक 20 वर्षीय महिला, बनपर टोला से एक 30 वर्षीय पुरुष, कल्याण चक से एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला, मोती झरना, महाराजपुर से एक 20 वर्षीय गर्भवती महिला, शहर में छोटा पचगढ़ से 27 वर्षीय एक पुरुष, सदर अस्पताल से एक 30 वर्षीय महिला, महाजन पट्टी से एक 25 वर्षीय पुरुष कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ़्ट किया गया है। साथ ही सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की कुल संख्या 398 पहुंच गई है। जिसमें 221 एक्टिव केस हैं। जबकि 172 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। वहीं अब तक पांच संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
***************************
बाढ़ राहत व बचाव प्रबंध को और पुख्ता करें :- चितरंजन..!
उपायुक्त ने बाढ़ संभावित क्षेत्र का किया दौरा..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. ज़िले में बाढ़ राहत व बचाव के लिए प्रशासन गंभीर है। उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एलसीटी के माध्यम से संभावित बाढ़ क्षेत्रों में वर्तमान वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया एवं बचाव के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने रामपुर व अन्य दियारा क्षेत्रों का भी भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को देख रेख हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नदी में अभी और पानी बढ़ने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए दियारा क्षेत्र से लोग सुरक्षित स्थान में आ जाएं ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से फसलें खराब हो जाती है। फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों को संभावित बाढ़ से बचाव के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सदर सीओ महेंद्र मांझी व अन्य शामिल थे।
*************************
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संचालन की समीक्षा..!
साहिबगंज :- 10/08/2020. उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं व प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संचालन एवं नियमित अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक हुई। कोरोना संकट के इस दौर में शहरों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे हैं तथा केंद्र सरकार की ओर से उनके घर पर ही काम दिलाने के लिए योजना का क्रियान्वयन ज़िले में किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों लोगों के रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। झारखण्ड राज्य के 116 जिलों में 125 दिनों तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलेगा। बैठक में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने श्रम विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि श्रम विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे ज़िले में बाहर से आये श्रमिकों को लाभ मिल रहा है। उप विकास आयुक्त ने बताया गया मनरेगा अंतर्गत प्रवासी मज़दूरों को जॉब कार्ड बना कर कार्य दिया जा रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न कार्यों में लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार सृजन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को काम मिल सके..!
*************************
साहिबगंज में नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी को पनाह देने वाला गिरफ्तार,अरुण साह अपहरण व हत्याकांड से जुड़ा है तार, एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. ज़िले में नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी को पनाह देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उक्त आरोपी का बोरियो थाना क्षेत्र के अरुण साह अपहरण व हत्याकांड से भी तार जुड़ा हुआ है। एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बरहेट के सिमरा निवासी लखीराम सोरेन के बोरियो के तेलो गाँव में होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद छापामारी कर लखीराम सोरेन को दबोच लिया गया। लखीराम सोरेन नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी के सदस्यों को शुरू से ही शेल्टर प्रदान करने का काम कर रहा था। तालाशी के क्रम में उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी..! पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा, बरहेट थाना के परि पुअनि सौरभ कुमार, जगन्नाथ पान, बोरियो थाना के परि पुअनि प्रवीण बेदिया, सअनि मनोज कुमार शर्मा, बरहेट थाना के आरक्षी लालजी टुडू, टिपन रविदास, बोरियो थाना के आरक्षी प्रदीप कुमार साहनी, नबेदश्वर सिंह शामिल थे।
*************************
अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ छापामारी, खबर लिखे जाने तक 5 नाव जब्त..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ रविवार को एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर,जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, सदर इंस्पेक्टर धर्मपाल ने चनान घाट पर छापा मारा। इस दौरान घाट पर मौजूद मज़दूरों व नाविकों में भगदड़ मच गयी। पदाधिकारियों ने घाट के किनारे परिवहन के लिए अवैध तरीके से जमा किये गए गिट्टी को जेसीबी की मदद से सड़क के गड्ढों में भरवा दिया। एसडीपीओ ने बताया कि नाव के माध्यम से अवैध रूप से पत्थर को मनिहारी (बिहार) ले जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है। छापामारी में पांच बड़े नाव जब्त किए गये हैं। जिसमें एक नाव में गिट्टी भरा था। खबर लिखे जाने तक छापामारी चल रही थी।
***************************
आदिवासी छात्रों को भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने गिफ्ट किया स्मार्ट फोन, विश्व आदिवासी दिवस पर दी शुभकामना..!!
साहिबगंज :- 09/08/2020. विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने संत जेवियर्स स्कूल में बीपीएल परिवार के अंतर्गत आने वाले आदिम जनजाति के पांच विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन उपहार स्वरूप भेंट किया। ताकि उक्त छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपनी शिक्षा के माध्यम से समस्त आदिवासी समाज के बच्चों को भी शिक्षित कर सकें। पांचों विद्यार्थी लॉक डाउन में स्मार्टफोन के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ थे। मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव ने विश्व आदिवसी दिवस पर विद्यार्थियों व समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आदिवासी आज हर क्षेत्र में अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहे हैं। बस उन्हें अवसर प्रदान करने की ज़रूरत है। विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पहले शनिवार को गिरीश चंद्र मुर्मू ने नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (कैग) के पद पर सुशोभित हुए हैं। वहीं संत जेवीयर स्कूल के फादर प्रिंसिपल हिलेरी डिसूजा ने भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम लोगों की ऐसी भावना से गरीब छात्रों का कल्याण होगा। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।
**********************
हाट में मिट्टी का बर्तन बेच रहे कुम्हार के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौत..! मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप, की मुआवजे की मांग..!
साहिबगंज :- 09/08/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० अंतर्गत गोडाबड़ी साप्ताहिक हाट में रविवार को मिट्टी का बर्तन बेच रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध कुम्हार के ऊपर विद्युत तार टूट कर आ गिरा। जिससे वृद्ध कुम्हार करंट से बुरी तरह झुलस गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज, कुम्हार टोला निवासी जगत लाल पंडित साप्ताहिक हाट में पीपल के वृक्ष के नीचे मिट्टी का बर्तन बेच रहा था। तभी ऊपर से गुजरा विद्युत तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। तार की चपेट में आने से जगतलाल बुरी तरह से झुलस गये। आननफानन में आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह वृद्ध को तार से अलग किया। साथ ही घटना की सूचना परिजन को देते हुए जगतलाल को सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की खबर सुनते ही पुरानी साहिबगंज, कुम्हार टोली में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। भतीजा त्रिदेव पंडित ने बताया कि उनके चाचा ही परिवार में एक मात्र कमाने वाले थे। घर में ही मिट्टी का बर्तन तैयार कर साप्ताहिक हाट में बेच कर परिवार का भरण पोषण करते थे।जगतलाल पंडित का एक पुत्र गुलशन पंडित दिव्यांग है। जो पिता के काम मे हाथ बंटाता है। वहीं जगतलाल की 3 पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि पुत्र गुलशन पंडित अपने बच्चे की तबियत खराब होने पर उसके इलाज के लिए पीरपैंती गया है। उनके पति ही पूरे घर को चला रहे थे। अब उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है। परिजनों ने जगत लाल की मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले गुरुवार को उक्त स्थल पर बिजली विभाग के मिस्त्री ने टूटे हुए तार को जोड़ा था। उक्त जगह से ही तार टूट कर गिर गया है। इधर परिजनों ने घटना की सूचना जिरवाबाड़ी पुलिस को दी है।
*************************
चेंबर ने विद्युत समस्या के निदान के लिए कार्यपालक अभियंता से की मुलाकात, समस्यायों के जल्द निराकरण का मिला आश्वासन..!
साहिबगंज :- 04/08/2020. ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक शिष्ठमंडल ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से शहर की बिजली समस्या को लेकर मुलाकात की। चेंबर के पदाधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि शहर में बिना सूचना एवं उचित कारण के विद्युत की आपूर्ति कई कई घंटे तक बाधित कर दी जा रही है। विभाग का शिकायत केंद्र अब तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है। जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पूरे शहर में विद्युत तार और पोल की स्थिति जर्जर हो गई है। हाई टेंशन वायर से कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। कम वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर लोड कम करने की व्यवस्था की जाए। लोगों के घर जाकर मीटर जांच कर बिजली विपत्र नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को बिजली के उपयोग किए गए यूनिट का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। विभाग का ईजी बिल ऐप सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। ऐसे कई मुद्दों पर पूर्व में भी चेंबर व विभाग के बीच वार्ता हुई है। लेकिन विभाग सुझाये गये समाधान पर अमल नहीं कर रहा है। इधर कार्यपालक अभियंता ने चेंबर की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही शिकायत केंद्र के तौर पर मोबाइल नंबर 7488957338 सार्वजनिक कर सुबह 9 से 11 बजे व शाम 3 से 5 बजे तक संबंधित समस्या बताने की बात कही। शिष्ठमंडल में चेंबर अध्यक्ष मो आफताब आलम, महासचिव राजेश अग्रवाल, सुनील भरतिया, अंकित केजरीवाल, भगवती प्रसाद अग्रवाल, जाहिद खान शामिल थे।
***********************
यू०पी०एस०सी० में साहिबगंज के लाल ने किया कमाल, चौथे प्रयास में लाया 400 रैंक, पिता के सपने को साकार करने के लिए की कड़ी मेहनत, पिता के देहांत के बाद मां ने दिया संबल ..!
साहिबगंज :- 04/08/2020. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में साहिबगंज के लाल शशांक शेखर ने अपना कमाल दिखाया है। चौथे प्रयास में उन्होंने 400 रैंक हासिल किया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कनीय अभियंता रहे शहर के हबीबपुर निवासी विश्वनाथ शर्मा के के पुत्र शशांक ने संत जेवीयर स्कूल से 2007 में 10 वीं, 2009 में 12 वीं के बाद आईआईटी खड़गपुर से बी टेक व एम टेक एवं आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया था। शशांक ने बताया कि अगस्त 2015 में उनके पिता का देहांत हो गया। उनके पिता चाहते थे कि शशांक आईएएस बने। पिता के देहांत के बाद उनकी मां गीता शर्मा ने पुत्र को पिता के सपनों को पूरा करने का संबल दिया। शशांक ने बताया कि 5 वीं कक्षा में एक बार फेल हुए थे। लेकिन फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। एमबीए के दौरान पिता के निधन ने उन्हें विचलित कर दिया था। लेकिन उन्हें पिता के सपनों को साकार करना था। मां से मिले हौंसले के बाद शशांक लगातार सिविल सर्विसेज की परीक्षा देते रहे। अंततः उन्हें चौथी बार सफलता हासिल हुई। शशांक शेखर के बड़े भाई शिखर कुमार इंफोसिस कंपनी में कार्यरत हैं। जबकि छोटा भाई मयंक शेखर पेयजल एवम स्वच्छता विभाग में कार्यरत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परेशानियों के बीच ही कामयाबी का रास्ता निकलता है। बस इस दौरान धैर्य बनाये रखने की ज़रूरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां,पिता,भाई, शिक्षकों व दोस्तों को दिया है। इधर शशांक की सफलता से संत जेवीयर स्कूल के प्रिंसिपल हिलेरी डिसूजा, शिक्षकों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
************************
कैंसर से लड़ रहे मरीज़ों का जज़्बा, कोरोना से लोगों को बचाने के लिए भेजी मास्क व राखी, होप फ़ॉर कैंसर पेशेंटस संस्था का कोरोना के खिलाफ जंग जारी..!
बोरियो प्रखंड के चतरा धोगोंडा पहाड़ में 50 पहाड़िया परिवार के बीच सामग्री का वितरण..!
साहिबगंज/बोरियो :- 03/08/2020. वैश्विक कोरोना काल में मानवता व मोहब्बत की ऐसी मिसालें सामने आ रही हैं। जिसे रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा। कंपीटिशन व भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग रिश्तों की अहमियत भूलते जा रहे थे। लेकिन कोरोना बीमारी रिश्तों की नाजुक डोर को फिर से मजबूत बना रहा है। ऐसे में अस्पतालों व केयर हाउस में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे मरीज़ भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ज़िन्दगी के लिए जूझ रहे ऐसे लोगों की दूसरों की ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद काबिल ए तारीफ है। उन्होंने होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था के नेतृत्व में साहिबगंज के आदिम जनजाति के लोगों के लिए अपने हाथों से राखी व मास्क तैयार कर भेजा है। होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था ने सोमवार को बोरियो प्रखंड के चतरा धोगोंडा पहाड़ में बसे 50 पहाड़िया परिवार के बच्चों के बीच रक्षा सूत्र,मिठाई व खाद्दान्न सामग्री का वितरण किया।ताकि भाई बहनों का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया जा सके और खुशियों का रंग फीका न पड़े।इस दौरान भाइयों ने अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद उनकी रक्षा का संकल्प लिया। वहीं संस्था कर्मी गोपाल कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करने,भीड़-भाड़ वाली स्थानों पर जाने से बचने,फेस मास्क का उपयोग करने,अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलने व हैंड सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। वहीं ग्रामीणों के बीच आंटा, दाल, तेल, नमक, मसाला, बिस्किट, डिटॉल साबुन व अन्य सामग्री का वितरण किया।
तस्वीरों वाली खूबसूरत मास्क ने मन मोहा..! तस्वीरों वाली खूबसूरत मास्क ने आदिम जनजाति बच्चों का मन मोह लिया। मास्क हाथों में आते ही बच्चे उसे उलट पलट कर देख रहे थे। उनके चेहरे खुशियों से खिल रहे थे। बच्चे बड़े शौक से मास्क अपने चेहरों पर लगा रहे थे। वहीं एक दूसरे को निहार कर बहुत खुश हो रहे थे। मास्क पर बनी आकृतियां उन्हें लुभा रही थीं। उनमें मास्क पहनने का उत्साह चरम पर था। कई बच्चों ने बताया कि उन्हें पहली बार किसी ने मास्क ला कर दिया है।
राखी की तरह मास्क भी सुरक्षा की गारंटी :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि कैंसर पेशेंट्स राखी पर्व की तैयारी पहले से कर रहे थे। इसके पूर्व उनलोगों ने मेहनत व लगन से मास्क भी तैयार किया। साथ ही राखी भी बनाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह राखी सुरक्षा का एहसास कराता है। उसी तरह मौजूदा कोरोना काल में मास्क रक्षा सूत्र है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य एहतियाती उपायों के अलावा मास्क हर हाल में पहनना ज़रूरी है। इन उपायों से कोरोना पर लगाम लगाना आसान होगा।
***********************
रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी :- डॉ० सूर्यानंद..!
साहिबगंज :- 20/07/2020. 300 नगर परिषद कर्मियों में आर्सेनिकम एल्बम 30 का नि:शुल्क वितरण..! शहर के मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ० सूर्यानंद प्रसाद व उनकी पत्नी डॉ० उमा कुमारी ने सोमवार को नगर परिषद सभागार में शिविर लगा कर कर्मियों के बीच शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला एवं कोविड-19 के रोकथाम में कारगर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 की नि:शुल्क खुराक दी। साथ ही सभी को दवा की ख़ुराक संबंधी जानकारी भी दी। डॉ सूर्य नंद प्रसाद ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एवं कोरोना वायरस में प्रभावी माना है। डॉ सूर्यानंद प्रसाद ने कहा कि नगर परिषद कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता मजबूत होना ज़रूरी है। इसके पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव व उपाध्यक्ष रामानंद साह व चिकित्सक सूर्य नंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से एक कर्मी को दवा की खुराक देकर शिविर का उद्घाटन किया। नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने डॉ सूर्य नंद प्रसाद के कार्यों की सराहना की। कहा कि डॉ सूर्य नंद संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच दवा का निशुल्क वितरण कर संवेदनशीलता व सामाजिक दायित्व की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। बताते चलें कि डॉ सूर्यानंद प्रसाद इस तरह के निशुल्क सेवा लगातार करते रहते हैं। इसके पूर्व डॉ सूर्य नंद मीडिया कर्मियों व समाहरणालय कर्मियों के बीच दवा का निशुल्क विरतण कर चुके हैं। इस अवसर पर सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार देव, असिस्टेन्ट इंजीनियर रवि शेखर, बीरेश कुमार, मनोज महतो, महेंद्र महतो, चिकित्सक के सहयोगी आशुतोष कुमार व उज्ज्वल कुमार सहित सैकड़ों नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।
*********************
पहाड़िया आदिम जनजाति को राहत पहुंचा रहे बजरंगी..!
मंडरो प्रखंड के 4 गाँव में 64 परिवार के बीच मोदी आहार व दक्षिणा का वितरण..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गाँव में द्वितीय चरण का मोदी आहार व मोदी दक्षिणा का वितरण किया। उन्होंने बताया कि जोंकमारी, गुटी बेड़ा, बड़ी गुटी बेड़ा व डिम्बा गांव में 64 परिवार के बीच 10 केजी चावल, 2 केजी दाल, नामक, बिस्किट सहित मोदी दक्षिणा का वितरण किया गया है। वहीं लगभग 200 लोगों के बीच एक-एक सौ रुपये का मोदी दक्षिणा भी वितरित किया गया। बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आदिम जनजाति को विशेष मदद की ज़रूरत है। आदिम जनजाति के लोग पहाड़ो की लकड़ी बेच कर ही गुज़र बसर करते हैं। लॉक डाउन में इनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में इनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी आदिम जनजाति को राहत पहुंचाने की मांग की। मौके पर कृष्णा शर्मा, मनोज केसरी, अमरनाथ यादव, उमेश यादव, राम नारायण केसरी, भोला प्रसाद, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
राज्य स्तर पर सक्षम की पेंटिंग 09 स्थान पर..! ओलम्पिक दिवस समारोह की पेंटिंग परिणाम घोषित..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर पर जिला ओलंपिक संघो के द्वारा राज्य स्तर पर भेजे गए पेंटिंग में साहिबगंज जिले में प्रथम रहे संत जेवियर अंग्रेजी 6 वी के छात्र सक्षम कुमार की पेंटिग पूरे राज्य में सीनियर एवम् जूनियर मिलाकर 400 प्रतिभागियों में 09 वें स्थान पर रही। झारखंड ओलम्पिक संघ,रांची ने आज परिणाम जारी किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के चुने गए सर्वश्रेष्ठ विजेताओं में अमित डे, सेमसन मासी-देवघर, संजय कुमार-पाकुड़, आर्यन सागर, वैभव,रौनक कुमार- राँची, संजय कुमार-पाकुड़,अमल कुमार ठाकुर-गढ़वा, सक्षम कुमार-साहिबगंज,रणवीर कुमार -गोड्डा, विकाश कच्छप- राँची, श्रेस्ठा कुमार-रांची शामिल हैं। जिला ओलंपिक संघ के राजेश कुमार, कल्याण श्रीवास्तव,ओम तत्सत, माधव चन्द्र घोष,प्रिंश गोप ,मनोज कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई व भविष्य के लिए सक्षम को शुभ कामना दी।
*************************
रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगी सरकार :- आलमगीर..!
संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. कोरोना संक्रमण काल में झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रवासी मज़दूरों को वापस बुलाने के बाद अब उन्हें रोज़गार से जोड़ा जा रहा है। उक्त बातें संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि ज़िले के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है। खाद्यापूर्ती विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसी को भूखा नहीं रखने का निर्देश दिया है। कहा कि सभी लोगों को अनाज मिल रहा है। जिन लोगों में ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। नई नई स्किम के तहत लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय मे सरकार नई स्किम लॉन्च करने जा रही है। जिसकी मार्फत छूटे हुए लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। बिजली, पानी व स्वास्थ्य सहित सभी विषयों पर उपायुक्त वरुण रंजन सहित ज़िले के आला अधिकारियों से चर्चा हुई है। ज़िला प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की कमी रहती है। इसको लेकर निर्देश दिया गया है। मनरेगा के तहत नई नई स्कीम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्र, बरकत खान, मुफक्कर हुसैन, अशोक दास, जिला युवा अध्यक्ष अखलाक नदीम, अनिल ओझा, मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, संतोष स्वर्णकार, महेंद्र पासवान, विजय वर्मा, सज्जाद खान सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे..!
********************
टेंडर मामले में वायरल वीडियो पर बोले मंत्री, गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. बरहरवा नगर पंचायत में पिछले दिनों टेंडर को लेकर हुआ बवाल के बाद वाइरल हुए एक वीडियो को संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में पूरी आपबीती सुनाई। कहा कि 21जून को बरहरवा के बहुत सारे लोगों ने नगर पंचायत के डाक में लोकल को प्राथमिकता की बात पर उन्हें आवेदन देकर पाकुड़ के शंभु भगत से बात करने को कहा। जिसपर उन्होंने नंबर नहीं होने की बात कही। तब लोगों ने शंभु का नंबर लगाया लेकिन बात नहीं हुई। लोगों ने उनके मोबाइल से उसे कॉल लगाया। लेकिन बात शंभु से नहीं उनके भाई से हुई। लेकिन शम्भू भगत बात नहीं किया। फिर शंभु ने उन्हें फोन कर कहा मामा किस लिए फोन किये थे। तो उन्होंने कहा कि बरहरवा के कई लोग आए थे। सभी चाहते हैं कि लोकल को काम मिलना चाहिए। तब शंभु ने कहा कि राजमहल में उन्हें बुला कर काम दिया जा रहा है। आप वहां किसी को भेज दीजिये। बरहरवा हम ही लेना चाहते हैं। तब उन्होंने कहा था कि देखो राजहमल में कौन लेगा नहीं लेगा हम नहीं जानते। बरहरवा उनका क्षेत्र है। लोग चाहते हैं कि लोकल को काम मिले। बाकी आप देख लीजिए। इसके सिवा कोई संपर्क कोई बात नहीं हुई। इसी क्रम में पंकज मिश्रा उनसे बात करना चाह रहे थे। तब उन्होंने शंभु भगत से कहा कि पंकज मिश्रा से बात कर लीजिए।एफआईआर को आप देखेंगे तो लगेगा कि शम्भू भगत ने सुनियोजित तरीके से बदनाम करने के लिए साजिश के तहत ये काम किया।पहली साजिश है कि शम्भू भगत खुद फोन करते हैं और उनकी आवाज को टेप करते हैं। यानी उनकी मंशा सही नहीं थी।अगर सही होती तो किसी भद्र आदमी से बात करना होता तो ऐसे ही बात करते। एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि पहली वाली गाड़ी में भाई था। पीछे वाले में शम्भू भगत थे। फिर बाइक में आये। उनको तो यही लगता है कि शम्भू पूरे लोग को ले जाकर साजिश के तहत बरहरवा में इस तरह का बर्ताव किया। गठबंधन की सरकार व उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी। शम्भू भगत ने बरहरवा में पहले डाक लिया था। वहां के लोग बताएंगे कि शम्भू भगत ने इंट्री के नाम पर, ओवर लोडिंग के नाम पर, आगे बढ़ जाने के नाम पर लोगों को ठगने व छलने का काम किया है। आज उन्होंने एफआईआर किया है। प्रशासन देखेगा सही और गलत क्या है। लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि 30-40 साल की राजनीति में उन्होंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की न ही किसी से अभद्र व्यवहार किया। शम्भू भगत पहला व्यक्ति है जिसने उनके नाम से एफआईआर किया है। उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है।
********************
जिला संवेदक संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन..!
साहिबगंज :- 24/06/2020. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के जिले में आगमन पर जिला संवेदक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से संघ ने मांग किया है कि कोरोना काल में भी कोषागार में संवेदकों भुगतान लंबित है, उसे जल्द से जल्द भुगतान एवं बरहरवा नगर पंचायत विभाग में स्थानीयता के मुद्दे को लेकर हुए विवाद को लेकर नीति निर्धारण हो।इस अवसर पर राजीव चौधरी, मनोज कुमार चौरसिया, शंकर प्रसाद साह, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, सुरेंद्र नाथ तिवारी, राजू अंसारी, विनोद यादव, काजल घोष सहित कई मौजूद थे..!
**********************
अपराध पर अंकुश व जनता से मित्रता बढ़ाना प्राथमिकता :- आशीष..!
साहिबगंज :- अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार की देर शाम निवर्तमान एसडीपीओ ने नव पदस्थापित एसडीपीओ विजय आशीष कुजुर को पदभार सौंपा। नव एसडीपीओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना व जनता से मित्रता बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने कहा कि कम समय में साहिबगंज को अपराध मुक्त करने का भरसक प्रयास किया। इसमें यहां की जनता का भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। साहिबगंज हमेशा याद रहेगा। मौके पर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार व अन्य मौजूद थे।
******************
योगेश को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार से वेल्यु एंड इफेक्ट ऑफ फिजिकल फिटनेस का मिला सर्टिफिकेट..!
साहिबगंज :- डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एएए कॉलेज आफ इजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,शिव काशी, तमिलनाडु द्वारा वैल्यू एंड इफ़ेक्ट ऑफ फिजिकल फिटनेस विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में पर्यटन,कला,संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार से जिले में संचालित आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया था। उक्त वेबिनार में श्रीलंका,फिलीपींस समेत अन्य देश के कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार उपरांत फिजिकल निदेशक ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त वरुण रंजन,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्फोटा, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,जिला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
********************
चीनी सैनिकों से लोहा लेने में साहिबगंज का जवान शहीद..! डिहारी गाँव स्थित घर में उमड़ रही लोगों की भीड़..! परिजनों का रो-रो का बुरा हाल..!
साहिबगंज :- भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। इस बीच लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 'हिंसक झड़प' में एक भारतीय अफसर और दो जवान शहीद हो गये हैं। शहीद हुए जवान में से एक साहिबगंज का रहने वाला है। मिली जानकारी में अनुसार शहीद हुए जवान सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गाँव निवासी रविशंकर ओझा का पुत्र कुंदन कुमार ओझा (28) है। आर्मी के जवान कुंदन कुमार ओझा भी शहीद हो गए। पिता रविशंकर ओझा एक किसान हैं। शहीद ओझा के दो भाई और एक बहन है। शहीद ओझा की शादी दो साल पहले सुल्तानगंज में हुई है। एक महीने पहले ही उन्हें पुत्री की प्राप्ति हुई थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 2010 में उसकी बहाली आर्मी जवान में हुई थी। फिलवक्त कुंदन लद्दाख के लेह में पदस्थापित थे। कुंदन के शहादत की खबर उसके पिता को फोन से दी गयी है। खबर सुन कर पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है। वहीं उनके घर पर लोग ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
****************************
सकरी के छोरे को मंत्री का पत्र..! नमामि गंगे मिशन को लेकर मंत्री ने की मणिकांत की तारीफ..!
साहिबगंज :- 10 जून 2020. सकरी के छोरे को मंत्री का पत्र आया है। वही सकरी जिसे इतिहास में संकरी गली के नाम से भी जाना जाता है। वही सकरी जिसके राजा बागीचा के आम का स्वाद देश के कई हिस्सों में लोग चाव से लेते हैं। वही सकरी जहां मल्टी मॉडल टर्मिनल(बंदरगाह) अभी चमचमा रहा है। वही सकरी जहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़िले का नाम रोशन किया है। गंगा तट पर बसे ज़िले के एक छोटे से इस गाँव को मशहूर बनाने में वहां के एक युवक ने भी अपनी भूमिका निभाई है। गंगा प्रहरी बन कर उसने लोगों को जागरूक बनाने का काम शुरू किया था। हम बात कर रहे हैं सकरीगली के मणिकांत रजत की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नमामि गंगे मिशन को जन आंदोलन बनाने के लिए मणिकांत के कार्यों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने मणिकांत को शुभकामना पत्र भेजा है। मंत्री ने उक्त पत्र डाक के माध्यम से भेजा है।
*********************
3 दुकानदारों के यहां मिला तंबाकू सामाग्री..! कुल 500 रुपये का जुर्माना, मिली चेतावनी..!
साहिबगंज :- 10 जून 2020. ज़िले तंबाकू नियंत्रण सेल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर अरूप रतन साहा के नेतृत्व में टीम ने उधवा प्रखंड में कई दुकानों में छापामारी की। इस दौरान तीन दुकानदारों के यहां सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, खैनी पाए जाने पर दुकानदारों को जुर्माना करते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी दी गयी। बतया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानदार हाकिम शेख से 100 रुपया, सहीम अख्तर से पहले 200 रुपया व सनाउल हक़ से 200 रुपया जुर्माना वसूला। छापामारी अभियान में जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के समन्वयक सुरोजित राधा नगर थाना के एसआई जगन्नाथ पान, बिपिन कुमार व पुलिस बल शामिल थे।
******************
फर्जी चालान बेचने वाला एक शख्स गिरफ्तार..! एस०डी०पी०ओ० ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- ज़िले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी चालान के खेल में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने अपने कार्यालय में मंगलवार की देर शाम प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक नाका पर एसडीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान 139 माइनिंग चालान जब्त किया था। जांच उपरांत सभी चालान फर्जी पाए गए हैं। सभी चालान निर्गत पट्टे धारियों के चालान के नंबर एवं गाड़ियों की संख्या को बदलकर व्यवहार किया गया था। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने अपने कार्यालय के पत्रांक 646 एम 3 जून 2020 के माध्यम से मिर्जाचौकी थाना में आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 41/ 20 दर्ज कर छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड में वाहनों को अवैध चालान निर्गत करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापामारी की। गुप्त सूचना के आधार पर अवैध चालान निर्गत करने वाले मुफस्सिल थाना अंतर्गत छोटी कोदर जनना निवासी मोहम्मद मुख्तार को दबोच लिया। उसके घर से ही अवैध चालान निर्गत करने में प्रयुक्त लैपटॉप, चार्जर, मोटरसाइकिल व नगद 38500 रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार ने अपने बयान में अपराध को स्वीकार किया। एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी चालान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल कांड संख्या 52/ 16 मारपीट, मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 39 /17 चोरी के मोटरसाइकिल रखने व बोरियो कांड संख्या 388/ 19 डकैती करने का चार्ज है। छापामारी दल में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपमाला कुमारी, स्नेह लता सुरीन, शिवानी, कृष्ण कुमार साह, दिलबाग सिंह, हवलदार लक्ष्मी यादव व सर्वेश्वर सोरेन शामिल थे।
********************
वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में तेज़ी लाएं :- अनुरंजन..!
एस०पी० ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी..!
साहिबगंज :- पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सीसीटीएनएस सभागार में मंगलवार को अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की। अपनी पहली अपराध नियंत्रण गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि उन्हें अपराध पसंद नहीं। ना ही वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में सुस्ती पसंद है। एसपी ने ज़िले में थानावार अपराध, अपराध कर्मी, निष्पादित मामलों, लंबित मामलों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने, बीट बांट कर काम करने का निर्देश दिया। एसपी ने रात्रि गश्ती सुचारू रूप से करने, पेट्रोल पंप और बैंकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।। उन्होंने अपराध कर्मियों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी घटना को अंजाम देन वालों के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित किया जायेगा। ताकि जेल से निकलने के बाद भी अपराध कर्मी पर पुलिस की निगाह बनी रहे।
लाइसेंसी हथियार का होगा सत्यापन..!
सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज़िले में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन होगा। एसपी ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन का निर्देश दिया।
गोष्ठी में ये थे मौजूद..! गोष्ठी में एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, कृष्ण कुमार महतो, के वी रमन, इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, धर्मपाल कुमार, सुनील कुमार सिंह, त्रियुगी नारायण झा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
*******************
व्यथा...! मंज़िल के पते से काट रहे अंजान रास्ते..! 673 किमी का सफर 8 दिन में तय कर इलाहाबाद से पैदल साहिबगंज पहुंचे 38 मज़दूर..! साहिबगंज से 174 किमी दूर मालदा के लिए निकले..!
साहिबगंज :- कोरोना संक्रमण ने हमें आदिमानव व पाषाणयुग में पहुंचा दिया है। इंसानी सोच जज़्बा, जुनून की हद को पार कर पत्थर से मजबूत इरादों में तब्दील हो गया है। तभी तो लोग हज़ारों किमी का सफर पैदल तय कर अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ज़िले में प्रवासी मज़दूरों का आवागमन लगातार जारी है। सभी मज़दूर मंज़िल के पते से अंजान रास्ते काट रहे हैं। इन्हें नहीं पता कि कौन सा रास्ता कहाँ जाता है। इन्हें बस अपने घर का पता याद है। इनके हौंसले व हिम्मत के आगे घर से दूरी महज़ एक आंकड़े बन कर रह गए हैं। रविवार को शहर के ग्रीन होटल चौक पर स्थित बैरिकेडिंग के समीप अचानक मज़दूरों का जत्था आ पहुंचा। इसमें बुजुर्ग, महिला, नौजवान व बच्चे भी शामिल थे। सभी तेज़ चाल में चल रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे बस अब जल्द से जल्द मंज़िल को पा लेना चाह रहे हों। मज़दूरों में चलते चलते बताया कि जत्थे में कुल 38 लोग शामिल हैं। इलाहाबाद से 8 दिन पहले चले थे। रविवार यानि 8 वें दिन साहिबगंज पहुंचे हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल, मालदह स्थित अपने घर पहुंच जाएंगे। यानि मज़दूरों ने 8 दिन में इलाहाबाद से साहिबगंज तक 673 किमी तक का सफर तय किया था। साहिबगंज से मालदा तक उन्हें अभी 174 किमी और पैदल चलना था।
*********************************
ख़बर का असर..!
उपायुक्त ने लिया संज्ञान, बंटी राहत सामग्री..!
साहिबगंज :- सोमवार को छपी ख़बर के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने मामले में खुद संज्ञान लेते हुए एसएफसी में पड़ी राहत सामग्री बंटवाने का आदेश।दिया। ज्ञात हो कि प्लास्टिक में बंद राहत सामग्री हो रही ख़राब शीर्षक से ख़बर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई की। वहीं इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए हॉप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने भी उपायुक्त को मेल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासनिक कर्मियों की देख रेख में 10 मज़दूरों ने पुनः राहत सामग्री की पिकेटिंग की। प्रशासनिक कर्मियों अभिषेक कुमार, मोनू कुमार, छोटू कुमार, अशोक कुमार, होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था के सदस्य व विजय झा के सहयोग से तालझारी प्रखंड के सरसा पहाड़, सहर बेड़ा, बड़ा सरसा, पड़ते माको गाँव में ज़रूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया।
**************************
मृतकों के घर बरहेट पहुंचा प्रशासन..! डी०सी०, एस०पी० सहित अधिकारियों ने पीड़ित परिवार का जाना हाल..! मामला बरहेट में सोमवार की शाम तीन लोगों की हुई हत्या का..! मृतक दुर्गा रजवाड़ के परिजन को मिलेगा अंबेडकर आवास..!
साहिबगंज :- बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी में सोमवार को हुई 3 लोगों की हत्या मामले में प्रशासन ने मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सभी का हाल जाना साथ ही उन्हें ढांढस भी बंधाया। उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी अमन कुमार, सदर एसडीओ पंकज कुमार सा, बरहरवा एसडीपीओ केवी रमण सहित अन्य अधिकारियों ने वारदात स्थल का भी मुआयना किया। उपायुक्त ने मृतक निर्मला मरांडी, चंदा हांसदा व दुर्गा रजवार के परिजनों से राशन, घर, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही दुर्गा रजवार के आश्रितों अम्बेडकर योजना के तहत घर देने का आश्वासन दिया। साथ ही उपायुक्त ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था की जानकारी ली। लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित राहत सामग्री वितरण, स्वस्थ व्यवस्था का जायज़ा लिया। इसी क्रम में डीसी ने दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने भी बरहेट की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने बरहेट की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रियू कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 3 लोगों की हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कई वारदातों का उद्भेन किया जा चुका है। जबकि कई मामलों में अनुसंधान चल रहा है।अभियुक्तों को चिन्हित कर हर हाल में जेल भेजा जाएगा। किसी भी हाल में अपराध बर्दाश्त नहीं।
**********************
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट ने पहाड़िया गाँव मे बांटी राहत सामग्री..!
साहिबगंज :- होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था भी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू कर दी है। लॉक डाउन के दौरान संस्था ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत रक्सो पहाड़ एवं मठियो पहाड़ के ऊपर होप फॉर कैंसर पेशेंट संस्था नेे गरीब एवं असहाय पहाड़ियां के बीच आवश्यक खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस दरमियान एक पहाड़िया ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से हम लोगों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। हम लोग ना तो नीचे जा पा रहे हैं ना ही हम लोगों को किसी तरह की कोई मदद मिल पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। कहा कि इस विपदा की घड़ी में संस्था ने हम गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का सामान उपलब्ध कराया। वही मैंसी पहाड़िन ने बताया कि हमारा पूरा परिवार दो दिनों से भूखे हैं। और हम लोगों के घर में राशन का एक दाना भी नहीं है। राशन लाने के लिए जब गया तो पैसे के अभाव में राशन नहीं मिल पाया। इस के कारण हम लोग घर में बैठे रो रहे थे। लेकिन आप की संस्था के मदद मिलने पर हम लोग अपना पेट भर सकेंगे। इस संस्था ने लॉक डाउन में ऐसी स्थिति में लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री हम लोगों को उपलब्ध कराई है। संस्था ने 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 500 ग्राम सरसो तेल, हल्दी पाउडर, सब्जी पाउडर, बिस्किट 5 पैकेट, माचिस ,नमक ,साबुन का वितरण किया। वही कोरोना जैसी महामारी के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य गोपाल कुमार, अमीन मंडल, शिव शंकर गुप्ता, भवेश नारायण ठाकुर, विक्की कुमार शामिल थे..।
**********************
जिले में कहीं भी विचरण करने पर सख़्त पाबंदी..! जिले से लगने वाली सीमा तत्काल सील..!
साहिबगंज :- लॉक डाउन के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग यानी सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन हो सके इसके लिए कहीं भी किसी प्रकार का विचरण नहीं होगा तथा इस पर सख़्ती से अनुपालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले से अन्य जिले की लगने वाली सीमा तत्काल सील कर दी गयी है। किसी भी व्यक्ति या इमरजेंसी वाहन को छोड़ कर अन्य वाहन को प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ताकि संक्रमण न फैल सके। इस कारण ग़रीब व ज़रूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव मदद कर रही है। लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भोजन से संबंधित दिक्कत का सामना न करना पड़े इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से आज 63 परिवारों को अनाज वितरित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन तथा नगर परिषद कार्य कर रही है,जरूरतमंद लोगों के लिए दाल भात केंद्र चलाये जा रहे हैं। कोरेंटिंन लोगों को राशन दिया जा रहा है, होम डिलीवरी करायी जा रही है तथा अनाज भी वितरण किया जा रहा है।
झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेकनाका का निरीक्षण..! कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए चेक नाका पॉइंट बनाया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतर-राजजीय सीमा को बंद कर दिया गया है। ताकि संक्रमित व्यक्ति सहिबगंज जिले में प्रवेश न कर सकें। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने नि: शुल्क सामुदायिक भोजनालय का निरिक्षण भी किया।जहाँ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के क्रम में जिले के एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने चेकनाका पर तैनात कर्मियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का खयाल रखने का भी निर्देश दिया गया।
63 परिवारों में अनाज का वितरण..! लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भोजन से संबंधित दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आज 63 परिवारों को अनाज वितरित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन तथा नगर परिषद कार्य कर रही है,जरूरतमंद लोगों के लिए दाल भात केंद्र चलाये जा रहे हैं।
24 दाल भात केंद्रों पर 5 रुपये में मिल रहा जरूरतमंत को खाना..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ज़रूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को दाल-भात केंद्र पर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में आज राजमहल स्थित सिंधी दालान दाल-भात केंद्र में जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में दाल चावल एवं सोयाबीन की सब्ज़ी खिलायी गयी। ज्ञात हो कि पूरे जिले में जरूरतमंत लोगों के लिए 24 दाल भात केंद्र बनाए गए है। जो भोजन उपलब्ध करा रही है। यही नही राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में,प्रशासन की ओर से आज नगर पंचायत राजमहल क्षेत्रअंतर्गत पहली बार सड़क पर पड़े असहाय/भूक से लाचार/शहरी क्षेत्र से पार होने वाले व्यक्तियों के लिए कोरॉना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए "फूड ऑन व्हील्स" (पहियों पर खाना) (निशुल्क) प्रदान करने की आपातकालीन सेवा की शुरुआत की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के दौरान उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है ,जिससे रोजमर्रा की कमाई कर पेट भरने वाले व्यक्ति तथा उनके परिवार वाले को भोजन प्राप्त हो सकेगा।
जिले के मुखिया अपने स्तर पर कार्य करें तो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा :- डी०सी०..!
जिला प्रशासन की ओर से सुयोग्य कार्डधारी को एक रुपये प्रति किलो की दर से 10 किलो चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के मुखिया से सभी मुख्यद्वारा ज़रूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को राशन आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा आप अवगत हैं कि विश्व के प्रायः सभी देशों के साथ-साथ हमारे देश एवं राज्य में कोरोना संक्रमण एक गंभीर महामारी के रूप ले चुका है,एवं इसके रोकथाम हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर आवश्यक व्यवस्था किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 को लेकर आपकी (सभी मुखियाओं) की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आप अवगत हैं कि जिला जिला अंतरण पूर्णा संक्रमण प्रभावित देशों एवं राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा जांच उपरांत उन्हें 14 दिनों के होम कोरेंटिंन के सतत स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है। यह सुरक्षात्मक कदम उस व्यक्ति उसके परिवार समाज एवं जिला को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक है,आप अपने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत इस संबंध में लोगों को सतत जागरूक करते हुए स्थिति पर निगरानी रखेंगे इसके तथा इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में अन्य प्रदेशों से कुछ श्रमिकों के जिले में आने की आशंका है इन लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत उन सभी लोगों पर विशेष ध्यान रखना है। आप सभी से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्क्षण सूचित करें साथ ही साहिबगंज जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9006963963 पर भी सूचना दें। उन्होंने कहा इस गंभीर स्थिति में लोगों को खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित किया जा रहा है इसके अतिरिक्त बगैर राशन कार्ड धारी सुयोग्य के लिए एक रुपये प्रति किल
विस्तृत निचे लिक्क
**********************
वोलेंटियर्स राशन आपूर्ति व जनजागरूकता में करेंगे जिला प्रशासन की मदद..! वोलेंटियर्स को बताई गई भूमिका..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन शहर के युवाओं से भी योगदान लेने जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने, ग़रीब व ज़रुदतमंदों तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतू वोलेंटिर्स बनाए गए हैं। ज़िला प्रशासन के अनुसार वोलेंटिर्स हर घर तक अपनी पहुँच बना कर लोगों को राशन उपलब्ध करा सकने में मदद कर सकते हैं। सोमवार को सिदो कान्हू सभागार में वोलेंटियर्स को उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए सोशल डिस्टेनसिंग मेन्टेन कर काम करने की जानकारी दी गयी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम ने वोलेंटियर्स को वाईरस से ख़ुद के बचाव के साथ साथ कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सोशल डिटेनसिंग मेन्टेन करने के साथ साथ घर के बुजर्गों की देख भाल तथा साफ सफाई के प्रति घर से ही जागरूकता की बात कही गयी।
********************
अन्य राज्यों, जिले या देश से आये लोगों के लिए होम कोरेंटिंन कार्ड से निगरानी..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों, जिले या देश से आये लोगों के लिए होम कोरेंटिंन कार्ड बनाया है। इस होम कोरेंटिंन कार्ड में आने वाले व्यक्ति का सारा ब्योरा होगा। जिला प्रशासन बाहर से साहिबगंज जिले में आये लोगों को लगातार चिन्हित कर रहा है। ऐसे लोगों को अब होम कोरेंटिंन कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड में उनके आने की तिथि,उनका नाम, मेडिकल टीम से हुई जांच, उसका परिणाम,उनके यहां रहने वाले परिवार और व्यक्तियों की संख्या। किस राज्य या जिले से आएं हैं। क्या काम करते हैं। जिले में आगमन की तिथि व हाथ में मुहर है या नही जैसी आवश्यक जानकारी ली जाएगी। ऐसे कोरेंटिंन लोगों को 16 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। वहीं समय समय पर मेडिकल टीम द्वारा इनकी जांच भी की जाती रहेगी।
**************************
गैस एजेंसी कर रहे होम डिलीवरी..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न गैस एजेन्सियों के साथ मिल कर कार्य कर रही है।
सभी गैस एजेंसीज जिले वासियों को गैस की होम डिलीवरी सप्लाय करेंगे। रांची के गैस डीलर का कहना है कि उनके पास पर्याप्त गैस है। गैस सप्लाय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। ज्ञात हो कि गैस सप्लाय एवं ऑनलाइन डिलीवरी के लिए समुंद्रा गैस एजेंसी पर 8809721255, एच पी गैस पर 8100070203 व स्वस्तिक गैस 8271270700 पर संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि गैस सप्लाय में परेशानी आने पर लोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा से 8709736370 व सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव 77177 23212 से संपर्क कर सकते हैं ।
*************************
एस०डी०पी०ओ० ने अवैध शराब के अड्डों पर मारा छापा, एक धराया..!
साहिबगंज :- 29/03/2020. एस०पी० के निर्देशानुसार एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को शहर में अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी की। जिसमें एक शराब भट्टी को भी तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ एक इलाके में 10 से 15 की संख्या में लोग भीड़ लगाकर शराब का सेवन करते हैंं। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी। एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र व जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के कई स्थानों में छापामारी की गई है। जिसमें एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया है। परंतु शराब बनाने वाला और पीने वाले लोग फरार हो गए। छापामारी लगातार जारी रहेगा। मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा, नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
*********************
कोरोना से जंग..! पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर मिले हुए पानी से छिड़काव..! जिला प्रशासन एवं नगर परिषद करा रहा डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन..!
साहिबगंज :- 29/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर मिले हुए पानी से छिड़काव करा रहा है। आपको बता दें कि ब्लीचिंग पाउडर एक कीटनाशक के तरह कार्य करता है जो स्वच्छता के दृटिकोण से बेहद आवश्यक है। जिला प्रशासन साहिबगंज नगर क्षेत्र में साफ़-साफाई को लेकर चौकन्ना है,तथा शहर भर में कीटनाशक फॉगिंग भी की जा रही है। वहीं नगर परिषद द्वारा डोर टु डोर कचड़ा कलेक्ट करा रही है। जो गंदगी रोकने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। शहर में नाली साफ सफाई, गंदगी के ढेर की सफाई डस्ट बीन से नियमित कचड़ा का उठान भी किया जा रहा है।
ग़रीबी रेखा से नीचे कार्डधारियों को जिला प्रशासन घर घर उपलब्ध कराएगा राशन..! लॉक डाउन की स्थित में जरूरतमंत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन लिए ज़द्दोज़हद ना करनी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने कार्डधारियों को घर मे राशन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष टीम का गठित किया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मुखिया, एएनएम,ग्रामीण स्तरीय कर्मी, तथा लेडी सुपरवाइजर के सहयोग से ग़रीबी रेखा से निचे वर्ग के लोगों को घर घर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त टीम लोगों को राशन देना सुनिश्चित करेगी। साथ ही कोरोनो वायरस से संबंधित निगरानी भी रखेगी ताकि लोगों की ज़रूरत पूरी होने के साथ साथ लोग घरों में रहें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों का दौरा किया..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों का दौरा किया। वरीय पदाधिकारियों ने लॉक डाउन की अवधि में आमजनों की आवश्यकता पूरा करने व अन्य समस्याओं से निपटारे के लिए बनाए गए कोषांगों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में पदाधिकारियों ने कोरेंटिंन सेन्टर की जानकारी, राशन आपूर्ति के लिए दुकानों की जानकारी एवं उनकी उपलब्धता, हॉस्पिटल में साफ सफाई एवं बेड की संख्या आदि की भी जानकारी ली। पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखण्ड में कोरोना मरीज़ों के लिए बनाए गए अस्पतालों के निरीक्षण के साथ साथ कोरेंटिंन मे वह रहे लोगों की सुविधाओं से संबंधित अन्य जानकारी भी ली।
केरल, तिरुअनंतपुरम, ओडिशा, लोहरदगा,चाईबासा में फसें मज़दूरों के चेहरों पर जिला प्रशासन ने लायी ख़ुशी..!
जिला प्रशासन के प्रयासों से मज़दूरों की मदद..! कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना हेल्पडेस्क का गठन किया है। हर तरफ़ भय एवं आशंका के माहौल में कोरोना हेल्प डेस्क की तरफ़ से कुछ सकारात्मक खबरें आईं हैं। हाल ही में साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अप्रवासी मज़दूर जो केरल, ओडिशा, तिरुअनंतपुरम, चाईबासा, लोहरदगा जैसे जगहों में कार्य करते हैं तथा लॉक डाउन के बाद वहीं फंस गए हैं। उन लोगों को मुख्यतः खाने-पीने की समस्या,रहने तथा घर वापसी की समस्या आ रही थी। परंतु जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उक्त जिले के आला अधिकारी एवं प्रशासन से संपर्क स्थापित किया व उन लोगों की समस्या दूर की। साहिबगंज निवासी विक्रम मंडल तिरुअनंतपुरम में काम करते हैं। उन्होंने हेल्पडेस्क में फोन कर खाने पीने में दिक्कत तथा घर वापसी के लिए अपनी समस्या बताई।जिसके बाद तिरुअनन्तपुरम प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था की है। पर अभी लॉक डाउन की अवधि तक वह घर नही आ सकेंगे। आपको बता दें कि केरल के विभिन्न जिलों से लगभग 120 से ज़्यादा साहिबगंज के मज़दूर फसे हुए थे। जिनके खाने पीने की व्यवस्था के बाद वह राहत की सांस ले रहें हैं।उसी प्रकार तिरुअनंतपुरम से 6, चाईबासा से 50 से ज़्यादा, ओडिशा के 5, लोहरदगा के 12 लोग फसें हुए हैं। प्रशासन ने उनकी भी मदद की है।
********************
लॉक डाउन : पांचवा दिन..! 34 डिग्री तापमान व गर्म हवा के थपेड़ों ने दिया सबक..! लोगों को घरों में रहने के लिए किया मजबूर..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कुदरत हमें गाहे-बगाहे सबक देती रहती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा लॉक डाउन के पांचवें दिन देखने को मिला। कुदरत जैसे कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हो। लॉक डाउन का समर्थन कर रही हो। हालांकि इसके पूर्व लॉक डाउन को सफल बनाने की प्रशासनिक कोशिशें भी होती रहीं। लेकिन इन सब के बीच बेसब्री लोगों को कहीं कहीं, कभी कभी सड़कों पर उतार रही थी। लेकिन शनिवार को 34 डिग्री तापमान व 27 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली गर्म हवा के थपेड़ो ने ऐसे लोगों को सबक देते हुए घरों में रहने के लिए किया मजबूर कर दिया। पूरे शहर की सड़कें वीरान नजर आईं। घरों के बाहर दिखने वाले इक्का दुक्का लोग भी नदारद रहे। ज़रूरत का सामान खरीदे वालों में भी परहेज किया। इस दौरान चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रही।
लॉक डाउन से प्रदूषण पर लगी ब्रेक..! मंडरो :- पत्थर उधोग के लिए मशहूर मिर्जाचौकी में लोग लॉक डाउन से भारी वाहनों के आवागमन के बंद होने से राहत महससू कर रहे हैं। वहीं इससे प्रदूषण पर भी ब्रेक लग गयी है।शहर व गांव की छोटी से बड़ी सड़कें खाली पड़ी हैं । इससे जिले एवं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लोगों को साफ आसमान देखने को मिल रहा है। वाहनों की आवाजाही और जिला बॉर्डर सील होने के बाद वायु व आवाज़ प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है। लॉक डाउन के बहाने ही सही अब लोग स्वच्छ हवा ले रहे हैं।
***************************
118 बीआरपी, सीआरपी भी देंगे एक दिन का मानदेय..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़िले के 118 बीआरपी, सीआरपी एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। बीआरपी, सीआरपी ज़िला संघ के सचिव फैसल अफ़रोज़ ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय महामारी घोषित किए गए कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम से जूझ रही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील पर राज्य भर के 3000 बीआरपी सीआरपी मार्च माह के एक दिन का मानदेय लगभग 15 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। उक्त निर्णय बीआरपी सीआरपी महासंघ, झारखंड प्रदेश के सभी जिला इकाई अध्यक्ष से राय मशविरा के उपरांत लिया गया है। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला के निर्णय पर साहिबगंज के सभी बीआरपी सीआरपी लगभग 75000 रुपये राहत कोष में देंगे।
***********************
एस०डी०ओ० ने शिकायत पर गोदाम में मार छापा..! कालाबाज़ारी, जमाखोरी या ऊंचे दाम पर सामग्री बेचने वालों की ख़ैर नहीं..! 044-331-24-225 हेल्प लाइन पर शिकायत करें..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी, मूल्य वृद्धि कर सामग्री बेचने एवं जमाखोरी की शिकायत पर ज़िला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सख्ती शुरू कर दी है। शहर के तालबन्ना गोपालपुल समीप एक खाद्यान सामग्री गोदाम में मनुष्य व जानवरो के खाद्य सामग्री की जमाखोरी कर के कालाबाजारी कर ऊँचे कीमतों में बेच मुनाफाखोरी की शिकायत पर एसडीओ पंकज कुमार साव व इनकम टैक्स कॉमर्शियल ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने दल बल के साथ उक्त गोदाम में पहुँचकर छापेमारी की। छापेमारी में आम जनता से मिली सूचना सही निकली। छापेमारी के दौरान गोदाम का कागजात, लाइसेंस, स्टॉक पंजी, बिजली सहित अन्य कागजात की मांग की गई। जिसमें कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने बताया कि कागजात जाँच के क्रम में घोर गड़बड़ी पाई गयी है।
*********************
बाहरी जिले या राज्य से आये लोगों को किया होम कोरेंटिंन..! ऐसे लोगों को जिला प्रशासन घरों में राशन उपलब्ध कराएगा..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. कोरोनो वायरस से निपटने के लिए देश भर में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके कारण जिले में प्रशासन वैसे घरों को चिन्हित कर रहा है जहां बाहरी जिले या राज्य से लोग आएं हैं। जिला प्रशासन उन घरों के बाहर होम कोरेंटिंन का पोस्टर भी लगा रहा है ताकि चिन्हित अपने घरों से न निकलें एवं संक्रमण का चेन टूट सके। उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 14 लोग विदेश यात्रा से आये हैं। वहीं 3573 लोग दूसरे राज्यों से लौटे हैं। जिले की मेडिकल टीम अभी तक 3233 लोगों तक पहुँच चुकी है।उन्होंने बताया कि 10 लोगों को सरकार के कोरेंटिंन में रखा गया है। तथा 11 लोगों कोरेंटिंन अवधि पूरा कर चुके हैं, जो सुरक्षित है।
1046 लोगों को चिन्हित कर उनके हाथों में कोरेंटिंन किये जाने का मुहर लगाया गया है।तथा 3223 लोगों को घरों में स्वतः कोरेंटिंन किया गया है। कोरेंटिंन किये गए लोगों को राशन उनके घरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
***********************
जिला प्रशासन ने आमजनों की सुविधा हेतु निर्गत किये पास..! दवा, राशन के लिए उपलब्ध हैं दुकानें..! होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध..!
साहिबगंज :- 28/03/2020. जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए जिले में लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने एवं आम जनों के सहूलियत के लिए 18 इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिले में कुल 138 खुदरा दवाई विक्रेता है, जिनमें से 123 खुदरा दवाई विक्रेता को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। जिले में 270 होलसेल दवाई विक्रेता है। जिनमें से 108 होलसेल दवाई विक्रेता को पास निर्गत किया गया है। वहीं दवा के आवाजाही के लिए 8 दुकाने हैं जिनमे से 3 को पास निर्गत किया गया है। जो दवा की आवाजाही जारी रख सकेंगे। जिले में 928 खुदरा राशन दुकान है। जिनमें से 358 को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। वही 35 राशन दुकान होलसेल है के हैं जिनमें से 33 को पास निर्गत किया गया है।जिले में 262 फल एवं सब्जी वंडर्स हैं जिनमें से 172 को जिला प्रशासन कोर से पास निर्गत किया गया है। राशन एवं किराना से संबंधित 26 दुकानों को ट्रांपोर्टेशन के लिए प्रशासन ने पास निर्गत किया है। जिले में 95 दुकान होम डिलीवरी के सुविधा दे रही है जिनमे 110 डिलीवरी बॉय को पास दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन दुकानदारों को पास बनवाने हैं, वह संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी से पास ले सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकरी से मिल सकते हैं।
***********************
सरकार की मदद के लिए उठने लगे दानवीरों के हाथ..! मंत्री आलमगीर, समाजसेवी बजरंगी यादव, मुखिया एलिसमा कुमारी सहित दर्जनों पत्थर व्यवसायी व शिक्षक आगे आये..! राजमहल विधायक दे चुके हैं 25 लाख..!
साहिबगंज :- 27/03/2020. विश्व भर में जैविक आतंकवाद का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए अब समाज के विभिन्न तबकों के लोग एवं संस्थान आगे आ रहे हैं। सामाजिक सहयोग एवं भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कई संस्थान व दानवीर जहां एक और मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए जमा करवा रहे हैं। वहीं कई संस्थान लोगों को जागरूक करने में भी जुटे हुए हैं।
मंत्री आलमगीर आलम ने दिए 30 लाख रुपये..! कोरोना वायरस से लड़ने एवं सरकार के हाथ को मजबूत करने के लिए झारखंड सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गरीब एवं लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ जिले के पाकुड़ प्रखंड एवं साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड के गरीब आम जनों, खासकर प्रतिदिन दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों, असहाय एवं गरीब किसानों के लिए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं एवं दवा की आपूर्ति हेतु अपने विधायक निधि से 15 - 15 लाख रुपए दिया हैं। इस संबंध में मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ उपायुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह विधायक निधि की राशि की निकासी कर उपायुक्त साहिबगंज को भी राशि उपलब्ध करवाएं।
पत्थर व्यवसायियों ने दिए 9.5 लाख रुपये..! जिले के पत्थर व्यवसायियों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को 9 लाख 51 हजार रुपए का चेक एवं दो हजार सैनिटाइज मास्क दिया है। इस अवसर पर पत्थर व्यवसायियों में भगवान भगत, टिकल कुमार भगत, राजू कुमार भगत, अवध बिहारी सिंह उर्फ पतरू सिंह के साथ ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी मौजूद थे।
बजरंगी यादव ने भी दिया 1 लाख रुपए..! प्रसिद्ध समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने उपायुक्त वरुण रंजन से मुलाकात कर उन्हें 100101रुपये का चेक झारखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। उपायुक्त ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी समाज सेवी जिला प्रशासन की मदद करें। वहीं बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भूखा ना रहे। इसके लिए हम लोग अपने स्तर पर भी अनाज वितरण कर रहे हैं और जो भी हो सकेगा इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे।
मुखिया ने दिया 1 माह का वेतन..! जिले के गंगा प्रसाद पूरब ग्राम पंचायत की मुखिया एलिसमा कुमारी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने एवं जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने 1 माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया..।
शिक्षकों ने दिया 1 माह का वेतन..! झारखंड पीवीटी आईटीआई ग्रुप ऑफ एडुकेशन, जयप्रकाश नगर की ओर से शिक्षकों ने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। संस्थान के निदेशक डॉ सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमलोगों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला प्रशासन के माध्यम से दिया है।हमलोग इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ है एवं हर प्रकार की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। उपायुक्त ने सभी दानदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है साथ ही अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
*******************
जिला प्रशासन ने बनाया साहिबगंज व उधवा में 350 बेड का क्वारंटीन हॉस्पिटल..। दूसरे राज्यों या जिलों से आये लोगों को 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा..।
साहिबगंज :- 27/03/2020. कोरोना वाईरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन अहम कदम उठा रही है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज व उधवा में 350 बेड का क्वारंटीन अस्पताल बनाया जा रहा है। क्वारंटीन अस्पताल वैसे लोगों के लिए होगा जो दूसरे राज्यों या जिलों से आए हैं, या उन्हें घरों में क्वारंटीन में रहने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें यहाँ 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। क्वारंटीन अस्पतालों के उद्देश्य है, की जिले में बाहर से आये लोगों की निगरानी की जाए ताकि वह किसी अन्य व्यक्तियों को संक्रमित न कर दें। इस परिस्थिति में उन्हें जिला प्रशासन के निगरानी में क्वारंटीन किया जाएगा। कोरोनो वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर ऐसे लोगों को तत्काल आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलेवासियों से कहा है कि क्वारंटीन अवधि का विशेष ध्यान रखें यह केवल सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए है एवं बेहद आवश्यक है।
सदर व अनुमंडल अस्पताल होगा विशेष कोरोना सेंटर..! साहिबगंज में भी 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड..! उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है तथा इस महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल सुविधा को और अधिक चुस्त कर रही है। बताया कि मेडिकल सुविधा हर मरीज़ तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए राजमहल अनुमंडल व सदर अस्पताल को विशेष कोरोना संक्रमण 2019 सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
जहां 100-100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। जिसमे हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा अभी साहिबगंज जिले में बाहर से आये लोगों एवं अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है तथा कोरोना के लक्षण दिखने वाले संदिग्ध को तत्काल आइसोलेशन में रखा जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दिया जा रहा सूखा राशन..! कोरोनो वायरस से निपटने के लिए आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया भी अपना योगदान कर रहीं है। शुक्रवार को जिला समाजकल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सेविका तथा सहिया द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खिचड़ी बना कर वितरित करना संभव नही हो पा रहा है, अतः बच्चों को सूखा राशन वितरित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित हैं, उनके परिजन संबंधित केंद्र में संपर्क कर राशन ले सकते हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है एवं सेविकाओं को साबुन पानी से हाथ धुला कर ही किसी भी कार्य को करने की अनुमति है।जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने कब लिए ऐसे कदम उठाए जा रहें हैं, जिनसे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ें और बच्चों को भी भोजन मिल सके तथा सोशल डिस्टेनसिंग,का पालन होता रहे।
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए आईबीआर आधारित हेल्प लाइन जारी..! कोरोनो वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आई0बी0आर0आधारित हेल्प लाइन नंबर 044-331-24-225 जारी किया गया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि इस हेल्प लाइन नंबर के जरिये जिले के लोग कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी,या शिकायत कर सकते है। अन्य राज्यों में फंसे मज़दूर या कर्मकार के संबंध में जानकारी दे सकते हैं। राशन कालाबाज़ारी,से संबंधित शिकायत या राशन होम डिलीवरी के लिए समपर्क कर सकते हैं। कोरोना से रोकथाम हेतु साहिबगंज जिले में स्वेछा पूर्वक सहायता देने हेतु संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया हेल्प लाइन पर स्वास्थ संबंधित या अन्य शिकायत भी दर्ज़ करा सकतें हैं।
प्रशासन ने की नासिक में फंसे साहिबगंज के मजदूरों की मदद..! फंसे हुए सहिबगंज जिले के व्यक्ति/अप्रवासी मजदूर के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी..!
साहिबगंज :- राजमहल अनुमंडल प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए नासिक में फंसे हुए राजमहल के पांच मजदूरों की मदद की है..।
राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन ने अपने स्तर पर नासिक प्रशासन से मदद मांगी थी तथा नासिक में फंसे राजमहल पांच मज़दूरों को मदद मुहैया कराई गई..। उन्होंने बताया कि नासिक प्रशासन ने उनके खाने-ठहरने आदि की व्यवस्था करायी..। दूसरे राज्यों में फंसे सहिबगंज जिले के व्यक्ति,अप्रवासी मजदूर जो विकट परिस्थिति में अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी सामाजिक मदद के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क कोषांग का गठन किया गया है..। जिसके लिए टॉल फ्री नंबर 9431581139 है..।
अन्य राज्यो में फसे हुए साहिबगंज के श्रमिक या मजदूर की समस्याओं के लिए इस फॉरमेट में भेजे..!
1. नोडल व्यक्ति का नाम और फ़ोन नंबर जिससे वहां संपर्क किया जा सकता है
2. कुल व्यक्ति की संख्या , महिला और बच्चे का अलग से जिक्र करे
3. स्थानीय पता ( पूरा पता) जहां पर अभी रह रहे है
4. किस तरह की समस्या है और क्या मदद चाहिए
5. अगर वहां काम करते है तो अपने कंपनी का नाम एवं मोबाइल नंबर ।
यह जानकारी 8298528207/ 9431581139/ 9006963963 पर व्हाट्सएप्प करें ।
ऐसे ज़रूरत मंद लोगों के लिए यहाँ संपर्क किया जा सकता है, जिसके बाद जिला स्तर पर अग्ररत कार्यवाई होगी।
********************
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियो से अपहृत को छुड़ाया..! अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 3 लाख की फिरौती..! बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, दो खोखा व मोबाइल बरामद..! 3 अपराधी फरार, पुलिस अभिरक्षा में अपहृत..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल दियारा में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियो से एक अपहृत को छुड़ाने व 5 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने सोशल डिस्टेंशन का पूरा ख्याल रखते हुए प्रेस को बताया कि कारगिल निवासी बीरबल महतो पिता रामकृपाल महतो 25 मार्च की शाम 4 बजे कारगिल दियारा से मनिहारी स्थित अपने नए घर जा रहा था। इस बीच 4 बाइक पर सवार 8 अपराधियों ने कांस जंगल के समीप हथियार के बल पर बीरबल को घेर कर उसका अपहरण कर लिया। अपराधियों ने इसके बाद फोन लगा कर बीरबल से उसके पिता की बात कराते हुए 3 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की। इस बीच एसपी अमन कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए अपराधियों की घेराबंदी कर ली। एक अपराधी को इसकी भनक लगी तो उसने अपने साथियों को पुलिस के घेराव की जानकारी दी। इसके बाद अपराधी बाइक लेकर भागने लगे। इस दौरान आननफानन में अपराधियों ने 2 राउंड गोली भी चलाई। इसी आपाधापी में अपहृत बीरबल महतो किसी तरह जंगल में छुप गया। पुलिस ने जहां अपहृत को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। वहीं अपराधियों का पीछा कर 5 को दबोच लिया। जबकि 3 भागने में सफल रहे। दबोचे गये अपराधियों में रामरूप मंडल, पिता स्वर्गीय रामेश्वर मंडल, आतिश कुमार पिता दयाल यादव, मनोज यादव पिता जगरनाथ यादव, अभिमन्यु कापड़ी पिता शंभु कापड़ी व शंकर मंडल पिता रामचंद्र मंडल शामिल हैं। एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी बाखरपुर, बिहार के हैं। तलाशी के क्रम में उनके पास से 1 देशी कट्टा, 2 खोखा व 3 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, संजय सिंह, संदीप कुमार, मीना कुमारी, एएसआई मनोज आज़ाद, कार्तिक उरांव, विमल कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
अपहरण मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 56/20 दर्ज किया गया है। वहीं हथियार मामले में 57/20 के तहत कांड संख्या 26/3 दर्ज किया गया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं का पुलिस आपराधिक इतिहास खँगाल रही है।
युवक ने सुनाई आपबीती..! अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए युवक बीरबल महतो ने पुलिस अभिरक्षा में एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा को अपहरण की पूरी आपबीती सुनाई। एसडीपीओ ने युवक से कई सवाल पूछे। पुलिस की मानें तो इस वारदात में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है। फरार अपराधियो को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात उन्होंने कही। कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को रिवार्ड दिए जाने की उन्होंने एसपी से अनुशंसा की है।
********************
लॉक डाउन :- तीसरा दिन सड़कों पर छायी रही वीरानी..! साफ सफाई अभियान जोरों पर..! मिर्जाचौकी चेकनाका सील..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के तीसरे दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में सड़कों पर वीरानी छायी रही। हालांकि शरारती व तमाशा समझने वाले लोगों के साथ प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई। वहीं पुलिस ने वाहन जांच भी चलाया। इस दौरान एक एम्बुलेंस व उसमें सवार लोग को पकड़ थाने ले गयी। जबकि तीन बाइक को भी जब्त कर लिया। वहीं जिला प्रशासन ने सड़कों पर विशेष सफाई अभियान चलाया। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिले में स्पेशल सैनिटेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे शहर में स्थित हाट, बाजार, मॉल के आसपास केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। शहर में लगाया गया डस्टबिन से कूड़ा हटाकर, वहां भी केमिकल से सफाई की जा रही है। ताकि कहीं पर किसी तरह की गंदगी न दिखे। इधर, सफाईकर्मियों ने शहर के सभी प्रमुख सड़कों सहित मुहल्लों में लगे कूड़े के ढेर को साफ किया। ट्रैकर स्टैंड स्थित मिनी कूड़ा डंपिंग यार्ड और झिरी स्थित डंपिंग यार्ड में भी चारों ओर केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने शहर में निकल साफ सफाई अभियान का अभी जायज़ा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया।
राजमहल/संवाददाता :- वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।शहर की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का शटर डाउन था। पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा के बाद तीसरे दिन सड़के सुनसान रही।सिर्फ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की दुकानें खुली। सब्जी दुकान, राशन दुकान, दूध, फल आदि दुकान व रसोई गैस एजेंसी में लोगों की भीड़ दिखी,हालांकि इस भीड़ में भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया।कुछ दुकान में गुलाबी रंग के अबीर से गोल घेरा बनाया गया था जिसमें खड़े होकर लोगों ने खरीदारी कर मिशाल पेश की।अन्य दिनों की अपेक्षा लोग अनुशासित नजर आए।दिन चढ़ते सड़क पर सड़क में सन्नाटे के बीच पुलिस के गाड़ियों की सायरन की आवाज गूंजती रही। कुछ जगहों पर लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन भी किया जहां प्रशासन के द्वारा लोगों को समझाया गया एवं कई जगहों पर पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटी। थाना के सामने बैरियर लगाकर बेवजह वाहन लेकर निकले लोगों से कारण पूछा गया।कई गांव में लोग बेवजह मजमा लगाते हुए नजर आए तो कई गांव में सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद किया गया था।जोमैटो और स्विगी की तरह नगर पंचायत आम लोगों को दैनिक आवश्यकता की चीजे मोबाईल फोन पर कॉल करने पर उपलब्ध करवाएगी।इसके लिये होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।
किराना स्टोर..!
विजय कुमार मंडल
6202522849
जगदीश प्रसाद साह
8409408377
मो जियाउल हक
7250583997
मंटू मजूमदार
9504046670
सुशील सरकार
9504099954
गणेश प्र साहा
8789343235
अमित कुमार साह
7320066500
किरण देवी चिरानिया
912732462
विनोद कुमार चिरानिया
9955137701
रवि कुमार चिराणियां
8709833592
चंद्रा चिराणियां
7250865532
सब्जी दुकान..!
शंकर कुमार दत्ता
9835464780
मो कुर्बान
9798496606
कृष्णा मंडल
7783825631
श्याम मंडल
8789136732
मेडिकल केयर..!
दिलीप कुमार बर्मन
9939225211
मधु कुमार गुंजन
9939910473
दूध सप्लाई..!
सचिन कुमार
9123115612
केशव सिंह
7004025133
पानी सप्लाई..!
सुरेश प्रसाद सिंह 9123115612
किन्नू
7903169210
केशव चंद्र साहा
9199955843
बरहरवा :- कोरोना को लेकर किया गया लॉक डाउन का असर बरहरवा में तीसरे दिन भी देखने को मिला। हालांकि तीसरे दिन कुछ ही जरूरतमंद लोगों ने खरीददारी को लेकर घर सुबह घर से बाहर निकले । इसके बाद दोपहर तक पूरा इलाका में सन्नाटा छाया रहा। फिर देर शाम लोग बाजारों में घूमते नजर आए। कुल मिलाकर यहाँ लॉक काउंट का उलंघन ही हो रहा है। लेकिन धीरे धीरे जागरूक होने पर लोग खुद बाहर नही निकल रहे है। गुरुवार को भी पूर्व की तरह फल ,सब्जी, राशन व दवा की दुकानें खुली रही। वही दूसरी ओर प्रशासन भी चौक चौराहों पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
मंडरो :- मिर्जाचौकी पीरपैंती एन एच 80 सडक के मिर्जाचौकी चेकनाका को पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन ने सील कर दिया। जिससे की बाहर से आने वाले छोटी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा सके। मंडरो सीओ सुनीता किस्कु व इन्सपेक्टर धर्मपाल कुमार ने चेकनाका पर पहुँच कर हर गतिविधियों का जायजा लिया। मौके पर मजिस्ट्रेट योगेश कुमार मंडल , मिर्जाचौकी थाना के सअनि दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
*******************
निजी अस्पताल भी कोरोना से जंग में करेंगे सहयोग..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी की अध्यक्षता में विभिन्न निजी अस्पतालों व जिला चिकित्सक दल की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति ने कहा कि वह दुनिया, देश समेत झारखंड के लिए इस मुसीबत की घड़ी में एकजुट है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी निजी चिकित्सकों का भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी निजी चिकित्सक अस्पताल में एक आइसोलेशन कक्ष बना लें। जहां संभावित कोरोना वायरस पीड़ित रोगियों का इलाज किया जा सकेगा । सभी अस्पताल भी जिला प्रशासन को उठाये जा रहे उनके प्रयासों से लगातार अवगत कराएंगे। ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोक जा सके एवं ज्यादा लोगों का इलाज या उन पर निगरानी रखी जा सके। मौके पर निदेशक एनईपी मंजू रानी स्वांसी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
जिले के 9 दाल-भात केंद्रों में महज़ 5 रुपये में मिलेगा भोजन..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए,जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी 9 दाल-भात केंद्रों को सशक्त कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए भात केन्द्र से मात्र पाँच रूपए में भात, दाल एवं सोयाबीन की सब्जी दिया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर जिन गरीब तबके के लोगों, मजदूरों के पास काम नहीं है, वे दाल-भात केन्द्र जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावे उन असहाय एवं गरीब लोग जिनके पास पैसा नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में दाल-भात केन्द्र से भरपेट भोजन मिलेगा। परन्तु केन्द्र में भीड़ नहीं लगाना है। तथा एक बार में एक हीं मजदूर केन्द्र से भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
सभी दाल-भात केंद्र..!
जरूरतमंद व्यक्ति यहाँ से भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे परिसर साहिबगंज
बस स्टैंड परिसर साहिबगंज
कोर्ट परिसर साहिबगंज
बोरियो प्रखण्ड
बरहेट प्रखण्ड
तालझारी प्रखंड
उधवा प्रखंड
राजमहल प्रखण्ड
बरहरवा प्रखण्ड में भी दाल-भात केंद्र है जहाँ से भोजन प्राप्त किया जा सकता है।
********************
आपदा की इस घड़ी में जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालो पर होगी सख्त करवाई, किसी को बख्शा नही जाएगा :- पंकज कुमार साव, एस०डी०ओ०, साहिबगंज..!
साहिबगंज :- 26/03/2020. कोरोना वायरस के कारण पुरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है..! वही शहर के तलबन्ना गोपालपुल के समीप एक खाद्यान सामग्री गोदाम में मनुष्य व जानवरो के खाद्य सामग्री का जमाखोर कालाबाजारी कर ऊँचे कीमतों में बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे थे..! जिसकी सुचना आम जनता ने जिला प्रशासन को दिया..! जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की सुचना मिलते ही एसडीओ पंकज कुमार साव व इनकम टैक्स कॉमर्शियल ऑफिसर सर्वजीत कुमार दल-बल के साथ उक्त गोदाम पहुँचकर छापामारी की..! छापामारी में आम जनता द्वारा दिया गया सुचना सत्य पाया गया..! छापामारी के दौरान गोदाम के कागजात, लाइसेंस, स्टॉक-पंजी, बिजली सहित अन्य कागजात की मांग की..! कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर सर्वजीत कुमार ने बताया कि कागजात जाँच के क्रम में घोर गड़बड़ी पाई गयी है..! एसडीओ पंकज कुमार साव ने बताया कि तलबन्ना मोहल्ले में गोपालपुल के समीप एक गोदाम में कालाबाजारी व जमाखोरी कर तय कीमत से ज्यादा दामों में खाने का आटा, चावल, दाल, बेसन इत्यादि खाद्य वस्तुए और पशु आहार चोकर, खल्ली सहित अन्य खाद्य सामग्रीयों को गोदाम में जमा कर मुनाफाखोरी कर रहा था और झूठ बोलकर निर्धारित मूल्य से ऊँचे मूल्यों में बेचा जा रहा था..! जिसकी शिकायत आम जनता द्वारा की गई..! जाँच के दौरान मामले को सत्यता की पुष्टि के साथ गोदाम और स्टॉक की कागजात में भी गड़बड़ी पाई गयी..! गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है..!एसडीओ पंकज कुमार साव ने कहा कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में कोई भी व्यापारी जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी क़ानूनी करवाई की जाएगी..! किसी भी जमाखोर, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालो को बख्शा नही जाएगा..! जिला प्रशासन सतत निगरानी कर रही है..!
******************
ये महामारी ही तो है......!
साहिबगंज :-26/03/2020. मैदान छोड़ कर सड़कों पर जहां तहां बैठे लड़के, हाथों में मोबाइल ले पब जी खेलते लड़के, ये महामारी ही तो है..!
घर, परिवार, रिश्ता भूल, शर्म ओ हया के पर्दे गिरा, जियो के नेटवर्क का सही इस्तेमाल करते लोग, फ़िल्म देखते, टिक टॉक देखते, फूहड़ता की हद पार करती, गाने सुनते लोग..।....ये महामारी ही तो है..! इल्म ओ अदब, संस्कृति, मानवता भूल एक दूसरे को नीचा गिराते, एक दूसरे को नुकसान पहुंचाते, ये महामारी ही तो है.....!
सूद पर सूद खाते-खिलाते, जमाखोरी करते, गरीबों का माल हड़पते, ये महामारी ही तो है...! ज़मीन हड़पते, कब्जाते, दबाते, अपनों परायों को गोली मार जाते, ये महामारी ही तो है..!
अपने कंठ तक खाते, गरीबों को भूखा सुलाते, उन्मादी भीड़ बन कर कानून की जगह खुद फैसला सुनाते, ये महामारी ही तो है..!
बेटे की चाह लिए मां के पेट में बेटी की हत्या कराते, महिलाओं पर जुल्म ढाते, शादी पर दहेज-दहेज ललचाते, ये महामारी ही तो है..!
सड़कों पर शराब पी कर नंगा नाच दिखाते, साहब घरों पर चुस्की लगा शान बघारते, ये महामारी ही तो है।
बहु बेटियों को गंदी नजरों से निहारते, उन्हें जलाते, तड़पाते, ये महामारी ही तो है..!
गलियों में ताश की पत्तियां सजाते, बाज़ी लगाते, सटटों की बोलियों पर सब कुछ लुटाते, ये महामारी ही तो है..!
जाने कितनी कुरीतियों, करतूतों से खूबसूरत ज़िन्दगी को बदसूरत बनाते, ये महामारी ही तो है..!
काश की कोरोना से बचने के लिए, लिए गए लॉक डाउन की तरह आम जनजीवन में भी ऐसे गुनाहों का लॉक डाउन होता। तो शायद आज ये घरों में रहने का लॉक डाउन नहीं हुआ होता। ये लॉक डाउन उस कुदरत की तरफ से हुआ है, जिसका हमने सिर्फ बिगाड़ा ही है। आज वही कुदरत हमें अपने घरों में रह कर आत्ममंथन का समय दे रही। अपने अंदर झांक कर दानव को मानव बनने का मौका दे रही है। समय दे रही है कि हम अपने घर परिवार व रिश्तों के मर्म को समझें। समय दे रही है कि हम समय को समझें.... तो आइए साथियों कुदरत के इस जियो ऑफर का भरपुर लाभ उठाएं, उसके इस लॉक डाउन में घर में रहने का भरपूर आनंद लें....जियो और जीने दो की परंपरा निभाएं............घर में रहें सुरक्षित रहें...!
**************************
अब समझदारी दिखाने लगे लोग, नहीं निकले घरों से, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा..! प्रशासन रेस, ज़रूरत के हिसाब से ले रहा निर्णय..!
साहिबगंज :- कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री के लोक डाउन की घोषणा के बाद अब लोग समझदारी दिखाने लगे हैं। दूसरे दिन बुधवार को शहर की सभी सड़कें सुनसान रहीं। लोग अपने अपने घरों में ही रहे। सड़क पर इक्का दुक्का लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते नज़र आये। चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रही। वहीं शहर में पुलिस लगातार गश्त करती नज़र आई। इस दौरान जिला व प्रशासन लगातार सजग रहा। आमजनों की ज़रूरत के हिसाब से कई निर्णय लिए गये।
जिला प्रशासन किराना सामग्री होम डिलीवरी पर उपलब्ध कराएगी..!
जिला प्रशासन ने संक्रमण न फैलने देने एवं जनता को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए एक जरूरी कदम उठाया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के सभी बड़े व्ययवाईयों के साथ बैठक कर शहर के लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा मुहैय्या करने का फ़ैसला लिया है। अब शहरी क्षेत्र के लोग घर पर ही आवश्यक वस्तुओं, किराना सामग्री के सामान का आर्डर कर सकतें है। वह निम्न नंबरों पर सम्पर्क कर समान मंगा सकते हैं।
शहर के लोगों को 500 रुपये के सामान के लिए होम डिलीवरी चार्ज के रूप में 20 व 1000 रुपये के सामान के लिए 30 रुपये चार्ज देना होगा।
इन दुकानों से मिलेगा होम डिलीवरी..!
नथमल साह, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 96315 27 011 व्हाट्सएप नंबर 80510 38349
---------
शंकर प्रसाद साह, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 78702 59680
----------
संतोष कुमार केसरी,कॉलेज रोड
मोबाइल नंबर 93045 48 926
व्हाट्सएप नंबर 84341 40585
-------------
महादेव कुमार, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 78589 71686
------------
पवन कुमार अग्रवाल, जेएन रॉय रोड गोपालपुर
मोबाइल नंबर 97088 26504
-------------
प्रदीप कुमार-प्रशांत कुमार, महाजन पट्टी
मोबाइल नंबर 87099 76556
---------
संतोष कुमार चौक बाजार,
मोबाइल नंबर 95462 92574
--------
शशि कुमार गुप्ता, चौक बाजार
मोबाइल नंबर 94313 7000
----------
संजय स्टोर,चौक बाजार
मोबाइल नंबर 82922 23333
----------
खतरी
इंटरप्राइजेज
मोबाइल नंबर 9934050252
-------------------------
सोशल डिस्टेनसिंग के लिए मार्किंग..!
भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दैरान आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी। इसी क्रम में सब्जी,दवा, फल एवं किराना दुकानों के पास जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग के लिए मार्किंग की जा रही है।आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने कब लिए सोशल डिस्टेनसिंग बेहद ज़रूरी है, अतः दुकानों पर जाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी पर एक मार्क अंकित किया जा रहा है।जहां लोग सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन कर खड़े भी हो सकेंगे और अपने ज़रूरत की सामग्री भी ले सकेंगे।
बैंकों का कार्य 10 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक होगा..!
उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेकों प्रकार के ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।
इस क्रम में सरकार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा महामाया महामारी अधिनियम 1897 धारा 2, एवं 4 के तहत झारखंड राज्य महामारी रोग को विनिमय 2020 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए,साहिबगंज जिले के क्षेत्राधिकार में दिनांक 25.03 2020 से लॉक डाउन तक की अवधि के लिए बैंक व्यवसाय का कार्य पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने सभी बैंकों को कार्य समाप्ति के बाद प्रत्येक कार्य दिवस को बैंक की साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन लाभुकों को राशन वितरित किया जाएगा :- उपायुक्त..!
उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक सभी ऑनलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली की दुकानों से बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन लाभुकों को राशन वितरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में कुछ तकनीकी कार्यक्रम कारणों की वजह से कई सारे जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं राशन कार्ड धारियों को ओटीपी नहीं प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी अतः उक्त क्रम में वर्तमान स्थिति को देखते हुए ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण में अगले आदेश तक परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड नंबर ई-पॉश में डालने के पश्चात ओटीपी हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा एक सिक्स स्टैंडर्ड 12345 अंकित किया जाएगा।
सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को राशन वितरण करने के पश्चात उक्त लेनदेन की विवरणी को अपने दुकान में पूर्व से उपलब्ध अपवाद पंजी में संधारित करेंगे तथा सभी संबंधित लाभुकों से हस्ताक्षर करा लेंगे ताकि भविष्य में इनका मिलान किया जा सके। उन्होंने बताया इस संबंध में सभी संबंधों को सूचित करते हुए यह कार्यवाही अविलंब शुरू कर दी गई है।
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर..!
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :- 9006963963.
*********************
विश्व जल दिवस पर विशेष..!
मुख्यमंत्री जी, यहां मौत के इंतेज़ार में खाट पर कट रही ज़िंदगी..! बरहेट प्रखंड के सिमलढाब पंचायत में सैकड़ो लोग झेल रहे फ्लोरोसिस का दंश..! आदिवासियों की संख्या सबसे अधिक..!
डिहारी झेल रहा आर्सेनिक का कहर..! गोखुर झील में बदल रही गंगा..!
साहिबगंज :- 21/03/2020. संवाद सहयोगी :- सोनू ठाकुर..! क्या करूँ बाबू..?? दो साल से खाट पर पड़ा हूँ..! हाथ-पैर काम नहीं करता, दर्द ऐसा की सहा नहीं जाता..! परिवार के लिए बोझ बन गया हूँ..! बस अब पड़े-पड़े मौत का इंतेज़ार है..! टूटा-फूटा एक कच्चे मकान का अंधेरा कोना..! जहां एक खाट पर पड़ा 58 वर्षीय सफल मुर्मू ज़िंदगी की घड़ियां गिन रहा है..! हालांकि उसने हार नहीं मानी है..! उसकी आँखों में आज भी जीने की ललक है..! उम्र पूछने पर हंस भी पड़ता है..! ये उस गाँव की हक़ीक़त है..! जहां जीवन देने वाला जल ही ज़हर बन चुका है..! जल जनित बीमारी फ्लोरोसिस ने यहां जाने कितनी जिंदगी लील ली है..! बरहेट के सिमलढाब पंचायत के कई टोलों की सुबह दर्द से शुरू होती है..! झुकी कमर, लड़खड़ाते पैर, बंद मुट्ठी से ज़िन्दगी की शुरू हुई जद्दोजहद दर्द के हर लम्हों व हर लाचारी को गुज़ारते बेबसी से थकी हुई शाम तक पहुंचती है..! फिर घर के एक कोने में पड़े खाट के बिस्तर पर रात की नींद करवटें बदलने से भी आजिज कर देती हैं..!
अब तक सैकड़ों मौत हुईं..! यहां फ्लोरोसरिस से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन कितनी मौतें हुईं इसका आंकड़ा किसी के पास नहीं। कोई इसकी पुष्टि नहीं करता। लोगों का कहना है कि इस गाँव में जब से होश संभाला तब से इस बीमारी की जानकारी हुई है। कितनी पुश्तें इसकी चपेट में गुज़र गयीं ये कोई नहीं जानता। मौत का आधिकारिक आंकड़ा भी किसी विभाग के पास नहीं।
तीन टोला सबसे अधिक प्रभावित..! बरहेट प्रखंड के सिमलढाब पंचायत में 13 टोला हैं। इनमें सबसे अधिक तीन टोला फ्लोरोसरिस से प्रभावित है। पंडित टोला, इलाकी व श्रीश टोला में पानी में फ्लोराइड नामक जहर सबसे अधिक बताया जाता है। यहां चापाकलों के पानी का इस्तेमाल लोग पीने के लिए नहीं करते।
वर्ष 2000 में लगा था फ़िल्टर..! ग्रामीण दीनबंधु पंडित ने बताया कि वर्ष 2000 में पीएचईडी विभाग से गाँव के कुछ चापाकलों में फ़िल्टर लगाया गया था। एक दो बार ही फ़िल्टर के पार्टिकल्स बदले गये। इसके बाद से फिल्टर पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। नतीजतन लोगों ने ऐसे चापाकलों से पानी पीना बंद कर दिया है। गाँव में ही एक कुआं है जहां से लोग पीने के लिए पानी ले जाते हैं।
ग्रामीण इलाकों में मेघा जलापूर्ति नहीं..! मेघा जलापूर्ति योजना से बरहेट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही। लोगों की मानें तो इस योजना से सिर्फ बरहेट बाज़ार के लोग ही लाभान्वित हो रहे हैं। योजना की क्षमता इतनी कम है कि इससे बरहेट बाज़ार की पेयजलापूर्ति की आवश्यकता ही पूरी की जा रही है। इस योजना के तहत खैरवा गुमानी नदी से पानी निकाल कर उसे फ़िल्टर कर सप्लाई करना था।
2017 में बंद हुआ वाटर सप्लाई..! जलापूर्ति योजना के तहत सिमलढाब पंचायत में भी पाइप लाइन बिछाया गया था। जिससे फरवरी 2017 में लोगों को पानी मिलने लगा था। ग्रामीण फ्रांसिस सोरेन ने बताया कि 2017 के अगस्त या सितंबर में पानी मिलना बंद हो गया। बताया जाता है कि कहीं सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे सिमलढाब में पानी सप्लाई नहीं हो रही।
डॉक्टर के पास नहीं जाते मरीज..! इन इलाकों में फ्लोरोसिस से पीड़ित मरीज डॉक्टर के पास नहीं जाते। इस बात का खुलासा मरीज़ों से बातचीत के दौरान हुआ। कई मरीज़ों ने बताया कि हकीम से ही जड़ी-बूटी से अपना इलाज कराते हैं। हालांकि एक मरीज कांहुँ मुर्मू ने बताया कि कुंडली मिशन की एक सिस्टर से दवा ले रहे हैं। दवा का जब तक असर रहता है दर्द में कुछ राहत मिलती है। लेकिन असर खत्म होते ही फिर उसी दर्द से उन्हें गुजरना पड़ता है।
सैकड़ों फ्लोरोसिस का हुए शिकार..! सिर्फ पंडित टोला व इलाकी में ही सफल मुर्मू(55), मंगल किस्कू(28), कांहुँ मुर्मू(35), होपनी किस्कू(52), साँझली मुर्मू(50), मंझो सोरेन(50), बुधिन टुडू(34), मुंझी हांसदा(30), सीताराम पंडित(62), मति सोरेन(60), पड़रा हेंब्रम(65) सहित सैकड़ों लोग फ्लोरोसिस के शिकार हैं।
होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था ने किया सर्वे..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था ने फ्लोरोसिस प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां सर्वे किया है। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों की स्थिति भयावह है। लगभग सभी घरों में कोई एक सदस्य फ्लोरोसिस से बुरी तरह ग्रसित है। प्रभावित इलाकों का सर्वे किया गया है। इस मुद्दे पर संस्था आगे भी काम करने की योजना बना रही है। साथ ही प्रमुखता के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन ने बताया कि फ्लोरोसिस प्रभावित इलाकों में चापाकलों में फ़िल्टर लगाया गया है। समय समय पर उसके पार्टिकल्स बदले जाते हैं। लोगों को इसके लिय जागरूक भी किया गया है। ऐसे इलाकों में पेयजलापूर्ति योजना के एक्सटेंशन की योजना का प्रलोज़ल वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।
क्या कहते हैं उपायुक्त..?? उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि फ्लोरोसिस प्रभावित बरहेट के सिमलढाब पंचायत के कई गांव में चापाकलों में वाटर फिल्टर यूनिट लगाया गया था। नई योजना के तहत भी कई इलाकों में फ़िल्टर यूनिट लगाए जाएंगे। कोरोना महामारी से निकलने के बाद प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग के तहत कैंप लगा कर मरीज़ों की जांच व इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
***************************
विश्व जल दिवस पर विशेष..!
आर्सेनिक से कराह रहा डिहारी गाँव..! सदर प्रखंड अंतर्गत डिहारी गाँव आर्सेनिक से आज भी कराह रहा है। अब तक लोगों को यहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सारी सरकारी योजनाएं फ्लॉप साबित हुई हैं। धीमे ज़हर से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोग गाँव से लगभग 3 किमी दूर से पीने का पानी साइकिल अथवा बाइक से लाते हैं। शहर से गुजरने वाली गंगा में पानी की किल्लत..! शहर से गुजरने वाली गंगा अब सूखने के कगार पर है। दरअसल शहर की तरफ आने वाली उत्तरवाहिनी गंगा का मुहाना रामपुर के पास अत्यधिक सिल्ट से बंद हो चुका है। वहीं दूसरा मदनशाही के पास दूसरे छोर पर भी गाद जमा होने लगा है। ऐसे में यहां गंगा गोखुर झील में तब्दील हो रही है। स्थायी समाधान की ज़रूरत..! भू० वैज्ञानिक डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि फ्लोराइड व आर्सेनिक से निपटने के लिए इसके स्थायी समाधान ढूंढने की ज़रूरत है। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। वहीं शहर से गुजरने वाली गंगा से सिल्ट को निकालन दोनों मुहानों की खोलने की ज़रूरत है। मुहानों के खुलने से जल का प्रवाह सुचारू हो जाएगा।
************************
साहिबगंज के लाल ने किया कमाल, गेट परीक्षा में लाया 9 वां स्थान..!
साहिबगंज :- 21/03/2020. साहिबगंज के लाल ने ऑल इंडिया गेट(ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा में देश भर में 9 वां स्थान प्राप्त कर ज़िले को गौरान्वित किया है। शहर के सकरुगढ़ निवासी रवि वर्मा के छोटे पुत्र अविनाश वर्मा ने आईटी दिल्ली से 1 फरवरी 2020 को कंडक्ट गेट की मेकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में शामिल हुए 137826 परीक्षार्थियों में 9 वां स्थान हासिल किया है। अविनाश वर्मा ने 83.39 फीसद अंक प्राप्त किया। अविनाश संत ज़ेवियर स्कूल से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर रहे थे। 2014 में उन्होंने चिन्मया, बोकारो से इंटर किया था। वहीं बीआईटी मेसरा, रांची से 2018 में बीटेक किया था। रांची में ही रह कर अविनाश गेट की तैयारी कर रहे थे। अविनाश बचपन से ही पढ़ने में तेज थे। उनके पिता रवि वर्मा पोस्ट ऑफिस व सहारा इंडिया में एजेंट का काम करते हैं। वहीं अविनाश की मां गृहणी हैं। भाई आकाश वर्मा की सीसीएल में नौकरी लगी है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय पिता, माता को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, दोस्तों व मोहल्लेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
***********************
विदेश से साहिबगंज लौटे 3 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में..! 14 दिनों तक रहेंगे घर में..! स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम ने दी एहतियात बरतने की हिदायत..! जांच में नहीं पाए गए कोरोना के लक्षण..!
साहिबगंज :- 17/03/2020. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कोहराम के बीच विदेश यात्रा कर साहिबगंज पहुंचे तीन लोगों की मंगलवार को जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। आईडीएसपी से मिली सूचना के बाद सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने तत्काल इसकी सूचना उपायुक्त वरुण रंजन को दी। साथ ही तुरंत स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम को विदेश से साहिबगंज लौटे तीनों यात्रियों के घर भेज दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि तीनों यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच हवाई अड्डे पर हो चुकी है। जांच में तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। डरने व घबराने की ज़रूरत नहीं। एहतियात के तौर पर तीनों यात्रियों को सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा।
इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेश से लौटे यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें होम आइसोलेशन, सावधानी व बचाव की पूरी जानकारी देते हुए 14 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने व स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में रहने की हिदायत दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के भरतिया कॉलोनी निवासी चेतना भरतिया अपनी पत्नी रुचि भरतिया के साथ दुबई से लौटे हैं। टाइल्स व्यवसायी सह वार्ड नंबर 2 के पूर्व वार्ड पार्षद सह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सदस्य चेतन भरतिया 4 मार्च को साहिबगंज से कोलकाता गये थे। कोलकाता से फिर दिल्ली गये। 7 मार्च को दिल्ली से दुबई गये थे। वहीं 14 मार्च को हवाई जहाज़ से दुबई से कोलकाता आये। 16 मार्च को रात में ट्रेन से 17 की सुबह साहिबगंज पहुंचे। इधर मास्क लगाए दंपति ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम का सहयोग करते हुए पूरी एहतियात बरतने का आश्वासन दिया है।
वहीं बरहेट के सोनाजोरी निवासी हारून अंसारी 13 मार्च को दुबई से मुंबई आये। मुंबई से ट्रेन से 17 मार्च को साहिबगंज पहुंचे। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे मुलाकात कर जानकारी, बचाव व एहतियात बरतने की जानकारी दी। निगरानी के लिए गयी टीम में सीएचसी एमओ डॉ राजेश कुमार साह, एमओ डॉ अखिलेश कुमार महतो, एसआई विजय ओझा, एएनएम रेणु टुडू, सत्येंद्र प्रसाद, ललित कुमार शामिल थे। आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद ने बताया कि जाँच टीम ने तीनो यात्रियों की जाँच की है। जाँच के दरमियान तीनो को किसी तरह की बीमारी व वायरस का कोई शिकायत नहीं पाई गई है। एहतियातन तीनो को होम आइसोलेशन में 14 दिनों तक रहने की सलाह दी गयी है।
*****************************
मरीज की मौत के बाद परिजनों का सदर अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़..! ऑक्सीजन सिलेंडर ले भागे, एम्बुलेंस किया क्षतिग्रस्त..!
साहिबगंज :- सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। इन दौरान डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेवगंज निवासी जयप्रकाश यादव पिता जगदीश यादव को 12 मार्च को सुबह 8:30 बजे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परंतु चोट गंभीर होने के कारण 13 मार्च को सुबह 8:20 बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर जयप्रकाश यादव के परिजन गुस्से में आ गए। अस्पताल परिसर में रखे साफ सफाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कुदाल से आयुष्मान भारत कियोस्क सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही अस्पताल परिसर में खड़े दो एंबुलेंस जेएच 01 के 2831 एवं जेएच 01 के 2858 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ गुंजन गौरव एवं अस्पताल परिसर में मौजूद ड्रेसर एवं नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की की। डॉ गुंजन गौरव ने बताया कि मरीज को सुबह 7:10 बजे हायर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मृतक के परिजनों के साथ आये लोग भाग गए सूचना मिलते ही एसडपीओ सह डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की। वहीं चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बात कर नुकसान का जायज़ा लिया।
होमगार्ड के भरोसे सुरक्षा..! सदर अस्पताल की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है। यहां कुल 6 होमगार्ड के जवान तैनात है। जिसमें हर 8 घंटे पर 2-2 सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करते हैं। सुरक्षाकर्मियों को अपनी एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मात्र एक डंडा दिया जाता है।
पहले भी हो चुकी है घटना..! सदर अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा पहले भी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आती रही है। 1 अप्रैल 2019 को भी महादेवगंज निवासी बलराम यादव की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए डॉक्टर एके सिंह के साथ मारपीट की थी।
क्या कहा सिविल सर्जन ने..?? सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन सिंह ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सदर अस्पताल में हुए इस हंगामे से डॉक्टर डरे हुए हैं। डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे थे परंतु उनके आग्रह पर डॉक्टर रुक गए। सिविल सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि वाहनों की जांच एमभीआई पदाधिकारी से कराकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आग्रह किया है।
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन..!! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में मरीज की हुई मौत के बाद चिकित्सक व कर्मी के साथ दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा ने प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग की है। झासा के संथाल परगना उपाध्यक्ष सह आईएमए सचिव डॉ मोहन पासवान ने बताया कि अगर 24 घंटों में मांग पूरी नहीं हुई तो आईएमए व झासा के तत्वाधान में संपूर्ण ओपीडी बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी ना किसी बात को लेकर आय दिन चिकित्सक व कर्मियों को निशाना बनाया जाता है। 1 अप्रैल 2919 को भी चिकित्सक के साथ मारपीट की गयी थी। जिसके बाद आईएमए व झासा में सदर अस्पताल में एक-चार का बल देने व मिर्ज़ाचौकी में ड्यूटी कर रहे सेवानिवृत आर्मी के जवान को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी थी। लेकिन अभी तक उक्त मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि संघ लगातार सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करती रही है। लेकिन अभी तक राज्य में इसे लागू नहीं किया गया है। जबकि देश के कई राज्यों में उक्त एक्ट लागू है। बार बार निशाना बन रहे चिकित्सकों के भय का माहौल है। उन्होंने चिकित्सकों के हित में सरकार से उक्त एक्ट लागू करने की मांग की है।
एसडपीओ ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा..!! मामले की जांच करने सदर अस्पताल पहुंचे एसडपीओ राजा कुमार मित्रा ने चिकित्सकों व कर्मियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग पर पुलिस प्रशासन विचार कर रहा है।
चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने ओपीडी सेवा को बाधित रखा..!
राजमहल/संवाददाता आईएमए के निर्देशानुसार तथा जेएसएचसीए के तत्वाधान में शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल की ओपीडी सेवा को चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप बाधित रखा। दवा काउंटर भी बंद रही। जिसके कारण मरीजों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालु थी। साहिबगंज सदर अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकों तथा अस्पताल कर्मियों के संग अभद्र व्यवहार को लेकर ओपीडी सेवा अनिश्चितकाल के लिए बाधित रखने का चिकित्सकों व कर्मियों ने निर्णय लिया है। जिसके कारण शुक्रवार को अनुमंडलीय क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को अस्पताल परिसर में भटकते हुए देखा गया। चिकित्सकों को दिखाने तथा अस्पताल से दवा लेने वाले मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा..!
***********************************
वल्चर्स ए ने सुपर वारियर्स को 84 रनों से हराया..! ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का नॉक आउट चरण शुरू..!
साहिबगंज :- ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड का पहला मैच मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में ग्रूप ए के विजेता वल्चर्स ए बनाम ग्रूप बी के उपविजेता सुपर वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स ए की टीम 34.5 ओवर में 198 बना कर ऑल आउट हो गयी। पियुष्म सिंह ने 45 व सुधांशु रंजन ने 27 रनों के योगदान दिया। सुपर वारियर्स के गेंदबाज जयंत ने 3 व प्रकाश ने 2 विकवत लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर वारियर्स की टीम 28.5 ओवर में 114 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सूरज ने 37 व अमन ने 18 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज पियुष्म सिंह ने 4 व विवेकानंद ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ दी मैच वक्चर्स ए के खिलाड़ी पियुष्म सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर कुमार ने किया। जबकि स्कोरिंग हरीश कुमार ने किया। मौके पर अमित तिवारी, सुधीर राणा, ओंकारनाथ, सतीश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि पुलिस लाइन मैदान में 4 मार्च को ग्रूप सी के विजेता वाईबीसीसी बनाम ग्रूप ए के उपविजेता एससीसी के बीच मैच होगा। वहीं 6 मार्च को ग्रूप बी के विजेता युथ क्रिकेट क्लब बनाम ग्रूप सी के उपविजेता वल्चर्स बी के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************************
वल्चर्स ए ने सुपर वारियर्स को 84 रनों से हराया..! ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का नॉक आउट चरण शुरू..!
साहिबगंज :- ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड का पहला मैच मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में ग्रूप ए के विजेता वल्चर्स ए बनाम ग्रूप बी के उपविजेता सुपर वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वल्चर्स ए की टीम 34.5 ओवर में 198 बना कर ऑल आउट हो गयी। पियुष्म सिंह ने 45 व सुधांशु रंजन ने 27 रनों के योगदान दिया। सुपर वारियर्स के गेंदबाज जयंत ने 3 व प्रकाश ने 2 विकवत लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर वारियर्स की टीम 28.5 ओवर में 114 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सूरज ने 37 व अमन ने 18 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज पियुष्म सिंह ने 4 व विवेकानंद ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ दी मैच वक्चर्स ए के खिलाड़ी पियुष्म सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर कुमार ने किया। जबकि स्कोरिंग हरीश कुमार ने किया। मौके पर अमित तिवारी, सुधीर राणा, ओंकारनाथ, सतीश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि पुलिस लाइन मैदान में 4 मार्च को ग्रूप सी के विजेता वाईबीसीसी बनाम ग्रूप ए के उपविजेता एससीसी के बीच मैच होगा। वहीं 6 मार्च को ग्रूप बी के विजेता युथ क्रिकेट क्लब बनाम ग्रूप सी के उपविजेता वल्चर्स बी के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************
साहिबगंज की बेटी सीमा सिंह को बंगाल के राज्यपाल ने किया सम्मानित..!
सिस्टर मार्ग्रेट फाउंडेशन का चौथा अवार्ड फंक्शन..! कैंसर के क्षेत्र में व्यापक सामाजिक विकास व सामुदायिक सेवा में योगदान के लिए मिला सम्मान..! सीमा सिंह ने 2015 से कैंसर के खिलाफ छेड़ रखी है जंग..! अब तक 6 बार हो चुकी हैं सम्मानित..!
साहिबगंज :- 01/03/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह को बंगाल में सम्मानित किया गया है। कोलकाता की सिस्टर मार्ग्रेट फाउंडेशन ने पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में अपने चौथे अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया था। इस दौरान कैंसर के क्षेत्र में व्यापक सामाजिक विकास व सामुदायिक सेवा में योगदान के लिए होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्वामी विवेकानंद एंड सिस्टर मार्ग्रेट अवार्ड 2019-20 से नवाजा। सीमा सिंह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बंगाल के राज्यपाल ने सीमा सिंह के सेवा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी है। साहिबगंज शहर के सकरुगढ़ निवासी समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी राजेश्वर सिंह की पुत्री सीमा सिंह कैंसर के क्षेत्र में 2015 से काम कर रही हैं। अपनी संस्था के माध्यम से उन्होंने देश भर में कैंसर के खिलाफ जन जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। सीमा सिंह 2011 में ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हो गयी थीं। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ कैंसर के खिलाफ जंग छेड़ दी। कैंसर के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए सीमा सिंह को रोटरी क्लब, बैंगलोर, लेक साइट ने लगातार 2017, 18 व 2019 में पुरस्कृत किया। 2019 में कॉमन फ्लोर डॉट कॉम व मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली जबकि 2 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर सशक्त फाउंडेशन दिल्ली ने उन्हें सम्मानित किया है। सीमा सिंह ने बताया कि कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता सबसे ज़रूरी है। अशिक्षा व जाने अनजाने में नशे का सेवन कैंसर के जोखिम को और बढ़ा देता है। ऐसे में जागरूकता फैला कर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों का इस क्षेत्र में दिलचस्पी दिखाना ही उनकी सबसे बड़ी सफलता है। सीमा सिंह ने कैंसर पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए अपना मोबाइल नंबर 7259811005 भी सार्वजनिक किया है।
*********************
रक्तदान सामाजिक कर्तव्य, आगे आएं लोग :- उपायुक्त..!
रेड क्रॉस सोसाइटी के शिविर में उपायुक्त वरुण रंजन व एसडीओ पंकज साव ने किया रक्तदान..! जैप 9 में जवानों ने किया रक्तदान..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स एवं गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में ब्लड बैंक की स्थित सुधारने एवं रक्त रखने की छमता को बढ़ाने तथा आमजनों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि रक्तदान करना समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने कहा हमें सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए आवश्यक है। इसके लिए रक्तदान की शुरुवात हमें ख़ुद से करनी होगी। उपायुक्त ने कहा इस शिविर के तरह आने वाले दिनों में और भी रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिससे साहिबगंज ब्लड बैंक में रक्त हमेशा उप्लब्ध रहेगा। ताकि किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर अविलंब रक्त मिल सके।उन्होंने कहा कि रक्तदान करना शरीर को स्वस्थ रखने का एक तरीका होने के साथ साथ एक सामाजिक कर्तव्य है। रक्त की जरूरत हमेशा है। इसलिये लोग इसके लिए आगे आएं।
उन्होंने सभी रक्तदाताओं तथा रक्तदान करने वाले जैप 9 के सैनिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज के लिए रक्तदान के लिए लोगों को एक सकारात्मक संदेश है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल को सुदृढ़ बनाने की प्रक्रिया जारी है,इसी क्रम में सदर अस्पताल में दंत सम्बंधी चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी, जिसमे डेंटल चेयर, रूट केनाल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
रक्तदान शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव,पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ अलीमुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।
उपायुक्त ने मरीज़ों का जाना हाल..! उपायुक्त वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित दिशा निर्देश दिया। साथ ही भर्ती मरीज़ों का हाल-चाल भी जाना।
उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रक्तदान..! रक्तदान शिविर में उपायुक्त वरुण रंजन ने समाज को सकारत्मक संदेश देने, रक्तदान को प्रेरित करने एवं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रक्तदान किया। वहीं एसडीओ पंकज कुमार सहित 13 लोगों ने भी रक्तदान किया।
जैप 9 व जिला पुलिस के 50 जवानों ने किया रक्तदान..! इधर जैप 9 परिसर में भी रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें जैप-9 व जिला पुलिस के 50 से अधिक कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन मो अज़हर, चंदन, शाहबाज़, सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
ट्रक से लूटपाट, मारपीट व तोड़फोड़ मामले में तीन गिरफ्तार..! इंस्पेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. 27 फरवरी की शाम मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमगाछी मोड़ के समीप हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया..। शनिवार को इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने बताया कि मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि निमगाछी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप व महिंद्रा शोरूम के पास तीन अपराधकर्मी ट्रक ड्राइवर को मारपीट कर पैसा व मोबाइल लूटपाट कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने गश्ती दल भेजा। गश्ती दल ने मौक़ा ए वारदात से पीरपैंती थाना क्षेत्र के कीर्तनियाँ निवासी अजय मुर्मू को दबोच लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। इधर पूछताछ में अजय मुर्मू ने पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कीर्तनियाँ निवासी राजू महतो व मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र के निमगाछी निवासी विनोद मुर्मू के शामिल होने की बात कही। मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापामारी करते हुए अपराधियो को धर दबोचा। पकड़ाए राजू महतो के पास से लूटा हुआ पैसा व मोबाइल जबकि विनोद मुर्मू के पास से लूट का कुछ पैसा बरामद हुआ। छानबीन में पता चला है कि तीनों पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। मामले में थाना कांड संख्या 21 /2020 धारा 392 / 412 के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। मौके पर मिर्ज़ाचौकी एएसआई दिलबाग सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
शराब की जगह गन्ने का रस व उबाल कर पियें पानी :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट पहुंची संथाली गाँव मंझलाडीह..! कैंसर के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक, सेनेटरी पैड का किया वितरण..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था शनिवार को बरहेट प्रखंड अंतर्गत मंझलाड़ीह गाँव पहुंची..। पहाड़ों व जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के कुल दर्जनों टोलों के सैकड़ों संथाली महिलाओं के बीच संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी..। सीमा सिंह ने बताया कि भारत मे 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है..। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है..। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं..। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है..। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है..। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि पानी उबाल कर पिए तथा शराब की जगह गन्ने का जूस पिए..। आधुनिकता के दौर में महिलाओं के लिए उपयोग होने वाले सैनेट्री पैड के बारे में जानकारी देते हुए सीमा सिंह ने कहा कि उसमें उपस्थित केमिकल की वजह से यूट्रस कैंसर हो सकता है..। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान संथाली महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया..। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, एगनाशिश हॉस्टल इंचार्ज मरियम किष्कु, गोपाल कुमार, उर्मिला मुर्मू, मार्था मरांडी, मंझली मरांडी,बजल मरांडी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे..।
******************************
स्तन में पड़ जाए गांठ तो कदापि न शर्मायें, चिकित्सक से ससमय जांच व इलाज करवाएं :- सीमा..! होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट पहुंची पहाड़िया गाँव धोबनी..! कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक, सामग्री का वितरण..!
साहिबगंज :- 27/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था गुरुवार को बोरियो प्रखंड अंतर्गत धोबनी गाँव पहुंची..। पहाड़ों व जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के कुल टोलों के सैकड़ों आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी..। सीमा सिंह ने बताया कि भारत मे 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है..। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है। तंबाकू व धूम्रपान का सेवन, खुद को नुकसान पहुंचाना है। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी भावेश नारायण ठाकुर, शंकर गुप्ता, अमिन मंडल सहित दर्जनों मौजूद थे..।
************************
कैंसर से बचने के लिए तंबाकू व धूम्रपान का सेवन छोड़ें :- सीमा..!
होप फ़ॉर कैंसर संस्था ने आदिम जनजाति महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक..! पहाड़ी गाँव कलदीभिट्ठा में सामाग्री का किया वितरण..!
साहिबगंज :- 26/02/2020. होप फ़ॉर कैंसर संस्था ने बुधवार को तालझारी प्रखंड अंतर्गत कलदी भिट्ठा गाँव का दौरा किया। पहाड़ों व घने जंगलों के बीच अवस्थित उक्त गाँव में आसपास के चंबी माको, बेहेरा पहाड़, बेहेरा नीचे टोला, जोया पहाड़, चंबी बेड़ो सहित कुल 7 टोलों की सैकड़ों आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाएं इकट्ठी हुईं। जागरूकता शिविर में संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने रक्त कैंसर, दंत कैंसर, स्तन कैंसर व अन्य प्रकार, कैंसर से बचाव, सावधानी, ईलाज की विस्तृत जानकारी दी। सीमा सिंह ने बताया कि भारत में 60 फीसदी कैंसर का मामला मुंह, स्तन व गर्भाशय से जुड़ा होता है। शुरुआती दौर में इसका इलाज संभव है। मुंह के कैंसर से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू व धूम्रपान है। कैंसर से बचने का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान व तंबाकू का सेवन नहीं करना है। सीमा सिंह ने महिलाओं को अन्य सभी को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान आदिम जनजाति पहाड़िया महिलाओं के बीच शॉल, स्टील ग्लास, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की वोलेंटियर रितु गुप्ता, सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी भावेश नारायण ठाकुर, शंकर गुप्ता, पौलुस पहाड़िया सहित दर्जनों मौजूद थे।
******************************
अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता :- डॉ० रणजीत..!
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संवाद..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी व अन्य छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉर्डिनेटर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में विकास की अनेक संभावनाएं हैं। भारत अनेकता और विविधताओं का संवाहक है। यहां जाति, धर्म, नस्ल अलग-अलग है पर राष्ट्र के निर्माण में सबों की भूमिका सहरानीय है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये युवाओं व महिलाओं साथ साथ आम नागरिक की सहभागिता महत्वपूर्ण है। स्थानीय प्रकृती व उसके विचारों से ही सांस्कृतिक विविधता व आधुनिक राष्ट्र, राज्य व समाज के निर्माण में विशेष भूमिका निभाएगी।इसको बढ़ावा देने के लिये परम्परागत साधन, सिनेमा व साहित्य के साथ साथ आधुनिक सोशल साइट्स जैसे फ़ेसबुक, ट्वीटर व यू ट्यूब के मध्यम से प्रचार प्रसार कर सकते है। सरदार पटेल के सपनों का भारत हो इसके लिये प्रधानमंत्री ने लोकगीत, भाषा, पर्व-त्योहार, भोजन, किताब, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यताओं आदि के माध्यम से विभिन्न राज्यों की झलक एक दूसरे के राज्य के लोग जाने समझे इसके लिये प्रयास किया है। छात्र युवा संवाद में गोवा विश्वविद्यालय के मल्लिकार्जुन और चेतन मंजु देसाई छात्र, छात्रा व शिक्षक से संवाद कर काफी उत्साहित हुये। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्रा के झारखंड के पारम्परिक परिधान पंछी, लेंगी देखकर काफी जिज्ञासु, उत्साहित व रोमांचित महसूस किया।साहिबगंज महाविद्यालय झारखंड का पहला महाविद्यालय बना जो गोवा के महाविद्यालय से स्कीप के माध्यम से अपने प्रेदश की सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य जानकारी आदान प्रदान की। मौके पर गोवा के कॉर्डिनेटर रूसा व एक भारत श्रेष्ठ भारत के डॉ रुपा चारी,डॉ नदास, डॉ पानंद चारी, डॉ अरबिंद हैंडकर आनंद, शिक्षक प्रकाश रंजन, एनएसएस सहायक अमित कुमार सिन्हा, छात्र अनामिका, नमिता, मेरी, ज्योति मरान्डी, मरिया मरान्डी,बिट्टू टूडू,सविता मरान्डी, अमृता तिवारी, आदिवासी छत्रावास के छात्र नायक अजय टुडू, महिला छात्रावास की अनीसा मरांडी व दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
***********************
बिहार राज्य स्तरीय उर्दू संवाददाता कार्यशाला में मुमताज़ को सम्मान..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. राष्ट्रीय सहारा के उर्दू संवाददाता मो मुमताज़ नोमानी को बिहार राज्य स्तरीय उर्दू संवाददाता कार्यशाला में सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यशाला का आयोजन उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में पटना, बेली रोड स्थित अभिलेख भवन में 19 फरवरी को आयोजित हुआ था। उर्दू निदेशालय के निदेशक इम्तियाज़ अहमद करीमी ने मो मुमताज़ नोमानी को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त कार्यशाला में झारखंड के एक मात्र उर्दू पत्रकार के रूप में मुमताज़ नोमानी को आमंत्रित किया गया था। मुमताज़ नोमानी को झारखंड में उर्दू पत्रकारिता को आयाम देने के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बिहार के दर्जनों उर्दू संपादक व पत्रकार शामिल थे। उनकी इस उपलब्धि पर साहिबगंज के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
*********************
राजस्थान में सम्मानित हुए साहिबगंज के डॉ० रामजन्म मिश्र, हिंदी भाषा भूषण की मानद उपाधि से नवाजा..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. राजस्थानी ब्रजभाषा साहित्य अकादमी और साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह और अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन में विगत दिनों श्रीनाथजी के दो दिवसीय पाटोत्सव समारोह दिनांक 15 -16 फरवरी को श्री भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागार में संपन्न हुआ। डॉक्टर रामजन्म मिश्र, उप कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ एवं संपादक प्रगति वार्ता साहिबगंज ने राम शरण पीतलिया व्याख्यानमाला के साहित्यिक सत्र की अध्यक्षता की। विभिन्न प्रांतों से आए साहित्यकारों ने डॉ. रामजन्म मिश्र की साहित्य एवं पत्रकारिता की उपलब्धि के लिए 'हिंदी भाषा भूषण' की मानद उपाधि से साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने मेवाड़ी पगड़ी, श्रीनाथजी की छवि ,उत्तरीय ,शाल, श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र समर्पित किया। अनेक पुस्तकों के लेखक व दर्जनाधिक सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मिश्र की इस उपलब्धि पर साहित्य प्रेमियों में हर्ष है। हिंदी गाने संस्कृत के प्रकांड विद्वान हरे राम त्रिपाठी 'चेतन', भारतीय वन सेवा के अधिकारी व साहित्यकार कनक किशोर, डॉ मनोज मानव, साहिबगंज कॉलेज हिंदी विभाग के व्याख्याता अनु सुमन बाड़ा, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. पारसनाथ राय, शिक्षक मनोज कुमार राय, सीमा आनंद, वकील प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, मीर सलमान हुसैन, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू नाथ यादव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रेम नाथ तिवारी, शिक्षक संघ के वरीय नेता जंग बहादुर ओझा, मुरलीधर तिवारी आदि ने डॉक्टर मिश्र की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने बताया कि डॉ. मिश्र की इस उपलब्धि पर स्वागत सह अभिनंदन समारोह व सर्व भाषा कवि सम्मेलन व संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा।
********************
हड़ताली बालश्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं का निराकरण जल्द :- लोबिन..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं का निराकरण जल्द होने की संभावना है। गुरुवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के साहिबगंज पहुंचने पर बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों ने उनसे मुलाकात कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बाद में विधायक लोबिन हेंब्रम ने उपायुक्त से मुलाकात कर बाल श्रमिक शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी उपायुक्त से वार्ता की। स्थानीय परिसदनके विधायक लोबिन हेंब्रम ने बताया कि उपायुक्त से हुई उनकी वार्ता में क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई है। बाल श्रमिकों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। 5 बालश्रमिक विद्यालयों को छोड़ 34 का संचालन कराने पर उपायुक्त से पॉज़िटिव वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। इधर मलेरिया विभाग ले एमटीएस, केटीएस प्रतिनिधि प्रवीर कुमार सिन्हा ने भी विधायक से मुलाकात कर उन्हें एमटीएस, केटीएस का पद सृजित कर या पूर्व से सृजित रिक्त मलेरिया इंस्पेक्टर के पदों पर समायोजन संबंधी मांग पत्र सौंपा। विधायक लोबिन हेंब्रम ने बताया कि उनकी समस्या से भी सरकार को अवगत कराया जाएगा। वहीं विधायक ने मिर्ज़ा चौकी में लगने वाली सड़क जाम की समस्या, ट्रकों से अवैध वसूली व अन्य मुद्दों के जल्द निराकरण की भी बात कही।
*********************
सी०टी०एस० कंपनी के खदान व क्रशर पर हमला मामले का पर्दाफाश..! पांच अपराधी धराये, 3 देशी कट्टा, 10 ज़िंदा कारतूस व 2 बाइक बरामद..! एस०पी० ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 20/02/2020. 9 फरवरी की रात मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सी०टी०एस० कंपनी के पत्थर खदान व क्रशर पर हमला मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एस०पी० कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी अमन कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को रात 1:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कृषि भवन के पीछे कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद एस०डी०पी०ओ० राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर भेजा गया..। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले..। लेकिन पुलिस ने एक एक को दौड़ा कर पकड़ लिया..। जबकि एक भागने में सफल हो गया..। पुलिस ने पकड़ाए शिवकुमार मंडल उर्फ शिकन कुमार, रतन मंडल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, फागु कुमार साह व अर्जुन चौधरी की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देशी पिस्तौल,10 चक्र ज़िंदा कारतूस व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया..। एस०पी० ने बताया कि पकड़ाए अपराधियों ने मिर्ज़ाचौकी थाना अंतर्गत सी०टी०एस० कंपनी पर 9 फरवरी की रात हमला कर आगजनी करने की बात स्वीकारी है..। एस०पी० अमन कुमार ने बताया कि पकड़ाए अपराधियों में जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी शिवकुमार मंडल उर्फ शिकन मंडल बोरियो थाना कांड संख्या 111/14, 124/14, 130/14 व 96/16 का अभियुक्त है..। वहीं अर्जुन चौधरी मिर्ज़ा चौकी थाना कांड संख्या 20/16 का अभियुक्त है..। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है..। जल्द ही कुछ नए तथ्यों से पर्दा उठेगा..। छापामारी दल में एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा, इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, मिर्ज़ा चौकी थाना प्रभारी रामहरीश निराला, प०रि० पु०अ०नि० वीर बादल, रविंद्र कुमार, स०अ०नि० रुदल सिंह, नथई राम, आरक्षी प्रवीण कुमार, गौतम भारती, प्राणेश अग्रवाल, उमेश्वर हांसदा, सिदाम रविदास, गोपी कुमार, रविशंकर रजक, एमानुएल टुडू, सर्वेश्वर सोरेन, पुलिस सोरेन, तुलेश्वर प्रसाद महतो, श्रीपति किस्कू, हवलदार भीम हांसदा, देवेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी यादव शामिल थे..।
********************
ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट..! क़वार्टर फाइनल में पहुंचा यूथ क्रिकेट क्लब, दी डेब्यू ने भी जीता मैच..!
साहिबगंज :- 17/02/2020. पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को यूथ क्रिकेट क्लब बनाम सिडनी थंडर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युथ क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 128 रन बनाया। अशोक साहनी ने 60, अशफ़ाक़ आलम ने 14 व सुजित ने 13 रन बनाया। सिडनी थंडर्स के गेंदबाज तौफ़ीक़ ने 3 व सिवान सिंह ने 2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम 24.5 ओवर में 124 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सुल्तान ने 29 व तौफ़ीक़ ने 28 रन बनाया। यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अशफ़ाक़ ने 3 व विकास ने 2 विकेट लिया। यूथ क्रिकेट क्लब ने 5 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मो अशफ़ाक़ आलम को दिया गया। मैच में अंपायरिंग मोनू पांडेय व ओंकारनाथ ने किया। स्कोरिंग विशाल व विक्रम कुमार ने किया। मौके पर अभिषेक, राजदीप, पियुष्म, विवेकानंद, विशाल व अन्य मौजूद थे। वहीं सिदो कान्हू स्टेडियम में सोमवार को राइजिंग इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम दी डेब्यू क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब 31 ओवर में 187 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। अभिषेक सिन्हा ने 55 व सिद्धार्थ ने 31 व राहुल ने 27 रन बनाया। दी डेब्यू स्टार गेंदबाज अनुज ने 3, मुकेश ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दी डेब्यू स्टार की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 192 रन बना कर मैच जीत लिया। शुभम ने 23, प्रेम ने 35, अमित ने 31 व मान सिंह 32 रन बनाया। राइजिंग इलेवन के गेंदबाज प्रशांत ने 2, रफीक ने 1 व मोहित ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दी डेब्यू के खिलाड़ी मान सिंह को दिया गया। मैच में अंपायरिंग पवन कुमार राम व प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डा व स्कोरिंग कुश तिवारी ने की।
*********************
ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट..! वल्चर्स ने 253 रनों से दर्ज की बड़ी जीत..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. सिदो कान्हू स्टेडियम में शुक्रवार को वल्चर्स क्रिकेट क्लब ए बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। राजकुमार 93 रन, पियुष्म 60, विवेकानंद 74, विशाल 36 रन बनाए। राइजिंग के गेंदबाज अभिषेक ने 2 व दिलीप ने 1 विकेट लिया। राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 17.1 ओवर में 72 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। राहुल ने 14 रन बनाया। वल्चर्स के गेंदबाज विशाल ने 6, प्रणव ने 1 व राजकुमार 1 विकेट लिया। वल्चर्स ने 253 रनों से जीत हासिल की। मैच में अंपायरिंग पवन कुमार राम व प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डा व स्कोरिंग कुश तिवारी ने की। वरीय क्रिकेटर सतीश सिन्हा ने विशाल कुमार को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा। मौके पर टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
कंपनी के कचड़ा उठाओ व्यवस्था के खिलाफ नप कर्मियो का हड़ताल शुरू..! नियमतिकरण व व्यवस्था की मांग..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. कंपनी के कचड़ा उठाओ व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार से नगर परिषद कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया। झारखण्ड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले शुरू हुए इस आंदोलन का नेतृत्व नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आकांक्षा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी शहर की सफाई व्यवस्था में घोर अनियमितता बरत रही है। नगर परिषद के राजस्व को लूटने का काम कर रही है। वही दलित कर्मचारी बदहाल हैं। आकांक्षा कम्पनी के ट्रिपर वाहन में जीपीइस सिस्टम नही लगा है। जिससे ऑनलाइन जाँच नही हो पा रही है। बिना जाँच किये कम्पनी के बिल का भुगतान कर दिया जा रहा है। हाल ही में पिछले 15 दिनों तक कंपनी ने कार्य बन्द कर दिया गया था। शिव हरि ने कहा कि अगर नगर परिषद को संसाधन उपलब्ध कराए तो शहर हमेशा साफ सुथरा रहेगा। कम्पनी 2018 में नही थी तो हमलोगो को स्वच्छता में द्वितीय पुरुस्कार मिला था। हमलोगों का शहर है हमलोग इसको हमेशा साफ सुथरा स्वच्छ सुंदर बनाकर रखेंगे। सरकार हमलोगो को पर्याप्त संसाधन दे। साथ ही नगर परिषद कर्मियो को नियमित कर दे। दलित पिछड़े कर्मियो को अब तक किसी भी सरकार ने नियमित नही किया। मौके पर सचिव राकेश पासवान, अकबर अली, संजय हरि, दिनेश हरि, डब्बू हरि, रामु हरि, दीपक मेहतर, पर्भु हरि, रणजीत हरि, विक्रम हरि, पप्पू हरि, वीरेंद्र पासवान, भोला पासवान, सागर कुमार, आयुष कुमार, लक्षमण तांती, मुन्ना रमाणी, संजू हरि, जानकी देवी, भारती देवी, राधा देवी, कमल पासवान, दीपक शर्मा, शहादत हुसैन, रणजीत हरि, वसीम, राजेन्द्र रविदास, मनोज मल्लिक, अनीस हरि, सूरज, संजय हरि, राजेश हरि, विजय हरि, सन्नी हरि सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
भुलाई नहीं जाएगी पुलवामा के 40 वीर शहीदों की कुर्बानी..! अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संघो व अन्य ने शहीदों को किया याद..!
साहिबगंज :- 14/02/2020. 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला में शहीद हुए वीर जवानों को जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता संघ भवन में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि बीते वर्ष 14 फरवरी 2019 को कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों के बस पर आतंकी हमला कर देश के 40 जवान शेर को शहीद कर दिया था। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, सचिव विजय कुमार कर्ण, केके वर्मा, मुनीलाल मंडल, सुजीत मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, इकबाल अहमद, मुख्तार अहमद, गौतम प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, नवीन कुमार निर्माण, उमाशंकर गुप्ता, मानव पासवान, संजय सिन्हा, कुमार अभ्युदय झा, चंदन कुमार चौधरी, आदित्य विक्रम राज, डॉ केएन महावर, सुनील कुमार शर्मा, अजय अग्रवाल, अजय पंडित, राजकुमार ताती, अजय कुमार वर्मा, विश्वनाथ यादव, भरत लाल यादव, बालकृष्ण पासवान के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। वहीं समाजसेवी सह लोजपा के प्रदेश सचिव लोजपा आकाश पांडेय ने शहीद जवान भाइयों को नम आंखों के साथ 1मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि अर्पित किया। मौके पर विजय कुमार, भरत केशरी, मोहन मिश्रा, प्रमोद चौधरी, रोहित पासवान, सियाराम यादव, प्रमोद यादव, आशुतोष दुबे, सत्यनारायण यादव, रविंदर यादव, सुमित केशरी, राजकिशीर महतो, अशोक केशरी, धीरज सिंह एवं कई अन्य लोग मौजूद थे। पारा शिक्षक संघ ने भी पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक शाह, विकास चौधरी, चंदन सिंह, नंदकिशोर पंडित, जितेंद्र हरी, दयानंद यादव,कुंज बिहारी साह, दीपक सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे। इधर शहर के शहीद चौक पर पत्रकारों ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, निराला ,निशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, नवीन कुमार, आलोक कुमार, सागर कुमार ,अरविंद यादव, चंदन कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश कुमार ,प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, शैलेंद्र प्रसाद ,शुभेंदु पंडित, पिंटू कुमार, राजेंद्र पाठक, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे..।
*****************
राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची खासमहाल की आवाज़..!
खासमहाल उन्मूलन के लिए नई समिति का गठन, शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात..!
साहिबगंज :- 28/01/2020. शहर के खासमहाल की आवाज़ अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है..। विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रत्याशी रहे कर्नल भगवान यादव इस दिशा में पहल शुरू करते हुए साहिबगंज शहर बचाओ कृति समिति का गठन किया है..। समिति के एक शिष्टमंडल ने बौद्ध धर्मगुरु तिस्सावरे व कर्नल भगवान यादव के नेतृत्व में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर उन्हें साहिबगंज की मनगढ़ंत खासमहाल समस्या से अवगत कराया..। कर्नल भगवान यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री वित्त अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिख कर समस्या के समाधान की अपील की है..। बताया कि वित्त विभाग के सेक्रेटरी एवं पदाधिकारी के साथ फरवरी माह के मध्य में एक बैठक होनी है..। जिसमें खासमहाल की समस्या को समाप्त करने पर चर्चा होगी..। उक्त बैठक में समिति का एक शिष्टमंडल भाग लेगा..। कर्नल भगवान यादव ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है..। मंत्री से मिलने गए शिष्टमंडल में अमित कुमार, सुशील, अनिल यादव, अखिलेश कुमार व अन्य शामिल थे..।
*******************************
पल्सर से आये दो युवा ठग, बुजुर्ग से सोने की अंगूठी व हार ठग कर हुए फरार,
घर के पास पी सिगरेट फिर गहना चमकाने का झांसा देकर, आराम से बनाया शिकार..!
साहिबगंज :- 23/01/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज में गुरुवार की सुबह हरे रंग की पल्सर बाइक से आये दो युवक एक वृद्ध दंपति से ठगी कर फरार हो गए। फिल्मी अंदाज में युवकों ने पहले घर के पास बाइक लगा कर गोल्ड फ्लैक क्लासिक सिगरेट का कश लगाया। फिर दरवाज़े पर दस्तक दे कर पतंजलि का सामान मुफ्त में देने का झांसा दे कर घर मे घुस गए। बुजुर्ग ने कहा भी कि घर में कोई नहीं है। लेकिन शायद यही कहना उस बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। बर्तन चमकाने और फिर गहना चमकाने की बात कह दोनों युवक बुजुर्ग से दो सोने की अंगूठी व एक हार ले भागे। वाकया लोगों की सीख लेने का है। संत ज़ेवियर स्कूल के हॉस्पिटल के समीप रहने वाले सेवानिवृत रेलवे कर्मी अमूल्य रतन आचार्य पत्नी सुलेेेखा आचार्य के साथ घर पर थे। सुबह 10:30 बजे उनके घर पर दो हैंडसम युवक पल्सर से पहुंचे। पल्सर के नंबर प्लेट पर सिर्फ बीआर लिखा था। युवक अमूल्य आचार्य के घर पर पीछे से दाखिल हुए। पतंजलि का प्रोडक्ट मुफ़्त देने की बात कही। जब अमूल्य रतन(75) ने लेने से इंकार किया तो दोनों युवक बर्तन चमकाने की बात कहने लगे। इस बीच युवकों ने उन्हें झांसे में लेते हुए उनके हाथों से दो सोने की अंगूठी साफ करने को ले ली। साथ ही सोने का हार उनकी गर्दन से निकाल लिया। किसी गुलाबी रंग के पाउडर के डब्बे में तीनों आभूषण डाल दिये। युवकों ने सुलेखा आचार्य से भी उनके गले में पड़ा हार मांगा। लेकिन सुलेखे आचार्य ने मना कर दिया। साथ ही अपने पति को समझाया भी कि इन चक्करों में ना पड़ें। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों युवक ने गहनों को पाउडर के डब्बे में डाल कहा कि आधे घंटे में खोलिएगा। पूरा साफ हो जाएगा। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए। अमूल्य रतन ने बताया कि युवकों के जाने के बाद उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ। 10-15 मिनट के बाद ही डब्बा खोल कर देखा तो दोनों अंगूठी व हार गायब था। इसके बाद उन्होंने स्कूटी से आसपास का इलाका छान मारा। लेकिन दोनों युवक कहीं नजर नहीं आये। अमूल्य रतन आचार्य ने बताया कि दोनों अंगूठी सोने की थी। एक अंगूठी में पुखराज का 5 रत्ती का पत्थर भी था। वहीं डेढ़ भर का सोने का हार था। जिसमें बाबा लोकनाथ का लॉकेट लगा था। तीनों का मूल्य लगभग ढाई तीन लाख के करीब था। अमूल्य रतन आचार्य ने बताया कि मामले को लेकर थाना में सूचनार्थ आवेदन भेज दिया है। बताया कि जेवरात के जाने का अफसोस तो है लेकिन बुढ़ापे में एफआईआर करने की उनकी मंशा नहीं है। उनके साथ हुई ठगी लोगों केे सामने आनी चाहिए ताकि कोई दूसरा ऐसी ठगी का शिकार ना बनें।
**************************************
राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री के लिए बिपिन तेलंगाना रवाना..!
साहिबगंज :- 17/01/ 2020. भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं तेलंगाना एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी को तेलंगाना के वारंगल शहर में होने वाली 54 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ बालक 18 वर्ष आयु में 06 किलो मीटर दौड़ में भाग लेने के लिए आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र, साहिबगंज सह राजस्थान इंटर विद्यालय के छात्र बिपिन कुमार देर रात तेलंगाना रवाना हुए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पलामू में संपन्न 11वी झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में बिपिन ने रजत पदक जीता था। इसी प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया गया है। बिपिन को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव,अशोक साहनी,मो बेलाल समेत खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी है।
******************************
फाइनल में पहुंचा स्टूडेंट क्रिकेट क्लब..! वलचर्स जूनियर को 45 रनों से हराया..! ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 17/01/ 2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को स्टूडेंट क्रिकेट क्लब व वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर 133 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो फैज़ान ने 33 व अभिषेक मंडल ने 23 रनों की पारी खेली। वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कृष कुमार ने 4, अभिषेक आनंद व तेजस ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब की टीम 22.5 ओवर में 88 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।सौरव ने 16 व अभिषेक आंनद ने 9 रन की पारी खेली। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक मंडल ने आदित्य मंडल ने 3-3 विकेट लिए। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला 19 जनवरी को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम से होगा।
मैच में अंपायरिंग मोनू पांडेय व ओंकार नाथ तिवारी ने किया। जबकि स्कोरिंग हर्ष कुमार ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, नदीम, प्रणव पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को 21 माह से मानदेय नहीं..! बैठक कर उपायुक्त से मिलने का लिया निर्णय..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में रविवार को बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार पंडित ने की। बैठक में 21 माह से लंबित मानदेय व विद्यालय संचालन संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को बाल श्रमिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से भेंट कर उनसे समस्याओं के समाधान का आग्रह करेगा। सुबोध कुमार पंडित ने बताया कि 21 माह से मानदेय नहीं मिलने से विद्यालय का संचालन अवरुद्ध है। इससे सर्वेक्षित बाल श्रमिक बच्चों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। मौके पर संघ सचिव विनय कुमार वर्मा,संजय स्वर्णकार, पंकज कुमार, विजय साह, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, गीता देवी, शिखा कुमारी, आरती कुमारी, अमित कुमार, चंदन कुमार, हरिभूषण, गणेश कुमार, कैलाश हरि, दिनेश पंडित, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*****************
सड़क सुरक्षा सप्ताह..! लोगों को यातायात नियमों का पढ़ाया गया पाठ, बांटा पम्पलेट, रोड सेफ्टी मैनेजर ने ब्रेथ एनालाइजर से की जांच, 17 जनवरी तक मनाया जाएगा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. ज़िला परिवहन विभाग 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को रोड सेफ्टी मैनेजर राम कैलाश वर्मा ने शहर के साक्षरता चौक पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने चार पहिया व दो पहिया वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की। साथ ही उन्हें जागरुकता का पाठ पढ़ाते हुए पम्पलेट भी सौंपा। उन्होंने कहा कि सब का जीवन अनमोल है। इसे अनियंत्रित रूप से वाहन चलाकर खतरे में ना डालें। कहा कि ज़रूरी नहीं कि आप नियम तोड़ कर खुद को नुकसान पहुंचाएंगे, बल्कि इससे दूसरों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। वाहन प्रयोग करने के समय यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियम सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कहा कि विशेष रूप से युवा वर्ग जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो अवश्य रूप से हेलमेट पहने एवं वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी तक जागरूकता अभियान के बाद जांच अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी होगी। मौके पर विभागीय कर्मी व पुलिस मौजूद थी।
***************************
जवाहर नवोदय विद्यालय ने दर्ज की जीत..! ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब व बीएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएम क्रिकेट क्लब ने 12.3 ओवर में 53 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। अमित ने अधिकतम 8 रन बनाया। जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिजीत कुमार व अयाज़ आलम ने 3- 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट टीम ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना कर मैच जीत लिया। गुड्डू कुमार ने सार्वधिक 26 रन बनाए। बीएम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विश्वजीत ने 1 विकेट लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओंकारनाथ तिवारी व विशाल कुमार कर्ण जबकि स्कोरिंग आकाश झा ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, नदीम सहित अन्य मौजूद थे। सोमवार को सुबह 9 बजे से दंगल क्रिकेट क्लब बनाम बीएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
*********************
झारखण्ड में एन०आर०सी० लागू कर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बांग्लादेश भेजे सरकार :- अनंत..!
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा ने निकाली जनजागरण यात्रा..!
साहिबगंज :- 12/01/2020. स्वामी विवेकानन्द की जयंती, युवा दिवस के अवसर पर रविवार को बीजेपी ने शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनजागरण यात्रा निकाली। इसका शुभारंभ राजमहल विधायक सह प्रदेश महामन्त्री अनंत कुमार ओझा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व भारत माता की आरती के साथ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार असम की तर्ज पर झारखण्ड में भी एनआरसी लागू कर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये को चुन चुन कर बाहर निकाले। नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी धर्म के लोगो को भारत की नागरिकता देने का कानून है। इन तीन देशो के अल्पसंख्यक लोग धर्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आ गए है। कहा कि एक नरेंद्र ने शिकागो में भारत का नाम रौशन किया था और एक नरेंद्र भारत को नई उचाईयो पर ले जा रहे हैं। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी इन तीन देशो के अल्पसंख्यक लोगो को नागरिकता देने की बात कही थी। आज बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व सिदो कान्हू के सपनो का भारत बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। इस कानून की वजह से बांग्लादेशी घुसपैठिये आज रात के अँधेरे में अपने वतन को लौट रहे है।
जन जागरण रैली में सौ मीटर लम्बा तिरंगा कांधों ओर लेकर युवाओ व महिलाओ ने शहर का भ्रमण किए। जन जागरण यात्रा शहर के बाटा रोड, न्यू रोड, धर्मशाला चौक, गांधी चौक, पटेल चौक, कॉलेज रोड, पूरी फाटक, पोखरिया, सुभाष चौक, साक्षरता चौक होते हुए सुभाष चौक में नुक्कड़ नाटक का रूप ले लिया। मौके पर बीजेपी नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू, बमबम मण्डल, बरहेट प्रत्याशी सिमोन मालतो, महामन्त्री श्रीनिवास यादव, रामानंद साह, बोरियो विधानसभा के प्रत्याशी सूर्या नारायण हांसदा, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, बमबम मण्डल, गणेश तिवारी, मनोज पासवान, बजरंगी गोप, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रमिता तिवारी, ज्योति शर्मा, राखी शर्मा, संगीता सिन्हा, चांदनी देवी, दीक्षा कुमारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रशांत शेखर, धर्मेन्द्र कुमार, गौतम यादव, कमल महावर, डॉ देवव्रत, बापी दा, प्रणव यादव, पुष्कर लाल, कलावती देवी, कैलाश यादव, प्रदीप महतो, नेहा गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
***************************
कैजेला ऐप का एमपीडब्ल्यू ने किया विरोध, सीएस कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना, स्वास्थ्य उपनिदशक को सौंपा ज्ञापन..!
साहिबगंज :- 11/01/2020. झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को एमपीडब्ल्यू ने वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के कैजेला ऐप के विरोध में संयुक्त स्वास्थ्य भवन के समक्ष धरना दिया। इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने किया। इस दौरान एक शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य उपनिदशक डॉ बी मरांडी को मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का डाटा इंट्री कैजेला ऐप में करने की बात कही गयी थी। लेकिन कई जिलों में यह लागु नही है।इसलिये लागु किये गये आदेश को निरस्त किया जाएँ। कहा कि अगर इस ऐप के इस्तेमाल की बात आती है तो इसके लिए कर्मियों को टैब या मोबाइल दिया जाए। महीने का मोबाइल या टैब रिजार्ज का पैसा दिया जाए। पर्सनल मोबाइल या नंबर का उपयोग ऑफिशियली काम के लिए कैसे किया जा सकता है। इधर उपनिदेशक ने ऐप में संशोधन की बात करते हुए कर्मियों को समझाने की क़ोशिश की। लेकिन कर्मी ऐप इस्तेमाल के लिए टैब की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मुरारीलाल गोंड,गेनालाल मंडल,जितेश कुमार,इकराम मरांडी,जहांगीर, बेटका हाँसदा, शिवराज रंजन,विनोद मंडल,उमेश मंडल,जुगेश कुमार, प्रदीप कुमार, राधाकांत, रंजीत कुमार,पवन,परमानंद, सुमन कुमार सहित दर्जनो एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।
**************************
कालाजार की निगरानी के लिए कैजेला ऐप लांच, स्वास्थ्य उपनिदेशक ने की लॉन्चिंग..!
साहिबगंज :- 11/01/2020. संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में शनिवार को वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम जे तहत कालाजर निगरानी के कैजेला ऐप कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ बी मरांडी ने कैजेला ऐप की लॉन्चिंग की। मौके पर उन्होंने कहा कि जिला मलेरिया विभाग की ओर से कालाजर नियंत्रण के लिए बनाये गये ऐप की पूरे झारखंड में सराहना हो रही है। इधर कार्यशाला में चारों ज़िलों से आये स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कैजेला ऐप के उपयोग की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि उक्त ऐप झारखंड के सबसे अधिक कालाजार ज़िलों साहिबगंज, दुमका, पाकुड़ व गोड्डा के लांच किया गया है। 2020 तक कालाजर उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें उक्त ऐप मददगार साबित होगा। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ मोहन पासवान, डॉ रंजन, डॉ बीडी मुर्मू, डॉ के अंसारी, डॉ अरविंद कुमार,डॉ विनीत कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ एनएन सिंह, दुमका से डॉ अभिषेक पोल, मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा, प्रवेज़ कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
***********************
बरगद के दरख़्त के नीचे सोई रही पगली.....
जगीरा से लेकर आज तक जाने कितने पागल इस शहर में भटके रहे हैं। साहबों का ये शहर दिल खोल कर ऐसे लोगों का ख्याल भी रखता रहा है। इसी शहर में अभी एक पगली आयी है....सदर अस्पताल परिसर में लगे बरगद के दरख़्त के नीचे एक कंबल में खुद को लपेट उसने सारी रात काट दी।
अस्पताल दाखिले के साथ ही इस मंज़र ने अमित, इमरान, सुभाष व मुझे हिला कर रख दिया। करीब जाते ही पगली बड़बड़ाने लगी। कुछ ओढ़ने व खाने के लिये दे दो.. कंपकपाती आवाज़ में ठंड से ठिठुरती विछिप्त महिला पूछने पर उसने कहा मैं विदेश में हुँ.... यह इंडिया है कहने पर उस पगली ने कंपकंपाती लेकिन तल्ख आवाज़ में बोली कि ये इंडिया है तो किसी ने कंबल क्यों नही ओढ़या.......हमारे पास उनके सवालों का कोई जबाब नही था.....कुछ देर के बाद उसका नाम पुछने पर महिला ने बताया कि उसका नाम सुनिता पिता का नाम शिवनारायण सहानी पता लशकरी बाग, नागपुर है। नागपुर से साहिबगंज कैसे आईं, तो उसने ज़माने के दर्द समेट कर कहा.....
किसी ने गाड़ी पर उसे यहाँ लाकर छोड़ दिया है......जब उससे प्रतिक्षालय में जाकर सोने की बात कही गयी तो उसने कहा यहीं रहने दो साहब, कुछ ओढ़ा दो, कुछ खाने को दे दो...!
**************************
पागल था, अलाव के सामने चेहरा कर सो गया....!
पूस की अंतिम रात सड़क पर काट ली उसने..!
पूस की अंतिम रात....पूर्णिमा के चांद का शबाब अपने चरम पर था....तेज़ हवाओं के सर्द झोंके इंसान व जानवर के जिस्मों को छेदने के लिए आतुर थे....शहर का सबसे प्रसिद्ध बटा चौक, जिसे अब स्वामी विवेकानंद चौक के नाम से लोग जानते हैं..। ठीक स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे सुनसान सड़क पर धुआं उठ रहा था। शायद जलाए गए अलाव की गर्मी जज़्ब कर लोग अपने घरों को लौट गए थे। किसी ने पानी भी मार दिया होगा कि लकड़ी दूसरे दिन काम आएगी। तभी उस अलाव में आग कम और धुंआ ज़्यादा था। हवाओं के थपेड़ों से धुआं ज़ोर मारता तो लगता अब अधजली लकड़ी से आग भभक पड़ेगी। उस अधजली लकड़ी के मुंह से (जहां हल्की आग की रमक बाकी थी) कोई शख्स अपना मुंह सटाये हुए सोया हुआ था। उसके चेहरे व लकड़ी की आग लगी छोर की दूरी महज़ 5-10 इंच रही होगी। उसकी गर्दन के पीछे दोनों हाथ के पंजे एक दूसरे में समाए हुए थे। जैसे उसकी पकड़ की मदद से वो अपने चेहरे को बार बार आग के करीब रखने की कोशिश कर रहा हो। बिखरे बाल, चेहरे पर दाढ़ी, उम्र करीब 30 का वो शख़्स पूरी तरह दाहिनी करवट उकड़ू था। उसके चेहरे पर अलाव की बुझी हुई राख लगी थी। उसके थरथराते पैरों में भी राख लिपटी थी। जैसे जिस्म के इन खुले हिस्सों को वो उस राख से गर्मी का एहसास करा रहा हो....जैसे आग के करीब रहे अपने चेहरे से पूरे जिस्म को गर्मी पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो.... मेरे पाँव जैसे जड़ हो गए, आवाज़ हलक से निकलनी बंद हो गयी..निःशब्द..मेरी आँखें भरोसा नहीं कर पा रही थीं..दर्द का एक ऐसा मंज़र मेरे सामने था..मेरा वजूद अंदर तक हिल गया।
उसके आस-पास पानी का एक बोतल पड़ा था। वहीं पास ही उसकी टूटी चप्पल, गुदड़ी सी चादर पड़ी थी। ठीक उसके पास एक नई गर्म चादर भी थी। जिस पर कुछ कुत्ते बैठ कर अपनी ठंड दूर कर रहे थे। वो नई गर्म चादर शायद किसी भले इंसान ने उसकी हालत पर तरस खा कर उसे दी होगी.....लेकिन पूस की अंतिम रात की ठंड ने उस नई गर्म चादर को भी छेद दिया होगा। उस पगले ने नई गर्म चादर सड़क पर फेंक अधजली अलाव का आलिंगन कर लिया था....
****************************
26 जनवरी से पूर्व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की रिक्ति पूर्ण करें :- उपायुक्त..!
आई०सी०डी०एस० व जे०एस०पी०एल० की बैठक..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित सभगार में शुक्रवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आई०सी०डी०एस० व जे०एस०पी०एल० की बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना पर चर्चा करते हुए योजना की समीक्षा की गई। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रखण्ड स्तरीय पर्यवेक्षिकाओं को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त वरुण रंजन ने 26 जनवरी से पहले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की रिक्ति को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कुपोषण पर ज़ोर देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से कुपोषण के ख़िलाफ़ उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिले के 125 आंगनबाड़ी केंद्रों का सुंदरीकरण किया जाएगा। कहा कि सभी बच्चों का डेटा बेस तैयार किया जाए। जिससे समय समय पर उनकी मोनिटरिंग व वर्गीकरण किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों का एक कार्ड बनाया जाएगा। जिसमे सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त वरुण रंजन ने प्री स्कूल लर्निंग पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत जानकारी बच्चों को दी जाने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए भी कार्य किया जाएगा। बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, सभी एसडीपीओ , महिला पर्यवेक्षिका, जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद थे।
----------------------------
जिले में मत्स्य क्षेत्रों को और विकसित करने की संभावना तलाशें :- उपायुक्त..!
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आत्मा के महाप्रबंधक व राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन के जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।
बैठक में आत्मा के वर्ष भर के पूरे कार्यक्रम पर चर्चा की गई। दलहन उत्पादन, मत्स्य पालन,तथा कृषि के क्षेत्र में नर्सरी,एवं बागवानी को विकसित करने एवं नर्सरी को पार्क की तरह विकसित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में कृषक के हितों के लिए खेतों में पानी रोका एवं पानी रोकने के अन्य तरीकों पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले में मत्स्य क्षेत्रों को और विकसित करने की जरूरत है ताकि जिले को मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ ही साथ गंगा नदी की मछलियों को जिले के पहचान से जोड़ कर ब्रांडिंग कर अलग पहचान दी जाए व इन मछलियों को निर्यात किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष किसानों को एक्सपोज़र विजिट के लिए वाराणसी, कानपुर व अन्य जगह भेजा जाएगा। जिससे किसान दलहन की खेती से और अधिक परिचित हो सकें।
उपायुक्त ने कहा कि जूट उत्पादन के लिए किसानों को कोलकाता प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि गांव में कृषक पाठशाला चला कर किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।बैठक में उपायुक्त ने आत्मा की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने दूध उत्पादन के लिए मेधा डेयरी हेतु दूध जमा केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की,डायरेक्टर डीआरडीए मंजू रानी स्वांसी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रामदास रजक एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
**************************
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने जवाहर नवोदय को हराया..!
ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब व स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 88 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। चिराग ने 21 व अमित ने अधिकतम 12 रन बनाया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज फैज़ान ने 3 व मो तौकीर ने 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना कर मैच जीत लिया। एनर्जी ने 52 व अभिषेक 5 रन बना कर नाबाद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमित ने 2 व आदित्य ने 1 विकेट लिया। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओंकारनाथ तिवारी व विशाल कुमार कर्ण जबकि स्कोरिंग विशाल कुमार पासवान ने की। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, राजदीप, विवेकानंद, ओमकारनाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
शनिवार की सुबह 9 बजे से दंगल क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
****************************
वीडियो कांफ्रेंसिंग में ब्लड बैंक को अपडेट करने पर चर्चा..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निदेशक राजीव रंजन ने रक्त अधिकोष की समीक्षा की। चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि रक्त अधिकोष में अलग से पैथोलोजिस्ट की व्यवस्था नहीं है। सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ अलीमुद्दीन एमडी पैथो के तौर ब्लड बैंक का संचालन कर रहे हैं। अलग से एमडी पैथो की व्यवस्था हो। एक ए ग्रेड नर्स प्रतिनियुक्ति पर हैं। ब्लड बैंक में होल टाइम दो ए ग्रेड नर्स की आवश्यकता है। बच्चों को ब्लड चढ़ाने वाला पीडियाट्रिक बैग की भी ज़रूरत है। इसके अभाव में बच्चों को यहां रक्त नहीं चढ़ाया जा रहा। ब्लड बैंक में हाइड्रोमीटर, स्टरलाइजेशन, ब्लड क्लेशन मॉनिटर, एलिजा रेडर, प्रिंटर, कम्प्यूटर, 5 ऐसी सहित अन्य उपस्कर की ज़रूरत है। ब्लड बैंक में सिविल वर्क की भी ज़रूरत है। बताया कि ब्लड बैंक ने संसाधनों की कमी के बावजूद 2019 में 1385 यूनिट ब्लड कलेक्ट किये। जिसमें से 1360 यूनिट इशू किया जा चुका है। मौके पर डॉ अलीमुद्दीन, एलटी मो अज़हर मौजूद थे।
***********************
आचार्य शिवबालक ने साहिबगंज महाविद्यालय को देश में प्रसिद्धि दिलाई :- डॉ० रामजन्म..!
आचार्य शिवबालक राय की 104 वीं जयंती..!
झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी ने सामारोह का किया आयोजन..!
साहिबगंज :- 10/01/2020. झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार को आचार्य शिवबालक राय की 104 वीं जयंती समारोह महारानी भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी केशव प्रसाद तंबाकूवाला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रो पारस राय ने शिरकत की। कार्यक्रम में विषय प्रवेश विक्रमशिला हिंदी विश्व विद्यापीठ के उपकुलपति व अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामजन्म मिश्र ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने आचार्य के उदार व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आचार्य शिवबालक संत प्रवृत्ति के थे। हिंदी साहित्य के वरेण्य विद्वान थे। उनके कार्यकाल में साहिबगंज महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां अपने सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर थी। उनके कार्यकाल में आयोजित महाविद्यालय का रजत जयंती समारोह अविस्मरणीय और द्वितीय था। आज भी पूरे भारत में इस जोड़ का कोई समारोह शायद ही आयोजित होता हो। रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पारस राय ने आचार्य शिवबालक के साथ जुड़े कई संस्करणों को सुनाया। कहा कि आचार्य की स्मृति में आचार्य शिव बालक राय व्याख्यानमाला आयोजित करें। डॉ रामजन्म मिश्र ने आचार्य शिवबालक राय की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। साथ ही एक अभिनंदन ग्रंथ भी प्रकाशित करने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि आचार्य शिव बालक राय की अगले जन्म जयंती पर आदमकद प्रतिमा स्थापित कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में आचार्य शिवबालक राय ने साहिबगंज महाविद्यालय को देश में प्रसिद्धि दिलाई। प्रसिद्ध लेखक अनिरुद्ध प्रभास में अपने छात्र जीवन के आचार्य से जुड़े संस्मरण को सुनाया। कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित आचार्य ने सर्वदा छात्र हित और महाविद्यालय हित को आगे रखा। जिसके बल पर साहिबगंज महाविद्यालय भारत वर्ष का प्रसिद्ध महाविद्यालय बन सका। युवा कवि आनंद मोदी ने आचार्य के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा कुमार गौरव , शिक्षिका सीमा आनंद, छात्रा शिवानी आनंद, विमल मुर्मू, सौरव कुमार मिश्रा, प्रो ध्रुव ज्योति सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
*****
सीख..!
दो युवकों को मौत के करीब ले गया रात भर अंगेठी जला कर सोना..!
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, एक रेफर..!
हालात में सुधार..! साहिबगंज :- 07/01/2020. कड़ाके की ठंड में आग के करीब जाना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन ठंड से राहत के लिए आग से करीबी में ज़रा सी लापरवाही इंसान को मौत के करीब ले जा सकती है। ऐसा ही एक मामला शहर के पुरानी साहिबगंज में सामने आया है। रात भर बंद कमरे में अंगेठी जला कर सोना दो युवकों को मौत के करीब तक लेकर चला गया। दरअसल पुरानी साहिबगंज निवासी मनीष कुमार दुबे व रेलवे कॉलोनी निवासी विनोद कुमार दोनों दोस्त कल रात पुरानी साहिबगंज, किदवई पथ पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। पार्टी मनीष के घर पर ही थी। देर रात को सोने के लिए मनीष अपने दोस्त विनोद के साथ कमरे में चले गये। साथ ही ठंड से बचने के लिए जलती हुई कोयले की अंगेठी कमरे में ले गए। घर का उक्त कमरा एयर कंडीशंड था। जिससे कमरे में एक भी सुराख नहीं था। इस दौरान दोनों नींद के आगोश में चले गए। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो। माँ ने कई बार दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। फिर काम करने वाले युवक ने भी दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। किसी अनहोनी की आशंका पर जब परिजनों व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों दोस्त बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में परिजनों दोनों को सदर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने मनीष का इलाज शुरू किया। वहीं गंभीर हालत में विनोद को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार अब दोनों की हालत में सुधार हुआ है। इधर चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि बंद कमरे में जलती अंगेठी से कार्बन मोनआक्साइड गैस भर गया। चूंकि गैस के निकलने के लिए एयर कंडीशंड कमरे में जगह नहीं थी। जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के फेफड़े में जाने से दोनों युवक दम घुटने से बेहोश हो गए थे..। बताया कि ठंड के दिनों में जानकारी के अभाव में लोग अक्सर ऐसी गलती कर बैठते हैं। जो कभी कभी जानलेवा हो सकती है।
*******************************
भूगर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत को पितृ शोक..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. महाविद्यालय के प्रतिष्ठित भू-गर्भ शास्त्री डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह के पिता दुर्गा प्रसाद सिंह (95) का सोमवार की शाम देहांत हो गया..। पिता के आकस्मिक निधन पर पूरा परिवार शोकाकुल है..। भागलपुर के एकचारी, त्रिमुहान निवासी दुर्गा प्रसाद सिंह इलाके के जाने माने किसान थे..। उनकी इच्छा थी कि उनके बच्चो के सरकारी नौकरी हो या ना हो पर सब शिक्षित जरूर हो और वो इसके लिए अपनी कमाई का पूरा हिस्सा अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च कर देते थे..। यही कारण है कि उनके 3 पुत्र और 2 पुत्रियों में 3 ने स्नातकोत्तर जबकि 2 स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की..। शिक्षा के लिए उन्होंने कभी स्त्री पुरुष में भेद नहीं किया..। मुख्यत: कृषक परिवार से होते हुए भी गरीबों की सेवा और पशुपालन उनका मुख्य उद्देश्य था..। उन्होंने साक्षर पिता शिक्षित परिवार का संकल्प लिया था..। अपने जीवन में कई उदाहरण पेश करने वाले दुर्गा प्रसाद सिंह का निधन निश्चित रूप से समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है..।
*************************
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का नाम अब राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम..!
1 जनवरी 2020 से फाइलों में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू..!
लक्ष्य प्राप्ति में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई :- डॉ० थॉमस..!
ज़िला यक्ष्मा विभाग की बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में आरएनटीसीपी, आईसीटीसी व पीपीएसए की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू ने की। बैठक में सभी कर्मियों को जानकारी दी गई कि ग्लोबल टारगेट 2030 से 5 वर्ष पहले यानी 2025 तक टीबी रोग मुक्त भारत के संकल्प के दृढ़ता को बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यक्रम का नाम बदल दिया। अब यह पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आरएनटीसीपी के बदले राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम एनटीईपी के नाम से जाना जाएगा। नाम संशोधन के संबंध में केंद्रीय स्वा० एवं प० क० मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सचिव के पत्र में इसका उल्लेख किया है। जिसको लेकर इसे 1 जनवरी 2020 से लागू कर फाइलों में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। नेशनल स्ट्रैटेजीटीक प्लान, एनएसपी के अंतर्गत टीवी अनमोल का लक्ष्य 2017 से 25 तक निर्धारित किया गया था। जिसके लिए आरएनटीसीपी के अंतर्गत डॉट्स कार्यक्रम चलाया जा रहा था। लेकिन बताया जाता है कि टीवी के लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर हर किसी को तैयार करने के लिए इस कार्यक्रम का नाम बदलकर एनटीईपी किया गया है। बैठक में एनपीईपी के सभी इंडिकेटर पर चर्चा की गई। जिले की रैंकिंग सिस्टम निर्धारित भी की गई। जिसमें विशेष रूप से मरीजों के डाटा इंट्री, आउट कम, सभी प्रकार की जांच को निक्षय पोर्टल पर ससमय अपडेट करने के साथ-साथ सभी मरीजों के बैंक विवरणी की इंट्री करने पर जोर दिया गया। ताकि निक्षय पोषण योजना अंतर्गत दी जाने वाली 500 रुपये प्रतिमा पोषण की राशि मरीजों के बैंक खाते में ससमय भेजी जा सके। इस संबंध में लेखापाल श्रीचंद्र कुमार साह को मरीजों के बकाया पोषण राशि का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2019 के लंबित पड़े सभी इंडिक्टर को 20 जनवरी 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि राज्य से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले कर्मी को चिन्हित कर कार्रवाई करने की जाएगी।
बरहेट टीयू के कर्मियों द्वारा रिपोर्ट ससमय जमा नहीं करने व निक्षय पोर्टल पर डाटा पेंडिंग रहने पर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया। जिले में पीपीएसए के अंतर्गत कार्य कर रहे फील्ड ऑफिसर ने बताया कि निक्षय मित्र किसी तरह से प्राइवेट मरीजों व प्राइवेट चिकित्सकों व केमिस्टों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मरीज हित में कार्य कर रहे हैं। बैठक का संचालन सोमनाथ प्रसाद साह ने किया। मौके पर पीपीएसए कार्यक्रम के फील्ड ऑफिसर, सीएचएआई के जिला समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा के साथ-साथ जिले के सभी आरएनटीसीपी कार्य करने वाले एलटी, टीवीएचभी, एसटीएस, एसटीएलएस, कौशलेन्द्र, ओम प्रकाश मंडल, मनोज महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
***************************
स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य योजनाओं से चल रहे कार्य को दुरुस्त करें :- वरुण रंजन..!
उपायुक्त ने की जिले में चल रही विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा, प्रत्येक शनिवार को होगी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की समीक्षा, मासिक कैलेंडर के अनुसार होगा काम..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। कहा कि विभिन्न भवनों को साफ- सुथरा कर लें। जरूरत पड़े तो रंग रोगन भी करा लें। उपायुक्त ने कहा कि जिले की छवि को सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकारी भवन के आसपास की सफाई संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ रहे सभी गंदगी का उठाव, नालों की सफाई कराएं। इससे एक बेहतर एवं स्वस्थ माहौल का निर्माण होगा। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि शनिवार तक शहर के सभी चौक चौराहों में डस्टबिन लगवा लें। साथ ही लाइट सिस्टम भी दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जितने भी निगम कर्मी है उनको क्षेत्र के आधार पर टैग करें। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के 3 से 4 गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें ।जहां पर सरकार की सभी योजनाएं क्रियान्वित होती हो। साथ ही पेयजल और विद्यालय की मुकम्मल व्यवस्था हो तथा स्कूल समयानुसार चलता हो। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी लगातार विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का औचक निरीक्षण करे, ताकि विद्यालय में पठन- पाठन सुचारू रूप से हो। बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंकाराम, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयकुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
न्यायालय में चल रहे मामलो को जल्द निष्पादित कर पेंशन स्वीकृत करें :- उपायुक्त..!
लंबित पेंशन मामलों की समीक्षा बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. उपायुक्त वरुण रंजन ने उच्च न्यायालय, विभिन्न आयोगों व लोकायुक्त में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने इसे जल्द निष्पादित करने का निर्देश जिले के संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर पेंशन से संबंधित मामलों को पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ लेते हुए इसका निष्पादन करना जल्द करना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रत्येक सप्ताह उपायुक्त खुद न्यायालय के मामलों का अनुश्रवण करेंगे। कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कर्मी रिटायर होते हैं उन्हें 1 महीने के अंदर पेंशन स्वीकृत हो जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि उनके पास सर्वाधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं जिसका निष्पादन वह शीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा सहयोग प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने मानवाधिकार के मामलों को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।साथ ही लोकायुक्त को मामलों को भी निष्पादित करने को कहा।
भूमि अधियाचना संबंधी बैठक..! साहिबगंज :- 07/01/2020. उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के विभिन्न विभागों की भूमि अधियाचना से संबंधित बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अधियाचना से संबंधित प्रस्ताव जल्द भेजे। उन्होंने अंचल अधिकारियों से पूर्व के अधियाचित भूमि की स्थिति जानते हुए संबंधित विभागों को जल्द भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधियाचित भूमि में मुख्य रूप से समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय राजमहल, सभी अंचल में भंडार गृह, बालगृह का निर्माण, ग्रीड सब स्टेशन, जिले में बनने वाले सड़को हेतु भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान धान क्रय केंद्र को शनिवार तक खोलने, कम्बल वितरण का रिपोर्ट और रिक्त पड़े आँगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
***************************
18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम की तैयारी शुरू करें :- राधे श्याम..!
वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिया कई निर्देश..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. युवा मामले और खेल विभाग भारत सरकार के सचिव राधेश्याम जुलानिया ने विभिन्न राज्यों के खेल पदाधिकारियों, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के पदाधिकारियों के साथ आगामी 18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी राज्यों में 18 जनवरी को फिट इंडिया कार्यक्रम होगा। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। फिट इंडिया कार्यक्रम में साइक्लोथोन, रन-ऑन-थोंन, वाक-ओ-थोन आदि कार्यक्रम का आयोजन करते हुए इस कार्यक्रम को बढ़ावा दें। साथ ही लोगों को फिट रहकर विभिन्न बीमारियों से बचने के बारे में प्रेरित करें। लोग 1 घंटे के व्यायाम से एक बेहतर जिंदगी प्राप्त कर सकते हैं वहीं विभिन्न दवाओं के सेवन से बच सकते हैं। कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ वृद्धजनों ,महिलाओं आदि को भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। उक्त कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर में भी आयोजित किए जाएंगे। जहाँ कम से कम 50 प्रतिभागी आवश्यक रूप से कार्यक्रम में शिरकत करें।उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का फोटो और वीडियो फिट इंडिया कार्यक्रम के वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- सह- जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, प्रशिक्षक अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
***********************
वलचर्स जूनियर ने 9 विकेट से दर्ज की जीत..!
ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 07/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन मैदान में चल रहे ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब व एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब 15 ओवर में 62 रन बना कर सिमट गयी। तौसीफ ने अधिकतम 8 रन बनाया। वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज संतोष ने 5 व कृष ने 3 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वलचर्स जूनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना कर मैच जीत लिया। सौरव ने 28 व संतोष ने 13 रनों की पारी खेली। एडब्ल्यूएम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सलमान ने 1 विकेट लिया। वलचर्स जूनियर क्लब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में अंपायरिंग ओमकारनाथ तिवारी व मो नदीम ने किया। स्कोरर गौरव कुमार थे। मौके पर अभिषेक कुमार, बंटी राज, प्यूशम सिंह, आरिफ अंसारी, विवेकानंद सहित अन्य मौजूद थे। बुधवार को राइजिंग वारियर्स बनाम ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में 28 खिलाड़ी पहुँचे..! साहिबगंज :- 07/01/2020. ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 7 जनवरी मंगलवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से अंडर 19 क्रिकेट के लिए ट्रायल हुआ। जिसमें कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 14 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सदस्य सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, मोनू पांडेय मौजूद थे।
***********************
मिशन इंद्रधनुष का जागरूक होकर लाभ लें लोग :- सी०एस०..!
मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ, ज़िले के 4097 बच्चों व 922 प्रसूता को टीकाकरण का लक्ष्य..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. ज़िले भर में मिशन इंद्रधनुष फेज टू का शुभारंभ हो गया। इसके तहत ज़िले के 4097 बच्चों व 922 प्रसूता को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। सोमवार को इसका उद्घाटन शहर के स्टेडियम रोड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व बच्चों को खुराक दे कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम का जागरूक होकर लाभ लें। सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हमने पोलियो जैसी बीमारी को कंट्रोल कर लिया। कई कार्यक्रम सफलता पूर्वक चलाये जा रहे हैं। जिसमें सभी कर्मियों की भूमिका है। मिशन इंद्रधनुष बच्चों व गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार कर्मी समन्वय बना कर काम करें। बताया कि इसके लिए 551 सेशन प्लांड किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बरहरवा में 414 बच्चों व 64 गर्भवती, बरहेट में 383 बच्चे व 37 गर्भवती, बोरियो में 672 बच्चे व 184 गर्भवती, पतना में 221 व 33, राजमहल में 1387, 392, साहिबगंज में 654 व 127 जबकि तालझारी में 366 व 85 गर्भवती को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ अनिल मरांडी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ निखिल, सीडीपीओ रेवा रानी, शहरी डीपीएम लोरेंट्स तिर्की, गोपाल तिवारी, संजय कुमार, मेहंदी सहित अन्य कर्मी, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।
**********************
कैजेला ऐप का एम०पी०डब्ल्यू० ने किया विरोध, सी०एस० को ज्ञापन सौंपा..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. मलेरिया, कालाजार व फाइलेरिया पर निगरानी के लिए जिला मलेरिया विभाग के बनाये कैजेला ऐप का एम०पी०डब्ल्यू० ने विरोध किया है। इसको लेकर सोमवार को झारखंड राज्य एन०आर०एच०एम० अनुबंध कर्मचारी संघ कर बैनर तले विरोध करने वाले एम०पी०डब्ल्यू० ने सिविल सर्जन से मुलाकात की। साथ ही कहा कि किसी भी ज़िले में ऐसे ऐप से काम नहीं हो रहा है। केंद्र व राज्य से भी इसके लिए कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। कर्मियों ने ऐप के इस्तेमाल के लिए टैब की मांग की। साथ ही मोबाइल व टैब रिचार्ज की व्यवस्था की भी मांग की। कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी की गयी तो मजबूरन कर्मी आंदोलन करेंगे। इधर सिविल सर्जन ने मोबाइल व टैब रिचार्ज की व्यवस्था करने व टैब के लिए सरकार को चिट्ठी लिखने की बात कही है। मौके पर मुरारी लाल गोंड, गेना लाल मंडल, जितेश कुमार, इकराम मरांडी,जहांगीर दौला, बेटका हांसदा, शिवराज रंजन, उमेश मंडल, ओवैस अंसारी, राधाकांत सहित अन्य मौजूद थे।
**************************
ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू..!
लोकपाल व बी०डी०ओ० ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन..!
साहिबगंज :- 06/01/2020. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन लोकपाल अब्दुससुभान व बीडीओ प्रतिमा कुमारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास अभियान में वार्ड नियोजन कार्यक्रम व विशेष ग्राम सभा करना है। इसके लिए परिस्तिथि विश्लेषण के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में मिशन अंत्योदय सर्वे किया जाएगा। मौके पर बीपीओ श्वेता कुमारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे..!
***********************
क्वार्टर फाइनल में कोडरमा ने दुमका को 165 रनों से हराया..!
अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
हार-जीत के बीच प्रदर्शन को निखारें खिलाड़ी :- डी०एफ०ओ०..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को कोडरमा व दुमका बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 247 रन बनाया। मोहित कुमार ने 75, आयुष कुमार ने 46, सन्नी राज ने 42, अमित कुमार ने 29 व प्रियांशु ने 14 रन बनाया। दुमका गेंदबाज चैतन्य ने 3, शुभम मंडल, विभु कुमार व युगदेव अनिरुद्ध ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका टीम ने 32.4 ओवर में 82 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। चैतन्य ने नाबाद 32 रन बनाया। कोडरमा के गेंदबाज अभय कुमार सिंह व विवेक कुमार ने 2-2 जबकि आशीष रोशन व सन्नी राज ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच कोडरमा के बल्लेबाज मोहित कुमार को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ विकास पालीवाल ने मोहित कुमार को मैन ऑफ दी मैच का ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। इसके बावजूद खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को निखारते रहना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौंसला अफ़ज़ाई की।
मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अरविंद कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। वहीं मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, सुरेश बजाज, जयकिशन शर्मा, संदीप दीवान, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, रामप्रवेश सहित अन्य मौजूद थे। कोडरमा की टीम सरायकेला में 4 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए रवाना हो गयी।
*********************
डॉ० रामजन्म मिश्र विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उप कुलपति मनोनित..!
बधाई देने वालों का लगा तांता..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. हिंदी साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ रामजन्म मिश्र को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का उप कुलपति मनोनित किया गया है। पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के वार्षिक अधिवेशन में डॉ मिश्र को उपकुलपति बनाया गया है। हिंदी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ साहा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना द्वारा इसकी जानकारी डॉक्टर मिश्र को दी गई है। दर्जन भर पुस्तकों के लेखक व संपादक रामजन्म मिश्र को हिंदी सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं।झारखंड भाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि डॉ रामजन्म मिश्र को हिंदी सेवी सम्मान' बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन,कदमकुआं, पटना (बिहार) ,'संपादक शिरोमणि सम्मान' साहित्यमंडल श्री नाथद्वारा,(राजस्थान )'संकल्प साहित्य शिरोमणि सम्मान' संकल्प संस्थान ,राउरकेला (उड़ीसा), 'राष्ट्रीय शिखर सम्मान', योगमाया मनवोउत्थान सेवा संस्थान, (झारखंड़), 'साहित्य भूषण सम्मान', बंग साहित्य परिषद (कोलकाता), सम्मान प्राप्त है। डॉ मिश्र भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार है। इसके अलावे डॉ मिश्र पूर्व सदस्य बिहार भोजपुरी अकादमी, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, पटना विश्व भोजपुरी परिषद, झारखंड के सदस्य हैं। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। डॉ मिश्र के गुरुतर दायित्व निर्वाह के लिए सुदामा सिंह पूर्व प्राचार्य, शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर, अंगिका विचार मंच के सचिव व साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभास, भोजपुरी और हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार अरविन्द्र विद्रोही, मनोकामना सिंह ,राजेश भोजपुरिया, हिंदी साहित्य के वरेण्य साहित्यकार हरेराम त्रिपाठी 'चेतन' रांची, वन सेवा के अधिकारी और साहित्यकार कनक किशोर ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया है। इसके अलावे आनंद मोदी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल, शिक्षक मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार राय ने अपने शुभकामना दी है।
*************************
पुलिस इंस्पेक्टर की जिप्सी से युवक घायल, सड़क जाम..!
इंस्पेक्टर ने मानवता का दिया परिचय, घायल का कराया इलाज..!
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हटवाया जाम..!
साहिबगंज :- 02/01/2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अद्रो गाँव के समीप साहिबगंज-बोरियो मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह बरहेट पुलिस इंस्पेक्टर की जिप्सी के टक्कर से एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इधर इंस्पेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुआ घायल युवक का सदर अस्पताल में कराया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट पुलिस इंस्पेक्टर भीम सिंह जिप्सी से बरहेट जा रहे थे। इसी बीच सड़क पार कर रहे स्थानीय युवक चंदन टुडू (34) को उनकी जिप्सी जेएच 18 सी 2911 से उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक के सिर में चोट आयी। इंस्पेक्टर भीम सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉ रणविजय ने युवक का इलाज किया।
*************************
दुमका ने साहिबगंज को 111 रनों से हराया..!
चैतन्य बने मैन ऑफ दी मैच..!
अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को दुमका व साहिबगंज के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 251 रन बनाया। चैतन्य ने 47, विभु कुमार ने 22 जबकि जॉयजीत ने नाबाद 83व रोहित रंजन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। साहिबगंज के गेंदबाज सचिन व आलोक ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साहिबगंज की टीम ने 38 ओवर में 140 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो फैज़ान ने 24 व सचिन कुमार ने 32 रन की पारी खेली। दुमका के गेंदबाज चैतन्य ने 3 व विभु कुमार ने 2 विकेट लिया। गोड्डा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दुमका ने 111 रनों से जीत दर्ज की। दुमका के खिलाड़ी चैतन्य को मैच ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। वहीं मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, नदीम, ओंकार नाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे..!
********************
उधवा की 190 सहियाओं को नहीं मिला महीनों से मानदेय व प्रोत्साहन राशि..!
सीएस से मुलाकात कर लगाई भुगतान की गुहार, सी०एस० ने तत्काल भुगतान का दिया निर्देश..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. उधवा की सहियाओं को महीनों से मानदेय सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। सोमवार को दर्जनों सहियाओं ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपते हुए मानदेय व प्रोत्साहन राशि भुगतान की मांग की। डीपीसी आरिफ हैदर ने बताया कि उधवा की लगभग 190 सहियाओं को सितंबर 2018 से नवंबर 2019 तक का 14 महीने का मानदेय व अप्रैल 2019 से नवंबर 2019 तक का विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि बकाया है। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने सहियाओं को बताया कि उधवा प्रखंड को लगभग 15 दिनों पहले राशि निर्गत कर दी गयी है। जल्द ही सभी सहियाओं का भुगतान होगा। उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए उधवा के बीएएम मो सत्तर को फोन कर सहियाओं को मानदेय व प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया। मौके पर सहिया हुस्न आरा बीबी, नासरी अंजुम, अर्चना देवी, मरियम बीबी, मिनोति देवी, मानवी देवी, शैफाली बीबी सहित अन्य मौजूद थीं।
*********************
खेलने निकले तीन बच्चे नहीं लौटे घर, सनहा दर्ज..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत बड़ा लोहंडा में सोमवार की शाम घर से खेलने निकले तीन बच्चे देर रात तक लौटे कर नहीं आये। अभिभावकों ने बच्चों को ढूंढने की हर संभव कोशिश की। उनके नहीं मिलने पर परेशान अभिभावकों ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर बच्चों को ढूंढने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि तीनों बालक मनोज कुमार (12) पिता टुनटुन महतो, सूरज महतो (10) पिता जंगली महतो व राजू कुमार (16) पिता सुरेश महतो बड़ा लोहंडा के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे शाम को 6 बजे खेलने निकले थे। 8 बजे रात तक घर नहीं लौटने पर बच्चों के अभिभावकों ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दे कर बच्चों के ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने सनहा दर्ज कर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
*********************
ज़िले के पिकनिक स्पॉटों पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :- एस०पी०..!
पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक..!
साहिबगंज :- 30/12/2019. पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसपी अमन कुमार ने की। बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना की। वहीं एसपी ने नव वर्ष पर ज़िले के सभी पिकनिक स्पॉट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया। कहा कि पिकनिक स्पॉट पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसी दृष्टिकोण से जिला के तमाम पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने इलाके में पड़ने वाले पिकनिक स्पॉट व संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखे। मौके पर डीएसपी नवल शर्मा, एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, एसडीपीओ वेंकटरमन, पुलिस निरीक्षक राम सागर तिवारी, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, नगर थाना प्रभारी टीएन झा, थाना प्रभारी विनोद कुमार, संजय प्रसाद, राम हरीश निराला सहित कई थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
**********************
सिमट गया विशाल एरिया में फैला गंगा विहार पार्क..!
देख-रेख का अभाव, टूटे झूले व जंगल के बीच कैसे मनेगी नव वर्ष की खुशी..??
साहिबगंज :- 30/12/2019. पहाड़ो की तलहटी में बना ज़िले का एक मात्र विशाल गंगा विहार पार्क अब सिमट गया है। देख-रेख के अभाव में टूटे मनोरंजन के साधनों व फैले जंगल के बीच अब लोग नव वर्ष की खुशियां कैसे मनाएंगे। पार्क का निर्माण नगर के आमजनों व बच्चों के मनोरंजन के लिये हुआ था। उक्त पार्क का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था। जिला प्रशासन ने पार्क को साहिबगंज नगर परिषद को हेड ओवर कर दिया था। मकसद था कि पार्क का सही से देखभाल व मेंटेनेंस हो सके। लेकिन दो-तीन वर्षो तक पार्क का मेंटेनेंस ठीक रहा। लेकिन फिर अंधेरी नगरी चौपट राजा कहावत की तरह पार्क को अपनी हालात पर छोड़ दिया गया। मेंटेनेंस नही किये जाने के कारण वर्तमान समय में पार्क के 70 प्रतिशत एरिया मे जगल - झाड़ उग गया है।
टूटे झुले देख मायुस हो जाते हैं बच्चे..! गंगा विहार पार्क मे बच्चों के मनोरंजन के लिये लगभग तीन चार दर्जन झुले लगाये गये थे।लेकिन रख रखाव व मेंटेनेंस के अभाव मे एक दर्जन से अधिक झुले टुटे पड़े है। नव वर्ष के आगमन को लेकर पहाड़ो की तलहटी व झरना मे पिकनिक मनाने का दौर जारी है। वही मनोरंजन के लिये प्रतिदिन सैकड़ो बच्चे पार्क जाते है। लेकिन पार्क मे टुटु झुले को देख बच्चे मायुस हो जाते है। पार्क मे मनोरंजन करने आये बच्चे खुशी कुमारी, साक्षी कुमारी,लड्डू कुमार ने बताया की बहुत सारे झुले टुटा पड़ है। दो तीन झुले पर झुला झुले है।
फाउंटेन भी वर्षों से है खराब ..! गंगा विहार पार्क मे लगा 7 से 8 फाउंटेन व रंगबिरंगी रौशनी से शाम के समय पार्क की सुदरता देखने को बनता था। नगर के बड़ व बच्चे शाम मे फाउंटेन व रंगबिरंगी रौशनी को देखने के लिये गंगा विहार पार्क पहुंचे थे।लेकिन वर्तमान समय मे फाउंटेन व फाउंटेन का लाइट खराब पड़ा है। वही फाउंटेन बंद रहने के कारण मनोरंजन के लिये पार्क पहुंचे वाले बड़े व बच्चे को मायुसी हाथ लगती है।
उपायुक्त ने दिया सुधार लाने का निर्देश..! उपायुक्त वरुण रंजन ने पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्था व साफ सफाई का निर्देश दिया है। इधर उपायुक्त के निर्देश के बाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह व संवेदक सुनील सिंह ने पार्क में साफ सफाई करवाई है।
******************
धोखा दे गया अपनों का प्यार, वृद्धा आश्रम में 4 महिला बीमार..!
चिकित्सक डॉ० मोहन पासवान ने की जांच..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. उम्र के अंतिम पड़ाव में अपनों की सख्त जरूरत होती है। लेकिन जब अपने धोखा दे जाते हैं तब जीवन कितना कठिन हो जाता है। इसका अनुमान स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में रह रहे आश्रितों से लगाया जा सकता है। आज वृद्धा आश्रम में रह रहे 13 वृद्ध महिला पुरुषों में 4 वृद्ध महिला बीमार चल रही हैं। अपनों की जगह आज वृद्धा आश्रम वाले उनकी तीमारदारी कर रहे हैं। केयर टेकर ने बीमार महिलाओं के ईलाज के लिए सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह से आग्रह किया। जिसके बाद सीएस के निर्देश पर शनिवार को डॉ मोहन पासवान ने वृद्धा आश्रम पहुंच बीमार आश्रित वृद्ध महिलाओं की जांच की। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि उनमें से रश्मि देवी (65) को एमडीआर टीबी की संभावना है। वहीं माया देवी (60) के पेट में पानी हो गया है। दोनों महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गयी हैं। वहीं अन्य जांच के लिए सलाह दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर इलाज किया जाएगा। बताया कि महिला शिला देवी(65) व डेना मुर्मू(60) की भी जांच का दवा दी गयी है। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि संभावित एडीआर टीबी महिला मरीज़ की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें विशेष केयर में रखा जाएगा।
**********************
दुमका ने पाकुड़ को 4 विकेट से हराया , दुमका के चैतन्य बने मैन ऑफ दी मैच , डीएमओ ने किया पुरस्कृत..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंतर ज़िला प्लेट ग्रूप अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दुमका व पाकुड़ के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाया। अर्जुन साह ने 60, अख्तरुल शेख ने 30 व यश आंनद ने 30 रन बनाया। दुमका के गेंदबाज अर्णव हिमवान ने 2, विभु कुमार ने 1 व शुभम मंडल ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम ने 36.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना कर मैच जीत लिया। चैतन्य ने 54, विभु कुमार ने 40 व रोहित रंजन ने 26 रनों की पारी खेली। पाकुड़ के गेंदबाज सुजय पांडेय ने 2, अख्तरुल शेख, अमर यादव व यश आनंद ने 1-1 विकेट लिया। दुमका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। दुमका के बल्लेबाज़ चैतन्य को मैच ऑफ दी मैच घोषित किया गया। जिला क्रिकेट संघ की ओर से ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने चैतन्य को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। मैच में ऑब्ज़र्वर के रूप में सीएम झा, अम्पायर अजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार व स्कोरर ज्ञान रंजन साव थे। मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव श्रीकृष्ण डालमिया, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, सतीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, विवेकानंद, अभिषेक, राजकुमार, नदीम, ओंकार नाथ तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। रविवार को गोड्डा बनाम पाकुड़ के बीच मैच खेला जाएगा।
**********************
पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज के हर एक व्यक्ति की भूमिका :- वरुण..!
स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में उपायुक्त ने लगाया पौधा..!
चाइल्ड लाइन का स्वच्छ भारत अभियान..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. शहर स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में शनिवार को चाइल्डलाइन के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज के हर एक व्यक्ति की भूमिका अहम है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं। हर जगह जागरूकता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता के सन्दर्भ में बहुत बड़ा अभियान है। यह अभियान भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की है। भारत के सभी नागरिकों को कदम से कदम मिलाकर गांव, घर, गली,मोहल्ला आदि की सफाई करनी चाहिए। स्वच्छता अपना कर लोग बीमारियों से दूर रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने वृद्धा आश्रम वाटिका में पौधरोपण भी किया। मौके पर डॉ मोहन पासवान, वृद्धा आश्रम अधीक्षक आफताब अनवर, चाइल्डलाइन समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा, सुनील कुमार, श्वेता वर्मा, नीना सिन्हा, बबीता झा सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
निर्माण कल्याण बोर्ड से होगा मज़दूरों का निबंधन :- अंनत..! कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन की बैठक..!
साहिबगंज :- 28/12/2019. सकरीगली, समदा स्थित बंदरगाह परिसर में शनिवार को कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सीएलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह इंटेक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने की। मौके पर उन्होंने निर्माण मजूदरो को संबोधित करते हुए निर्माण कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। वहीं यूनियन के झारखंड प्रदेश प्रभारी अनंत मोहन यादव ने कहा कि बंदरगाह निर्माण कार्य मे लगे मजदूर व साहिबगंज में कार्यरत अन्य निर्माण श्रमिको को संगठित कर निर्माण कल्याण बोर्ड में उनका निबंधन कराया जाएगा। ताकि बोर्ड मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ऐसे सभी मजदूरों को मिल सके। बैठक के दौरान 41 निर्माण मजदूरों को निर्माण बोर्ड से सम्बंधित निबंधिन कार्ड का वितरण किया गया। मजदूरों ने कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने का संकल्प भी लिया। मौके पर एल एंड टी के प्रोजेस्ट मैनेजर गणेश्वर बेहरा, यूनियन के जिला प्रभारी उमा शंकर, दीपक कुमार गुप्ता, रमेश सिंह, अमर यादव सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
महागामा से साहिबगंज आ रही बाराती वाहन पलटा, पांच घायल..!
बांझी में घटी दुर्घटना..!
साहिबगंज :- 12/12/2019. साहिबगंज :- बोरियो थाना क्षेत्र के बाँझी के समीप साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे महागामा से साहिबगंज आ रही बाराती वाहन इंडिगो पलट गई। वाहन में सवार पाँच बराती घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों व बारातियों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के महागामा से बराती साहिबगंज आ रहे थे। इसी बीच एक वाहन इंडिगो असंतुलित हो कर सड़क किनारे ट्रांसफर्मर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में महागामा निवासी बीरेंद्र गुप्ता,मो राशिद, वीरेन्द्र, आशु गुप्ता व मुन्ना गुप्ता घायल हो गए। दुधर्टना मे मो राशिद व विरेंद्र का सर फट गया व आशु गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,विरेंद्र कुमार को हल्की चोटें आई हैं।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
सुरक्षा गार्ड्स ने की संख्या विस्तार व भत्ता भुगतान की मांग..! सी०एस० को सौंपा ज्ञापन..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड्स ने गुरुवार को गार्ड्स की संख्या बढ़ाने व भत्ता भुगतान को लेकर सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा गार्डों ने बताया है कि सदर अस्पताल में सात गार्ड प्रतिनियुक्त किये गये है। उक्त संख्या सदर अस्पताल की गुणवत्ता को मध्येनजर रखते हुये कम है। गार्ड्स को ड्यूटी करने मे कठिनाई हो रही है। रात्री सेवा में गार्ड्स से 16 घंटा ड्यूटी लिया जा रहा है। जो अस्पताल के नियम के विरुद्ध है।बताया कि भत्ते का भुगतान माह नवम्बर 2018 से माह नवम्बर 2019 तक तेरह महीने से नही हो पाया है। गरीब होम गार्डस के भोजन पर भी आफत हो गयी है.परिवार का भरण पोषण भी सही रूप से नही हो पा रहा है। मौके पर गार्ड जनार्दन पंडित, अंसार अली,रवि पंडित, प्रकाश रजक,मो अमानत, दिनेश मंडल व विकाश ठाकुर मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर्मियों ने किया मतदान..! उपायुक्त ने केंद्रों का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 हेतु,01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र व 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन में प्रतिनियुक्त कर्मियों को तीनों प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्कूल,संध्या इंटर महाविद्यालय व मध्य विद्यालय पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। पोस्टल बैलेट के माध्यम से वैसे मतदाता जो निर्वाचन कार्य मे दूसरे विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत हैं, वह भी अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर तीनो विधानसभा क्षेत्र के लिए,प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई थी। पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया 1 बजे अपराह्न से शुरू हुआ एवं 5 बजे अपराह्न तक पोलिंग कराया गया।
उपायुक्त ने किया निरीक्षण..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संध्या महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मियों के पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
********************
साहिबगंज :- 12/12/2019.
माइक्रो ऑब्ज़र्वर,महिला मतदान कर्मियों व पीडब्लूडी मतदान कर्मियों का रेण्डमाइजेशन..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्ज़र्वर, महिला मतदान कर्मियों व पीडब्लूडी वोटर्स के लिए मतदानकर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -उपायुक्त वरुण रंजन के समक्ष महिला मतदानकर्मियों, पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मियों व माइक्रो ऑब्ज़र्वर का मतदान बूथों में जाने हेतु रैंडमाईजेशन किया गया। रैंडमाईजेशन से यह तय किया गया कि कौन से मतदानकर्मी किस बूथ पर मतदान कराने जायेंगें। मालूम हो कि चालिस बूथों पर पूर्ण रूप से महिला मतदानकर्मी के द्वारा मतदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 202 महिला मतदानकर्मी पी 1, और 30 महिला मतदानकर्मी पी 2 के रूप में कार्य करेंगे। जिले के 253 बूथों पर वेबकास्टिंग भी की जायेगी। वही माइक्रो ऑब्ज़र्वर भी लगाने की व्यवस्था की जा रही है । रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी,सामान्य प्रेक्षक डॉ श्यामला इक़बाल, निर्वाची पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज नए निर्वाचन भवन में 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र, तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिये उपयोग होने वाले ईवीएम ,वीवीपैट मशीनों का कमिंशनिंग किया गया। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत अगामी चुनाव हेतु वेयर हाउस-सह- निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का स्थानांतरण कमिशनिंग हेतु वृज्रगृह में किया गया। ईवीएम - वीवीपैट मशीनों के कमिसनिंग के अंतर्गत प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की जांच की प्रक्रिया की गई ।
उपायुक्त ने कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज नए निर्वाचन भवन में बने बज्र गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र,02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र, तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिये उपयोग होने वाले ईवीएम,वीवीपैट मशीनों के हो रहे कमिंशनिंग का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे निर्वाचन सामग्री पैकेट का रैंडम निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, निदेशक आईटीडीए चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज :- 11/12/2019. जिले के 253 बूथों पर वेबकास्टिंग से रखी जायेगी नज़र :- डी०डी०सी०..! जोनल, सुपर जोनल व सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु सिदो- कान्हू सभागार में बुधवार को जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों को आत्मसात कर लें। इससे निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन में सहूलियत होगी। कोई बात अगर नहीं समझ में आए तो उसे दोबारा पूछने में संकोच नहीं करें। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों के पहुँचने की जानकारी दी। साथ ही सुरक्षाबलों के टैगिंग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि पोलिंग ऑफिसर ईवीएम लेकर सीधे क्लस्टर में जाएंगे। मौके पर ईवीएम बदलने की जानकारी, मॉक पोल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व विजिट सीट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदान कर्मियों को दिए गए निर्देश :-
1. अपने-अपने कलस्टर से मतदान तिथि 20 दिसंबर के दिन प्रात: 5 बजे संबंधित बूथ पर पहुंच जाएंगे।
2. पूर्वाहन 6.45 बजे तक मॉक पोल कर लेना है।
3. मॉकपोल को इरेज अनिवार्य रूप से करेंगे।
4. 7 बजे से पोलिंग शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे।
5. हर 2 घंटे पर मतदान कर्मी अपने बूथ का रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
6. मतदान के दौरान वीवीपैट खराब होने पर सिर्फ वीवीपैट ही बदला जाएगा।
7. सीयू,बीयू खराब होने पर तीनों बदलें जाएंगे
8. नए सीयू,बीयू में नोटा सहित सभी उम्मीदवारों का मॉक पोल कराना सुनिश्चित करेंगे।
9. मतदान कार्य की समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन जरूर दबायें..!
बनाये रखें उत्तम आचरण..! सभी मतदानकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे मतदाताओं के समक्ष अपना उत्तम आचरण बनाए रखेंगे। साथ ही मतदान की गोपनियता भी सुनिश्चित करायेंगेI मतदान कार्य के समाप्ति के उपरांत उसी दिन सभी मतदान कर्मी वापस रिसिंविंग सेंटर, लोहंडा राजकीय पोलीटेक्नीक कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगेI मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने पीठासीन अधिकारी के साथ रिसिविंग सेंटर मतदान सामग्री जमा कराने आएंगेI
पीठासीन अधिकारी के आदेश के बिना कोई भी मतदान कर्मी (पी1,पी2,पी3) विरमित नहीं होंगे।सभी मतदान सामग्री जमा हो जाने के उपरांत पीठासीन अधिकारी के आदेश पर मतदान कर्मी विरमित होंगे। विधानसभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध हैI चुनाव प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैंI उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशनुशार जिले में 253 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये नज़र रखी जाएगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्व..! विधानसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों की कमान थामेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के लिए केंद्र के भौतिक सत्यापन करते हुए सुविधा पर नजर रखनी है। जिले के सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रैंप का निर्माण, पेयजल की सुविधा, मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रोड, मतदान केंद्र पर भवन की व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधा की जानकारी रखना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट से रूट चार्ट के अनुसार आवागमन की सुलभता पर नजर रखेंगे।
मतदान दलों को बूथ पर रवाना किया जाना । चुनाव की पल-पल पर नजर भी रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराए जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेगा। इससे उनकी गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
विधानसभा निर्वाचन की अनुसूची की घोषणा के दिन से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन के लिए आयोग ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को उत्तरदायी बनाया है। इसे देखते हुए नियुक्ति के बाद ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है।
मतदान केंद्र पर अवसंरचना पीने का पानी, छायादार स्थान, रैंप, शौचालय, एवं भवन की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अप्राधिकृत प्रचार वाहनों की आवाजाही सहित अपने क्षेत्र के अन्य सभी एक्टीविटी पर भी नजर रखेंगे।
मतदाताओं के हेल्पलाइन नंबरों पर एवं उनके मतदान केंद्रों की सूचना देने का दायित्व सौंपा गया है। बीएलओ को मतदाताओं से समन्वय स्थापित कराने का जिम्मा मिला है। भय व धमकी के प्रति असुरक्षित गांवों एवं बस्तियों में मतदाताओं संभाग एवं वर्ग का पता लगाना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान करवानेवाला दल तथा सभी सामग्री मतदान केंद्रों तक समय पर पहुंची की नहीं। सेक्टर मजिस्ट्रेट नियंत्रण कक्ष को सकुशलता की जानकारी देंगे। मतदान केंद्र पर मतदान से पूर्व मॉक पोल की स्थिति सुनिश्चित करेगा। बिना विलंब के मतदान शुरू होने की जानकारी देगा।
डिस्पैच प्लान..! 19 दिसम्बर को 5 बजे पूर्वाह्न से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा।नियुक्ति पत्र 5 बजे पूर्वाह्न से वितरित किया जाएगा।
ई0वी0एम0वेयर हाउस से मशीन प्राप्त होगा।पोल समाप्त होने के पश्चात सारी सामग्री तथा टीम को लेकर वाहन कोषांग पहुचना है।
पोल्ड मशीन तथा सुरक्षित ई0वी0एम0 को लोहंडा स्थित पलिटेक्टनिक कॉलेज में बने स्ट्रॉग रूम में जमा किया जाना है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताया गया कि मतदान सामग्री का डिस्पैच राजमहल विधानसभा का समाहरणालय के पीछे परिसर से तथा बोरियो और बरहेट विधानसभा का परिसदन के पूर्वी भाग परिसर से होगा।
एप्प की दी गयी जानकारी..! सभी को ट्रैकिंग एप्प डाउनलोड करने की जानकारी दी गई।
********************
साहिबगंज :- 11/12/2019.
वोट ओलंपिक में शामिल हो दे रहे मतदान का संदेश..! साहिबगंज :- वोट ओलंपिक के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिदो- कान्हू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार की देर शाम बैडमिंटन चैंपियनशिप, आयोजित की गई।
गर्ल्स सिंगल्स में मिमस्या चक्रवर्ती प्रथम रहीं। वहीं डबल्स में अनन्या भारती व मनीषा रॉय की जोड़ी ने स्वर्ण जीता। वहीं बॉयज सिंगल में आदित्य कुमार विजेता बने। डबल्स में सुमित कुमार और शिवम राज की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम..! इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें ब्यूटी क्विन प्रतियोगिता व फोक डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पदक तालिका में स्थिति..! मंगलवार को पांचवें दिन तक प्रतियोगिता के बाद मेडल टैली के आधार पर प्रखंडों की उक्त स्थिति रही। साहिबगंज 30 पदक के साथ पहले,बरहरवा 16 पदक के साथ दूसरे,बोरियो 14 पदक के साथ तीसरे स्थान पर,बरहेट 5 पदक के साथ चौथे, तालझारी 7 पदक के साथ पांचवें, राजमहल 7 पदक के साथ छठे, उधवा 2 स्वर्ण पदक की मदद से सातवें, मंडरो 2 पदक के साथ आठवें एवं पतना 1 पदक के साथ 9 वें स्थान पर काबिज़ है।
वोट ओलंपिक में दिव्यांग मतदातओं ने कैरम तथा म्यूजिकल चेयर का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने अन्य खेलों में भी भागीदारी कर आमजनो तक लोकतंत्र में उनकी अहम भूमिका का संदेश दिया।
ये थे मौजूद..! इस दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम,स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु सहित स्वीप टीम के रोजमेरी बेसरा, आशीष कुमार यादव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, करुणा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 11/12/2019.
स्कूल नेशनल में पदक जीत कर लौटीं हुस्न आरा का जोरदार स्वागत..!साहिबगंज :- एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार द्वारा आगामी 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में हुए 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय बालक, बालिका 14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल निदेशालय, झारखंड एवम् जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा सिद्धू-कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज केंद्र की प्रशिक्षु एवं जनता उच्च विद्यालय ग्वाल खोर, बरहरवा की छात्रा हुस्न आरा परवीन ने बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में 5.18 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक जीत पंजाब से साहिबगंज लौटने पर देर रात स्टेशन परिसर में माला, बुके आदि के साथ जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे-बोर्डिंग केंद्र के कोच मो बेलाल समेत आवासीय/डे बोर्डिंग बालक,बालिका एथलेटिक्स केंद्र समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे ।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
ईवीएम रिसीविंग तथा डिस्पैच से संबंधित प्रशिक्षण..! विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज समाहरणालय स्थित सभागार में ई0वी0एम0रिसीविंग तथा डिस्पैच से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कर्मियों को प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान हेतु मतदान सामग्री देने और मतदान के पश्चात ई वी एम मशीनों की प्राप्ति का प्रशिक्षण दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई0वी0एम0 मशीन, वी0वी0पैट, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी एवं प्रपत्र 17 तथा 17 (a) का मिलान करते अवश्य प्राप्त कर लें।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सभी मतदाताओं के लिए फोटो मतदान पर्ची का वितरण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के निमित्त सभी मतदाताओं के लिए फोटो मतदान पर्ची 16 दिसम्बर तक वितरित करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि इसका वितरण हर हाल में सभी मतदाताओं के बीच होना चाहिए। उनके अनुसार पर्ची का वितरण संबंधित बीएलओ के हस्ताक्षर से संबंधित मतदाताओं को अथवा परिवार के वयस्क सदस्य को जिसका नाम मतदाता सूची में निबंधित है, प्राप्त कराकर उनसे प्राप्ति संबंधी पूर्ण हस्ताक्षर जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची के वितरण के आधार पर अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत मतदाताओं को चिन्हित किया जा सकेगा तथा मतदाता सूची में सुधार किया जा सकेगा। कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदाता पर्ची की छाया प्रति का वितरण प्रयोग में नहीं लाया जाएगा। उनके अनुसार बीएलओ द्वारा वितरित मतदान पर्ची की मतदान केंद्र वार अल्फाबेटिकल लिस्ट तैयार कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराई जाएगी।
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज एनआईसी कक्ष में एनकॉर काउंटिंग सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। प्रशिक्षण में सुविधा एप्प पर काउंटिंग एंट्री कैसे की जाए का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लाइव डेमोस्ट्रेशन द्वारा टेबल वार, विधानसभा वार, अभियर्थिवार ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतगणना की इंट्री पोर्टल पर करने से संबंधित डेमो तथा प्रशिक्षण दिया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काउंटिंग से संबंधित हर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि काउंटिंग प्रशिक्षण 17 दिसंबर को किया जाएगा एवं 21 दिसंबर को काउंटिंग प्रक्रिया, ऑनलाइन एंट्री से संबंधित डेमोस्ट्रेशन तथा रिजल्ट की ऑनलाइन इंट्री का पुनः डेमोस्ट्रेशन तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन, निर्वाची पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निर्वाची पदाधिकारी बोरियो पंकज कुमार साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार एवं तकनीकी टीम मौजूद थे।
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज एनआईसी कक्ष में एनकॉर काउंटिंग सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सीईओ, आरओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। प्रशिक्षण में सुविधा एप्प पर काउंटिंग एंट्री कैसे की जाए का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लाइव डेमोस्ट्रेशन द्वारा टेबल वार, विधानसभा वार, अभियर्थिवार ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतगणना की इंट्री पोर्टल पर करने से संबंधित डेमो तथा प्रशिक्षण दिया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काउंटिंग से संबंधित हर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि काउंटिंग प्रशिक्षण 17 दिसंबर को किया जाएगा एवं 21 दिसंबर को काउंटिंग प्रक्रिया, ऑनलाइन एंट्री से संबंधित डेमोस्ट्रेशन तथा रिजल्ट की ऑनलाइन इंट्री का पुनः डेमोस्ट्रेशन तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन, निर्वाची पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निर्वाची पदाधिकारी बोरियो पंकज कुमार साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार एवं तकनीकी टीम मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया व एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु सामान्य प्रेक्षक डॉ श्यामला इक़बाल ने मंगलवार को मीडिया कोषांग व एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से सम्बंधित क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कोषांग से संबंधित सभी पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी के उल्लंघन के मामलों पर कोषांग विशेष नज़र रखे । उन्होंने कहा कि 24 घंटे स्थानीय समाचारों का जो केबल टीवी में प्रसारित हो रहे हैं कि निगरानी रखे। निरीक्षण के क्रम में मीडिया कोषांग के दिलीप झा, विनोद कुमार, शंकर कुमार सहित सोशल मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी रौशन रंजन एवं सभी कर्मी मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 10/12/2019.
नाश्ता बनाने के क्रम में फटा गैस सिलेंडर..! झुलसी महिला,बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर..! साहिबगंज:- बोरियो प्रखंड के मदनशाही में मंंगलवार की सुबह एक घर में नाश्ता बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया। जिससे नाश्ता बना रही महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। चीख पुकार सुन वहां पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए झुलसी महिला को बाहर निकाला। आननफानन में सभी उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने झुलसी महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मदनशाही निवासी मो रहमतुल्लाह की पत्नी शमा परवीण(38) अपने घर के किचेन में नाश्ता बना रही थी। तभी गैस का पाइप लीक रहने के कारण सिलेंडर में आग लग गया। महिला कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान गैस का सिलेंडर भी फट गया। इधर डॉ मोहन पासवान ने बताया कि महिला का 70 फीसद शरीर आग से झुलस गया है। प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें