साहिबगंज जिला अंतर्गत महाराजपुर शर्मापुर सड़क के बीच तालझारी मदनसाही पुल के पास 2:40 पर सड़क दुर्घटना होती है और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है ठीक उसी समय मैं भोजन करने बैठा था जैसे ही मैंने भोजन का प्रथम अंश अपने मुंह में डाला तभी मेरे मोबाइल की घंटी बजती है और प्रेस रिपोर्टर अमित चौधरी का फोन पर बात होती है बाबा आपके फार्म के आगे दुर्घटना हो गई है मैं तुरंत हाथ धोता हूं और निकल पढ़ता हूं उस व्यक्ति की जान बचाने उसने जैसे ही पहुंचा लोगों की भीड़ लगी थी पर किसी ने 108 को कॉल नहीं किया दुर्भाग्य है इतने प्रचार -प्रसार के बाद भी व्यक्ति अज्ञानी है मैं तुरंत 108 को कॉल किया 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस सेवा मुझे प्राप्त हुआ मैं घायल व्यक्ति को स्थानीय व्यक्ति एवं हमारे टीम के सदस्यों के मदद से घायल लक्ष्मण राय को 108 में शिफ्ट कर 40 मिनट के अंदर सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचाया लक्ष्मण राय पिता प्रदीप राय कटहलबाड़ी थाना रंगा उम्र 30 वर्ष नशे के हालत में पाया गया साथ ही उसके बाइक के टंकी में पेट्रोल भी नहीं था प्रत्यक्ष रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके टंकी में है बहुत कम पेट्रोल था जिसके कारण हुआ तीव्र गति से जा रहा था ताकि आगे जाकर कहीं पेट्रोल भराई जा सके लेकिन इस छोटी सी भूल ने इतनी बड़ी दुर्घटना का कारण बना और उनके एक पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गए और माथे में गंभीर जख्म हो गया बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अक्सर लोग पिट्रोल के कमी के कारण तीब्र गति में अपने वाहन चला कर अपनी मंजील तक पहुँचने का प्रयास करते है जबकि ऐसा करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है यदि आपके गाड़ी में पैट्रोल या डीजल की कमी हो तो आप कभी भी जल्दबाजी ना करें इससे सड़क दुर्घटनाएं हो सकती है ।
इस सड़क पर अधिकतर स्थानीय लोगों की दुॅघटना होती जिसका मुख्य कारण है नशा कर वाहन चलाना..!
इसे कैसा रोका जाय शोचनीय विषय है साथ ही हैलमेट के न होने से दर्दनाक मौत ।
मैं जब वापस 108 एंबुलेंस से तालझारी आ रहा था तो तालझारी प्रखंड अंतर्गत कालाझोर के पास एंबुलेंस 108 चालक बलीराम मंडल को सड़क पर गिरा हुआ एक स्कूटी नजर आया तो उसने अपनी गाड़ी को रोका जहां दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त थे एक व्यक्ति सड़क से नीचे खेतों में गिरा था जबकि दूसरा व्यक्ति सड़क से कुछ नीचे गिरा था मनोज तुड़ी पिता बबलु निमघुटू निवासी की हालत गंभीर था जबकि दूसरा व्यक्ति कम घायल था और दोनों पूर्णरूपेण नशे में थे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एंबुलेंस 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी लाया गया जहां उसका उपचार किया गया दूसरा व्यक्ति मौके पर से शौच के बहाने फरार हो गया..!
****************
टेंपो ने टेंपो को मारा धक्का, टुटा महिला का पैर..!
मंगलहाट जदुआ टोली से तालझारी सप्ताहिक हाट जाने के क्रम में एवं तालझारी सप्ताहिक हाट से निकल कर दुधकोल आने के क्रम में बेलदार चौक मोड़ टेंपो स्टैंड से पहले टेंपो ने टेंपो को मारा धक्का, धक्का लग जाने से एक महिला का पैर टूट गया, घायल महिला दुधकोल निवासी अजय ठाकुर की पत्नी है..! जटुआ टोली निवासी ताला बाबु टेम्पु चला रहा था, वहीं दूधकोल निवासी अजय ठाकुर की पत्नी तालझारी सप्ताहिक हाट से हटिया कर टेम्पु द्वारा अपने घर दुधकोल जा रही थी..! दोनो टेम्पु के अमने-सामने आने पर साइड से धक्का लग गया..! टेम्पु मे बैठे सवारी के अनुसार महिला टेम्पु से बाहर पैर निकालकर बैठी थी, जिस कारण महिला का पैर टूट गया..! जिसे सड़क दुर्घटनाओं में हमेशा मदद करते आ रहे प्रजापति प्रकाश बाबा ने मौके पर उपस्थित होकर तालझारी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार होने के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया..! अक्सर साप्ताहिक हाट के दिन हाट के मुख्य सड़क के किनारे रास्ते पर दोनों तरफ टेंपो चालकों द्वारा भीड़ लगा दी जाती है, जिससे रास्ता जाम हो जाता है, क्षमता से अधिक सवारी लोड कर जल्दबाजी में पैसे कमाने की होड़ में टेंपो चालकों असावधानी पूर्वक गाड़ी चलाते हैं..! देखा जाए तो सप्ताहिक हाट के दिन कई बार टेंपो दुर्घटना हुई है, सड़क पर टेंपो के द्वारा जाम लगाये जाने के कारण कभी एंबुलेंस को भी आने जाने में काफी परेशानी होती है, जबकि तालझारी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुचने के लिए मात्र एक उपरोक्त रास्ता है..! सड़क जाम के कारण दुर्घटनाओं में घायल या अन्य मरीज एंबुलेंस के द्वारा समय पर अस्पताल नही पहुँचा पाता..!
******************
बारादरी, मंगलहाट राजमहल, साहेबगंज..!
बारादरी को नागेश्वर बाग के नाम से भी जाना जाता है इसके निर्माता के नाम पर विवाद है कुछ विद्वान राजा मानसिंह (1592 ई0 के उपरान्त) के प्रतिद्वंदी फतेह जंग खान को इस भवन का निर्माता मानते हैं जबकि अन्य इसके निर्माण का श्रेय बंगाल के नवाब मीर कासिम अली खान (1763 ईसवी के पूर्व) को देते हैं एक ऊंचे स्थल पर निर्मित यह भवन लगभग 295 वर्ग मीटर के माप के चबूतरे पर बना है जिसकी दीवार की ऊंचाई लगभग 9 मीटर थी, वर्तमान में 5 मीटर ऊंची दीवार का अवशेष ही बचा है । प्राकार के एक कोने पर सुरक्षा कोष्टकों से युक्त एक प्रवेश द्वार है दीवार के भीतरी भाग में महिलाओं और उनकी परिचारिकाओं के लिए कमरों की पंक्ति बनी हुई थी जिनके सामने खुला आंगन था प्रत्येक कमरे के सामने एक सामान्य मेहराबदार गलियारा था जिसका मुंह भीतरी आंगन में खुलता था कहा जाता है कि आंगन के मध्य में मुख्य रूप से लकड़ी का एक वर्गाकार भवन था जिसे रंगमहल कहते थे वर्तमान में रंगमहल का कोई भी अवशेष नहीं बचा है..! प्राकार के बाहर नौकरों एवं परिचारिकाओं के लिए बाह्य गृहों अथवा ओसारों की व्यवस्था थी सन 1820 ईस्वी में बुकानन नामक विद्वान ने इस स्थल का भ्रमण किया था तथा इस भवन को पूर्णतया जीर्ण अवस्था में पाया था क्योंकि इसकी छत की लकड़ियां राजमहल के नवाब रूकनूदौला के मकान को बनाने के लिए निकाल ली गई थी..!
( साभार :- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, रांची अंचल..! )
***************
साहिबगंज :- 23 जनवरी 2020. शनिवार को तालबन्ना घोड़माड़ापुल साहिबगंज मे कन्हाई पाल के निवास स्थान में झारखंड प्रजापति( कुम्हार )महासंघ की बैठक की गई । बैठक में महासंघ के जिला पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का आयोजन किया, सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष संजय पंडित एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा को सम्मानित किया गया..! जिला अध्यक्ष संजय पंडित को भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर जिला के कुम्हारों ने उन्हें सम्मानित करते हुए खुशी व्यक्त की..! वही जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा को लगातार सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को मदद करने एवं अपने समाज के लोगों को अन्य प्रकार से हमेशा मदद करने के लिए धन्यवाद दिया..! जिला अध्यक्ष संजय पंडित ने कहा कि माटी कला बोर्ड गठन के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद फिर से बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है, इसलिए सभी को एकजुट होकर मजबूती से आवाज उठानी चाहिए ताकि जल्द से जल्द माटी कला बोर्ड का गठन हो और जिला के कुम्हारों को लाभ प्राप्त हो, बाजार उपलब्ध हो, नई तकनीक के द्वारा आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण देकर जिला के कुम्हारों को माटी के रोजगार का अवसर प्राप्त हो..! इससे कुम्हारों का जो पुश्तैनी धंधा है वह बरकरार रहे..! प्लास्टिक एवं थर्मोकोल सबने बनी हुई अनेकानेक प्रकार के बर्तन एवं खिलौने पर्यावरण को दूषित करता है, जबकि माटी से बने हुए उत्पाद पर्यावरण को दूषित नहीं करते..! बाबा ने कहा कि लगातार कड़ाके की ठंड और कुहासे से माटी के काम करने वाले कुम्हारों का रोजगार प्रभावित हुआ है..! बैठक में जिला युवा अध्यक्ष दिनेश पंडित, उपाध्यक्ष जनार्दन पंडित, नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार पंडित, शिल्पकार राजू पाल, शिवप्रसाद पंडित, साजन पंडित सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे..!
***************
पूस का दिन और कुम्हार..!मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानियों में से एक "पूस की रात" .........., सर्द हवाओं भरी रात पात्र किसान हल्कू के लिए कितना दुखदाई व पीड़ादायी है ये तो हमने किताबों में पढ़ा था, लेकिन पुस का दिन और सर्द हवाओं के साथ घने कोहरे के बीच कुम्हारों का चाक चलना बेहद दर्दनाक कहानी बयां करता है..! ठिठुरन भरी ठंड में कुम्हार अपने परिवार का भरण-पोषण की चिंता मन में लिए चाक को लगातार चलाए जा रहा है..! क्या कभी किसी ने जाना आखिर इतनी ठंड में कुम्हार अपनी चाक पर मिट्टी से सने हुए हाथ को एवं किचड़ पानी से भरी कड़ाही को कैसे संभालता है..?? शायद इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया..?? हां ध्यान दें भी तो क्यों..? क्योंकि, अपना पेट भरता भाड़ में जाए जनता..! जब आप रूम गर्म हीटर का हवा या आग के पास बैठकर इस कड़ाके की ठंड का आनंद ले रहे होते है ठीक उसी समय कड़ाके की ठंड में एक कुम्हार द्वारा उसका मटका बनाने का कार्य लगातार हो रहा होता है, कार्य संपन्न नहीं होगा तो कुल्लड़ में चाय का आनंद, मटके में दही का स्वाद नहीं ले पाएंगे..! लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे समाज और सरकार का रवैया इन गरीब, लाचार-बेबस कुम्भकार के प्रति उदासीन रहा, कुम्भकार अपनी परंपरागत विरासत को कैसे संभाले, इस पर कोई अपना विचार व्यक्त नहीं करता..!! वावजूद इसके वह गरीब कुम्हार लाचार और बेबस होकर इस कड़ाके की ठंड में लगातार अपने चाक को चलाए जा रहा है बस दो जून रोटी की खातिर..!
*******************
साहिबगंज :- 13/11/2019. बड़े हो या जवान..। सभी करें मतदान..।। क्योंकि साहेबगंज बेमिसाल है.! घर-घर साक्षरता ले जाएंगे। मतदाता जागरूक बनाएंगे..। लोकतंत्र संग साहिबगंज के तहत विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन..! मतदाताओं को दिलाई गई मतदान प्रतिज्ञा..! मेरा वोट मेरा भविष्य के तहत स्कूली छात्राओं ने बनाया आर्कषक रंगोली..! मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के साहेबगंज सदर प्रखण्ड के में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में खास कर स्थानीय महिला मतदाताओं ने मेहदी के जरिये मतदाताओं के लिए संदेश दिया गया..। मतदाताओं को दिलाई गई मतदान प्रतिज्ञा..! बाल विकास परियोजना साहेबगंज सदर के महिला पर्यविक्षिका सह स्वीप नोडल पदाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में धर्म,वर्ग,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग से संबंध प्रतिज्ञा दिलाई गई। मेरा वोट मेरा भविष्य के तहत स्कूली छात्राओं ने बनाया आर्कषक रंगोली..! उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वीप के कर्मियों एवं प्रखण्ड कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।*******************
साहिबगंज :- 30/10/2018.
दिपावली के शुभ अवसर पर झारखण्ड सरकार माटी कला बोर्ड के द्वारा निःशुल्क विपणन स्थल की व्यवस्था..। झारखण्ड सरकार माटी कला बोर्ड ने जिला उपायुक्त माननीय श्री संदीप सिंह साहेबगंज एवं झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा को मंजुनाथ भजंत्री (भा0प्र0से0) मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राँची के द्वारा पत्र निर्गत कर सुझाव दिया गया था कि आपस मे समन्वय स्थापित कर जिले के स्थानीय कुम्हारों को माटी निर्मित दीप, मूर्ति एवं अन्य घरेलु साज-सज्जा की वस्तुओं का विपणन हेतु बाजार उपलब्ध कराया जाय..। आज दिनांक 30/10/2018 को महासंघ के शिष्टमंडल उपायुक्त महोदय से मिलकर साहेबगंज जिला के सभी प्रखण्डों के हाट एवं बाजारों में निःशुल्क बाजार उपलब्ध कराने की मांग की..। उपायुक्त महोदय ने महासंघ को आश्वासन दिया कि साहेबगंज नगर के चौक-चौराहों पर एवं सभी प्रखण्डों मे निःशुल्क बाजार उपलब्ध कराया जाएगा..। साथ ही महासंघ के द्वारा उपायुक्त महोदय को माटी दीप का प्रयोग हेतु भेंट स्वरूप 211 दीप , कलश एवं अन्य सामग्री भेंट की..।
इस शुभ घड़ी में जिला अध्यक्ष संजय पंडित, युवा अध्यक्ष दिनेश कुमार पंडित, जिला संगठन मंत्री गौतम पंडित के सहित माटी के काम करने वाले दर्जनों शिल्पकार उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 08/10/2018.
कुम्हारों का दीपक और खरीददार...! प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिपावली पर लगेंगे मेले..! प्रत्येक वर्ष दीपावली आती है..! कुम्हार तीन महिना पहले उसकी पुरी तैयारी कर बाजार में दीपावली के तीन दिन पहले आते है..। फटेहाल टकटकी लगाये बाजार के चौक-चौराहों पर राह देखते बहेलिया के तरह कब शिकार आये और मेरे जाल मे फंसे..। पर अफसोस शिकार तो आया पर इस बार दिपावली में चाइनीज, जापानी और भी कई देश के शिकारी पंहुचे है..! नाना प्रकार के चकाचौंध करने वाला जाल लेकर। सभी शिकार उस चकाचौंध में अंधा हो गये रंग-बिरंगी जालों में फंस गये..। बस सिर्फ टक-टकी लगायें भारतीय शिकारी बैठे है..! एक्का-दुक्का शिकार फंसता है..! पर ये क्या...! शिकार जाल देखकर भागते हैं वही चकाचौंध कि दुनियाँ मे..। भारतीय शिकारी आस लगायें बैठे है..!
अंतिम दिन अचानक शिकार की संख्या बढ़ती है पर शिकारी अधिक है और शिकार कम पड़ जाते है..! लुट-खसोट शुरू होता है..! बेचारे करे भी क्या...? आज तो अंतिम दिन है..! मुंह लटकायें बेचारे अपने-अपने घरों की ओर चल देते है..। मोदी जी के सपनों को संजोये हुये कि अगली बार फिर बोलेंगे कुम्हार का ही दीपक खरीदें..।
***************************
साहिबगंज/तालझारी:- 14/09/2018.
रक्त दान,महादान..! आपके रक्त का एक अंश, बचा सकता है किसी का वंश..! झारखण्ड प्रजापति( कुम्हार) महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा के नेतृत्व में तालझारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र( प्रखण्ड तालझारी) में आगामी दिनांक 19 /09 /2018, दिन बुधवार को एक दिवसीय ब्लड बैंक डोनेट कैंप शिविर लगाया जाएगा..। सभी नवयुवकों से अपील है कि आप अपना बहुमुल्य समय देकर इस शिविर में रक्त दान करें..। आपके रक्त से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है..। रक्तदान करने से रक्त दाता को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है..। इसके विपरीत रक्तदाता को अनेक तरह के फायदे हैं..। जैसे रक्त चाप सामान्य रहेगा, मष्तिकाघात नहीं होगा, कैंसर की संभावना कम रहती है, हार्ट अटैक की संभावना नहीं होती है..। साथ ही डोनर की फ्री में 5 तरह की जांच होती है..।
HIV, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, VdRL और मलेरिया..। 3 महीने के अंतराल में ब्लड डोनेट करने से नया सेल बनता है..। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है..। इस तरह किसी भी तरह से ब्लड डोनेट करने से डोनर सेफ है..। लोगों में पुरानी भ्रांतियां हैं या अंधविश्वास कहिए, ब्लड देने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी.गलत अवधारणा है..। रक्तदान के 72 घंटा के अंतराल में पुन: ब्लड की रिकवरी हो जाती है..। पुरुष के शरीर में 72 ml प्रति kg ब्लड रहता है..। जबकि स्त्रियों का 66ML प्रति kg ब्लड रहता है..। इसलिए सभी महानुभावों से आग्रह है कि ब्लड डोनेट कर पुण्य के भागी बनें..। इस शुभ कार्य में उदितराज के आलोक कुमार, झारखण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के सचिव लखन पंडित, उपसचिव पिंटू पंडित, प्रखण्ड राजमहल के प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार पंडित, मिडीया प्रभारी पप्पु पंडित व संगठन के लोग सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजुद रहेंगे..।
********************
साहिबगंज :- 07/09/2018.
पति की मौत के बाद संघर्षमय हुई ज़िन्दगी...! ठेले पर गुपचुप बेच कर चलाती हैं एक बेटा व तीन बेटियों का परिवार..! सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले पाने में हैं असमर्थ..! यह महज एक संयोग ही था, मेरे घर मठिया के पास आज मुझे एक ऐसी महिला से भेंट हुई जिसका जीवन बहुत संघर्ष में गुज़र रहा है...! कल क्या होगा इसका भी उसे पता नहीं..! उसे तो चिन्ता है बस अपने एक बेटे और तीन बेटियों की.....कहीं उन्हें भूखे पेट सोना ना पड़ जाय..। बड़ी बेटी 16 वर्ष की है जो मात्र नाम लिखने जानती है, दुसरी बेटी 8 साल की है जो स्कूल नही जाती, तीसरी बेटी मात्र 3 साल की है..! जिसे सलीके से मां की गोद में होना चाहिए। लेकिन उसे दिन भर माँ की ममता की छांव नसीब नहीं। अकेली घर में पड़ी रहती है माँ भी तो मजबुर है..! हम बात कर रहे हैं ललिता मसोमात,पति स्व० प्रमोद साह, गांव दहला, नया टोला साहिबगंज की रहने वाली उस महिला की..!
जिसके जीवन का संघर्ष किसी के लिए भी प्रेरणादायी बन सकता है। ललिता मसोमात प्रतिदिन चार चक्का ठेला पर गुपचुप, छोला, चाट लेकर बेचने निकलती है। कड़ी धूप की दोपहरी और मूसलाधार बरसात भी जिसका रास्ता नहीं रोकती। अंधेरा होने पर वापस अपने घर आती है..! जहाँ उसकी तीन मासूम बच्चियाँ इंतज़ार कर रही होती हैं...! मां की आहट पा कर छोटी बेटी रो पड़ती है। मज़बूर माँ उसे गले लगाती है..! दूसरे दिन फिर तड़के ही फिर वही मशक्कत वही जुदाई का लम्हा फिर आ खड़ा होता है। मां को बेटी के बिछड़ने का रंज अंदर तक कचोटता है। वो बुदबुदाती हुई घर से निकल जाती है, काश आज पति ज़िंदा होते...! बड़ी बेटी 16 वर्ष की है। उसकी भी चिन्ता है कहीं कोई अनहोनी न हो जाय..। ललिता मसोमात का एक बेटा भी है जो 12 वर्ष का है पर वह भी स्कूल नही जा पाता। शायद बहनों की सुरक्षा के लिए वह हमेशा उनके साथ रहता है। उसकी मजबुरी है या ग़रीबी जो उसे स्कुल जाने नहीं देता...! आधा कट्ठा जमीन में टूटी फूटी झोंपड़ी जिसमें एक बेटा, तीन बेटियां साथ में रहते है..! जटिल बीमारियों ने असमय इनके पति प्रमोद साह को 2 साल पहले जकड़ लिया था। कुछ समय बाद अपने परमधाम को चले गये..। पूछने पर पता चला इनके पास ना तो राशन कार्ड है, ना शौचालय और ना ही अभी तक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ इन्हें मिला है..। लाचार बेबस महिला कहाँ जाय..? किसका दरवाजा खटखटाय..?? चिन्तनीय विषय है..! जनप्रतिनिधियों को समाज में ऐसे जरुरतमंदो के लिए सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रेरित कर लाभ दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाने की ज़रूरत है...! ज़रूरत है सभ्य कहे जाने वाले उस समाज को आगे आने की....जिनके चराग तले अंधेरा ही अंधेरा है....! एक अबला नारी की इस हृदय विदारक दास्तान को लिखने का मक़सद यही है कि उसकी मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे....इसी उम्मीद के साथ फिर मिलेंगे एक नई दास्ताँ के साथ......!
********************
साहिबगंज :- 29/07/2018.
बरसात से पूर्व नही हो पाया पुलिया का निर्माण, डायवर्सन के ऊपर से बहा पानी..! जिले के तालझारी प्रखंड एवं राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर, करणपुरा, तालझारी, कल्याणचक, तीनपहाड़, धममियां, बाकुडी शर्मापूर तक करोडो की लागत से सडक के जगह जगह पर बनाए जा रहे पुलिया का निर्माण वर्षा के पुर्व पुर्ण नहीं होने से पुलिया स्थित बनाया गया डायर्वशन पर शनिवार को अहले दिन और रात मे तेज वारिश से डायर्वशन पर तीन से चार फीट तक पानी के बहाव होने से रास्ता कट कर संपर्क भंग हो गया है ।
लोगो सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानीयों का सामना करना पङा रहा है क्षेत्र के तालझारी से कल्याणचक जाने वाले मुख्य सड़क के तालझारी हाट मोड के निकट स्थित दो पुलिया पर तेज पानी के बहाव से राहगीर सहित स्कूली बच्चे को जान जोखिम में डालकर डायर्वशन पार करते हुए देखा गया। वही बहुत से बच्चे इस तेज बहाव के कारण स्कूल नहीं जा सके। मानसून के दुसरे वारिश मे डायर्वशन का यह हाल है तो आने वाले बरसात में क्या स्थिति हो सकता है यह स्थिति देखकर इसी से सही अंदाजा लगाया जा सकता है।
वही इसको लेकर क्षेत्र के कई स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेस को बताया की विभाग के द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण कार्य बरसात के पुर्व ही पुर्ण कर लेने से लोगों के बीच परेशानियों का सामना नहीं करना पडता।
वही विभाग के द्वारा धीमी गति से पुलिया निर्माण किये जाने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इस संबंध में जेवीएम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने प्रेस को बताया की धीमी गति से पुलिया निर्माण कार्य के कारन राहगीर सहित बच्चों को ऐसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही बरसात के पुर्व ही पुलिया निर्माण का कार्य नियमपूर्वक करना है, परन्तु संबंधित संवेदक अपने फायदा को देख कर कार्य कर रही है।पानी का बहाव इतना तेज है कि पैदल भी पर होना मुश्किल है डायभॅसन मे पांच से छः हुम पाईप की आवश्यकता है जबकी मात्र दो पाईप लगाया गया है जो पानी के बहाव मे खतरे की घंटी बजा रही है..!
---------------------------
साहिबगंज:-24/06/2018.
जनहित में जारी..! तालझारी मंगलहाट मेन रोड पर राजमहल प्रखंड अंतर्गत कसवा पंचायत के संग्रामपुर ग्राम में मुख्य सड़क के किनारे एक 50 वर्षीय वृद्ध महिला को मेरे द्वारा लावारिस हालत में देखा गया..! वहां के ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि या महिला 4 दिनों से यहां लावारिस हालत में पड़ी हुई है जिसे हम लोग खाने की पीने की व्यवस्था करते हैं लेकिन वह महिला बीमार थी...! मानवता धर्म के नाते मुझसे देखा नहीं गया..! वृद्ध महिला को तालझारी हॉस्पिटल के 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया..!
इस पूरे प्रकरण में मुझे लालमाटी पंचायत के वार्ड सदस्य दिनेश यादव और लालमाटी गांव के छट्टु रविदास के द्वारा भरपूर मदद मिला साथ ही एंबुलेंस के कर्मचारियों द्वारा भी मुझे मदद मिला..! इन लोगो की सहायता से उसे चिकित्सक के देख-रेख में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है । उक्त महिला बोल नहीं पा रही है..! पता नहीं चल रहा है कि महिला कहां की है..?
------------------------------------------
साहिबगंज:-23/06/2018.प्रखंड कृषि चौपाल का उद्घाटन..! कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि चौपाल 23/06/2018 से 26/06/2018 तक प्रखंड मुख्यालय तालझारी में प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक (24/06/2018 रविवार को छोड़ कर )..!तालझारी प्रखंड स्थित सभागार भवन में प्रखंड कृषि चौपाल का उद्घाटन बोरियो विधायक ताला मरांडी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया...!
प्रखंड कृषि चौपाल के माध्यम से तालझारी प्रखंड के सभी महिला पुरुष कृषकों को भारत सरकार के द्वारा एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई..!योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । वीज ग्राम के माध्यम से बीज उत्पादन आधार बीज का प्रयोग, प्रमाणित बीज का प्रयोग, मिट्टी जांच, जैविक खेती आदि के विषयों में जानकारी दी गई..!
मजदूरों की कमी को देखते हुए धान की खेती के लिए ट्रांसप्लांट मशीन के बारे में बताया गया की हम किस प्रकार 21 दिनों के अंदर धान के विचडो़ं को अपने खेतों में लगा पाए विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिक मेहता जी के द्वारा दिया गया..! किसानो के बीच कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, भूमि संरक्षण, सहकारिता, आत्मा विभाग एवं कृषि सिंगल विंडो सेंटर से संबंधित योजनाओं की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गई..!
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार मेहता के द्वारा किसानों को लाभ कमाने के लिए मिर्चा की खेती, ओल की खेती, अदरक की खेती, दाल सब्जी की खेती, पपीता की खेती आदि के विषय में बताया गया..! खंड प्रश्न पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभिमन्यु प्रसाद के द्वारा पशुओं के विषय में होने वाली बीमारी एवं पशु पालन करके हम लाभ कैसे कमाएंगे उसके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को दी गई..!
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कहां गया कि किसानों को जागरुक करने के लिए प्रखंड कृषि चौपाल एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं । प्रखंड कृषि चौपाल के संचालनकर्ता प्रजापति प्रकाश बाबा, प्रखंड कृषि चौपाल में उपस्थित पदाधिकारी शिवाजी भगत, (प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी), उमेश तिर्की( जिला कृषि पदाधिकारी साहेबगंज),अभिमन्यु प्रसाद, (प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी तालझारी), प्रमोद कुमार, ( प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी तालझारी ), अभिनव कुमार ( प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी महाराजपुर), कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार मेहता, 20 सूत्री सदस्य लखन पंडित, प्रदीप कुमार सिंह (उप-प्रमुख तालझारी)( प्रखंड अध्यक्ष भाजपा प्रदुमन प्रसाद) , सहित तालझारी प्रखंड के सैकड़ों किसान व गणमान्य महिला एवं पुरुष इस चौपाल में उपस्थित थे....!
साहिबगंज:-02/05/2018.
प्रखंड स्तरीय किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन..! तालझारी प्रखंड परिसर सभागार में प्रखंड स्तरीय किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी एवं प्रमुख नीरज हेंब्रम के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया..!सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार झा ने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि...
सरकार आप के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है आपको जानकारी के अभाव में सभी योजनाएं के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है इसके लिए आपको आत्मा कार्यालय तालझारी संपर्क कर योजना से लाभ ले सकते हैं..! भारत सरकार के इस योजना को धरातल पर लाने लाने के लिए डॉक्टर अभिमन्यु प्रसाद प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किसानों से कहा कि चतरा में बीटल बकरी 14 सो रुपए में मिलता है उसे आप लाकर लोकल बकरियों के साथ प्रजनन कराएं एवं किसान बंधु वैज्ञानिक तरीके से पशु पालन करें..!
प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभारी प्रमोद झा के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों की आय कैसे दुगना की जाए इसी के तहत इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है क्योंकि किसान अन्नदाता है इस योजना के तहत किसानों के जागरूक करना सरकार की पहली प्राथमिकता है..! तालझारी प्रखंड प्रमुख श्री नीरज हेंब्रम ने भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर कैसे लाया जाए इसके लिए हमें गांव गांव में छोटी-छोटी बैठक कर जागरुक करना होगा जिसमें बेरोजगारी दूर होगी और गांव में युवक किसान जो इधर-उधर भटक रहे हैं वह बकरी पालन गाय पालन मुर्गी पालन सूअर पालन आदि की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं..! प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी श्री शिवाजी भगत ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर हम सही से कार्य करें तो किसी क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजनाओं पर हम अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं लेकिन जब तक कृषक खुद जागरुक नहीं होंगे तो यह संभव नहीं है जिला के सभी प्रखंडों में सिंगल विंडो खोला गया है इससे आप लाभ लें किसान इसका भरपूर लाभ उठाएं सरकार की योजनाओं से बेरोजगारी दूर करे..!
आज के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किसानों को स्टॉल लगाकर दवा वितरण किया गया साथ ही बुकलेट भी दिया गया..! तालझारी आत्मा के द्वारा ATM सत्येंद्र प्रसाद एवं रूबी खातून ने किसानों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक बैग कलम कृषि से संबंधित बुकलेट किसान को देकर प्रोत्साहित किए..! आज के कार्यक्रम में बीज गुणन प्रक्षेत्र के कर्मचारी ओम प्रकाश पंडित, प्रखंड परिसर के राजकुमार पंडित, अंगद सिंह, बाबूराम टुडू, धोना हेंब्रम, वासुदेव पंडित, सरवन यादव, राजेश यादव, शिवपूजन तुड़ी, सकल हेंब्रम, राहुल बैसला सुंदर पहाड़िया, मनोज मुर्मू आदि सैकड़ों की संख्या में तालझारी प्रखंड में उपस्थित होकर किसान कल्याण कार्यशाला में भाग लिए..!
साहिबगंज:-01/05/2018.झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं सभी महासंघों के अगुवाई में पूर्वी रेलवे फाटक पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचनाओं के साथ राज्य सरकार के साथ लंबित मांगों को सातवें वेतन के लाभ पर क्षोभ एवं रोष विभिन्न वक्ताओं के द्वारा प्रकट करते हुए मजदूर दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाया गया..!
जिसमें श्री भगवान गुप्ता, श्री भरत जाधव, श्री जोगिंदर पासवान, श्री रघुनाथ भगत, श्री दिलीप कुमार, श्री सत्येंद्र प्रसाद, मोहम्मद शाहबाजआलम, विजय गोंडी, श्री चंद्र भूषण सिंह, श्री प्रेम कुमार सिंह, श्री राम नाथ प्रमाणिक, जयंत पासवान, श्री राजरूप शर्मा श्याम शर्मा, प्रजापति प्रकाश बाबा, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री सिद्धू मंडल, श्री जनार्दन प्रसाद साह अधिवक्ता, जीछु मंडल, मेथियस बसेरा, मिश्रा मीनाक्षी शोरेन, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ,जिला शाखा :-साहिबगंज जिला अध्यक्ष राणा रणविजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में साथी उपस्थित थे..!
झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ का द्वितीय जिला सम्मेलन.! झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के संरक्षक एवं विधायक माननीय योगेश्वर महतो बाटुल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर जिला सम्मेलन समारोह का उद्घाटन किया गया विधायक जी ने कहा कि झारखंड में मैं मात्र अकेला विधायक कुम्हार समाज से हूं इसलिए हमारा प्रयास है झारखंड में कई विधायक हूं इसलिए मैं झारखंड के सभी जिलों में दौरा कर समाज के लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा हूं..!
झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा समाज को संगठित करते हुए कहां की 17 जून 2018 को दुमका प्रमंडल के सभी जिलों से हजारों हजार की संख्या में दुमका इंदौर स्टेडियम पहुंच कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है और सरकार से मांग करनी है कि हमें झारखंड में 12 विधानसभा और दो लोकसभा सीट चाहिए क्योंकि झारखंड में कुम्हारों की जनसंख्या 22 लाख के बराबर है फिर भी हमें अनदेखा किया जा रहा है..! विशेष अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंद प्रजापति जी ने बोर्ड के माध्यम से कुम्हार समाज के लिए अनेकों योजनाएं लाने की बात कही कुम्हारों को आदिवासी का दर्जा दिया जाए कुमारी शिल्प कला उद्योग निगम की स्थापना होगी खादी और ग्रामोद्योग निगम में कुम्हारों को प्रस्तुत की जाए प्रत्येक जिला में कुमारी कला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी कुम्हारों को रोजगार हेतु सरकार द्वारा ऋण तथा सब्सिडी देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाएगा कुमारी पेशा में कर्मशाला की अत्यंत आवश्यकता है साथ ही उत्पादन को बाजार में बिक्री के लिए बाजार केंद्र होती है अतः दोनों के लिए सेट की व्यवस्था की जाएगी कुमारी पैसा हेतु उपयुक्त मिट्टी कितने दांत कमी है अतः मीठी वाले जमीन को कुमार रोक आवंटित किया जाएगा प्रदेश के अंतर्गत प्रत्येक कार्यालय में मिट्टी का कूलहड माटी का गमला आदि रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया जाए कुम्हार आवास योजना लागू किया जाए.!
जिला प्रभारी प्रजापति प्रकाश बाबा ने साहिबगंज जिला में कुम्हारों के प्रति हो रहे अनेकों समस्याओं का समाधान कैसे होगा इस विषय पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष संरक्षक विधायक जी और झारखंड प्रजापति कुमार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र महतो जी को अपनी मधुर वाणी से सुनाया और इन सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की अपील की आज के कार्यक्रम में साहिबगंज जिला के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में साहिबगंज टाउन हॉल पहुंच कर कुम्हार समाज के भाई बंधु एवं माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिला सम्मेलन को सफल बनाया..!
साहेबगंज-24/04/2018.कल दिनांक 23/4/2018 दिन सोमवार को बोरियो चांदनी चौक निवासी मुरारी पंडित अपने घर से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने बोरियो बाजार जा रहे थे ,उसी क्रम में लाल रंग की चारपहिया गाड़ी विक्टा पीछे से धक्का मारकर भाग गया ..! उस का हेड लाइट टूट कर वहीं पर गिर गया..! स्थानीय लोगों के द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन काफी स्पीड से वह बरहेट की ओर भाग गया..! गाड़ी के धक्का लगने से उनके सर में काफी गहरा चोट लगा जिससे काफी ब्लड बाहर हो गया उन्हें बेहोशी की हालत में उठाकर साहेबगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है..!
अभी तक गाड़ी की पता नहीं चला कि वह गाड़ी कहां की थी ? घायल को देखने के लिए झारखंड प्रजापति कुमार महासंघ के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार पंडित सदर हॉस्पिटल पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दिया,,!
फिलहाल उनके साथ उनका पुत्र मुकेश कुमार पंडित और उनकी पत्नी सदर हॉस्पिटल में मौजूद हैं..! इनका दाहिना हाथ के ऊपरी भाग में फैक्चर है लेकिन बड़े अफसोस की बात है साहेबगंज हॉस्पिटल में हड्डी रोग के डॉक्टर नहीं है..! इस वजह से इनका प्लास्टर प्राइवेट डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा..! साहेबगंज हॉस्पिटल में डॉक्टरों के नहीं रहने की वजह से गरीब आदमी को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है..!
साहेबगंज 08/03/2018
कस्तूरबा विद्यालय तालझारी में हॉप फोर कैंसर पेशेंट्स NGO की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने लड़कियों के बीच मेंस्ट्रुअल कप ( मासिक धर्म कप ) ,टैम्पोन (मासिक धर्म के रक्त को सोखने के लिए तैयार किया गया उत्पाद ) री युजेवल इको-फ्रेंडली पैड्स का वितरण किया l
पहाड़ी इलाकों में गर्मीयो के समय छाते का प्रयोग अवश्य करें सूर्य से निकलनेवाली पारा बैगनी किरण के सीधी संपर्क में लगातार रहने से स्किन कैंसर होने की संभावना होती है । यदि आपके समाज में कोई कैंसर ग्रसित हो जाता है और आप गरीब हैं तो हमें संपर्क करें उसका निशुल्क परामर्श उचित इलाज व ठहरने की व्यवस्था संस्था करेगी l
इस कार्यक्रम में समाज सेवी प्रजापति प्रकाश बाबा ने बच्चियों को अपने सम्बोधन में कहा शिक्षित होकर समाज में अपने माता पिता का नाम रोशन करें l महिलाओ के सम्मान में प्रजापति प्रकाश बाबा ने कहा की महिला शब्द में ही महानता, ममता, मृदुलता, मातृत्व और मानवता की कल्याणकारी प्रवृत्तियों का समावेश है । महिलाओं के कारण ही सृष्टि में सुख-शांति, सहृदयता, सहयोग के संस्कार से संस्कृति का उत्थान और उत्कर्ष हो रहा है ।
साहेबगंज 02/10/2017
आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राजमहल प्रखंड अंतर्गत लालमाटी पंचायत में आर०टी०आई० एक्टिविस्ट अमित चौधरी के आवास पर गांधी जयंती मनाई गई ! समाजसेवी साहिबगंज निवासी प्रजापति प्रकाश बाबा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फूल माला पहनाकर गांधीजी के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया
साथ ही अमित चौधरी ने फूल माला अर्पित कर लोगों को अभिवादन करते हुए कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे इसलिए हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर गांधी जी के सपनों को साकार करने की आवश्यकता है ! इस जयंती समारोह में गांव के विश्वनाथ साह ,भरत रजक, छेदी यादव, शंकर शाह, श्याम सुंदर शाह, शिव शक्ति सिंह, अंकित चौधरी, दिनेश यादव, उपेंद्र साह, भरत यादव सहित दर्जनों गणमान्य मुख्य रूप से उपस्थित थे !
*********नेक्स्ट-न्यूज़ साहेबगंज 01/10/2017
साथ ही अमित चौधरी ने फूल माला अर्पित कर लोगों को अभिवादन करते हुए कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे इसलिए हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर गांधी जी के सपनों को साकार करने की आवश्यकता है ! इस जयंती समारोह में गांव के विश्वनाथ साह ,भरत रजक, छेदी यादव, शंकर शाह, श्याम सुंदर शाह, शिव शक्ति सिंह, अंकित चौधरी, दिनेश यादव, उपेंद्र साह, भरत यादव सहित दर्जनों गणमान्य मुख्य रूप से उपस्थित थे !
हमारा संकल्प--स्वच्छता ही सेवा
आइये हम सब मिलकर अपना योगदान देकर गंगा नदी को बचाने का संकल्प ले । विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे
आज के कार्यक्रम मे उपस्थित जिला उपायुक्त साहेबगंज,आरक्षी अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी,नगरपालिका अध्यक्ष वार्ड सदस्य सभी समाज सेवी संगठन एवं बुद्धिजीवी वर्ग को मै हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।आप सब ने स्वच्छता जागरूकता रैली मे भाग लेकर एवं माँ गंगा की आरती कर साहेबगंज जिला को स्वच्छ रखने और गंगा को स्वच्छ रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया ।यह माँ गँगा झारखण्ड के मात्र एक जिला साहेबगंज के पावन धरती होते हुऐ बंगाल चली जाती है जो झारखण्ड वासियों के लीये सौभाग्य का प्रतीक है और प्रत्येक जिला से आकर श्रद्धालु मां गंगा का दर्शन स्नान एवं पूजन करते है।
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे
आदिवासी समाज भी माघ महीना मे काफी संख्या में पहुँचते है । इसके लिए मै आप सभी को धन्यवाद देते हुऐ शुभकामनायें व्यक्त करता हूँ
जय हिन्द जय भारत जय झारखण्ड
*********नेक्स्ट-न्यूज़ साहेबगंज 24/09/2017
रोचक जानकारी ! आयुर्वेदिक पीडान्तक तेल बनाने की परम्परागत बिधि प्राकृतिक चिकित्सा शोध संस्थान,साहेबगंज आयुर्वेदिक बैद्य सह अनुसंधानकर्ता राजेश प्रसाद सिंह एवं समाज सेवी प्रजापति प्रकाश बाबा जन कल्यानार्थ सहयोगी ! आयुर्वेद पद्धति आज भी कारगर साबित होता है और इसी पद्धति से एलोपैथी दवा भी बनता है जो सैकड़ों रोगों की रामावाण दवा है । यह दवा अनेकों प्रकार के दर्दनिवारक औषधि है जो परम्परागत जड़ी बूटियों से स्वनिर्मित किया जा सकता है जो पीड़ान्तक रोगो यथा गठिया ,वात,कमर दर्द .सायटिका एवं अन्य जटिल विमारियो में कारगर है !
********
साहेबगंज 22/09/2017
धनंजय वैष्णव जी महाराज अयोध्या वासी के मुखारविंद से श्री राम कथा सुनकर भक्ति भाव से विभोर हो रहे है ! महिलाओं और पुरुषों का जन सैलाब प्रतिदिन आकर अपने संस्कारों मे सुधार करने का प्रयास कर रहे है । महाराज जी ने कहा की श्री राम कथा जो अपने कानो से नहीं सुना तो उसके कान साँप के बिल के समान है और जिह्वा दादुर (मेढक) के तरह है जो टर टर करता है !
उनके सहयोगी प्रकाश बाबा भी श्री राम कथा सुनकर आनंदित हो रहे है । इस राम कथा मे आप सभी सादर आमंत्रित हैं