26 मार्च 2021

आलेख :- सोनू ठाकुर..!

साम्प्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये होली :- थाना प्रभारी..!
असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. रंगोत्सव होली पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी जगरनाथ पान के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।बैठक के सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने होली पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया।उन्होंने कहा कि होली उत्साह और उमंग से भरा त्योहार है।होली का पर्व बहुआयामी है।होली के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।होली के मौके पर खासकर अफवाह से बचने का प्रयास करें। शराब पीकर हुड़दंगियों द्वारा किसी प्रकार की कोई घटना घटित करता है  तो त्वरित इसकी सूचना पुलिस को दें।उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती होली के पूर्व होलिकादहन के दिन से ही तेज़ कर दी जाएगी।हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।इस मौके पर प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली,एएसआई मो० जामिल,एएसआई मो०इकबाल,एएसआई उमेश प्रसाद सिंहा,जनसेवक जयशंकर मिश्रा,भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा, मुखिया स्टीफन मुर्मू,मनोज रुज,श्याम साह,मुखिया मीना बास्की,सुरेश मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।

************************

आगलगी में दो घर जलकर राख..!
अंचल कार्यालय द्वारा अग्निपीड़ितों को केवल कंबल और चावल कराया गया उपलब्ध..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. अंचल क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा पंचायत के दनवार गाँव के शिबू सोरेन महाविद्यालय द्वार के समीप आगलगी में दो घर जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अचानक से कन्हाई पंडित के घर मे आग लग गयी।आग की लपटें तेज़ होने के कारण बगल में बने नारायण साह के कच्चे मकान में भी आग लग गयी।घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे।घर पर आग लगने की जानकारी होते ही घर पर सो रहे घर के सदस्य शोर मचाने लगे।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नही पाया जा सका,देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गया।जिससे घर पर रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित परिवार के अनुसार घर पर रखे खाने-पीने का सामान,कपड़ा,वर्तन,6हज़ार नगद भी जलकर नष्ट हो गया।पीड़ित नारायण साह बताते है वो अपने घर मे छोटे से परचून की दुकान चलाते थे।आगलगी में दुकान में रखे हज़ारो की समान भी जलकर खाक हो गया है।उन्होंने बताया कि आग कन्हाई पंडित के घर से शुरू हुई।जब कन्हाई पंडित की पत्नी कल्पना देवी शौच के लिए घर से बाहर आयी तो देखी घर मे आग लगी है।यह देखते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ पहुँचे लेकिन आग पर काबू नही आया जा सका।इधर घटना की सूचना मिलते ही अंचल कार्यालय द्वारा अग्निपीड़ितों के लिए राहत सामग्री कंबल व चावल उपलब्ध कराया है।वही आग कैसे लगी इसका पता नही लगाया जा सका है।इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


*************************

पेयजल व नेटवर्क की समस्या को लेकर डीसी को लिखा पत्र..!
साहिबगंज/बोरियो :- 26/03/2021. प्रखंड के बांझी संथाली पंचायत के मुखिया स्टीफन मुर्मू ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर जल संकट की समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों का मरम्मती कराने का माँग किया है। उन्होंने कहा है कि बांझी संथाली पंचायत का कई राजस्व ग्रामों में कई दिनों से चापाकल खराब पड़े है। ग्रामीणों को पेयजल की घोर समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश है। जिससे ग्रामीणों को महामारी एवं बीमारी तेज़ी से फैलने का भय सता रहा है। उन्होंने खराब चापाकलों की सूची भी विभाग को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कुल 34 खबर चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया है। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में पेयजल की स्थायी व्यवस्था कराने का माँग किया है। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के काशिगुनिया, बेडोडंडी, कारिकान्दर, चटकी, दलदली, बड़ा केंदुआ गाँव के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जुझ रहे है। उन्होंने बताया है कि यह सभी गाँव पहाड़ी पथरीली भू भाग पर बसा है। जिस कारण पेयजल कूप का निर्माण नही कराया जा सकता है। ऐसे स्थान पर मशीन द्वारा डीप बोरिंग किया जा सकता है। पेयजल के अभाव में पहाड़िया व आदिवासी समुदाय के दर्जनो गाँव के ग्रामीण झरने व नदी की पानी पीने के लिए बाध्य है। वही उन्होंने उपायुक्त से बांझी में लगाये गए जिओ का टावर को चालू कराने का मांग किया है। उन्होंने बताया ही कि बीते 2 वर्षो से बांझी में जिओ का टावर लगाया गया है। परंतु सेवा शुरू नही किया गया है। क्षेत्र में एक मात्र नेटवर्क बीएसएनएल रहने से क्षेत्र के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया है कि आधुनिक युग में भी बांझी के ग्रामीण नेटवर्क समस्याओं से जुझ रहे है।

**************************

टेम्पू व बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, कई घायल..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनीचौक मोरंग नदी पुल समीप मोटरसाइकिल व टेम्पू के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया।जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हरे रंग का टेम्पू बोरियो से साहिबगंज की ओर यात्रियों को लेकर तेज़ गति से आ रहा था,इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा जेएच 18ए 1647 संख्या की बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गया।जिससे टेम्पु अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।जिससे टेम्पू में सवार यात्री घायल हो गए।वही बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू में सवार गोड्डा जिले के पकड़िया निवासी लक्ष्मी कुमारी(16),बोरियो थाना क्षेत्र के बन्दरकोला निवासी मंगली पहाड़िन(35) घायल हो गए।वही बाइक सवार बांझी बाजार निवासी गौतम कुमार(38) गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो के मदद से इलाज के लिए सीएचसी साहिबगंज पहुँचाया गया।जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गए।वही ग्रामीणों ने नशे में धुत टेम्पू चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।ग्रामीणों ने बताया की टेम्पू चालक नशे में धुत होकर टेम्पू चला रहा था।कथित तौर पर बोरियो में सैकड़ो टेम्पू चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है।

आगजनी की घटना में एक घर जलकर राख..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. थाना क्षेत्र के बड़ा रक्सो पंचायत अन्तर्गत दिग्घी ग्राम के माँझी मरण्डी के घर में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया। इस आगजनी के घटना में पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से घर में रखा अनाज धान, चावल, रूपया, पैसा सहित जमीन का कागजात एवं बेटा सुनील मरांडी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए साहेबगंज से अग्निशमन सेवा के दमकल कर्मी दिग्घी गाँव पहुँचे और आग को बुझाया। हलॉकि इस दौरान घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था। बेटा सुनील गंगा स्नान हेतु राजमहल गया हुआ था। बताया जाता है कि हवा के तेज झोंके ने बुझे हुए चूल्हे में चिंगारी पैदा कर दी जिससे बगल में रखे पोआल में आग लग गया। इधर घटना के बाद पीड़ित माँझी मरण्डी द्वारा बोरियो थाना में सनहा दर्ज कराया गया है एवं अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की गई है। अंचल प्रशासन द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री एक त्रिपाल,कंबल आदि उपलब्ध कराया गया है तथा बीडीओ बोरियो द्वारा संबंधित डीलर को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।वही बड़ा राक्सो मुखिया पति मुखिया बाजी मुर्मू ने भी पीड़ित के हालात को देखते हुए अपने निजी खर्च से परिवार के सदस्यों के लिए तत्काल अंगबस्त्र उपलब्ध कराया है।

************************

कोविड जाँच के लिए कलेक्शन किया गया सैंपल..!
एमडीए व आईआरएस छिड़काव को लेकर समीक्षा बैठक..!
साहिबगंज/बोरियो :- 27/02/2021. सीएचसी एवं टेम्पू स्टैंड में शनिवार को कोविड-19 सैंपलिंग कार्य किया गया।जिसमें 2 मेडिकल टीम का गठन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं टेम्पू स्टैंड में सैंपल कलेक्शन किया गया।इस दौरान सीएचसी में सीएचओ निर्मला खेस,स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी,फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार,एएनएम नजीनि प्रवीण द्वारा कलेक्शन किया गया।इस दौरान कुल 59 आरटीपीसीआर का सैंपल लिया गया।वही टेम्पू स्टैंड में टीम बी का नेतृत्व डॉ विवेक भारती ने किया।सैंपलिंग कार्य सीएचओ पूजा कुजूर,पूजा कच्छप,रश्मि प्रिया तिरकी,रवि आनंद कुजूर,एफपीडब्लू आशुतोष कुणाल,एमपीडब्ल्यू बेंजामिन मुर्मू एवं भागु हरिजन के द्वारा 50 आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए एवं आईआरएस का साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।समीक्षा के दौरान सभी एसएफडब्लू को 3-3 टोर्च दिया गया।मौके पर बीपीएम अजीत कुमार,एमटीएस मनोहर पंडित,एमपीडब्ल्यू विमल ओझा,संजय हरिजन,मनोज कुमार,सुमन कुमार,पवन कुमार,प्रदीप कुमार सहित सभी एसएफडब्लू मौजूद थे।


सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 का शुभारंभ..!
साहिबगंज/बोरियो :- 22/02/2021. प्रखंड अंतर्गत डुमरिया आंगनबाड़ी केन्द्र में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धेव मुर्मू ने किया।केन्द्र में मिशन इंद्रधनुष के साथ एमडीए का भी कार्य किया गया।जहाँ उपस्थित बच्चों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने स्वयं अपनो हाथों से दवा खिलायें।सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि देश के सभी बच्चो को सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का अभियान है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो अन्तर्गत कुल 60 सेशन चिन्हित किया गया हैं,जिसमे 105 गर्भवती एवं 506 छुटे हुए बच्चों को टिका दिया जाना है।यह कार्यक्रम दो चरणों मे फरवरी और मार्च में होगा।मौके पर बीपीएम अजित कुमार,सीएचओ निर्मला खेस,बिटीओ पप्पू घोष,एमपीडब्ल्यू बिमल ओझा,एमटीएस मनोहर पंडित सहित अन्य मौजूद थे।

फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए सप्ताह का शुभारंभ..!
साहिबगंज/बोरियो :- 22/02/2021.फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए सप्ताह का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बन्दरकोला में सोमवार को बीडीओ दयानंद कारजी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बीडीओ दयानंद कारजी ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम 22 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक चलेगा,प्रखण्ड के सभी गांवों में बूथ लगाया गया है।एमडीए सप्ताह के अंतर्गत 22 फरवरी से 24 फरवरी तक बूथों में दवा खिलाई जाएगी।तथा 25 से 27 फरवरी तक घर-घर दवा खिलायी जाएगी।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू ने बताया कि इस कार्यक्रम में 2 वर्ष से 65 वर्ष के सभी लोगो को दवा खिलाई जाएगी।बोरियो में 20 स्वास्थ्य केंद्र सहित उनके पोषक गाँव में भी दवा खिलाई जाएगी।प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक पर्यवेक्षक को अनुश्रवण के लिए लगाया गया है।साथ ही प्रतिदिन प्रतिवेदन सीएचसी को उपलब्ध कराएंगे।राज्य से आये मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा मौजूद छात्राओं को फ़ाइलेरिया बीमारी के लक्षण एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं,2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे,गंभीर बीमारी रोग से ग्रसित रोगियों को दवा नही खिलाई जाएगी।इस मौके पर डॉ सुदामा कुमार साह,बीपीएम अजीत कुमार,नीति आयोग के बिटीओ पप्पू घोष,एमटीएस मनोहर पंडित,एमपीडब्ल्यू विमल ओझा,विद्यालय के वार्डन बबली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

*************************

मोरंग नदी से तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद..।
5 माह पूर्व रनचारा गाँव के क्रेशर प्लांट समीप धान खेत से बरामद अज्ञात महिला के शव की अब तक नही हुई शिनाख्त..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरंग नदी के पत्थर घाट
 से पुलिस ने नदी में तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद किया है।मृतक का उम्र करीब 30-35 वर्ष है।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी में औंधे मुंह तैरते हुए शव को देखकर पुलिस सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगरनाथ पान,प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली,एसआई उमरेंद्र प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर गहन छानबीन की।जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव को देखने से प्रतीत होता है कि कई दिनों से नदी में तैर रहा होगा,जिससे शव सड़ने के कगार पर था।शव से दुर्गंध उठने लगा था।मृतक बैंगनी कलर का शर्ट,नीला जींस पैंट एवं श्वेटर पहने हुए है।हालांकि युवक की हत्या हुई है या नदी डूबने से मौत हुई है,यह जाहिर नही हो सका है।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने उपरांत शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।शिनाख्त नही होने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया जाएगा।हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हुई थी।
पूर्व में भी अज्ञात महिला शव हुआ था बरामद, 5 माह बाद भी नही हुई शिनाख्त..!
विदित हो कि बीते 15 अक्टूबर 2020 को थाना क्षेत्र के रनचारा गाँव के क्रशर प्लांट के समीप धान खेत से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था।72 घंटे के बाद भी शिनाख्त नही होने बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।जिसके बाद 5माह बीत गए लेकिन पुलिस सफलता हाथ नही लगी है।

*************************

एएसआई द्वारा पैसे की माँग करने पर पीड़ित ने एसपी से किया शिकायत।
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाटोला पंचायत क्षेत्र केतेतरिया संथाली गाँव निवासी कोकरो पहाड़िया ने पुलिस अधीक्षक अनुरंज किस्पोट्टा को लिखित आवेदन देकर बोरियो थाना में पदस्थापित एएसआई शिशिर कुमार यादव के ऊपर 3 हज़ार रुपए वसूलने व 6 हज़ार रुपए का माँग करने का शिकायत किया है।पीड़ित कोकरो पहाड़िया ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी घर मे रखे गहना-जेवरात व नगद रुपया लेकर बिना बताए घर छोड़ कर चली गयी थी।मामले को लेकर पीड़ित कोकरो पहाड़िया रिपोर्ट दर्ज कराने बोरियो थाना पहुँचा,जहाँ एएसआई शिशिर कुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में पीड़ित से 6 हज़ार का माँग किया।जिसमे से पीड़ित ने 3 हज़ार दिया।वही बाकी का 3 हज़ार कुछ ही दिनों में देने की बात कही,तो एएसआई शिशिर कुमार यादव ने कहा कि अगर 6 हज़ार नही दिया तो आपका काम नही होगा।पीड़ित ने मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की माँग की है।

************************

तेतरिया में लाखों के लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने की माँग..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. प्रखंड अंतर्गत दुर्गाटोला पंचायत क्षेत्र के तेतरिया गाँव मे अवस्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने को लेकर हेल्थ एक्शन टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन को माँग पत्र सौपा है।पत्र के उल्लेखनीय है कि तेतरिया गाँव मे उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने एवं सुचारू रूप से संचालित कराई जाय।उक्त निर्मित भवन कई वर्षों से बंद पड़ा है,जिस कारण स्थानीय लोगो का बसेरा बन गया है।उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालित न होने के कारण दर्जनो गाँव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है।ग्रामीणों को उपचार के लिए 20 किमी दूर बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या 15 किमी दूर साहिबगंज मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जाना पड़ता है।उक्त क्षेत्र में दूर संचार सेवा नही रहने के कारण ग्रामीणों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की संयुक्त पहल से राज्यभर में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ ससमय नही मिल पाता है।जिस कारण ग्रामीणों को उपचार के अभाव में गंभीर व पीड़ादायक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।सदस्यों ने उपरोक्त विषय के संदर्भ में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए उक्त स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने की माँग की है।मौके पर शिखा कुमारी पहाड़िन,पिंकी मुर्मू, हिना कुमारी पहाड़िन, विजय झा, गोपाल कुमार, सोनू ठाकुर  सहित अन्य मौजूद थे।

*************************

सदर अस्पताल में आई०सी०यू० व बर्न वार्ड को चालू कराने की उठने लगी माँग..!
साहिबगंज/बोरियो :- 18/02/2021. साहिबगंज मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बनाये गए आई०सी०यू० व बर्न वार्ड को जल्द सुचारू रूप से संचालित करने की माँग उठने लगी है..। हेल्थ एक्शन टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन को माँग पत्र सौप कर आईसीयू व बर्न वार्ड को चालू कराने की माँग की है ताकि जिलेवासियों को सुविधाएं मुहैया हो सके। वर्षो से सदर अस्पताल परिसर में बने आईसीयू व बर्न वार्ड चिकित्सकों की कमी से संचालित नहीं हो सकी है। विदित हो कि क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं में झुलसे मरीजों का समुचित उपचार जिले के सदर अस्पताल में नही हो पाता है। जिसे बेहतर इलाज के लिए बंगाल या बिहार जाना पड़ता है। मरीजों को सामान्य वार्ड में रखा जाता है, जिससे विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है। साथ ही अन्य सामान्य मरीजों को संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। जिसको लेकर जल्द से जल्द इन दोनों वार्डो को चालू करने की माँग की है। मौके पर शिखा कुमारी पहाडीन, पिंकी मुर्मू, हिना कुमारी, विजय झा, गोपाल कुमार, सोनू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे..!

*************************

बोरियो के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश तक मवेशियों को पहुँचा रहे तस्कर..!
बुधवार व रविवार को होती सैकड़ो मवेशियों की तस्करी..!
साहिबगंज/ बोरियो :- 14/02/2021. थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर मवेशी तस्वीर सक्रिय हो गए है.बोरियो के रास्ते मवेशी तस्कर बंगाल तक मवेशियों को बेखौफ होकर पहुँचा रहे है.मवेशी तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिन के उजाले में ही मवेशियों को पैदल बोरियो-तीनपहाड़ मार्ग से ले जाते है.मवेशियों को बोरियो से तीनपहाड़ तक पहुँचाने में स्थानीय तस्करों की अहम भूमिका होती है.सूत्रों की माने तो बोरियो के तस्करों द्वारा मवेशियों को राजमहल तक पहुँचाया जाता है.आगे का सफर वहाँ के स्थानीय तस्कर तय करते है.सूत्रों के अनुसार तस्कर मवेशियों को गंगा पार कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक तक ले जाते है.जहाँ से पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाका काफी नजदीक होता है.जिससे आसानी से मवेशियों को बांग्लादेश तक भेज दिया जाता है.जानकारी के अनुसार प्रत्येक बुधवार व रविवार को सैकड़ो मवेशियों की तस्करी की जाती है.सूत्रों के मुताबिक बुधवार व रविवार को दिनभर-रातभर तस्करी होती है.तस्कर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाते है.इस धंधे में तस्करों ने नई तरकीब अपना कर स्थानीय आदिवासी युवकों को मोहरा बना कर प्रत्येक मवेसी का 50रुपया देकर तस्करी कराते है.ताकि किसी को मवेशियों की तस्करी होने की शक न हो.बोरियो मवेशी तस्करों के लिए सेफ जोन बन चुका है।मवेशी तस्करों  का नेटवर्क तोड़ने में यहाँ के पुलिस प्रशासन की सांस फूल रही है.बोरियो में खुलेआम वर्षो से मवेशी तस्करी का धंधा चल रहा है.परन्तु पुलिस प्रशासन इस धंधे को रोकने में असफल रही है.विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मवेशियों के तस्करी में कई सफेद पोश के नाम सामने आ सकते है.सफेद पोशों के ही पनाहों पर यह धंधा धड़ल्ले से जारी है.खादी के ख़ौफ़ से खाखी भी नतमस्तक होकर मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने से बचते नज़र आते है।
झामुमो की सरकार बनते ही मवेशी तस्करों का बढ़ा मनोबल..!
बोरियो विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा ने कहा है कि प्रदेश में झामुमो की सरकार बनते ही मवेशी तस्करों का मनोबल बढ़ कर सातवें आसमान पर पहुँच गया.यही कारण है कि बेखौफ होकर मवेसी तस्कर धड़ल्ले से तस्करी जारी कर दिया है.वही भाजपा की सरकार में मवेशी तस्करी की ग्राफ में काफी गिरावट देखी गयी थी.वही गौ हत्या पर पूर्ण रूप से बैन होने के बाबजूद बोरियो बाजार के कई गुप्त स्थानों पर गौ मांस की बिक्री की जाती है।
कहते है पुलिस कप्तान
पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा है कि पुलिस को सूचना मिलने पर मवेसी तस्करों के खिलाफ के कार्यवाही करती है.अगर तस्करी हो रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें,निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।

************************

दो सप्ताह से इधर-उधर भटक रहा है विक्षिप्त, प्रशासन ने नही ली सुध..!
साहिबगंज/ बोरियो :- 14/02/2021. प्रखण्ड क्षेत्र के पोआल पंचायत अन्तर्गत धांगीपूर ग्राम में एक वृद्ध व्यक्ति बीते दो सप्ताह से इधर उधर भटक रहा है।इस ठिठूरते ढंड में उस वृद्घ ने गाँव के मुहाने पर अवस्थित प्रा० विद्यालय धांगीपूर के बरामदे को अपना आशियाना बना रखा था।स्थानीय ग्रामीण उस वृद्ध की भाषा को नही समझ पा रहे हैं।  चेहरे के भाव व इशारों को समझकर कुछ एक ग्रामीण भोजन मुहैया करवा रहे थे।परन्तु बीते कुछ दिनों से वृद्ध भटककर गाँव के बाहर पुलिया के पास शरण ले रखा है।शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण चलना-फिरना बंद कर दिया है।वृद्ध की अवस्था काफी नाजुक है।दो सप्ताह से वृद्ध विक्षिप्त व्यक्ति इधर उधर भटक रहा है।लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नही ली है।प्रखंड प्रशासन को उस वृद्ध की सुध लेकर उन्हें सुविधा मुहैया करनी चाहिए.ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सकता है।हालांकि वृद्ध को देखकर विक्षिप्त प्रतीत होता है।

************************

बोरियो थाना प्रभारी ने लगाया कोविड का टीका..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने अपनी बारी आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण केंद्र पहुँच कर कोविड का टीका लगवाया।जिसके बाद उन्हें आधे घटें तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की बारी आने पर सभी लोग बेझिझक होकर वैक्सीन लें,वैक्सीन से कोरोना पर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है।इसे लगाने के बाद किसी भी तरह की असहजता महसूस नहीं होती है और ना ही इसका कोई साइड इफेक्ट है। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा आम लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय कोविड-19 की लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर मन में कोई शक न रखें।यह पूरी तरह से सुरक्षित है।मैंने आज पहला टीका लगवाया है।अब दूसरा टीका भी ससमय मै फिर से लगाऊंगा।

*************************

डी०आर०डी०ए० निदेशक ने किया वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गए कोविड-19 के वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण डीआरडीए निदेशक मंजू राजी स्वांसी के द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने  केंद्र के प्रतीक्षा क्षेत्र,वैक्सीनेशन कक्ष,ऑब्ज़र्वर रूम का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया।साथ ही मंडरो प्रखण्ड में कल सेशन आयोजित कर प्रखण्ड की सेविका एवं सहायिका को वैक्सीन देने का निदेश दिया गया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुद्धदेव मुर्मू,बीडीओ दयानंद कारजी,डॉ सुदामा कुमार,डॉ विवेक भारती, बीपीएम अजीत कुमार,सीएचओ निर्मला खेस,एमपीडब्ल्यू विनोद सिंह,शशि शर्मा,भागु हरिजन,बद्री सहित अन्य मौजूद थे।

*********************

बोरियो में चला सघन वाहन जाँच अभियान, चालको से वसुला हज़ारो का जुर्माना..!
साहिबगंज/बोरियो :-11/02/2021. थाना के मुख्य द्वार के समीप आईटी मैनेजर राम कैलाश पंडित के नेतृत्व में गुरुवार को सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान दो पहिया,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जाँच किया गया।इस दौरान वाहनों का कागजात, हेलमेट,सीटबेल्ट,ओवरलोडिंग आदि की जाँच की गयी।वही जांच के दौरान कई वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया।आईटी मैनेजर ने बताया कि जांच के दौरान कुल 66 वाहनों को जब्त किया गया।जिसमे से 8 वाहनों से हज़ारो का जुर्माना वसूला गया।जांच अभियान चलाए जाने से क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर इधर उधर भागते दिखे।गौरतलब हो कि बोरियो में ज्यादातर तीन पहिया (टेम्पू)वाहनों के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है।जिससे क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है।जिससे यात्रियों को जान गंवानी पड़ती है।

*********************

कौशल्या ज्योति ट्रस्ट ने सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण..!
बोरियो :- कौशल्या ज्योति ट्रस्ट और झारखंड प्राइवेट आईटीआई के सौजन्य से बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बांझी संथाली पंचायत अंतर्गत काशी गुनिया और मडुआ ग्राम में शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।वही उपायुक्त ने काशी गुनिया व मंडुआ गाँव के आदिम पहाड़िया जनजाति और आदिवासी समाज के बीच उपायुक्त रामनिवास यादव ने 100 जरूरमंद के बीच कंबल वितरण किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांग किया कि बरसात के दिनों में पुल व सड़क की समुचित व्यवस्था नही होने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।वही गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या भी उभर कर सामने आता है।ग्रामीणों इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की उपायुक्त से मांग किया।उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सरकार की सभी महत्वकांक्षी लाभकारी योजना,जो आप लोगों के लिए है वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।पेंशन योजना के तहत सभी योग्य व्यक्तियों का पेंशन स्वीकृत होना है।साथ ही आवास योजना का लाभ लें और समुचित जल की व्यवस्था कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है।
उपायुक्त के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों की जल उठी उम्मीद की रोशनी..!
उपायुक्त के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी लहर दौड़ गयी।खुशियो के साथ ही ग्रामीणों की उम्मीद फिर से जाग उठी और गाँव की चौतरफा विकास होने की सपने बुनने लगे।दरअस्ल कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा आरएम पहाड़िया जनजाति और आदिवासी समाज के बीच गर्म कंबल का वितरण किया जाना तय था।परंतु ग्रामीणों को उपायुक्त के आने की सूचना नही थी।कार्यक्रम में जैसे ही उपायुक्त का आगमन हुआ,ग्रामीणों ने खुशी जताई।जिसके बाद संवेदनशील उपायुक्त ने ग्रामीणों जटिल समस्याओं को सुना,जिसके बाद सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर तक पहुँचाने का आश्वासन दे दिया।जिसके बाद ग्रामीणों को यह विश्वास हुआ कि आने वाले समय में उनके इलाके में विकास के कार्य अवश्य संपन्न होंगे।ग्रामीणों ने बताया कि जिले के उपायुक्त को पहली बार हम लोग देख रहे हैं और इस सुदूरवर्ती गांव में इससे पूर्व किसी भी उपायुक्त ने दस्तक नही दिया था।इस मौके पर इस मौके पर कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी,अपर उपायुक्त अनुज प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साह, झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव   सह बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू,सामुएल मरांडी,पौलुस हँसदा,बाबूलाल हांसदा,करण मरांडी, राजेश रजवार,ग्राम प्रधान मड़गी पहाड़िन,बबलू सोरेन,रुबेन किस्कू, बेटका मुर्मू, क्रिस्टा सोरेन,मनोरंजन मुर्मू अविनाश मुर्मू सहित अन्य मौजद थे।

*********************

विविध सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन।
बोरियो:जिला विविध सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वाधन में शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित विविध सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ दयानन्द कारजी, सीओ महेंद्र मांझी, एमओ सत्येंद्र सिंह झामुमों जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी ने संयुक्त रूप से दी प्रज्वलित कर किया।शिविर के माध्यम से क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी देते हुए बीडीओ दयानन्द कारजी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर कर्मियों द्वारा क्षेत्र में कार्य कर हर हाथ को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।शिविर में अंचल के द्वारा बीडीओ एवं  सीओ ने 5 लाभुकों को वनपट्टा एवं 42 दिव्यांगों को कम्बल वितरण किया गया।श्रम विभाग के द्वारा मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना के तहत तालाकूड़ी हांसदा (पोआल) को 15 हजार रुपये का लाभ एवं 10 पुरुष एवं 10 महिला को वस्त्र दिया गया।जीएसएलपीएस के 52 स्वयं सहायता समूह को 78000 रुपये का चेक,10 स्वयं सहायता समूह को 10 लाख 54 हजार रुपये चेक वितरण किया गया।वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृत पत्र वितरण किया गया।महिला बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का 4 सर्टिफिकेट वितरण किया आपूर्ति विभाग की ओर से 5 ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया।इस मौके पर बीपीओ शंकर कुमार,निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा,महिला पर्यवेक्षिका,स्वाति विभाकर,दीप्ति रंजना,जेएसपीएल से रोशन कंडुलना,एस हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे


******************************************************************

आलेखकार/पत्रकार सोनू ठाकुर की वर्ष 2019-20 और 2021 में आलेखित विस्तृत संग्रह को पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें..!!

https://sahibganjtoday.blogspot.com/2019/12/blog-post_10.html

18 मार्च 2021

रचनाकार :- रब नवाज़ आलम..!

वबा फिर ला रहे हो, 
क्या अभी सफाई बाकी है।
जान सस्ता है यहां, 
सिर्फ अभी महंगाई बाकी है।

बिछीं हैं बिसातें, 
बंगाल की सर ज़मीं पर।
नेता लेटे हैं यारों, 
अभी अंगड़ाई बाकी है।

आंखें हैं मगर दिखता कहां है, 
क्या हो रहा है।
खुदी को देख कहता हूं, 
अभी बिनाई बाकी है।

लिखता हूँ वक़्त के पन्नों पर 
हालात ए हाजिरा।
शुक्र है मेरे कलम में, 
अभी रोशनाई बाकी है।

सुधारो सभी इख़लाक़, 
बरतो अब भी एहतियात।
कोरोना यहीं है, 
इससे अभी लड़ाई बाकी है।

इंसानियत के पैकरों से 
वजूद ए दुनिया कायम।
इंसान ज़िंदा हैं अब भी, 
अभी पारसाई बाकी है।

******************

प्रदूषण बनाम तिरपाल..!
ओह्ह हो कहां बांध दिया है ससुरे ने, खुला भी नहीं जाता, रहा भी नहीं जाता, आह, आह दम घुट रहा है साला। कितना प्रदूषण भर दिया है कि सांस नहीं लिया जाता.. ये कहते हुए ललका तिरपाल तांडव करने लगा, फड़-फड़, फड़-फड़। तभी पीछे वाला बुलुक्का तिरपलवा झन्ना उठा, अबे काहे चिल्ला चिल्ला कर आसमान फाड़े रहे हो बे, का बात है। ललका बोला ससुरा ऐसी जगह बांधे दिया है कि दम फूल रहा है। बुलुक्का- ई कौनो नया बात है का, रोजे तोहार नियर नईका के नाटक देखते हैं। घबरावे के कउनो बात नाही, बस  धरती फाड़ के निकल आवे के हिम्मत जुटावा, हो जाई। ललका फिर ज़ोर से फड़फड़ाया...अभी मिर्जाचौकी से निकल पीरपैंती वाला सड़कवा पकड़वे किया था कि चर्र....ललका- हां तब ई देखो बाहर की हवा तरो ताज़ा...बुलुक्का- यहां कोई कुछ नहीं बोलता, प्रदूषण रोके की जवाबदेही हम निर्जीव को ही मिली है। जैसे निर्जीव पत्थर हम निरजीवन के गोतिया है। सजीव लोगन तो मुर्दा हो गइलन, का कहिइन। ससुरा उ लोगन तो खुश है कि साहिबगंज दिल्ली से मुकाबला करे खातिर तैयार है। 
             यही कुछ हो रहा है पत्थर से निकलने वाले प्रदुषण को रोकने के जुगाड़ू तरीका के साथ। आगे पीछे चल रहे दो अलग-अलग पत्थर लदे ट्रकों में निर्जीव तिरपाल की कहानी बहुत कुछ कहती है। 
             दरअसल, ज़िले में पत्थर कारोबार इस क़दर बे-लगाम हो चुका है कि उससे निकलने वाले धूलकण हवा में ज़हर बन कर तैर रहे हैं। ये एक ऐसा कारोबार हो चला है जिसे अपने फायदे के लिए करते कुछ लोग हैं लेकिन इसका नुकसान ज़िल की 12 लाख जनता को दे रहे हैं। इस पर लगाम लगाने वाले सारे तंत्र फेल हैं या तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रदूषण को आखिर कैसे रोकें...तो ऐसे में जुगाड़ू दिमाग का ऐसा आइडिया ठोंक दिया है जो हास्यास्पद है। नए निर्देश के मुताबिक उड़ते धूलकण को रोकने के लिए पत्थर ढ़ोने वाले ट्रकों को तिरपाल से ढंक कर परिवहन किया जाएगा। इससे एक मतलब ये निकलता कि ट्रकों से पत्थर ढ़ोते समय उससे धूलकण बाहर निकल शहर या उस इलाके में फैलता है जहां से ट्रक गुजरता है। इसलिए ट्रक के पत्थर लदे डाला को ही तिरपाल से ढंक दिया जाए। हो सकता है ये कुछ मायने में कुछ क्षण में लिए कारगर हो। लेकिन ज़रा सोंचिये क्या तिरपाल उड़ते धूलकण को रोक पाने में सक्षम है। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस तिरपाल को जाने अनजाने में ओवर लोड छुपाने का जरिया बना लिया गया है। ताकि लोग समझें कि प्रदूषण नियंत्रण के तमामतर कवायद आजमाए जा रहे हैं। तिरपाल से धूलकण नियंत्रण या प्रदूषण नियंत्रण किसी शैतानी दिमाग की उपज तो नहीं। क्यूंकि बचपन से सुनते आए हैं, ज़रा पनिया मार दो धूल नए उड़तओ...सब जानते हैं पानी प्यास भी बुझाती है, आग भी बुझाती है और गर्द ओ ग़ुबार को उड़ने से रोकने में भी सक्षम है। आऊंगा इस बात पर लेकिन अब जरा इससे पहले चलते हैं..क्रशरों व पत्थर खदानों से निकलने वाले धूलकण के नियंत्रण के लिए पहले उसके आसपास में इलाकों में पानी छिड़काव, पौधरोपण व घेराबंदी के कवायद चल रहे थे। तमाम तर कोशिशें हो रही थीं प्रदूषण नियंत्रण की। और ये तार्किक भी थीं। लेकिन फिर इनसब पर से ज़ोर हट गया। जैसे सभी क्रशरों व खदान की घेराबंदी हो गयी हो, जैसे सभी जगह पानी के फव्वारे मारने की व्यवस्था हो गयी हो, जैसे सभी ऐसी जगहों पर लगाये गए पौधे वृक्ष बन गए हों। अब इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने की कोशिशें नज़र नहीं आ रही हैं। वहीं इस बेहद ज़रूरी कवायदों को छोड़ नया आइडिया देने वाले को खुराफाती सूझी। शायद ईजाद कर्ता ओवर लोडिंग का पक्षधर रहा हो। तो उसने ललका, बुलक्का तिरपाल वाली परंपरा चालने की ज़िद पकड़ ली है। अब इसका भार ट्रक मालिकों को और ट्रकों को उठाना पड़ रहा है। हर एक दो दिन में तिरपाल फट जा रहा है। हालांकि तिरपाल दुकानदारों का धंधा चल निकला है। अब तिरपाल मार्किट से चाहे महंगा वाला लीजिए या सस्ता वाला, अगर आप इस्तेमाल किये हैं तो अच्छे से जानते होंगे कि एक बार कोर में बने एल्युमिनियम के होल में रस्सी फंसा कर खींचिए तुरंत दांत चिहार देगा।
 खैर अब इधर तनिक वैज्ञानिक तथ्यों को खँगाल लेते हैं। कभी नाम सुना है का, एक्यूआई का ? हममें से कितनों ने नहीं सुना होगा। भई इसे एयर क्वालिटी इंडेक्स कहते हैं, यानि ये हवा में प्रदूषण स्तर मापने का पैमाना है। साहिबगंज का एक्यूआई स्तर आय दिन इतना रहता है कि इसके हिसाब से बाहर निकलना बीमारी को दावत देना है। गूगल सलाह देता है कि लोग घरों में दरवाजा खिड़की बंद करके रहें। यानि साहिबगंज की फिजा में इतना प्रदूषण है कि आपकी जान को खतरा है। अब भाई इतना प्रदूषण साहिबगंज में आया कहाँ से। इतना प्रदूषण तो दिल्ली की गलियों में घूमता है। वहां वजह है इसके पीछे कि वहां वाहनों की संख्या व कल-कारखाने ज़्यादा हैं। पर यहां साहिबगंज में क्या है कि यहां का प्रदूषण दिल्ली के मुकाबिल हो चला है। है ना भाई, यहां पत्थर उधोग है। पत्थर व्यवसाय के हम भी पैरोकार हैं, अब यहां सोना तो है नहीं। लेकिन 12 लाख जिंदगियों को दांव पर हम कतई नहीं लगा सकते, ज़रूरत को दोहन में बदलने का पक्ष नहीं ले सकते। अपने आने वाले कल को अपंग नहीं बना सकते। सख्ती के साथ धंधा फले फूले लेकिन प्रदूषण की शर्त पर नहीं। अब आइये काम की बात, प्रदूषण नियंत्रण के लिए बहुत दिमाग लगाकर अजीब ओ गरीब खोज करने की ज़रूरत नहीं। मामूली से बदलाव की ज़रूरत है। जब पूर्व के तार्किक निर्देशों का पालन हो रहा है और सभी क्रशरों में पानी छिड़काव की व्यवस्था है तो क्यों नहीं पत्थरों को लादने से पूर्व क्रशर परिसर में ही उसे पानी से इस तरह भीगा दिया जाए कि लोडिंग, परिवहन व अनलोडिंग में धूलकण उड़ कर पर्यावरण में फैले ही नहीं। इससे बेमतलब के तिरपाल से जहां ट्रक मालिकों, चालकों को छुटकारा मिलेगा वहीं धूलकण उड़ेंगे ही नहीं।

****************

ज़मीन से निकल कर, 
वो आसमान पहुंचा है।
सुना है, हर गांव से दिल्ली, 
किसान पहुंचा है।

लगाई जा रही है रोक कानून से, 
खुले बाजारों पर।
जहां बालियों से निकल कर गेंहू, 
धान पहुंचा है।

हैरत है कि आंदोलन को 
साजिश करार दिया हैं।
ज़ेर ए आसमाँ हैं, 
कहां कोई सरगोशी को मकान पहुंचा है..?? 

इस क्रांति के ज़िम्मेदार ना वो थे, 
ना तुम हो मगर।
इंसानियत तो दिखाओ कि 
वहां इंसान पहुंचा है।


जज़्बी को है फिक्र 
देश के काश्तकारों की।
लिख कर कागजों पर 
समर्थन का एलान पहुंचा है।

***********

रात के अंधेरे में 
कुछ जलाया है,
धुआं तो नहीं निकला।
कोई कतार, कोई जुलूस,
कैंडिल मार्च यहां तो नहीं निकला।।
मुहाफ़िज़ ही खामोशी से 
जराइम कर बैठे।
कोई गुनाहगार, 
तारीकियों में वहां तो नहीं निकला।।
छुपाया बहुत होगा, 
चुपके से जलायी होंगी लकड़ियां।
जुर्म खुद चीख पड़ा, 
खामोश जुबां तो नहीं निकला।

*************

निकली है दिल से 
आह भी इस कसक से।
के तुम्हें कभी 
छुटकारा ना मिले नरक से।।
वो जो चीखे है, 
बेटी बचाव, बेटी बचाव हर सू।
जुबां बंद है, 
आवाज़ निकलती नहीं हलक से।।
तेरी तराजू का बटखरा 
खोटा है तो क्या, ऐ ताजिर।
तासीर दुआओं में है अब भी, 
इंसाफ खींच लाएंगे फलक से।।

14 मार्च 2021

आलेख :- विजय केजरीवाल / Article: - Vijay Kejriwal.

फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों की कीमती लकड़ियाँ जलकर राख..!
सहिबगंज :- 14/03/2021. जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा चौक निकट रविवार अहले सुबह एक फर्नीचर दुकान में आग लग जाने से दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हो गया।वही मामले में दुकान मालिक ने तीनपहाड़ पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में आग लगा दी जाने का अंदेशा जताया है।पीड़ित दुकान मालिक मोतीलाल शर्मा पिता स्वर्गीय काशीनाथ शर्मा बभनगामा निवासी ने पुलिस को बताया कि वे रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे।रविवार की सुबह अचानक उनको सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है,जिसे सुनते ही होश उड़ गये क्योंकि मेरी सारी जमा पूँजी उक्त फर्नीचर दुकान में लगी थी,और वह दुकान मेरे और मेरे परिवार के जीविका का एक मात्र सहारा थी।जैसे तैसे अपने आप को सम्हालते हुये मैं घटनास्थल पर पहुँचा और पाया कि मेरी दुकान पूरी तरह से आग के चपेट में है,आनन फानन में मेरे द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु सफल नही हो पाया।और देखते ही देखते मेरी दुकान जलकर खाक हो गई।वही तीनपहाड़ पुलिस दुकान मालिक के आवेदन के आधार पर सनाह दर्ज कर  मामले की जाँच में जुट गई है।



**********************************

दो मोटरसाइकिल भिड़ंत, चार गंभीर घायल..!
सहिबगंज :- 08/03/2021. जिले के तालझारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम खैरबनी निकट मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिल आपस मे टकरागये,जिससे चार व्यक्ति घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिन के करीब साढ़े 11 बजे ग्राम खैरबनी निवासी शिवलाल टुडु अपनी मोटरसाइकिल पर अपने अन्य दो सहयोगी को सवार कर दुधकोल रेलवे लोडिंग पॉइंट पर मजदूरी करने जा रहे थे,पर बदकिस्मती से वे अपने ग्राम से जैसे ही मुख्यपथ पर आये वैसे ही मुख्यपथ पर चलने वाली एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरागये।जिसके फलस्वरूप चार व्यक्ति  घायल हो गये।जिसमें शिवलाल टुडु,जनार्धन कुमार,बबलू टुडु,और होपन हँसदा शामिल है।वही इस सड़क दुर्घटना का समाचार मिलते ही समाजसेवी प्रकाश पंडित महाराज मौके पर पहुँच स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ऑटो द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद ले जाकर इलाज करवाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बताया की दो के सर में गंभीर चोटें आई है।परंतु सभी खतरे से बाहर है,और सभी को आराम करने की जरूरत है।


*****************

महाराष्ट्र में  400 आई फोन चोरी करने के आरोप में राधानगर से एक गिरफ्तार..!
साहिबगंज :-12/02/2021. जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुये बताया कि पिछले 14 दिसंबर को महाराष्ट्र राज्य के जिला भिवंडी अंतर्गत कोंनगाँव स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 400 पीस आई फ़ोन चोरी होने का मामला सामने आया था,जिस संदर्भ में पुलिस ने भिवंडी थाना कांड संख्या 383/20 दर्ज कर   जाँच शुरू की थी।वही अनुसंधान के क्रम में भिवंडी पुलिस को मिले तथ्यों के अनुसार सहिबगंज जिले के राधानगर निवासी आलम शेख पिता स्वर्गीय भोंदू शेख को कांड में संलिप्त पाया।तत्पश्चात भिवंडी पुलिस ने सहिबगंज पुलिस को मामले की जानकारी देते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सहयोग माँगा, जिस पर सहयोग करते हुये राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आलम शेख की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू की,जिसमे पुलिस को सफलता हाँसिल करते हुये आरोपी को उसके निवास स्थान उत्तरी पियारपुर राधानगर ने ढाई लाख नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया,जिसे भिवंडी पुलिस को सौपा जा रहा है।वही बाकियों की तलाश जारी है।उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताया है की  पश्चिम बंगाल के कलियाचक से एक एजेंट के द्वारा सभी चोरी के मोबाइल कुल 12 लाख 50 हजार रुपए में बांग्लादेश में बेचे गये है।

***********************

हे उपरवाले, ऐसे डॉक्टर से तू ही बचा ले..!
अल्ट्रसाउंड की गलत रिपोर्ट से मरीज की जान पर शामत..!
मरीज किसकी रिपोर्ट को सच माने..??
सहिबगंज :- 21/01/2021. यह सच है कि जिला मुख्यालय के निजी नर्सिंग होम में डॉक्टरों द्वारा फीस के तौर पर मोटी रकम लेकर जाँच व ईलाज किया जा रहा है..। वैसे तो ज्यादातर डॉक्टर रिपोर्ट के अनुसार ही मरीजों का ईलाज करते है, जिससे मरीज की बीमारी का सही पता चल सके और ईलाज सही तरीके से हो सके पर अगर ईलाज करने वाले डॉक्टर को रिपोर्ट ही संदेहजनक मिले तो ऐसे में क्या डॉक्टर सही ईलाज कर पायेंगे..?? क्या मरीज ठीक हो पायेगा या भगवान् को प्यारे हो जाएगा..?? ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया, जिसमें सवालिया निशान अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की तरफ है वैसे साहिबगंज में यह कोई नई बात नहीं है..!
मिली जानकारी के अनुसार जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर नया टोला निवासी अर्जुन महतो के 25 वर्षीय पुत्र दिलबार कुमार को पेट मे दर्द की शिकायत थी, उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के तहत कुछ दवाइयां वगैरह भी ली पर उनका दर्द ठीक नहीं हुआ..! अन्ततः उन्होंने खुद को अल्ट्रसाउंड जाँच कराने के लिये तैयार करते हुये दिनांक 09-01-2021 को डॉ० विजय कुमार द्वारा संचालित जिला मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल सूर्या नर्सिंग होम पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उनसे फीस लेकर उनका अल्ट्रसाउंड कर उनको रिपोर्ट दी..! जिसमे उनसे कहा गया कि आपकी किडनी में पत्थर है जिसकी वजह से आपके पेट मे हमेशा दर्द बना रहता है, पर घबराने की कोई बात नहीं पत्थर का साइज (1.12) काफी छोटा है, जो नियमित दवाइयों की खुराक से ठीक हो सकती है..। डॉ० की यह बात सुनने के पश्चात मरीज ख़ुशी से झूम उठा और दवाई वगैरह लेकर अपने घर लौट आया, पर लगातार डॉ के नियमानुसार दवाई लेने के बावजूद मरीज के पेट का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था, जिससे मरीज की परेशानी दिन व दिन बढ़ने लगी..! मरीज को फिर किसी ने किसी अन्य जगह अल्ट्रसाउंड जाँच कराने की बात कही..! अपने पेट के दर्द से परेशान होकर युवक दिनांक 21-01-2021 को जिला मुख्यालय अंतर्गत डॉ० देवेश द्वारा संचालित तेजस्वनी अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुँचे जहाँ डॉ० ने अपनी फी लेकर उनका अल्ट्रसाउंड किया..! पर हैरानी की बात यह थी कि तेजस्विनी हॉस्पिटल के अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट के अनुसार उक्त युवक को एक नहीं बल्कि दो किडनी स्टोन था, जिसका साइज भी पूर्व की रिपोर्ट से लगभग 7 सेंटीमीटर बड़ा था..। हालांकि पूर्व की रिपोर्ट के अनुसार उनकी बाई तरफ की किडनी में 1.12 सेंटीमीटर का पत्थर था और तत्कालीन अल्ट्रासाउंड जाँच रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बाई तरफ के किडनी में बने पत्थर का साइज 8.2 एम०एम० दर्शाया गया वही एक और पत्थर का साइज 3.3 एम०एम० दर्शाया गया..! इन दोनों अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट का समयांतराल केवल 11 दिवसों का है..! हास्यास्पद बात यह है कि क्या मात्र ग्यारह दिवसों के समयांतराल में किसी पत्थर का आकार-प्रकार इतना बढ़ सकता है और साथ ही एक दूसरे पत्थर का सृजन हो सकता है..???? अल्ट्रसाउंड की गलत रिपोर्ट से कुछ दिनों पूर्व भी एक मरीज की जान पर शामत आ गई थी, परिणाम फलस्वरूप एक गर्भवती महिला को अपने पेट में ही नष्ट हो चुके बच्चे के साथ दर्द व परेशानियों का सामना करना पड़ा था..।ज्ञात हो कि दूसरी घटना जिला मुख्यालय के ही डॉ० रणविजय और डॉ० देवेश की है जो कि पिछले वर्ष दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को हुई थी..!

***************************

हड्डियों से भरा दो वाहन चालक सहित पुलिस की गिरफ्त में..!
सहिबगंज :- शनिवार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के साक्षरता चौक निकट टाइगर पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात जाँच के दौरान विभिन्न प्रकार के पशुओं की हड्डियों से भरा दो पिकअप भेन को गिरफ्तार कर ओपी लाया गया।जहाँ वाहन चालकों से पूछताछ के दौरान चालकों ने अपना नाम रजामूल शेख पिता अहमदअली शेख व अफजल हुसैन पिता हाफिजुद्दीन शेख पाकुड़ जिला के पाकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोनेरामपुर निवासी बताते हुये कहा कि वह इन हड्डियों को बंगाल के रास्ते बांगलादेश ले जा रहे थे।चालकों के बयान के आधार पर ओपी पुलिस ने हड्डियों से भरे वाहन संख्या डब्लू बी 57 डी 6812 व वाहन अप्लाय फॉर्म को जप्त करते हुये दोनों चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 

चालीस दिनों के लिये बंद होगा सूर्या मेडिकल हॉल, अधिक दामों में बेचते थे दवाइयां..!
साहिबगंज :-  जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा माना जाने वाला डॉ० विजय द्वारा संचालित सूर्या नर्सिंग होम व सूर्या मेडिकल हॉल को 40 दिनों के लिए निलंबन का आदेश जारी करते हुए राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के पत्रांक संज्ञान संख्या 22/निदेशक/ औषधि/ निगरानी (नर्सिंग होम झारखंड ) 20/05/2020 24D में कहा कि आपको प्रदत औषधि अनुज्ञप्ति संख्या J H - SAH - 113105 एवं J H - SAH - 113106 प्रपत्र 20 एवं 21 को पत्र प्राप्ति की तिथि से 40 दिनों के लिए निलंबित किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण करते हुए कहा की आपके संस्थान का संयुक्त निरीक्षण दिनांक 12/03/2020 को औषधि निरीक्षक देवघर, औषधि निरीक्षक गोंडा एवं औषधि निरीक्षक गढ़वा के द्वारा किया गया..! निरीक्षण के क्रम में आपके संस्थान में निम्नलिखित त्रुटियां पाई गई..!  निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि SEHEDULE- H1 रजिस्टर का नियम अनुकूल संधारण नहीं किया जाता है जो कि औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 की धारा 65 (3) (I) (H) का उल्लंघन है..! निरीक्षण के क्रम में विक्रय बीजको की कार्बन प्रति संधारित नहीं पाई गई जो की औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 की धारा 65 ( 4 ) ( 3 )  का उल्लंघन है..! एक्सपायरी औषधियों की वापसी एवं अन्य विवरणी नियमानुकूल संधारित नहीं किया जाता है, जो कि औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 की धारा 65 (17 ) का उल्लंघन है..! निरीक्षण प्रतिवेदन की कंडिका 8 के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि औषधि स्टेराइल वाटर फॉर इंजेक्शन 5 मिलीग्राम का अधिकतम विक्रेता मूल्य 2.35 है जबकि संस्थान के विक्रय बीजक एवं मेसर्स गोलू सर्जिकल एंटरप्राइजेज भागलपुर के द्वारा मेसर्स सूर्या मेडिकल हॉल साहिबगंज के नाम से निर्गत विक्रय विपत्र पर उक्त औषधि का मूल्य 2.36 अंकित पाया गया, इसी तरह अन्य SWFI का मूल्य संस्थान के विक्रय विपत्रों पर 3.32 अंकित पाया गया जबकि उक्त अवधि के क्रय विपत्र पर अधिकतम विक्रेता मूल्य 3.31 पाया गया इससे स्पष्ट होता है कि विक्रय निर्धारित मूल्य  से अधिक अधिकतम विक्रेता मूल्य से भी अधिक मूल्य पर किया जाता है यह डीपीसीओ 2013 का उल्लंघन है..! निरीक्षण प्रतिवेदन की कंडिका 9 एवं 10 के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सेल बिल नंबर 12759 दिनांक 22/01/2019. एवं आर०एस०एस० 12758 दिनांक 22/01/2019. उपलब्ध कराया गया जिसका पेमेंट मोड़ क्रेडिट अंकित पाया गया, जिसके संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि मरीजों को औषधियों की आपूर्ति मेसर्स सूर्य मेडिकल हॉल के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया गया है..! इस सम्बन्ध में औषधि संस्थान मेसर्स सूर्या मेडिकल हॉल एवं सूर्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साहिबगंज के बीच एग्रीमेंट एम०ओ०यु० प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, साथ ही मार्च 2020 माह का क्रेडिट सेल बिल डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन एडवाइस के साथ सभी वांछित अभिलेख निदेशालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, जिसे प्रस्तुत नहीं किया गया..! निरीक्षण प्रतिवेदन की कंडिका 7 के अनुसार रोगियों को औषधियों के विक्रय के पश्चात 18 दिनों के पश्चात औषधियों को संस्थान के द्वारा सेल बिल रिटर्न के माध्यम से वापस लिया गया, सेल बिल रिटर्न रिसीव बिल नंबर आरसीबी-951 तथा रिटर्न किये गए औषधियों का स्टॉक संस्थान में उपलब्ध नहीं पाया गया एवं इससे संबंधित अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं किया गया..! उपरोक्त अनियमितताओं के आलोक में निदेशालय पत्रांक 1417 (D) दिनांक 01/10/2020 द्वारा आप से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी आपके द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा की गई समीक्षोपरांत आपका स्पष्टीकरण कंडिका 1, 2 एवं 4 पर संतोषजनक नहीं पाया गया है..! निरीक्षण के समय शेड्यूल H1 रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया था, जिसे बाद में संधारित कर भेजा गया है..! कम्पूटराइज़्ड बिल की प्रति को रजिस्टर्ड फार्मासिस्स्ट के हस्ताक्षर के साथ संधारित कर रखा जाना अनिवार्य है, जो नहीं किया गया, यह नियम 65/3/1/G का उल्लंघन है औषधि स्टेराइल  वाटर फॉर इंजेक्शन 5 मिली लीटर का विक्रय अधिकतम विक्रेता मूल्य से अधिक मूल्य पर किया गया है अतः औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के अधीन विनिर्मित नियमावली 1945 के नियम 66 (1) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपको प्रदत औषधि अनुज्ञप्ति संख्या J H - SAH - 113105 एवं J H - SAH - 113106 प्रपत्र 20 एवं 21 को पत्र प्राप्ति की तिथि से 40 दिनों के लिए निलंबित की जाती है..! निलंबन अवधि में प्रतिष्ठान खुला पाए जाने पर आपके विरोधी औषधि अंगराग अधिनियम की धारा 18 (C),27 (D) के तहत कार्यवाही की जाएगी..! उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि उपनिदेशक (औषधि) सह अनुज्ञापन प्राधिकारी संथाल परगना, प्रमंडल दुमका को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई..! साथ ही प्रतिलिपि औषधि निरीक्षक साहिबगंज को सूचना प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि आदेश का अनुपालन अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे..! संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करेंगे, संस्थान पर कड़ी नजर रखेंगे कि प्रतिष्ठान निलंबन अवधि में ना खुल सके निलंबन अवधि के पश्चात प्रतिष्ठान पर निरीक्षण प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे..!

****************

लालबथानी को एक फिर निशाना बनाते हुये आग ने 4 घरों को जलाया..! 
सहिबगंज :- 04/01/2021. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम लालबथानी निवासी अभी पिछले दिनों लगी आग के कारण हुये नुकसान से अभी उभर भी नहीं पाये थे की रविवार देर रात आग ने फिर अपना प्रकोप दिखाते हुये चार घरों को अपने चपेट में लेते हुये लाखों का नुकसान कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार लालबथानी हटिया के समीप नॉशाद आलम पिता अल्फजुद्दीन के घर में खाना पकाने के कर्म में अचानक आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुये,पड़ोस के तौफीक आलम,मोहम्मद नाजिर व सगीर के घरों को अपने लपेटे में ले लिया,जैसे तैसे ग्रामीण एक जुट हो आग को बुझाने में कामयाबी हाँसिल की,पर जाते जाते आग अपने साथ चार घरों के ले गई।जिससे चार परिवार बेघर हो गये।


***********************


तालाब में तैरता मिला शव,हत्या की आशंका..!
सहिबगंज :- 04/01/2021. सोमवार को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जिला उद्योग विभाग कार्यालय के सामने तालाब में तैरते एक शव को देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।मामले की जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुँच शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल भिजवा दिया। वही मामले की जानकारी देते हुये ओपी प्रभारी ने बताया कि तालाब में मिले शव की शिनाख्त निर्मल सिंह जेप9 सब इंस्पेक्टर 55 वर्षीय के रूप में की गई है,निर्मल सिंह बिहार राज्य के आरा जिला निवासी थे,और यहाँ सहिबगंज जेप9 में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे।उनका शव इस प्रकार मिलने से पूरा पुलिस महकमा  शोकाकुल है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज चुकी है,साथ ही उनके घरवालों को भी सूचित कर दिया गया है।आगे पुलिस जाँच में जुट चुकी है,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की इस तरह की घटना घटने की पीछे क्या राज है..??

***********************

दो गुटों की भिडंत में एक बालक घायल..!
सहिबगंज :- 01/01/2021. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम कबूतरखोपी काली मंदिर के निकट शुक्रवार दिन के तकरीबन चार बजे दो गुट आपस मे भीड़ गये,जिसमें एक 11 वर्षीय बालक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नये साल का जश्ण मना कर दो गुट घर लौट रहे थे,उसी दरम्यान स्थानीय निवासी बलराम यादव के घर के निकट दोनों गुटों की एक एक मोटरसाइकिल आमने सामने आपस मे तकरगई,बस वहीं से दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया,इधर दोनों गुटों के कुछ लोग तू तू मैं मैं कर रहे थे,तभी मौका पाकर गुटों के कुछ लोग घर से हथियार लाकर जान लेने के इरादे से एक दूसरे पर फायरिंग कर गई,जिससे अफरा तफरी मच गई,जिसकी सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुँची पर तब तक दोनों ही गुट फरार हो चुके थे।पर तब तक इस विवाद में रबन कुमार पिता बलराम यादव के दाहिने पैर में चोट आने से वह घायल गो गया था।तत्काल पुलिस द्वारा घायल को ईलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया,जहाँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सजे आशीष कुजूर भी पहुँचे।प्रत्यक्षदर्शी व घायल की माँ गीता देवी के अनुसार दोनों गुटों में हुई गोलीबारी में उनके पुत्र के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस प्रकार की कोई बात की पुष्टि नहीं कि है।

********************

ट्रक ड्राइवर से लूटपाट मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 30/12/2020. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर ने बुधवार को जानकारी देते हुये बताया कि,बीते 19 ओकटुबर को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित साबिर खान के क्रेशर कंपाउंड में गिट्टी लोड करने हेतु खड़े तीन ट्रक ड्राइवरों से डरा धमकाकर,कुछ बदमाशों द्वारा 22500,नगदी सहित चाँदी के चेन की छिनतई कर ली गई थी।मामले में ओपी ने कांड संख्या 306/2020 दर्ज कर छानबीन शुरू की थी,जिसमे पूर्व में भी पुलिस ने सफलता हॉसिल करते हुए काँड में सम्मिलित दो अभियुक्तों को न्यानिक हिरासत में भेजते हुये अपना अनुसंधान जारी रखा था।वही अनुसंधान के क्रम में  गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदर्जनना निवासी औरंजेब पिता फहीम 20  वर्षीय को लूट के माल की कुछ रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।जिसे भी न्यानिक हिरासत भेजा जा रहा है।बाकियों की तलाश जारी है।

************************


सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की छत पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, दहशत में अस्पताल की बेड छोड़ बाहर निकले मरीज़..!
साहिबगंज :- जिला का सबसे बड़ा माने जाने वाले डॉ० विजय कुमार द्वारा संचालित प्राइवेट अस्पताल सूर्य स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ऊपरी छत में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया। मरीज आग से अपनी जान बचाने के प्रयास में अस्पताल से बाहर इधर-उधर भागने लगे। हालाँकि अचानक लगी इस आग को समय रहते बुझा दिया गया, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। परंतु लोगों ने जब आग लगने का कारण ढूंढा तो एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सूर्या स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ पूरे स्वास्थ विभाग सहित कई विभागों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। लोगों के अनुसार नर्सिंग होम की छत पर आग टावर की वजह से लगी है जबकि किसी भी सरकारी या निजी अस्पतालों की छत पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार का टॉवर लगाना अवैध माना जाता है। छतो पर टॉवर लग जाने से भले ही जानमाल पर हमेशा भय बना रहता हो पर टॉवर की एवज में कंपनी मकान मालिक को मोटी रकम भी देती है।लोगों की माने तो एक अस्पताल या विद्यालय में रकम की लालच में टॉवर लगवा देना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।जानकार बताते है कि मोबाइल टावर से लगातार निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों की जद में रहने से स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है,जो कि कान में दर्द,आँखों में धुंधलापन, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, घबराहट,चक्कर आना और उल्टी जैसे रोगों को जन्म देता है। इतना ही नहीं, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंग के संपर्क में रहने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने की भी संभावना हमेशा बनी रहती है। अब ऐसे में सूर्या स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मरीजों का ईलाज कर रहा है या फिर उनको बीमारिया बाँट रहा है,यह तो वही जाने।

************************

चौदह अवैध मोबाईल सहित एक गिरफ्तार..!
साहिबगंज :- 13/12/2020. राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12-12-2020 को तालझारी थाना क्षेत्र से तालझारी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मोहम्मद शकील पिता मोहिद्दीन मेहरमा थाना के ग्राम सुरनी निवासी को 14 स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।उन्होंने आगे बताया कि तालझारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महाराजपुर डाक बंगला निकट बड़े पैमाने पर अवैध(चोरी) के मोबाईल की खरीद बिक्री की जा रही है।जिसके सत्यापन हेतु तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई,जिस दौरान एक गिरफ्तार अभियुक्त के पास मिली अपाची मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से दस व अभियुक्त के जैकेट की जेब से चार मोबाइल बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान सभी फोन फर्जी पाये गये,व अभियुक्त ने चोरी करने व चोरी के फोन का धंधा करने की बात स्वीकार की है।जिस संदर्भ में तालझारी थाना कांड संख्या 109/20 दर्ज कर  गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।वही चोरी का कारोबार करनेवाले अन्य की भी तलाश की जा रही है।


*********************

पिछले माह मिले लावारिश शव का हत्यारोपी गिरफ्तार..!
साहिबगंज :- 07/12/2020. सोमवार को  जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह नवम्बर 09 को जिले के रांगा थाना क्षेत्र के ग्राम अठगामा में पुलिस को एक लावारिश की बरामदगी हुई थी। वही उस मृत व्यक्ति को देखने पर इसकी हत्या की आशंका हुई थी।जिस पर पुलिस द्वारा रांगा थाना कांड संख्या 128/20 दर्ज कर मृत व्यक्ति की शिनाख्त एव  अनुसंधान जारी किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह तय हो गया कि मामला हत्या का ही है एवं मृत व्यक्ति की पहचान झकसु मंडल, पिता- स्वर्गीय दुर्गा मंडल 35 वर्ष जिला दुमका नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रासिकपुर के रूप में हुई। वही पुलिस को यह भी पता चला कि झकसु मंडल हत्याकांड का मुख्य आरोपी  परमेश्वर मंडल पिता विनोद मंडल अपना अपराध स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर चुका है,और वह अभी दुमका कारागार में सजा काट रहा है।उन्होंने आगे बताया कि इस हत्याकांड में सम्मिलित दो अन्य अभियुक्त  को आकाश कुमार पिता सुरेंद्र राम वह अंजन कुमार पिता रहजान साह दोनों जिला दुमका नगर थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।जिन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुऐ पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन सौपा है,व अपने दो अन्य साथियों का भी नाम बताया है।सहिबगंज पुलिस दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यानिक हिरासत भेजते हुये।घटना में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्य कर रही है।


*************************

दो अंतरराज्यीय अपराधी व एक क्षेत्रीय अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार..!!
साहिबगंज :- जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुये बताया की,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले कई कांडो में सम्मिलित उड़ीसा राज्य निवासी असीम मोहंती अपने एक साथी जगरनाथ मल्लिक व क्षेत्रीय अपराधी विजय सिंह के साथ किसी बड़ी सड़कीय आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।जिसके सत्यापन हेतु मुफस्सिल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व में वाहन जाँच अभियान चलाया गया, जिस क्रम में एक शिफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या ओ०डी०11एक्स 3366 की जाँच की गई,जिसमें असीम मोहंती पिता अनंग मोहंती 29 वर्षीय,जगरनाथ मल्लिक पिता माधव 25 वर्षीय उड़ीसा राज्य के केन्द्रपापाड़ा निवासी व साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी विजय सिंह पिता गणेश सिंह 30 वर्षीय को एक अवैध देशी कट्टा03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने आगे बताया की असीम मोहंती  का पिछला आपराधिक इतिहास रहा है,इसके विरुद्ध झारखण्ड के जामताड़ा थाना में कांड संख्या 016/2017,133/2018 साहिबगंज नगर थाना कांड संख्या 04/2017 सहित ओडिशा करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 102/2018 दर्ज है। इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।

********************

भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले हेमंत का पुतला दहन..!!
साहिबगंज :- 04/12/2020. जिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद चौक पर शुक्रवार भाजपाइयों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया..! पुतला दहन की जानकारी देते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने बताया की झारखंड की मौजूदा सरकार द्वारा धान की फसल ना खरीदने का जो फरमान जारी किया है, वो झारखंड के किसानों के हित में बिल्कुल भी नहीं है जिसे हम भाजपाई उसे तुगलगी फरमान मानते है..। जिसे हेमंत सरकार को बदलना ही पड़ेगा। अन्यथा भाजपा के संरक्षण में किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की केंद्र सरकार द्वारा तय एम०एम०पी०पर राज्य सरकारे धान की खरीदारी कर रही हैं। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष राम निवास यादव, गणेश तिवारी, रामानंद साह, नॉशाद आलम, राजीव ओझा, साहेब राम, लक्ष्मण, सुनील गुप्ता, रमिता तिवारी, संजय पटेल, गरिमा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में राज्य सरकार के विरोधी कानून मौजूद थे..!

****************************

बिजली विभाग में हंगामा, पदाधिकारी ना होने की वजह से वार्ता टली..!
साहिबगंज :- 04/12/2020. जिला मुख्यालय स्थित झारखंड बिजली वितरण प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में शुक्रवार को बोरियो प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम छोटा तेतरिया के उपभोक्तओं ने बिजली बिल को लेकर जम कर हंगामा किया।वही मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हम आदिम जनजाति के लोग है,सदियों से हमारा पेशा मेहनत मजदूरी का है,और यही एक मात्र हमारी जीविका का साधन भी है।जहाँ तक बिजली विभाग के घेराव की बात है तो इसका कारण विभाग द्वारा अत्यधिक बिजली बिल भेजना है,जबकि हम सभी पहाड़ो पर बसोवास करते है और वहाँ जंगली जानवरों किट जैसे साँप, बिच्छू से बचने के लिये प्रकाश हेतु मात्र एक बल्ब का इस्तेमाल करते है।पर विभाग द्वारा हम सभी को इतना अत्यधिक बिजली बिल भेजा गया है,जिसका भुगतान कर पाना हमारे बस की बात नहीं है।यह तो विभाग द्वारा हमारे ऊपर साफ तौर पर अत्याचार किया जा रहा है।हम सभी आज अपना बिजली बिल माफ कराने की माँग को लेकर विभाग पहुँचे है।जो कि एक दृष्टिकोण से उचित है।आज विभाग में पदाधिकारी मौजूद ना होने की वजह से हमारी उनसे वार्तालाप नहीं हो पाई,और हम सभी ग्रामीण उनके नाम एक आवेदन डालकर वापस लौट रहे है।अगर हमारे  आवेदन पर विचार नही हुआ तो हमसभी फिर आयेंगे और निश्चित ही विभाग का घेराव किया जायेगा।

**********************

पश्चिम के बाद पूर्व टोला में आग ने एक घर को किया खाक..!
साहिबगंज :- 02/12/2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पश्चिम टोला में बीते दिनों आग की चपेट में आने से कन्हाई यादव नामक ग्रामीण का घर जल कर राख हो गया था।अभी महादेवगंज ग्रामवासी इस घटना से उभर भी नहीं पाये थे कि आग ने इस बार पूर्व टोला की ओर रुख करते हुये बुधवार की रात सीताराम यादव पिता जगरनाथ यादव के घर को पूरी तरह ने निगल लिया।इस हादसे में हुये नुकसान के बारे में बताते हुये पीड़ित परिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर को बनाने हेतु एक क़िस्त तीस हजार रुपये मिले थे,साथ ही घर बनाने के उद्देश्य से हमने अपनी गाय बेच सत्तर हजार रुपये रखे थे।जो घर के सारे सामानों के साथ जल कर राख हो गये।

*************************

हिरासत में लिये व्यक्ति के पक्ष में ग्रामीण,एसपी से जाँच की माँग..!!
साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम छोटी सोल्बन्धा में बिते मंगलवार की शाम हवाई फायरिंग मामले में  नगर थाना पुलिस द्वारा  विजय पासवान नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर ओपी पुलिस को सौपा था।वही उक्त मामले को लेकर सोल्बन्धा ग्राम के ग्राम वाषियों ने विजय पासवान को निर्दोष बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले को लेकर जाँच करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गए आवेदन के अनुसार विजय पासवान मुन्ना पांडे के पास किसी जमीन खरीद बिक्री के सत्तर हजार रुपये पाता था।और घटना वाले दिन मुन्ना पांडे नामक व्यक्ति ने विजय पासवान को फोन कर दीनदयाल यादव के घर के पास बुलाया था।
जहाँ पहले से ही सुनील यादव,दीनदयाल यादव,चंदन यादव सहित कई लोग मौजूद थे। पहले तो दिन भर विजय पासवान को शराब पिलाई गई,उसके बाद शाम होने पर मुन्ना पांडे ने खुद से एक हवाई फायरिंग कर पिस्तौल विजय पासवान के तरफ फेंक दी,व उसे नगर थाना पुलिस को सूचित कर उसे हवाई फायरिंग करने के आरोप में फंसा दिया। मामले को लेकर सोल्बन्धा ग्राम के ग्रामीण व विजय पासवान की पत्नी ने बताया की खुद के पैसों की माँग को लेकर विजय पासवान को एक साजिश के तहत फँसाया गया है।विजय पासवान पूरी तरह से निर्दोष है।जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये।

घर में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पति जलकर राख..!!
साहिबगंज :- 01/12/2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पश्चिम टोला के एक घर में   अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया,वही घर जलने से गृहस्थ बेघर हो गया..। मिली जानकारी के अनुसार महादेवगंज निवासी कन्हाई यादव, पिता- स्वर्गीय सीताराम यादव के घर में मंगलवार दोपहर तकरीबन तीन बजे आग लग गई, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वही आनन-फानन में अग्निशमन को सूचित कर ग्रामीण खुद ही आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। हालाँकि अग्निशमन के घटनास्थल पर पहुँचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया पर तबतक आग कन्हाई यादव के घर को पूरी तरह निगल चुकी थी, आग बुझाने के क्रम में कुछ ग्रामीणों के हाथ पाँव भी झुलस गये थे..। ग्रामवासियों में जहाँ एक और आग बुझ जाने की खुशी थी तो वही दूसरी और अपना सबकुछ खो देने को लेकर कन्हाई व ग्रामीण दुःखी थे..। मामले को लेकर नम आँखों से कन्हाई ने बताया की मेरे घर मे रखे नगदी, जेवरात, बक्सा ईत्यादि सब कुछ जल कर खाक हो चूका है, यहाँ तक कि सोने व बैठने हेतु चौकी, कुर्सी तक जल चूका है। इस ठंड के मौसम में आग के प्रकोप ने ना ही सिर्फ मेरा घर जलाया है, बल्कि मेरा जीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया है।

**************************

दबंगो ने घर मे घुस की मारपीट, कई घायल..!!
साहिबगंज :- 30/11/2020. सोमवार नगर थाना क्षेत्र के एक घर मे घुसकर दबंगो ने जमकर मारपीट की।मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलीपाड़ा (बिचला टोला) निवासी मोहम्मद जफीर के आवास में सोमवार सुबह 8 बजे किसी पुराने विवाद को लेकर मुहम्मद खलील के दो पुत्र गाली गलौज व मारपीट करने लगे,जिसमें उनकी पत्नी सैमु बीबी सहित उनकी दो पुत्रियों को चोट आई है।वही मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया साथ है मौके से एक आरोपी अलीम को गिरफ्तार लिया,वही दूसरा फरार होने में सफल रहा।मामले को लेकर सुनने में आया है कि इन दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी।

**************************

दियारा क्षेत्र में पुलिस का दौरा, लग सकता है कैम्प..!!
साहिबगंज :- 25/11/2020. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संग एक पुलिस के जत्थे ने दियारा क्षेत्र का भर्मण किया।जिस बारे में जानकारी देते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर ने जानकारी देते हुये बताया कि खास तौर पर पंचायत हरप्रसाद क्षेत्र में दौरा कर जायजा लिया  गया,जिसमे कई लंबित मामलों का सत्यापन,दियरा क्षेत्र में अपराधों का नियंत्रण खास कर कलाई के फसल की कटाई को लेकर होने वाली आपराधिक गतिविधियों को लेकर आपसी चर्चा की गई।साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दियरा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु पुलिस इस ओर नजर बनाये हुये है।और अगर जरूरत पड़ी तो अपराध को लगाम लगाने हेतु।इन क्षेत्रों में पुलिस कैम्प भी लगाया जा सकता है।

************************

विवाहिता स्त्री ने किया विषपान, मौत..!!
साहिबगंज/राजमहल :- 24/11/2020. थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमारी निवासी पुनिया देवी पति सूरज मंडल ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पति सूरज मंडल ने बताया कि तकरीबन 18 माह पूर्व ही मेरा विवाह पुनिया देवी से हुआ था।और सबकुछ ठीकठाक ही चल रहा था। बीते सोमवार दोपहर के समय हम खेतों में काम पर गये हुये थे।उसी दौरान सूचना मिली कि घर के अंदर से पत्नी की चीखने की आवाज आ रही है।उस समय दिन के तकरीबन तीन बजे होंगे।जब वहां पहुँच सभी लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि मेरी पत्नी पुनिया देवी के मुँह से झाग निकल रहा था।तत्काल गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाया गया।जिसने उसकी नाड़ी देखने के बाद उसे मृत बताया, साथ ही पास में ही एक जहर की बोतल पाई गई।मामले की सूचना पुलिस को दी गई,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।

*************************

रेल पुलिस के रसोइया सहयोगी ने की आत्महत्या..!!
साहिबगंज :- 24/11/2020. मालदा रेल सबडिवीजन के साहिबगंज रेल पुलिस के रसोइये मनीष कुमार के सहयोगी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय देवरत घोष पिता स्वर्गीय सुजीत घोष पश्चिम बंगाल के जिला नदिया ग्राम दरदपुर का रहनेवाला था।मृतक साहिबगंज रेल थाना में नियुक्त था और रेल पुलिस पदाधिकारीयो के लिये भोजन बनाने का कार्य किया करता था।सोमवार की रात को उसने नियमित रूप से भोजन की व्यवस्था की थी,और मंगलवार अहले सुबह उसे एक खिड़की में गमछे के सहारे लटका हुआ पाया गया।वही रेल पुलिस द्वारा मामले की जानकारी नगर थाना को दी गई।जानकारी मिलते ही घटना की जाँच हेतु नगर थाना पुलिस के प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुँच मामले का जायजा लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।वही मामले को लेकर पुलिस ने बताया की मृतक तकरीबन पिछले 30 वर्षों से यहाँ कार्यरत था।अक्टूबर माह में उनके पिता की मृत्यु हो जाने से अपने गाँव गया था और 30 अक्टूबर को वापस आकर फिर से अपने कार्य मे लग गया था,परन्तु पिता की मिर्त्यु के बाद से ही वह काफी तनाव में रहता था।दूसरी तरफ दबे जुबान में लोग इस कांड को हत्याकांड भी बता रहे है।कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जालीदार खिड़की से लटककर खुदकुशी करना कैसे संभव है,वही दूसरी दृष्टिकोण से अगर देखा जाये तो मिली तस्वीर के अनुसार लटकता शव जमीन से मात्र एक ईट ऊपर यानी लगभग तीन इंच ऊपर है।अगर यह खुदखुशी होती तो मौत से पहले की तड़पन के दौरान देवरत बड़े आराम से जमीन पर पैर रख सकता था,या फिर खिड़की में भी चढ़ सकता था..।

*****************************

अपने ही पुत्र से परेशान हो वृद्ध माँ ने थाने में की शिकायत..!!
साहिबगंज :- 22/11/2020. नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवासी मंजू देवी पति अमरनाथ प्रामाणिक ने क्षेत्र के थाना में अपने ही मंझले पुत्र सुमित के खिलाफ रविवार को लिखित शिकायत की है।उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरा मँझला पुत्र सुमित हमारे मर्जी के खिलाफ एक लड़की से ब्याह रचा कर घर से बाहर ही रहता है,जैसा कि हमे सुनने में आया है  उक्त लड़की पहले से ही विवाहित है।पर वह दोनों घर से बाहर किसी अन्य जगह रहते है,जिससे मुझे कोई तकलीफ नहीं है।परंतु कुछ दिनों से सुमित लगातार घर पर आकर मेरे साथ गालीगलौज व मारपिट का कार्य करने लगा है।मैं 60 वर्ष की वृद्धा हूँ और उसके द्वारा दी जा रही प्रत्याड़ना को अब सह नहीं पा रही हूँ।जिसको लेकर मैं श्रीमान से आग्रह करती हूँ की मुझे न्याय दिलाया जाय।

***************************

लापरवाही की हद..!
मारपीट के दौरान गर्भवती महिला को लगी थी पेट में चोट, एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने कहा गर्भ में शिशु जीवित, एक ने दिया मृत्यु की रिपोर्ट..!
साहिबगंज :- 19/2020. ( गुरुवार ) पिछले माह दिनांक 7 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्टा निवासी पूजा देवी, पति- धर्मेंद्र कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके साथ उनके ससुर, देवर व सास ने मारपीट की है। उक्त मामले में उन्होंने साहिबगंज जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा को भी 17-10-2020 को न्याय हेतु आवेदन दिया था। पीड़ित पूजा देवी के अनुसार जिस समय मारपीट हुई उस वक्त वह दो माह की गर्भवती थी, मारपीट के क्रम में उनके पेट में गंभीर चोट आई, जिससे बेहद पीड़ा के साथ उनका रक्तस्राव होने लगा था। दर्द से परेशान पूजा देवी जब अपना ईलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल पहुँची थी, तब वहाँ डॉक्टरों ने उनको सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ० किरणमाला के निजी नर्सिंग होम जाने की सलाह दी। पेट मे बेहद पीड़ा के साथ वह डॉ किरणमाला के नर्सिंग होम पहुँची जहाँ डॉ० द्वारा उनको अल्ट्रासाउंड करवाकर आने की बात कही गई। दिनांक 8-10-20 को अल्ट्रासाउंड हेतु जब सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ० रणविजय के निजी क्लिनिक कौशल्या सेवा सदन पहुँची तो डॉ० ने उनसे अपनी फिस व अल्ट्रासाउंड का प्राईवेट चार्ज लेने के पश्चात उनका अल्ट्रासाउंड किया । जिस रिपोर्ट को लेकर वह डॉ० किरणमला के यहाँ पहुँची जहाँ डॉ० किरणमाला ने बताया कि  कौशल्या सेवा सदन से मिली रिपोर्ट के अनुसार आपका बच्चा पेट मे सुरक्षित है । डॉ० के इस प्रकार की बात से पूजा देवी आवाक रह गई, क्योंकि उनका रक्तस्राव व पेट की पीड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। मरीज की हालत देखते हुये डॉ० किरणमाला ने उनको फिर से किसी अन्य जगह अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी, चूंकि अल्ट्रासाउंड खाली पेट मे किया जाता है जिस वजह से पूजा देवी रात भर पीड़ा को सहती रही, पीड़ित पूजा देवी अगले सुबह दिनांक 9-10-20 को सरकारी डॉ० देवेश के निजी क्लीनिक तेजस्विनी हॉस्पिटल पहुँची। जहाँ उनसे फीस व अल्ट्रासाउंड का चार्ज लेकर उनका अल्ट्रासाउंड किया गया। फिर से पूजा देवी डॉ० देवेश द्वारा किये गए अल्ट्रासाउंड का रिपोर्ट ले डॉ० किरणमाला के यहाँ पहुँची। रिपोर्ट देखने के बाद इस बार तो खुद डॉ० किरणमाला भी आवाक रह गई, क्योंकि डॉ० रणविजय और डॉ० देवेश द्वारा दी गई अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट भिन्न थी । एक में महिला का बच्चा स्वस्थ व दूसरे डॉ० की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा पेट मे ही गुजर चुका था । आनन-फानन में डॉ० किरणमाला ने डॉक्टरों की बदनामी से बचने के लिये बात को दबाते हुये तुरंत महिला को भर्ती कर दिनांक 10-10-2020 को उनका गर्भपात कर उनको घर भेज दिया। इस तरह एक डॉ की गलत रिपोर्ट से एक पीड़ित महिला को तीन दिनों तक असहनीय पीड़ा सहनी पड़ी..।

*******************

लूटपाट काँड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार..!
साहिबगंज :-18/11/2020. बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुये बताया की इसी माह 9 नवंबर को बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया ग्राम  निकट पेट्रोल पंप मालिक से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर छिनतई कर ली गई थी।मामले में बोरियो थाना काँड संख्या 334/2020 अंकित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई।वही अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवासी ठाकुर सोरेन पिता बाबूलाल सोरेन व बरहेट थाना क्षेत्र निवासी एंथोनी हेम्ब्रम पिता मुंशी हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया।वही इनदोनों की गिरफ्तारी के दौरान ठाकुर सोरेन के घर से एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस व नगदी बरामद किया गया।दूसरी तरफ एंथोनी हेम्ब्रम के घर से भी नगदी,हेलमेट व अन्य सामानों की बरामदी हुई।उन्होंने आगे बताया कि।पूछताछ के क्रम में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है,और ठाकुर सोरेन ने  पूर्व में भी रांगा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई है।जिसमे रांगा थाना काँड संख्या 82/20दर्ज है। वही पुलिस ने बरामदी के बारे में बताते हुये कहा कि ठाकुर सोरेन के पास से एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक हेलमेट,लूट के पैसों से खरीद गया दो जैकेट सहित पाँच हजार नगद प्राप्त हुआ है।और एंथोनी हेम्ब्रम के पास से अठारह हजार एक सौ पचास रुपए मिले है।पुलिस दोनो अभियुक्तो को जेल भेजते हुये अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु मुहिम चला रही है..!

