धूम्रपान करने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा :- WHO.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है की धूम्रपान से सर्वाधिक जोखिम से जुड़ा है इससे अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु होती है..! हालांकि डब्लू०एच०ओ० यह बताने में असमर्थ था कि धूम्रपान से वे जोखिम कितने अधिक हो सकते हैं क्योंकि स्वास्थ्य एजेंसी ने धूम्रपान और कोविड-19 के बीच संबंध पर प्रकाशित 34 अध्ययनों की समीक्षा की जिस में संक्रमण अस्पताल में भर्ती होने बीमारी और मृत्यु की संभावना शामिल है..!
डब्लू०एच०ओ० ने उल्लेख किया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस रोगियों में से धूम्रपान करने वालों की संख्या 18 फ़ीसदी है मरीजों के धूम्रपान करने और ना करने से उनकी बीमारी की गंभीरता के बीच गहरा संबंध था अस्पताल में उन्हें किस तरह का इलाज की जरूरत थी और मरीज के मरने का जोखिम शामिल है अप्रैल में फ्रांसीसी शोधकर्ताओं ने एक छोटा अध्ययन जारी किया जिसमें धूम्रपान करने वालों को कोविड-19 से संक्रमित होने का जोखिम कम बताया गया था।
उनका मानना था कि निकोटीन की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है लिहाजा इसके बाद वे रोगियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर निकोटीन पैच का परीक्षण करने की योजना बना रहे थे मगर उनके निष्कर्षों पर उस समय निश्चित डेटा की कमी का हवाला देते हुए कई वैज्ञानिकों ने सवाल उठाया था डब्ल्यूएचओ का कहना है कि उपलब्ध साक्षय बताते हैं कि धूम्रपान अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 रोगियों में बीमारी और मृत्यु की बढ़ती गंभीरता से जुड़ा है यह अनुशंसा करता है कि लोग धूम्रपान करना छोड़ दें।
*******************
मजहर टोला को किया गया सैनिटाइज..!
ज्ञात हो आज मजहर टोला से एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और तुरंत मजहर टोला को सैनिटाइज किया गया एवं संक्रमित युवक के संपर्क में जितने भी लोग आए थे, सभी की जांच की जा रही है..! मजहर टोला में डोर टू डोर सैनिटाइज अभियान चलाकर सड़क, नालों, भवनों आदि को स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइज किया गया..!
*******************
शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज मध्य रात्रि पहुंचेगा साहिबगंज..!
साहिबगंज :- भारत चीन के लद्दाख सीमा पर भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में साहिबगंज जिले के जवान कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए हैं जिस का पार्थिव शरीर वायु मार्ग से पटना लाया गया और पटना से सड़क मार्ग द्वारा दिनांक 18 -19 06 2020 के मध्य रात्रि शहीद के पैतृक आवास प्रखंड साहिबगंज, पंचायत हाजीपुर पश्चिम ,ग्राम डिहारी पहुंचने की उम्मीद है दिनांक 19 06 20 को अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना है शहीद जवान के पार्थिव शरीर साहिबगंज जिला में आगमन के पश्चात शहीद के घर एवं अंतिम संस्कार स्थल पर पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की गई है साथ ही शहीद के सम्मान हेतु शहीद की आवाज एवं अंतिम संस्कार स्थल पर सलामी की व्यवस्था भी की गई है !
*****************
भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए झारखंड के जवानों को राज्य सरकार देगी 10 लाख :- हेमंत..!
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है की धूम्रपान से सर्वाधिक जोखिम से जुड़ा है इससे अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु होती है..! हालांकि डब्लू०एच०ओ० यह बताने में असमर्थ था कि धूम्रपान से वे जोखिम कितने अधिक हो सकते हैं क्योंकि स्वास्थ्य एजेंसी ने धूम्रपान और कोविड-19 के बीच संबंध पर प्रकाशित 34 अध्ययनों की समीक्षा की जिस में संक्रमण अस्पताल में भर्ती होने बीमारी और मृत्यु की संभावना शामिल है..!
डब्लू०एच०ओ० ने उल्लेख किया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस रोगियों में से धूम्रपान करने वालों की संख्या 18 फ़ीसदी है मरीजों के धूम्रपान करने और ना करने से उनकी बीमारी की गंभीरता के बीच गहरा संबंध था अस्पताल में उन्हें किस तरह का इलाज की जरूरत थी और मरीज के मरने का जोखिम शामिल है अप्रैल में फ्रांसीसी शोधकर्ताओं ने एक छोटा अध्ययन जारी किया जिसमें धूम्रपान करने वालों को कोविड-19 से संक्रमित होने का जोखिम कम बताया गया था।
उनका मानना था कि निकोटीन की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है लिहाजा इसके बाद वे रोगियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर निकोटीन पैच का परीक्षण करने की योजना बना रहे थे मगर उनके निष्कर्षों पर उस समय निश्चित डेटा की कमी का हवाला देते हुए कई वैज्ञानिकों ने सवाल उठाया था डब्ल्यूएचओ का कहना है कि उपलब्ध साक्षय बताते हैं कि धूम्रपान अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 रोगियों में बीमारी और मृत्यु की बढ़ती गंभीरता से जुड़ा है यह अनुशंसा करता है कि लोग धूम्रपान करना छोड़ दें।
*******************
मजहर टोला को किया गया सैनिटाइज..!
ज्ञात हो आज मजहर टोला से एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और तुरंत मजहर टोला को सैनिटाइज किया गया एवं संक्रमित युवक के संपर्क में जितने भी लोग आए थे, सभी की जांच की जा रही है..! मजहर टोला में डोर टू डोर सैनिटाइज अभियान चलाकर सड़क, नालों, भवनों आदि को स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइज किया गया..!
*******************
शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज मध्य रात्रि पहुंचेगा साहिबगंज..!
साहिबगंज :- भारत चीन के लद्दाख सीमा पर भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में साहिबगंज जिले के जवान कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए हैं जिस का पार्थिव शरीर वायु मार्ग से पटना लाया गया और पटना से सड़क मार्ग द्वारा दिनांक 18 -19 06 2020 के मध्य रात्रि शहीद के पैतृक आवास प्रखंड साहिबगंज, पंचायत हाजीपुर पश्चिम ,ग्राम डिहारी पहुंचने की उम्मीद है दिनांक 19 06 20 को अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना है शहीद जवान के पार्थिव शरीर साहिबगंज जिला में आगमन के पश्चात शहीद के घर एवं अंतिम संस्कार स्थल पर पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की गई है साथ ही शहीद के सम्मान हेतु शहीद की आवाज एवं अंतिम संस्कार स्थल पर सलामी की व्यवस्था भी की गई है !
*****************
भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए झारखंड के जवानों को राज्य सरकार देगी 10 लाख :- हेमंत..!
साहिबगंज :- भारत चीन बॉर्डर पर बलवान घाटी में शहीद हुए झारखंड के जवानों को मुख्यमंत्री ने 1000000 रुपए राज्य सरकार की ओर से देने का ऐलान किया है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की साहिबगंज के शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से मुख्यमंत्री की टेलीफोन पर बात कराई गई है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की शहीद के परिजनों को ₹1000000 राज्य सरकार नगद देगी साथ ही सरकारी जमीन उपलब्ध कराएगी इतना ही नहीं शहीद की पत्नी या परिजनों को पेट्रोल पंप देने के लिए राज्य सरकार भारत सरकार से अनुशंसा करेगी..!