29 दिसंबर 2020

आलेख :- धनेश्वर मंडल..!

आजादी के नाम पर नग्नता ..!
हम लडकियों के छोटे, जालीदार या पतले कपड़ों के खिलाफ बिलकुल भी नहीं हैं..। बस कुछ प्रश्नों का जवाब चाहता हूँ..!! तो बात ऐसी है कि अगर ये छोटे, जालीदार या पतले कपड़े गर्मियों के लिए आरामदायक होते हैं तो हमें बिलकुल पहनना चाहिए बल्कि हम तो यह कहते हैं कि सबको पहनना चाहिए, हर उम्र तथा हर वर्ग के लोगों को पहनना चाहिए..! चाहे वो मोटे हो या पतले, गोरे हो या काले, बच्चे हो या बुढ़े, स्वस्थ हो या विकलांग सबको पहनना चाहिए हमको इससे कोई आपत्ति नहीं है..! हमें आपत्ति तब होने लगती है, जब लड़कियां सिर्फ यौवनावस्था में हीं ऐसे कपड़े पहनने की मांग करने लगतीं हैं, वो भी सिर्फ ऐसी लड़कियां जो दिखने में सुंदर-सुडौल, आकर्षक (Attractive) होती हैं, जिनका यौवन चरम पर होता है..!
ऐसा क्यों???
जबकि आरामदायक कपड़े की आवश्यकता तो हर उम्र में होनी चाहिए..!
फिर ऐसा क्यों होता है कि जैसे ही आपका शरीर बेडौल (भद्दा) होने लगता है तो आप खुद-ब-खुद छुपाने का प्रयास करने लगतीं हैं..!
या फिर जिनका स्वास्थ्य पहले से हीं खराब है, दुबले-पतले हैं या काले हैं, वो ऐसे कपड़े पहनने की मांग बिलकुल भी नहीं करते, वो हमेशा पूरे कपड़ों में रहना पसंद करते हैं, जबकि आरामदायक कपड़े की आवश्यकता तो उनको भी है..!
ऐसा क्यों होता है कि जैसे ही उम्र ढलने लगता है तो साड़ी या सलवार आदि पहनने लगतीं हैं, जबकि आरामदायक कपड़े तो उस उम्र में भी चाहिए..!
इसलिए महिलाओं से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि आरामदायक कपड़े पहनने की आजादी के नाम पर नग्नता मत फैलाइये..!
क्योंकि ये बातें अब सब समझते हैं कि ऐसा करने के पीछे सिर्फ और सिर्फ अंगप्रदर्शन की हीं मानसिकता होती है और कुछ नहीं..!
तो ऐसा न करें..!

और यह बात पुरूषों पर भी लागू होती हैं,तो ध्यान रखा जाए तो बेहतर होगा..!

19 दिसंबर 2020

रचना :- नयन कमल दे..!

दिसंबर की वो रात थी काली
अंधेरे में कुछ राक्षस शहर में थे घूम रहे
जो शक्ति को मां तो कहते 
पर नारी जो दिखीं तो फब्तियां कसते

मैं जो रात में बाहर थी सड़कों पे
नैतिक मूल्यों के थानेदार को वो गलत लगा
मैंने इस देश की रीति ना समझी

ये समझाने उसके अंदर का शैतान जगा

मुझे नोचके मेरी इस्मत को लूटके
शायद उसने समझा यही,
"मैं ठहरा मर्द, ये अबला नारी
हमारी जिस्मानी भूख मिटाए
इसका तो है मुकद्दर यही।"

ना मैं ऐसी पहली थी जिसका यूं अपमान हुआ
पर जाने क्यों मेरी खातिर पूरा देश उठा
कहीं मौन व्रत तो कहीं शोक सभा में
न्याय की मांगे तेज हुईं
मेरी मृत्यु से देश जगा है
सुखद मुझे एहसास हुआ।

समय का चक्का जो चला गति से
मैं बस इक इतिहास बनी
कहीं आसिफा कहीं पार्वती
फिर इन हैवानों की शिकार बनीं।

अब भी बेटी बाहर जाए तो
 मांबाप की सांसे थमी रहती हैं
जब तक कुशल वो घर ना आए
आस लगाए आंखें टिकी रहती हैं
लालसा भी बस इतनी है
कि अपना भी सम्मान हो
जो कहीं बाहर निकले तो
सामने ना कोई हैवान हो।। 

29 अक्टूबर 2020

Author :- Zaidur Rahman.

Tea..!

A tea pot 
That's very hot
Big or short
In designs a lot

It contains Ice tea
Or goodness of Leaf tea
And not only Ginger tea
But also Lemon tea

Tea is taken
Silence is broken
After a long time
Hands are shaken

A cup of tea
With blending of coffee
I take that cup in the lobby
Let me not make it a hobby

A cup of tea 
Which is sugar free
so much good as a tree
For that man of a needy

A tea break
On a tea table
Having a great label
besides the eatables

Being a diabetic
It's a problematic
To add some sugar
For begin metabolic

Good to eat pea
As to take green tea
Or a cup of black tea
Let's enjoy to see

To get benefits of a sea
Take a cup of herbal tea
It's good for your knee
Also low in the fee

I have taken them truly
Enjoyed them purely
No weight loss surely
Only a thought curely

Tea is taken worldwide
In every countryside
With it's preparation guide
With some lemon or milk might

A preparation of mankind
Delighted every mind
Everyone tries to find
A tea-cup of his kind


*******************

The power of love....!!

Love is a dove
A gift of the Lord
Without a sword
With only words
It wins the world
It has a good nod
To tie a good knot
Giving boons a lot

We all once fall
In love, it's called
It's always unfold
It couldn't be sold
Repeatedly told
It has a role
To bring a goal
From a soul to a soul

It has a wonder
It's a ties founder
As lives life longer
A peacefully singer
No one is stranger
due to it's wonder
Shorter or longer
It's very stronger

We can't forget
What it makes
A lovely cake
We all take
A gate to a gate
For a mate to a mate
In a net to a net
We always connect

Due to it's fest
We have met
In a lucky date
Problems to be set
Fills to be fed
Ice to be meld
Hence, surely love
Only love can solve


******************

Division and reason!

The world is divided
Due to the policies
The mankind is divided
Due to the politics

The land is divided
Due to the names
The mankind is divided
Due to the bare blames

The society is divided
Due to spreading hate
The  family is divided
Due to a narrow gate

A day is also divided
As per a duty hours
A night too divided
As per nonworking hours

Love could be divided
As per an intention
The work is divided
As per a competition

The manner is divided
As per the religions
The culture is divided
As per the regions 

So many reasons
To divide and rule
But it's a real reason
To make the innocents fool


***************

       
Conflict..!
The conflict due to water
The conflict with air
It's among the thinkers
For different pairs

A conflict brings war
Kills million lives
It's behind the wall
Divides the soils

A conflict due to power
Worsens the poor
It's the worst tower
To shut up the door

A conflict in the words
Spoils the times
You open the swards
Due to it's crime

A conflict in the works
An obstacle as a rock
Like a useless torch
In the middle of the dark

A conflict in the mind
Is fast as the storms
 Disconnects the mankind
With all it's norms

**************

Nonviolence!!

Peace is the roof
Of nonviolence
Peace is the root
Of nonviolence

Love is the route
Of nonviolence
Love is the proof
Of nonviolence

Care of humanity
is nonviolence
Fair of humanity
Is nonviolence

Gandhi's principle
Is nonviolence
Gandhi's practical
Is nonviolence

Gandhi is known
For nonviolence
The path he had shown
Is nonviolence

What makes you great
Is nonviolence
What saves your fate
Is nonviolence

What propers the nation
Is nonviolence
What protects the nation
Is nonviolence

Today's hours need
Is nonviolence
Today what we seek
Is nonviolence

Future really depends
On nonviolence
Future really demands
Purely nonviolence

Let's pave the ways
Of nonviolence
Let's sing the songs
Of nonviolence

******************

Rape: A heinous act!

Some people are animal
No, animals are better!
Someone is criminal
He has a life in gutter!

But someone is rapist
Also commits to a murder!
Involves in double sins
In an evil and heinous sins!

Creates an unwatchable seen!
An unpridectable mean!
Brings a hell in a spring!
Burns the life of a cream!

Spoils the life of a dream!
Cuts the rope of a hope!
Stains a life of a pure drop!
Opens a mind of a dirty shop!

It's an inhumane job!
An offence committed job!
A unforgivable act!
A sorrowful fact!

Let's join the hands
To make difference
To save our daughters
From the wicked crimes

To save their shine
To write a historic line
For all the times
It should be our prime!

Hang the culprits till the deaths!
Take the decision, don't be late!
For such crimes close the gate!
Saving the society and it's mates!

***************** 

    Cruel Flood!
Water saves the lives
Also takes the lives
Due to impurity
Due to insecurity
As cruel flood
It spoils blood
Also kills the people
Drags into the pools
Using the dangerous tools
It's never cool
No mercy for the poor
Reaches door to door
Hits the walls
Everywhere falls
Hue, cry and calls
For the helping hands
No more stands
No more useful lands
Sleeping on the soils
Or on the sand
For women or men
All the citizens
It's a tragedy
A means of poverty
A destroyer of property
It's mercy less
For a single case
Filed in a date
To demolish a net
Of crops and pets
It's called a fate!
It has a promise
On time it hits
Never it missed
In our region
For some reasons
Due to railways
Or roadways
Or highways
But be always 
In our ways
Politics says
I'll surely help
In this belt
Keep the patience
Will set an instance
But it's in absence
Is it not an offence?
Open your eyes
See the skies
Don't believe in lies
Having strong ties
Take your rights
Make some fights
To bring some light
In all the sights


*******************

Mother...
Who takes care
Who makes fair 

Who loves more
Who loves for sure

Who beautifies a life
Who sacrifices her life

Who takes pains
Who saves from pains

Who believes in love
Who delivers love

Who knows the emotions
Who removers the tension

Mother...
She is the source of inspiration
She is the source of a generation
She is the source of protections
She is the source of affection

Mother...
A light of hope
A pure lovely drop

A portrait of sympathy
A symbol of empathy

A way of  the lives
A lesson to be lived

Mother...
She is not only for mankind
She is universal for every kind
She is the nurturer of minds
She is a natural beautiful sign  
Mother...
Who takes care
Who makes fair 

Who loves more
Who loves for sure

Who beautifies a life
Who sacrifices her life

Who takes pains
Who saves from pains

Who believes in love
Who delivers love

Who knows the emotions
Who removers the tension

Mother...
She is the source of inspiration
She is the source of a generation
She is the source of protections
She is the source of affection

Mother...
A light of hope
A pure lovely drop

A portrait of sympathy
A symbol of empathy

A way of  the lives
A lesson to be lived

Mother...
She is not only for mankind
She is universal for every kind
She is the nurturer of minds
She is a natural beautiful sign  


**************************


  Our teachers..!

A book is a teacher
It opens our mind
It has the best chapter
For the mankind

A work is a teacher
It's a way to move
Builds our character
Providing the proofs

The soil is a teacher
It provides us food
It's the best donor
Very good in every mood

Air is a teacher
It blows every time
It has the power
To sustain the life

Time is a teacher
Teaches the best lesson
It has a strong power
Treats equally to everyone

A season is a teacher
It brings the changes
Plays a role of a worker
Efforts seen in the branches

A person is a teacher
Who spreads the knowledge
The tasks are on his shoulder
In the school and the college

A mother is a teacher
As a symbol of greatness
Carries a baby on her shoulder
As a source of sweetness

A father is a teacher
Who works very hard
He is not less greater
Plays a role of a guard

A nature is a teacher
It gives light and dark
Provides lot of chapters
In the form of the park

A friend is a teacher
Who helps you to grow
As a good supporter
Plays a role to glow

Respect all the teachers
To be succeed in the life
They are the best doctors

As they prescribe the life

************

Safety steps...!

Pray at home
Being alone
In every zone
With sweet tone!



Have an intention
To stop infections
Saving the generation
Serving the population!

Don't forget to wash
Use always a mask
Distance is a mark
These are the tasks!

Please help a needy
Don't be so greedy
A man or a lady
Must not be crazy

Be very cool
Don't be fool
Use the tool
Clear the pool

Let's wake up
Please give up
It's not tough
To cheer up!


************

positive a fact....!

This or that
Tit for tat
We must act
To support in fact

A day or a night 
It needs the light
Have a balanced diet
For the better life

Sweet or bitter
It's not a matter
It really matters
Being useful for a user

Beautiful or ugly
We meet them daily
As they act kindly
We respect according

Black or white
Keep equal in the sight
Don't make fight
Pave the ways of the rights

A man or a lady
A young or a baby
Don't ignore a needy
In a way or in a lobby

A fruit or a flower
Beautiful and glower
Grows fast or slower
It has beauty power

Air or water
Surely a live chapter
Purely a life saver
Better than gold or butter

A society or a nation
Pay your attention
Having a pure intention
To save the generation

Be happy or sad
Don't be a mad
Always keep balance
To be very glad


*********************

CORONA :- A LESSON.

Corona is a lesson
For whole mankind
A voice we listen
Having pain of mind

Corona is a threat
For human being
The list of death
Started growing

Corona is a sign
In the world history
It will be divine
To give up the dirty

Corona is a voice
To be listened carefully
Don't make noise
Face it peacefully

Corona is a word
Having painful meaning
It shakes the world
With powerful dealing

Time has come
To learn and know
The latest outcome
That's still in grow

To save the mankind
Please make good deeds
Have a beautiful mind
Serving in deadly needs

The world is one
But it's our crime
To divide that one
Time to time!


****************

Lockdown Days..!

I am in deep pain
again and again 
Due to the chain
Always in gains

Due to the deaths     
In the closed gates 
Someone has late
Someone has break

Something as mate
Something like fate
Sometimes as nets
Sometimes as pets

All over the world
What's to be called
Counting only deaths
Corona kills innocents

So far and so near
Tears here and there
Loosing so many jobs
Looking at some mobs
Starvation in the nation

Crisis found as tensions
O my God! Is it a lesson?
Please close this session
YOU are the most merciful

YOU are the most gracious
Please forgive the Mankind
For all the sins of evey kinds!!



*****************

Corona..!

Corona is a virus
It's very furious

Due to a crime
Involving over time

Spreading fast
Just like dust

Over a night
Time is tight

We are in dark
Alone in a park

State or nation
Facing a situation

Making shutdown
Watching slowdown

More or less
All has to face

Much or more
Pain in the core

Poor or rich
Thin or thick

should be save
From a cave

Pave a way
To go away

From the pain
Breaking the chain

To stop the virus
In the world and universe


***********************

I love my incredible India!

I love my incredible India!

It brings a wonderful idea!
The idea of a colourful land,
Having beauties and legends!

I love my enlightened India!
It brings a wonderful idea!
An idea of huge development,
In every human department

I love my colourful India!
It brings a wonderful idea!
Along with the communities,
It carries the responsibilities

I love my affectionate India!
It brings a wonderful idea!
Lots of festivals celebrated,
The sweet of love distributed

I love my very vivid India!
It brings a wonderful idea!
It has the highest mountain,
Besides oceans and fountains

I love my marvellous India!
It brings a wonderful idea!
It has most of the religions,
And also most of the seasons

I love my multiexpressing India!
It brings a wonderful idea!
Lots of languages to express
And various ways to respect!

Yes, it is our self-reliant India!
It brings a wonderful idea!
Provides plenty of minerals
Plants, fruits and materials!


***********************

A Good One..!

A good word is a seed.
A good thought is a leaf. 

A good work is a branch.
A good deed is a trunk. 

A good nature is a root. 
A good future is a move.

A good relation is a moon.
A good time is a boon.

A good chance is a fate.
A good dream is a gate.

A good soul is a mate.
A good friend is a safe.

Don't be late, to be good.
Get them all, to be a fruit!


02 अक्टूबर 2020

आलेख @ अमन कुमार होली 'पवित्र'

अन्याय व सत्याग्रह..!
वर्तमान परिप्रेक्ष्य को मध्य नजर रखते हुए सामाजिक दृष्टिकोण से यदि अन्याय के खिलाफ व सत्याग्रह के यथार्थ विचारधारा की बात की जाए तो हमारे अंदर काफी विरोधाभास पैदा होता है । एक ओर तो हम गांधीवादी दर्शन और गांधी के विचार धाराओं को मानकर उन्हें अपने जीवन में अनुकरण करने के लिए ढोल पीटते हैं, तो वहीं दूसरी ओर समाज में हो रहे अन्याय, अपराध व व्यभिचार जैसी समस्याओं पर गांधी के दर्शन के साथ समझौता करने की कोशिश करते हैं।
यदि हम किसी भी सामाजिक समस्या, अपराध या शोषण के खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलंद करते हैं तो हम अपराधियों के लिए भी वैसी ही दंड की अपेक्षा रखते हैं, जैसे घृणित अपराध उसने किए और मानवता के खिलाफ उसने जो कुकृत्कय अपनाया। एक ओर आक्रोशित हृदय अपराधियों को सामाजिक दंड देने की बात करता है, तो वहीं दूसरी ओर जब गांधी के दर्शन की बात आती है तो हम सत्याग्रह अहिंसा की नीति अपनाने की बात करते हुए अपनी यथार्थ मानसिक विचार से ही समझौता करते हैं।
यह उदाहरण तो हम सभी जानते ही होंगे कि" यदि कोई आपके एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरी गाल बढ़ा देना चाहिए" दरअसल सत्याग्रही की जो छवि हमारे मन पर उभरती है वह इस प्रकार है  "सत्याग्रही सत्य की निष्ठा पर चलता है और उसी सत्य की निष्ठा पर चलते हुए वह अन्याय के हृदय को झकझोर देता है।तब तक वह अपने सत्य पर अटल रहता अन्याय, अत्याचारों को सहन करता रहता है , जब तक कि खुद अन्याययी की अंतरात्मा उसे ना धिक्कार दें। वहीं दूसरी ओर हम इस विचार को भी सुनते हैं कि जो जैसा है उसके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए।
अब इस विचारधारात्मक अंतर्द्वंद और  ऊहापोह की मन: स्थिति को व्यक्ति सहन किस प्रकार कर सकता है? इस स्थिति में पड़े व्यक्ति यदि बाहुबल से कमजोर हो  परंतु सहनशक्ति से बलिष्ठ हो,  तो वह गांधीवादी नीति को अपनाते हैं । वहीं दूसरी ओर यदि व्यक्ति बाहुबल से मजबूत हो परंतु वह सहन शक्ति से बलिष्ठ ना हो तो वह व्यक्ति जैसे को तैसा यानी ब्रह्मास्त्र निकालकर एक ही बार में मसला हल करने पर उतारू हो जाते हैं। फिर भी इस विषय में विभिन्न लोगों की अपनी अपनी निजी राय हैं।
दरअसल अन्यायी और अन्याय के प्रति प्रतिकार का प्रश्न सनातन है। अपनी सभ्यता के विकासक्रम में मनुष्य ने प्रतिकार के लिए प्रमुखत: चार पद्धतियों का अवलंबन किया है-
पहली पद्धति है बुराई के बदले अधिक बुराई। इस पद्धति से दंडनीति का जन्म हुआ जब इससे समाज और राष्ट्र की समस्याओं के निराकरण का प्रयास हुआ तो युद्ध की संस्था का विकास हुआ। 
दूसरी पद्धति है, बुराई के बदले समान बुराई अर्थात् अपराध का उचित दंड दिया जाए, अधि नहीं। यह अमर्यादित प्रतिकार को सीमित करने का प्रयास है। 
तीसरी पद्धति है, बुराई के बदले भलाई। यह बुद्ध, ईसा, गांधी आदि संतों का मार्ग है। इसमें हिंसा के बदले अहिंसा का तत्व अंतर्निहित है। 
चौथी पद्धति है बुराई की उपेक्षा।
गांधी विचार धाराओं के अनुसार  सत्याग्रह' का मूल अर्थ है सत्य के प्रति आग्रह (सत्य का  आग्रह) सत्य को पकड़े रहना और इसके साथ अहिंषा को मानना । अन्याय का सर्वथा विरोध(अन्याय के प्रति विरोध इसका मुख्या वजह था ) करते हुए अन्यायी के प्रति वैरभाव न रखना, सत्याग्रह का मूल लक्षण है। हमें सत्य का पालन करते हुए निर्भयतापूर्वक मृत्य का वरण करना चाहिए और मरते मरते भी जिसके विरुद्ध सत्याग्रह कर रहे हैं, उसके प्रति वैरभाव या क्रोध नहीं करना चाहिए।'
"सत्याग्रह' में अपने विरोधी के प्रति हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। वे अहिंषा वादी थे । धैर्य एवं सहानुभूति से विरोधी को उसकी गलती से मुक्त करना चाहिए, क्योंकि जो एक को सत्य प्रतीत होता है, वहीं दूसरे को गलत दिखाई दे सकता है। धैर्य का तात्पर्य कष्टसहन से है। इसलिए इस सिद्धांत का अर्थ हो गया, "विरोधी को कष्ट अथवा पीड़ा देकर नहीं, बल्कि स्वयं कष्ट उठाकर सत्य का रक्षण।'
महात्मा गांधी ने कहा था कि सत्याग्रह में एक पद "प्रेम' अध्याहत है। सत्याग्रह मध्यमपदलोपी संधि है। सत्याग्रह यानी सत्य के लिए प्रेम द्वारा आग्रह।(सत्य + प्रेम + आग्रह = सत्याग्रह)
गांधी जी ने लार्ड इंटर के सामने सत्याग्रह की संक्षिप्त व्याख्या इस प्रकार की थी-"यह ऐसा आंदोलन है जो पूरी तरह सच्चाई पर कायम है और हिंसा के उपायों के एवज में चलाया जा रहा।' अहिंसा सत्याग्रह दर्शन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है, क्योंकि सत्य तक पहुँचने और उन पर टिके रहने का एकमात्र उपाय अहिंसा ही है। और गांधी जी के ही शब्दों में "अहिंसा किसी को चोट न पहुँचाने की नकारात्मक (निगेटिव) वृत्तिमात्र नहीं है, बल्कि वह सक्रिय प्रेम की विधायक वृत्ति है।'
सत्याग्रह में स्वयं कष्ट उठाने की बात है। सत्य का पालन करते हुए मृत्यु के वरण की बात है। सत्य और अहिंसा के पुजारी के शस्त्रागार में "उपवास' सबसे शक्तिशाली शस्त्र है। जिसे किसी रूप में हिंसा का आश्रय नहीं लेता है, उसके लिए उपवास अनिवार्य है। मृत्यु पर्यंत कष्ट सहन और इसलिए मृत्यु पर्यत उपवास भी, सत्याग्रही का अंतिम अस्त्र है।' परंतु अगर उपवास दूसरों को मजबूर करने के लिए आत्मपीड़न का रूप ग्रहण करे तो वह त्याज्य है : आचार्य विनोबा जिसे सौम्य, सौम्यतर, सौम्यतम सत्याग्रह कहते हैं, उस भूमिका में उपवास का स्थान अंतिम है।
"सत्याग्रह' एक प्रतिकारपद्धति ही नहीं है, एक विशिष्ट जीवनपद्धति भी है जिसके मूल में अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय, निर्भयता, ब्राहृचर्य, सर्वधर्म समभाव आदि एकादश व्रत हैं। जिसका व्यक्तिगत जीवन इन व्रतों के कारण शुद्ध नहीं है, वह सच्चा सत्याग्रही नहीं हो सकता। इसीलिए विनोबा इन व्रतों को "सत्याग्रह निष्ठा' कहते हैं।
"सत्याग्रह' और "नि:शस्त्र प्रतिकार' में उतना ही अंतर है, जितना उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव में। नि:शस्त्र प्रतिकार की कल्पना एक निर्बल के अस्त्र के रूप में की गई है और उसमें अपने उद्देश्य की सिद्धि के लिए हिंसा का उपयोग वर्जित नहीं है, जबकि सत्याग्रह की कल्पना परम शूर के अस्त्र के रूप में की गई है और इसमें किसी भी रूप में हिंसा के प्रयोग के लिए स्थान नहीं है। इस प्रकार सत्याग्रह निष्क्रिय स्थिति नहीं है। वह प्रबल सक्रियता की स्थिति है। सत्याग्रह अहिंसक प्रतिकार है, परंतु वह निष्क्रिय नहीं है।
इस लेख में मैंने अपने निजी विचार व ऐतिहासिक व गांधीवादी विचारधारा के स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस लेख का रूपरेखा तैयार किया हूं। यदि किसी को मेरे विचारों से आपत्ति हो तो वह अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है, स्वतंत्र रूप से विचारों का स्वागत करता हूं।

********************


दहाड़ सकती है नारियां..!


यूं खड़ी तूफानों में तू,
आंसू जब भी बहाएगी।
लोगों को तू ,
और कमजोर नज़र आएगी।
तूफानों में खड़ी, 
उससे लड़ सकती है।
शेरनी की सी दहाड़ से,
हवा का रुख बदल सकती है।
फिर भी खड़ी तू कर्मवेदी पर,
क्यों सिसकती रहती है।
चल लड़ तू आज भी, 
दुनिया बदल सकती है।
क्यों फंसी है तू सिर्फ,
रसोई के जंजालों में।
दिखा अपने  कर्म व साहस,
दुनिया के उजालों में।
तुम में से बहुतों ने,
हैं तोड़ी अनेकों रूढ़ियां।
फिर बैठी क्यों घरों में,
गिन रहीं तू कल्पनाओं की सीढ़ियां।
आज भी तेरी पदचाप की,
गूंज रही है किलकारियां।
तुम में से हीं अनेकों ने,
लिख डाली अपनी जिंदगानियां।
चल आ  तू भी ले,
उन्हीं से प्रेरणा।
छोड़ अब अपनी तू,
कल्पना रूपी मृगतृष्णा।
दुर्गा ,काली बन,
असुरों का संहार कर सकती है।
बन संतोष, बछेंद्री तू,
एवरेस्ट पर फतह कर सकती है।
कल्पना, सुनीता बन,
अंतरिक्ष की उड़ान भर सकती है।
टेरेसा  की लिए प्रेरणा,
मानवता की सेवा कर सकती है।
अपनी संघर्ष और लगन से,
पुरुष प्रधान की मानसिकता बदल सकती है।
चल लड़ हित के लिए अपने,
तू भी दुनिया को बदल सकती है।



**************************
          


 नारी क्या है ?
मैंने पूछा लोगों से नारी क्या है ?
किसी ने कहा माँ है, 
किसी ने कहा बहन..

किसी ने कहा हम सफर है, 
तो किसी ने कहा दोस्त

सबने तुझे अलग रूपों में बयां कर दिया 
अब मैं क्या तेरे बारे में कहूँ
तू ममता की मूरत है, 
तू सच की सूरत है

तू रौशनी की मशाल है, 
जो अंधकार से ले जाती है परे 
तू गंगा की बहती धारा का वो वेग है, 
जो पवित्र और निश्छल है

तेरे रूप तो कई हैं, 
तू अन्नपूर्णा है तू मां काली है 
तू ही दुर्गा, 
तू ही ब्राह्मणी है 
मां यशोदा की तरह तूने कृष्ण को पाला, 
गौरी की तरह शिव को संभाला 

तू ही हर घर के आंगन की तुलसी है
तू ही सबका मान है, 
तू ही सबका अभिमान है 


नवरात्री में नौ रूपों में पूजी जाती है 
लेकिन तेरे नौ नहीं तेरे तो अनेक रूप हैं
ऐ नारी तुझे नमन!

************************

प्रकृति की नया संदेशा आने दो..!

बहुत घुटन है बन्द घरों में,
खुली हवा  तो आने दो,
संशय की खिड़कियाँ खोल दो,
किरनों को मुस्काने दो!

ऊँचे-ऊँचे  भवन उठ रहे,
पर आँगन का नाम नहीं,
चमक-दमक, आपा-धापी है,
पर जीवन का नाम नहीं!
लौट न जाए सूर्य द्वार से,
नया सन्देशा लाने दो!
बहुत घुटन है... बंद घरों में खुली हवा तो आने दो,

आज कमाने की होड़ लगी है
आगे बढ़ जाने की जोर लगी है
भौतिक सुख पाने की है अभिलाषा
धन कमाने की है जिजीविषा
बिल्डिंग की बिल्डिंग हमने खड़ी कर दी है
पर्वत और पठार को सपाट कर दी है

काट डाले हैं हमने वृक्षों को
जंगल और हरियाली को
उजाड़ दी है बस्तियां उनकी
जो लगे रहते हैं उनकी रखवाली को
लौट न जाए सूर्य द्वार से नया संदेशा लाने दो
बहुत घुटन है बंद घरों में खुली हवा  अब तो आने दो

आओ मिलकर धरा सजाएं
पेड़ पौधे और खेत खलिहान सजाएं
फिर से हम आदिवासियों की बस्तियां बसाएं
भागदौड़ भरी इस जिंदगी से
दूर एक अलख जगाएं
लौटना जाए सूर्य द्वार से
 नया संदेशा लाने दो
बहुत घुटन है बंद घरों में
खुली हवा तो आने दो...

*****************


कैसे कमाता होगा वो हर पिता..??
जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं..!!

कैसे चहकती होगी वो हर बहन..??

जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं..!! 

कैसे काम करता होगा वो हर भाई..??

जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो..!!

कैसे जीती होगी वो नारी..??

जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता है..!!

कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त..??

जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं…!!
****************************
   
         नव जागृति
आज जब मैं जागा, तब मैंने सोचा था
कुछ नया नजारा होगा
आसमां में कुछ नया रंग छाया होगा 

उषा की लालिमा घिर गए होंगे नीले नीले  गगनों पर
चीर  घटाएं बरसीं होंगी  अतृप्त गर्म धरातल पर
फिर रणभेरी  गूंज उठी होगी जगत पटल पर

भाग कर मैंने अखबार उठाया
शायद देश परदेश में कुछ नया आया होगा
हर पन्ने को मैंने पलटाया
पर कुछ खास ना मैंने पाया
विस्मित होकर माँ से पूछा
क्यूँ कल रात इतना जश्न मनाया

सबने कहा था नया वर्ष हैं आया
कब से ढूंढ रहा हूँ मैं
पर कुछ नया ना मैंने पाया

माँ ने मुस्कुराकर मुझे बताया
जश्न तो बीती बातो का था
पुरानी यादों का था

अब तो नयी कोरे कागज की गट्ठी हैं
जिसमे नीली स्याही पिरौनी हैं

रंग बिरंगे रंगो के साथ
नयी कहानी रचनी हैं

एक नया संकल्प तुम साधो
नयी राह पर आगे बढ़कर
जीवन पथ को तुम बढ़ाओ

नए युग का निर्माण कर
युवा की शान तुम बढ़ाओ.
मातृभूमि की वेदी पर
वीरता की पृष्ठभूमि पर 
स्वर्निम अक्षरों में नाम दर्ज करा जाओ

*****************************


साहिबगंज :- 02/10/2019. " स्वच्छता ही सेवा" स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देश भर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। साहिबगंज महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चौक से होते हुए गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर  छात्र-छात्राओं स्वच्छता शपथ ली। गांधी जी के आदर्शों एवं विचार को अपने जीवन में उतारने की भी प्रतिज्ञा की। अपने संबोधन के दौरान डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा की गांधी जी स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे यही वजह है कि उनके नाम पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की.  गांवों की स्वच्छता के संदर्भ सार्वजनिक रूप से गांधी जी ने पहला भाषण 14 फरवरी 1916 को मिशनरी सम्मेलन के दौरान दिया था. आज अगर स्वच्छता अभियान की सफलता सुनिश्चित करनी है, तो गांधी जी के इन विचारों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए . 
 - आंतरिक स्वच्छता पहली वस्तु है, जिसे पढ़ाया जाना चाहिए. बाकी बातें इसे पढ़ाने के बाद ही लागू की जानी चाहिए.। कार्यक्रम के दौरान  एनएसएस छात्र अमन कुमार होली ने कहा कि
- यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है. और यदि वह स्वस्थ नहीं है तो स्वस्थ मनोदशा के साथ नहीं रह पाएगा. स्वस्थ मनोदशा से ही स्वस्थ चरित्र का विकास होगा.
- यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वच्छता के साथ दूसरों की स्वच्छता के प्रति संवेदनशील नहीं है तो ऐसी स्वच्छता बेईमानी है. उदाहरण के लिए इसे अपना घर साफ कर कूड़ा दूसरे घर के बाहर फेंक देने के रुप में देखा जा सकता है. अगर सभी लोग ऐसा करने लगें, तो ऐसे में तथाकथित स्वच्छ लोग अस्वच्छ वातावरण तथा अस्वच्छ समाज का ही निर्माण करेंगे. 
- हम अपने घरों से गंदगी हटाने में विश्वास करते हैं. लेकिन समाज की परवाह किए बगैर इसे गली में फेंकने में विश्वास करते हैं. हम व्यक्तिगत रूप से साफ-सुथरे रहते हैं. परंतु राष्ट्र के, समाज के सदस्य के तौर पर नहीं. जिसमें कोई व्यक्ति छोटा-सा अंश होता है. यही कारण है कि हम अपने घर के दरवाजों पर इतनी अधिक गंदगी और कूड़ा-कचड़ा पड़ा हुआ पाते हैं. हमारे आस-पास कोई अजनबी अथवा बाहरी लोग गंदगी फैलाने नहीं आते हैं. ये हम ही हैं जो अपने आस-पास रहते हैं.। गांधी जी के विचारों एवं आदर्शों को मानते हुए अहिंसा सत्य की परंपरा को अपने जीवन में धारण करते हुए स्वच्छता को अपनाना अत्यंत ही जरूरी है। साथ ही साथ अपने पर्यावरण को शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त वातावरण का निर्माण करना आवश्यक है । कार्यक्रम में बहुत सारे छात्रों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही साथ छात्रों ने कॉलेज केंपस में श्रमदान भी किया।इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की।

***************
हिंदी मेरी शान है..!
हिंदी मेरी शान है ,
है हिंदी अभिमान l
ओजस्विनी और अनूठी ,
सुंदर मनोरम है या मीठी l

सरल सुदृढ़ असीम साहित्य-
से सुसज्जित यह हिंदी,
जन मन की तृप्ति
आर्यों की अनुपम परंपरा की धनी
कालजई यह हिंदी l

हिंद की पहचान है हिंदी,
भारती की धात्री या हिंदी,
मेरा अभिमान , मेरा शान यह हिंदी l

लाई जो स्वतंत्रता की फरमान ,
जग में हो गया जिससे हिंदुस्तान का  गौरव गानl

आम जनों की चिर अभिलाषी ,
मन को जो हमेशा से है भाती l
खुले गगन के सितारों की भाती ,
जग की रात्रि में उज्जवल जो बिखेरति l

सूर कबीर तुलसी की प्यारी ,
रची जिसमें मीरा अपनी रागिनी l
भारतेंदु निराला पंत की सुभाषिनी ,
मातृत्व इसने है जिसमें रची बसी 
भारतीय एकता को जो पुकारती l

जनजीवन की परिभाषा हिंदी ,
अमन चैन की भाषा हिंदी l
मेरा अभिमान मेरा शान ,
मेरी पहचान मेरा गौरव गान है हिंदी l

**********************
साहिबगंज :- 13/09/2019. लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है..। 16 जुलाई 1991 में चलाई गई लाइफलाइन एक्सप्रेस ने देश भर का सफर किया है..। इसका मुख्य उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में मेडिकल सहायता पहुंचाना है..।हॉस्पिटल-ऑन-वील्स..! लाइफलाइन एक्सप्रेस को मैजिक ट्रेन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यह पिछले 23 साल से काम कर रही है..। इस ट्रेन को इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन भारतीय रेलवे के साथ मिलकर चलाती है..। ट्रेन पर बेहतरीन स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ऑपरेशन थिएटर हैं..। सर्जनों ने इस ओटी में कटे होंठ, पोलियो और मोतियाबिंद जैसे कई ऑपरेशन किए हैं..। पिछले 23 सालों में इस ट्रेन ने बिहार, महाराष्ट्र, एमपी से लेकर बंगाल और केरल सहित पूरे भारत का सफर तय किया है..। लाइफलाइन एक्सप्रेस का मेन टारगेट अच्छी मेडिकल सुविधा से महरूम ग्रामीण इलाकों में इलाज की सुविधाएं मुहैया कराना है। अलग-अलग राज्यों में कई प्राइवेट और पब्लिक ऑर्गनाइजेशन इसके प्रोजेक्ट्स को स्पॉन्सर करते हैं। लाइफलाइन एक्सप्रेस में मोतियाबिंद ऑपरेशन के जरिए आंखों की रोशनी लौटाने, सर्जरी के जरिए कटे होठ ठीक करने, दांतों का इलाज जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। लाइफलाइन एक्‍सप्रेस में साथ ही छोटे शहरों के सर्जनों को इसके जरिए सिखाया भी जाता है। इ्म्पैक्ट इंडिया के मुताबिक, लाइफलाइन एक्सप्रेस के मॉडल से दूसरे देश भी सीख रहे हैं और चीन व सेंट्रल अफ्रीका में इसी की तर्ज पर प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। इसी से प्रेरणा लेकर बांग्लादेश और कंबोडिया में नाव पर अस्पताल भी शुरू किए गए हैं। साहिबगंज महाविद्यालय से भी 30 से अधिक वॉलिंटियर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निस्वार्थ भाव से 4 सितंबर से निरंतर सेवा दे रहे हैं..! साथ में मरीजों एवं पीड़ित व्यक्तियों के लिए श्रमदान कर रहे हैं..! स्वयंसेवकों के व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखकर सेवा का लाभ उठा रहे मरीज भी काफी खुश है..! हालांकि मरीजों की समस्याएं काफी व्यापक है फिर भी अपनी जरूरत के मुताबिक एनएसएस वॉलिंटियर्स हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो सके l 

*********
बलिदानी..!

यह आडंबर पूर्ण की राजनीति..,
बोलो बदलाव करेंगे क्या..?
यह कजरारे के गाने..,
बोलो मातृभूमि के घाव भरेंगे क्या..?
अमर शहीदों का सोनित धिक्कार रहा पुरुषों को..!
वह धोखेबाज पड़ोसी देखो ललकार रहा पुरुषों को..!!
श्रृंगार गीत हो तुम्हें मुबारक..,
 ' अमन ' की कलम को अंगार चाहिए..!
भारत के हित की रक्षा के खातिर..,
फिर से  सरदार, भगत, सुभाष, आजाद चाहिए..!!
क्या उन अमर शहीदों का कोई घर बार नहीं था..?
भूल गए सब नाते रिश्ते क्या उनको परिवार नहीं था..?
क्या राखी के धागा का कोई उन पर अधिकार नहीं था..?
क्या उनको लंबी जीवन का कोई आस नहीं था..?
आजादी की खातिर लड़ते सूली पर वे झूल  गए..!
आजाद देश के वासी क्या उनके बलिदानों को भूल गए..!!
अमर शहीदों को पूरा संवैधानिक अधिकार चाहिए..!
भारत की हित की रक्षा के खातिर फिर से..,
अब बिस्मिल, अशफाक, उधम जैसे देशभक्त चाहिए..!
भला क्यों आज हम स्वार्थ लिप्त हो रहे हैं..!
मातृभूमि को आजादी दिलाने वाले उन वीर सपूतों को भूल रहे..!!
जरा याद आओ हम उनको भी कर ले..!
एक बूंद अश्रु वीरों के नाम भी  बहा ले..!
मातृभूमि की रक्षा हेतु, सर्वस्व न्योछावर करने वाले..!
उन वीर सपूतों को नमन सदा यूंही हंसता और खिलखिलाता रहे..!