21 मई 2020

आलेख :- सुनील कुमार "गौतम"

सोशल डिसेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां मॉर्निंग वॉक में लोगों का उमड़ रहा जनसैलाब..।
साहिबगंज :- वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारत सरकार द्वारा पूरे देश में विगत कुछ महीनों से लॉक डाउन लगा दिया गया है। साथ ही अपने अपने घरों में रहने का हिदायत भी दिया जा रहा है। साथ ही साथ जरूरत कि सामग्री लेने के लिए बाजार में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खरीदारी करने के लिए समय भी दिया जा रहा उसी समय में रोजमर्रा जिंदगी में उपयोग होने वाले सामानों की खरीदारी करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा छूट भी दिया है। मगर लोगों द्वारा इस नियम का धज्जियां उड़ाते हुए कई जगहों पर दिखाएं प्रतीत हो रहा आपको बता दें कि करोना महामारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा देशभर में लॉक डाउन किया गया साथ  ही इस लॉक डाउन में दूरी का भी प्रावधान रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु पूरे शहर में भ्रमण कर सोशल डिस्टेंस बनाकर हर कार्य करने को लेकर जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा मगर शहर के लोगों द्वारा इस नियम का धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा रहा आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत सुभाष चौक से लेकर सिद्धू -  कान्हु स्टेडियम के सड़कों पर सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का जनसैलाब उमड़ता है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है आपको बता दें कि इससे भी वैभव नजारा सिंधु - कान्हु स्टेडियम के अंदर भी मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का अत्यधिक भीड़ रोज दिखाएं प्रतीत सुबह-सुबह होता है। आपको बता दें कि देश मे अभी हालात ऐसी है कि थोड़ी सी लापरवाही या चूक होने पर कोरोना जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने में समय तक नहीं लग रहा जो कि एक चिंता का विषय बना हुआ है..।

**************************

लॉक डाउन के दरमियान बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी धारदार हथियार से निर्मम हत्या..!
साहिबगंज - कोरोना जनित महामारी को लेकर भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है। लोगों को घर से निकलने पर जिला प्रशासन द्वारा शक्ति बढ़ती जा रही है मगर वही एक तरफ इसी लॉक डाउन में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और अपने बढ़ते मनोबल को लेकर जिले में अपराधियों द्वारा अपराध करने का मामला थमता दिखाएं नहीं प्रतीत हो रहा है विगत कुछ  दिनों से शहर में चोरी की घटना घटित हो रही है तो कहीं घर में घुसकर निहत्थे की हत्या अपराधियों द्वारा बेखौफ कर दिया जा रहा। जिसमें जिला प्रशासन को कुछ कामयाबी भी मिल रही है मगर अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने में लगा हुआ है ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत समलापुर धनगड्सी में रात्रि को अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या मामला प्रकाश में आया।आपको बता दें कि भागलपुर बिहार के पीरपैंती का रहने वाला प्रवीण यादव कई वर्षों से साहिबगंज  में अपना निजी मकान बनाकर रह रहा था।  बाकी पूरा परिवार भागलपुर जिले के पीरपैंती में रह रहे थे। साहिबगंज जिले में रहते हुए उन्होंने व्यवसाय करना शुरू किया था ज्ञात हो कि प्रवीण यादव द्वारा आईसर ट्रेक्टर शोरूम भी अपने निजी स्थान पर खोल रखा था। साथ ही छात्रों के लिए लॉज की व्यवस्था भी कर रखा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मृतक प्रवीण यादव अपने निजी आवास पर अकेले ही रहा करता था। आपको बता दे कि देशभर में लॉक डॉउन होने के कारण लॉज में रह रहे छात्र अपने अपने घर चले गए थे। जिनके कारण उनके आवास पर ज्यादा चहल पहल दिखाई प्रतीत नहीं हो रहा था  जिनका फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने रात्रि को घर में घुस कर प्रवीण यादव की निर्मम हत्या धारदार हत्यार से गला रेतकर  कर दिया।आपको बता दे की मृतक के मुंह और नाक  पर गहरे चोट के निशान बने हुए है। ज्ञात हो कि हत्या की खबर पता चलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी करवाएं शुरू कर दी।आपको बता दे कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  श्री राजा कुमार मित्रा ने बताया की प्रथम दृष्टा से पता चल रहा है कि  मृतक को घर के अंदर मारा गया साथ ही उन्होने ने बताया कि की प्राप्त जानकारी से हत्या पुराने रंजिश   पैसे के लेनदेन या जमीनी विवाद हो सकता है।पुलिस हर पहलु को तफ्तीश करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार आपको बता दें कि इस विषय में एक संदेश संवाददाता द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार से वार्ता करते हुए श्री अमन कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दरमियान रात्रि में घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या  धारदार हथियार से किया गया है। पुलिस हर एक अहम बिंदु पर जांच कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।


***************************

दवाइयों का एम०आर०पी० मूल्य से ज्यादा राशि लेने पर होगी दवा दुकानदारों पर कार्यवाही..।
साहिबगंज - कोविड - 19 के संक्रमण से निपटने के लिए मंगलवार को अपर समाहर्ता के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ ने सभी दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने जिले के विभिन्न दवा स्टॉकिस्ट होलसेलर तथा रिटेलर्स से कहा कि वह अपने अपने प्रतिष्ठानों में कम से कम 15 दिनों का आवश्यक दवाएं साथ ही जीवन रक्षी दवाओं को पर्याप्त संख्या में रख ले जिससे जिले के लोगों को दवा आसानी से उपलब्ध हो सके।आपको बता दे की उन्होंने दवा कारोबारियों से कहा अत्यंत आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखें। ज्ञात हो कि समाहर्ता ने कहा कि आपदा के इस घड़ी में जिला प्रशासन को आपका सहयोग आपेक्षित है। तथा दवाओं के आवाजाही के लिए किसी भी प्रकार की समस्या या पास निर्गत कराने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी से वह संपर्क कर सकते हैं जिला प्रशासन उनका पूर्ण सहयोग करेगा।उन्होंने दवा कारोबारियों से अपने प्रतिष्ठान को 24 घंटे खोलने का आग्रग किया ताकि आमजन आसानी से किसी भी समय दवा प्राप्त कर सकें।बैठक में अपर समाहर्ता ने कारोबारियों को एम0आर0पी मूल्य में दवा बेचने तथा खरीदने का निर्देश देते हुवे कहा कि अगर कोई किसी भी दवा को एमआरपी से अधिक मूल्य में बेच रहा है तो वह जिला प्रशासन के पास शिकायत कर सकते हैं ऐसे स्तिथि में जिला प्रशासन उनपर आवश्यक कार्यवाई करेगा।

साथ ही आपको बता दे कि ज़ूम एप्प के माध्यम से अभियान निदेशक रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री शैलेश चौरसिया के अध्यक्षता में मंगलवार को  दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवम डॉक्टरों के साथ कोविड -19 संक्रमण के  भारत सरकार द्वारा रिवाइज्ड गाइड लाइन पर प्रबंधन एवं इलाज हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

***********************

कोरोना जैसे घातक बीमारी के मरीजों के  इलाज हेतु तैयार है सेवानिवृत डाक्टर..!
साहिबगंज - कोविड 19  संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में निजी संस्थानों के चिकित्सक तथा सेवानिवृत चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में कोरोना वायरस के संबंध में प्रशिक्षण देने लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा अधिकारी, द्वारा मदद लेना था।कार्यशाला में एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा वायरस को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके तहत बीमारी के पहचान, बीमारी के दौरान इलाज में डाक्टरों व मरीजों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के अलावा वायरस दूसरों को न फैले इस संबंध में बताया गया। फिल्हाल जिले में इस तरह का कोई मरीज सामने नहीं आया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) एवं भारत सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी,अस्पतालों, कॉलेजों में अलर्ट के लिए निर्देश जारी किया है।कार्यशाला में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार हर व्यक्ति अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डॉ मोहन पासवान,सहित अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

साथ ही आपको बता दे कि उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बतलाया की  कोरोना महामारी से लडने के लिए  जिला प्रशासन ढेरो अहम कदम उठा रही है।इसी क्रम में जिला प्रशासन ने कोरोनो वायरस संक्रमण से प्रभावित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों या बाहर से आये लोगों की पहचान के लिए घर घर जा कर सर्वे करने का निर्णय लिया है।उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि, सहिया एवं सेविका की टीम गठित की गई है, जो कोरोना वायरस संक्रमण आए बचाव के लिए ज़रूरी सूचनाएं इकट्ठा करेंगी।सहिया एवं सेविका द्वरा घर घर जा कर सर्वे किया जाएगा जो घर के सदस्यों की जानकरी लेंगी वह या पता लगाएंगी की घर का कोई सदस्य बाहर काम करता है, या हाल में ही काम के बाद बाहरी जिले या राज्य या देश से लौट है, या किसी प्रकार की यात्रा कर लौटा है।उन्होंने बताया कि सहिया तथा सेविका घर में अगर कोई बीमार सदस्य है तो बीमारी का कारण,उनकी जांच रिपोर्ट आदि को तुरंत ए0एन0एम को सूचित करेंगी एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण या मिलते जुलते लक्षण दिखने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराएंगी एवं जिला प्रसाशन इन्हें अविलंब कोरेंटिंन करेगा।उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि यह तरीका कोरोना वायरस संक्रमित को चिन्हित करने में सफल सिद्ध होगा तथा इससे हम हम हर व्यक्ति पर निगरानी भी रख सकेंगे।

****************************

सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मोदी आहार मोदी दक्षिणा के स्वरूप जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा अनाज और राशि।
साहिबगंज- विश्वव्यापी कोरोना वायरस जनित बीमारी को लेकर पूरे देश भर में भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है इस निर्णय के द्वारा पूरे देश के लोगों के लिए हितकारी वरदान सिद्ध हो सकता है कोरोना नामक जनित  बीमारी एक वायरस से फैलता है और इस लॉक डाउन में पूरे भारत के लोगों को घर से नहीं निकलने के कारण इस वायरस से लोगों पर कम प्रभाव पड़ेगा जिससे आने वाले समय में पूरे भारत देश में महामारी की समस्या कम उत्पन्न होगी। आपको बता दें कि इसी लॉक डाउन के दरमियान सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगी प्रसाद यादव के आवास पर पत्रकारों से रु-ब-रु होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा पत्रकारों के बीच देशव्यापी कोरोना नामक जनितबीमारी को लेकर गरीबी रेखा में जी रहे हैं लोगों के बीच सहानुभूति दर्शाते हुए इस लॉक डाउन का पालन करने को कहा गया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा यह भी आग्रह किया गया कि भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन करें क्योंकि पालन करना हमारे हित के लिए है इस लॉक डाउन में सरकार के द्वारा बहुत सारी योजना गरीबों के लिए चलाई गई है कोई गरीब भूखा ना रहे भूखा ना सोए इसके लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं के जरिए गरीबों को खाना भी मुहैया कराया जा रहा है आपको बता दें। कि सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया गया कि  दो योजनाओं के लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें मोदी आहार एवं मोदी दक्षिणा कार्यक्रम चलाया जाएगा इसकी शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता के यहां  स्थाई और अस्थाई रूप से काम करने वाले मजदूरों को घर घर  तक पहुंचा कर मोदी आहार के योजना स्वरूप दस किलोग्राम अनाज साथ ही साथ पांच सौ रुपए मोदी दक्षिणा के रूप में दिया जाएगा साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा यह भी बतलाया गया कि हमारे राजनीतिक स्तर को देखते हुए हमारे जीवन के अहम हिस्सा राजनीतिक में 32 साल बीत गया। इस 32 साल के दरमियां जितने कार्यकर्ता हमारे धरना प्रदर्शन में हमारे कंधे से कंधे मिलाकर कम से कम दस बार हमारे जरिए धरना प्रदर्शन में हमारे साथ भागीदारी निभाए है उस जरूरतमंद कार्यकर्ता के लिए भी मैं मोदी आहार के साथ मोदी दक्षिणा उनके घर पर जा कर देंगे।साथ ही उन्होंने बतलाया की जो गरीब दूसरे राज्य तेलंगाना में लॉक डाउन के दरमियां फंस गए थे वह अपने घर वापसी नहीं आ पाए थे उनके लिए मैंने सरकार से अनुरोध कर उन लोगों तक राहत  सामग्री मुहैया करा दिया गया है।

*************************

जिला प्रशासन के बरीय पदाधिकारियों द्वारा झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेक नाका का हुआ निरीक्षण।
साहिबगंज :- कोरोनावायरस  जनित बीमारी के महामारी से बचने के लिए चेक नाका पॉइंट बनाया गया है।इसी क्रम में आज  झारखण्ड - बिहार सीमा क्षेत्र के मिर्जाचौकी स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया गया।ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतर- रज्यीय सीमा को बंद कर दिया गया है, ताकि संक्रमित व्यक्ति सहिबगंज जिले में प्रवेश न कर सकें।पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ,एवं अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव द्वारा  नि:शुल्क सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण भी किया गया।जहाँ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।निरीक्षण के क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ के द्वारा चेकनाका पर तैनात कर्मियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तथा सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही आपको बता दे कि कोरोनावायरस मद्देनज़र उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग मेन्टेन करने के लिए देश भर में लॉक डाउन चल रहा है।उन्होंने बताया है, कि सोशल डिस्टेनसिंग यानी सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन हो सके इसके लिए कहीं भी किसी प्रकार का विचरण नहीं होगा तथा इसपर सख़्ती से अनुपालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले से अन्य जिले की लगने वाली सीमा तत्काल सील कर दिया गया है,और किसी भी व्यक्ति या इमरजेंसी वाहन को छोड़ कर अन्य वाहन नही प्रवेश प्रतिबंधित रहेगी,ताकि संक्रमण न फैल सके।इस कारण ग़रीब तथा ज़रूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव मदद कर रही है।लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भोजन से संबंधित दिक्कत का सामना न करना पड़े इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से आज 63 परिवारों को अनाज वितरित किया गया।ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन तथा नगर परिषद कार्य कर रही है,जरूरतमंद लोगों।के लिए दाल भात केंद्र चलाये जा रहे हैं, कोरेंटिंन लोगों को राशन दिया जा रहा है, होम डिलीवरी करायी जा रही है तथा अनाज भी वितरण किया जा रहा है।

***********************

मुक बधिर विद्यालय में फंसे शिक्षक, शिक्षिका एवं विकलांग बच्चों के बीच समाजसेवी ने किया राहत समाग्री का वितरण..!
साहिबगंज :- 30/03/2020. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय के समीप स्थित मुक बधिर स्कूल साहिबगंज में सोमवार को समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय में फंसे शिक्षक, शिक्षिका एवं विकलांग बच्चों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया..! चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस जनित प्राणघातक महामारी ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है..! इस महामारी की चपेट से भारत भी अछूता नहीं रहा..! जो तीव्र गति से अपने देश में पांव फैलाता जा रहा है..! इस महामारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रहित के मद्देनज़र पूरे देश में लॉक डाउन दिया गया..। इस महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहना पड़ रहा है..! लॉक डाउन की स्थिति में जो कर्मचारी जहां काम कर रहे है, वहीं फंस हुए है..! साहिबगंज में भी यह स्थिति देखने को मिल रही है जिसमें मुख बधिर विद्यालय एक है..! इस गंभीर स्थिति के मद्देनज़र मुख बधिर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विकलांग बच्चों के बीच समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा राहत सामग्री वितरण की गई..! ज्ञात हो की कुछ दिनों पूर्व लॉक डाउन की स्थिति के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष में साहिबगंज जिला उपायुक्त राजीव रंजन के माध्यम से एक लाख, एक सौ, एक रुपए, की राशि बजरंगी यादव द्वारा दी गई थी..। राहत सामग्री वितरण के वक्त समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव ने साहिबगंजवासियों से अपील करते हुए कहा की राष्ट्रहित के मद्देनज़र आप लोग भी यथाशक्ति अपने आसपास के ज़रूरतमंद लोगों की भरपूर मदद करें..! नर की सेवा ही नारायण की सेवा है, मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है..!

********************

गरीबी रेखा से नीचे कार्डधारियों को जिला प्रशासन द्वारा घर घर राशन कि व्यवस्था साथ ही नगर परिषद शहर की साफ- सफाई को लेकर हुए चौकन्ना।
साहिबगंज :- 29/03/2020. विगत कुछ दिनों  से कोरोनावायरस का जाल पूरे देश में अपने महामारी के लपेटे में लेना चाह रही है जिससे कारण अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो रही है, साथ ही यह बीमारी महामारी का रूप लेते जा रही है। इस स्थिति में कोरोना वाईरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठा रही है।कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के क्रम में भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है, जिससे शहर वासियों के समक्ष जो गरीबयता में जी रहे है उनके सामने खाने को लेकर कोई समस्या ना उत्पन हो इसके के लिए जिला प्रशासन द्वारा  इस स्थिति में जरूरतमंत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन लिए ज़द्दोज़हद न करनी पड़े इसलिए जिला प्रशासन ने कार्डधारियों को घर मे राशन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष टीम गठित की है।जिला प्रशासन के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मुखिया, ए0एन0एम0, ग्रामीण स्तरीय कर्मी, तथा लेडी सुपरवाइजर के सहयोग से ग़रीबी रेखा  वर्ग के लोगों को घर घर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।यह टीम लोगों को राशन देना सुनिश्चित करेगी तथा कोरोना वायरस से संबंधित निगरानी भी रखेगी ताकि लोगों की ज़रूरत पूरी होने के साथ साथ लोग घरों में रहें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।साथ ही आपको बता दे कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर मिले हुए पानी से छिड़काव किया जा रहा है।साथ  ही पाउडर एक कीटनाशक के तरह कार्य करता है जो स्वच्छता के दृटिकोण से बेहद आवश्यक है।जिला प्रशासन साहिबगंज नगर क्षेत्र में साफ़-साफाई को लेकर चौकन्ना है,तथा शहर भर में कीटनाशक फॉगिंग भी की जा रही है।कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए नगर परिषद द्वारा डोर टु डोर कचड़ा कलेक्ट किया जा रहा है, जो गंदगी रोकने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है।वहीं शहर में नाली साफ सफाई, गंदगी के ढेर की सफाई डस्ट बीन से नियमित कचड़ा का उठान भी किया जा रहा है।

********************

स्वास्थ्य से जुड़े मामले हो या कालाबाजारी से जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर..!
साहिबगंज :- 27/03/2020. पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के प्रकोप से एक विषम परिस्थिति  उत्पन्न हो रही है तथा यह बीमारी वैश्विक महामारी का रूप लेते जा रही है, जो बेहद गंभीर व चिंताजनक है..! इस स्थिति में कोरोना वाईरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन अहम कदम उठा रही है..। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है तथा इस महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल सुविधा को और अधिक चुस्त कर रही है..। श्री रंजन ने बताया कि मेडिकल सुविधा हर मरीज़ तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए राजमहल सदर अस्पताल को विशेष कोरोना संक्रमण सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है..। उपायुक्त ने बताया कि यहाँ 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जाएगी..। साथ ही साथ सहिबगंज सदर अस्पताल में भी 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी लक्षण दिखने वाले संदिग्ध मरीज़ों को रखा जाएगा..। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि अभी साहिबगंज जिले में बाहर से आये लोगों एवं अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है तथा कोरोना के लक्षण दिखने वाले संदिग्ध को तत्काल आइसोलेशन में रखा जाएगा..। साथ ही उन्होने बताया कि साहिबगंज तथा उधवा में 350 बेड का कोरेंटिंन अस्पताल बनाया जा रहा है..। यह कोरेंटिंन अस्पताल वैसे लोगों के लिए होगा जो दूसरे राज्यों या जिलों से आए हैं या उन्हें घरों में रहने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें यहाँ 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा..। उन्होंने बताया कि कोरेंटिंन अस्पतालों के उद्देश्य है की जिले में बाहर से आये लोगों की निगरानी की जाए, ताकि वह किसी अन्य व्यक्तियों को संक्रमित न कर दें..। इस परिस्थिति में उन्हें जिला प्रशासन के निगरानी में कोरेंटिंन किया जा रहा वहां यह मूल-भूत सुविधा के साथ 14 दिनों तक रह सकेंगे एवं कोरोनो वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा तथा उनका उपचार किया जायेगा..। साथ ही कोरोनो वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आई0बी0आर0 आधारित हेल्प लाइन जारी किया गया है..। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि इस हेल्प लाइन नंबर के जरिये जिले के कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत कर सकते है..। अन्य राज्यों में फंसे मज़दूर या कर्मकार के संबंध में जानकारी दे सकते हैं..। राशन कालाबाज़ारी से संबंधित शिकायत या राशन होम डिलीवरी के लिए संपर्क कर सकते हैं..। कोरोना से रोकथाम हेतु साहिबगंज जिले में स्वेछापूर्वक सहायता देने हेतु संपर्क कर सकते हैं..। उन्होंने बताया हेल्पलाइन पर स्वास्थ संबंधित या अन्य शिकायत भी दर्ज़ करा सकतें हैं..। आपको बता दे की हेल्प लाइन नंबर :- 04433124225 है..।

**************************

मार्मिक..!
बीमारी के डर से घर पर बैठी रहूंगी तो भूखे मर जाऊंगी, हमें भूखे नहीं मरना है भैया..!
लॉक डाउन के दरम्यान पेट की आग बुझाने को बेबस महिला निकली सड़क पर..।
साहिबगंज - जिला मुख्यालय के नगर थाना अंतर्गत रसूलपुर दहला में आज एक गरीब महिला को सर के ऊपर लकड़ी लेकर बाजार की ओर जाते देखा गया एवं उनकी एक 8 साल की बच्ची भी सर पर कुछ लकड़ी बांधे हुए बाजार की ओर बेचने के लिए जा रही थी..। ज्ञात हो कि बुद्धवार से भारत सरकार द्वारा पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लाकडाउन किया गया है..। जिसका मुख्य कारण कोरोना वायरस जनित बीमारी है, अनियंत्रित वैश्विक महामारी के मद्देनज़र  भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को घर में रहने की सलाह दी जा रही हैं, वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी सतर्कता बरतने की हिदायत जिलेवासियों को दी जा रही है, ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के जरिए अपने-अपने घरों में रहने का प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही बढ़-चढ़कर जिला के वरीय पदाधिकारीयों द्वारा सड़कों पर निकलकर 21 दिनों तक अपने घरों के भीतर रहने का अनुरोध भी करते देखा जा रहा..! साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा कुछ सख्ती भी बरती जा रही है..! वही चौक-चौराहों पर चार से पांच जनों के खड़े रहने पर पुलिस जवानों द्वारा पिटाई कर भारत सरकार के फैसले को सख्ती से अनुपालन का आवाहन भी किया जा रहा..। खतरनाक वायरस कोरोना जनित बीमारी चीन के वुहान शहर से होते हुए पूरे विश्व में अपना जाल फैला रहा है, जिसका एकमात्र विकल्प है खुद का बचाव करें और खुद का बचाव करने के लिए जिला प्रशासन की कही बातों का अनुपालन करते दिखाई भी दे रहा है..! ज्ञात हो कि संवादाता द्वारा समाचार संकलन हेतु बाहर निकलने पर एक महिला को अपने सर पर कुछ लकड़ी के टुकड़ों को बांधकर बाजार की ओर जाते देखा गया..! वहीं  संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उस गरीब महिला ने बतायी कि भैया यह बीमारी क्या होता है मुझे पता नहीं है मगर मुझे यह पता है कि अगर मैं कमाऊंगी नहीं तो मेरा परिवार कैसे चलेगा..?? मैं दो-तीन दिनों से घर से नहीं निकली हूं, मेरे यहां खाने का कुछ भी नहीं है, इसलिए मैं लकड़ी बेचने के लिए जा रही हूं, अगर लकड़ी बेचूगी नहीं तो घर में चूल्हा नहीं जलेगा..। बीमारी के डर से घर पर बैठी रहूंगी तो भूखे मर जाऊंगी, हमें भूखे नहीं मरना है भैया, इस लकड़ी को ले जा रही हूं बाजार में बेच कर खाने का सामान खरीद कर मैं लाऊंगी और अपने परिवार का भूख मिटाने का प्रयास करूंगी..। क्योंकि, मैं तो गरीब हूं, अगर मेहनत नहीं करूंगी तो हमारा घर का चूल्हा नहीं जलेगा..! उनके कथन को सुनने से पता चला कि हमारे शहर के दयनीय स्थिति में जीने वाले लोगों की बदहाली पर एक अकेली महिला यह नहीं है जो कि सर पर बोझ लेकर बाजार की ओर जाते हुए देखा गया..! इसके जैसी कितनी महिला होगी, जो अपने घरों से निकल कर रोजमर्रा जिंदगी में कमा कर अपना जीवन यापन कर रही है..।

****************************

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है..। लोग कोरोना वाईरस संक्रमण के खिलाफ जागरूक हैं, सजग हैं और एकजुट हैं :- उपायुक्त वरुण रंजन..!
सन्नाटा बता रहा है, लोग सजग और सतर्क हैं..! कोरोना वायरस संक्रमण 2019 महामारी से बचाव की दिशा में भारत सरकार ने आज पूरे भारत मे सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू का आह्वान किया है। बताया गया है, की जनता कर्फ़्यू बढ़ते कोरोना वाईरस संक्रमण से बचाव में संक्रमण के प्रभाव को कम करने तथा वाईरस के ख़िलाफ़ चेन ब्रेक करने में आवश्यक होगा। आज जनता कर्फ़्यू के दैरान साहिबगंज जिले विभिन्न इलाकों में भी बंद का असर देखा जा रहा है, शहर से लेकर गांव, गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, गलियां वीरान हैं, और दूकानों पर ताला लगा हुआ है। ये हाल बता रहा है, कि लोग कोरोना वाईरस संक्रमण के खिलाफ जागरूक हैं, सजग हैं और एकजुट हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वाईरस संक्रमण 2019 के ख़िलफ़ बरहरवा, पतना, बोरियो, बरहेट, उधवा, राजमहल,तालझारी,मंडरो, एवं साहिबगंज में कोई दुकान खुली नहीं है न ही लोग घरों से निकल रहें हैं।
गाँव और शहर के इस वीरान सूरतेहाल से पता चलता है, कि लोग सजग हैं और कोरोना वाईरस संक्रमण का डट कर सामना करने को तैयार हैं।
उपायुक्त वरुण रंजन ने भी जिलेवासियों से संक्रमण के प्रभाव को कम करने हेतु सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक के अलावा रात्री में भी घर से बाहर न जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनता कर्फ़्यू के दौरान घरों में रहने एवं बंदी के दौरान सहयोग करने के लिए आपका बेहद धन्यवाद..।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियां बरतें घरों में रहे, स्वच्छ रहें, सुरक्षित रहें। तथा अफवाहों का किसी भी रूप में सहयोग न करें..। स्वयं बचें और दूसरों को भी बचाएं..।

*******************

साहिबगंज में भी देखा गया जनता कर्फ्यू का असर..।
साहिबगंज :- 21/03/2020. चीन के वुहान शहर से कोरोना नामक बीमारी ने पूरी दुनिया में अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इस बीमारी ने कितने लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए मौत के नींद में सुला दिया है। इस बीमारी जो कि महामारी का रूप लेता जा रहा है। इस बीमारी का अब तक ठोस इलाज किसी देश के पास नहीं है कोरोना नामक बीमारी  वायरस से फैलता है। इस रोग का सही ईलाज पूरे देश के लिए एक चुनौती पूर्ण कदम है।इस बीमारी का भय लोगो के दिलो में बसा हुआ दिखाई प्रतीत हो रहा है।हर तरफ सिर्फ इस बीमारी का ही चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे की भारत देश में भी इस बीमारी से अछूता नहीं है इस बीमारी को लेकर भारत सरकार द्वारा इस घातक बीमारी बी के प्रति अलर्ट मोड़ पर है।विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस बीमारी को महामारी का रूप पहले ही दे चुका। जिससे बचने के लिए हर एक देश कुछ ना कुछ कदम उठा रहा है। भारत में इस महामारी को रोकने के लिए 22 मार्च को भारत बंद का आवाहन किया था जिससे जनता कर्फ्यू के नाम देकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के  जनता को इस भारत बंद में हिस्सा बनने का गुजारिश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। जिसमें भारत के लोगों द्वारा पूरा समर्थन मिलता हुआ दिखाई प्रतीत हुआ इस समर्थन को लेकर साहिबगंज जिले वासियों ने भी पूर्ण सहयोग जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया ज्ञात हो कि इस जनता कर्फ्यू का  असर साहिबगंज में भी देखने को मिला जहां लोगों द्वारा सुबह से अपने दुकानों को बंद रखा वही बाजारों में यातायात का कोई साधन दिखाई पड़ता नजर नहीं आ रहा था। चौराहे चौराहे पर भीड़ का नजारा नहीं देखा जा रहा था। जनता कर्फ्यू को लेकर नगर थाना अंतर्गत साहिबगंज के लोगों द्वारा अपने घरों में रहकर ही इस भारत बंद को सफल बनाया ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा इस जनता कर्फ्यू का मुख्य कारण कोरोना नामक एक बीमारी के लिए था जो कि पूरे देश में अपना पांव फैलाए जा रहा है जिनका ठोस इलाज किसी देश के पास अभी तक नहीं है ज्ञात हो कि भारत भी घातक बीमारी से अछूता नहीं रहा एवं इस घातक बीमारी की चपेट में है इसी बीमारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया। इस कर्फ्यू को लेकर साहिबगंज जिले के हर एक चौक चौराहे पर मानो सन्नाते का मातम पसरा हुआ दिखाई प्रतीत हो रहा था जिले में के हर तरफ वीरानियां छाई हुई थी। वही एक संदेश संवाददाता द्वारा पूरे शहर के भ्रमण करने पर पता चला कि गिना चुना लोगों को सड़क पर दिखाई प्रतीत हो रहा है इस भारत बंद को लेकर साहिबगंज जिले के जिला प्रशासन द्वारा अहम योगदान देते दिखाई प्रतीत हो रहा था जगह-जगह पर पेट्रोलिंग द्वारा शहर में भ्रमण कर एवं लोगों को घरों से नहीं निकलने का आवाहन भी किया जा रहा था। 

क्या कहते हैं उपायुक्त वरुण रंजन..?? भारत सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू भारत बंद को लेकर साहिबगंज की जनता सतर्क है एवं अपना अहम योगदान  दिया कोरोना  नामक बीमारी पूरे देश में अपना पांव फैला रही है मगर इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी का सही इलाज खुद का बचाव भी दूसरे का बचाव है एवं शहर का सन्नाटा बता रहा है लोग सतर्क है,लोग  कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जागरूक हैं सतर्क है एकजुट है।

**************************************

मानव पृथ्वी का सबसे स्वार्थी प्राणी :- डॉ० विकास..!
साहिबगंज :- 21/03/2020. महाविद्यालय साहिबगंज में एनएसएस यूनिट चार के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष दिवस के रूप में मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि पूरे विश्व में आज सभी को कोरोना का एक भय सता रहा है इसी बीच में इस दिवस का होना एक औषधि के रूप में काम आ रहा है डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर जो इस साल का थीम है जब विविधता सुपर पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रकृति में रहने वाले सभी जीव जंतुओं के सुरक्षा संरक्षण एवं संवेदन एवं संवर्धन और संवेदनशीलता आज के दौर की मांग है हम पेड़ पहाड़ पौधों जंगलों आदि को बचाएं तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा । मिथिलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य जिस को विकास समझ रहे हैं सही मायने में अगर आकलन किया जाए तो वह विनाश की ओर अग्रसर हो रहे हैं।क्योंकि पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर मनुष्य अपने अस्तित्व उत्तक को बचाने में भी और समर्थ रहेंगे।डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी ने इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को वनों का महत्व समझाना समझना और उनका संरक्षण करने पर जोर दिया उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है और अगर मनुष्य जंगल को काट कर वह खुद उस में बसने लगेंगे तो जीव जंतु कहां रह पाएंगे और इसी विनाश होता कारण आज के दौर में एक कोरोनावायरस के रूप में हम लोगों के बीच सामने खड़ा है इसका एकमात्र उपचार उन्हें भी रहने दिया जाए और हम मनुष्य भी अपने इलाके में खुशनसीब रह पाएंगे श्री दीपक कुमार दास ने इस अवसर पर रूसो के कथन को दोहराते हुए बैक टू नेचर का आह्वान किया जिसमें उन्होंने व्यक्ति को भौतिकवादी और वैज्ञानिक सोच से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के महत्व को बताएं सर्वेश प्रताप सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर वन दिवस हाल ही में अभी हाल ही में मनाना प्रारंभ किया गया है परंतु भारत इसके महत्व को समझते हुए बहुत पहले से ही इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है।डॉ0  विकास कुमार ने कहा कि मानव पृथ्वी का सबसे स्वार्थी प्राणी है अगर पर्यावरण को बचाना चाहते हैं तो अपनी जीवन रक्षा के लिए पर्यावरण को बचाए   एलिजाबेथ मरांडी ने पर्यावरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए हम इंसानों को मुख्य रोल निभाने को कहा पर्दिनाथ नाथ हांसदा ने भी प्रत्येक नागरिक  को पांच पांच वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

*********************

लापरवाही..!
विशालकाय सूखा पेड़ काल की चपेट में किसी को भी ले सकता..।
साहिबगंज :- 18/03/2020. जिला मुख्यालय के जीरवाबाडी ओ०पी० थाना अंतर्गत सुभाष चौक से विकास भवन की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक सूखा पेड़ जला हुआ खड़ा दिखाई प्रतीत हो रहा है..। जो कभी भी आंधी-वारिश में किसी भी राहगीरों को अपने चपेट में ले सकता है ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन इस रास्ते से होकर  सैकड़ों की संख्या में राहगीरों का आना जाना  प्राय देखा जाता है। आपको बता दें कि इसी रास्ते से होकर जिले के  कई कार्यालय भी जाना होता है। ज्ञात हो कि इस रास्ते से होकर ही सिविल कोर्ट विकास भवन जिला परिवहन ऑफिस जिला उपायुक्त कार्यालय जाने का एकमात्र रास्ता है। मगर रोजाना इस रास्ते से होकर कई वरीय पदाधिकारी का आना-जाना प्राय देखा जाता है। और इसी रास्ते से होकर कई बसे  बस स्टैंड के पास जाकर रूकती है। इस व्यस्त रास्ते पर वन विभाग के कर्मचारियों का नजर इस सूखे हुए पेड़ पर क्यों नहीं पड़ा सवाल उठता है कि वन विभाग द्वारा इस ओर अपना ध्यान क्यों केंद्रित नहीं कर रहा। वन विभाग की लापरवाहीयों को दर्शाते हुए ज्ञात होता है कि इस रास्ते में कोई अनहोनी घटना घट सकती है तभी वन विभाग के कर्मचारियों का नींद भी खुलेगी तभी  इस रास्ते पर सूखा हुआ पेड़ पर नजर जाएगा शहर के बीचो बीच में एक सूखा पेड़ खड़ा है मगर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसका कोई सुध नहीं ले रहा है आखिर लापरवाही  कहां हो रही है। ज्ञात हो कि इस रास्ते से होकर वरीय पदाधिकारी का आवागमन एवं आम जनता का आना-जाना पराया देखने को मिलता है मगर सवाल यह उठता है कि वन विभाग द्वारा अभी तक इस सूखे पेड़ को क्यों नहीं गिराया।