******************

फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक..!!
साहिबगंज :-18/11/2020. नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल व्हाइट हाउस के निकट मंगलवार की देर रात आग लग जाने से टुटूल फर्नीचर नामक दुकान जल कर खाक हो गई।इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव शर्मा व मनीष शर्मा दोनों भाई होटल व्हाइट हाउस के निकट टुटूल फर्नीचर  नाम से अपनी दुकान  चलाते आ रहे है।रोजमर्रा की तरह मंगलवार को  की रात भी वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। इस बीच उनके स्टाफ प्रदीप ने उन्हें सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। इधर आनन-फानन में आग लगने की खबर सुनकर पड़ोसी मोहम्मद महबूब, मोहम्मद भोला, मोहम्मद चुन्नू ने अपने घर से मोटर के पाइप से करीब 1 घंटे तक पानी डाल कर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान खबर सुन कर वहां पहुंचे दुकानदार के दोस्त मानव सिंह व अनूप सिंह ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि बुझ ही नहीं पा रही थी। तब जाकर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। तत्पश्चात 30 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग लगने से तकरीबन 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है। नुकसान हुआ सामान महाजन के उधार के माल थे। बताया कि अगलगी में तीन शीशम व तीन सागवान के कुल 6 पलंग,40 पीस गद्दे वाला फोल्डिंग खाट, दो सोफा सेट,प्लास्टिक की की कुर्सी सहित अन्य फर्नीचर, टेबल, अलमारी, बहुत सारे औजार के साथ-साथ  शीशम तख्ता, सागवान का तख्ता, प्लाईवुड शीट सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। इधर मामले की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस में  मौके पर पहुंचकर छानबीन की।


*******************

साहिबगंज में पदस्थापित सिपाही पुलिस पदक से सम्मानित..!!
साहिबगंज :-17/11/2020. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर का कार्य कर रहे ए एस आई राजेश कुमार को उनके सराहनीय कार्य हेतु राष्ट्रीयस्तर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।इसी बाबत जानकारी देते हुये राजेश कुमार ने बताया कि मेरे 32 वर्ष के कार्यकाल में आज साहिबगंज में मुझे सम्मानित किया गया है जो मेरे और साहिबगंज पुलिस के लिये गर्व की बात है।वही उन्होंने आगे बताया की उनकी पुलिस की नियुक्ति 1989 में झारखंड के धनबाद से  शुरू हुई थी।उन्होंने अपनी सेवा पलामू,चाईबासा में देते वर्तमान में साहिबगंज में उपस्थित है।आगे जानकारी देते हुए कहा कि उनको इस बात की जानकारी डी आई जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस को ही मिल गई थी और उन्हें उसी दिन सम्मानित भी किया गया था और आज गृह सचिव दिल्ली अजय भल्ला द्वारा सम्मानित पत्र भेजा गया है।

****************************

छठ पूजा पर आई गाइडलाइन पर सरकार पुनर्विचार करे : - अनंत..!!
साहेबगंज :-16/11/2020. सोमवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने झारखंड सरकार द्वारा छठ पूजा पर जारी गाइड लाइन पर पुनःविचार करने की माँग की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दुओ के सभी त्योहारों में प्रमुख है जिसे बड़ी ही आस्था एवं नेम निष्ठा के साथ लोग मानते है । इसमे नदी-तलाब में जाकर भगवान सूर्य को अर्घ दिया जाता है।ऐसे में हेमन्त सरकार द्वारा गाईडलाइन जारी कर भक्तो को नदी-तालाब में ना जाने को कहकर घरों में रहकर यह पर्व करने का जो आदेश जारी किया है,वह निंदनीय है।इस आदेश को बदलते हुये सरकार द्वारा सरल आदेश जारी करने की जरूरत है।साहेबगंज ज़िला के साहेबगंज ,राजमहल और उधवा को मिलाकर माँ गंगा का 83 किलोमीटर में फैलाव है ,जहाँ लोग आस्था के साथ दर्जनो घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है।वही कुछ ऐसे भी भक्त है,जिनके घरों से गंगा कुछ दूरी पर है,और कुछ बीमार,अपाहिज तबके के भक्त सुविधानुसार नजदीकी तालाब में जाकर रीतिरिवाज के साथ छठ पर्व को मानते है।ऐसे में अगर भक्तो को नदी-तालाब या अन्य घाटों पर जाने की परमिशन नहीं मिलती है तो निश्चय ही उनकी आस्था आहत होगी। साथ ही छठ जैसे अत्यंत ही नेम निष्ठा के साथ होने वाले हिंदुओ के महापर्व को सफल बनाने में भक्तों को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ेगा।इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये छठ महापर्व में हेमंत सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन को सरल बनाते हुए कोविड के संक्रमण को रोकने के साथ पूजा-अर्चना की छूट मिलनी चाहिये। सरकार के वर्तमान निर्देश से लोगों में व्यापक आक्रोश का माहौल दिखाई पड़ रहा है।सरकार को पुनः अपने निर्णय पर विचार करना चाहिये। वही भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने  कहा की बहुत हो चुका बहुसंख्यकों की आस्था के साथ खिलवाड़।सारे नियम- कायदे व कानून हिंदू त्योहारों पर ही लागू होते रहे हैं?सरकार जल्द से जल्द अपना यह अकर्मण्यता छुपाने वाला तुगलकी फरमान वापस ले वरना हम सभी सड़क पर आएंगे। लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी अस्मिता का प्रतीक है, इसे हम किसी भी हाल में सरकार के तुष्टीकरण की राजनीति की भेंट नहीं चढने देंगे।

*******************

महिला ने लगाईं न्याय की गुहार, फर्जी हस्ताक्षर कर एकरारनामा बनवाकर जमीन हड़पने का लगाया आरोप..! 
साहेबगंज :-04/11/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ कॉलोनी रेलवे क्वार्टर में रहने वाली एक महिला बिंदावती देवी पति महेंद्र प्रसाद साह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन  में पीड़ित महिला ने बताया है कि जिरवाबाड़ी ओपी में मैंने मेरी 6 कट्ठा 3 धूर जमीन में से 3 कट्ठा जमीन फर्जी हस्ताक्षर कर  एकरारनामा बनवाकर हड़पने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमें मैं जिरवाबाड़ी ओपी काँड संख्या 480/19 की सूचक भी हूँ। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके कारण मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं जांचकर्ता पुलिस पदाधिकारी वरीय पदाधिकारी के आदेश का बहाना बनाकर सही से जांच नहीं कर पा रहे हैं।  आगे  आवेदन में  महिला ने कहा है कि  मेरे केस में फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा जिस जमीन हड़पने का प्रयास किया गया है । उसमें इकरारनामे में हस्ताक्षर की जांच हैंडराइटिंग हस्ताक्षर  विशेषज्ञ से कराने की कृपा करें जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए क्योंकि आरोपी के पास पैसे की कमी नहीं है और व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति का है एवं उसकी सांठगांठ स्थानीय भू-माफिया और अपराधियों के साथ मिलीभगत है जिस कारण वह  जांच को प्रभावित कर सकता है..!

********************

गर्भवती महिला से की मारपीट, दो माह का बच्चा खराब, एस०पी० से मदद की गुहार..!
साहिबगंज :- 03/11/2020. नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्टा निवासी पूजा देवी, पति-धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौपते हुये मदद की गुहार लगायी है। आवेदन में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि पिछले 7 अक्टुबर की शाम लगभग 7:00 बजे अपने आंगन में गड़े चापाकल से पानी लेने गई थी उसी वक्त मेरा सौतेला देवर सुशांत कुमार सोनू सिंह एवं मेरी सौतेली सास देवंती देवी मेरे साथ गाली-गलौज करते हुये थप्पड़ व मुक्के से मारने लगे और फिर उसी वार मेरा ससुर दिलीप सिंह भी आ गए  और मेरा बाल पकड़ कर खींचने लगे और मेरे घर से दुकान में भी तोड़फोड़ के जिससे दुकान का तकरीबन सारा सामान बर्बाद हो गया वही शोर शराबा सुन मेरे पति बचाने आए तब जाकर कहीं मेरी जान बची हालांकि जिस समय यह वारदात हुई उस वक्त मैं 2 महीने की गर्भवती थी और मारपीट के दौरान मेरे पेट में चोट पहुंची जिससे बेहद पीड़ा के साथ मेरा रक्त स्राव होने लगा तब मैं इलाज हेतु सरकारी अस्पताल गई जहां मेरा समुचित इलाज ना करते हुये सरकारी डॉ के द्वारा मुझे डॉ किरण माला नर्सिंग होम  रेफर कर दिया गया हालाँकि उस वक्त मेरे पास अपना नर्सिंग होम में इलाज कराने हेतु धन नहीं था इसीलिये डॉ किरण माला के यहां पहुंचने से पूर्व मैं अपनी व्यथा लेकर नगर थाना पहुंची जहां मैंने तकरीबन 8:30 बजे लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और फिर पैसों की व्यवस्था कर जब मैं डॉक्टर किरणमाला के पास पहुंची तो वहां 2 दिन तक मेरा इलाज चला तदोपरांत दिनांक 9 अक्टूबर को किरण माला नर्सिंग होम में ही मेरा गर्भपात करवाया गया और डॉक्टर किरणमाला ने बताया कि आपका बच्चा दुनिया में आने से पहले ही पेट में ही मर चुका है उनकी यह बात सुनते ही जैसे मेरे ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा जैसे तैसे अपने आपको सम्हाल मैं फिर से नगर थाना पहुंच मामले के बारे में जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जहाँ से मुझे कार्यवाही का आश्वासन देकर भेज दिया गया परंतु जब मेरी शिकायत के 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होती देख मैंने दिनांक 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन दिया था जहां से साहिबगंज पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर थाना को मामले में एफ आई आर करने का निर्देश दिया गया था परंतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश देने के बाद मुझे थाना बुलाया गया जहां पर  मेरे ससुर  दिलीप सिंह  पहले से मौजूद थे  जिनको  नगर थाना पुलिस ने  एक कुर्सी पर बैठा रखा था और मुझे डांट डपट कर कहा गया कि एस पी के पास जाने से कोई फायदा नहीं होगा मेरा नाम प्रमोद कुमार है मैंने जो चाहा है वही हुआ है आप समझौता कर लो इसी में तुम्हारी भलाई है वरना तुम्हें बर्बाद कर देंगे।


******************

महिला द्वारा बच्चों को छत से फेंक देने की चर्चा से दहल उठा मुख्यालय..!
साहिबगंज :- 01/11/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ज्योति देवी द्वारा अपने ही घर के तीन-चार बच्चों को दो मंजिले छत से नीचे फेंक दिया है। वही इस बात की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर नगर थाना पुलिस के साथ उक्त स्थान पर जायजा लेने पहुँचे। इस मामले में लोगों का यह कहना है कि उक्त महिला विक्षिप्त है और उनके घर वाले उनका समुचित ईलाज ना करवा उनको घर मे ही रखते है, जिससे आये दिन हमारे दिलों में भी डर बना रहता है, और आज इस महिला ने पागलपन के कारण अपने ही घर के चार बच्चों को छत से फेंक दिया जिसमें अंश कुमार, आयुष कुमार और एक बच्चा शामिल है, जिसे डॉक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वही मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर ने जानकारी देते हुये बताया कि पुरानी साहिबगंज स्थित नया टोला निवासी अनिरुद्ध मंडल के बयान के अनुसार बताया कि सुबह तकरीबन 7:30 बजे जब अनिरुद्ध अपने घर से पास की ही दुकान की तरफ जा रहे थे तो देखा कि उनके पड़ोसी राजा मंडल के छत से एक बच्ची नीचे की तरफ गिर रही है जिसको उन्होंने नीचे से ही पकड़ने का प्रयास भी किया जिस क्रम में दोनों का सिर एक दूसरे से टकरा गया और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को ईलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से सम्बंधित स्पष्टीकरण हेतु पुलिसिया अनुसंधान जारी है..!

********************

गंगा में शव दिखने से इलाके में सनसनी..!
साहिबगंज :- 30.10.2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर दियरा निकट गंगा के पानी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक शव को तैरते हुये देखा, जिससे आसपास के लोगो में भय का माहौल बन गया। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुँच स्थानीय लोगों की मदद से शव को गंगा से निकलवाया..। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त  हाजीपुर दियरा निवासी अजय कुमार के रूप में की..। बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है..।

******************

डायन बताकर खदेड़ा, प्रशासन से मदद की गुहार..!
साहिबगंज :- 28/10/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र के शामलापुर से एक सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया है। जिसमें एक बेवा को उन्हीं के जेठ-जेठानी व अन्य परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनको घर से खदेड़ दिया। मामले में पीड़ित मीना मोसोमात के अनुसार उनके पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व ही हो चुकी है और अब वह अपने बच्चों के साथ पति के घर में रहकर गुजारा कर रही है। परंतु कुछ दिन पूर्व से ही उनके पति के भाई व उनकी पत्नियां  उनके साथ आये दिन मारपीट करते है और बुधवार की सुबह तो सभी ने मिलकर उनके साथ इतनी मारपीट की कि उनका सर फट गया।और तो और उसे डायन बताकर घर से खदेड़ दिया गया।वही पीड़िता मदद की गुहार लेकर सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में पहुँची, जहाँ पहले तो उनसें लिखित आवेदन की माँग की गई पर पीड़िता अनपढ़ होने के कारण आवेदन नहीं दे पाई जिस कारण उनको घंटो थाने में ही बैठना पड़ा।बाद में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर उनको घर भेज दिया गया।

********************

भू माफियाओं की नहीं गल रही दाल, ऑडियो वायरल कर चली चाल..!
ओ०पी० प्रभारी कर्तव्य पर अडिग, सरगना से कहा दम है तो जाओ जमीन के नजदीक..!
साहिबगंज :- 25/10/2020. सोशल मीडिया पर कथित रूप से भू-माफिया व जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी का एक अजीब ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी द्वारा भू-माफिया को चेतावनी दी जा रही है कि आप कानूनन बैधानिक रूप से जमीन पर दखल कब्ज़ा करें, जोर जबरदस्ती करने पर आप पर कानूनी कार्यवाई कर जेल भेज दिया जाएगा l उक्त मामले में जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार को मिले आवेदन के अनुसार आवेदक संगीता कुमारी, पति- विवेक प्रसाद कुशवाहा ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवेदन में निवेदन किया कि सदर प्रखंड अंतर्गत मौजा-केलाबाड़ी के जमाबंदी न०174, दाग नं० 1660 कुल रकबा 4 कट्ठा 2 धूर जमीन खरीदी गई थी, जो आवेदक के नाम से नगर परिषद में दाखिल-खारिज भी हो चुकी है, जिसका होल्डिंग संख्या SAF.568069200120122722 है, जिस पर आवेदक मकान बनाकर, विधुत कनेक्शन लेकर उक्त स्थान पर रह रहा है..! आवेदक ने आवेदन में कहा कि उक्त जमीन विगत 4 वर्ष पूर्व 12/06/2016. को खरीदी गई थी, परंतु पीछले दिनों से कुछ लालची और अपराधी प्रवृत्ति के लोग भू माफियाओं से सांठगांठ कर जबरन उक्त जमीन को खाली करवाकर कब्जा करने के फिराक में है..! आवेदक द्वारा आवेदन मिलते ही ओ०पी० प्रभारी ने तत्काल आवेदक की सहायता हेतु कार्यवाही करनी शुरू कर दी..! उक्त कार्यवाई से बौखलाकर भू-माफियाओं द्वारा जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी को फोन पर धमकी भरे लहजे कहा कि आप इस मामले में दखलअंदाजी ना करें तो बेहतर होगा..! यह जमीन हम कब्जाकर बिकवा कर ही छोड़ेंगे, जिस पर थाना प्रभारी ने यह कहा की आवेदनकर्ता द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार जमीन आवेदक की ही है, जिसका दखल-भोग आवेदक विगत 4 वर्षों से करता रहा है और आप मुझे धमकी ना दे, मैं न्यायसंगत ही कार्य और मेरा कार्य मुझे ना समझाएं, अन्यथा पुलिस को धमकाने के जुर्म में आपको भी जेल जाना पड़ सकता है..! जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार द्वारा भू-माफियाओं को सहयोग न करना सरगना को नागवार गुज़रा उपरोक्त बातों को भू-माफिया ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर रिकॉर्ड कर लिया और जिसे ओ०पी० प्रभारी का धमकी बताकर कथित ऑडियो को वायरल कर दिया..! उक्त मामले में ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार ने स्पष्ट व कड़े लहजे में कहा कि जब तक मैं हूं भू-माफियायों की चाल नहीं चलेगी, मैं अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्यपथ पर अडिग रहूंगा...! 

**************

पुलिस से फरार कातिल की हुई गिरफ्तारी..!!
साहिबगंज :- 20/10/2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैरा टोला निवासी दानियल हांसदा को पुलिस ने सोमवार देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया है।मामले की जानकारी देते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर ने बताया की दानियल हांसदा पिता कान्हू हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस अभियुक्त के खिलाफ मिर्जाचौकी थाना में काँड संख्या 71/18 पूर्व से ही दर्ज है।और हाल ही में जमीनी विवाद को लेकर गृहरक्षक श्यामलाल हांसदा को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियार से काट कर हत्या कर देने को लेकर काँड संख्या 72/20 दर्ज है।वही यह अभियुक्त पुलिस से भागा भागा फिरा करता था।जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया अब इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।ज्ञात हो कि उक्त हत्याकांड मामले में पूर्व में भी पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

*****************

तकरीबन नब्बे हजार का गाँजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार..!!
साहिबगंज :- 14/10/2020. जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथिगढ़ निवासी मनोज दास पिता अरुण दास के घर से छापेमारी के दौरान 9 किलोग्राम गाँजा जिसकी बाजारू कीमत लगभग 90 हजार रुपये है,को बरामद किया है।वही उसकी निशानदेही पर राजमहल थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वी नारणपुर से गोपाल सरकार पिता स्वर्गीय पूरणचंद को भी करीब 750 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।यह छापेमारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृव में एक टीम गठित कर मंगलवार रात की गई।

*************************

सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में चार किशोर गिरफ्तार..!!
साहिबगंज :- 14/10/2020. जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को जानकारी देते हुये बताया की जिले के रांगा थाना को पिछले 12 अक्टुबर दिन सोमवार यह सूचना मिली थी की उक्त थाना क्षेत्र कि एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है।मामले में रांगा थाना पुलिस ने कांड संख्या 118/2020 दर्ज कर अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित किया।वही मामले में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई।वही पुलिस के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की उक्त ग्राम की दो बच्चियां  पिछले 7 अक्टुबर दिन बुधवार को अपने मित्र से  मिलकर दो दिन पश्चात शुक्रवार को अपने घर लौट रही थी,की रास्ते मे उनके ही गांव के चार पाँच किशोरों ने उनका रास्ता रोक उनसे जोर जबरजस्ती करनी शुरू कर दी।इसी दरम्यान दोनों बच्चियों में से एक उनके चंगुल से बचकर भाग निकलने में सफल हो गई,वही दूसरी तरफ एक बच्ची उनके हत्थे चढ़ गई,जिसके उपरांत सभी ने उस बच्ची के साथ एक के बाद एक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिस दौरान उस बच्ची की मौत हो गई।तत्पश्चात सभी किशोरों ने मिलकर उस बच्ची की लाश को दफना कर भाग गये।वही पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए शव को बरामद कर साहिबगंज सदर अस्पताल में पोसमार्डम के पश्चात परिजनों को सौपते हुये उन्नत जाँच हेतु कुछ अंश पी०एम०सी०एच धनबाद भेज दिया है,साथ ही  चार किशोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है,बाकियों की तालाश जारी है।

**************************

एक तरफ गंगा की सफाई का दावा, 
दूसरी तरफ गंगा किनारे कचरा..!
साहिबगंज :-  देश भर में सफाई हेतु जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद से सड़क पर बार-बार झाड़ू लगाकर लोगों को संदेश दे रहे है, वही दूसरी तरफ सफाई कार्य हेतु करोड़ो रूपये का बजट भी सभी राज्यों को दिया गया है। वही साहिबगंज की जनता के अनुसार साहिबगंज जिला को सफाई हेतु अन्य राज्यों से ज्यादा बजट मिला है। जिसका एक कारण जिले में पावन गंगा का होना है। क्यों कि बजट तो गंगा सफाई का भी पास हुआ था। पर साहिबगंज के सड़को पर मुख्यरूप से गंगा के नजदीक कचरे का अंबार देखकर यह प्रतीत होता है कि या तो साहिबगंज जिले के सफाई कर्मचारी अपने दायित्व से पीछे भाग रहे है,या फिर साहिबगंज को केंद्र सरकार द्वारा सफाई के नाम पर दिये गये बजट से बड़ा साहिबगंज का पेट है। वही आसपास रहने वाले लोग और राह से गुजरने वाले यात्रियों का कहना है कि पहले तो हमें कोरोना के कारण घरों में बंद कर दिया गया और अब कचरे की बदबू से..।

*******************

संथाल लिब्रेशन आर्मी का एक और सदस्य गिरफ्तार, अरुण हत्याकांड में था संलिप्त..!
साहिबगंज :- गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंज किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता कर बताया की बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती पहाड़ी निवासी अरुण साह को कुछ अपराधियों ने फिरौती की रकम को लेकर दिनांक 20-6-2020 को  अपहरण कर लिया था।वही रकम ना मिलने पर अपराधियो ने उनकी हत्या कर फैक दिया था।जिस संबंध में बोरियो थाना कांड संख्या196/20 दर्ज कर जाँच शुरू की थी।वही पुलिस के अनुसंधान में तकरीबन यह अस्पष्ठ हो गया है की इस घटना के मुख्य दोषी संथाल लिब्रेशन आर्मी के सदस्य है।जिस संदर्भ में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व में नौ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।और जाँच जारी थी।तभी पुलिस को पता चला कि घटना में संलिप्त एक और अपराधी बिमल मुर्मू पिता गैमला मुर्मू आसाम कुजुगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोकराझाड़ निवासी बिहार की राजधानी पटना में छिपा हुआ है।इसके सत्यापन हेतु साहिबगंज पुलिस ने एक टीम भेज विमल मुर्मू को गिरफ्तार कर साहिबगंज लाया।वही पूछताछ के कर्म में विमल मुर्मू ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुये पुलिस को और भी कई राज बताये।जिस पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।


*******************

ड्यूटी से नदारद डॉ०, 48 घंटे दर्द से तड़पाने के बाद प्रसूति महिला को किया रेफर..!
साहिबगंज :-  शनिवार को जिला सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा को लेकर एक महिला को लाया गया था।जहाँ डॉक्टरों ने उसे अनदेखा कर 48 घंटो तक प्रसव पीड़ा देने के बाद उसे रेफर कर दिया।मामले में जानकारी देते हुये सदर प्रखंड अंतर्गत कॉलेज रोड निवासी तौहिद ने बताया की वह अपनी पत्नी गर्भवती पत्नी राहत प्रवीण को प्रसव पीड़ा होने पर पिछले माह 30 सितंबर को सदर अस्पताल लाये थे।जहाँ पहले तो डॉक्टरों ने उनका कोविड जाँच कराने हेतु घंटो दर्द से तड़पाया,वही कोविड जाँच नेगेटिव आने के उपरांत उनसे कहा गया की डॉक्टर किरणमाला की ड्यूटी है वह रात को 9 बजे आयेगी तत्पश्चात ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया जायेगा।पर डॉक्टर ससमय नहीं पहुँचे जिस वजह से प्रसव नहीं हो पाया और राहत प्रवीण दर्द से कहारती रह गई।वही दूसरे दिन भी यही स्थिति बनी रही।अंत में सदर अस्पताल के नर्सो और डॉक्टरों ने मिलकर रेफर कागज तैयार कर कहा कि यहाँ प्रसूति नहीं हो पायेगी आप गर्भवती को अन्य बड़े अस्पताल ले जाये।वही अस्पताल में उपस्थित अन्य मरीजों के अनुसार डॉ किरण माला सहित अन्य कई सरकारी डॉ निजी नर्सिंग होम चलाते है।जहाँ रोगियों से मोटी रकम वसूल कर प्रसूति व विभिन्न रोगों का ईलाज किया जाता है।
( प्रसूति महिला के पति का बयान विडियो में ⤋ )   



*****************

तकरीबन चालीस लाख की अफीम समेत एक तस्कर गिरफ्तार..!
साहिबगंज :- शनिवार संध्या जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुये बताया की शुक्रवार रात्रि जिले के राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तस्करी हेतु अफीम अपने घर में छुपा रखा है।जो कि पुराना तस्कर है।जिसके सत्यापन हेतु राजमहल पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन टोला में छापेमारी कर हमिद नामक व्यक्ति को करीब तीन किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके घर की तलाशी लेने पर पुलिस को दो लाख चौवालिस हजार नगद व अफीम तौलने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी बरामद किया।उन्होंने आगे बताया की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने मामले में अपने संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि वह तस्करी के लिये अफीम खूंटी जिला से मंगवाता है,व इस अफीम तस्करी के धन्दे में उसके साथ उसके अन्य सहयोगी भी शामिल है।वही मामले में कांड संख्या 391/20 धारा 188/269/270/271/290एवं 18(बी)/22/25 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।


********************************

जेनेरेटर बना विवाद का कारण, गुप्तांग गवाने की नौबत..!!
सहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर दियरा निवासी रामवृक्ष चौधरी ने अपने गुप्तांग के कई हिस्से गवा दिये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य को लेकर रामवृक्ष चौधरी अपने घर पर सपरिवार विश्वकर्मा देव की पूजा कर रहे थे।जिस क्रम में उन्हें काफी देर भी हो चुकी थी और अँधेरा घिरने लगा था।इसी अँधेरे को दूर भगाने व अपने घर को प्रकाशित करने हेतु उन्होंने एक जेनेरेटर लगवा रखा था।उक्त ग्राम के ग्रामीण देवेंद्र चौधरी के अनुसार उनके पड़ोसी पवन चौधरी आये और आकर अचानक चलता हुआ जेनेरेटर बंद कर दिया।जिसके बाद रामवृक्ष चौधरी व पवन चौधरी के बीच कहासुनी शुरू हो गई आसपास के लोगो ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करवाया जिसके उपरांत जेनेरेटर फिर से चालू हुआ और पवन को अपने घर भेजा गया पर कुछ ही देर बाद पवन फिर वापस लौटा और धारदार हथियार से रामवृक्ष चौधरी के गुप्तांग पर वार कर फरार हो गया।इधर ग्रामीणों की सहायता से रामवृक्ष चौधरी को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

************

तेरह लाख चौतीस हजार एक सौ रुपये नगदी सहित एक हत्यारोपी गिरफ्तार, चार फरार..!
सहिबगंज रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 3-9-2020 को जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखिजोल गोचर मैदान के पास कुछ नामजद अभियुक्तो ने मिलकर चाकू से गोदकर करण मंडल की हत्या कर दी थी।मामले को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने काँड संख्या 214/20 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की,जिसमे पुलिस ने पाया की प्रभाकर मंडल पिता गयानाथ मंडल,ग्राम कस्वा निवासी, दीपकर मंडल पिता स्वर्गीय खोगेन मंडल भुदेवटोला निवासी व अजय मंडल पिता फेकन मंडल व दो अज्ञात व्यक्तियों  ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।पुलिस के अनुसंधान में यह भी जानकारी मिली कि पूर्व से ही साजिश रचकर शराब के अड्डे से मृतक को लेजाकर अस्तुरे से काट मौत के घाट उतारा गया था।व दो अज्ञात अपराधकर्मी की पहचान दिवाकर शर्मा तथा राजा ठाकुर के रूप में हुई है।वही पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त राजा ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पुछताछ के दौरान राजा ठाकुर ने पुलिस को घटना में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकारते हुये बताया कि दीपांकर मंडल और करण मंडल के बीच अवैध पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था जिस कारण समूह बना साजिश रच करण मंडल की हत्या की गई थी।वही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त राजा ठाकुर के निशानदेही पर दीपांकर मंडल के घर से तेरह लाख चौतीस हजार एक सौ रुपये बरामद किये है।साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है व फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर कार्य किया जा रहा है।



************************

ओ०पी० पुलिस ने एक बालात्कारी को किया गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए बताया की विगत 10-09-2020. को जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र निवासी एक महिला ने ओपी में एक लिखित शिकायत कर कहा था कि उनकी पुत्री के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई है, तत्काल ओ०पी० प्रभारी बिनोद कुमार ने महिला के आवेंदन को ध्यान में रखते हुये काँड संख्या 246/20 दर्ज कर खुद अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी करते हुये।अपराधकर्मी को धर दबोचा।वही उक्त अपराधकर्मी ने पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।उक्त अपराधकर्मी का नाम मोहम्मद इकबाल पिता स्वर्गीय हाकिम 24 वर्षिय ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजुमननगर निवासी पर धारा 376(AB)एवं 04 फोक्सो एक्ट अंकित कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।


*************************
भूमि सुरक्षा हेतु एस०पी०को आवेंदन..!
सहिबगंज :- सकरोगढ़ गैस गोदाम निवासी निशा कुमारी पिता दिनेश पासवान ने जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।आवेदनकर्ता ने अपने आवेंदन मे उल्लेख किया है कि मेरे पिताजी दिनेश पासवान की करीब 3 बीघा जमीन पीडब्लूडी के पास खाली पड़ी हुई है।जिसको जबरन मुन्ना यादव उर्फ प्रकाश यादव,बबलू यादव,सुनील सिंह व सुनील सिन्हा के द्वारा कब्जा किया जा रहा है।उन्होंने आगे लिखा है कि इन चारों में से दो सुनील सिंह व सुनील सिन्हा सहिबगंज न्यायालय में एडवोकेट का कार्य किया करते है।और इन्होंने मुझे कमजोर करने हेतु अपने वकालत के दमपर मेरे माँ पिताजी को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया है।और पिछले दिनों मेरे जमीन पर कार्य करने पहुँच चुके है।इसकी सूचना मिलने पर जब मैं वहाँ पहुँची तो मुझे गालीगलौज कर वहाँ से भगा दिया गया। 


*************************

भाजपा नेत्री व उसके पति व भाभी के साथ मारपीट..!
साहिबगंज :- 10/09/2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चनान में गुरुवार की शाम भाजपा महिला मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष रूबी देवी, उसके पति सूरज पासवान व भाभी ममता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। बाद में परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। घायल सूरज पासवान ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मी उनकी जमीन पर पोल गाड़ रहे थे। मापी नहीं पूरी होने पर पड़ोसी रामप्रवेश पासवान उर्फ भुसकारी पासवान की ज़मीन पर कर्मियों ने पोल गाड़ने की बात कही। लेकिन अपनी ज़मीन पर पोल नहीं गाड़ने देने की बात पर रामप्रवेश अड़ गए। समझाने की कोशिश में रामप्रवेश पासवान सहित उसके 4-5 गोतिया ने उसके व पति सूरज पासवान एवं उसकी भाभी ममता देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस ने चनान पहुंच छानबीन की। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


***************************

पत्नी के खिलाफ अपशब्द सुनने पर दोस्त की कर दी हत्या..!
सहिबगंज :- 08/09/2020. जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जानकारी दी..। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार 06-09-2020. को बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदवासी(माझिटोला) निवासी समसुन पहाड़िया और उस्कर गाँव के ही दो भाई दिलीप पहाड़िया,प्रेम पहाड़िया,पिता चंदू पहाड़िया एवं देवा पहाड़िया पिता स्वर्गीय गुइयाँ पहाड़िया सभी एक साथ मिलकर ग्राम फुलभंगा में फुटबॉल मैच देखने गये थे।मैच समाप्ति के पश्चात सभी अपने घर लौटते वक़्त रास्ते मे सभी ने चाय पानी व शराब का मजा लिया।खानपीन के बाद सभी हँसी मजाक करते अपने घर की ओर निकल पड़े। बीच रास्ते मे ही समसुन पहाड़िया ने देवा पहाड़िया को बोला कि तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है मैं आज उसका बलात्कार करूँगा।अपनी अर्धांगनी के बारे में इस तरह का अपशब्द सुनने के बाद क्रोधित हो उठा।और उनदोनों में कहासुनी शुरू हो गई जिसके दौरान  बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि देवा पहाड़िया ने आव देखा ना ताव और पत्थर से कुचलकर समसुन पहाड़िया की हत्या कर दी।हालांकि पुलिस ने मात्र तीन घंटो के भीतर मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जिसमे देव पहाड़िया व प्रेम पहाड़िया शामिल है।वही अगर सूत्रों की माने तो समासीन पहाड़िया देवा पहाड़िया का पुराना मित्र था और दोनों का एक दुसरे के घर आना जाना था या फिर यह कहले की समासीन देवा पहाड़िया की पत्नी पर पूर्व से ही बुरी नजर रखता था।

***********************

अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी..!
सहिबगंज :- 04 सितंबर 2020. जिरवाबाड़ी ओपी  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महादेवगंज (श्रीराम चौकी) ग्राम के समीप से गुजरी रेल लाइन किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह  मौके पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के महादेवगंज, श्रीराम चौकी के समीप रेलवे ट्रैक से कुछ दूर पर पोल संख्या 235/31 में समीप एक युवक का शव को ग्रामीणों द्वारा देखा गया।जिसके बाद  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान गोड्डा के ठाकुर गंगटी थाना अंतर्गत रुंजी गाँव निवासी रवि कुमार पंडित (25), पिता सिकंदर पंडित के रूप में हुई है। रवि कुमार पंडित साहिबगंज में रहकर टाइल्स का काम करता था। मृतक के भाई पवन कुमार पंडित ने बताया कि गुरुवार रात लोहंडा में स्थित किराए के मकान में दोनों भाई साथ में सोए थे। सुबह घर से निकलते वक्त रवि ने पवन को काम पर जाने की बात कही थी। वहीं जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

*****************

डीआईजी सुदर्शन मंडल का सहिबगंज आगमन..!
सहिबगंज :- 02/09/2020. संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल  बुधवार को बरहेट पहुँच पिछले दिनों बरहेट थाना में एक महिला के साथ पूर्व थाना प्रभारी हरीश पाठक द्वारा मारपीट मामले की जांच की। उन्होंने पीड़ित महिला, वीडियो वायरल करने वाले नन्दलाल साह सहित पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि मामले को लेकर बरहेट थाना में ही पूर्व थाना प्रभारी हरीश पाठक पर बेलेबल धारा के तहत प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज किया गया था। इस मामले में साक्ष्यों की तफ्तीश करते हुए पीड़ितों मामले से सम्बंधित लोगों व पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गयी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ितों को पूर्णतः न्याय दिलाएगी। अनुसंधान में दोषी पाए जाने पर पूर्व थाना प्रभारी हरीश पाठक पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने कहा कि साहिबगंज में गंगा थाना संचालन शुरू करने को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिलों पूर्णिया व कटिहार के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। बहुत जल्द इस दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ेगी। डीआईजी ने बताया कि ज़िके के सभी थानों जब्त की गयी बाइक का जल्द ऑक्शन होगा। सभी थाना परिसर जब्त किए गए बाइक व वाहनों से भर गए हैं। इस संबंध में न्यायालय से आदेश के बाद कार्यवाही की जाएगी। मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ विजय आशीष कुजुर, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार व अन्य मौजूद थे।

**********************

डकैती काँड को अंजाम देने वाले सभी अभियुक्त गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 27 अगस्त 2020. पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते हुये जानकारी दी की इसी वर्ष फरवरी माह की 20 तारीख को जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजन घुटु मोड़ समीप भारत फाइनेंशियल इंकलुजन लिमिटेड के कर्मचारी मोहिमुदिन अली व उनके सहयोगी हेमंत साह का ग्राम खुटाना से कलेक्शन कर लौटने के दरम्यान कलेक्शन का एक लाख बावन हजार नगदी सहित दो सैमसंग का मोबाइल फोन व दोनों कर्मचारियों की सवारी ग्लेमर मोटरसाइकिल भी हथियार के बल पर छिन ली गई थी।जिस संदर्भ में पीड़ित के आवेंदन के आधार पर बरहेट थाना में काँड संख्या 38/20 दर्ज कर काँड के उद्भेदन हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर अपराधियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था।इधर उक्त घटना  में डकैतों द्वारा मोबाइल भी छीन लेजाने की बात को देखते हुये टेक्निकल विभाग को भी अपराधियों की खोज के लिये लगाया गया था।जिसमे टेक्निकल इनपुट के आधार पर कर लिया गया।जिसमें छह आरोपियों की संलिप्ता होने की पुष्टि हुई है।जिसमें से चार को बुधवार 26 अगस्त की देर रात गठित छापेमारी दल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।व डकैती काँड में संलिप्त दो अपराधी मिथुन मंडल पिता देवेन मंडल 30 वर्षीय व मिथुन नोनिया जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र निवासी को पूर्व में ही दिनांक 24-8-20 सोमवार को रांगा थाना काँड संख्या 96/20 में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।व बुधवार 26 अगस्त को गिरफ्तार हुये चार अभियुक्त नेपाल गोराई पिता भगाई गोराई 27 वर्षीय,संजय मंडल पिता स्वर्गीय माणिक मंडल 23 वर्षीय,जग्गू रजवार पिता स्वर्गीय राहुल 35 वर्षीय,व किशन कर्मकार पिता सुधीर कर्मकार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

************************

सड़क दुर्घटना में गई एक कि जान, दूसरा गंभीर घायल..!
सहिबगंज :- 27 अगस्त 2020. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर से महज 20 मीटर दूर मुख्यपथ पर बीते बुधवार की देर संध्या सहिबगंज से मिर्जाचौकी की तरफ जा रही जे एच 18 एफ 1871 ग्लैमर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सलीम पिता शफीक 35  वर्षीय छोटी कोदर्जनना निवासी अपने साथी मोहम्मद खलील 30 वर्षीय के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहिबगंज से घर जा रहे थे कि मुफस्सिल थाना परिसर से कुछ दूरी पर सड़क के गड्ढे में भरे चिप्स पर उनकी मोटरसाइकिल पिसल कर गिर गई जिस कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर औंधे मुँह गिर गये। मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच दोनों घायलों को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल भिजवाया।जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था परन्तु हॉयर सेंटर पहुँचने से पूर्व ही बीच रास्ते मे सलीम की मौत हो गई।व मोहम्मद खलिक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच फँसे है।

********************

अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार..!
सहिबगंज :- 26 अगस्त 2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र से बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तीन युवक अवैध हथियार सहित तीन युवक पकड़े गये है।मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर ने जानकारी देते हुये बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनशाही स्थित छबिनाथ सिंह के ईटभट्टा निकट कुछ युवक गलत मंशा से खड़े है।जिसके सत्यापन हेतु तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर भेजी गई,वही पुलिस को देखते ही तीन युवक भागने लगे जिनको खदेड़कर पुलिस बल ने गिरफ्तार कर ओपी ले आये जहाँ पूछताछ और जाँच के दौरान मोइजिम अंसारी पिता असुर अंसारी 23 वर्षीय के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुये वही उनके साथी अजीम अंसारी पिता अफराज अंसारी 18 वर्षीय और तारिक अंसारी पिता अबुल अंसारी 19 वर्षीय के पास से मोबाइल फोन बरामद हुये है।विजय आशीष कुजूर ने आगे कहाँ के इनलोगों का साथ बड़े गिरोह के साथ हो सकता है जिसके लिये पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी टीम में ओपी के सुनील सिंह सहित अन्य ससस्त्र बल शामिल थे।

***********************

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न..!

सहिबगंज :- 26 अगस्त 2020. अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव की अध्यक्षता में नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों को  बुलाकर उनसे कहा की देश भर में लॉक डाउन लागू है । ऐसे में आप सभी इस विकट परिस्थिति में हमारा साथ दे और सभी अपने अपने घरों में ही रहकर मुहर्रम को मनाये, उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह लॉक डाउन का पालन करते हुये  मुहर्रम बीते। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और किसी भी समुदाय के पर्व में खलल नहीं डालना चाहता पर देश में एक विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे हमें मिलजुल कर निपटना है और इतिहास गवाह है कि जब-जब देश का मामला सामने आया है तब-तब सभी जाति समुदाय के लोग इकट्ठा होकर आपस में मिलकर परिस्थिति का सामना किये है। मौके पर नगरपरिषद अद्यक्स श्रीनिवास यादव,उपाध्यक्ष रामानंद साह,गणेश तिवारी,बजरंगी यादव,अनंत सिन्हा, बबलू तिवारी,राजू,अंसारी,सुल्तान सरदार,इमाम सरदार, बरकत अली,वेदप्रकाश आदि सामाजिक कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

*************************

पति के ईलाज की गुहार लिये दर दर भटक रही पत्नी..!
सहिबगंज :- 26 अगस्त 2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, अम्बाडीहा निवासी रुखसाना बीबी अपने पति के इलाज की गुहार लिये  थाना-थाना भटकती फिर रही है। रुखसाना बीबी अपने घायल पति शमशाद को ठेला पर लाद अपने तीन छोटे छोटे बच्चों, व वृद्ध ससुर सहित पहले जिरवाबाड़ी ओपी पहुँची थी। इसके बाद उसे ओपी क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कह कर नगर थाना भेज दिया गया। रुखसाना बीबी ने बताया कि बीते 1 जुलाई को घर आकर उसके पति को गुड़ बाजार निवासी ठेकेदार ज्योतिष कुमार ने  भरतिया कॉलनी स्थित एक वृक्ष को काटने की बात कह रहा था।लेकिन तब मौजूदा घायल ने  जाने से इंकार कर किया था। फिर भी ज्योतिष नहीं माना और मौजूदा घायल को अपने विश्वास में लेकर  वृक्ष काटने के लिए  ले गया और वृक्ष पर चढ़ा दिया। वृक्ष के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ था। वृक्ष काटने के दौरान उसका पति करंट की चपेट में आकर वृक्ष से नीचे गिर गया। इसके बाद ठेकेदार व मकान मालिक उसे वहीं गिरा छोड़ कर भाग निकले थे। किसी तरह से उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया था। लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। ठेकेदार व मकान मालिक ने इलाज में कोई मदद नहीं की। गरीबी के कारण पति का इलाज कराने में सक्षम ना होने के कारण अब मुझे थाना थाना भटकना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक महिला पति के साथ नगर थाना के बाहर घायल पति व बच्चों को लिए खड़ी थी।


************************

बिजली विभाग की लापरवाही से अनुबंधित कर्मचारी झुलसा..!
सहिबगंज :-  बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिरुल ग़द्दास टोला में ट्रांसफरमर का कार्य करने के दौरान सोमवार को एक अनुबंधित बिजली कर्मचारि बुरी तरह झुलस गया।मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में कार्यरत राम प्रसाद पंडित पिता शिव नारायण पंडित 48 वर्षीय बोरियो बाजार निवासी अनुबंधित कर्मचारी को सूचना मिली थी कि बोरियो प्रखड के ग्राम जिरुल ग़द्दास टोला में ट्रांसफरमर में कुछ खराबी होने के कारण वहाँ बिजली व्यवस्था ठप है।सूचना मिलते ही अपने कर्तव्य को निभाते हुये वह मौके पर पहुँचे तदोपरांत उन्होंने पाया कि यह लाइन जीतपुर फीडर की है तत्काल उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को देते हुये जीतपुर फीडर की बिजली बाधित करने को कहा,उसके बाद वह उक्त स्थान की बिजली बनाने के कार्य मे जुट गया।पर जिरुल ग्राम वासियों के अनुसार वह अभी अपना कार्य कर ही रहे थे कि अचानक जीतपुर फीडर में बाधित कराई गई बिजली फिर से आ गई।जिस कारण राम प्रसाद पंडित बुरी तरह झुलस गये।स्थानिय लोगों की सहायता से घायल को  सहिबगंज सदर पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।ज्ञात हो की अगस्त माह में ही यह तीसरा मामला सामने आया है। जिसमें दो जाने पहले ही जा चुकी है। जिसमे एक सहिबगंज साप्ताहिक हाट में एक मिट्टी के बर्तन का व्यापारी की जान गई थी,व मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेजुबान गाय की जान गई थी,और इस तीसरे मामले में बिजली विभाग का ही एक अनुबंधित कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।


********************

सब्जी बाजारों में मोबाइल चोर सक्रिय, सावधानी की जरूरत..!
सहिबगंज :- 24 अगस्त 2020. यूं तो साहिबगंज जिले में मोबाइल चोरों के कई ठिकानों की सूचना अखबारों के माध्यम से मिलती रहती है।पुलिस सूत्रों की मानें तो मोबाइल चोर अपने जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं देते बल्कि यहाँ के सभी चोर देश के विभिन्न बड़े बड़े शहरों में रहकर अपना कार्य करते है।परन्तु देश भर में लोकडॉउन की स्थिति से शायद इनका यह धंदा मंदा पड़ रहा है जिस कारण ये चोर अब अपने ही जिले को निशाना बनाने लगे है।ताजा मामले में बीते रविवार की शाम एक चोरों का समूह के सदस्य साहिबगंज रेलवे स्टेशन समीप सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने के क्रम में एक चोर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया,व उसे पुलिस के हवाले किया गया।वही मामले को लेकर मोबाइल मालिक शाहजहांन उर्फ काजू छोटी कोदर्जनना निवासी नगर थाना में इस बात की लिखित शिकायत करते हुये उक्त चोर व उसके गिरोह का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है।वही मामले में नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त चोर ने अपना नाम धर्मवीर महतो साहिबगंज के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल दियारा बताया है।व उसने अपने एक साथी विजय कुमार का भी इस घटना में संलिप्त होने की बात कही है जो कि  बिहार के भागलपुर जिला का रहने वाला है।जो की अपने साथी के पकड़े जाने पर मौका देखकर फरार हो गया। उन्होंने आगे कहा की फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच और पूछताछ कर रही है।

********************************

छिनतई की मोटरसाइकिल सहित अपराधी गिरफ्तार।।
सहिबगंज :- 24 अगस्त 2020. बरहरवा थाना क्षेत्र मे बिते दिन हुए दो अलग-अगल जगहों से मोटरसाइकिल चोरी मामले का बरहरवा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि 6 अगस्त को कुमारधुबी धनबाद निवासी जो बरहरवा थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित भाडे के मकान में रहता है। उस दिन मकान के बहार संध्या 7 बजे अपनी सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल को खडी कर घर के अंदर गया था। जब कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। जिसको लेकर बरहरवा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कांड संख्या 104/20 दर्ज कराया था। इधर बरहरवा पुलिस ने 24 अगस्त कि सुबह 5:10 में बरहरवा फरक्का एन एच 80 हाई स्कूल मोड़ के समीप सूचना मिली की एक चोरी की मोटरसाइकिल खडी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरहरवा थाना पुलिस ने हाई स्कूल मोड़ के पास छापामारी अभियान चलाया। उस क्रम में कांड संख्या 104/20 में चोरी हुए सफेद रंग के अपाची मोटरसाइकिल के साथ धोबी पोखर निवासी सहीम शेख (23) वर्ष को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के क्रम में  2 अगस्त को अभिषेक कुमार बरहरवा ईरानी कॉलोनी से चोरी हुई मोटरसाइकिल जिसकी कांड संख्या 98/20 थाना में दर्ज किया गया था। पूछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकारा कि दोनों मोटरसाइकिल की चोरी उनलोगों ने ही किये है। उनकी निशानदेही पर बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ी से चोरी हुए हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। साथ ही एसपी ने बताया की उक्त दोनों मोटरसाइकिल चोरी करने में सहीम शेख के साथ अन्य दो अभियुक्त शामिल है। जो फिलहाल फरार है। बहुत जल्द दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाऐगा। छापामारी अभियान में पुअनि रविन्द कुमार, परि पुअनि सतीश, आशीष तिर्की सहित थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

********************

नहीं थम रहा अवैध पत्थरों का व्यापार, प्रशासन बेबस..!
सहिबगंज :- 18 अगस्त 2020.सदियों से सहिबगंज में पत्थरों का व्यापक व वैश्विक कारोबार होता आ रहा है चूंकि सहिबगंज जिला पहाड़ियों की श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है जिला है इसलिए यहाँ पत्थरों की मात्रा अत्यधिक है शायद इसी कारण से सहिबगंज को पत्थरों का खजाना भी कहा जाता है अब जाहिर सी बात है कि जहाँ खजाना होगा वहाँ लुटेरे भी होंगे, जिनसे खजाने की रक्षा करना संत्रीयो का कार्य है पर आमतौर यह देखने को मिलता रहता है कि राज्य के संत्रीगण खजाने की सुरक्षा में असमर्थ दिखाई देते है, जिसका मूल कारण कही ना कही खजाने की लूट में शामिल लुटेरों का शातिर दिमाग होता है। यह अपनी युक्ति से कोई ना कोई ऐसा मार्ग ढूंढ़ निकालते है जिसको भेदना संत्रीयो के लिये भी टेढ़ी खीर हो जाता है। बात अगर सहिबगंज मुख्यालय की करे तो यहाँ राज्य सरकार के द्वारा पत्थर रूपी खजाने की सुरक्षा व देखरेख हेतु एक पदाधिकारी का कार्यकाल भी मौजूद है जिसे खनन कार्यालय व उनके पदाधिकारी को खनन पदाधिकारी कहा जाता है। इनका कार्य खास तौर पर पत्थरों की सुरक्षा करना होता है।पर पत्थरो के लुटेरे संत्री को धोखा देने के साथ साथ खनन पदाधिकारी को भी धोखा दे पत्थर रूपी खजाने को धीरे-धीरे खाली किये जा रहे है..। जिसकी सूचना हमे समाचार पत्रों के द्वारा निरंतर मिलती रहती है, वही खजाने लूटेरों का सहारा बनी पावन गंगा भी इन लुटेरों के आगे मजबूर हो गई है, चूंकि जिला प्रशासन को इन लुटेरों के खिलाफ बेबस होता देख गंगा मैया ने खुद ही इनको रोकने की सोच खुद का दयावान रूप बदलते हुये अपना जलस्तर व वेग दिखाना शुरू कर दिया है।पर फिर भी लुटेरों का हौसला कम नहीं हो रहा है जैसे इन लुटेरों ने धीरे धीरे पत्थर रूपी खजाने को खाली करने की कसम ही खा रखी हो और इसीलिए  यह लुटेरे पावन गंगा का बढ़ता जलस्तर और उफनते वेग से निर्भीक जान पर खेलकर निरंतर पत्थरों को लुटे जा रहे है।हाल ही में सूत्रों के हवाले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमे साफ तौर पर गंगा की वेग का सामना करते हुये पत्थरो के माफिया नाव के सहारे पत्थरों को झारखण्ड से लूट दूसरे राज्य में ले जाते नजर आ रहे है।अब जब पवन गंगा ने भी लुटेरों को रोकने का प्रयास किया है तो फिर भी प्रशासन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होने की वाबजूद इन लुटेरों के सामने बेबस क्यों हो जाती है।यह जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करती है।


******************

जिला अधिवक्ता संघ का कार्यालय ध्वस्त कोई हताहत नहीं..!
सहिबगंज :- 17 अगस्त 2020. जिला न्यायालय परिसर में मौजूद अधिवक्ता संघ का पुराना कार्यालय रविवार की देर संध्या ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सहिबगंज उक्त कार्यालय का छत टाली,खपरैल का बना हुआ था व इसके चारो तरफ के खंभे सीमेंट के बने हुये थे। जिसमे से तीन चार खंबे सहित छत रविवार देर शाम अचानक गिर जाने से यह कार्यालय ध्वस्त हो गया। वही अवकाश के दिन यह घटना होने से कोई अधिवक्ता या अन्य कोई यहाँ मौजूद नहीं थे जिस कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ अन्यथा कोई अप्रिय घटना घट सकती थी..!

************************

बिजली के खंभे में सटने से हुई गाय की मौत, मुवाबजे के लिये हाइवे जाम..!
सहिबगंज :- 17 अगस्त 2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना दुर्गास्थान निकट निवासी ओंकारनाथ यादव की गाय का बिजली खंभे के सम्पर्क में आने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकारनाथ रोजमर्रा की तरह सोमवार को भी अपनी गाय को  चराने ले गये थे,उनकी एक गाय चरते-चरते तकरीबन अपराहन तीन बजे सड़क किनारे लोहे के बने बिजली खंभे के संपर्क में आ गई,जिसमे करेंट मौजूद था जिस वजह से गाय ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।वही बिजली के खंभे के संपर्क होते ही गाय का मर जाना बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बिजली विभाग की इसी लापरवाही को देख गाय के मालिक के मालिक सहित अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गये।और सहिबगंज मिर्जाचौकी मुख्यपथ को जाम कर दिया।मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच ग्रामीणों से सड़क जाम नहीं करने का आग्रह करने लगी।पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुये कहा कि बिजली विभाग जैसे सोये रहते है उन्हें किसी के जानमाल की परवाह ही नहीं रहती कुछ ग्रामीणों के मुँह से तो यह भी सुनने को मिला की हाल ही में सहिबगंज के साप्ताहिक हाट में बिजली का तार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और आज बिजली के खंभे से संपर्क मात्र होने से ही एक बेजुबान पशु की जान चली गई।बिजली विभाग की नींद कब टूटेगी?वही ग्रामीणों को आक्रोशित देख पुलिस ने संयम से काम लेते हुये समझाने बुझाने का प्रयास निरंतर करती रही।आखिर में बिजली विभाग के कनीय अभियंता दामोदर के द्वारा गाय के मालिक को मुवाबजा देने की बात होने पर ग्रामीणों शांत हुये।इस तरह बिजली विभाग की लापरवाही से सहिबगंज मिर्जाचौकी मुख्यपथ घंटो जाम रहा।

*********************

आई०सी०टी० संचालित कर रही है ऑनलाइन क्लास एवं टेस्ट..! 
साहिबगंज :- 14 अगस्त 2020. कोविड 19 की वजह से देशव्यापी  लॉकडाउन की अवधि में स्कूल नेट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आई०सी०टी० के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट एन्ड क्लास आयोजित की जा रही है..! इस क्रम में सरकारी स्कूलों के 6 से 12 क्लास तक के छात्र छात्राओं को स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप डी०जी० साथ उन्हें लर्निंग कंटेन्ट प्रतिदिन सुबह उपलब्ध कराया जाता है, जिले के 14 आई०सी०टी० आच्छादित सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम संचालित की जा रही है बच्चों के पठन पाठन के जाँच के लिए आई०सी०टी० द्वारा प्रत्येक बुधवार को सप्ताहिक जाँच परीक्षा भी आयोजित की जाती है।पिछले बुधवार दिनांक 12/8/2020 को आई०सी०टी० जाँच परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 515 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,झारखंड में साहिबगंज जिला का चौथा रैंक हासिल किया इसकी जानकारी जिला समन्वयक सुमित कुमार साह ने दी..। सप्ताहिक टेस्ट की इस पहल से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने खुशी जताई और सभी छात्र-छात्राओं को दी बधाई..! 
आई०सी०टी० आच्छादित सरकारी स्कूलों की सूची..!
1) हाई स्कूल कोटालपोखर
2.एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल बरहरवा
3.मिल्लत हाई स्कूल श्रीकुण्ड
4.अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जाचौकी
5.वन प्रवासी हाई स्कूल भगैय्या
6. हाई स्कूल तीनपहाड़
7.जेके हाई स्कूल राजमहल
8.प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल राजमहल
9.अपग्रेड हाई स्कूल नगरपालिका कन्या
10.राजस्थान इंटर स्कूल
11.यमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल
12.बीडी हाई स्कूल सकरिगली
13. हाई स्कूल फुदकीपुर

14.अपग्रेड हाई स्कूल उधवा

*****************************

रोजी-रोटी की तलाश में गये कुम्हार को बिजली के तार ने दी मौत..!
अफसोस की बात है आज तक माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार के द्वारा किसी भी हाट बाजार में कुम्हारों के लिए शेड का निर्माण नहीं हो सका मैंने कई बार सेड के निर्माण के लिए आवाज भी उठाया लेकिन आज तक किसी सरकार ने हमारे बातों पर विचार नहीं किया जिस कारण दुर्भाग्य से आज एक कुम्हार की मृत्यु हो गई :-प्रजापति प्रकाश बाबा..!
सहिबगंज :- 09 अगस्त 2020. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को साप्ताहिक हाट में यापन के उद्देश्य से मिट्टी के बर्तन बेचने गये एक कुम्हार पर  बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सहिबगंज जिला मुख्यालय अंतर्गत पुरानी सहिबगंज निवासी 65 वर्षीय जगत लाल पंडित अपने हाथों से बनाये गये मिट्टी के बर्तन बेचने सहिबगंज साप्ताहिक हाट गये थे जहाँ उनपर बिजली का हाइटेंशन तार गिर गया।जो कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।वही मामले को लेकर झारखण्ड प्रजापति ( कुम्हार ) महासंघ सहिबगंज, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापति प्रकाश बाबा ने दुःख व्यक्त करते हुये कहा की एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ बरसात तीसरी तरफ बाढ़ का कहर से हो रही परेशानी में कुम्हारों का धंधा चौपट हो गया फिर भी कुमार अपने संघर्ष के बल पर मिट्टी के बर्तनों को बनाकर साहिबगंज जिला के हाट बाजारों में बेचते हैं लेकिन अफसोस की बात है आज तक माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार के द्वारा किसी भी हाट बाजार में कुम्हारों के लिए शेड का निर्माण नहीं हो सका मैंने कई बार सेड के निर्माण के लिए आवाज भी उठाया लेकिन आज तक किसी सरकार ने हमारे बातों पर विचार नहीं किया जिस कारण दुर्भाग्य से आज एक कुम्हार की मृत्यु हो गई प्रत्येक रविवार और गुरुवार को साहिबगंज हाट लगता है और उस हाट में पुरानी साहिबगंज के कुम्हार बर्तन बेचने जाते हैं जिस जगह पर बर्तन बिकता है उस जगह पर हाईटेंशन तार गुजरता है लेकिन बिजली विभाग सो रही है हाईटेंशन तार जर्जर हालत की अवस्था में आज हाट परिसर में गिर गया जिसके कारण पुरानी साहिबगंज निवासी जगत लाल पंडित की मृत्यु हो गई । उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावे तीन लड़की जिनकी शादी हो चुकी है गुलशन पंडित उसकी भी शादी हो चुकी है l मैं आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन साहिबगंज, विद्युत विभाग, माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार और माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से आग्रह करता हूं कि जगतपाल पंडित को उचित मुआवजा दिया जाय।

************************

अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर शहर में विधि व्यवस्था कायम..!
सहिबगंज :- 05 अगस्त 2020. अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है। वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आखिर आज अयोध्या में श्री राम मंदिर की नींव पड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया। पीएम मोदी ने यहाँ कहा कि श्री राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुँच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किये भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल समेत अन्य कुछ खास मेहमान शामिल थे।जैसा कि सभी को पता है कि राम मंदिर हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा था।जहाँ एक तरफ हिन्दू समुदाय के लोग इसे अपनी आस्था का प्रतीक मानते रहें है वही दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग यहाँ मस्जिद होने का दावा किया करते थे।जिसको लेकर पूरे देश मे कभी कभी काफी तनाव भी उत्पन्न हो गये थे। लगभग पांच सौ सालों तक अनेक प्रयास किए गए यहां पर फिर से मंदिर को बनाने के उस मंदिर को जिसे  1527-28 में तोड़ कर मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर के एक सेनापति ने अयोध्या में श्रीराम के जन्मस्थान पर स्थित प्राचीन और भव्य मंदिर को तोड़कर एक मस्जिद बनवाई थी, जो 1992 तक विद्यमान रही। 
बाबरनामा के अनुसार 1528 में अयोध्या पड़ाव के दौरान बाबर ने मस्जिद निर्माण का आदेश दिया था। 
तब से अनेकों अनेक लड़ाइयां लड़ी गई जिसमें लगभग दो लाख जीवनों ने अपनी आहुतियां दे दी आखिर में यह मामला सुप्रीम कोर्ट को सौप दिया गया था।जहाँ से राम मंदिर को प्राथमिकता मिली है।वही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले व श्री राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर सहिबगंज पुलिस ने  भी जिले भर में विधि व्यवस्था कायम की है,जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती व गश्ती इस बात का सबूत देती है कि सहिबगंज पुलिस किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन व आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिये तत्पर है। यहाँ बताते चले की मंदिर की चौड़ाई 235 फिट, ऊंचाई 161 फिट, लंबाई 360 फीट, 17 फीट की ऊंचाई पर राम लाला, दूसरी मंजिल पर रामलला दरबार, तीसरी मंजिल पर मंदिर, 100-120 एकड़ जमीन पर मंदिर, हर मंजिल पर 106 खंबे होंगे व पाँच भव्य मंडप बनेंगे। राम मंदिर के लिये अनेकों लोगों ने बलिदान दिया पीएम मोदी  का प्रण पूरा साल 1991 मे जब अयोध्या गए थे तब उन्होंने कहा था अब दोबारा तब आऊंगा जब मंदिर निर्माण कि सारी बाधाए दूर होगी और रमलल्ला का मंदिर पुनः स्थापित होगा अब इतने वर्षों बाद श्री नरेंद्र मोदी साल 2020 में फिर अयोध्या आए जहां पीएम मोदी ने सबको को श्री राम मंदिर के लिए कोटि-कोटि बधाई दी। पीएम ने आते ही जय सियाराम कहा। मंदिर को बनने का अनुमानित समय लगभग साढ़े तीन वर्ष जबकि अगले एक वर्ष में गर्भ गृह बनने की उम्मीद की जा रही है।

***************************

मुख्यद्धार का ताला तोड़, लाखों का माल ले चंपत हुये चोर..!
साहिबगंज :- 27-07-2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 26 के एक मकान से सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा पंचगढ़ स्थित मुकेश कुमार पिता स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे अपने घर मे ताला लगाकर अपने पैतृक घर पीरपैंती चले गये थे।वही रात्री में घर सुना पाकर अज्ञात चोर उनके घर का मुख्यद्वार का ताला तोड़ अंदर घुसे और जेवरात सहित अन्य सामान ले चंपत हो गये।वही मंगलवार सुबह जब वे सभी अपने घर लौटे तो मुख्यद्वार त ताला टूटा देख हक्के बक्के रह गये,और जब घर मे प्रवेश कर देखा तो एक कमरा जिसमे की सारा कीमती सामान था वह अस्त-व्यस्त था और कई समान गायब थे।अपने घर मे चोरी का अंदेशा होते ही फौरन मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई वही मामले में पीड़ित द्वारा ओपी पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने की माँग की है,व चोरी हुये सामानों की सूची भी सौपी है। पुलिस को दी गई सूची में सोने की अंगूठी, सोने का चैन, मंगलसूत्र, पायल, एल०ई०डी०, टी०वी०, लेपटॉप, चाँदी का चार सिक्का शामिल है। वही घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओ०पी० के राजीव सिंह मौके पर पहुँच मामले का जायजा लेने के उपरांत छानबीन में जुट गये है।



***********************

ए०एस०आई० चंद्राय सोरेन की शहादत पर शहीद के नाम मौन.! 
साहिबगंज :- 18.07.2020. बरहेट थाना में पदस्थापित ए०एस०आई० चंद्राय सोरेन की शहादत पर रविवार की शाम 5:00 बजे पुलिस लाइन मैदान स्थित ऑडिटोरियम में शहीद के नाम 2 मिनट का मौन रखा गया..! इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि निश्चित तौर पर चंद्राय एक बहादुर पुलिस अधिकारी था, जिसकी बहादुरी व कर्तव्यनिष्ठा को भुलाया नहीं जा सकता है.. ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें साथ ही परिवार वालों को सहनशक्ति दे..! मौके पर मौजूद  एस०डी०पी०ओ० विजय आशीष ने कहा कि स०अ०नि० स्व चंद्राय सोरेन जो पुलिस परिवार का एक अभिन्न अंग रहा जो आज हमारे बीच में नहीं है, सनातन विश्राम के लिए पिता परमेश्वर ने अपने पास बुला लिया है, ऐसे श़ोक और दुख की घड़ी में पुलिस परिवार उनकी आत्मा की शांति एवं परम विश्राम के लिए एक साथ कंडोलेंस सभा में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ..! इस मौके पर पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, संगठन के अध्यक्ष जे०पी० सिंह, सचिव शमशाद आलम, पुलिस जवान के अध्यक्ष पंकज यादव, सार्जेंट मेजर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिस अधिकारी के तैलचित्र पर पुष्प पुष्पांजलि अर्पण किया..! वहीं दूसरी ओर सभी स्थानों में शहीद पुलिस अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा वही मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना अर्पण की..!

******************************

अरुण साह हत्याकांड का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, एस०पी० ने दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 15.07.2020. पिछले माह 21-6-20 को बोरियो थाना में एक व्यवसायी अरुण साह के अपहरण को लेकर केस दर्ज किया गया था..। वही अपहरणकर्ताओं ने अरुण साह के मोबाइल से उनके परिजनों को सूचित कर 30 लाख रुपये फिरौती की माँग की थी..। हालाँकि बोरियो थाना में केस अंकित होने के बाद से ही पुलिस सक्रिय होकर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी और पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम हाथिगढ़ में छुपे बैठे है और अरुण साह भी वही है..। बस फिर क्या था, पुलिस बल का एक जत्था तैयार हो अरुण साह को छुड़ाने चल पड़ा पर पुलिस बल के संबंधित जगह पहुँचते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें बरहेट थाना के एक ए०एस० आई जख्मी हो गये थे..। जिस कारण पुलिस को उस वक़्त खाली हाथ ही लौटना पड़ा था..। इधर फिरौती की रकम ना मिलने और पुलिस द्वारा छानबीन होने से गुस्साये अपहरणकर्ताओं ने अरुण साह को गोली मार उसकी जान ले ली और उसे बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा बरमसिया के एक खेत में फेंक दिया था..। उधर पुलिस जवान को घायल करने और अरुण साह को मौत के घाट उतार देने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, जो कि पुलिस के लिये भी चुनौती बन गई थी..। वही जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना कार्य प्रारंभ कर दिया था और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजूर को निर्देश दे उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन करवाकर अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाने लगे..। जिसके परिणाम फलस्वरूप पूर्व की घटना में संलिप्त कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पर काँड का मास्टरमाइंड इधर-उधर छिपता फिर रहा था, कहते है की एक ना की एक ना एक दिन तो जुर्मों का हिसाब होता ही है और वही हुआ, पुलिस की लगातार कोशिश व दबिश से अरुण साह अपहरण व हत्याकांड का मास्टरमाइंड सामु हांसदा उर्फ सामवेल को तीनपहाड़-बरहेट रांगा के सीमावर्ती इलाके से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया..। उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त अपराधी बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम :- बथानी, निशान टोला निवासी लखीराम हांसदा का पुत्र है और यह असम के उग्रवादी संगठन नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी से जुड़ा हुआ है..!


*********************

नगर थाना पुलिस ने जुए अड्डो में की छापेमारी, जुआरी फरार..!
साहिबगंज :- 13.07.2020. नगर थाना पुलिस ने सोमवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एल०सी०रोड व पटनिया के तीन जगहों पर छापेमारी की पुलिस ने जहाँ छापेमारी की वहाँ जुए का अड्डा था,ऐसी पुलिस को सूचना मिली थी।वही छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे नगर थाना के रूदल सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया की थाना प्रभारी सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एल०सी०रोड व पटनिया टोला के कई जगहों पर कुछ लोग जमावड़ा लगाकर दिनभर जुआ खेलते रहते है।इसी संदर्भ में थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुझे इसका कार्यभार सौपते हुए छापेमारी कर जुआरियों को पकड़ने हेतु भेजा था।पर शातिर जुआरी अपनी ओर पुलिस की गाड़ी आती देख मौके से फरार हो गये।और पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा,पर पुलिस के ऐसे कार्य से जुआरियों के साथ साथ अन्य अपराधियों के दिलों में भी पुलिस का ख़ौफ जाग गया है।यहाँ बता दे कि पिछले दिनों जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर अपराधों पर अंकुश लगाने की बात थाना प्रभारी से कही थी।

*******************

बंद पड़ें मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम..! 

साहिबगंज :- 13.07.2020. नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा मुहल्ला स्थित रिहायसी क्षेत्र के एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया..! ताला तोड़कर  लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम मिली जानकारी के अनुसार उक्त मकान मालिक का नाम मोहम्मद लड्डन बताया जाता है वह सपरिवार दिल्ली में काम करता है सोमवार पहले सुबह जब रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर बंद मकान के मुख्य द्वार के ताला पर पड़ी तो लोग हैरान हो गए तुरंत इस बात की चर्चा आज की तरह मोहल्ले में फैल गई धीरे-धीरे लोग चोरी की घटना अस्थल को देखने पहुंचने लगे इसी बीच स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई फिर नगर थाना पुलिस द्वारा घटना की जांच की गई मौके पर मौजूद एएसआई रुदल सिंह ने बताया कि मकान मालिक साहिबगंज से बाहर दिल्ली में काम करता है चोरी की गई सामानों में प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली की एक इनवर्टर एक सिलेंडर पांच भर सोने के जेवरात , पंखा सहित घरेलू सामान की चोरी की बात सामने आ रहे हैं बहुत जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा..!

***********************

हमारी जमीन हमारी रहेगी सरकार दबाव ना डाले..!

साहिबगंज :- 11.07.2020. बोरियो प्रखंड अंतर्गत पंचायत बड़ा मदनशाही ग्राम खुटहरी के रैयतों की जमीन पर सरकार द्वारा लोजेस्टिक पार्क बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण करने का कार्य भूअर्जन पदाधिकारी ने बोरियो प्रखंड को सौपा था।जिसपर कार्य करते हुये अंचलाधिकारी ने रैयतों की बंशवाली सत्यापन हेतु पिछले दिनों रैयतों के पास पहुँचे थे जहाँ खुटहरी ग्राम वासियों ने उनको अपनी जमीन किसी को भी ना देने की बात कही गई थी,तब अंचलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया गया था जिसे जमीन के रैयतों ने खुद पर दवाब पड़ना समझा था,वही उस वक्त रैयतों द्वारा अंचलाधिकारी के घेराव की भी स्थिति बन गई थी। और मौके पर पुलिस को भी पहुँचना पड़ा था।तब कही जाकर रैयत शांत हुऐ थे।तत्पश्चात मामले की सारी जानकारी अंचलाधिकारी ने अपने वरीय अधिकारियों को दी थी।हालाँकि लोजेस्टिक पार्क बनाने हेतु जमीन अधिग्रहण का आदेश सरकार का था।इसी वजह से  शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव रैयतों को समझा बुझा कर जमीन की माँग करने हेतु अंचलाधिकारी व पुलिस बल लेकर खुटहरी ग्राम पहुँचे व रैयतों को समझाने का प्रयास किया।अनुमंडल पदाधिकारी का यह प्रयास को भी रैयतों के सामने असफल रहा,साथ ही रैयतों ने अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव को साफ लफ्ज़ो में कहा की हमारी जमीन हमारी माँ है और हम अपनी माँ को किसी के हाथ मे भी नहीं सौपेंगे चाहे अंचलाधिकारी आये या अनुमंडल पदाधिकारी या फिर कोई और हम जान दे देंगे पर अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे।थकहार कर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव भी ग्राम खुटहरी से खाली हाथ ही लौट आये।

******************

सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते-जाते समय साबुन, हैंडवाश से हाथ धोने, हैंड गलब्स, मास्क लगाने व अपने पास सैनिटाइजर रखने व समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया जाता है :- अनुरंजन किस्पोट्टा,पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज..!
साहिबगंज :- 11.07.2020. पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार को नगर थाना का निरीक्षण किया..! निरीक्षण के दौरान लूट पंजी, अपराध पंजी, डकैती पंजी, अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, क्राइम इंडेक्स, अपराध ग्राफ, बाल कल्याण सह महिला थाना व एसटीएससी थाना सहित इंस्पेक्टर रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी एवं सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, थाना परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई व सैनिटाइज करने हेतु थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को निर्देशित किया एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन, हैंडवाश से हाथ धोने, हैंड गलब्स, मास्क लगाने व अपने पास सैनिटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ-सफाई रखे तथा चेकिग दौरान गलब्स व मास्क अवश्य चेक करें और पूरी पुलिस पदाधिकारी सावधानी से अपना कार्य करें। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बारी-बारी से लंबित कांडों की समीक्षा की। कोर्ट से प्राप्त वारंट पर यथाशीघ्र तामिला करने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित गश्ती और विधि व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना में आने वाले एवं गश्ती के दौरान आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही। थाना में आवेदन मिलने के साथ ही उसपर जांच यथाशीघ्र करें। मौके पर सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी, रूपा तिर्की, गायत्री कुमारी, एएसआई रुदल सिंह, सूबेदार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

**********************

आईसीटी संचालित कर रही है ऑनलाइन क्लास एवं टेस्ट..!
साहिबगंज :- 11.07.2020. कोविड-19 की वजह से देशव्यापी  लॉक-डाउन की अवधि में स्कूल नेट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा  आईसीटी के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट और क्लास आयोजित की जा रही है..! इस क्रम में सरकारी स्कूलों के बर्ग 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप डी०जी के साथ उन्हें लर्निंग कंटेन्ट प्रतिदिन सुबह उपलब्ध कराया जाता है..! जिले के 14 ICT आच्छादित सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम संचालित की जा रही है..! बच्चों के पठन-पाठन की जाँच के लिए ICT द्वारा प्रत्येक बुधवार को सप्ताहिक जाँच परीक्षा भी आयोजित की जाती है..! पिछले बुधवार दिनांक 1/6/2020 को ICT जाँच परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 311 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, 21 छात्र-छात्राओं ने 100% अंक प्राप्त किये हैं..! इसकी जानकारी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी..।
जिले के 14 ICT आच्छादित सरकारी स्कूलों..! 
1. हाई स्कूल कोटालपोखर
2.एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल बरहरवा
3.मिल्लत हाई स्कूल श्रीकुण्ड
4.अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जाचौकी
5.वन प्रवासी हाई स्कूल भगैय्या
6. हाई स्कूल तीनपहाड़
7.जेके हाई स्कूल राजमहल
8.प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल राजमहल
9.अपग्रेड हाई स्कूल नगरपालिका कन्या
10.राजस्थान इंटर स्कूल
11.यमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल
12.बीडी हाई स्कूल सकरिगली
13. हाई स्कूल फुदकीपुर
14.अपग्रेड हाई स्कूल उधवा

*********************

वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में तेज़ी लाएं अनुरंजन..! एस०पी० ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी..!
साहिबगंज :- 10.07.2020. पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सीसीटीएनएस सभागार में शुक्रवार को अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता   एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की।  अपराध नियंत्रण की मासिक गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि उन्हें अपराध पसंद नहीं। ना ही वारदात के उद्भेदन व अनुसंधान में सुस्ती पसंद है। एसपी ने ज़िले में थानावार अपराध, अपराध कर्मी, निष्पादित मामलों, लंबित मामलों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने, बीट बांट कर काम करने का निर्देश दिया। एसपी ने रात्रि गश्ती सुचारू रूप से करने, पेट्रोल पंप और बैंकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।। उन्होंने अपराध कर्मियों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी घटना को अंजाम देन वालों के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित किया जायेगा। ताकि जेल से निकलने के बाद भी अपराध कर्मी पर पुलिस की निगाह बनी रहे।
लाइसेंसी हथियार का होगा सत्यापन..! सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज़िले में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन होगा। एसपी ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी में  सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन का निर्देश दिया। गोष्ठी में एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, कृष्ण कुमार महतो,  इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, धर्मपाल कुमार, सुनील कुमार सिंह,विनोद कुमार सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

*********************

अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर हो रहा कार्य..!
सहिबगंज :-  कोविड 19 को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है,ऐसे में कई व्यवसायी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही कोरोना का प्रकोप देश भर में फैल रहा है,जिससे सहिबगंज जिला भी बंचित नहीं है। यहाँ बता दे कि कोरोना नामक संक्रमण का अभी तक कोई सफल इलाज नहीं मिल पाया है,सुरक्षा ही इस लाइलाज बीमारी का एक मात्र उपाय है।जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन कई ऐतिहात बरत रही है।जिसमें एक सोशल डिस्टेंडिंग भी शामिल है,अब ऐसे में जिला प्रशासन के सामने  व्यवसायिइक समस्या बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी है।परंतु जिला प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए इस समस्या ने निजात पाने हेतु सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने के शर्त पर आमजनों के जरूरत के सामग्रियों की कुछ दुकानों व गोदामों को खोलने की इजाजत दी है।जिसमे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतिया कॉलोनी,जे एन राय रोड सहित कई जगह स्थित सीमेंट का गोदाम शामिल है।जिला अनुमंडल पदाधिकारी ने सीमेंट व्यवसायियों को इस बाबत लिखित पत्र जारी करते हुए साफ तौर पर हिदायत देते हुए कहा है की सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते हुए ही अपना कार्य करना है।और रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक ही परिचालन करना है।पर अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश पत्र मिलते ही सीमेंट व्यवसायियों ने धड़ल्ले से अपना कार्य आरम्भ कर दिया,और अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए दिनभर अपना कार्य करते रहते है।जैसे इन व्यवसायियों को  अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी किये गये पत्र में सिर्फ और सिर्फ कार्य करने की अनुमति ही दिखाई दी हो। सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने का आदेश नहीं,और ना ही समय की पावंदी।अब ऐसे में सरकार द्वारा जारी किये गये सोशल डिस्टेंडिंग के नियम को दरकिनार कर सिर्फ अपने फायदे की सोचते हुये कार्य करना कहाँ तक उचित है।वही सूत्रों का यह भी कहना है कि ऐसे कुछ व्यवसायी राष्ट्रीय हरित अधिकरण को भी दरकिनार कर अपना धंधा चला रहे है।जो कि जाँच का विषय है।

*************************

शहीद कुलदीप उराँव की शव यात्रा देखने गए उनके ममेरे भाई रीता उराँव की हृदयघात से मौत..!
साहिबगंज :- 04.07.2020. शहिद कुलदीप उराँव की शव यात्रा सहिबगंज पुलिस लाइन मैदान से होते हुए साक्क्षरता मोड़,छोटा पंचगढ़ धगड़सी के रास्ते उनके माता की पुण्य स्मिर्ति निकट जेप9 जा रही थी उसी क्रम में शव यात्रा जैसे ही धगड़सी में पहुँची तो  शव यात्रा देखने हेतु भीड़ उमड़ गई उसी दौरान छोटा पंचगढ़ धगड़सी स्तिथ शहिद के ममेरे भाई रीता उराँव भी अपने घर से शव यात्रा देखने निकले पर शव यात्रा को देखने तुरंत बाद उन्हें हृदयघात का दौरा पड़ा और उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। वही मामले की जानकारी देते हुए मृत के पुत्र अशोक उराँव ने  बताया कि चूंकि कुलदीप शहीद के साथ साथ हमारे रिश्तेदार भी है।इसी वजह से हम सभी परिवार शहीद के घर पर ही थे।सिर्फ मेरे पिताजी घर पर थे और उनके साथ यह घटना घट गई।वही उन्होंने बताया कि मेरे घर मे घटी इस घटना की जानकारी घर मे रुकी एक छोटी बहन ललिता के  फोन द्वारा प्राप्त हुई।चूंकि मेरे ग्राम के ग्रामवासी शहीद के किसी ना किसी रूप से रिश्तेदार है जिस वजह से लगभग पूरा गाँव खाली था जब मैं आनन फानन में अपने घर पहुँचा तो पाया की पिताजी मृत पड़े हुए है।

*******************

बंद समपार फाटक पार करने के क्रम में महिला गंभीर घायल..!
साहिबगंज :- 03.07.2020. मालदा सबडिवीजन अंतर्गत बड़ा मदनशाही स्तिथ रेलवे समपार फाटक को पार करने की जल्दबाजी को लेकर एक महिला मालगाड़ी के हल्के चपेट में आकर घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरियो प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़ा मदनशाही निवासी नूर जहां बीवी  पति शाह आलम अंसारी 55 वर्षीय रोजमर्रा की तरह आज शुक्रवार भी सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी और समपार फाटक बंद होने के बावजूद अपने जान की परवाह ना करते हुए  फाटक के नीचे झुककर फाटक पर जार दूसरी तरफ जाने लगी अभी वह रेलवे लाइन के करीब पहुँची ही थी कि  पूर्व दिशा से आ रही  रेलवे की मालगाड़ी उन तक पहुँच गई जिसके चपेट में आने से महिला बुरी तरह घायल हो गई। आनन फानन में उनके परिजनों को सूचित कर एक टेम्पो की मदद से घायल महिला को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ  डॉक्टर आरपी दास ने उनका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के  सर पर और बाएं हाथ की उंगलियों पर गंभीर चोट आई है,इनको आराम की सख्त जरूरत है।डॉ आरपी दास ने जनहित को ध्यान में रखते हुए आगे कहा की आमजनों को नियमों का पालन करना चाहिये नियम पालन ना करने का परिणाम ही आज यह महिला भुगत रही है।

**********************

तेज रफ्तार बोलोरो ने बिजली पोल सहित मकान को किया क्षतिग्रस्त..!
साहिबगंज :- 01.07.2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा पंचगढ़ झंडा मेला के नजदीक एक बोलोरो ने घर की नीव हिला दी..। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर जे एच 18 ई 5734 नंबर की तेज रफ्तार निजी बोलेरो छोटा पंचगढ़ धगड़सी की तरफ से साक्षरता चौक की तरफ जा रही थी, तभी अचानक रास्ते मे अशोक आर्य के घर और उसके करीब बिजली के खम्भे को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया..। वही ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओ०पी० से एस०आई० बिर बादल, भारती कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुँच वाहन चालक को अपने कब्जे में करते हुए मामले की जाँच में जुट गई..। पुलिस को मौके वारदात में मिले सबूतों के अनुसार वाहन चालक रंजीत कुमार नशे में धुत था..। वही वाहन की जाँच में पुलिस को वाहन के कागजात बरामद हुए, जिससे यह पता चला की उक्त वाहन ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पंचगढ़ निवासी राजू मड़ैया नामक व्यक्ति की है..। वही मामले को लेकर वाहन की चपेट में आये मकान मालिक अशोक आर्य ने इस बाबत लिखित शिकायत कर मकान के क्षतिपूर्ति की माँग की है..।

*******************

अपहृत का शव खेत से बरामद, खोजी कुत्ते से अपराधियों की तलाश की थी योजना, ऐन वक्त पर हो गई मुसलाधार बारिश, अपराधियों को ढूंढ निकालने के मंसूबे पर फिरा पानी, पुलिस घटित सभी बिंदुओं पर बारीकी से कर रही है जाँच ..!..!
साहिबगंज :- 28.06.2020. बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा बरमसिया से रविवार सुबह अपहृत अरुण साह का शव पुलिस ने बरामद किया..! मामले की सूचना बरमसिया ग्रामवासियों ने बोरियो थाना को दी, उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की जब सवेरे हम सभी खेतों में कामकाज हेतु निकले तो पाया कि वही खेत मे एक व्यक्ति औंधे मुँह गिरा पड़ा है, पास जाकर देखने पर पाया कि उक्त व्यक्ति के पीठ और पेट खून से लथपथ है..! वही मामले की सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित कर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे व उक्त व्यक्ति की शिनाख्त अपहृत अरुण साह के रूप में कि वही शव की शिनाख्त हो जाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने शव को हाथ ना लगाने व खोजी कुत्ते को बुलवाकर अपराधियों के तलाश की बात कही..! परन्तु ऐन वक़्त पर मूसलाधार बारिश हो गई जिसने पुलिस के खोजी कुत्ते द्वारा अपराधियों को ढूंढ निकालने के मंसूबे पर भी पानी फेर दिया..! तत्पश्चात अरुण के शव को पोस्टमार्टम हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल भेज एस०पी० अनुरंजन किस्पोट्टा घटनास्थल पर ही जाँच के लिये रुक गये..! वही सहिबगंज अस्पताल में अरुण के शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत पता चला की बदमाशों ने उनको सीने पर एक गोली मारी है जो कि सीने को चीरती हुई पीठ के रास्ते बाहर निकल गई..! ज्ञात हो कि अरुण साह को बदमाशों ने पिछले 20 जून को ही अपहरण कर लिया था..! उनके परिजनों के अनुसार अपहरण वाले दिन अरुण अपने घर मे राजमहल किसी जमीन को खरीदने के उद्देश्य से देखने निकले थे, पर देर शाम तक घर वापिस नहीं आये, काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला, घरवालो ने सुबह तक अरुण के वापस आ जाने की संभावना की थी, पर सुबह अरुण नहीं आया बल्कि अरुण के मोबाइल फोन से अज्ञात बदमाशों का फोन आया की अरुण हमारे कब्जे में है, जिसके एवज में हमे 30 लाख रुपये चाहिये, नहीं तो अरुण को जान से मार देंगे..! फोन पर इस प्रकार की धमकी सुनने के बाद परिजन डर गये और तुरंत मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी..! बहरहाल पुलिस घटित सभी बिंदुओं पर बारीकी से जाँच कर रही है..!



***********************

पुलिस पर हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल..!

साहिबगंज :- 27.06.2020. जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाथिगढ़ में शनिवार लगभग दोपहर के एक बजे बरहेट थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।अचानक हुए हमले में बरहेट थाना पुलिस के ए स आई चंद्राई सोरेन संभल नहीं पाये और अपराधियों द्वारा चलाई एक गोली उनके पेट के बीचोबीच जा लगी वही बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस भेन से कूदकर अपराधियों से भिड़ गये,वही एक  अपराधी ने थाना प्रभारी के सर में  बंदूक के बट से वार कर घायल कर दिया तत्पश्चात अपराधी गाँव की तरफ भाग निकले।अपराधियों के भाग निकलते ही आनन फानन में बरहेट पुलिस घायल पुलिस कर्मी को सहिबगंज सदर अस्पताल ले आये जहाँ जिला सिविल सर्जन डी एन सिंह और डॉ देवेश ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया।वही पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए बोरियो थाना क्षेत्र निवासी अरुण साह का अपहरण कांड के उदभेदन हेतु इस ओर गई थी।वहीं मामले में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया की पिछले दिनों बोरियो से अपहृत अरुण साह के बारे में पुलिस लगातार मालूम कर रही थी जिसमे पुलिस को सूचना मिली कि थी आरोपी अपहृत व्यक्ति को बरहेट थाना क्षेत्र के ग्राम हाथिगढ़ में लेकर रखे हुए है।सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने हेतु निकली थी जिसमे पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें हमारे पुलिस के एक जवान को गोली लग गई।सहिबगंज सदर अस्पताल में इलाजोपरांत रेफर करने के बाद डी आई जी नरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुँच एक हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर घायल पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल के डॉ मोहन पासवान के नेतृत्व में बेहतर इलाज हेतु राँची भेज दिया गया।


*********************

झारखंड का सोना हो रहा चोरी, प्रशासन मजबूर..!
साहिबगंज :- 19.06.2020. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से झारखंड का सोना कहा जाने वाला पहाड़ को काट कर उसके पत्थर की पिसाई लगातार होती आ रही है।राज्य सरकार ने आमजनों को विभिन्न कार्य हेतु पत्थर की जरूरत को देखते हुए जरूरत के मुताबिक पत्थरों की बिक्री हेतु नियम लागू किया है। जिसके तहत पत्थर व्यवसायियों को राज्य सरकार को कर चुकाना होता है,जिसका बाकायदा कागजी तौर पर सबूत होता है। परन्तु इन पत्थरों से काफी मात्रा में लाभ होने और अन्य राज्यों में इसकी माँग बढ़ जाने के कारण पत्थर रूपी सोने के चोर काफी बढ़ गये हैं,जिससे राज्य सरकार को राजस्व की क्षति तो होती ही है ,साथ साथ पर्यावरण को भी हानि पहुँचती है।वहीं देखा जाय तो आजकल पत्थर के सौदागरों ने पत्थर चोरी का एक अनोखा तरीका अपनाया लिया है। दरअसल सहिबगंज जिला गंगा तट होने के कारण इनको काफी सहयोग मिल जाता है।पत्थर व्यवसायी पानी के रास्ते पत्थर अन्य राज्यो में भेज देते है जिससे इनको काफी आमदनी हो जाती है।हालाँकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यवसायीयो पर आये दिन कार्यवाही करते हुए गंगा तटो पर छापेमारी भी करती रहती है।पर कोई बड़ी कार्यवाही ना होने के कारण इनका धंधा फिर से शुरू हो जाता है।जिसके आगे प्रशासन भी मजबूर हो जाते है।ताजा मामले में मदनशाही घाट,समदा घाट,के गंगा तटो पर दिन व रात के अँधेरो में लगातार पत्थरों का व्यवसाय होता आ रहा है।

**********************

खाद्य आपूर्ति का पेपर चिपका वाहन करते है अवैध बालू ढुलाई..!

सहिबगंज जब से सहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने बालू परिचालन पर नकेल कसी है तभी से वाहन मालिकों व चालकों ने जिला प्रशासन को धोखा देकर अवैध रूप से बालू ढुलाई का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है। पर वो कहते है ना की 'सौ दिन का चोर एक दिन पकड़ा जाता है" वह कहावत सही होते हुए अवैध बालू लदा ट्रक पलट गया और पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह तकरीबन 10 बजे जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के आजाद नगर में एक ट्रक मालिक जो कि प्रशासन की आँखों मे धूल झोंकने के लिये अपनी ट्रक में खाध आपूर्ति विभाग का बिल्ला चिपका अवैध बालू की ढुलाई पता नहीं कितने दिनों से कर रहा था।पर आज ट्रक के पलटी मार जाने से उसकी सच्चाई सबके सामने आ गई।वही जिला प्रशासन उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

********************

आटा समझ डी०डी०टी०खिला डाला, सभी परिवार ग्रषित..! 
सहिबगंज :- मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतल्ला में एक गृहणी ने आटे में भूल से डी०डी०टी० पावडर मिलाकर खिला दिया..! प्राप्त जानकारी के अनुसार बरतल्ला ग्राम की गृहणी सुहागनी मुर्मू पति स्वर्गीय गोपाल हांसदा 55 वर्षीय बीते मंगलवार के रात्रि के भोजन हेतु रोटियां पकाने के उद्देश्य से आटा गुथने लगी वही उनको लगा कि कही आटा कम ना पड़ जाये यही सोच वह इधर उधर आटा ढूंढने लगी उसी दरम्यान उन्हें घर मे रखा डी०डी०टी०पाउडर मिला ढलती उम्र के कारण वह उस दवा रूपी पाउडर को ही आटा समझ आटे में मिला कर गूँथ दिया व उनकी रोटियां पका खुद के साथ साथ सभी परिवारों को भी परोस दिया..। जिसमें बिनोद हांसदा 20 वर्ष,उर्मिला हांसदा 18 वर्ष, पंकज हांसदा 16 वर्ष,शामिल है..। वही भोजनोपरांत रात्रि के करीब 10 बजे एक के बाद एक सभी का सर घूमने लगा..।जिसके बाद पड़ोसीयों की सहायता से सभी को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया..। जहाँ डॉ० सत्य प्रकाश ने उन सभी का उपचार करने के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया..।

******************

चलती टोटो का पहिया खुलने से चालक सहित सवारी घायल..!
सहिबगंज :- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा शोरूम निकट एक टोटो पहिया खुलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे गोपालपुर दियरा के घीसू टोला निवासी लक्ष्मी देवी पति प्रयाग चौधरी सहिबगंज बैंक के कार्य हेतु जाने के लिये एक टोटो में सवार हो निकली।पर यथा स्थान पहुँचने से पूर्व ही सहिबगंज सकरिगली मुख्यपथ स्तिथ महिंद्रा शोरूम के निकट उक्त टोटो का एक पहिया खुलकर निकल गया।जिससे टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे टोटो चार सवारी के साथ पलट गया।अचानक हुए इस हादसे से लक्ष्मी देवी का बायां हाथ टूट गया और सर फट गया,व टोटो चालक गोविंद कुमार 25 वर्षीय भी बुरी तरह घायल हो गया।वही मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया।जहाँ डॉ इकबाल अंसारी घायलों का इलाज कर रहे है।

*********************

एंबुलेंस से गांजा तस्करी करते एक चालक सहित दो तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे..! 
साहेबगंज :- आये दिन अपराधियों द्वारा अपराध करने के बिभिन्न तरीके इस्तेमाल करते हुए नजर आना आम बात है, अनेकों अपराधकर्मी अपने खुराफाती दिमाग से कई गंभीर घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं..! ऐसा ही एक अजीबो-गरीब ताजा मामला तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक स्थित सड़क के बीचो बीच सामने आया, जहां एंबुलेंस में 5 किलो गांजा लेकर तस्कर जा रहे थे..! जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चालक सहित दो अन्य व्यक्ति को धर दबोचा..। मामले में तालझारी पुलिस ने प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश पर यह जानकारी मिली की बीमारी का बहाना बनाकर एंबुलेंस से गांजा तस्करी की जा रही है और तस्कर एंबुलेंस मालदा से लेकर साहिबगंज की ओर आ रहे हैं, इसी बीच पुलिस ने तालझारी थाना के समीप एंबुलेंस जेएच 01 के 2858 को रोक कर जांच की..। जांच के दौरान 5 किलो गांजा प्रत्येक एक-एक किलो की काली पन्नी में बरामद किया गया..। मौके पर से एंबुलेंस चालक गणेश रविदास, पिता- जगदीश रविदास, निवासी-महाराजपुर कल्याणी, थाना-तालझारी एवं साहिबगंज नगर क्षेत्र के एल०सी० रोड निवासी मोहम्मद शाहबाज, पिता- मोहम्मद अहतर एवं मोहम्मद बंटी, पिता-मोहम्मद फैयाज को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया वही गिरफ्तारी के बाद विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी अमर कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार पटेल, अजय राम सहित पुलिस जवान मौजूद थे..।

**********************

घरेलू झंझट में जहर खाने से गृहणी की गई जान..!
सहिबगंज :- बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरावबाड़ी की एक गृहणी ने जहर खा लिया था जिससे उसकी जान चली गई..। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे फिरोजा बीबी की अपने पति मोहम्मद मुर्स्लीम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवादों पश्चात फिरोजा बीबी ने घर मे रखी खटमल मारने वाली दवा खा ली। दवा खाने के कुछ देर बाद से ही उनकी शारीरिक स्तिथि बिगड़ने लगी जिसे देख उनके पति समेत सभी ससुराल वालों ने उनको आनन फानन में बरहेट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।दिनभर उनका वहाँ इलाज चला पर उनकी स्थिति नहीं सुधरी तत्पश्चात उनको बेहतर इलाज हेतु सहिबगंज जिला अस्पताल भेजा गया था।जहाँ मरीज शुक्रवार शाम तकरीबन 7 बजे पहुँचा वही जिला अस्पताल में मरीज का इलाज किया जा रहा था,इलाज के दरम्यान ही मरीज ने रात्रि के लगभग एक बजे युवती ने अपना दम तोड़ दिया।वही जहर खाई महिला का इलाज कर रहे डॉ केशव कृष्णा ने बताया की मरीज को लगभग 12 घंटो के पश्चात जिला अस्पताल लाया गया था इतना समय किसी भी मानव शरीर मे जहर फैलने के लिये काफी होता है।फिर भी हमने भरपुर प्रयास कर मरीज को बचाना चाहा पर बचा नहीं पाये,जिसका हमे बेहद अफसोस है।फिर भी अगर ससमय हमारे पास मरीज को लाया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

***********************

दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, एक घायल..!
सहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला दुर्गा स्थान के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पिता बल्ली साह 26 वर्षीय गुल्ली भट्टा निवासी अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर से चौक बाजार की तरफ जा रहा था, उसी दरम्यान एक तेज रफ्तार   सफेद रंग की स्कूटी संख्या जे एच 18 डी 0705 ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार फरार हो गई। जिससे प्रमोद कुमार घटनास्थल पर गिर गये मोटरसाइकिल से गिरने के कारण उनके सर में गंभीर चोट आई है।वही घटनास्थल के निकट ग्रामीणों की सहायता से घायल को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उनका उपचार करने के उपरांत उनको आराम की सलाह दी।

*********************

घरेलू झंझट में गृहणी ने खाया जहर, स्थिति गंभीर..! 
सहिबगंज :- बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरावबाड़ी की एक गृहणी ने जहर खा लिया जिससे उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे फिरोजा बीबी की अपने पति मोहम्मद मुर्स्लीम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवादों के पश्चात फिरोजा बीबी ने घर मे रखी खटमल मारने वाली दवा खा ली। दवा खाने के कुछ देर बाद से ही उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी, जिसे देख उनके पति समेत सभी ससुराल वालों ने उनको आनन-फानन में बरहेट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया..। दिनभर उनका वहाँ इलाज चला पर उनकी स्थिति नहीं सुधरी तत्पश्चात उनको बेहतर इलाज हेतु सहिबगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ फिलहाल डॉक्टर उनका उपचार करने में जुट गये है परंतु डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है..।

********************

सरकारी डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम में लगातार हो रही मौते..! जिम्मेदार कौन..??
सहिबगंज :- जिला मुख्यालय अंतर्गत स्थित डॉ० महमूद आलम के नर्सिंग होम में फिर एक नवजात शिशु की मौत हो गई..। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी छट्ठू सिंह की एक माह की पुत्री सोनी कुमारी की मौत हो गई..। परिजनों के अनुसार दिनांक 06-06-2020 की शाम तकरीबन 6 बजे बच्ची की तबियत खराब होने पर परिजन अपनी एक माह की बच्ची सोनी कुमारी को डॉ० महमूद आलम के नर्सिंग होम ले गये थे..। जहाँ डॉक्टर ने उनकी बेटी का इलाज कर उनको दूसरे दिन यानी 07-06-2020 को आने को कहा..। वही बताये गये समय पर जब परिजन अपनी बच्ची को लेकर नर्सिंग होम पहुँचे तो डॉक्टर महमूद आलम के द्वारा बच्ची को एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद से ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी, जब परिजनों ने इसका कारण पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि सुई का गैस है ठीक हो जायेगी..। पर बच्ची की हालत में सुधार नहीं आया और उसकी हालत और बिगड़ने लगी, वही बच्ची की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने खुद के बचाव हेतु तुरंत रेफर कर दिया, जब तक रेफर की प्रक्रिया पूरी हो पाती तब तक मासूम चल बसी..। वही जब डॉ० महमूद आलम से इस बाबत जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया की मेरे ऊपर  लगाया गया इल्जाम सरासर गलत है, उनकी बच्ची निमोनिया से ग्रषित थी..। ज्ञात हो की पिछले माह भी एक बच्ची चानन निवासी विश्वनाथ मंडल की पुत्री का कुछ इसी तरह से डॉक्टर माहमूद आलम के नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई थी..। अगर मामले को गंभीरता से देखा जाय तो दवा की पर्ची पर बिकी हुई दवा वापस नहीं होगी लिखा होना कही ना कही इन सारी घटनाओं में डॉ० की सफाई पर सवालिया निशान उठता है।

************************

खुलेआम सड़को पर घूम रहे आवारा पशु, जान माल नुकसान का भय..!

सहिबगंज :- शहरी क्षेत्रों के सड़को पर आवारा पशु घूमते रहते है जो कि आये दिन किसी को नुकसान पहुँचाते रहते है..। कुछ दिनों पूर्व भी आवारा कुत्तों के काटने से कई लोग ग्रषित हो गये थे व लगातार हमे आवारा जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटना की खबरें भी मिलती रहती है..। ताजा मामले में मंगलवार तकरीबन सुबह 8 बजे जिले के ग्राम महादेवगंज निवासी सुनैना देवी पति स्वर्गीय हरि गोविंद 47 वर्षीय को एक आवारा पशु  (साँड़) ने उठा कर पटक दिया, जिससे महिला के अंगों के कई हिस्सों में चोट आई है..। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने चोटिल महिला को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है..।

***********************

गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार..!

साहेबगंज:- जिले के बोरियो थाना अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को देसी लोडेड  पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि रविवार देर शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन आरोपी बोरियो प्रखंड अंतर्गत रनचरा मोड़ पर किसी बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं मामले में पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपी रोहित मुर्मू ,चांद सिंह सोरेन, मान सिंह बेसरा को हिरासत में लिया मौके पर तीनों की तलाशी ले गई  जहां एक अपराधी रोहित मुर्मू  के पास एक देसी कट्टा चार कारतूस बरामद किया गया मौके

पर तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अपाचे मोटरसाइकिल और एक रेडमी मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है । आगे एसपी ने बताया कि रोहित मुर्मू के द्वारा कई घटना को अंजाम दिया गया है और इस का अपराधिक इतिहास है जहां मिर्जाचौकी थाना, नगर थाना बोरियो थाना अंतर्गत भी कई घटना में यह शामिल है और साथी ही इन्होंने यह बयान दिया है यह नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी असम का भी सदस्य रह चुका है और तीन बार वह जेल कोकराझार में जेल जा चुका है। मामले में बोरियो थाना कांड संख्या 178 / 20 कांड संख्या के तहत आर्म्स एक्ट एवं विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  आरोपी को गिरफ्तार करने  की टीम में बोरियो थाना प्रभारी धनपत लोहरा, एएसआई रत्नेश्वर कुमार सिंह नवीन कुमार, हरीश चंद्र तियु ,प्रकाश कोगाड़ी, मानिक आपदागड़ा, कारू मुर्मू  शामिल थे।

*****************

प्रशासन से बेख़ौफ हो रहा ओवर लोड वाहनों का परिचालन..!

सहिबगंज :- नेशनल हाइवे पर ओवर लोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से प्रशासन से बेख़ौफ होकर किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सहिबगंज से सकरीगली के रास्ते बड़े वाहनों में पत्थर ठूंस ठूंस कर भरने के राजमहल तक ले जाते है।

***********************

बंद पड़े घर से धुआँ उठता देख पड़ोसी हैरान, चोरी की आशंका..!
सहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोगढ़ स्थित सुरेश प्रषाद के घर से रविवार अहले सुबह मोर्निंग वॉक पर जाते पड़ोस के लोगों ने धुँआ उठता देखा।जिसे देख सभी हैरान रह गये,वही आनन-फानन में इसकी सूचना संबंधित थाना, अग्निशमन व घर के मालिक को दी।वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारि पहुँचे,वही पुलिस ने घर के मुख्य द्वार का  ताला टूटा हुआ पाया जिसे देख यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि शनिवार रात्रि अज्ञात चोर चोरी के इरादे से पहले तो घर के दरवाजा का ताला तोड़ घर मे प्रवेश कर अपनी चोरी की मंशा पूरी की होगी तत्पश्चात घर मे आग लगा दी होगी।जिस पर पुलिस की जाँच जारी है। बहरहाल अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।वही घटना की सूचना मिलने के बाद घर के मालिक अपने पैतृक गाँव मीजीहाम से चलकर सहिबगंज आ रहे है, उनके पहुँचने के बाद ही इस कांड में हुए नुकशान का खुलासा हो पायेगा।वही पड़ोसियों के अनुसार सुरेश प्रसाद शिक्षा विभाग के क्लर्क का कार्य किया करते थे जिनकी सेवा अब समाप्त हो चुकी है।और वे लगभग 8 दिन पूर्व ही अपने घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गाँव चले गये है।

***********************

ग्राहकों को गुमराह कर अधिक दामों में बेची जा रही शराब..!
साहिबगंज :- लॉक डाउन में राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद ज़िले में सरकारी विदेशी शराब की दुकानें खुल गयी हैं। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की शराब व बीयर की बिक्री के लिए शराब के दरों की नई सूची भी जारी किया है। लेकिन ज़िले के कई दुकानदारों को इसकी परवाह नहीं। कुछ दुकानदार सरकार व प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा कर खुले आम ग्राहकों से ज़्यादा पैसा वसूल रहे हैं। इसके ऐवज में दुकानदार ग्राहकों को मेमो भी काट कर दे रहे हैं। जिसमें सीधे तौर पर दर सूची से अधिक दाम लिखा होता है। बोरियो-बरहेट रोड स्थित सरकारी   विदेशी शराब की एक दुकान 009 के केस मेमो के अनुसार   नई सरकारी दर सूची से अधिक दाम अंकित था।ऐसी स्थिति में  ग्राहकों से दुकानदार अधिक रुपए बेख़ौफ होकर लूट रहे हैं।मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर से बात कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की सभी शराब दुकानों पर नई सूची दी जा चुकी है बावजूद इसके अगर कोई भी  दुकानदार ग्राहकों से ज्यादा पैसा ले रहा है तो यह गलत है।इन दुकानदारों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।
**************************
मवेशी को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार घायल..!
सहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 80 कृषि विज्ञान केंद्र के निकट एक गाय को बचाने के प्रयास में एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर बुरी तरह घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मानेश्वर मंडल पिता काशी मंडल 22 वर्षीय ग्राम खुटहरी निवासी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहिबगंज बाजार की तरफ किसी निजी कार्य हेतु जा रहे थे,इससे पहले की वे यथा स्थान पहुँच पाते बीच रास्ते मे ही उनके मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक गाय आ गई और उनका संतुलन बिगड़ गया।जिससे वे अपनी मोटरसाइकिल लेकर सड़क किनारे की पुलिया से टकरागये।मौके पर पहुँचे राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचित कर उनको सदर अस्पताल भिजवाया।वही अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे डॉ रणविजय ने बताया कि इनका दाहिना पैर टूट गया है और घायल का सार भी फटा हुआ है।हमने यथा संभव इलाज कर दिया है आगे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
**************************
जमीनी विवाद में चली गोलियों की गूँज से दहला सकरोगढ़..!

सहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल कार्यलय के समीप शुक्रवार सुबह लगभग 10:15 बजे चार से अधिक की संख्या में अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये।मिली जानकारी के अनुसार रीता देवी पति दिनेश पासवान जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सकरोगढ़ निवासी की जमीन को मुन्ना यादव,बबलु यादव,मिथुन पासवान, छोटू पासवान, व सुनील सिन्हा सभी मिलकर जमीन हथियाने के उद्देश्य से घेरने की फिराक में थे।वही इस बात की सूचना जमीन मालिक रीता देवी को मिलते ही वह मौके पर पहुँच इसका विरोध जताया तो सभी अपराधी उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।और छोटू पासवान ने रीता देवी के गले से चाँदी का चैन छीन लिया।सयोगवस उसी समय पुलिस की  पिंक पेट्रोल वैन उसी राह से गुजर रही थी,जिसे देख अपराधी रीता देवी को जान से मारने की धमकी दकर चार पाँच राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये।घटना की सूचना मिलते ही खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर व जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस को साथ लेकर घटना स्थल पहुँच मामले का जायजा लिया।वही पीड़ित रीता देवी ने नगर थाना में मामले को लेकर आवेदन देते हुए मदद की गुहार लगाई है।

*************************

स्थानीय विधायक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पत्रकारों को किया सम्मानित..!

सहिबगंज :- जिला नगरपरिषद कार्यालय के निकट राजमहल विधायक अंनत कुमार ओझा ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा की वृक्ष हमारे मात पिता समान है इनकी रक्षा करना मानवता का प्रथम धर्म है,सभी को चाहिये कि कम से कम एक पौधा  जरूर लगायें एवं पेड़-पौधे की रक्षा करें। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार पत्रकार बंधु आये दिन पेड़ पौधे की सुरक्षा हेतू मुद्दा उठाते रहते है वह देश हित कार्य है।आम जनों को भी चाहियें की इन सभी बातों पर अमल करें।

***********************

वृद्ध असहाय से की छिनतई, विरोध करने पर वृद्ध महिला को पीट कर किया घायल..!

सहिबगंज :- मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महादेवबरण में तीन आरोपियों ने एक वृद्धा को पीट कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप नोनिया,किशन नोनिया,सपल नोनिया ने सोमवार देर रात्रि रीता देवी पति बैजू नोनिया 55 वर्षीय का उनके घर के पास से एक मोबाइल और तीन हजार रूपए छीन कर फरार हो गये, चूंकि आरोपी की पहचान हो चुकी थी और जब रीता देवी ने मोहल्ले में इस बात का चर्चा और विरोध करने लगी और मेरा समान वापिस करो नहीं तो पुलिस से मदद मांगूगी कहने लगी तब मंगलवार की सुबह तीनों आरोपी फिर से रीता देवी के घर फिर से आये और रीता देवी और उनके पुत्रों के साथ मारपीट करने लगे,जिस क्रम में रीता देवी का सर फट गया।वही शोरगुल होने पर स्थानीय लोग वहां पहुँचे जिसे देख अपराधी वहाँ से फरार हो गये,स्थानिय लोगों की सहायता से  घायल वृद्धा को सहिंबगंज सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं।वही मामले की सूचना मिलते पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच में जुट गई है।


***************************

मारपीट में घायल रेफर व्यक्ति की रास्ते में मौत,घर मे छाया मातम का माहौल..!

सहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तलबन्ना निवासी मनीष यादव पिता भोला यादव के साथ शनिवार संध्या ज़मीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से लड़ाई हो गई थी,जिसमें उन्हें बुरी तरह पिट कर घायल कर दिया गया था।वहीं तत्काल उन्हें इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया था।जहाँ डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु हाइयर सेंटर रेफर कर दिया था,पर हाइयर सेंटर पहुँचने से पहले ही बीच राह में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच मातम का माहौल छा गया।वही घायल के भाई ने दीनानाथ यादव,अंगद यादव, रामशलोक यादव,व धनंजय यादव को आरोपी बताते हुए पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।मामले में   पुलिस के अनुसार पूर्व से ही इन लोगों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था,इनमें शनिवार को भी फिर से झगड़ा हुआ जिसमें मनीष यादव घायल हो गये,और इलाज के क्रम में उनकी मिर्त्यु हो गई।बरहाल पुलिस ने घटना में संलिप्त एक अपराधी को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है,बाकियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।

**********************

कोरोन्टाइन अवधि के बाद नहीं मिली रिहाई, मचा हंगामा..!
सहिबगंज :- जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय कोदर्जनना में बने कोरोनटाइन सेंटर में आज शनिवार को अचानक कोरोनटाइन किये गये लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया..! मामले की जानकारी सेंटर में मुस्तैद मुफस्सिल थाना के पुलिस कर्मचारी संदीप वर्मा ने संबंधित थाना प्रभारी को सूचना देते हुए बताया कि करीब 40 से पचास लोगों ने सेंटर से अपने घर जाने हेतु हंगामा शुरू कर दिया है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा को सूचना देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कोरोनटाइन सेंटर पहुँचे..। सेंटर पहुँचने पर जब शोर-शराबे का कारण पता किया तो हंगामा करने वाले कोरोनटाइन व्यक्तियों ने बताया की कोरोनटाइन सेंटर में हमारी अवधि अवधि पूरी हो चुकी है, वाबजूद इसके हमें घर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है..। वही जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इन सभी की जाँच रिपोर्ट किसी कारणवश अभी नहीं आई है इसी वजह से इन्हें अभी रोका गया है..! दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा ने कोरोनटाइन सेंटर में कोरोनटाइन किये गये लोंगो को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया व उनसे कहा कि आप सभी की जाँच रिपोर्ट किसी कारणवश नहीं आ पाई है..। आप सभी एक-दो दिन और रुकिये जाँच रिपोर्ट आते ही आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा..। यहाँ बता दे की कोविड 19 से बचाव हेतु सहिबगंज जिले भर में प्रवासी मजदूरों को जगह-जगह कोरोन्टाइन सेंटर बनाकर प्रत्येक प्रवासी को जाँच हेतु कोरोनटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, वही इनकी कोरोनटाइन सेंटर में रहने की अवधि 14 दिन तय की गई है..।

***********************

छेड़खानी से पिड़ित युवती ने किया चाकू से हमला..!
सहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर दहला में एक युवती ने मनचले युवक पर चाकू से वार कर घर घायल कर दिया..! प्राप्त जानकारी के अनुसार बेबी कुमारी, पिता :- विश्वनाथ चौधरी, रसूलपुर दहला निवासी बाजार से लौट रही थी, तभी हरिजन विद्यालय के निकट राहुल कुमार दास, पिता - छब्बू रविदास रोजमर्रा की तरह ही उसे छेड़ने लगा, रोजाना राहुल कुमार के अभद्र व्यवहार व टिप्पणी से परेशान होकर युवती ने युवक को खुद ही सजा देने का सोच कर तेजी से अपने घर जाकर एक चाकू निकाली और अपनी बहन लक्ष्मी कुमारी को साथ लेकर राहुल के पास आई, हालाँकि बेबी का इरादा राहुल को चाकू से मारना नहीं था, इसलिये पहले दोनों में कहासुनी होने लगी, धीरे-धीरे मामला पत्थरबाजी तक पहुँच गया, अंत में बेबी ने आव देखा ना ताव देखा आपने साथ लाये चाकू को निकालकर राहुल पर वार कर दिया, जिससे चाकू राहुल की पीठ में धँस गया और खून के फव्वारे छूटने लगे..! स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कर संबंधित थाने में सूचना दी..! वही घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा, नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, नगर थाना प्रभारी त्रिगुणी नारायण झा, जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच दोनों बहनों के हिरासत में लेते हुए घटना में शामिल चाकू बरामद कर घायल को इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है..।

**********************

अडानी पावर प्लांट में चल रहे कार्य में हादसा, मजदूर झुलसा..!
सहिबगंज :- जिले के सकरीगली के निकट अडानी ग्रुप द्वारा पावर प्लांट कार्य मे मंगलवार सुबह तकरीबन 9:20 बजे अपने कार्य में व्यस्त मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया..। प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव, पिता चंद्रिका यादव 32 वर्षीय पिछले कई महीनों से अडानी पावर प्लांट में मजदूर के रूप में कार्य कर रहे है..। रोजमर्रा की तरह मंगलवार को वे क्रेन में कार्य कर रहे थे की अचानक उपने सिर के ऊपर से गुजरे हुए 33000, बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये, आनन-फानन में घायल मजदुर को सहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनके इलाज के उपरान्त बताया की घायल की बाई तरफ की पीठ बुरी तरह झुलस चुकी है, वैसे घबराने की कोई बात नहीं है..। 

*************************

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति घायल..!

सहिंबगंज :- बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत सहिंबगंज बोरियो मुख्य पथ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार घायल कर दिया..! मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार रविदास, पिता योगेंद रविदास 37 वर्षीय महादेवगंज निवासी किसी कार्य से बोरियो गये थे, अपना कार्य समाप्त कर वे बोरियो सहिंबगंज सड़क पर दुकान से कुछ खाने-पीने का सामान खरीदकर वापस अपने वाहन की तरफ आ रहे थे कि तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, वाहन की टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया..! स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनका उपचार कर उन्हें आराम की सलाह दी..।


*************************

पेड़ ने बचाई अनियंत्रित हाइवा चालक की जान..!  

साहिबगंज :- ओ०पी क्षेत्र अन्तर्गत कृषि विभाग के निकट बोरियों रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार जे०एच० 04 के. 0433 नंबर की हाइवा अनियंत्रित होकर पलटने ही वाली थी कि सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ ने बचा लिया..। वही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक मौके से फरार हो गया..। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वाहन कृषि विभाग निवासी नारायण मंडल का है और यह वाहन गिट्टी व चिप्स ढुलाई का कार्य किया करता था..। वही घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई है..।

**************************

इलाज के दरम्यान बच्ची की मौत..!
सहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ा जिरवाबाड़ी (चानन) ग्राम निवासी चार वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई..। बच्ची के पिता विश्वनाथ मंडल के अनुसार पिछले 20 मई 2020 की संध्या उनकी चार वर्षीय बेटी जुली कुमारी की तबियत कुछ खराब लगी, तत्काल इलाज हेतु वे अपनी बेटी जुली को सहिबगंज नगर क्षेत्र स्थित डॉ० महमूद आलम के नर्सिंग होम ले गये, जहाँ डॉक्टर महमूद आलम ने जुली के जाँच के उपरांत भर्ती कर लिया वही कहा गया की आपकी बेटी जॉन्डिस नामक रोग से ग्रसित है, कई तरह के जाँच करने होंगे और दवाई भी चलेगी, वैसे घबराने की कोई बात नहीं है..। तदोपरान्त जुली का इलाज शुरू किया गया इलाज के क्रम में सात से आठ हजार रुपये वसूले गये, साथ ही दवा की पर्ची थामते हुए यह कहा गया की पर्ची में उल्लेख है कि बिक्री हुई दवा वापस नहीं होगी..।लगभग 45 घंटो के इलाज के उपरांत डॉक्टर महमूद आलम ने जुली कुमारी को मृत बताते हुए ले जाने को कहा इतना सुनते ही साथ में गये परिजन का होश उड़ गया और वही विलाप करते हुए बची हुई दवाई को वापस कर पैसे लौटाने की गुहार करने लगे पर डॉक्टर को दया नहीं आई और उन्होंने कहा कि पहले ही बता दिया गया है कि दवा वापस नहीं होगी आपलोगों को रोकर कोई लाभ नहीं होगा अपनी बच्ची को यहाँ से ले जायें..। तब परिजन आक्रोशित होकर बची हुई दवा और इलाज के क्रम में मिले कागजात वही फेंक मृत बच्ची को ले अपने घर ले लाये..। घर लौटने के उपरांत उनके परिजन व मोहल्लेवासियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था..।

***********************

खुद की धोखाधड़ी और खुद दे रहे धमकी..!

सहिबगंज :- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरिगली भगियामारी निवासी कौशल्या मोसोमात ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है..। मामले में पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे ग्राम के नजदीक प्रज्ञा केन्द्र संचालक अभिषेक चौधरी ने मेरे वनांचल ग्रामीण बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर 12,500 रुपये की निकासी कर ली थी..। जिस संबंध में लॉक डाउन की वजह से मैने ऑनलाइन सुविधा का उपयोग कर प्रशासन को शिकायत किया था..। तत्पश्चात अभिषेक चौधरी अपने साथियों साथ मिलकर मेरे घर आकर केश वापस लो नहीं तो जान मार दूँगा ऐसा कहते हुए धमकी देता है..। ज्ञात हो की अभिषेक चौधरी के इसी रवैया के कारण उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया था..। और अब वह अपने निजी आई०डी० से ऑनलाइन का कार्य कर रहे है..। जिसमे भी कई ग्रामीणों ने उनपर मनमाने ढंग से रुपये लेकर कार्य करने की बात बताई है..।

*******************************

प्रतिबंध के बावजूद हो रहा गुटखों का व्यापार..!
साहिबगंज :- जिला मुख्यालय के विभिन्न स्टॉलों में पान मसाला और गुटखा खरीदते व बेचते देखा जा रहा है..। झारखंड सरकार ने देश भर में लागू लॉक डाउन के तीसरे चरण के अंतराल में ही लगभग सभी प्रकार के पान-मसाला व गुटखों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था..। पर लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हो जाने के बाद भी प्रशासन अब तक पान-मसालों एवं गुटखों की बिक्री को रोक लगाने में असक्षम रही है..। हालाँकि सरकार के इस आदेश से किसी का नुकसान हो या ना हो पर गुटखा एजेंसी व थोक विक्रेताओं की तो जैसे लॉटरी निकल गई है..। कभी थोक दामों में चार रुपये प्रति  पीस की दर से मिलने वाला पान मसाला आज थोक विक्रेता 13 से 14 रुपये प्रति पीस की दर से बेच रहे है..। छोटी पूँजी वाले कई दुकानदार ग्राहकों की माँग पर मजबूरन इसे खरीदकर 15 रुपए में बेच देते है..। चूंकि नशे पदर्थों पर लॉक डाउन के पहले चरण से ही काफी हद तक रोक लगाई जा चुकी थी और तीसरे चरण में इसे पूरी तरह बैन कर दिया गया।अब सवाल यह उठता है कि प्रतिबंध के कई दिन बीत जाने के बावजूद शहर में इस तरह आसानी से पानमसाला मिल जाना राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है।और सबसे बड़ी बात तो यह है की ये पानमसाला एजेंसी व थोक विक्रेताओ के पास  आ कहाँ से जाता है।क्या प्रशासन के नाकों तले पान मसालों का गौरखधंधा चल रहा है..। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है..।

*******************************

ऑनलाइन पढ़ाई में त्रुटि, शिक्षक ने मांगी माफी..!

सहिबगंज - कोविड 19 के कारण देश भर में लॉक डाउन लागू है, जिसमे केन्द्र सरकार के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना अनिवार्य है। ऐसे में अर्थ व्यवस्था बिगड़ने के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था भी बिगड़ी है । जिस कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी इसका खासा असर पड़ा है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए विद्यालयों में आधुनिक युग का सहारा लेकर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है, जिसके तहत प्रतिदिन अभिभावकों को विद्यालय से सोशल मीडिया के माध्यम से पाठ भेजा जा रहा है, जिसे देखकर अभिभावक अपने बच्चों को घर पर ही पढ़ा सकते है। जो कि काफी हद तक सराहनीय कार्य है। परंतु सहिबगंज के झरना कॉलोनी स्थित निजी विद्यालय संत जोसेफ द्वारा इस तरह की पढ़ाई में त्रुटि कर गलत किताब का पाठ पढ़ाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ लगता है। ज्ञात हो कि दिनांक 14-5-2020 को इसी विद्यालय द्वारा सभी अभिभावकों को कक्षा दो के अंग्रेजी 1 किताब का अध्याय गलत भेज दिया गया, गलत भेज देने के बावजूद विद्यालय द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया गया। मामले में जब किसी एक अभिभावक ने इसकी सूचना विद्यालय को दी गई तत्पश्चात विद्यालय शिक्षको की नींद टूटी और उन्होंने गलत किताब से अध्याय भेजने को लेकर उनसे माफी माँगी। चूंकि कुछ अभिभावक ऐसे भी है जिन्हें ज्यादा पढ़ना लिखना नहीं आता पर वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाने की नीयत से अपना पेट काटकर निजी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाते है और स्कूल फी भरते है।

------------------------------------------------------------


असंतुलित हो वाहन ले गिरे, दाहिने अंग में गंभीर चोट..!
सहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत सिद्धो-कान्हू स्टेडियम करीब बुधवार तकरीबन अपराहन 01:00 बजे एक तेज रफ्तार स्कूटी असंतुलित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे स्कूटी चालक घायल हो गया..। मिली जानकारी के अनुसार कुणाल किशोर टुडू, पिता-शिवलाल टुडू, आजाद नगर निवासी अपनी स्कूटी पर सवार होकर फल-सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहे थे कि, अचानक स्टेडियम रोड पर उनका नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह अपनी स्कूटी लेकर सड़क पर औंधे मुँह गिर पड़े..। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को बेहतर इलाज हेतु सहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज करने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि कुणाल को दाहिने पैर के मध्यम हिस्से और दाहिने हाथ के मध्यम हिस्से में गम्भीर चोटें आई है, इन्हें आराम की सख्त जरूरत है, तकरीबन 15 से बीस दिन में ये स्वस्थ हो जायेंगे, तब तक इन्हें हमारी ओर से किसी भी प्रकार का वाहन ना चलाने का परामर्श दिया जाता है..।

**********************


ऐसा भी एक युग आयेगा,
कब हम सबने यह सोचा था।
बन्द रहेंगे खुद के घरों में हम,
कब किसने यह सोचा था।
आजादी के वर्षों बाद,
ऐसी घड़ी भी आयेगी।
खुद का गृह होगा कारागाह,
कब किसने ऐसा सोचा था।
भूखे होंगे लोग यहाँ पर,
किलकारीयाँ गूँजेगी,
मच जायेगा हाहाकार और त्राहि-त्राहि सब बोलेंगे।
सोने को जब जंग लगेगा,
सोने की चिड़िया कैसे कहलायेगा।
पास ना बैठो तुम मेरे,
रिस्तेदारों से भी जब यह कहा जायेगा।
नहीं होगी कोई शादी,
और मय्यत के लिये भी इंसान घबरायेगा।
प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले,
गुरुओं से नाता टूटेगा।
तनख्वाह में तो जी लेंगे सब,
गरीबों को कौन खिलायेगा..??
दो सौ ग्राम प्रति व्यक्ति पर,
एक समय का भोजन परोसा जायेगा।
कब किसने यह सोचा होगा,
ऐसा भी एक दौर आयेगा।
जलती रहेगी चिता अपनो की,
और दूर से परिजन देखेंगे।
और अपनों से लिपटकर कोई भी रो ना पायेगा।
किसी ने भी नहीं सोचा होगा,
ऐसा समय संक्रमित आयेगा।



********************

पर्याप्त राशन ना मिलने से दाल-भात योजना बंद हुई..!
साहिबगंज- नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 26 झंडा मेला प्रांगण में वनांचल कृषक सेवा सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा वार्ड पार्षद चमरू उराँव के नेतृत्व में पिछले माह 17-4-2020 से लगातार ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करवाया जा रहा था, पर अचानक दिन रविवार दिनाक 10-5-2020 को यह सेवा बंद कर दी गई..। जिस कारण सैकड़ो गरीब फिर से भूखे सोने को मजबूर हो गये..। मामले में जब इस योजना का नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद चमरू उराँव से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस योजना में मुझे जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है जबकी खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत क्लर्क शशि जी को मैं प्रतिदिन भोजन वितरण का व्योरा दिया करता हूँ..। उन्होंने आगे कहा की बीच मे एक बार बोरियो प्रखंड के पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा पाँच क्विंटल चावल और बीस किलोग्राम चने का पैकेट दिया गया था जो की मेरे प्रतिदिन के भोजन के हिसाब के मुकाबले कुछ भी नहीं..! उन्होंने आगे कहा की अब किसी भी प्रकार का भोजन सिर्फ चावल और चने से बन नहीं सकता..। भोजन के पीछे लकड़ी, तेल, मसाला, दाल, सब्जी भोजन बनाने वाले कर्मचारी सहित अनेकों सामग्रियों की जरूरत पड़ती है..। जिसका प्रतिदिन का व्योरा मेरे द्वारा सौप दिया जाता रहा है..। जब क्लर्क शशि कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मुझे तो प्रतिदिन इस योजना का व्योरा मिल ही जाता है अब यह योजना किस कारण बंद हुई इसकी जानकारी पदाधिकारी ही दे पायेंगे..। मामले को लेकर जब पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की दाल-भात योजना के बंद हो जाने की मेरे पास कोई खबर नहीं है, मेरे हिसाब से तो सब-कुछ ठीक-ठाक चलना चाहिये था वैसे आज का दिन तो चला ही गया सोमवार को केंद्र में जाकर देख लिया जायेगा..!

**********************

सब्जी के उपयोग में आने वाली कटहल की खरीददारी बना विवाद का कारण, तीन घायल..।।
सहिबगंज - जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ मेन रोड के नजदीक कटहल खरीदारी करने के क्रम में दो गुटो में भीड़त हो जाने के कारण एक महिला एक वृद्ध और एक युवक घायल हो गया..। मिली जानकारी के अनुसार एक सब्जी विक्रेता अपने ठेले में सब्जी लेकर इस ओर बेचने आया था तभी चिरंजीवी कुमार सब्जी वाले से एक कटहल पसंद कर खरीदने लगे, तभी अचानक पड़ोस में स्थित घर से राजकुमार साह निकल कर आये और कहने लगे कि यह कटहल मैंने पहले पसंद किया है ये तुम नहीं ले सकते, बस इसी बात को लेकर उन दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी और विवाद बढ़ने लगा, बात इस कदर बढ़ गई की बात लाठी डंडे तक आ गई..। शोर-गुल सुनकर चिरंजीवी के ताऊ जीतलाल रिखियासन 52 वर्षीय समझाने के इरादे से पहुँचे तब उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उनका सर फट गया वही दुसरे पक्ष राजकुमार साह के अनुसार चिरंजीवी कुमार और उनके भाई ने मिलकर उनके घर घुसकर उनको और उनकी पत्नी को मारा जिस क्रम में उनकी पत्नी इंदिरा देवी का सर फट गया है..। वही मामले की सूचना मिलते ही ओ०पी० से ज्योत्सना मुर्मू मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया और दोनों पक्षों की बात सुनने के उपरांत मामले की अपने स्तर से छानबीन कर रही है..। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और मामले की छानबीन होने के बाद ही पता चल पायेगा की किसने किसको मारा..?? हालांकि दोनों तरफ से लोग घायल हुऐ है..। इसीलिये दोनो ही पक्ष कानूनी कार्यवाही से बचने हेतु एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है..।

**************************

सेवानिवृत बैंककर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी..!
साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत मजहर टोला स्थित मोहम्मद शमीम के बंद मकान को अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात्रि निशाना बनाकर आभूषण एवं महंगे कपड़े चुरा ले गए..। घटना को लेकर मोहम्मद शमीम के भाई मजहर टोला निवासी मोहम्मद वसीम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे भाई बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थे..। सेवानिवृति के उपरांत वे यहाँ रह रहे थे..। उन्होंने बताया की लॉक डाउन से पूर्व मेरे बड़े भाई मोहम्मद शमीम अपने मकान में ताला लगाकर अपने पुत्र के घर राँची चले गए थे जो लॉग डाउन हो जाने के कारण वही फँस गए, उनका मकान लॉक डाउन के पूर्व से बंद पड़ा हुआ था..। जिसे गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के आभूषण एवं महँगे कपड़े चुरा कर ले गए..! वसीम के अनुसार उन्होंने शुक्रवार की सुबह अपने बड़े भाई मोहम्मद वसीम के मकान का दरवाजा टूटा देखा जिसे देखकर उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि घर में चोरी हुई है तब उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाकर घर में प्रवेश किया तो पाया की  घर के भीतर तीन कमरे का सारा सामान तितर-बितर पड़ा हुआ है और एक कमरे में रखा गोदरेज और अलमीरा भी खुला हुआ है..। जिसके सामने आभूषण रखने का बॉक्स भी खोल कर फेंका हुआ है, जिसमें रखे महँगे जेवरात गायब है, वही अलमीरा में रखा हुआ महँगा कपड़ा भी घर में नहीं है..। तत्पश्चात उन्होंने घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी..। जानकारी मिलते ही ओ०पी० पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट चुकी थी, समाचार सम्प्रेषण तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे..!

*************************

कही 72 घंटे में ही अज्ञात अपराधियों को खोज लेती हैं पुलिस तो कहीं 20 दिन भी कम पड़ जाते है अपराधियों की खोज में..!
साहेबगंज - जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शमलापुर मुहल्ले में ट्रैक्टर शो-रूम मालिक प्रवीण यादव हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक न तो घटना के मास्टर माइंड की तलाश कर पाई है और न ही घटना में संलिप्त अन्य हत्यारों की..। किसी एक घटना में पुलिस कार्रवाई करते हुए 72 घंटे में ही अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है तो कहीं 20 दिनों के बाद भी अज्ञात अपराधियों को पकड़ने में पुलिस विफल दिख रही है..। मृतक के भाई के दिए आवेदन में किसी से भी विवाद नहीं होने का जिक्र किया गया है। घटना के कारणों का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। प्रवीण हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है..?? इस संबंध में पुलिस अधिकारी मीडिया से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। पुलिस द्वारा हत्याकांड का खुलासा नहीं किए जाने के कारण मुहल्ले के अलावा आस-पास के क्षेत्र के लोगों में जहाँ एक ओर भय का माहौल है वही दूसरी तरफ पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है..! कही-कही तो दबी जुबान में क्षेत्र की जनता यह भी कह रही है की पुलिस को गोली मार घायल करने वाले को पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर लेती है पर आम जनता के हत्यारे को पुलिस कुछ नहीं करती। हालांकि पुलिस अतिशीघ्र मामले की तह तक पहुँचने का दावा कर रही है। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस की टीम लगातार जाँच-पड़ताल कर रही है। लोगों की माने तो पुलिस को इस केस में वैज्ञानिक तकनीकी व गुप्तचर इस तीनों सूत्रों का प्रयोग करना चाहिए। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार मृतक के भाई द्वारा दिए गए आवेदन में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। आवेदक के अनुसार परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी अन्य लोगों से कोई विवाद भी नहीं था। विदित हो कि शमलापुर निवासी 45 वर्षीय ट्रैक्टर शो-रूम मालिक प्रवीण यादव की हत्या बिते 15 अप्रैल कि रात्रि घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर कर दी थी। हत्या कि रात घर पर वह अकेले थे। परिवार के अन्य सदस्य गाँव पर रहते हैं। सुबह में लोगों को घटना की जानकारी मिली थी। वैसे पुलिस उनके करीबियों पर भी नजर रखे हुए हैं। सूत्र के अनुसार इसमें उनके किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका है। कुछ लोगों का कॉल डिटेल भी निकाला जा रहा है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो सकता है। बताया जाता है कि अपराधी हत्या करने के बाद उनके घर से एलईडी टीवी व कुछ जरूरी फाइल भी ले गए हैं।फ़ाइल ले जाना तो कुछ कुछ समझ मे आता है,पर जहाँ  टी०वी० की बात आती है,तो यह भी संदेह होता है कि कही कुछ अज्ञात चोर तो चोरी के इरादे से उनके घर घुसे हो और उनके जग जाने के बाद उनकी हत्या कर दी हो,चूंकि घटना में आवेदक के अनुसार मृतक का कोई दुश्मन नहीं था,तो कही ना कहीं शक की सुई चोरों के तरफ भी घूमती है।उधर ट्रैक्टर व्यवसायी प्रवीण यादव के भाजपा के भी जुड़े होने की बात सामने आयी है। वे भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री के पद पर थे। उनकी हत्या पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शोक जताते हुए घटना की कड़े शब्दों में निदा की है। उन्होंने कहा कि वे संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि एक सामाजिक और व्यवहारिक व्यक्ति भी थे।ज्ञात हो की साहिबगंज मंडल कारागाह के कक्षपाल रजनीश चौबे को गोली मारने वाले अपराधी पुलिस द्वारा 72 घंटो के भीतर गिरफ्तार किये गए थे।

क्या कहते है थाना प्रभारी..?? मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का अनुसंधान जारी है।गुरुवार को भी पुलिस ने जाँच के क्रम में क्षेत्र का भर्मण किया है।पुलिस लगातार अपराधियों की फिराक में है।जल्द ही पुलिस द्वारा कांड का खुलासा कर दिया जायेगा।

**************************

जाँच सेंटर क्षेत्र में सेनेटाइज नहीं, उपायुक्त को आवेंदन..!

सहिबगंज - भारतीय जनता पार्टी के अनुसुचित जनजातीय मोर्चा के  जिला मंत्री चमरू उराँव ने उपायुक्त व नगर परिषद सहिबगंज को ज्ञापन सौपते हुए सेनेटाइज करवाने की माँग की है।उन्होंने अपने ज्ञापन में उपायुक्त महोदय से सेनेटाइज के लिये विनती करते हुए, जानकारी दी कि बोरियो प्रखंड अंतर्गत बड़ा तौफिर पंचायत स्तिथ पॉलिटेक्निक कॉलेज को प्रवासी मजदूरों का जाँच सेंटर सुनिश्चित किया गया है।और जाँच सेंटर बनने के बाद से अभी तक इस  क्षेत्र में सेनेटाइज नहीं किया गया है।जिससे आसपास के क्षेत्रो में कोरोना नामक महामारी फैलने की संभावना बन रही है।इसीलिये प्रवासी मजदूर जब जब यहाँ आएँगे या जब तक पोलिटेनिक कॉलेज जाँच सेंटर बना रहेगा तब तक साक्षरता चौक से लेकर दुर्गाटोला तक जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज करवाया जाये।

************************

अपहृत राजू का शव बरामद, शव देखकर परिजनों के नहीं थम रहे आँसू, भाई के अनुसार मिली थी धमकी..! 
सहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमली टोला निवासी अपहृत राजू मंडल का पुरानी सहिबगंज दियरा से क्षत-विक्षत अवस्था मे शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले सोमवार को राजू मंडल राजू मंडल के अपहरण हो जाने के आकांशा में नगर थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसमे पुलिस ने कांड संख्या 59/20 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर मामले का उदभेदन हो जाने की जानकारी दी।पुलिस के उदभेदन अनुसंधान के अनुसार घटना के दिन धर्मेंद्र कुमार साह झरना कॉलोनी निवासी जो कि मृतक का करीबी था की अन्य अभियुक्तों से लड़ाई हुई थी। इसके अलावा मृतक राजू मंडल काफी आक्रोश में था तथा राजू मंडल माणिक मंडल के पत्नी के साथ छेड़छाड़ व बुरी नियत रखता था।जिसके कारण माणिक मंडल काफी आक्रोशित था,तथा राजू मंडल के विरुद्ध अन्य अभियुक्तों के मन मे काफ रोष था।पुराने कांड में सह अभियुक्त कुंदन यादव राजू मंडल के साथ नही रहना चाहता था उनलोगों को  भय था कि राजू मंडल उन्हें क्षति पहुँचा सकता है।बस इसीलिए उपरोक्त अभियुक्तगण मिलकर राजू मंडल का अपहरण कर पुरानी सहिंबगंज स्थित अनिल यादव के मड़ई में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।व लाश को छिपाने के उद्देश्य से गंगा में ले जाकर फेंक दिया। वही पुलिस द्वारा कुंदन यादव को गिरफ्तार किया गया व उसकी निशानदेही पर कांड में सम्मिलित अन्य आठ अभियुक्त माणिक मंडल,प्रेम यादव,सतीश पासवान,अनिल यादव,नितेश मंडल,शंकर यादव सोनू मंडल सभी झरना कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार किया गया।साथ ही 4 देशी कट्टा 4 जिंदा कारतूस,हत्या में प्रयुक्त 03 खोखा,गुप्ति व 07 मोबाइल बरामद किये गए।वही मृतक के पिता गणेश मंडल के अनुसार राजू मंडल जमीन खरीद बिक्री का कार्य किया करता था,22,या 23 अप्रैल को चार लोगों ने उसे जान मारने की धमकी दी थी।और पिछले 3-5-2020 को शाम 7 बजे वह पुरानी सहिंबगंज निवासी अनिल यादव अपने पुराने दोस्त से मिलने गया था,और जब रात्रि 10 बजे तक घर लौटकर नहीं आया तब उन्होंने अपने मंझले पुत्र विनोद को राजू को ढूंढने के लिये अनिल यादव के घर भेजा था,पर वह नहीं मिला।वही अपने बड़े भाई को ढूंढने गये विनोद के अनुसार उन्होंने एस डी ओ कोठी निकट प्रेमलाल मंडल,कुंदन यादव,विकास सिंह व अमरनाथ को राजू को मार डालने की बातचीत करते हुये सुना था। वही राजू मंडल का शव बरामद होने के बाद उनके छोटे भाई ने बताया कि उनसे 2 लाख रुपये की मांग की गई थी।

*********************************

कोरोंटाइन की रिपोर्ट कर लौट रहे ऑफिसर दुर्घटनाग्रस्त..!

साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय नजदीक मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में कोरोंटाइन ऑफिसर का दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमहल प्रखंड में प्रोजेक्टर के पद पर कार्य करने वाले मोहम्मद जाहिर को वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरोंटाइन रिपोर्ट बनाने हेतु सी०सी०का परिचय पत्र बनाकर कार्यभार सौपा गया था।वही वह साहिबगंज के होटल अभिनवश्री में ठहर कर रिपोर्ट तैयार करने का कार्य कर रहे थे।आज मंगलवार को जब वह साहिबगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिपोर्ट देकर लौट रहे थे उसी क्रम में सहिबगंज समाहरणालय नजदीक बारिश के कारण गीली सड़क में उनकी मोटरसाइकिल पिसल कर गिर गई,जिससे उनके दाहिने पैर में गहरी चोट आई है।वही स्थानीय लोगों की मदद से उनको सहिंबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है।वही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर की स्थिति कई जाँचो के बाद साफ हो पाएगी।


***********************

सोमवार को अपहरण हुये राजू मंडल का अब तक कोई सुराग नहीं..!
सहिंबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमली टोला निवासी गणेश मंडल ने अपने पुत्र राजू मंडल के अपहरण हो जाने के आकांशा में नगर थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।गणेश मंडल के अनुसार राजू मंडल जमीन खरीद बिक्री का कार्य किया करता था,22,या 23 अप्रैल को चार लोगों ने उसे जान मारने की धमकी दी थी।और पिछले 3-5-2020 को शाम 7 बजे वह पुरानी सहिंबगंज निवासी अनिल यादव अपने पुराने दोस्त से मिलने गया था,और जब रात्रि 10 बजे तक घर लौटकर नहीं आया तब उन्होंने अपने मंझले पुत्र विनोद को राजू को ढूंढने के लिये अनिल यादव के घर भेजा था,पर वह नहीं मिला।वही अपने बड़े भाई को ढूंढने गये विनोद के अनुसार उन्होंने एस डी ओ कोठी निकट प्रेमलाल मंडल,कुंदन यादव,विकास सिंह व अमरनाथ को राजू को मार डालने की बातचीत करते हुये सुना था। वही पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है व चारों से पूछताछ भी कर रही है।पर ना ही अभी तक मामला साफ हो पाया है और ना ही राजू मंडल घर लौट कर आता है।जिसकारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही दूसरी ओर जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक और व्यवसायी प्रवीण यादव की भी शमलापुर उनके आवास पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी,उस घटना के अपराधी भी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।पर सोचने योग्य बात यह है की पिछले सोमवार को अपहरण हुये राजू मंडल का अब तक कोई सुराग नहीं।।सहिंबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमली टोला निवासी गणेश मंडल ने अपने पुत्र राजू मंडल के अपहरण हो जाने के आकांशा में नगर थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।गणेश मंडल के अनुसार राजू मंडल जमीन खरीद बिक्री का कार्य किया करता था,22,या 23 अप्रैल को चार लोगों ने उसे जान मारने की धमकी दी थी।और पिछले 3-5-2020 को शाम 7 बजे वह पुरानी सहिंबगंज निवासी अनिल यादव अपने पुराने दोस्त से मिलने गया था,और जब रात्रि 10 बजे तक घर लौटकर नहीं आया तब उन्होंने अपने मंझले पुत्र विनोद को राजू को ढूंढने के लिये अनिल यादव के घर भेजा था,पर वह नहीं मिला।वही अपने बड़े भाई को ढूंढने गये विनोद के अनुसार उन्होंने एस०डी०ओ०कोठी निकट प्रेमलाल मंडल, कुंदन यादव, विकास सिंह व अमरनाथ को राजू को मार डालने की बातचीत करते हुये सुना था। वही पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है व चारों से पूछताछ भी कर रही है।पर ना ही अभी तक मामला साफ हो पाया है और ना ही राजू मंडल घर लौट कर आता है।जिसकारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही दूसरी ओर जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक और व्यवसायी प्रवीण यादव की भी शमलापुर उनके आवास पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी,उस घटना के अपराधी भी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।पर सोचने योग्य बात यह है की पिछले 30 अप्रैल को भी कुछ अज्ञात अपराधियो ने सहिंबगंज मंडल कारागार के कक्षपाल रजनीश कुमार चौबे को जेल से डाक ले जाने के क्रम में खदेड़ कर गोली मार घायल कर दिया था।जिसमें सक्रियता दिखाते हुये पुलिस ने घटना का उदभेदन  मात्र 72 घंटो के भीतर कर लिया और घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया हैं।पर इतने दिनों बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रवीण यादव के हत्यारे को ढूंढ नहीं पाई..।

************************

नये पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही हुई कई अपराधियों की गिरफ्तारी..!
मंडल कारागाह सिपाही को गोली मारने वाले अपराधी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी..!!
साहिबगंज :- पिछले दिनों 30/04/2020. को साहिबगंज मंडल करागाह के सिपाही रजनीश कुमार चौबे को अज्ञात अपराधियों ने मंडल करागाह से डाक ले जाने के क्रम में गोली मार दी थी।जिस पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 146/20 अज्ञात अपराधी दर्ज किया गया था।मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की गई और इस घटना में संलिप्त चार अपराधी बिष्णु मंडल पिता मंगरु मंडल,बबलू मंडल पिता सतीश मंडल चानन निवासी और दीपक रविदास पिता योगी रविदास बड़ा लोहंडा निवासी तथा धर्मेंद यादव पिता राम प्रवेश यादव ग्राम कबूतर खोपी सभी थाना बोरियो जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया।साथ ही विष्णु मंडल के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया,अपराधी बबलू मंडल के पास से भी एक देसी लोडेड पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ, वही दीपक रविदास और धर्मेंद्र यादव के पास से एक एक सैमसंग का स्मार्ट फोन सिम कार्ड के साथ बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज है कि इन चारों ने ही मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।वही विष्णु मंडल के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका मदनसाहि निवासी के घर से घटना के समय पहना हुआ खून का छीटा लगा हुआ उजला रंग का जीन्स,दीपक रविदास के घर से खून से सना हुआ चेक का सर्ट तथा बबलू मंडल का पहना हुआ पेंट बरामद किया।
क्या थी घटना की वजह..?? पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि विष्णु मंडल ने घटना की वजह बताते हुए कहा है कि उसका भाई कृष्णा मंडल साहिबगंज मंडल कारागाह में बंद है और उसकी जेल में ही कृष्णा मंडल से सिपाही रजनीश के द्वारा सख्ती बरतने पर झड़प हो गई थी।
क्या है गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का आपराधिक इतिहास..?? पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी पेशेवर अपराधी है इनके खिलाफ पहले से भी काफी मुकदमे दर्ज है,जिसमे विष्णु मंडल के खिलाफ थाना बोरियो कांड संख्या 196/18,249/18,243,19,दर्ज है,वही बबलू मंडल थाना बोरियो कांड संख्या 158/18।धर्मेंद्र यादव थाना बोरियो कांड संख्या 231/19 व दीपक रविदास के खिलाफ राजमहल कांड संख्या 08/19और404/19 थाना बोरियो कांड संख्या243/19तालझारी थाना में कांड संख्या 165/18 दर्ज है।

पुलिस टीम में शामिल..!! अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा, नगर थाना प्रभार धर्मपाल कुमार, नगर थाना से त्रियुगीनारायण झा, जिरवाबड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ओपी के ज्योत्सना महतो, भारती कुमारी सहित पुलिसगण शामिल थे..।

*****************************

समिति सदस्यों को दरकिनार कर चल रहा दीदी कीचन..!!
साहिबगंज :- बोरियो प्रखंड अंतर्गत शांति नगर में संचालित गणेश आर०समिति को दीदी किचन योजना के तहत भोजन वितरण का कार्यभार सौपा गया है।पर समिति के सदस्यों के अनुसार संतोष नामक एक व्यक्ति आते है और खुद को पदाधिकारी बताकर समिति अध्यक्ष कल्पना देवी के साथ मिली भगत कर सरकार द्वारा समिति के बैंक खाते में भेजी गई राशि की निकासी करवा लेते है।तत्पश्चात समिति सदस्यों को अपने अपने घर भेज दिया जाता है। उसके बाद उस राशि का उपयोग कहाँ और कैसे होता है इस बारे में समिति सदस्यों को कोई जानकारी नहीं रहती। वही मामले को लेकर जब संतोष नामक व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने खुद को सीसी बताया। और कहा कि जो भी समिति सदस्य इस योजना को चलाते है उन्ही पर सारा कार्यभार होता है। जबकि समिति या समूह कई लोगों के सहमति से बनती है और उसका कार्य भी समिति के हर एक सदस्य को मिलकर करना होता है,ना की समिति के किसी एक व्यक्ति को समिति चलाने का हक  है। मामले में समिति के सभी सदस्यों का कहना है हम सभी कार्य करने के इच्छुक है पर समिति अध्यक्ष के इस रवैये से अब परेशान हो चुके है। क्योंकि बदनामी सिर्फ अध्यक्ष की नही बल्कि सबकी होती है।


********************

निगरानी करने वाले कैमरे को ही उड़ा ले गये चोर..!
साहिबगंज - नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार से दो चोर मिलकर सीसीटीवी कैमरा चुरा ले गये..। मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज चौक बाजार के निकट सेंट्रल और यूको बैंक सहित पवन अग्रवाल की किराना  दुकान के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गये सी०सी०टी०वी० कैमरा को चोरों ने बीते शुक्रवार को रात्रि तीसरे पहर में दो चोरों ने चुरा लिया..। हालाँकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये दोंनो चोरों को धर दबोचा है और उनसे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है..। वही पुलिस के अनुसार इस चोरी कांड में जो चोर शामिल है उनमें से एक का नाम बिक्रम कुमार उर्फ पोतते, पिता- अर्जुन कुमार बाटा रोड निवासी और दूसरा आदित्य कुमार साह, पिता - त्रिवेणी साह, चौक बाजार मछुआ पट्टी निवासी है..।

*******************************


एक फरार वारंटी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता..!

साहिबगंज - नगर थाना पुलिस को फरार वारंटी बादल साह को पकड़ने में आखिरकार सफलता मिल ही गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल कुमार साह पिता त्रिवेणी साह साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र निवासी है।इस पर  5 फरवरी 2020 को मारपीट मामले में केश दर्ज हुआ था।पुलिस के अनुसार बीते 5 फरवरी को बादल साह ने मारपीट करते हुऐ एक नाबालिग नेहा कुमारी पिता नरेश निशान्त को थप्पड़ मारा था।बस तभी से बादल साह फरार था और पुलिस लागातार उसकी तलाश कर रही थी।बीते शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।

**************************


खेत में काम काम करने गये दो लड़कों को चोर बताकर पीटा..!
साहिबगंज - मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर बाबुटोला निवासी संजय चौधरी, पिता - रामावतार चौधरी व बलराज चौधरी, पिता - लालजी चौधरी को मोबाइल और खस्सी चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया..। मिली जानकारी के अनुसार संजय व बलराज अपने गाँव से मकई टोला स्थित खेत में कार्य करने हेतु शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे गये थे, खेतों में काम करने के दरमियान करीब 11 बजे कुछ लोगों ने उनदोनों लड़को को लाठी डंडो से पिट कर घायल कर दिया।वही बीच बचाव करने आई संजय चौधरी की माँ बिंदा देवी को भी क्रूर लोगों ने नहीं बख्शा और उनको भी पीटकर घायल कर दिया,डंडे की चोट से बिंदा देवी के बाएं हाथ मे गम्भीर चोट आई है।घटना की सूचना मिलते ही  मुफस्सिल थाना पुलिस के  रामाशीश यादव घटना स्थल पर पहुँचकर  तीनों घायलों को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल ले आये जहाँ डॉक्टरों ने तीनों घायलों का उपचार करने के बाद बताया कि तीनों को अंदुरुनी चोटें आई है वही बिंदा के अनुसार उनकी रंगीला साधु नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश थी।इसी बात को लेकर रंगीला साधु,और उनके तीनों पुत्र विष्णु,देवनाथ और अशोक ने सडयंत्र रच मेरे पुत्रो व मुझे पिता है।वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।यहाँ बता दे की अगर कोई सचमुच भी अगर कोई चोर चोरी करते पकड़ा जाता है तो कानूनन आम लोगों को कानून हाथ मे लेकर पीटने का अधिकार नहीं है,बल्कि उनका काम ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले करना है।


*********************************


कारागार में कार्यरत सिपाही को खदेड़कर गोली मारी..!
साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी  क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर में चली गोली एक सिपाही जख्मी..! मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अंतर्गत आजाद नगर में  मुखिया के घर के बगल में गुरुवार शाम करीब 7 बजे तीन अज्ञात अपराधियों ने जिला कारागार में कार्यरत सिपाही को गोली मार दी। जेल से डाक लेकर एस०पी० के गोपनीय शाखा जा रहे थे।ही हमले की वजह अभी साफ नहीं।गढ़वा के रहने वाले थे रजनीश कुमार चौबे। पुलिस ट्रेनिग के बाद पहली बार साहिबगंज जिले के कारागार में पदस्थापित हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल सिपाही को साहिबगंज सदर अस्पताल ले आई जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही डॉक्टरों के अनुसार सिपाही रजनीश को एक गोली दाहिने हाथ मे और एक गोली बाये पंजड़े में लगी है। पुलिस जाँच में जुट चुकी है।

******************************

मछली पकड़ने गये ग्रामीणों से मारपीट, एक गम्भीर घायल..!

साहिबगंज - मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी गंगातट  में बीते  बुधवार को मछली पकड़ने गये ग्रामीणों से मारपीट पर  घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लालबथानी निवासी अबूवली पिता अफसर अली 36 वर्षीय अपने ही ग्राम के कुछ लोगों साथ के दोपहर के वक्त गंगा में मछली पकड़ने गये थे। मछली पकड़ते-पकड़ते शाम हो जाने पर वो सभी अपने घर लौटने की सोच ही रहे थे कि कारगिल दियरा निवासी कुछ बदमाश आ धमके और उनलोगों से जबरन मछली माँगने लगे।जब इन्होंने मछली देने से इनकार किया तो लाठी डंडे से मारने लगे। मारपीट के दौरान अबूबली का सर बुरी तरह फट गया और रक्त की धार बहने लगी यह देख बदमाश भाग खड़े हुए।वही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सुचित कर घायल को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

***************************

मंदिर में दान पेटी से चोरी करते रंगें हाथ पकडाया चोर, आसपास नल में लगी पीतल की टोंटी भी  चुराया था, सामान जब्त..!
साहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 12 बजे शीतला मंदिर में रखे दान पेटी से रुपये व सामान चोरी करते हुये दो चोर रंगें हाथ पकड़ाया..। पुलिस के अनुसार एक का नाम ऋतिक गुप्ता, पिता-प्रमोद कुमार गुप्ता व दूसरा देव कुमार गुप्ता, पिता-मनोज कुमार दोंनो साहिबगंज दहला निवासी बताया गया..। दरअसल दोपहर को दो चोरों द्वारा मंदिर और आसपास बने सरकारी नल में लगे पीतल की टोंटी खोल कर चुराने के बाद दोनों चोर दान पेटी तोड़ रहे थे इसी क्रम में शीतला मंदिर के पास गुज़रते हुए लक्ष्मण साह और उनके मित्रों ने मौका ए बारदात को देखा, जिसे मौके पर ही लक्ष्मण साह और उनके मित्रों ने दबोच कर थाने को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया..।

**************************

पत्थर व्यवसायियों से अपील, कर्मियों व मज़दूरों की मदद के लिए आगे आये :-राजेश्वर..!
साहिबगंज :- पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी राजेश्वर सिंह ने उनके पत्थर प्रतिष्ठान में काम करने वाले मज़दूरों के बीच मंगलवार को राहत सामाग्री का वितरण कराया..। राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अभिमन्यु सिंह ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सकरी व जमनी में कंपनी के कर्मियों व मज़दूरों को मास्क, सैनिटाइजर, 5 किलो चावल, 500 ग्राम बारी, 1 केजी दाल, आधा लीटर तेल, 1 केजी नमक, हल्दी, मसाला, बिस्कुट, दो साबुन सहित अन्य सामग्री सौंपी..। राजेश्वर सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का असर कंपनी के कर्मियों व मज़दूरों पर भी हुआ है..। संकट की इस घड़ी में कंपनी उनके साथ खड़ी हो कर अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पालन कर रही है..। कर्मियों व मज़दूरों को हर संभव मदद की जाएगी..। उन्होंने सभी पत्थर व्यवसायियों से भी कर्मियों व मज़दूरों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है..।


*****************************

मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बच्ची का दाहिना पैर जख्मी..! एक्स-रे सुविधा ना मिलने से बढ़ी तकलीफ..!
साहिबगंज :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मुख्य सड़क किनारे मोटरसाइकिल के धक्के से अफसाना, पिता शेख मकबूल 8 वार्षिय बच्ची के पैर में गंभीर चोट आई है..। मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन घायल बच्ची बीते सोमवार संध्या तकरीबन 7 बजे महादेवगंज पीर स्थान के पास रास्ता पार कर रही थी..। ठीक उसी वक्त भूषण यादव मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहिबगंज की ओर जा रहे थे..। उसी क्रम में बच्ची भूषण यादव के मोटरसाइकिल की चपेट में आकर सड़क पर गिर पड़ी..।  जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई हैं..। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया..। जहाँ डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर घायल बच्ची के दाहिने पैर का एक्स-रे कराने का निर्देश दिया पर शाम के वक्त सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण दूसरे दिन एक्स-रे होना तय हुआ..। वही दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चालक भूषण यादव भी खुद मानवता का परिचय देते हुये बच्ची के पिता के साथ सदर अस्पताल आये और बच्ची का बेहतर इलाज करवाने के लिए उनके पिता से कहा व बच्ची के पिता को दिलासा देते हुये कहा कि आस्मिक दुर्घटना को कोई रोक नहीं सकता पर बच्ची के इलाज में जो भी खर्च होगा वो खर्च की रकम मैं अदा करूँगा..।

***********************************

सड़क पर पैसे फेंके जाने से इलाके में सनसनी..! 
महाराजपुर में नोटों का दावेदार आया सामने..!
साहिबगंज:- ज़िले के दो थाना क्षत्रों में सोमवार को सड़क पर रुपए फेके जाने से लोगों में सनसनी फैला दी। पुलिस को जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में 350 जबकि तालझारी के महाराजपुर में 2250 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने नोटों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 80 पर रुपये बिखरे मिले। मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच बिखरे रूपयों को समेट कर जब्त कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 7:45 बजे सकरीगली की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग रुपया फेंकते हुए  निकल भागे। सड़क पर बिखरे 100, 50, 10 के नोटों को किसी ने भी हाथ नहीं लगाया। बल्कि तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिरवाबाड़ी पुलिस ने मौके से कुल 350 रुपये बरामद लिए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस ने ग्लव्स पहन कर नोटों को सड़क से चुन एक प्लास्टिक की थैली में जमा किया। इधर तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर में सड़क पर नोट मिलने से लोगों में कौतूहल फैल गया। पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से रुपयों को जब्त कर लिया। इधर मामले में एक दावेदार ने सामने आकर रुपयों को अपना बताया है। जानकारी के अनुसार महाराजपुर निवासी गोपाल महतो ने नोटों पर दावा करते हुए पुलिस को बताया कि राशन लाने जाते समय उसके पॉकेट से नोट गिर गये थे। तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने बताया कि कुल 2250 रुपये सड़क से बरामद किए गए थे। मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि एक ही दिन दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में नोट का सड़क पर मिलने से लोग कई सवाल उठा रहे हैं। 
क्या कहते हैं एस०पी०..?? एस०पी० अमन कुमार में बताया कि जिरवाबाड़ी क्षेत्र में मिले नोटों के मामले में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है।

************************

सड़क दुर्घटना में एक का पैर टूटा, एक्स-रे सुविधा ना होने से हुई परेशानी..!
साहिबगंज टेम्पो पर सवार व्यक्ति के दाहिने पैर में मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे टेम्पो सवार का पैर टूट गया।मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पीरपैंती बाजार निवासी मोहम्मद राशिद पिता मोहम्मद शहर 40 वर्षीय रविवार को साहिबगंज हाट होने के कारण साहिबगंज सब्जी का कारोबार करने हेतु आये थे।अपना कार्य समाप्त कर वे टेम्पो में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।वही रास्ते मे पड़ने वाले मुफस्सिल थाना निकट वाहन जाँच चलाया जा रहा था।वाहन जाँच होते देख टेम्पो चालक को पकड़े जाने का डर लगा और हड़बड़ाहट में टेम्पो चालक टेम्पो विपरीत दिशा में मोड़ पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगा।टेम्पो मोड़ने के क्रम में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल से उनके पैर में टक्कर हो गई,जिससे उनका दाहिना पैर टूट गया।वही घायल को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।ज्ञात हो कि साहिबगंज सदर अस्पताल में दिन रविवार को एक्सरे सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उनको किसी निजी अस्पताल में जाने की सलाह दी।जिससे उन्हें कई घंटों दर्द से छटपटाना पड़ा।

*************************

जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे गणेश की हुई मौत, साथ ही मामले का हुआ खुलासा..!
साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत सनमनी गांव में बीते सोमवार को शाम चार बजे नशे में धुत रियू कर्मकार 28 वर्षीय ने तेजधार हथियार से तीन लोगों की हत्या कर दी थी।वहीं गणेश कर्मकार नामक युवक घायल हो गए थे,जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा था।पर आज रविवार को दर्द नही सह पाने के कारण उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया।वहीं मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन से एक दिन पूर्व चार-पाँच व्यक्ति आपस में मिलकर अपने-अपने सामर्थ के अनुसार राशि इकट्ठा कर मांस मदिरा का सेवन कर पार्टी करना तय किया था, तय समय में सभी लोग आपस में पार्टी करने लगे थे..। पार्टी होने के उपरांत रीऊ कर्मकार शराब के नशे में धुत हो गया था।और शराब के नशे में  चिल्लाने लगा, वही किसी बात को लेकर नोक झोक भी हो गई थी। शोरगुल सुनकर पास ही कि एक महिला निर्मला मरांडी उम्र 18 वर्षीय ने रियो कर्मकार को समझाने का प्रयास करते हुए कहने लगी थी कि आप सभी की पार्टी खत्म हो चुकी है, अब आप लोग अपने-अपने घर को जाये और हल्ला गुल्ला ना करे। जिस पर आरोपी रियो कर्मकार ने आवेश में आकर निर्मला मरांडी पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसे देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया था,और कुछ लोग आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगे थे।जिसमे शामिल चंदा हांसदा उम्र 60 वर्ष, दुर्गा रजवाड़ उम्र 52 वर्ष और गणेश कर्मकार उम्र 60 वर्ष पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया था। तब तक काफी ग्रामीण एकत्रित हो गये थे।आनन-फानन में ग्रामीण लोग किसी तरह आरोपी को अपने गिरफ्त में ले रस्सी से बांधकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही बरहेट पुलिस त्वरित कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर पहुँची थी। साथ ही साथ एंबुलेंस को भी इसकी जानकारी दिया गया था। चारों घायल को बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, जिसमें निर्मला मरांडी, चंदा हांसदा व दुर्गा रजवार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं गणेश कर्मकार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। जिसकी आज इलाज के दौरान मिर्त्यु हो गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया कर रही है।बाकी पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है।

**********************

तीन वाहनों का कटा चालान..!

साहिबगंज देश भर में चल रहे दूसरे चरण का लॉक डाउन को लेकर सरकार द्वारा बिना कारण घर से ना निकलने का निर्देश दिये जाने के बाबजूद जनता नियमो का उलंघन कर बेवजह सड़को पर घूम कर अपना और दूसरों की जान से खेलने से बाज नहीं आ रहे है।ऐसे बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रविवार को साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओपी निकट मुख्य पथ पर परिवरहन कार्यालय के आई०टी०मैनेजर राम कैलाश पंडित के नेतृत्व में ओपी पुलिस के सहयोग से ससक्त वाहन जाँच अभियान चलाया गया।जिसमें कई ऐसे वाहन पाये गए जो कि बिना वजह और बिना किसी कागजात के सड़कों पर घूम रहे थे  ऐसे ही कई वाहनों को पकड़ा गया।जिसमे से तीन वाहनों का चालान काट कर वाहन जप्त कर लिया गया।

***********************

राशन ना मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया नेशनल हाइवे जाम..!
साहिबगंज :- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिगड़ ग्राम के ग्रामीणों ने शनिवार नेशनल हाइवे 80 साहिबगंज सकरिगली मुख्य सड़क को किया घंटो जाम।सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव पहुँचे मौके पर।ग्रामीणों के अनुसार लॉक डाउन के बाद से आज तक उनके ग्राम में सरकारी राशन का वितरण नहीं हुआ है,जिस कारण उनकी भूखों मरने की नौबत आ गयी है।इसी बात से नाराज होकर हाथिगढ़ के ग्रामीण सड़क पर उतर आये।मामले की सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुँचे व ग्राम के मुखिया जय प्रकाश राय को सूचित करते के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को भी मामले की सूचना दी।वही अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों व मुखिया से बातचीत कर ग्रामीणों को यथा शीघ्र राशन दिलवाने की बात कही।वही अनुमंडल पदाधिकारी के आस्वाशन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम तोड़ दिया।अनुमंडल पदाधिकारी और मुखिया के बीच हुई बातचीत के दौरान पता चला की मुखिया के द्वारा ग्राम के लोगों का सर्वे कर जिला को भेज दिया गया था, जिसमे कुल चार सौ पचास  लाभुकों का विवरण था जबकि जिले द्वारा मात्र 200 लाभुकों का ही राशन भेजा गया।ऐसी स्थिति में मुखिया ने राशन बाटना उचित नहीं समझा।वही मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की लाभुकों की सूची को मिलान हेतु पंचायत सेवक व एम०ओ०को निर्देश दे दिया गया है एक दो दिन में ही ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

**************************

रक्त जाँच कर्मचारी नदारद, जान जाते-जाते बची..!
साहिबगंज - सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक कर्मचारी के नदारद होने का मामला आया प्रकाश मे..।मिली जानकारी के अनुसार राजमहल अनुमंडल से जियाउल हक अपनी आठ वर्षीय बीमार पुत्री के लिए खून की जरूरत होने के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आये थे, जिसको o+ ब्लड की सख्त जरूरत थी..। जब वह साहिबगंज अस्पताल पहुँचे और डॉक्टरों के निर्देश पर रक्त समूह मिलान की जाँच हेतु ब्लड बैंक गया जहाँ नर्स द्वारा सिरिंज में ब्लड लेकर जाँच कर्मचारी के आने तक इंतजार करने को कहा गया..। तकरीबन दो घंटे तक इंतजार करने के बावजूद भी ब्लड बैंक के जाँच कर्मचारी नहीं आये और जब ब्लड बैंक कर्मचारी विजय कुमार आये और उन्होंने जियाउल हक से ब्लड सेंपल माँगा और जाँच में ले जाने के बाद उनसे आकर कहा की ब्लड सिरिंज में ही सुख गया है आपको फिर से ब्लड देना होगा, फिर दोबारा उनकी पुत्री का ब्लड निकाल कर जाँच के बाद तकरीबन 2 बजे दोपहर तक उनको ब्लड मुहैया करवाया गया..! तत्पश्चात उनकी पुत्री को खून देकर उनकी जान बचाई जा सकी..।इस तरह सदर अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बच्ची बच्ची घंटों जिंदगी और मौत के बीच लड़ती रही..।

*************************

बेटी को जलाकर मारने का लगाया आरोप..!

साहिबगंज - राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमहल कैम्पस निवासी प्रदीप डोम के यहाँ आग लग जाने से उनकी पत्नी रूपा देवी बुरी तरह झुलस गई..। स्थानीय लोगो की मदद से उनको साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया..। जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज करने के उपरांत उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया..। इधर रूपा देवी के परिजन विनोद डोम ने प्रदीप पर आरोप लगाते हुए बताया की प्रदीप की पहले भी शादी हो चुकी है और वह पहले भी अपनी पत्नी को जला चुका है..। प्रतिदिन शराब पीकर मेरी पुत्री से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था, उसी ने हमारी बेटी को जला दिया..! इधर दूसरी ओर रूपा देवी के पति प्रदीप डोम ने बताया की दरवाजे के बगल में आग लगी हुई थी और हम 1 मीटर की दूरी पर सोये हुए थे, उसे बचाने का काफी प्रयास किया पर बचा नही पाया..। 10 वर्षीय कृष्णा कुमार रूपा देवी का एक पुत्र है..! रूपा देवी की 2 साल पहले प्रदीप से शादी हुई थी..।


******************

आगामी रमजान के मद्देनज़र इमामों संग थाने में बैठक..!

साहिबगंज- अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव की अध्यक्षता में नगर थाना परिसर में इमामों संग बैठक की गई..। बैठक में उन्होंने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मस्जिदों के इमामों को बुलाकर उनसे कहा की देश भर में लॉक डाउन लागू है । ऐसे में आप सभी इस विकट परिस्थिति में हमारा साथ दे और सभी अपने अपने घरों में ही रहकर रमजान को मनाये, उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह लॉक डाउन के दौरान शांतिपूर्ण चैती दुर्गा पूजा सम्पन्न हुई है ठीक उसी तरह रमजान भी बीते..। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और किसी भी समुदाय के पर्व में खलल नहीं डालना चाहता पर देश में एक विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे हमें मिलजुल कर निपटना है और इतिहास गवाह है कि जब-जब देश का मामला सामने आया है तब-तब सभी जाति समुदाय के लोग इकट्ठा होकर आपस में मिलकर परिस्थिति का सामना किये है..। मौके इमाम असगर अली, शाहिद इकबाल,  हबीबउर रहमान, अबरार हूसैन, अब्दुल बारी, शाजिद, मुर्शिद अली, फ़ैयद अहमद उपस्थित थे..।

********************************

तीन दिनों से हो रहा भोजन वितरण, नहीं पहुँच रहे पदाधिकारी..!
साहिबगंज नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड न० 26 झंडा मेला प्रांगण में वनांचल कृषक सेवा सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा वार्ड पार्षद चमरू उराँव के नेतृत्व में ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करवाया जा रहा है, गरीबों में भोजन वितरण का यह सिलसिला लगातार तीन दिनों से चल रहा है..। यह सेवा 21/04/2020 से चालू की गई है और लागतार चालू है..। जहाँ एक और इस तरह की सेवा से गरीबों का पेट भर रहा है वही दूसरी ओर तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से अभी तक भोजन वितरक को मदद नहीं मिल रही है..।वही यहाँ भोजन बनाकर वितरण करने वाले और खास कर सोसल डिस्टेंस पालन का ध्यान रखने वाले दीलिप रमानी, चंदन झा, मिथलेश, मुन्ना उराँव, विनोद कुमार सहित अन्यों का कार्य काफी सराहनीय है, पर कब तक ये लोग भी अपना अपना समय दे पायेंगे..?? जिला प्रशासन को चाहिये की कम से कम एक बार यहाँ पहुँचकर इनकी सुध ले और सहयोग करने वाले सभी लोगों को दिशा-निर्देशित कर उत्साहवर्धन करें..।

*****************************

वनांचल कृषक सेवा सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण..!
साहिबगंज - जिला मुख्यालय अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छोटा पंचगढ़ झंडा मेला के प्रांगण में मंगलवार को वार्ड पार्षद चमरू उराँव के सहयोग से गरीबो में भोजन वितरण कर दाल-भात योजना का शुभारंभ किया गया..। इस बाबत जानकारी देते हुए वार्ड 26 के पार्षद ने बताया की पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के प्रकोप से एक अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो रही है..। तथा देश भर में लॉक डाउन किया गया है, जिससे दैनिक कामगार मजदूरों का कार्य पूर्णतः ठप्प हो गया है और वे विकट परिस्थिति में फँस गये है..। उनके पास जमा पूँजी भी समाप्त ही हो चुकी है और अब ये लोग भुखमरी की कगार में पहुँच चुके है..। उनकी ऐसी स्थिति के मद्देनजर वनांचल कृषक सेवा सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से ऐसे लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था कर दाल-भात योजना की शुरूआत की गई है..। जो स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगी..। वहीं भोजन करने पहुँच रहे लोगों को वार्ड पार्षद की देख-रेख में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन भी करवाया जा रहा है..। वार्ड पार्षद चमरू उरांव ने कहा की इस क्षेत्र में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग रहते है इसी वजह से दाल-भात योजना हेतु यह स्थान सही व उपयुक्त है व आज की इस योजना में बच्चे बूढ़े-बुजुर्ग सहित तकरीबन 300 गरीबों को भोजन कराया गया.. । दीलिप रमानी, चंदन झा, मिथलेश, मुन्ना उराँव, विनोद कुमार सहित अन्यों ने सहयोग किया..।

**********************

लॉक-डाउन में शराब पर अंकुश नहीं..! नशे में धुत व्यक्ति ने तीन को काटा, एक घायल..!
साहिबगंज :- जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत  सनमनी गांव में सोमवार शाम चार बजे नशे में धुत रियू कर्मकार 28 वर्षीय ने तेजधार हथियार से तीन लोगों की हत्या कर दी।वहीं गणेश कर्मकार नामक युवक घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ने के बाद बरहेट थाना को सूचित कर घायल को इलाज के लिए बरहेट सीएचसी लाया गया। है।वही मृतकों में  निर्मला हांसदा 18 वर्षीय, चंदा हांसदा 60 वर्षीय और दुर्गा रजवार 52 वर्षिय शामिल है।सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई है।ज्ञात हो की देश भर में लॉक डाउन लागू है,ऐसे में किसी एक व्यक्ति का शराब के नशे में तीन की हत्या कर देना पुलिस पर सवालिया निशान उठाता है।

*******************

थाना प्रभारी ने दर्ज किया मुकदमा, ग्रामीणों ने निराधार व बेवुनियाद बताकर एस०पी० से लगाईं गुहार..!
साहिबगंज- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदर्जनना के ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौप कर कार्यवाही की माँग की है..। ग्रामीणों के आवेंदन में उल्लेख है की छोटी कोदर्जनना निवासी तरीना खातून, पिता- शेख शकील का विवाह जाफर पिता अलीम साकिन छोटी कोदर्जनना के साथ प्रेम-प्रसंग में मुफस्सिल थाना की पहल पर लगभग एक वर्ष पूर्व करा दिया गया था।परंतु शादी के बाद से ही तरीना को उसके सास ससुर अपने घर नहीं ले जा रहे थे, और ना ही भरण पोषण का खर्च दे रहे थे।जिस संदर्भ में मुफस्सिल थाना को कई बार सूचित करने के बाद आज से तकरीबन बीस दिन पूर्व मुफस्सिल थाना द्वारा तरीना को उसके ससुराल बिदा करवाया गया था। जबकि तरीना के ससुराल वाले तरीना को रखना नहीं चाह रहे थे,और इस प्रकार तरीना की बिदाई हो जाने से तरीना के ससुराल वाले हमारे ग्राम के समाजसेवी शाहजहां पर शक किये की हो ना हो इन्होंने ही तरीना की बिदाई करवाई है।इसी आक्रोश में शाहजहां पर मुफस्सिल थाना में तरीना के पति द्वारा काँड संख्या 70/20 अंकित करवा दिया गया।जो की झूठा और बेबुनियाद है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने भी बिना किसी जाँच के केश दर्ज कर लिया।ज्ञात हो की लड़का और लड़की दोनों ही पक्षों के विवाद में दोनों तरफ से ही मुफस्सिल थाना में मुकदमा दर्ज है।लड़की की माँ द्वारा किया गया मुकदमा काँड संख्या 69/20 दर्ज है।अब जबकि लड़की की बिदाई हो जाने के पश्चात बिना किसी पूछताछ के तरीना के पति के कहने मात्र पर मुफस्सिल थाना में शाहजहाँ के खिलाफ कांड संख्या 70/20 दर्ज कर लिया गया। 

***********************

सीएसपी जा रहे पैसे की लूट, एक को लगी गोली..!
साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोल मोनी पूल के निकट की घटना।मिली जानकारी के अनुसार सलमोनी ग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी ब्रांच संचालक बरहेट संथाली निवासी जयराम साह पिता नारायण साह के छोटे भाई भरत साह अपने घर से सौ सौ रुपये के कुल एक लाख 90 हजार रुपए,दो ब्लेंक चेक व एक एटीएम कार्ड बेग में रखकर रविवार सुबह लगभग आठ बजे सीएसपी की तरफ रवाना हुए  यथा स्थान पहुँचने से पूर्व ही सोलमोनी पुल के निकट उनको चार अज्ञात पल्सर मोटरसाइकिल सवार ने घेर लिया व हथियार के बल पर रुपये छीनने लगे व रुपये छीनने के क्रम में गोली भी चलाई जो की  करने लगे घर से गोली जयराम साह के दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से में लगी तत्पश्चात अपराधी पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गये।स्थानिय लोगों की मदद से घायल को साहिबगंज सूर्या नर्सिंग होम लाया गया।जहाँ उनका इलाज होने के पश्चात डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर है।वही मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।

***********************

लॉक डाउन का उलंघन करने पर टोका तो लोहे के रॉड से पिटाई की..! 

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एल०सी०रोड(कबीरगली) निवासी इरशाद पिता जसिरुद्दीन ने नगर थाना में लिखित रूप से शिकायत कर कहा है की दिनांक 18-4-2020को अपराहन दो बजे   शाहबाज ऊर्फ लंगड़ा व उसके भाई अफजल पिता अतहर अली ने लोहे के रड से मारकर सर फाड़ दिया।आवेंदन के अनुसार 18 अप्रैल को शाहबाज अपनी दुकान पर भीड़ जमा किये हुए थे।जब इस संदर्भ में इरशाद ने बात करने की कोशिश की तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा और अपनी दुकान से लोहे का रॉड निकाल कर वार कर दिया जिससे वह घायल हो कर गिर गये।स्थानीय लोगों की मदद से उनको सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज करने के बाद उनको खतरे से बाहर बताया है।वही इरशाद के अनुसार आरोपी अपनी दुकान में गांजा बेचता है जिस कारण वहां अत्यधिक भीड़ जमा होती है।वही मामले में आवेंदन मिलने के पश्चात पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

************************

पुत्र को बचाने के प्रयास में महिला घायल, थाने से नहीं मिली मदद..!
साहिबगंज - मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना निवासी शेख अताबुर, पिता- शेख मोफिल ने पुलिस अधीक्षक से आवेदन के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है..। शेख अताबुर के आवेदन के अनुसार दिनांक 30/03/2020 को उन्होंने अपने पुत्र गुलफराज को सब्जी लाने हेतु भेजा था, कि रास्ते में ही छोटी कोदर्जनना निवासी बीबी हाजरा पति साहब उनके साथ मारपीट करने लगे, शोरगुल सुनकर जब वे और उनकी पत्नी घटना स्थल पर पहुँचे तो पाया की उनके पुत्र के साथ मारा-मारी हो रही है, यह देख अपने पुत्र को बचाने के उद्देश्य से जब वे बीच-बचाव करने गये तो सोहराब, सहाब, बीबी निगरी, तौफिक, नोसर शाहबाज सभी मिलकर उनलोगों को लाठी डंडे से मारने लगे जिस दरम्यान उनकी पत्नी बीबी समीना का सर फट गया..। खून से लथपथ हालात में दोनों वहाँ से भागकर मुफस्सिल थाना पहुँचे..। जहाँ उनकी बात को ना सुनते हुए उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया और कोरे कागज पर पीड़िता का टीप निसान लेकर खर्च की माँग करते हुये पीड़ित और पीड़िता को खदेड़ दिया गया..। गरीबी की मार सह रहे दोनो दंपती किसी तरह अपना इलाज करवाये।पर मामले में मुफस्सिल थाना द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

****************************


छापेमारी के दौरान पुलिस को मिल रही सफलतायें, जल्द पकड़ें जायेगे अपराधी..! 
साहिबगंज - पिछले कई दिनों से लागातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जो पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुकी थी ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल टोला स्थित ओंकार नाथ तिवारी के आवास का प्रकाश में आया था। जिसमे अज्ञात चोरों ने ओंकार नाथ तिवारी के आवास में घुसकर लाखों के सामान पर हाथ फेर दीया था। जिस संदर्भ में पुलिस को लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। बढ़ते चोरी के वारदात को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरों को पकड़ने हेतु लगातार कई जगह छापेमारी की गई। जहाँ एक ओर लगातार छापेमारी होने से चोरों के दिलों में ख़ौफ बन गया है, वही दूसरी और पुलिस को भी सफलता मिली है। आज शुक्रवार 17-4-2020 की छापेमारी में पुलिस को साहिबगंज कमलटोला निवासी छोटू चौधरी के घर के पीछे बने नाले से कुछ सामान बरामद हुआ है । जिसमें गैस सिलेंडर, इंवेटर, स्टेप्लाइजर पेंचकस आदि समान सम्मिलित है। जो की चोरों ने यह सारा समान नाले में रखकर लकड़ी के तख्ते से ढक रखा था । पुलिस के अनुसार यह सारा समान ओंकार नाथ तिवारी के घर से चुराया गया है। पुलिस बाकी समान व चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी सामानों के साथ चोर भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

************************

ट्रेक्टर शोरूम मालिक को अपराधियों ने मौत के घाट उतारा..!  
साहेबगंज - जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत समलापुर मुहल्ले में बुधवार देर रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा स्थानीय निवासी प्रवीण यादव की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। वही घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, नगर प्रभार निरीक्षक धर्मपाल कुमार ,ओपी प्रभारी विनोद कुमार सहित अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई । मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण यादव का एक ट्रैक्टर शोरूम है साथ ही वह अन्य व्यवसाय के रूप में पैसे की लेनदेन जमीन की खरीद बिक्री सहित क्रेशर व्यवसाय के रूप में कार्य करते थे । गुरुवार सुबह जब दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुलने पर वह वापस चले गए इस दौरान एक फूल वाले फूल देने जब आए तो उनके द्वारा भी आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तब उनके द्वारा पड़ोसी को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई जब पड़ोसियों के द्वारा आवाज लगाने पर दरवाजा नही  खोला गया तब मौजूद लोगों ने दरवाजा किसी तरह खोला लोगो के होश उड़ गए  लोगो ने  देखा कि कमरे में खून के छींटे सभी जगह पड़े हुए हैं साथ ही पूरा रूम में  समान बिखरा हुआ है और पलंग के बगल में ही प्रवीण यादव की शव पड़ी हुई मौके पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर सभी बिंदुओं की जांच में जुटी गई । प्रवीण यादव मूलत बिहार भागलपुर पीरपैंती जिले का निवासी थे वह अकेले ही अपने घर में रहते थे उनके चार भाई  एवं दो बहन बताये जा रहै है।

*******************

दीदी किचन योजना में घपला उपायुक्त से शिकायत..!
साहिबगंज बोरियो प्रखंड अंतर्गत बड़ा तौफिर पंचायत क्षेत्र में चल रहे दीदी किचन योजना में घपला चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी देशव्यापी लॉक डाउन के कारण कई जगहों पर भुखमरी की स्थिति बन गई है।जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार हेमंत सोरेन द्वारा दीदी किचन योजना का संचालन किया जा रहा है, ताकि कोई भूखा ना रह सके।परंतु जहाँ एक और देश एक गम्भीर परिस्थितियों से गुजर  रहा है वही दूसरी और लोग अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है।मामले का खुलासा करते हुऐ बोरियो प्रखंड के जे०एम०एम०युवा नेता पंकज मड़ैया ने बताया की सरकार द्वारा संचालित दीदी किचन योजना के तहत दो वक्त का भोजन बनाकर जरूरतमंद लोगों को खिलाना है,पर बड़ा तौफिर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल द्वारा इस योजना की खिल्ली उड़ाई जा रही है,व गरीबों को भूखे तड़पाया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा की पंचायत अंतर्गत कई गाँव है जिसमे से मात्र एक ही गाँव सोती चौकी पंगड़ो मे यह योजना चल रही है।बाकी गाँव के  जरूरतमंद ग्रामीण इस योजना से वंचित है इनमें निम्न गांव शामिल हैं।जैसे बड़ा लोहंडा,छोटा लोहंडा, अदरो,घोघी,शांति नगर घोघी, करमवीर पहाड़,लदोनी पहाड़, अदरो पहाड़,तेतिरिया,निरापाड़ा,नीला पहाड़ इत्यादी।मामले को लेकर पंकज मड़ैया ने उपायुक्त महोदय को पत्र लिखकर शिकायत की है।


***************

नगर थाना क्षेत्र के बाद अब ओ०पी० क्षेत्र की तरफ चोरों का रुख..!
साहिबगंज :- पिछले कई दिनों से नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने ताबड़तोड़ कई चोरियां कर नगर थाना क्षेत्र को जैसे अपना सेफ जोन ही बना लिया था..। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल टोला निवासी ओंकार तिवारी के आवास में पिछली रात चोरी होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए कई जगह लगातार छापेमारी कर कुछ चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार भी किया..। पुलिसिया कार्यवाई से चोरों में हड़कंप मच गया और अब चोरों ने जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र की ओर अपना रुख कर लिया..। ताजा मामले में बीती रात 14/04/2020 को जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के निकट  राजेश कुमार मंडल, पिता- विजय मंडल के यहाँ से चोरों ने लगभग दो लाख रुपये नगदी सहित अन्य समान पर हाथ फेर दिया..। पीड़ित राजेश मंडल ने ओ०पी० प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है..। वही मामले में ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है..। उचित जाँच कर जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जायेगा..।

************************

सब्जी बेचने वाले के घर से रुपये उड़ाये, पकड़े जाने पर पीड़ित की ही कर दी पिटाई..! 
साहिबगंज - जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत नवोदय विद्यालय निकट डिफेंस कॉलोनी निवासी गणेश सिंह पिता स्वर्गीय गंगा विशन सिंह कई वर्षो से अपनी पत्नी पुतुल देवी के साथ मिलकर सब्जी बेच अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है।बीते रविवार 12-4-2020 को भी रोजमर्रा की तरह वे अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने निकल गये।सब्जी बेचकर भोजन करने हेतु दोपहर को वे अपने घर पहुँचे तो घर का सामान बिखरा हुआ था।पूछने पर उनके 13 वर्षीय छोटे पुत्र ने बताया की हमारे पड़ोसी सुभाष सिंह आपलोगों के जाने के बाद आये और मुझे डरा धमकाकर बक्से में रखा रुपया निकालकर ले गये।मामले में जब गणेश सिंह ने अपने पड़ोसी सुभाष सिंह से पूछताछ करने की कोशिश की तो सुभाष और उनके परिवार वालों ने मिलकर लाठी डंडे से मारकर गणेश सिंह व पुतुल देवी का सर फोड़ घायल कर दिया।पीड़ित दंपत्ति मदद की गुहार लेकर जिरवाबाड़ी ओपी पहुँचे।जहाँ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जख्मी दम्पति को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।


******************************

साहिबगंज टुडे खबर का असर..!
साहिबगंज - जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड संख्या 26 में बाबा लॉज में जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से अपनी पढ़ाई पूरी करने हेतु  आये विद्यार्थि रह रहे थे।जो कि लॉक डाउन हो जाने के कारण बाबा लॉज में ही फँसे रह गये।जिस वजह से उनके पास जमा खाध सामग्री और रुपये पैसे भी खत्म हो गये थे।तब कही जाकर इस संदर्भ में वार्ड पार्षद चमरू उराँव के माध्यम से बीते शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर राशन की माँग की थी।जिस पत्र के अधार पर पीड़ित विद्यार्थियों के दुःखो को साहिबगंज टुडे के माध्यम से प्रकाशित कर उजागर किया गया था।तथा वार्ड पार्षद ने तत्काल उन्हें अपनी ओर से खाध सामग्री उपलब्ध कराई थी।तत्पश्चात खबर का असर हुआ और आज सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव बाबा लॉज पहुँचे और वार्ड पार्षद सहित कई पदाधिकारी संग सभी विद्यार्थियों में खाध सामग्री का वितरण किया।


**********************

एक ही घर के दो किरायेदारों के यहाँ लाखों की चोरी..!

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल टोला में शनिवार रात्रि चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव,जो की आर्मी रिटायर्ड है,और अनूप पांडे साहिबगंज जेप9 में पदस्थापित है।ये दोनों ही कमल टोला में स्थित ओंकार तिवारी के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे,और लॉक डाउन के पूर्व से ही उक्त घर से बाहर है।इन दोनों के बंद घरों से चोरों ने लगभग दो लाख का सामान चोरी कर लिया जिसमें गैस सिलेंडर, टी०वी०ज्वैलरी वगैरह शामिल है।वही घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई,जाँच के दौरान पुलिस ने बिजलीघाट से संदेह के आधार पर चार युवकों को एक टोटो, एक गैस सिलेंडर के साथ  गिरफ्तार कर लिया।जिनसे पूछताछ जारी है।वही दूसरी ओर पुलिस के गुप्तचर के अनुसार सोनू कुमार नामक व्यक्ति इस कांड का मुख्य आरोपी है,जिसनें ही इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है और वह बिजलीघाट में ही है।सूचना मिलते ही पुलिस जब सोनू को पकड़ने बिजलीघाट पहुँची तो पुलिस को देखते ही सोनू कुमार अपने चार साथियों के साथ गंगा में कूदकर दियरा भाग गया।पुलिस लगातार छापेमारी कर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

**********************

लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भूखमरी के कगार पर..!

साहिबगंज :- जिला मुख्यालय स्तिथ महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने हेतु जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी आते है और मुख्यालय में ही कहीं रहकर अपने पठन पाठन का कार्य करते है,और छुट्टियों में अपने अपने गाँव लौट जाते है।ऐसे ही कुछ छात्र जो की वार्ड संख्या 26 के बाबा लॉज में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है।वह लॉक डाउन की वजह से अपने घर नहीं पहुँच सके और लॉज में ही फंसे रह गये।वैसे तो सब ठीक था पर अब उनके पास रखा राशन खत्म हो ही चुका है और अब ऐसे छात्र भुखमरी के कगार पर है।अपनी गम्भीर स्थिति को देखते हुए वार्ड पार्षद चमरू उराँव के सहयोग से नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से राशन मुहैया कराने की माँग की है।अब कार्यपालक पदाधिकारी का भी कर्तव्य बनता है की ऐसे छात्रों को राशन मुहैया करवाये।तत्काल वार्ड पार्षद चमरू उराँव ने अपने ओर से छात्रों को किराना स्टोर से चावल, दाल, आलू, प्याज बगैरह भोजन सामग्री उपलब्ध कराई..।

***********************

पुलिस हाजत में बंद आरोपित  फांसी में लटका..!!
साहिबगंज :- राजमहल थाना के हाजत में बंद आरोपित ने खुद को फाँसी लगाकर की खुदकुशी..! मिली जानकारी के अनुसार राजमहल अनुमंडल अंतर्गत पथलचठ्ठी निवासी विजय मंडल नामक युवक को दुष्कर्म के आरोप में राजमहल थाना पुलिस ने बीते सोमवार की रात गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन में मौजूद हाजत में बंद किया था।हाजत में बंद होने के उपरांत पुलिस हाजत में मौजूद  टॉयलेट में उक्त आरोपी ने अपनी शर्ट का बाजू फाड़ कर खुद को फाँसी लगा ली।मामले की जानकारी मिलते है मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुऐ कहा की मेरे पुत्र की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।वही सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक अमन कुमार मौके पर पहुँचकर घटना की छानबीन कर जानकारी दी की मैंने खुद घटना की जांच की है। प्रथम दृष्टया घटना फांसी का ही लग रहा है। पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। मामला हाजत में आत्महत्या का है इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित सभी संबंधित एजेंसी को वीडियोग्राफी उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैस जहां तक परिजनों के द्वारा पुलिस के द्वारा पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है। बॉडी पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, फिर भी पोस्टमार्टम में जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

***********************

अज्ञात बदमाशों ने दो अलग-अलग जगहों पर अगजनी की घटना को दिया अंजाम..!

साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शमलापुर निवासी शंकर उराँव के पुआल व डिफेंस कॉलोनी निवासी की बॉस बत्ती से बनी दुकान को अज्ञात बदमाशों ने  आग के हवाले कर दिया।दोनों ही पीड़ितों ने ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।पीड़ितों के आवेदन के अनुसार शमलापुर निवासी शंकर उराँव पशु चारा का कारोबार करते है।और उन्होंने अपने कारोबार हेतु तकरीबन डेढ़ लाख का पुआल की खरीदारी कर रखी थी जो की अज्ञात बदमाशों द्वारा लगाये आग में जलकर खाक हो गया।वही दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पश्चिम टोला निवासी सीताराम यादव जो कि वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी में एफ०सी०आई०गोदाम निकट लिट्टी चोखा व चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे उनकी दुकान को भी अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया।मामले को लेकर आवेदन प्राप्त होते ही ओपी पुलिस हरकत में आ गई और जाँच में जुट गई।वही मामले की जाँच कर रहे ए०स०आई० श्याम चरण हेम्ब्रम ने घटना की निंदा करते हुये बताया कि जहाँ आज लॉक डाउन की वजह से सभी लोग परेशान है।वही बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को ढूंढ कर सजा दिलवाने का कार्य पुलिस करेगी।

********************

कोरोना के कहर से फीका पड़ा सरहुल..! 
साहिबगंज :- 27/03/2020. जिला मुख्यालय अंतर्गत छोटा पंचगढ़, झंडा मेला, काली मंदिर के निकट परम्परागत रूप से धांगड़ समुदाय के लोग चैत्र माह में सरहुल पर्व मनाते आ रहे है..! इस पर्व में धांगड़ समुदाय के लोग इकट्ठे होकर सागवान के पेड़ की पूजा-अर्चना व नाच-गान करते हुए खुशियां मनाते है..। पर इस वर्ष जानलेवा वायरस कोरोना के कारण इस पर्व का उल्लास फीका पड़ गया..। और  यहाँ के लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के निर्देशानुसार सिर्फ सागवान के पेड़ की विधिवत पूजा अर्चना कर इस पर्व को मनाया..। धांगड़ समुदाय के लोगों के अनुसार आदिम काल में पूरी सृष्टि आग से जलकर खाक हो गई थी और एक भी पेड़-पौधे नहीं बचे थे, जिस कारण लोग त्राही-त्राही कर रहे थे, फिर चैत के माह में घनघोर बारिश हुई और उस बारिश के बाद सबसे पूर्व सागवान के पौधे ने जन्म लिया, बस तभी से धांगड़ समुदाय के लोग सागवान पेड़ को भगवान का रूप मानते हुए इस दिन पेड़ की पूजा करते है और खुशियां मनाते है..। परम्परागत परंपरा का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को सागवान पेड़ की पूजा वार्ड पार्षद चमरू उराँव, रंजीत सिंह, संतोष मुंडा, नेताजी उराँव, बालदेव उराँव, कालिया उराँव ने मिलकर की..।


***************************

जिले में लागू धारा 144 का पालन नही करनेवालों पर होगी कानूनी कार्यवाही..!
साहिबगंज जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला मुख्यालय क्षेत्र का भ्रमण कर जनता को जागरूक करते हुए संदेश दिया की जिले भर में अगले आदेश आने तक धारा 144 लागू है, जिसका पालन सभी जनता को करना है..। यह धारा कोरोना नामक जानलेवा वायरस से सुरक्षित करने हेतु लगाई गई है, यह वायरस इतना खतरनाक है कि अगर किसी एक व्यक्ति को हो जाय तो उस व्यक्ति के संपर्क में आनेवाले सभी व्यक्तियों में फैल जाता है..। जिसका इलाज एक मात्र आत्म सुरक्षा ही है..। इसी कारण 144 लागू कर किसी एक स्थान पर पाँच से अधिक व्यक्तियों को रहने के लिये मना किया गया है, जिसका पालन सभी जनता को करना आवश्यक है, अन्यथा दोषी पाये गये व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी..। उन्होंने आगे कहा की अभी तक यह वायरस सहिबगंज में नहीं आया है इसीलिये किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है..। जिला प्रशासन की कड़ी नजर सदैव जिले में बनी हुई है और जिला प्रशासन द्वारा 9006963963 हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है, जिसपर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क किया जा सकता है..। जिला प्रशासन आम लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुये जरूरत की सामग्री की दूकाने खोलने की अनुमति दी है, जैसे बैंक, एटीएम, फल सब्जी, जेनरल स्टोर, घरेलू गैस इत्यादि सम्मिलित है..। इन सभी दुकानों को छोड़ कर बाकी सभी दुकानें बंद रखने का आदेश है..। किसी भी स्थिति में घर से बाहर ना निकलने का भी आदेश है..। यदि अति आवश्यक हो तो परिवार से कोई एक मात्र व्यक्ति ही घर से बाहर निकले और अपना आवश्यक कार्य जल्द निपटाकर वापस अपने घरों में आ जाए और सुरक्षित रहें..।

********************

निर्माणाधीन काली मंदिर में अज्ञात भक्त ने दिया गुप्त दान..!  

साहिबगंज :- 09/03/2020. जिरवाबाड़ी छोटा पंचगढ़ स्थित झंडा मेला काली मंदिर में प्रति वर्ष काली-प्रतिमा की स्थापना कर हर्षौल्लास के साथ पूजन-अर्चन की जाती है परन्तु अब तक काली मंदिर का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ था..! झंडा मेला काली मंदिर के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद चमरू उरांव ने जानकारी देते हुए बताया की मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा काली मंदिर निर्माण कार्य आरम्भ किया गया है, मंदिर निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा..। निर्माणाधीन मंदिर में श्रद्धालु भक्तजन सामर्थानुसार दान कर अपना सहयोग कर रहे है..। ऐसे ही किसी श्रद्धालु भक्त ने मंदिर निर्माण कार्य मे सहयोग हेतु पच्चीस हजार रुपए का गुप्त दान किया है..। झंडा मेला काली मंदिर समिति ने अज्ञात भक्त को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माँ काली से उस भक्त की मनोकामनापूर्ति की प्रार्थना की..।

***************************

शराब पीकर किसी तरह का हुड़दंग व जबरन किसी पर रंग न डालें, शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से हमसभी होली मनाने का संकल्प लें :-  विनोद कुमार..!
होली त्यौहार के मद्देनज़र जिरवाबाड़ी ओ०पी० में शान्ति समिति की बैठक..!
साहिबगंज :- होली त्यौहार में शांति व्यवस्था कायम करने एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने के उद्देश्य से जिरवाबाड़ी ओपी में सभी समुदाय के बीच बैठक का आयोजन किया गया..! बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने की बैठक में मुख्य रूप से होली त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था किस प्रकार से कायम हो एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने को लेकर चर्चा हुई जहां सभी समुदायों ने होली त्यौहार के अवसर पर आपसी भाईचारे एवं शांति व्यवस्था कायम करने में अपनी अपनी भागीदारी देने की बात कही वहीं प्रभारी विनोद कुमार ने सभी गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि पुलिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर सभी समुदाय से अपील करती है किसी प्रकार का कोई खलल इस त्यौहार में ना पड़े एवं क्षेत्र के सभी समुदाय मिलजुल कर होली को मनाए वही किसी प्रकार की कोई असामान्य घटना होने जैसे शांति भंग होने की स्थिति में एवं अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का हिंसा करने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी वहीं बैठक में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा और होली पर शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस को सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर ओपी पुलिस के पदाधिकारियों सहित, वार्ड पार्षद चमरू उराँव, वार्ड पार्षद दुलारी देवी, वार्ड पार्षद आरती  देवी, निजामुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

**************************

एफ०सी०आई० ट्रक की चपेट में आकर 20 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत..! 
साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एन०एच० 80 मुख्य सड़क पर एफ०सी०आई० ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई ! परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग एवं ट्रक चालक पर कार्रवाई को लेकर एनएच 80 को किया जाम..! सड़क जाम से पहले घटनास्थल से पुलिस ने ट्रक एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर ओ०पी० ले गई..! साहिबगंज राजमहल एन०एच० 80 मुख्य मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप मंगलवार को एफ०सी०आई० ट्रक संख्या जे०एच० 18 डी 1344 की चपेट में आने से होंडा-साइन डी०एक्स० बाइक  चालक 20 वर्षीय युवक चंदन मुंडा की मौत हो गई..। मृतक जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र क्षेत्र के बड़ा मदनशाही कलुआ टोली निवासी रामजीत मुंडा का पुत्र चंदन मुंडा बताया जाता है.. ! प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मदनशाही गांव की तरफ से बाजार की ओर जा रहा  होंडा-साइन डी०एक्स० बाइक सवार युवक चंदन मुंडा को साक्षरता मोड की तरफ से आ रहा एफ०सी०आई० ट्रक सामने से सीधी टक्कर मारा है जिससे मृत चंदन मुंडा ट्रक के बाएं तरफ का चक्का के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में चंदन मुंडा को स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाने पर अस्पताल के चिकित्सक मोहम्मद इकबाल ने मृत घोषित कर दिया..। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया..। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग तथा ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई को ले सड़क जाम कर दिया..। घटना की जानकारी होते ही जिरवाबाड़ी ओ०पी० एस०आई० मोहनलाल टूडू, सब-इंस्पेक्टर ज्योत्सना मुर्मू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे..!
घटना की सूचना मिलते ही मृत की बड़ी बहन सुनीता देवी सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे..। ज्ञात हो की आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों पर प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिजनों को मुवाबज भी नहीं मिल पाता..। ऐसे ही एक मामले का खुलासा मृतक के परिजनों ने किया है..। मृतक के बड़े भाई झकसु मंडल के अनुसार पिछले वर्ष 13 दिसंबर को ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत चानन निवासी बबुआ मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी..। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने साहिबगंज सकरीगली मुख्य पथ को जाम कर दिया था, तब जिला प्रशासन द्वारा मुवाबजे की राशि देने की बात कर जाम हटवाया था पर जाम हटते ही प्रशासनिक महकमें द्वारा अभी तक हमें कोई मुवाबजा नहीं मिला है..।

********************
लूट के माल सहित लुटेरे गिरफ्तार..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. पिछले दिनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रक चालकों से मारपीट एवं रकम लूटपाट करने वाले तीन आरोपी धराये। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने बताया की पिछले बुधवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली की मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निमगाछी के पास तीन अपराधी ट्रक चालकों से मारपीट कर उनसे छिनतई कर रहे है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामहारिश निराला ने तुरंत गश्ती दल को सूचना के सत्यापन हेतु भेज दिया,गश्ती दल जैसे ही निमगाछी मौड़ पहुँचे तो पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे,पुलिस ने दौड़कर एक अपराधी अजय मुर्मू को दबोच लिया वही कुछ अपराधी भागने में सफल हो गये।वही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के क्रम में दो और अपराधि राजू महतो एवं विनोद मुर्मू की संगलिप्ता की पुष्टि हुई।तत्पश्चात मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर एक टीम गठित कर भागने में सफल रहे अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कर दोनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाशिल की।पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया की इन अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के साथ-साथ कुछ मोबाइल भी बरामद किये है।अपराध की पुष्टि हो चुकने के बाद पुलिस तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु प्रक्रिया कर रही है।

*********************

ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर रोकी बाइक का नंबर निकला गलत..!
साहिबगंज :- 29/02/2020. शहर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा नियम हेतु जानकारी और हिदायत दी जा रही है।वावजूद इसके वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को ताख पर रख शहर में वाहन चला रहे है।पिछलों दिनों ऐसे ही एक मामले में नगर थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को पकड़ा जिसपर तीन लड़के की सवारी थी।कागजात जाँच के दौरान पुलिस तब आश्चर्यचकित हो गई,जब उक्त मोटरसाइकिल पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर मोटरसाइकिल के कागजात से मेल नहीं खा रहा था।तत्पश्चात कार्यवाही करते हुए पुलिस मोटरसाइकिल सवार व चालक को थाने लाकर पूछताछ करने लगी।चूंकि तीनो नाबालिक थे।जिस वजह से पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर तीनों को पी०आर०बोंड पर रिहा कर दिया।आगे पुलिस की जाँच जारी है।वही मामले में जब नगर थाना प्रभारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस मोटरसाइकिल को पकड़ा गया है उनके द्वारा प्रस्तुत कागजात की माने तो मोटरसाइकिल पर जो रजिस्ट्रेशन नम्बर है वह किसी स्कूटी का है,यह मामला सिर्फ ट्रेफिक नियम के उल्लंघन का नहीं बल्कि कुछ और ही प्रतीत हो रहा है।पुर्ण जाँच के बाद ही मामले का पर्दाफाश हो पायेगा।

********************

पिता की फटकार से नाराज बच्ची फरार..!

साहिबगंज :- 27/02/2020. साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला से बीते दिनों एक बच्ची फरार हो गई..। जानकारी के अनुसार बड़तल्ला निवासी लखन साहनी की 9 वर्षीय पुत्री को बीते सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे उनके पिता लखन साहनी ने किसी बात को लेकर फटकार लगाई थी..।पिता के द्वारा लगाई गई फटकार से नाराज होकर तत्काल बच्ची घर से निकल कर चली गई..। उनकी माता रीता देवी के द्वारा बहुत खोजबीन के बावजूद बच्ची का कही पता नहीं चला..। थकहार कर रीता देवी ने मामले को लेकर संबंधित थाने में लिखित आवेदन दिया और पुलिस से बच्ची की ढूंढ निकालने में मदद माँगी है..।

*****************************

भिंडिलेटर तोड़ चोरी करने वाले धराये..!
साहिबगंज :- 27/02/2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा पंचगढ़ से पिछले दिनों ओ०पी० पुलिस ने सहदेव कुमार पिता-लखन मंडल, राजेश कुमार पिता- बानू मंडल व चंदन मंडल पिता-मिराज मंडल को गिरफ्तार किया है..। मामले की जानकारी देते हुए ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की पिछले कुछ दिनों से लगातार घर व दुकानों का भिंडिलेटर तोड़ कर सामानों की चोरी का मामला आ रहा था..। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर ऐसे चोरों को जल्द  पकड़ने का निर्देश दिया गया..। जिस पर कार्य करते हुए ओपी पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम छोटा पंचगढ़ से तीन को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने ओपी  क्षेत्र के राहुल टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान का भिंडिलेटर तोड़ कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के इकबालिया बयान पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है l 

*********************

लाठी डंडो से मार कर पाँच को किया घायल..!
साहिबगंज :- 26/02/2020. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर (हरप्रसाद) में बुधवार को मारपीट में पाँच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये..। पीड़ितों के कथनानुसार मोहम्मद मशकूर, पिता-लतीफ अली का पुत्र और मोहम्मद हनीफ पिता हजरत अली का पुत्र दोनो मिलकर आपस में खेल रहे थे..।अचानक दोनों बच्चो के बीच हाथापाई होने लगी तब हनीफ ने दोनों बच्चों को दो-दो हाथ धर दिया, बस यही बात मकसुर को रास नहीं आयी और मकुसर अपने पिता लतीफ भाई अताबुर,इब्राहिम को साथ मे लेकर हनीफ और उनके पिता हजरत अली को लाठी डंडो से मारने लगे वही बीच-बचाव करने आये हजरत अली के पुत्र दुलाल, अफन व शैयद को भी उनलोगों ने मारना शुरू कर दिया..। किसी प्रकार ग्रामीणों की मदद से झगड़े को शांत किया गया व घायलों को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया..। जहाँ घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया की हजरत अली, मोहम्मद हनीफ, अफन व शैयद इन चारों के सिर पर गंभीर चोटें आई है..। वही दुलाल के दाहिने हाथ की उंगली में मामूली चोट है, फिलहाल सभी खतरे से बाहर है..। मामले की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस जाँच में जुट चुकी है..।

**************************
लव योर पेट्स-डे के मौके पर फ्री वैक्सीनेशन, नि:शुल्क मेडिसिन एवं परामर्श..! पेट् केयर एंड क्लिनिक का उद्घाटन..! 
साहिबगंज :- 20/02/2020. लव योर पेट्स-डे के अवसर पर गुरुवार को जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक पेट् केयर एंड क्लिनिक उद्घाटन के मौके पर पेट् केयर एंड क्लिनिक द्वारा पेट्स रखने वाले लोगों को बुलाया गया था..! क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग के डॉक्टर के०के०सिंह द्वारा पेट्स को रैबीज वैक्सीनेशन, डी वार्मिंग वैक्सीन, मेडिसिन एवं परामर्श नि:शुल्क दी गई..! जिसमें करीब 20 से अधिक पेट्स लवर अपने पेट्स काे लेकर आये थे..। डॉक्टर के०के० सिंह ने बताया की पेट् केयर एंड क्लिनिक में पालतू जानवरों से सम्बंधित सभी प्रकार के इलाज किये जायेंगे..। पेट् केयर एंड क्लिनिक में डॉक्टर प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक उपस्थित रहेंगे..। क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग के डॉक्टर के०के० सिंह ने लोगों को पालतू पशु-पक्षियों के बारे में निशुल्क जानकारी प्रदान की..। लोगों में डॉग के बारे में जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता दिखी..। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग के डॉक्टर के०के०सिंह, पेट्स लवर सहित अन्य मौजूद थे..।


********************


झुलसने से महिला की स्थिति गंभीर..!
साहिबगंज :- 19/02/2020. साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एल०सी० रोड में एक महिला झुलस गई..। परिजनों के अनुसार 35 वर्षीय मोसरत परवीन, पिता मोहम्मद रब्बुल एल०सी० रोड निवासी अपने घर के छत पर स्टोव से दूध गर्म कर रही थी..। तभी अचानक उनका ध्यान भटक गया और गर्म दूध उनके शरीर में गिर गया जिस कारण वह बुरी तरह से जल गई..। उनके परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्तताल ले कर आये जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जानकारी देते हुए बताया की महिला लगभग 25 प्रतिशत जल चुकी है..। ससमय इलाज हो जाने के कारण अब खतरे से बाहर है..। पर फिर भी जले हुए व्यक्ति के परिजनों को उनका विशेष ध्यान रखने की आवयश्कता है..।

*********************

मोटरसाइकिल और पैदल यात्री की टक्कर, दो घायल..!
साहिबगंज :- 19/02/2020. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीपोखर ग्राम के नजदीक मोटरसाइकिल व पैदल यात्री में भिड़ंत हो गई..। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र मंडल पिता बसंत मंडल राधानगर निवासी अपने मित्र संतोष मंडल पिता छेदन मंडल के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहिबगंज से अपने घर जा रहे थे..। वही दूसरी ओर 52 वर्षीय फुलीन बेसरा पिता स्वर्गीय मंगल टुडू मेहंदीपोखर ग्राम निवासी अपने खेतों से कार्य कर घर लौट रही थी इसी बीच इनकी भीड़त हो गई और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई..। जिससे महिला और चालक घायल हो गये..।स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को साहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया..। जहाँ डॉक्टरों से घायलों का उपचार करने के उपरांत घायलों को खतरे से बाहर बताया है..।



**********************

बिजली के खम्भे में सटने से बच्चे की मौके पर मौत..!

साहिबगंज :- 18/02/2020. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के द्वारा इलेक्ट्रिक रेल संचालन हेतु नवनिर्मित बिजली के खंभे में सटते ही एक बच्चे की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बृजमोहन कुमार यादव पिता स्वर्गीय हरिराम यादव13 वर्षीय ग्राम झबरू  चौकी महादेवगंज के रहने वाले हैं।रोजमर्रा की तरह ही वृजमोहन यादव अपने मवेसी को चराने हेतु घर से दिन के करीब 11बजे निकला था,मवेसी चराने के दौरान लगभग 12 बजे वह रेलवे के द्वारा बनाये गये बिजली के खंभे से सट गया,उक्त रेलवे के खंभे में हाई वॉल्टेज करंट मौजूद था।जिस कारण बच्चे को जोर का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही दुर्घटना का स्थान गौशाला के सामने वाले रेलवे का इलेक्ट्रिक पोल बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों की सहायता से उसके परिजनों को सूचित कर बृजमोहन को साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने भी उसे मृत करार दे दिया।जानकारी के लिये बता दें की किसी भी प्रकार के बिजली के खंभे में करेंट होना संबंधित विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जो की गहन जाँच के साथ-साथ चिंता का भी विषय है।

********************

एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी ,पुलिस अधिकारियों को दिए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश..!

साहिबगंज :- 18/02/2020. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अपने कार्यालय स्थित कि मंगलवार को जिले के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से एक एक कार कार्यों की समीक्षा की साथ ही क्षेत्र में हुए अपराधी कांड की समीक्षा अपराधिक घटना पर लगाम लगाने की बात कही वही मौके पर उन्होंने थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द फरार वारंटी की गिरफ्तारी एवं अनुसंधान में प्रगति कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही जिले में अपराधिक घटना को विराम लगाने एवं कश्ती बढ़ाने के भी निर्देश दिए ।इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा , राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार महतो,बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वी रमन सहित जिले के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

********************

टेम्पों ने वृद्ध साईकिल सवार को मारा धक्का, घटना स्थल पर हुई मौत..!  
साहिबगंज :- 18/02/2020. तालझारी थाना क्षेत्र के पुराना भट्टा महाराजपुर गांव के समीप राजमहल महराजपुर एनएच 80 मुख्य सडक में टेंपो ने साईकिल सवार एक वृद्ध को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया..। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया..। जिसकी उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई..। मृत वृद्ध व्यक्ति की पहचान पुरानाभट्टा निवासी समूद असारी उर्फ हटुआ असारी उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है..। घटना के बाद ग्रामीणों ने टेंपो चालक व टेंपो को ग्रामीणों ने पकड कर रखा है..।ग्रामीणों के अनुसार टेंपो राजमहल टीन बजार का बताया जा रहा है..। इधर घटना के विरोध मे ग्रामीणों ने सडक जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे है..। वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तालझारी थाना को दिया..। सूचना मिलते थाना से एसआई प्रवीण वैदिया, विक्रम कुमार, एएसआई भानूप्रताप मिश्रा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले शांत कराने का प्रयास कर रहे थे..। 

मिली जनकारी के अनुसार पुराना भट्टा निवासी समूद असारी उर्फ हटुआ असारी अपने साईकिल से मसकलैया स्थित अपने घर पुरानाभट्टा आ रहे थे कि अचानक साहेबगंज से राजमहल की ओर जा रही टेंपो एक दुसरे को ओवर टेक करने के क्रम साईकिल सवार को धक्का मार दिया..। जिससे साईकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई..। घटना के बाद देखते ही देखते आस पास के ग्रामीण इक्ट्ठा होकर टेम्पो चालक व टेम्पो को पकड कर रखा है और मुआवजा की मांग कर ही है..। इधर प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी सडक जाम नहीं हट रहे थे..। वही समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण मृतक का मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम में डटे रहे..।

*********************
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल..!
साहिबगंज :- 17/02/2020. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर के निकट सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई..। मिली जानकारी के अनुसार तालझारी थाना क्षेत्र तालझारी प्रधानटोला निवासी मिलन सोरेन पिता स्टीफन सोरेन अपने मित्र अंकुर उर्फ विक्की हेम्ब्रम पिता अशोक हेम्ब्रम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहिबगंज मुख्यालय स्थित कृषि विभाग में किसी कार्य हेतु आये थे..। अपना कार्य समाप्त करने के पश्चात वे घर लौट रहे थे इसी दौरान महाराजपुर से लगभग 3 किलामीटर आगे अचानक उनके सामने मवेशी आ गया और मवेशियों से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई,जिससे दोनों अपनी मोटरसाइकिल से गिर पड़े और चोटिल हो गये..। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को साहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचाया गया..। जहाँ डॉक्टरों ने अंकुर उर्फ विक्की हेम्ब्रम को मृत बताया डॉक्टरों के अनुसार उनके सर में गहरी चोट लगी थी जिस कारण अस्पताल पहुँचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई..। वही घायल मिलन सोरेन का इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है..। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारीगण घटना की जाँच में जुट गये है..।

********************

पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला एक युवक घायल..।
साहिबगंज :- 08/02/2020. नगर थाना अंतर्गत रसलपुर दहला मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दो महिला एवं एक युवक घायल..। मारपीट के मामले को लेकर रसूलपुर दहला निवासी रवि पासवान के द्वारा नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई..। घटना से संबंधित घायल रवि पासवान ने बताया कि बीती रात्रि पड़ोस के रहने वाले मुन्ना पासवान उपेंद्र कुमार, विक्की कुमार नवलक्खा कुमार, राज कुमार पासवान सहित चार से पांच लोगों के द्वारा हाथ में लाठी डंडा लिए मेरी माँ मसोमात शांतिं देवी एवं मेरी बहन शीला देवी के साथ मारपीट किया गया..। मारपीट के दौरान मेरी मां का दाहिना हाथ टूट गया एवं मेरी बहन के सिर में गंभीर चोटें आई..! वही मारपीट के दौरान बीच-बचाव में मुझे भी आरोपियों के द्वारा लाठी डंडे से मार कर घायल किया गया है..! मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी त्रियुगी नारायण झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर घटना से संबंधित जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया जांच में मामले को लेकर दो पक्षों में दरवाजा पर पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ है, पुलिस के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया..।

*********************

आर०पी०एफ० ने जप्त की 230 बोतल शराब, बिहार में प्रतिबंधित शराब को ऊँचे दर पर खपाने का था ख्वाब..! 
साहिबगंज :- 08/02/2020. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से आर०पी०एफ० द्वारा देशी शराब की 230 बोतल जप्त की गई..।  बिहार ले जाने की थी साजिश, बिहार ले जाकर ऊंचे दरों में बेचा जाता है शराब..। साहिबगंज आर०पी०एफ० एस०आई० एस०के० सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती ड्यूटी के दौरान दो बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर आर०पी०एफ० द्वारा 230 बोतल देशी शराब जप्त की गई..। जप्त शराब प्लेटफार्म संख्या एक पर लावारिस अवस्था में एक बोरे में बंद हरे रंग के साल से ढका हुआ पाया गया..। प्लेटफार्म में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने इसका दावा नहीं किया..। बोरे में बंद चैंपियन नामक हरे रंग की 300 एम०एल० सील्ड पैक देशी शराब की बोतल में कीमत 40 रुपए अंकित है, कुल 230 बोतल देसी शराब की कीमत 9200 रूपय है..। जप्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उचित पावती के तहत उत्पाद विभाग को सौंप दी गई..। मौके पर आर०के० तिवारी, एस०के० सुमन,एल०बी० मांझी, नीरज कुमार, अशोक सिंह अन्य मौजूद थे..।


*********************

आज फिर विद्यालय परिसर में चार छात्र अचानक हुए बेहोश, लगातार छा रही 
बेहोशी की घटना से परिजनों में ख़ौफ़, इलाज से दौरान इस बेहोशी की घटना को किसी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह फैला दी, सदर अस्पताल में भर्ती कई मरीज बेड छोड़कर भागे..।
साहिबगंज :- 07/02/2020. जिला अंतर्गत तालझारी सकरीगली स्थित प्राथमिक विद्यालय हाथीगढ़ में शुक्रवार दोपहर 11 बजे विद्यालय परिसर में एक-एक कर चार विद्यार्थियों के अचानक बेहोश होने का मामला प्रकाश में आया..। घटना के बाद शिक्षकों व अन्य विद्यार्थियों ने आनन-फानन में     फॉरताउल कुमार को बेहतर उपचार हेतु जिला सदर अस्पताल भेज दिया..। बेहोश हुए अन्य विधायर्थिओं को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया गया..। जहाँ स्थानीय चिकित्सक के द्वारा अचानक हुई इस बेहोशी की घटना को नार्मल बताया..। बेहतर उपचार हेतु भेजे गए फॉरताउल कुमार को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है..। छात्रों के बेहोश होने के वास्तविक कारणों का अब तक सही पता नहीं चल पाया है। छात्रों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए जाने के बाद किसी ने अस्पताल में अचानक हुए इस बेहोशी की घटना को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कई मरीज बेड छोड़कर भाग गए..। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय हाथीगढ़ में प्रतिदिन की तरह पठन-पाठन का कार्य चल रहा था..। इसी बीच कक्षा 4 की छात्र जोया कुमारी ने सिर में दर्द होने की शिकायत की कुछ ही मिनट बाद सिर में चक्कर आने से बेहोश होकर विद्यलय परिसर में गिर गई..। उसके साथ ही साथ में बैठी उसकी सहेली को भी सिर दर्द होने लगा इस दौरान वह भी गिर पड़ीं..। फिर तुरंत जानकारी मिली की विद्यालय भवन के वर्ग 7 की स्वेता कुमारी बेहोश हो गई है..! इस प्रकार विद्यालय में वर्ग 4 से जोया कुमारी, वर्ग 5 से रीता कुमार, वर्ग 7 से श्वेता कुमारी और वर्ग 4 से फॉरताउल कुमार के बेहोश होने से विद्यलय में आफरा-तफरी मच गई..। बेहोश हुए विद्यार्थी में फॉरताउल कुमार का बेहतर उपचार जिले के सदर अस्पताल में जारी है..। इस घटना की सूचना मिलते ही तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, थाना प्रभारी अमर कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई..। 

*********************

सुना घर पाकर चोर ले उड़े एलईडी टीवी, नकदी और जेवर..!

साहिबगंज :- 07/02/2020. बीती रात जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ज्योतिया मोड़ के निकट सिचाई विभाग पाकुड़ में कार्यरत इंजीनियर राजीव रंजन पाण्डेय के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया..। मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ पोस्टिंग होने के कारण राजीव रंजन पाण्डेय अपने पड़ोसी नंदनी को घर की चावी देकर देखभाल करने की बात कहकर पिछले 5 फरवरी को पाकुड़ चले गये थे..। घर सुना पाकर 6 फरवरी को अज्ञात चोरों ने बाउंड्री पार कर दरवाजे का ताला तोडकर उनके घर से एक एलईडी टीवी सहित गोदरेज का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी उड़ा..। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को तकरीबन 11 बजे जब उनके पड़ोसी ने साफ-सफाई करने हेतु उनके घर का मुख्य दरवाजा खोला तो घर का सामान बिखरा देख चोरी की आशंका जताई..। बता दें कि जिरवाबारी क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है..।

*********************

ट्रक चोरी की रिपोर्ट करने वाला निकला खुद चोर, पुलिस निरीक्षक ने दी जानकारी..!
साहिबगंज :- 06/02/2020. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र छोटी कोदरजन्ना निवासी मोहम्मद सज्जाद, पिता-मोहम्मद वसीर ने पिछले दिनों दिनांक 04/02/2020. को जिरवाबाड़ी ओ०पी० में ओ०पी० क्षेत्र से अपनी गाड़ी WB 39A 2407. हाइवा चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी..। जिस सन्दर्भ में ओ०पी० पुलिस ने कांड संख्या 89/20 दर्ज किया था..। मामले को गंभीरता से लेते हुए साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया..। छापेमारी दल द्वारा चोरी हुई हाइवा की बरामदी हेतु कई जगह छापेमारी की गई..। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर वादी से गहन पूछताछ की गई..। पूछताछ में वादी ने पुलिस को बताया की उक्त हाइवा का क़िस्त फाइनेंस कंपनी में बकाया था जिस कारण वादी ने अपनी हाइवा को बिहार राज्य के भगलपुर ले जाकर कटवाकर बेच दिया..। वादी के खुद अपराध स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस टीम भागलपुर पहुंची, जहां से पुलिस ने उक्त हाईवा का काटकर निकाला गया इंजन, दो फ्रंट एक्सल एवं दो ड्रम बरामद किया, जिस पर उक्त हाइवा का इंजन नंबर अंकित था..। पुलिस अपने साथ जब्त किये गए सभी सामानों को जिरवाबाड़ी ओ०पी० लेकर आ गई..। इस तरह मात्र 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक वीर बादल, एस० आई० बीरबल यादव, हवलदार देवेन्द प्रासाद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे..!


******************************


मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत..!
साहिबगंज :- 06/02/2020. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज निवासी स्वर्गीय शिवमुनि यादव के 45 वर्षीय द्वितीय पुत्र संजय यादव बीते कल संध्या 06:00 बजे बलुआ दियारा जाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया..! दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को मिली, आनन-फानन में उनके परिजनों ने चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज लेकर गए, मामले की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया..! मालदा जाने के क्रम में रास्ते में ही फरक्का से आगे उनकी मौत हो गई..! उनके परिजन डेथबॉडी वापस अपने गांव महादेवगंज लेकर चले आए और मुफस्सिल थाना के द्वारा उनके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया..! संजय यादव अपने पीछे एक पुत्र तेज प्रताप यादव उम्र 13 वर्ष, दो लड़की श्रुति कुमारी उम्र 15 वर्ष व शिल्पा यादव 10 वर्ष है व पत्नी मीना देवी को छोड़ गए..! परिजनों सहित पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है..! पत्नी के समक्ष बच्चों के भरण-पोषण की गंभीर समस्या हो गई..! परिजनों ने कहा की सरकार द्वारा दुर्घटना के उपरांत जो भी सहायता राशि दी जाती है, उसे तत्काल दी जाए..!

****************************

विद्यालय परिसर में चार बच्चे अचानक हुए बेहोश..!
साहिबगंज/तालझारी :- 06/02/2020. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्कलैया ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चार बच्चे अचानक बेहोश हो गये..। बच्चों के परिजनों के अनुसार रोजमर्रा की तरह स्वस्थ हालत में पढ़ने हेतु सभी बच्चे विद्यालय गए थे..! दोपहर 12 बजे सभी बच्चे अचानक बेहोश हो गए..! तकरीबन एक घंटे बाद भोजनावकाश के समय शिक्षक ने उनके परिजनों को खबर भिजवाया..। तत्पश्चात उन चारों बच्चों के परिजन विद्यालय पहुँचे और सभी अपने अपने बच्चों को बेहोशी की हालत में बेहतर इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आए..! जहाँ डॉक्टर रणविजय ने उनका उपचार करना शुरू कर दिया..! उपचार के दौरान कक्षा 6 की राधिका कुमारी, पिता-चंदलाल शर्मा व चाँदनी कुमारी, पिता-निर्मल रजक होश में आ गई.। वही कक्षा 7 की संध्या कुमारी, पिता- अनिल प्रसाद व रूबी कुमारी, पिता-जितेंद्र मंडल बेहोशी की हालत में बेसुध थी..। बच्चियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने अचानक हुये इस हादसे का कारण नार्मल बताया..। और दोनों होश में आई बच्चियों को खतरे से बाहर बताया..। डॉ० ने कहा की जो बच्ची अब भी बेहोशी की हालत में है उन्हें बेहतर इलाज हेतु हॉयर सेंटर रेफर किया जा रहा है..! पूर्ण रूप से जाँच होने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो पायेगी।


*********************

गुटखा खाने के चक्कर मे गवाई टेम्पो चालक ने अपनी जान..!
साहिबगंज :- 05/02/2020. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासकोला संथाली विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में टेम्पो चालक की मौत हो गई..। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के भूतनी दियरा निवासी उज्ज्वल मंडल पिता वीरेन मंडल 24 वर्षीय अपने ससुराल सरकंडा में रहकर टेम्पो चलाकर अपना जीवन यापन किया करता था..। रोजमर्रा की तरह आज बुधवार भी वह अपनी टेम्पो संख्या जे एच 17 आर 5335 को लेकर अपने कार्य मे निकला था..! दोपहर करीब 12 बजे भोजन के इरादे से सकरीगली से अपने घर सरकंडा की और जाने के क्रम में बासकोला मुख्य पथ पर अपनी टेम्पो को रोका उसके बाद उसने वही पास के दुकान से गुटखा खरीदा और अपने टेम्पो के समीप खड़ा होकर गुटखा खाना चाहा..। इससे पहले की वह गुटखा खा पाता पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर जिसके डाले में पत्थर भरा हुआ था ने उज्ज्वल को कुचल दिया और फरार हो गया..। ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसके बाये पैर का ऊपरी भाग पूरी तरह से कुचल गया था पर वो जीवित था..। मामले की सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्र के एस०आई० अजय राम मौके पर पहुँचे पर उनके आने से पूर्व ही टेम्पो चालक की मौत हो चुकी थी..। अगर ससमय उनको उपचार मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी..। बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है..।

*****************************

शाम को फसल निगरानी में गए 55 वर्षीय वृद्ध का शव सुबह खेत से बरामद, हत्या कर फेकने की आशंका..!
साहिबगंज/तालझारी :- 04/02/2020. तालझरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकलैया बालापोखर गांव के खेत से पुलिस ने मंगलवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति की शव बरामद की..! जिसकी पहचान बालापोखर निवासी सहदेव मंडल के रूप में की गई..! बालापोखर मसकलैया के खेत में शव होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी..! सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार यादव, एस०आई० बी०मांझी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर इसकी सूचना मृतक सहदेव मंडल के परिजनों को दी गई..! परिजनों ने पुलिस को बताया की सहदेव मंडल गांव से 500 मीटर की दुरी पर टमाटर सफल की निगरानी हेतु बीते संध्या घर से निकला था..! सुबह सहदेव मंडल का शव खेत में पडा हुआ मिला..! परिजनों का कहना है की शव को किसी ने हत्या कर खेत में फेंका है..! मृतक के परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है..! मामले को लेकर गांव में शोक का माहौल है..! वहीं पुलिस ने बताया की शव को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है की किसी ने सहदेव मंडल की हत्या कर शव को खेत में फेक दिया है..! पुलिस द्बारा शव को पोस्टमार्टम हेतु राजमहल असपताल भेज दिया गया..! पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है..! मौके पर डी०एस०पी० सहित अन्य उपस्थित थे..!


*******************************


ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन घायल, एक की हालत नाज़ुक, भागलपुर रेफर..! 
ट्रक चालक हैंड-ब्रेक लगाकर मौके से फरार..!
साहिबगंज :- 04/02/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत गंगा विहार पार्क के नजदीक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन घायल..! प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 01:30 बजे ट्रक संख्या एन०एल० 1 ए० 8648. जवाहर नवोदय विद्यालय के नजदीक बने खाद्य गोदाम से चावल भरकर समाहरणालय की ओर जा रहा था..! धोबी झरना की तरफ से आ रहे एक काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जे०एच० 18 एच० 2194 गंगा विहार पार्क मोड़ के पास मुख्य सड़क पर चढ़ने के क्रम में असंतुलित होकर ट्रक के बीच घुस गया..! टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीनों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गया..! अपने ट्रक से हुई दुर्घटना को देख ट्रक चालक घबड़ाकर मौके पर ट्रक का हैंड ब्रेक लगाकर फरार हो गया..। घटनास्थल पर मौजूद कुछ राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल अवस्था में तीनों लड़कों को बाहर निकाल कर मामले की सूचना संबंधित थाना क्षेत्र को देकर एम्बुलेंस बुलाया और घायलों को इलाज हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल पहुँचवाया..। वही घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी ओ०पी० से महिला पुलिस अधिकारी ज्योत्सना मुर्मू, एस०आई० बीरबल यादव अपने ससस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर उक्त ट्रक को हिरासत में लेकर अपने थाने भिजवा दिया..। तत्पश्चात पुलिस टीम घायलों से मामले की जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुँची..! जहाँ घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर आर०पी० दास ने बताया की 18 वर्षीय गुल्ली भट्टा निवासी रवि कुमार, पिता- महेंद्र सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया व 25 वर्षीय गुल्ली भट्ठा निवासी अनिल कुमार, पिता-दिलीप सिन्हा और 22 वर्षीय पटनीया टोला निवासी शिवम कुमार, पिता-सोइतम आर्य के सिर में गहरी चोट आने की बात बताई, जिनका समुचित इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है..। मौके पर घटनास्थल पहुँचे पुलिस पदाधिकारी अपनी जाँच में जुट गए..। 

********************

पैदल यात्री को धक्का मार टोटो चालाक टोटो सहित फरार, प्रौढ़ घायल..! 
साहिबगंज :- 03/02/2020. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाल कुआँ के निकट एक अज्ञात टोटो ने युवक को धक्का मारकर घायल कर दिया..। मिली जानकारी के अनुसार सकरोगढ़ निवासी 42 वर्षीय विजय प्रसाद, पिता-स्वर्गीय शिवदारी तांती जो साहिबगंज रेलवे स्टेशन में कार्यरत है वह अपने व्यक्तिगत कार्य को पूरा कर स्टेशन से पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे..। दाल कुआँ के नजदीक एक तेज रफ्तार टोटो ने उनको पीछे से धक्का मार दिया और फरार हो गया..। स्थानीय लोगो की सहायता से उनको इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुँचाया गया..। जहाँ उनके सिर पर गंभीर चोट देख डॉक्टर ने उनके सिर पर टांके लगाये..! इलाज के बाद उनको आराम की सलाह दी गई..! वही डॉक्टरों के अनुसार विजय प्रसाद खतरे से बाहर है..!

************************

ट्रेन से गिर कर युवक की मौत..!
साहिबगंज :- 03/02/2020. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर रविवार की रात 13404 डाउन वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी..। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतिया कॉलोनी निवासी शिवाकांत शर्मा का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार शर्मा अपनी पत्नी रीता कुमारी के साथ भागलपुर से वनांचल एक्सप्रेस में साहिबगंज आ रहे थे..। मृतक के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ उसका भाई वनांचल एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में थे..। दोनों का टिकट नंबर क्रमशः 92574765 व 92574766 था..। इस दौरान ट्रेन के मिर्ज़ाचौकी पहुंचने के करीब पुरुषोत्तम कुमार शौचालय के लिए गया था..। शौचालय से वापस आने के दौरान ट्रेन के गेट  ट्रेन के अचानक झटके से पुरुषोत्तम ट्रेन से गिर पड़ा..। बाद में घायल अवस्था में मिर्ज़ाचौकी आर०पी०एफ० ने स्टेशन मास्टर से मेमो लेकर घायल पुरुषोत्तम कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया..। जहां चिकित्सकों ने कुछ समय बाद ही पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया..। इधर जिरवाबाड़ी ओ०पी० पुलिस ने मृतक के बड़े भाई उत्तम कुमार का फर्द बयान लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है..। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..। पुरुषोत्तम अपने पीछे माँ, पिता, बड़ा भाई, पत्नी व एक छह महीने का पुत्र पीछे छोड़ गया है..।

********************

लोडेड कट्टा के साथ एक गिरफ्तार..।
साहिबगंज :- 03/02/2020. जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस को सजग व मुस्तैद रहने का कार्य सौपा था..। निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा ने सभी थाने को अलर्ट रहने की बात कही थी..। ज्ञात हो की साहिबगंज शहर में प्रतिमा विसर्जन शहर के बिजली घाट या उसके निकट गंगा घाट पर किया जाता है उक्त इलाका नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है..। आदेशानुसार नगर थाना पुलिस सजग हो गई और अपने इलाके में पुलिस की चौकसी को दुरुस्त कर दिया..। परिणामस्वरूप रविवार की रात्रि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक पुलिस को देख घबरा कर भागने की कोशिश करने लगा..। पुलिस को उस लड़के पर संदेह हुआ और पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ कर तलाशी ली, तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस सहित बरामद हुआ..। तत्काल पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ नगर थाना लेकर आ गयी और सघन पूछताछ शुरू कर दी..। पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला की उक्त लड़के का नाम छोटेलाल यादव, पिता :- रामपति यादव है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर भट्ठा निवासी है..। वही मामले में नगर थाना पुलिस की छानबीन पूरी होने के बाद कांड संख्या 17/2020 दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया..।



*********************


11 वर्षीय मासूम चिंटू का दो हत्यारोपी गिरफ्तार, दो फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश..! पिछले दिनों कैरासोल पहाड़ के जंगल में चिंटू का शव हुआ था बरामद..! अपहरण कर फिरौती वसूलने की थी योजना..!
साहिबगंज :- 02/02/2020. पिछले वर्ष 28 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे बुधवरिया ग्राम निवासी वीरेन मंडल का 11 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार अचानक अपने घर से गायब हो गया था..! परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद ढ़ेड़गामा निवासी चिंटू के मामा धर्मेंद्र मंडल ने राजमहल थाना में दिनांक 2 जनवरी को चिंटू के गुमशुदगी का लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर राजमहल थाना पुलिस ने कांड संख्या 02/2020 धारा 363 दर्ज कर चिंटू की खोजबीन शुरू कर दी । खोजबीन के दौरान पुलिस ने बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर-स्थान कैरासोल के जंगल में मासूम चिंटू कुमार का शव बरामद किया । तत्पश्चात पुलिस ने हत्या के आरोपी को ढूंढने में जुट गई । अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की इस हत्याकांड में चार आरोपी संलिप्त है, जिनमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है ।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते आरक्षी अधीक्षक अमन कुमार...↓↓↓↓

गिरफ्तार आरोपियों में पहला 19 वर्षीय जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत सकरोगढ़ निवासी रमन कुमार पासवान, पिता-रामाधार पासवान और दूसरा कृष्णा मंडल उर्फ बुढास मंडल जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्रअंतर्गत चानन ग्राम निवासी शामिल है..। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लॉकेट, एक होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक जिओ का कीपैड मोबाइल बरामद किया । पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया की मामले में अनुसंधान के दरम्यान यह तथ्य सामने आया की नाबालिग चिंटू के परिजनों की जमीन सरकार अधिग्रहण कर रही है, जिसके एवज में उन्हें 15 से 20 लाख रुपये मिलने वाले थे..! रुपये के लालच में बच्चे का अपहरण किया गया था पर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण घबराकर अपहरणकर्ताओं ने मासूम की हत्या कर फरार हो गया । पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज राजा कुमार मित्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल कृष्ण कुमार महतो, थाना प्रभारी राजमहल चिरंजीत प्रसाद, पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश, सतीश कुमार सोनी, शिवदोय तिर्की, अमन कुमार, उपेंद्र दास, प्रकाश रंजन, अमित कुमार, कवीन्द्र मिश्रा, उमाकांत ओझा, सुकरा तिग्गा, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार व लोखनाथ यादव सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे ।

***************************

नए पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पदभार संभालते ही अपराधियों में दहशत..! 
अपराधियों को पकड़ने में लगातार सफल हो रही साहिबगंज पुलिस..! 
लूट की स्कार्पिओ के साथ तीन अभियुक्त धराया..!
साहिबगंज :- 30/01/2020. प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया की पिछले दिनों दिनांक 24/01/2020. की रात्रि में तीन अभियुक्त एक साथ गाड़ी लूटने की योजना बनाकर मोटरसाइकिल से बरहरवा गए और वहां रामप्रवेश सिंह, पिता रामविलास सिंह रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतना निवासी की सफ़ेद रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या JH 01 Y 5571 भाड़ा पर बुक किया और उस गाड़ी के चालक जमरूद्दीन अंसारी पिता कुर्बान अंसारी ग्राम तलबारिया, थाना-रंगा, जिला साहिबगंज के साथ अपराधकर्मी कुर्बान, मुमताज पिता-शेख हुसैन, मो० औरंगज़ेब, पिता-महबूब के साथ स्कार्पिओ लेकर निकल गए वही तीसरा अपराधकर्मी कुर्बान, पिता-शेख कुल्लू मोटरसाइकिल से उनके पीछे-पीछे आया l अपराधकर्मी के बताए अनुसार जब उस स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर चालक श्रीराम चौकी मौजा सिंहदीप स्टोन क्रेशर के पास रात्रि करीब 7:08 बजे पहुंचा तो गाड़ी में बैठे दोनों अपराधकर्मी एवं पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे अपराधकर्मी कुर्बान तीनों मिलकर चालक जमरूद्दीन अंसारी के साथ मारपीट कर उनका पर्स और मोबाइल ले लिया और रिवाल्वर सटाकर गाड़ी का चाबी भी ले लिया, तत्पश्चात वो तीनों वहां से भाग खड़े हुए ..l उपरोक्त घटनाक्रम में चालक जमरूद्दीन अंसारी के आवेदन के आधार पर थाना बोरियों में कांड संख्या 75/2020. दिनांक 24/01/2020 को धारा 394 अज्ञात अपराधी में दर्ज किया गया l उल्लेखनीय है कि इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक साहिबगंज महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज राजा मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया l गठित टीम के सदस्यों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर गाड़ी के चालक जमरूद्दीन अंसारी मालिक राम प्रवेश सिंह से गहन पूछताछ के बाद घटना के परिपेक्ष में आसूचना संकलन किया तथा निरंतर पूर्व के आरोपित एवं संदिग्ध अपराधकर्मी के घर एवं संभावित ठिकानो पर छापेमारी की गयी..! इस क्रम में आसूचना प्राप्त हुआ की इस कांड की घटना को अपराधकर्मी मुमताज, औरंगजेब एवं कुर्बान के द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया है, जिसके आधार पर गठित टीम द्वारा अपराधकर्मी मुमताज, पिता-शेख हुसैन मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना साहिबगंज के छिपने वाले ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया..! जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी कुर्बान एवं औरंगजेब के साथ मिलकर सुनियोजित षडयंत्र के अनुसार इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की..l गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज के निशानदेही पर अपराधकर्मी कुर्बान के घर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार किया गया..! उसने भी अपने सहयोगी मुमताज एवं औरंगजेब साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की तथा उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी कुर्बान के निशानदेही पर कांड में लुटा गया स्कार्पिओ गाडी की डिक्की में रखा हुआ स्टेपनी व जैक को उनके ही घर से बरामद किया गया तथा उनदोनों गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरे अपराधकर्मी औरंगजेब को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से स्कार्पिओ गाडी के चालाक जमरुद्दीन अंसारी का पर्स एवं पर्स में रखा हुआ स्कार्पिओ गाडी का रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद किया गया l ज्ञात हो की इस घटना के अपराधकर्मी मुमताज और कुर्बान साहिबगंज जिले के छोटी कोदरजन्ना निवासी है वही औरंगजेब ग्राम प्यालापुर इंग्लिश जिला भागलपुर निवासी है..l गठित टीम में शामिल पदाधिकारी राजा कुमार मित्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जीरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पु०अ०नि० कुंदनकान्त विमल पुलिस केंद्र साहिबगंज, जीरवाबाड़ी ओ०पी० के एक हवालदार एवं तीन सशस्त्र बल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे..l 



**********************

ममता वाहन ने ठेले को पीछे से मारा धक्का, ठेला चालक घायल ।। घटना जिरवाबाड़ी ओ०पी० के सामने की, घटना स्थल पर लाइसेंस दिखाने मे असमर्थ रहा वाहन चालक..!
साहिबगंज :- 28/01/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी ओ०पी० के सामने जे०एच० 18 एफ 5325 नंबर की मारुति ओमनी 800 ने अपनी साइड से विपरीत जाकर पीछे से एक ठेले में टक्कर मार दी, जिससे ठेला पलट गया और ठेला चालक घायल हो गया और ठेले में लदा दरवाजे का पल्ला खराब हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंटू सिंह, पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह साहिबगंज चौक बाजार महाजन पट्टी निवासी अपने ठेले में दरवाजे का पल्ला लादकर जिरवाबाड़ी जा रहा था । तभी जिरवाबाड़ी ओ०पी० के सामने मेन रोड पर राजमहल अनुमंडल अस्पताल के ममता वाहन ने उनके ठेले में पीछे से धक्का मार दिया । वही जब जिरवाबाड़ी ओ०पी० के पुलिस बल बीरबल यादव द्वारा ममता वाहन चालक 20 वर्षीय अशरफ, पिता इसराइल से ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की तो वह अपना लाइसेंस दिखाने मे असमर्थ रहा । वही ओ०पी० पुलिस ने घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया परन्तु दुर्घटना स्थल पर जो समान नुकसान हुआ है । उसकी भरपाई का कोई निदान नही हुआ।

**************************************
टोटो को धक्का मार टेम्पो चालक फरार, 5 घायल..!
साहिबगंज :- 27/01/2020. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के समीप आमने-सामने  टोटो और टेंपो में भिड़ंत हो गई..। जिसमें 5 लोग घायल हो गए..। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चालक सकरीगली से साहिबगंज की ओर आ रहा था वही टेंपो चालक साहिबगंज से सकरीगली की तरफ जा रहा था..। घटना घटित होते ही दोनों चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए..। घटना की जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे व घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुँचाया..। जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है..। घायलो में अलिमन खातून पति आलम अंसारी 40 वर्षीय, मोहम्मद मकलु पिता नजरुल अंसारी 35 वार्षिय, सलाहिम पिता मकलु 7 वर्षीय सभी छोटा मदनशाही निवासी, जगदीश रजक पिता खोखा रजक 55 वर्षीय व दिलीप मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल पुरानी साहिबगंज निवासी है घायल है..। वही घायलो के बयान के अनुसार टेम्पो चालक ने टोटो को सामने से आकर टक्कर मारकर फरार हो गया..। वही टोटो चालक भी डर की वजह से मौके से फरार हो गया..।

*****************************

गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा सूमो, 19 एंड्रॉयड मोबाइल साहित सात मोबाइल चोर गिरफ्तार..! 
साहिबगंज :- 25/01/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र से पुलिस ने बी०आर० 10 पी 0879 नंबर की टाटा सूमो सहित सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया..। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया की शनिवार सुबह लगभग 8 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोबाइल चोर कुछ मोबाइल लेकर भागलपुर की तरफ से आ रहे है..। सूचना मिलते ही तत्काल ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने एक टीम गठित कर साहिबगंज शहर से बोरियो जाने वाले रास्ते पर सभी मोबाइल चोरों को धर दबोचा..। वही पुलिस को देखते ही अपराधी भागने की नाकाम कोशिश करने लगे..। सभी आरोपियों को पुलिस अपने साथ थाना ले आयी..! जाँच के दौरान उन सभी के पास से कुल 19 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए..। जब उनलोगों से कागजात की मांग की गई तो वे कागजात दिखाने में असफल रहे..। दबोचे गए सात चोरों में से तीन नाबालिक लड़के है और चार बालिग जिसमे एक मोहम्मद आकाश, पिता मुर्शिद व मोहम्मद अंसारी पिता हाशिम ओ०पी० क्षेत्र के छोटा मदनशाही ग्राम निवासी है..। वही गोबिंद नोनिया, अनिल नोनिया महाराजपुर नया टोला निवासी है और राम कुमार पिता मदन बरहरवा निवासी है..। पुलिस के अनुसार इनमे से कुछ लड़के पूर्व में भी चोरी के आरोप में जिरवाबाड़ी ओपी थाने से जेल भेजे जा चुके थे..। जेल से छूटने के बाद पुनः चोरी का कार्य करने लगे..। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा की शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है और आज के इस कार्य से पुलिस का मनोबल बढ़ेगा..। टीम में ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार, अभिमन्यु सिंह, कुंदन कुमार, प्रमोद पाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित थे..!



*********************************
नियमित योगाभ्यास समस्याओं का सामना करने की शक्ति व स्वास्थ लाभ के साथ-साथ जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की क्षमता प्रदान करता है :- राजा कुमार मित्रा..!
पतंजलि योग महिलाओं की पदयात्रा प्रतियोगिता सम्पन्न..!
साहिबगंज :- 23/01/2020. (बुधवार) नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर पतंजलि योगपीठ की महिलाओं ने पदयात्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया..। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि साहिबगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा उपस्थित थे..। यह प्रतियोगिता शहर के सुभाष चौक पर बनी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से आरम्भ होकर शहर के गाँधी चौक पर संपन्न हुई..। उक्त पदयात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बबिता कुमारी, द्वितीय स्थान वंदना, तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त की..। पदयात्रा प्रतियोगिता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने महिलाओं में योग के द्वारा स्वस्थ रहने के कार्य की सराहना करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है, जिस प्रकार शिक्षा उसका अधिकार है, ठीक इसी तरह अच्छा स्वास्थ्य उसकी जरूरत..। ऐसे में यदि बालिका आज ही तन और मन से कमजोर होगी, तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का स्तंभ कैसे बन पाएगी..? शारीरिक व्याधियों से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के आसन से महिलायें खुद को स्वस्थ रख सकती है, नियमित योगाभ्यास समस्याओं का सामना करने की शक्ति व स्वास्थ लाभ के साथ-साथ जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की क्षमता प्रदान करता है..l योग नई शक्ति प्रदान कर सोच बदलती है और आंतरिक स्थिरता और विश्वास जागाती है..! समापन संवाद में बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा ने कहा की आज की पदयात्रा प्रतियोगिता बालिकाओं और महिलाओं में दृढ इच्छा शक्ति को और अधिक प्रबल करेगा..! उक्त पदयात्रा प्रतियोगिता में ज्योति शर्मा, चांदना साह, रेणु,उषापरिक, सुरभि, बेबी, शोभा परिक, बबिता अग्रवाल, रूप, नीलम, आँचल, किरण, संगीता देवी, रीता, मनीषा, वन्दना, अनिता, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया..।



**********************
10 चक्का ट्रक चारों खाने चित, चालक-उपचालक सलामत..!
साहिबगंज :- 17/01/ 2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया घाटी में एक दस चक्का सीमेंट लदा ट्रक पलट गया..। मिली जानकारी के अनुसार डब्लू०बी० 41डी० 6037 नंबर की दस पहिया ट्रक बंगाल के आसनसोल से सीमेंट की बोरी लेकर साहिबगंज आ रही थी..। यथा स्थान सही सलामत पहुँचने से पूर्व ही उक्त ट्रक साहिबगंज के घाटी क्षेत्र घाटी पर निर्मित हनुमान मंदिर के पास से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई..। जिससे ट्रक के दसों पहिये ऊपर हो गये..। चालक हाशिम शेख के अनुसार मंदिर के समीप तीखे मौड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया..। जान बचाने के उद्देश्य से चालक अपने उपचालक सहजाद खान  सहित ट्रक से कूद गये..। वही चालक ने बताया की उक्त वाहन बंगाल के बर्दमान जिला ग्राम नियामतपुर के राजुलाह अंसारी की है..। विदित हो की इस दुर्घटना से कुछ दिन पूर्व दिनांक 13/01/2020. को इसी स्थान में पाइप लदी ट्रेलर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी..। तीखे मोड़ के कारण इसी स्थान पर आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है..।

********************************
अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, चालक को अंदरूनी चोटे..!
साहिबगंज :- 13/01/2020. जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया घाटी में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर के निकट चौदह चक्का पाइप लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया..। चालक एनाउल हक़ के अनुसार वह भोपाल राज्य के सागर से अपनी एन०एल० 01 जी 9591 नंबर की चौदह चक्का ट्रक में पाइप लोड कर साहिबगंज झारखंड आ रहे थे..। उन्हें वह पाइप साहिबगंज में नवनिर्मित बंदरगाह के निकट अडानी कंपनी के प्लांट में पहुँचाना था..। मगर उनकी गाड़ी सुरक्षित यथा स्थान पहुँच पाती इससे पूर्व ही घाटी क्षेत्र में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बाई तरफ पलट गई..। हालांकि वाहन में उपचालक नहीं थे..।अन्यथा गाड़ी बाई ओर पलटने के कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती थी..। वही गाड़ी पलटने से गाड़ी में लोड पाइप के दवाब के कारण वाहन चालक के मस्तिष्क में अंदुरुनी चोट आई है..। चालक को सिर के पीछे व कमर में तकलीफ हो रही थी..। उक्त वाहन के घायल चालक का प्राथमिक इलाज साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा था खबर लिखे जाने तक बेहतर चिकित्सा के लिए चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया..।

*******************************

दुश्मनी दिलों में नहीं बल्कि देशों तक ही सीमित :- अभिनव..! 
आम लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियामों की जानकारी देने के उद्देश्य से सरहद पार पडोसी देशों में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागृति की अलख जगा रहा साहिबगंज निवासी अभिनव..! भ्रमण कर बनाई आपसी सद्भावना की मिशाल..!
साहिबगंज :- पूर्वी फाटक साहिबगंज, झारखण्ड निवासी पेशे से शिक्षक अनिल कुमार यादव के 19 वर्षीय पुत्र अभिनव बाइक से सड़क सुरक्षा का सन्देश लेकर दार्जलिंग और नेपाल की यात्रा पूर्व में कर चूके है।  नागरिकता संसोधन बिल सहित अन्य विरोध प्रदर्शन के कारण अभिनव बाइक से पाकिस्तान करतारपुर गुरुनानक साहेब के दरबार नहीं जा सके फिर उन्होंने ट्रेन के माध्यम से 25 दिसम्बर को भाईचारा, अमन शांति व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का सन्देश लेकर करतारपुर दरबार साहेब का यात्रा किया। अभिनव 25 दिसम्बर को पाकिस्तान में सुबह 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहे। जहाँ पाकिस्तान के लोंगो से उनकी मुलाकात और बातचीत हुई । उन्होंने बताया की पाकिस्तान के नागरिकों से मुलाकात के दरम्यान मुझे कभी भी ऐसा महसूस नही हुआ कि मैं किसी दुश्मन देश मे हूँ । दूरियां सिर्फ सियासी तौर पर ही है, लोगो के दिलो में तो सिर्फ प्यार बसता है । वही नेपाल यात्रा के दौरान एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जहाँ उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए घायलों का अपने फर्स्टएड बॉक्स द्वारा प्राथमिक चिकित्सा भी की। अभिनव का अपना यु-ट्यूब चैनल अभिनव ब्लॉग के नाम से है। जिसमे उनके 25 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । अभिनव अपनी आगे की यात्रा लद्दाख और कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपने प्लेटिना बाइक से करने की तैयारी कर रहे है । अभिनव अभी गोसनर कॉलेज रांची में डिग्री 02 पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे है । दो भाई में अभिनव सबसे बड़ा है और पॉकेटमनी से ही वो अपनी यात्रा की तैयारी करता है । इस छोटी सी उम्र में अभिनव का यह हौसला और जज्बा लोगों के दिलों में घर कर रही है। नई उम्मीद नए हौसले के साथ अभिनव नए वर्ष में कॉलेज की छुट्टियों के दरम्यान आगे की यात्रा करेगे..।



***********************
कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र गरीब और असहाय परिवारों के बीच कंबल वितरण..!
साहिबगंज :- 29/12/2019. सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पंचायत में बहती पछुआ हवा के साथ बढ़ते कड़ाके की ठंड को देखते हुए विधवा, वृद्धा, असहाय व गरीबों परिवारों के बीच मुखिया सुनीता देवी ने कम्बल वितरण किया । मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि प्रखंड विकास कार्यालय द्वारा पंचायत में मात्र 280 कम्बल वितरण करने को मिला है। लेकिन आबादी  के अनुसार पंचायत में असहाय निर्धन परिवारों को और कंबल देने कि जरूरत है जिसको लेकर मुखिया ने जिला प्रशासन से पंचायत के लिए और कंबल की मांग की है। इस अवसर पर पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 


****************************
नगर परिषद ने किया कम्बल वितरण..!
साहिबगंज :- 27/12/2019. तापमान में लगातार गिरावट के मद्देनज़र साहिबगंज नगर परिषद् ने शुक्रवार की सुबह पहाड़िया व आदिम जनजातियों को प्राथमिकता देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर असहाय, वृद्धजन, विक्षिप्त, दिव्यांगजन, विधवाओं, भूमिहीन, भिक्षुओं व ज़रूरतमंदों के बीच कपकपाती ठण्ड से राहत देने हेतु कंबल वितरण किया..! शुक्रवार को नगर परिषद् साहिबगंज ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर एवं जिला अस्पताल में कम्बल का वितरण किया..। कम्बल वितरण कार्यक्रम में नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, कार्यपालक पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नगर प्रबंधक बिरेश कुमार, बड़ा बाबू, राजेंद्र रविदास, टैक्स दरोगा सुभाष चंद्र सिंह, कार्यालय कर्मी सोनू कुमार हरी,, संतोष तांती, मनोज सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह, जीतू सिंह एवं अन्य नगर परिषद् कर्मी उपस्थित थे..। वही गंगा प्रसाद पूर्व मध्य ग्रामीण इलाके में भी ग्राम की मुखिया असलिमा कुमारी ने जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया..। मौके पर नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है, भीषण ठंड को देखते हुए नगर परिषद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण कर रही है..। ज्ञात हो की वर्ष के आखिरी सप्ताह में ठंड ने जोरदार आगमन की उपस्थिति दर्ज करा दी है..। पूरे वर्ष भर में शुक्रवार अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा..। बर्फीली पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया..। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड चौक-चौराहों पर राहगीर कांपते देखे गए..। सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को करनी पड़ रही है..।


****************************
हृदयाघात से थाना प्रभारी की मौत, पसरा मातमी सन्नाटा, पुलिस बलों ने पार्थिव शारीर को नम आंखों से दी अंतिम सलामी..!!   
साहिबगंज :- 26/12/2019. नगर थाना में पदस्थापित 1994 बैच के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार कर्ण की मौत से पुलिस बिभाग में मातमी सन्नाटा पसर गया l चिकित्सीय जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया l सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन मैदान लाया गया l जहाँ उन्हें राजकीय सम्मान के साथ पुलिस अधिकारियों व पुलिस बलों ने नम आंखों से अंतिम सलामी दी और  पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया l अनिल कुमार कर्ण 27 अक्टूबर को रांची के डोरंडा थाना से स्थानांतरित होकर साहिबगंज आए थे और 30 अक्टूबर को नगर थाना में उन्होंने बतौर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया था, मात्र 2 माह के अंदर वह दुनिया से अलविदा कह गए l कर्ण निवास (लोहसीना) जिला -हजारीबाग निवासी अनिल कुमार कर्ण रांची के चुटिया थाना एवं डोरंडा थाना में ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी रह चुके हैं l  अंतिम सलामी व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजमहल विधायक अनंत ओझा, एस०पी० अमन कुमार, एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा, डी०एस०पी० नवल शर्मा, एस०डी०पी०ओ० बनवा वेंकटरमन, पुलिस निरीक्षक रामसागर तिवारी, पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार, थाना प्रभारी राम हरीश निराला, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, मंत्री शमशाद आलम, कोषाध्यक्ष जयराम सिंह, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, सर्जेंट मेजर सहित वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने भी नम आँखों से अंतिम सलामी के साथ पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया l मौके पर एस०पी० अमन कुमार ने बताया कि कम समय में इन्होंने दो बड़े-बड़े कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से किया, इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही परिवार वालों को भरोसा दिलाता हूं कि हर संभव मैं बिभागीय मदद करूंगा l वहीं एस०डी०पी०ओ० राजा कुमार मित्रा और डी०एस०पी० नवल शर्मा ने घटना की सूचना पाते ही सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे और लगातार दोनों पुलिस पदाधिकारी अपनी निगरानी में पोस्टमार्टम प्रक्रिया से लेकर अंतिम सलामी तक डटे रहे l

*******************
हत्यारोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को दी धमकी, घर के आगे लगी टोटो व ठेला गाड़ी दूकान किया तोड़फोड़..!
साहिबगंज - जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी, छोटा पंचगढ़ मेन रोड निवासी बमबम कुमार दास, पिता- बेंगा दास ने जिरवाबाड़ी ओ०पी० में लिखित आवेदन दिया जिसमें पीड़ित बमबम दास ने उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरी बहन प्रीति कुमारी की निर्मम हत्या आई०टी०आई० के निकट जंगल मे बीते पिछले महीने दिनांक 7-9-2019 को कर दी गई थी । पुलिस ने सजगता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाई कर मामले का उद्भेदन कर दिया जिसमें पीड़ित के किरायेदार टमटम स्टैंड निवासी राजीव साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त वर्णित हत्या कांड में हत्यारोपी जेल में बंद है व न्याययिक प्रक्रिया से गुज़र रहा है l विचाराधीन मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तकरीबन 9 बजे हत्यारोपी का बड़ा भाई रवि साह अपने पिता महेश साह अन्य तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर मेरे घर आया और मुझे विचाराधीन मामले को उठाने की धमकी देने के साथ-साथ उपद्रव मचाने लगा। उनलोगों ने मेरे घर व दुकान का सामान भी इधर-उधर फेक दिया। घटना के बाद सभी आरोपी दो पहिया वाहन से घटना स्थल से फरार हो गया l घटना के तुरंत बाद आरोपी ने जिरवाबाड़ी ओ०पी० में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाईं l वही पुलिस उपाधीक्षक ने कहा की पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होते दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, अगर पीड़ित द्वारा जिरवाबाड़ी थाने में आवेदन दिया गया है तो उस पर भी कार्यवाही होगी l



*************************

नकाबपोश हथियारबंद अपराधी ट्रक व नगदी लूट कर हुए फरार..!
साहिबगंज :- 25/12/2019. जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा नेता बजरंजी प्रसाद यादव के स्टोन क्रेशर से निकट होटल पर खड़ी 12 पहिया ट्रक को बीती मंगलवार की रात दस अज्ञात हथियारबंद अपराधी हथियार के बल पर ट्रक को लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शेख सलीम और उनका पुत्र मो० सादित दोनों बिहार के कटिहार जिला अन्तर्गत मनिहारी, बोलिया ग्राम निवासी डब्लू०बी० 76 ए० 6031 नंबर की 12 चक्का ट्रक में गिट्टी लोड करवाने हेतु बजरंगी यादव के क्रेशर लेकर आये थे । चुकी आने के क्रम में रात हो चुकी थी और ठंड की मौसम के वजह से पीड़ित ने सोचा की सुबह लोड करेंगे यह सोचकर उन्होंने वही क्रेशर के नजदीक होटल में खाना खाकर होटल के सामने लगी अपने ट्रक में आकर सो गया l अचानक रात के तक़रीबन 1 बजे दस हथियार बंद नकाबपोश अपराधी आये और गिट्टी खरीदने हेतु रखे 40000 नगद, सैमसंग का एक जे टू मोबाइल व मेरा ट्रक छीन कर फरार हो गया l हैरान-परेशान वे अपने ट्रक को यथासंभव इधर-उधर ढूंढने का असफल प्रयास करने लगे जिसमे उनको कामयाबी हाथ नहीं लगी। थकहार कर उन्होंने जिरवाबाड़ी ओपी में मामले से सम्बंधित लिखित आवेदन देते हुए अपने ट्रक को ढूंढ निकालने एवं दोषियों पर करवाई करने हेतु पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वही शेख सलीम ने बताया की उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल निवासी शेख टोनी के नाम से दर्ज है। सेटलमेंट पर ट्रक मेरे मालिकाना हक में है।