05 नवंबर 2019

रचना :- विवेक कुमार पासवान "गोलू"

गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गयी..! 
निकली भव्य शोभायात्रा..!
साहिबगंज :- 05/11/2019. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग साहिबगंज के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया..! श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अगुवाई में नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी..। शोभायात्रा तलबन्ना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा पब्लिक हाई स्कूल के पास से महाजन पट्टी, चौक बाजार, गांधी चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड होते हुए चैती दुर्गा मंदिर सकरुगढ़ तक गयी..! वहां से पुनः कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, पटेल चौक, बाटा रोड होते हुए गुरुद्वारा वापस आई..! श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ होगा जो 12 नवंबर को पुर्वाह्न् में समाप्त होगा..! इसके बाद तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई रविंद्र सिंह एवं साथी द्वारा गुरुवाणी कीर्तन होगा तथा गुरु का लंगर वितरण कार्यक्रम होगा..।

********************

अक्षय नवमी व्रत कथा में उमड़ी महिलाओं की भीड़..! 
साहिबगंज :- 05/11/2019. पुलिस लाइन शिव मंदिर में मंगलवार को अक्षय नवमी व्रत कथा के अवसर पर उमड़ी महिलाओं की भीड़..! महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की और पेड़ के नीचे भोजन पकाकर पंडितों को खिलाया तथा खुद भी ग्रहण किया। मान्यता है कि अक्षय नवमी के व्रत से संतान, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है तथा आंवले पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।महिलाओं ने वृक्ष की पूजा-अर्चना की तथा दीप जलाए और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर डाले। वृक्षों की परिक्रमा कर मौली बांधने के बाद पंडितों से कथा श्रवण किया तथा उसके बाद भोजन पकाकर पंडितों को खिलाने के बाद खुद ग्रहण किया। इस दौरान पंडितों को भतुआ यानी कोहड़ा का भी दान किया गया। माना जाता है कि यह व्रत धनञ्जय एवं कृष्ण भगवान का व्रत है जिसे महिलाएं अपने पुत्र, पति एवं परिवार के शांतिमय जीवन- यापन करने के लिए करती है..! कहा जाता है कि इस व्रत के करने से सभी पापों से मुक्ति हो जाती है..! यह व्रत आमला के वृक्ष में कच्चा धागा बांध कर एवं वृक्ष के नीचे धनजय एवं भगवान कृष्ण की कथा ब्राह्मणों द्वारा सुनकर की जाती है।

********************

देश के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता :- अनंत..! राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया शहीद नायक सुबोध कुमार सिंह स्मारक का शिलान्यास..! 
साहिबगंज :- 25/10/2019. नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 19 वाणिज्य कार्यालय के समीप चौक पर शहीद नायक सुबोध कुमार सिंह की स्मृति में बनने वाले शहीद स्मारक का शिलान्यास राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया..! विधायक ने कहा कि शहीद नायक सुबोध कुमार सिंह ने देश की रक्षा करते हुये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है..। शहीद नायक सुबोध कुमार सिंह ने साहिबगंज और इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है..। इसलिए उनकी स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है..। उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में सुंदर व भव्य स्मारक का निर्माण किया जायेगा..। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि देश के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता..। यह शहीद स्मारक क्षेत्र के युवाओं को शहीदों की याद व उनमें देश भक्ति का जोश भरता रहेगा..। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रशांत शेखर, उपाध्यक्ष विकास पासवान, रोशन पासवान, अभिषेक गुप्ता, पवन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..!


*******************

तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल, मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर फरार.! 
साहिबगंज :- 24/10/2019. जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्रअंतर्गत लोहंडा निवासी दुर्गा मुंडा उम्र 30 वर्ष, पिता चमरू मुंडा बुधवार को लगभग 11:30 बजे अपने घर से निकल कर किसी काम के लिए बाजार जा रहे थे तभी बोरियों की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने दुर्गा मुंडा को जोरदार टक्कर मार दिया..! जोरदार टक्कर में वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया..! यह देख मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया..! घटना के बाद आनन-फानन में लोहंडा के स्थानीय ग्रामीणों ने घायल दुर्गा को 108 एम्बुलेंस से साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पंहुचा..! जहाँ डॉ० मोहन पासवान के द्वारा उनका इलाज किया गया..।

********************

विदाई समारोह..!
बैडमिंटन संघ साहिबगंज ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हृदीप पी० जनार्दन को किया सम्मानित..! विदाई समारोह में बैडमिंटन रैकेट देकर सम्मानित किया..। 
साहिबगंज :- 24/10/2019. बैडमिंटन संघ साहिबगंज की ओर से निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हृदीप पी० जनार्दन को  विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम चांद भैरव इंडोर स्टेडियम साहिबगंज में सम्मानित किया गया..। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक ने का कहा कि साहेबगज हमें अपने राज्य केरल की याद दिलाती है जो प्रकृति का अनुपम उदाहरण है यहाँ हरियाली ही हरियाली जो राजमहल पहाड़ों में दिखता है, उसे सुरक्षा संरक्षण व संवर्धन की आवश्कता है..! करोड़ों साल का पहाड़ हम सभी को लुभाता है..। साहेबगज के आम लोग बहुत अच्छे, शांति प्रिय है..। डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा की हृदीप पि० जनार्दनन एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी, एक अच्छे खिलाड़ी, एक अच्छे इंसान एवं जनता के साथ संवाद में अपनी रुचि रखने वाले साहिबगंज जिले को भयमुक्त, अपराध मुक्त, अमन चैन के लिए लगातार नई पहल नए प्रयास से अच्छा माहौल दिया, लगभग डेढ़ साल सेवा के बाद रांची स्थानांतरित कर दिया गया..। संघ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है साथ ही उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, सुख-शांति, समृद्धि-वैभव प्राप्त हो यही कामना करता हूं..। साथ ही प्रोमोशन होकर पुनः साहेबगज आए यही कामना करते हैं..। वे जहाँ भी रहे अपने सेवाकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान को प्राप्त करें, यही भगवान से आराधना करता हूं..।आप जहां भी रहे खुश रहें हम साहिबगज वासी हमेशा आपको याद रखेंगे..। अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव के साथ जिला बैडमिंटन संघ के जय किसान शर्मा, नवीन भगत, अनुराग कुमार सिंह, संजय सिन्हा, संजय दीवान, संदीप दीवान, मोहन, मनोज, कासी, बच्चू लाल सहित संघ के अन्य सदस्य समारोह में उपस्थित थे..। विदाई समारोह में उन्हें बैडमिंटन रैकेट देकर सम्मानित किया गया..।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें