साम्प्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये होली :- थाना प्रभारी..!
असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. रंगोत्सव होली पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी जगरनाथ पान के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।बैठक के सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने होली पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया।उन्होंने कहा कि होली उत्साह और उमंग से भरा त्योहार है।होली का पर्व बहुआयामी है।होली के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।होली के मौके पर खासकर अफवाह से बचने का प्रयास करें। शराब पीकर हुड़दंगियों द्वारा किसी प्रकार की कोई घटना घटित करता है तो त्वरित इसकी सूचना पुलिस को दें।उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती होली के पूर्व होलिकादहन के दिन से ही तेज़ कर दी जाएगी।हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।इस मौके पर प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली,एएसआई मो० जामिल,एएसआई मो०इकबाल,एएसआई उमेश प्रसाद सिंहा,जनसेवक जयशंकर मिश्रा,भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा, मुखिया स्टीफन मुर्मू,मनोज रुज,श्याम साह,मुखिया मीना बास्की,सुरेश मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
************************
आगलगी में दो घर जलकर राख..!
अंचल कार्यालय द्वारा अग्निपीड़ितों को केवल कंबल और चावल कराया गया उपलब्ध..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. अंचल क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा पंचायत के दनवार गाँव के शिबू सोरेन महाविद्यालय द्वार के समीप आगलगी में दो घर जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अचानक से कन्हाई पंडित के घर मे आग लग गयी।आग की लपटें तेज़ होने के कारण बगल में बने नारायण साह के कच्चे मकान में भी आग लग गयी।घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे।घर पर आग लगने की जानकारी होते ही घर पर सो रहे घर के सदस्य शोर मचाने लगे।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नही पाया जा सका,देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गया।जिससे घर पर रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित परिवार के अनुसार घर पर रखे खाने-पीने का सामान,कपड़ा,वर्तन,6हज़ार नगद भी जलकर नष्ट हो गया।पीड़ित नारायण साह बताते है वो अपने घर मे छोटे से परचून की दुकान चलाते थे।आगलगी में दुकान में रखे हज़ारो की समान भी जलकर खाक हो गया है।उन्होंने बताया कि आग कन्हाई पंडित के घर से शुरू हुई।जब कन्हाई पंडित की पत्नी कल्पना देवी शौच के लिए घर से बाहर आयी तो देखी घर मे आग लगी है।यह देखते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ पहुँचे लेकिन आग पर काबू नही आया जा सका।इधर घटना की सूचना मिलते ही अंचल कार्यालय द्वारा अग्निपीड़ितों के लिए राहत सामग्री कंबल व चावल उपलब्ध कराया है।वही आग कैसे लगी इसका पता नही लगाया जा सका है।इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*************************
पेयजल व नेटवर्क की समस्या को लेकर डीसी को लिखा पत्र..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. प्रखंड के बांझी संथाली पंचायत के मुखिया स्टीफन मुर्मू ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर जल संकट की समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों का मरम्मती कराने का माँग किया है। उन्होंने कहा है कि बांझी संथाली पंचायत का कई राजस्व ग्रामों में कई दिनों से चापाकल खराब पड़े है। ग्रामीणों को पेयजल की घोर समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश है। जिससे ग्रामीणों को महामारी एवं बीमारी तेज़ी से फैलने का भय सता रहा है। उन्होंने खराब चापाकलों की सूची भी विभाग को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कुल 34 खबर चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया है। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में पेयजल की स्थायी व्यवस्था कराने का माँग किया है। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के काशिगुनिया, बेडोडंडी, कारिकान्दर, चटकी, दलदली, बड़ा केंदुआ गाँव के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जुझ रहे है। उन्होंने बताया है कि यह सभी गाँव पहाड़ी पथरीली भू भाग पर बसा है। जिस कारण पेयजल कूप का निर्माण नही कराया जा सकता है। ऐसे स्थान पर मशीन द्वारा डीप बोरिंग किया जा सकता है। पेयजल के अभाव में पहाड़िया व आदिवासी समुदाय के दर्जनो गाँव के ग्रामीण झरने व नदी की पानी पीने के लिए बाध्य है। वही उन्होंने उपायुक्त से बांझी में लगाये गए जिओ का टावर को चालू कराने का मांग किया है। उन्होंने बताया ही कि बीते 2 वर्षो से बांझी में जिओ का टावर लगाया गया है। परंतु सेवा शुरू नही किया गया है। क्षेत्र में एक मात्र नेटवर्क बीएसएनएल रहने से क्षेत्र के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया है कि आधुनिक युग में भी बांझी के ग्रामीण नेटवर्क समस्याओं से जुझ रहे है।
**************************
टेम्पू व बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, कई घायल..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनीचौक मोरंग नदी पुल समीप मोटरसाइकिल व टेम्पू के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया।जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हरे रंग का टेम्पू बोरियो से साहिबगंज की ओर यात्रियों को लेकर तेज़ गति से आ रहा था,इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा जेएच 18ए 1647 संख्या की बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गया।जिससे टेम्पु अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।जिससे टेम्पू में सवार यात्री घायल हो गए।वही बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू में सवार गोड्डा जिले के पकड़िया निवासी लक्ष्मी कुमारी(16),बोरियो थाना क्षेत्र के बन्दरकोला निवासी मंगली पहाड़िन(35) घायल हो गए।वही बाइक सवार बांझी बाजार निवासी गौतम कुमार(38) गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो के मदद से इलाज के लिए सीएचसी साहिबगंज पहुँचाया गया।जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गए।वही ग्रामीणों ने नशे में धुत टेम्पू चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।ग्रामीणों ने बताया की टेम्पू चालक नशे में धुत होकर टेम्पू चला रहा था।कथित तौर पर बोरियो में सैकड़ो टेम्पू चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है।
आगजनी की घटना में एक घर जलकर राख..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. थाना क्षेत्र के बड़ा रक्सो पंचायत अन्तर्गत दिग्घी ग्राम के माँझी मरण्डी के घर में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया। इस आगजनी के घटना में पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से घर में रखा अनाज धान, चावल, रूपया, पैसा सहित जमीन का कागजात एवं बेटा सुनील मरांडी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए साहेबगंज से अग्निशमन सेवा के दमकल कर्मी दिग्घी गाँव पहुँचे और आग को बुझाया। हलॉकि इस दौरान घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था। बेटा सुनील गंगा स्नान हेतु राजमहल गया हुआ था। बताया जाता है कि हवा के तेज झोंके ने बुझे हुए चूल्हे में चिंगारी पैदा कर दी जिससे बगल में रखे पोआल में आग लग गया। इधर घटना के बाद पीड़ित माँझी मरण्डी द्वारा बोरियो थाना में सनहा दर्ज कराया गया है एवं अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की गई है। अंचल प्रशासन द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री एक त्रिपाल,कंबल आदि उपलब्ध कराया गया है तथा बीडीओ बोरियो द्वारा संबंधित डीलर को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।वही बड़ा राक्सो मुखिया पति मुखिया बाजी मुर्मू ने भी पीड़ित के हालात को देखते हुए अपने निजी खर्च से परिवार के सदस्यों के लिए तत्काल अंगबस्त्र उपलब्ध कराया है।
************************
कोविड जाँच के लिए कलेक्शन किया गया सैंपल..!
एमडीए व आईआरएस छिड़काव को लेकर समीक्षा बैठक..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. सीएचसी एवं टेम्पू स्टैंड में शनिवार को कोविड-19 सैंपलिंग कार्य किया गया।जिसमें 2 मेडिकल टीम का गठन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं टेम्पू स्टैंड में सैंपल कलेक्शन किया गया।इस दौरान सीएचसी में सीएचओ निर्मला खेस,स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी,फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार,एएनएम नजीनि प्रवीण द्वारा कलेक्शन किया गया।इस दौरान कुल 59 आरटीपीसीआर का सैंपल लिया गया।वही टेम्पू स्टैंड में टीम बी का नेतृत्व डॉ विवेक भारती ने किया।सैंपलिंग कार्य सीएचओ पूजा कुजूर,पूजा कच्छप,रश्मि प्रिया तिरकी,रवि आनंद कुजूर,एफपीडब्लू आशुतोष कुणाल,एमपीडब्ल्यू बेंजामिन मुर्मू एवं भागु हरिजन के द्वारा 50 आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए एवं आईआरएस का साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।समीक्षा के दौरान सभी एसएफडब्लू को 3-3 टोर्च दिया गया।मौके पर बीपीएम अजीत कुमार,एमटीएस मनोहर पंडित,एमपीडब्ल्यू विमल ओझा,संजय हरिजन,मनोज कुमार,सुमन कुमार,पवन कुमार,प्रदीप कुमार सहित सभी एसएफडब्लू मौजूद थे।
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 का शुभारंभ..!
साहिबगंज/बोरियो :- 22/02/2021. प्रखंड अंतर्गत डुमरिया आंगनबाड़ी केन्द्र में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धेव मुर्मू ने किया।केन्द्र में मिशन इंद्रधनुष के साथ एमडीए का भी कार्य किया गया।जहाँ उपस्थित बच्चों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने स्वयं अपनो हाथों से दवा खिलायें।सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि देश के सभी बच्चो को सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का अभियान है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो अन्तर्गत कुल 60 सेशन चिन्हित किया गया हैं,जिसमे 105 गर्भवती एवं 506 छुटे हुए बच्चों को टिका दिया जाना है।यह कार्यक्रम दो चरणों मे फरवरी और मार्च में होगा।मौके पर बीपीएम अजित कुमार,सीएचओ निर्मला खेस,बिटीओ पप्पू घोष,एमपीडब्ल्यू बिमल ओझा,एमटीएस मनोहर पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए सप्ताह का शुभारंभ..!
साहिबगंज/बोरियो :- 22/02/2021.फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए सप्ताह का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बन्दरकोला में सोमवार को बीडीओ दयानंद कारजी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बीडीओ दयानंद कारजी ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम 22 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक चलेगा,प्रखण्ड के सभी गांवों में बूथ लगाया गया है।एमडीए सप्ताह के अंतर्गत 22 फरवरी से 24 फरवरी तक बूथों में दवा खिलाई जाएगी।तथा 25 से 27 फरवरी तक घर-घर दवा खिलायी जाएगी।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू ने बताया कि इस कार्यक्रम में 2 वर्ष से 65 वर्ष के सभी लोगो को दवा खिलाई जाएगी।बोरियो में 20 स्वास्थ्य केंद्र सहित उनके पोषक गाँव में भी दवा खिलाई जाएगी।प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक पर्यवेक्षक को अनुश्रवण के लिए लगाया गया है।साथ ही प्रतिदिन प्रतिवेदन सीएचसी को उपलब्ध कराएंगे।राज्य से आये मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा मौजूद छात्राओं को फ़ाइलेरिया बीमारी के लक्षण एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं,2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे,गंभीर बीमारी रोग से ग्रसित रोगियों को दवा नही खिलाई जाएगी।इस मौके पर डॉ सुदामा कुमार साह,बीपीएम अजीत कुमार,नीति आयोग के बिटीओ पप्पू घोष,एमटीएस मनोहर पंडित,एमपीडब्ल्यू विमल ओझा,विद्यालय के वार्डन बबली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
*************************
मोरंग नदी से तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद..।
5 माह पूर्व रनचारा गाँव के क्रेशर प्लांट समीप धान खेत से बरामद अज्ञात महिला के शव की अब तक नही हुई शिनाख्त..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरंग नदी के पत्थर घाट
से पुलिस ने नदी में तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद किया है।मृतक का उम्र करीब 30-35 वर्ष है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी में औंधे मुंह तैरते हुए शव को देखकर पुलिस सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगरनाथ पान,प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली,एसआई उमरेंद्र प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर गहन छानबीन की।जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव को देखने से प्रतीत होता है कि कई दिनों से नदी में तैर रहा होगा,जिससे शव सड़ने के कगार पर था।शव से दुर्गंध उठने लगा था।मृतक बैंगनी कलर का शर्ट,नीला जींस पैंट एवं श्वेटर पहने हुए है।हालांकि युवक की हत्या हुई है या नदी डूबने से मौत हुई है,यह जाहिर नही हो सका है।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने उपरांत शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।शिनाख्त नही होने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया जाएगा।हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हुई थी।
से पुलिस ने नदी में तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद किया है।मृतक का उम्र करीब 30-35 वर्ष है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी में औंधे मुंह तैरते हुए शव को देखकर पुलिस सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगरनाथ पान,प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली,एसआई उमरेंद्र प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर गहन छानबीन की।जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव को देखने से प्रतीत होता है कि कई दिनों से नदी में तैर रहा होगा,जिससे शव सड़ने के कगार पर था।शव से दुर्गंध उठने लगा था।मृतक बैंगनी कलर का शर्ट,नीला जींस पैंट एवं श्वेटर पहने हुए है।हालांकि युवक की हत्या हुई है या नदी डूबने से मौत हुई है,यह जाहिर नही हो सका है।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने उपरांत शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।शिनाख्त नही होने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया जाएगा।हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हुई थी।
पूर्व में भी अज्ञात महिला शव हुआ था बरामद, 5 माह बाद भी नही हुई शिनाख्त..!
विदित हो कि बीते 15 अक्टूबर 2020 को थाना क्षेत्र के रनचारा गाँव के क्रशर प्लांट के समीप धान खेत से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था।72 घंटे के बाद भी शिनाख्त नही होने बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।जिसके बाद 5माह बीत गए लेकिन पुलिस सफलता हाथ नही लगी है।
*************************
एएसआई द्वारा पैसे की माँग करने पर पीड़ित ने एसपी से किया शिकायत।
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाटोला पंचायत क्षेत्र केतेतरिया संथाली गाँव निवासी कोकरो पहाड़िया ने पुलिस अधीक्षक अनुरंज किस्पोट्टा को लिखित आवेदन देकर बोरियो थाना में पदस्थापित एएसआई शिशिर कुमार यादव के ऊपर 3 हज़ार रुपए वसूलने व 6 हज़ार रुपए का माँग करने का शिकायत किया है।पीड़ित कोकरो पहाड़िया ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी घर मे रखे गहना-जेवरात व नगद रुपया लेकर बिना बताए घर छोड़ कर चली गयी थी।मामले को लेकर पीड़ित कोकरो पहाड़िया रिपोर्ट दर्ज कराने बोरियो थाना पहुँचा,जहाँ एएसआई शिशिर कुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में पीड़ित से 6 हज़ार का माँग किया।जिसमे से पीड़ित ने 3 हज़ार दिया।वही बाकी का 3 हज़ार कुछ ही दिनों में देने की बात कही,तो एएसआई शिशिर कुमार यादव ने कहा कि अगर 6 हज़ार नही दिया तो आपका काम नही होगा।पीड़ित ने मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की माँग की है।
************************
तेतरिया में लाखों के लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने की माँग..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. प्रखंड अंतर्गत दुर्गाटोला पंचायत क्षेत्र के तेतरिया गाँव मे अवस्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने को लेकर हेल्थ एक्शन टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन को माँग पत्र सौपा है।पत्र के उल्लेखनीय है कि तेतरिया गाँव मे उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने एवं सुचारू रूप से संचालित कराई जाय।उक्त निर्मित भवन कई वर्षों से बंद पड़ा है,जिस कारण स्थानीय लोगो का बसेरा बन गया है।उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालित न होने के कारण दर्जनो गाँव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है।ग्रामीणों को उपचार के लिए 20 किमी दूर बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या 15 किमी दूर साहिबगंज मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जाना पड़ता है।उक्त क्षेत्र में दूर संचार सेवा नही रहने के कारण ग्रामीणों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की संयुक्त पहल से राज्यभर में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ ससमय नही मिल पाता है।जिस कारण ग्रामीणों को उपचार के अभाव में गंभीर व पीड़ादायक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।सदस्यों ने उपरोक्त विषय के संदर्भ में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए उक्त स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने की माँग की है।मौके पर शिखा कुमारी पहाड़िन,पिंकी मुर्मू, हिना कुमारी पहाड़िन, विजय झा, गोपाल कुमार, सोनू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
*************************
सदर अस्पताल में आई०सी०यू० व बर्न वार्ड को चालू कराने की उठने लगी माँग..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. साहिबगंज मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बनाये गए आई०सी०यू० व बर्न वार्ड को जल्द सुचारू रूप से संचालित करने की माँग उठने लगी है..। हेल्थ एक्शन टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन को माँग पत्र सौप कर आईसीयू व बर्न वार्ड को चालू कराने की माँग की है ताकि जिलेवासियों को सुविधाएं मुहैया हो सके। वर्षो से सदर अस्पताल परिसर में बने आईसीयू व बर्न वार्ड चिकित्सकों की कमी से संचालित नहीं हो सकी है। विदित हो कि क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं में झुलसे मरीजों का समुचित उपचार जिले के सदर अस्पताल में नही हो पाता है। जिसे बेहतर इलाज के लिए बंगाल या बिहार जाना पड़ता है। मरीजों को सामान्य वार्ड में रखा जाता है, जिससे विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है। साथ ही अन्य सामान्य मरीजों को संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। जिसको लेकर जल्द से जल्द इन दोनों वार्डो को चालू करने की माँग की है। मौके पर शिखा कुमारी पहाडीन, पिंकी मुर्मू, हिना कुमारी, विजय झा, गोपाल कुमार, सोनू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे..!
*************************
बोरियो के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश तक मवेशियों को पहुँचा रहे तस्कर..!
बुधवार व रविवार को होती सैकड़ो मवेशियों की तस्करी..!
साहिबगंज/ बोरियो :- 14/02/2021. थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर मवेशी तस्वीर सक्रिय हो गए है.बोरियो के रास्ते मवेशी तस्कर बंगाल तक मवेशियों को बेखौफ होकर पहुँचा रहे है.मवेशी तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिन के उजाले में ही मवेशियों को पैदल बोरियो-तीनपहाड़ मार्ग से ले जाते है.मवेशियों को बोरियो से तीनपहाड़ तक पहुँचाने में स्थानीय तस्करों की अहम भूमिका होती है.सूत्रों की माने तो बोरियो के तस्करों द्वारा मवेशियों को राजमहल तक पहुँचाया जाता है.आगे का सफर वहाँ के स्थानीय तस्कर तय करते है.सूत्रों के अनुसार तस्कर मवेशियों को गंगा पार कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक तक ले जाते है.जहाँ से पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाका काफी नजदीक होता है.जिससे आसानी से मवेशियों को बांग्लादेश तक भेज दिया जाता है.जानकारी के अनुसार प्रत्येक बुधवार व रविवार को सैकड़ो मवेशियों की तस्करी की जाती है.सूत्रों के मुताबिक बुधवार व रविवार को दिनभर-रातभर तस्करी होती है.तस्कर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाते है.इस धंधे में तस्करों ने नई तरकीब अपना कर स्थानीय आदिवासी युवकों को मोहरा बना कर प्रत्येक मवेसी का 50रुपया देकर तस्करी कराते है.ताकि किसी को मवेशियों की तस्करी होने की शक न हो.बोरियो मवेशी तस्करों के लिए सेफ जोन बन चुका है।मवेशी तस्करों का नेटवर्क तोड़ने में यहाँ के पुलिस प्रशासन की सांस फूल रही है.बोरियो में खुलेआम वर्षो से मवेशी तस्करी का धंधा चल रहा है.परन्तु पुलिस प्रशासन इस धंधे को रोकने में असफल रही है.विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मवेशियों के तस्करी में कई सफेद पोश के नाम सामने आ सकते है.सफेद पोशों के ही पनाहों पर यह धंधा धड़ल्ले से जारी है.खादी के ख़ौफ़ से खाखी भी नतमस्तक होकर मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने से बचते नज़र आते है।
झामुमो की सरकार बनते ही मवेशी तस्करों का बढ़ा मनोबल..!
बोरियो विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा ने कहा है कि प्रदेश में झामुमो की सरकार बनते ही मवेशी तस्करों का मनोबल बढ़ कर सातवें आसमान पर पहुँच गया.यही कारण है कि बेखौफ होकर मवेसी तस्कर धड़ल्ले से तस्करी जारी कर दिया है.वही भाजपा की सरकार में मवेशी तस्करी की ग्राफ में काफी गिरावट देखी गयी थी.वही गौ हत्या पर पूर्ण रूप से बैन होने के बाबजूद बोरियो बाजार के कई गुप्त स्थानों पर गौ मांस की बिक्री की जाती है।
कहते है पुलिस कप्तान
पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा है कि पुलिस को सूचना मिलने पर मवेसी तस्करों के खिलाफ के कार्यवाही करती है.अगर तस्करी हो रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें,निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।
************************
दो सप्ताह से इधर-उधर भटक रहा है विक्षिप्त, प्रशासन ने नही ली सुध..!
साहिबगंज/ बोरियो :- 14/02/2021. प्रखण्ड क्षेत्र के पोआल पंचायत अन्तर्गत धांगीपूर ग्राम में एक वृद्ध व्यक्ति बीते दो सप्ताह से इधर उधर भटक रहा है।इस ठिठूरते ढंड में उस वृद्घ ने गाँव के मुहाने पर अवस्थित प्रा० विद्यालय धांगीपूर के बरामदे को अपना आशियाना बना रखा था।स्थानीय ग्रामीण उस वृद्ध की भाषा को नही समझ पा रहे हैं। चेहरे के भाव व इशारों को समझकर कुछ एक ग्रामीण भोजन मुहैया करवा रहे थे।परन्तु बीते कुछ दिनों से वृद्ध भटककर गाँव के बाहर पुलिया के पास शरण ले रखा है।शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण चलना-फिरना बंद कर दिया है।वृद्ध की अवस्था काफी नाजुक है।दो सप्ताह से वृद्ध विक्षिप्त व्यक्ति इधर उधर भटक रहा है।लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नही ली है।प्रखंड प्रशासन को उस वृद्ध की सुध लेकर उन्हें सुविधा मुहैया करनी चाहिए.ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सकता है।हालांकि वृद्ध को देखकर विक्षिप्त प्रतीत होता है।
************************
बोरियो थाना प्रभारी ने लगाया कोविड का टीका..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने अपनी बारी आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण केंद्र पहुँच कर कोविड का टीका लगवाया।जिसके बाद उन्हें आधे घटें तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की बारी आने पर सभी लोग बेझिझक होकर वैक्सीन लें,वैक्सीन से कोरोना पर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है।इसे लगाने के बाद किसी भी तरह की असहजता महसूस नहीं होती है और ना ही इसका कोई साइड इफेक्ट है। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा आम लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय कोविड-19 की लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर मन में कोई शक न रखें।यह पूरी तरह से सुरक्षित है।मैंने आज पहला टीका लगवाया है।अब दूसरा टीका भी ससमय मै फिर से लगाऊंगा।
*************************
डी०आर०डी०ए० निदेशक ने किया वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गए कोविड-19 के वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण डीआरडीए निदेशक मंजू राजी स्वांसी के द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने केंद्र के प्रतीक्षा क्षेत्र,वैक्सीनेशन कक्ष,ऑब्ज़र्वर रूम का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया।साथ ही मंडरो प्रखण्ड में कल सेशन आयोजित कर प्रखण्ड की सेविका एवं सहायिका को वैक्सीन देने का निदेश दिया गया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू,बीडीओ दयानंद कारजी,डॉ सुदामा कुमार,डॉ विवेक भारती, बीपीएम अजीत कुमार,सीएचओ निर्मला खेस,एमपीडब्ल्यू विनोद सिंह,शशि शर्मा,भागु हरिजन,बद्री सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
बोरियो में चला सघन वाहन जाँच अभियान, चालको से वसुला हज़ारो का जुर्माना..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. थाना के मुख्य द्वार के समीप आईटी मैनेजर राम कैलाश पंडित के नेतृत्व में गुरुवार को सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान दो पहिया,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जाँच किया गया।इस दौरान वाहनों का कागजात, हेलमेट,सीटबेल्ट,ओवरलोडिंग आदि की जाँच की गयी।वही जांच के दौरान कई वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया।आईटी मैनेजर ने बताया कि जांच के दौरान कुल 66 वाहनों को जब्त किया गया।जिसमे से 8 वाहनों से हज़ारो का जुर्माना वसूला गया।जांच अभियान चलाए जाने से क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर इधर उधर भागते दिखे।गौरतलब हो कि बोरियो में ज्यादातर तीन पहिया (टेम्पू)वाहनों के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है।जिससे क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है।जिससे यात्रियों को जान गंवानी पड़ती है।
*********************
कौशल्या ज्योति ट्रस्ट ने सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण..!
बोरियो :- कौशल्या ज्योति ट्रस्ट और झारखंड प्राइवेट आईटीआई के सौजन्य से बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बांझी संथाली पंचायत अंतर्गत काशी गुनिया और मडुआ ग्राम में शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।वही उपायुक्त ने काशी गुनिया व मंडुआ गाँव के आदिम पहाड़िया जनजाति और आदिवासी समाज के बीच उपायुक्त रामनिवास यादव ने 100 जरूरमंद के बीच कंबल वितरण किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांग किया कि बरसात के दिनों में पुल व सड़क की समुचित व्यवस्था नही होने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।वही गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या भी उभर कर सामने आता है।ग्रामीणों इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की उपायुक्त से मांग किया।उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सरकार की सभी महत्वकांक्षी लाभकारी योजना,जो आप लोगों के लिए है वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।पेंशन योजना के तहत सभी योग्य व्यक्तियों का पेंशन स्वीकृत होना है।साथ ही आवास योजना का लाभ लें और समुचित जल की व्यवस्था कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है।
उपायुक्त के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों की जल उठी उम्मीद की रोशनी..!
उपायुक्त के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी लहर दौड़ गयी।खुशियो के साथ ही ग्रामीणों की उम्मीद फिर से जाग उठी और गाँव की चौतरफा विकास होने की सपने बुनने लगे।दरअस्ल कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा आरएम पहाड़िया जनजाति और आदिवासी समाज के बीच गर्म कंबल का वितरण किया जाना तय था।परंतु ग्रामीणों को उपायुक्त के आने की सूचना नही थी।कार्यक्रम में जैसे ही उपायुक्त का आगमन हुआ,ग्रामीणों ने खुशी जताई।जिसके बाद संवेदनशील उपायुक्त ने ग्रामीणों जटिल समस्याओं को सुना,जिसके बाद सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर तक पहुँचाने का आश्वासन दे दिया।जिसके बाद ग्रामीणों को यह विश्वास हुआ कि आने वाले समय में उनके इलाके में विकास के कार्य अवश्य संपन्न होंगे।ग्रामीणों ने बताया कि जिले के उपायुक्त को पहली बार हम लोग देख रहे हैं और इस सुदूरवर्ती गांव में इससे पूर्व किसी भी उपायुक्त ने दस्तक नही दिया था।इस मौके पर इस मौके पर कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी,अपर उपायुक्त अनुज प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साह, झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव सह बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू,सामुएल मरांडी,पौलुस हँसदा,बाबूलाल हांसदा,करण मरांडी, राजेश रजवार,ग्राम प्रधान मड़गी पहाड़िन,बबलू सोरेन,रुबेन किस्कू, बेटका मुर्मू, क्रिस्टा सोरेन,मनोरंजन मुर्मू अविनाश मुर्मू सहित अन्य मौजद थे।
*********************
बोरियो:जिला विविध सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वाधन में शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित विविध सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ दयानन्द कारजी, सीओ महेंद्र मांझी, एमओ सत्येंद्र सिंह झामुमों जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी ने संयुक्त रूप से दी प्रज्वलित कर किया।शिविर के माध्यम से क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी देते हुए बीडीओ दयानन्द कारजी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर कर्मियों द्वारा क्षेत्र में कार्य कर हर हाथ को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।शिविर में अंचल के द्वारा बीडीओ एवं सीओ ने 5 लाभुकों को वनपट्टा एवं 42 दिव्यांगों को कम्बल वितरण किया गया।श्रम विभाग के द्वारा मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना के तहत तालाकूड़ी हांसदा (पोआल) को 15 हजार रुपये का लाभ एवं 10 पुरुष एवं 10 महिला को वस्त्र दिया गया।जीएसएलपीएस के 52 स्वयं सहायता समूह को 78000 रुपये का चेक,10 स्वयं सहायता समूह को 10 लाख 54 हजार रुपये चेक वितरण किया गया।वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृत पत्र वितरण किया गया।महिला बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का 4 सर्टिफिकेट वितरण किया आपूर्ति विभाग की ओर से 5 ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया।इस मौके पर बीपीओ शंकर कुमार,निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा,महिला पर्यवेक्षिका,स्वाति विभाकर,दीप्ति रंजना,जेएसपीएल से रोशन कंडुलना,एस हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।
******************************************************************
आलेखकार/पत्रकार सोनू ठाकुर की वर्ष 2019-20 और 2021 में आलेखित विस्तृत संग्रह को पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें..!!
https://sahibganjtoday.blogspot.com/2019/12/blog-post_10.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें