01 जून 2020

आलेख :- रंजय रमाकांत पासवान..!

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर ढलाई हेतु रखा एक लाख रुपया जलकर हुआ राख..!
मिर्जाचौकी :- थाना क्षेत्र स्थित निम्गाक्षी नयानगर के मड़ैया टोली ग्राम के साहेबराम मड़ैया नामक व्यक्ति के घर में बीते शनिवार की रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई।घर में रखा पूरा सामान व् एक लाख रुपया जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।उक्त गांव के स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखा पूरा पैसा, सामान कपड़ा, बर्तन, खाने पीने का सारा अनाज जलकर राख हो चुका था।जब प्रेस की टीम पीड़ित परिवार की महिला रासमुनि देवी से बात की तो उनके द्वारा रोते रोते बताया गया कि आग लगने की वजह से पीड़ित परिवार के द्वारा माकन की ढलाई हेतु बंधन बैंक से लॉन उठा कर पैसे रखी थी।जैसे ही माकन ढलाई करने का सामान इकट्ठा करने जुटी की कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में लॉक डाउन लग गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।जैसे ही आग लगने की घटना महादेववरण पंचायत के वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य इजहार अंसारी को मिला मौके पर पहुच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलवाने की बात कही गई।

*************************

जाम स्थल का एस०डी०ओ० ने किया निरीक्षण..!

मिर्जाचौकी :- महागामा एस०डी०ओ० हरिवंश पंडित द्वारा बीते सोमवार की दोपहर को भगैया स्थित बिसुनपुर चौक से बारहाट गोविन्दपुर की और जाने वाली मुख्य सड़क पर अनावश्यक लगने वाली महाजाम को लेकर उक्त स्थल का औचक निरिक्षण किया..! निरिक्षण के दौरान बिशनपुर स्थानीय ग्रामीणो ने एस०डी०ओ० हरिवंश पंडितसे इस महाजाम कि समस्या से निजात दिलाने कि गुहार लगाई..! प्राप्त सूत्रों के अनुसार मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पिंडरा से लेकर भगैया बिशनपुर चौक जो मिर्जाचौकी मुख्य सड़क से मंडरो ब्लॉक को जाती हैं उक्त सड़क पर अनावश्यक रूप से हमेशा महाजाम कि समस्या बनी रहती हैं..! इस महाजाम लगने के कारण मंडरो प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारीयो एवं प्रखंड कर्मीयों को कार्यालय जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं..! इस मौके पर ठाकुर गंगटी सी०ओ० खगेन महतो, कनीय अभियंता फारीस अफीज, सहायक अभियंता पथ विभाग के रामजी उराँव मंडरो सी०ओ० सुनीता किस्कु, अमिन प्रभात कुमार आदि मौजूद थे..!


*************************

प्रतिबंधित गुटका व तम्बाकू की निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर अबैध रूप से बिक्री जारी..!
मिर्जाचौकी :- मंडरो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न किराना दूकान सहित लॉक डाउन के कारण बंद चाय-पान की दुकान में सिगरेट, पान-मसाला व खैनी निर्धारित मूल्य से ज्यादा ले कर बेच रहे है..। जो गुटखा पहले पांच रुपए में मिल रहा था, लॉक डाउन लगने का हवाला दे कर अभी 10 से 12 रुपया में बेचा जा रहा है..। सरकार द्वारा तम्बाकू युक्त गुटखा को पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में गुटखा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है..! वही ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री की जा रही है..! गुटखा खाना और अपने दोस्तों और सगे संबंधियों खिलाना फैशन बन गया है..! राज्य सरकार द्वारा गुटखा व तंबाकू युक्त पान मसाला आदि पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद भी इसकी खरीद-बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है..! गुटखा के क्रेता व् विक्रेता प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम कारोबार कर रहे हैं..! क्षेत्र के अधिकांश बड़े छोटे किराना दुकानों में तम्बाकू युक्त गुटखा आसानी स उपलब्ध हो जाते है..! जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जहां प्रशासन की नजर से बचाकर इसकी खरीद-बिक्री की जा रही है..! तंबाकू उत्पादों से होने वाली जानलेवा बीमारी की रोकथाम को लेकर सरकार के द्वारा समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद अभी भी लोग इन जहरीले पदार्थों का भरपूर उपयोग कर रहे है..! तम्बाकु जनित बिभिन्न बीमारीयों के कारण युवा कम उम्र में ही मौत का शिकार हो जाते है..।

********************

एन्टी क्राइम चेकिंग प्रोग्राम के अंतर्गत सघन वाहन जांच अभियान..!
मिर्जाचौकी :- पीडब्लूडी सड़क मिर्जाचौकी भगैय्या के उपरबंधा के समीप बीते रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग के तहत मिर्जाचौकी थाना के स०अं०नि० नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।वाहनों की चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान सभी चालकों से निवेदन किया गया कि लॉक डाउन में अनावश्यक वाहन न चलाये जरुरत पड़ने पर ही घर से बहार निकले घर से बहार निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करे।जाँच दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन जांच की जानकारी मिलते ही वाहन चालको में हड़कंप मच गया।चालक उक्त सड़क को छोड़ कर कच्ची सड़क से भागता हुआ देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें