07 अप्रैल 2020

आलेख -: भाष्कर यादव بھاشکر یادو

लापरवाही..!
कोरोना संक्रमण के बीच परिवार सर्वेक्षण में लगाईं गई सहिया को स्वास्थ्य सामग्रियों के अभाव में संक्रमित होने का भय..! 
साहिबगंज/उधवा :- प्रखंड के स्वास्थ्य साहिया को स्वास्थ्य सामग्री के अभाव में कोरोना संक्रमण के बीच पारिवारिक सर्वेक्षण में कोरोना संक्रमित होने का भय सताने लगा है। राधानगर के स्वास्थ्य साहियायों का कहना है कि लाॅकडाउन के बाद यहां बड़ी संख्या प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है। सभी साहिया को पारिवारिक सर्वेक्षण का जिम्मेदारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुरक्षा हेतु मास्क, ग्लब्स तथा सेनिटाइजर नहीं दिया गया है..। पंचायत में कुल दस स्वास्थ्य साहिया हैं।सरिता देवी,देवी कुमारी,टोटोन कुमारी,बन्दना देवी,नमिता कुमारी यादव,संध्या रानी घोष,अंजना घोष,चंदना सरकार,रासेदा खातून,मामुनि देवी का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी विभाग द्वारा आदेश दिया जाता है। उस पर काम करने के लिए हम सभी साहिया तत्पर हैं।चार अप्रैल को वीटीटी शीला गोस्वामी के द्वारा आदेश दिया गया था कि सभी साहिया अपने पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन सभी का घर जाकर परिवार से उसका डाटा लेना है। जिसमें कहा गया है कि उक्त परिवार के कौन-कौन सदस्य को सर्दी,खांसी,जुकाम जैसे परेशानी हो रही है। उक्त डाटा को प्रतिदिन वीटीटी को देना है।पिछले कई दिनों से परिवार का डाटा तो विभाग को दी जा रही हैं लेकिन काफी भयभीत होकर काम करना पड़ रहा है।सभी ने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि मास्क,हैंड ग्लब्स,सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए।जिससे निडर होकर काम किया जा सके।जबकि जिला के उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।जिले में जरूरत की सभी स्वास्थ्य सामग्री प्रयाप्त संख्या में उपलब्ध है। जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1023 पी0पी0ई0 किट, डॉक्टर्स के लिए 417 एन-95 मास्क, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए 21000 ट्रिपल लेयर मास्क, 22000 सर्जिकल ग्लव्स, उपलब्ध है।
अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल के चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बीटीटी को मास्क,ग्लब्स व सैनीटाइजर वितरण करने के लिए दे दिया गया है।जल्द स्वास्थ्य साहिया को दे दिया जाएगा।

*********************

मुखिया संघ की बैठक में डिजिटल पेमेंट को स्थगित रखने का लिया निर्णय..!

साहिबगंज :- 01/03/2020. बरहरवा प्रखंड के श्रीकुण्ड पंचायत सभागार में रविवार को मुखिया संघ का एक बैठक आहूत किया गया..।बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो० हेजाज़ ने किया..। विभिन्न पंचायत के मुखिया ने बैठक में अपनी पंचायत की समस्या को रखा..। इस दौरान बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि जब तक तीन पंचायत पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का नियुक्ति नहीं होता है तब तक डिजिटल पेमेंट को स्थगित रखा जाएगा क्योंकि पंचायत सचिव एवं मुखिया तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है, इसके अभाव में किसी भी वित्तीय अनियमितता का शिकार हो सकता है..। साथ ही प्रत्येक पंचायत में इंटरनेट सेवाएं बहाल करते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक को पंचायत सचिवालय में काम करने के लिए सक्रिय किया जाए..। मौके पर जब्बार शेख, मतला टुडू, फुलीन मरांडी, तनजिमा बीबी, तलामय मुर्मू सहित अन्य मौजूद रहे..।

*************************

पुलवामा हमले के शहीदों को अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिया श्रद्धांजलि..!
साहिबगंज/उधवा :- 14/02/2020. प्रखंड के राधानगर हाई चौक स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के समीप शुक्रवार शाम को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अभाविप कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी, साथ ही दो मिनट का मौन धारण किया। सर्वप्रथम परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा भारत मां के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।इसके उपरांत परिषद कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया।अभाविप झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे पिछले साल कायराना आतंकी हमले मे शहीद हुए 40 वीर सपूत जवानों को देश कभी नही भूलेगा।निश्चित ही यह हमारे लिए एक काला दिन हैं।भगवान सभी परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करें।मौके पर अन्य परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। मौके पर समर्थ मंडल, बासुदेव, सिद्धार्थ मंडल, वसीम कुमार, समीर मंडल, उज्जवल घोष, सूरज कुमार, नगर मंत्री देवाशीष सहा, आशीष कुमार, स्वीटी कुमारी, उन्नति कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे..।

****************************

गंगा में गन्दगी, जलीय जीव-जंतुओं के लिए खतरनाक :- सौरभ..!
गंगा किनारे गंगा प्रहरियों ने चालाया स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान..!   
साहिबगंज/राधानगर :- 11/01/2020. गंगा प्रहरियों ने उधवा प्रखंड के बीरनगर गंगा घाट में शनिवार को गंगा के किनारे सफाई अभियान चलाया एवं वन-पर्यावरण बचाने को लेकर लोगों से अपील किया हैं।जानकारी के अनुसार गंगा प्रहरी के सदस्यों ने स्थानीय महिला, पुरूष व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को गंगा किनारे बुलाकर लाया गया। जहाँ गंगा प्रहरी के सदस्य प्रधान मंडल एवं सौरभ गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को कहा कि प्लास्टिक,कपड़ा सहित अन्य सामग्री गंगा में नहीं फेंकना है। निर्मल जल गंदा होने पर गंगा में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इस गंगा पर पिछले साल डॉल्फिन देखा गया था यह डॉल्फिन मनुष्य को क्षति नहीं करते हैं।बल्कि पानी को स्वच्छ करते हैं।इसीलिए डॉल्फिन का शिकार कोई नहीं करें और ना करने दे।साथ ही मछुआरों को बड़े जाल फेंक कर मछली का शिकार करने पर रोक लगाना है। बड़े जाल फेंकने से मछली के छोटे-छोटे अंडे एवं छोटी मछलीआएं मर जाती है। गंगा प्रहरी के सदस्यों ने यह भी बताया कि घर के आसपास व गंगा किनारे पेड़ लगाएं। जिससे गंगा कटाव में रोक लगेगी। एवं स्वच्छ वातावरण होगा। मौके पर भास्कर मंडल, सुभम मंडल, प्रियंका कुमारी, खुशी कुमारी, मुन्ना स्वर्णकार, बिक्की गोस्वामी, इंद्रजीत घोष, प्रनीत मंडल, टुम्पा कुमारी सहित दर्जनों गंगा प्रहरी मौजूद थे..।

*********************

धरणीरकिरण सेवा संस्थान में स्वास्थ शिविर लगाकर 195 मरीजों का किया गया इलाज..!
सामाजिक बदलाव..!
उधवा प्रखंड के राधानगर गांव स्थित धरणीरकिरण सेवा न्यास की ओर से बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। संस्थान के सचिव प्रेम सनातन घोष ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर प्रेम सनातन घोष ने उपस्थित डॉक्टर व ग्रामीणों से कहा कि हमारे पिता स्व धरणीधर घोष गांव के एक विद्यालय में शिक्षक थे बच्चों को विद्यालय में पठन-पाठन करवाने के बाद सामाजिक कार्य में काफी रुचि रखते थे। श्री धरणीधर घोष अपने तीनों बच्चों से कहते थे। कि समाज में एक सेवा संस्थान का निर्माण कर गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों को सेवा करना है। इस दौरान सन् 1982 में धरणीधर घोष का मृत्यु हो जाता है।उनके तीनों पुत्र हरिभक्त घोष,सनातन घोष के अलावे दिवाकर घोष ने सामाजिक कार्य करते हुए 27 दिसम्बर 2017 को संस्थान के नाम पर दो कट्ठा जमीन देकर सेवा संस्थान का गठन करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सेवा न्यास का उद्देश्य है कि समाज में शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार प्रकृतिक आपदा सहित कई तरह के कार्य से समाज के लोग लाभान्वित होंगे। न्यास का कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा। इस सेवा संस्थान हर गरीबों के लिए सदा तत्पर रहेगा। 
उधर स्थानीय विधायक अनंत ओझा ने इस पुनीत कार्य के लिए अपने पूर्ण सहयोग से एक सुंदर भवन का निर्माण कर धरणीरकिरण सेवा संस्थान को बना दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 195 मरीजों का इलाज किया हैं। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वासुदेव मंडल,कोषाध्यक्ष संजय मंडल,डॉ अनिल पाल, अतुल कुमार,अमित कुमार,शशि कांत कुमार,रवि रंजन,पवन कुमार,समीर मंडल,वसीम कुमार,उज्जवल कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण थे।

************************
साहिबगंज/उधवा:- 06/03/2019. 
पथ निर्माण विभाग साहिबगंज पी०डब्ल्यू०डी० द्वारा उधवा (NH80) से सिरासिन (NH80) तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास बुधवार को विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया..। उधवा चौक पर बने योजना शिलापट्ट पर पूजनोपरांत नरियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास कर राधानगर हाई स्कूल मैदान में संबोधित करते हुए विधायक अनंत ओझा नें सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला..। भाजपा जिला मंत्री सुभाष मंडल ने पंचायत की कई समस्या से अवगत कराते हुए विधायक ओझा को कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के आभाव से दर्जनों मरीजों को पश्चिम बंगाल का रुख करना पड़ता है..। विधायक अनंत ओझा ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द डॉक्टर उपलब्ध करवा दिया जाएगा..।
इस दौरान राधनगर गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सनातन घोष ने विधायक को गांव की समस्या अवगत कराते हुए कहा कि पूरे पंचायत में बिजली का तार काफी जर्जर हो गया है जो दुर्घटना को संकेत रहे हैं। विधायक ओझा ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द समस्या का समाधान कर दिया जायेगा..। वही समर्थ मंडल ने ओझा को समस्या अवगत कराते हुए कहा कि राजेन्द्रटोला सड़क काफ़ी जर्जर हो गया है। हल्की बारिश होने से सनातन घोष के घर के पास काफी जलजमाव हो जाता हैं। जिससे उस सड़क में आवाजाही करने वाले ग्रामीण सहित विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौके पर कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष नयन मिश्रा ने कहा कि शुक्रवासनी कोदोलकट्टी गज्जी नाला एवं गुल्लामारी नाला का जीणोद्धार काफी दिनों से नही होने के कारण उसमें काफी मात्रा में गाद जम जाने से नाली का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है। इसलिए किसानों के हित कार्य के लिए नाला का जीणोद्धार सरकार द्वारा किया जाना अतिआवश्यक हैं..। मौके पर अमल मंडल,सनातन मंडल, संजय मंडल, भट्टू घोष, बिक्रम सरकार, सुनील प्रामाणिक,आशीष सिंहा, पिंटू गुप्ता, चंदन घोष, शायमल मंडल, किसान मित्र शिबशंकर मंडल, प्रतुल मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------------------------------
साहिबगंज/बरहरवा:-17/09/2018.
छात्र हित में विद्यालय स्तरीय छात्रसंघ का गठन..! उधवा प्रखंड अंतर्गत राधानगर पंचायत के सांस्कृतिक भवन परिसर में प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर के छात्र-छात्राओं ने एक बैठक आयोजित किया..! उक्त बैठक में विद्यालय के छात्र छात्राओं की समस्या तथा उसके समाधान के लिए विद्यालय स्तर पर छात्र संघ के गठन का निर्णय लिया..। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजीव घोष ने बताया कि हम सभी छात्र आपस में मिलकर छात्र एकता संघ का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेंगे तदुपरांत हम छात्र-छात्राओं को जो भी समस्या होगी वह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष रखेंगे..। उन दोनों के माध्यम से प्रधानाध्यापक तक बात को पहुँचाया जाएगा..। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सर्वसम्मति से छात्र एकता संघ के अध्यक्ष पद के लिए सत्यम घोष को चुना एवं उपाध्यक्ष पद के लिए दीपा कुमारी का चयन किया..। मौके पर छोटू घोष, नेहा कुमारी, नुरनजरा खातून, दीप्ती कुमारी, अरसाद शेख, मम्पी कुमारी, सोनी कुमारी, मुस्कान खातून, सुशांत घोष, रूपकुमार घोष, सिउली खातून, अंगुरा खातून सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे..।
**************************
साहिबगंज/बरहरवा:-10/04/2018 
अभाविप का नगर समीक्षा सह वार्षिक योजना बैठक आयोजित ! विद्यार्थी परिषद का आह्वाहन , शत प्रतिशत हो मतदान..! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरहरवा नगर समीक्षा सह वार्षिक योजना बैठक नयाटोला टारगेट टीचिंग प्वाइंट मे नगर मंत्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।  झारखण्ड प्रान्त योजना के तहत विगत वर्ष की समीक्षा की गई एवं अगले वर्ष की विभिन्न विषयो पर विस्तृत योजना बनी। 
पुर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू सिंह ने बताया की अभाविप पुरे विश्व में सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसमें कार्यकर्ता छात्र हित के साथ साथ देश हित में कार्य कर रही है। इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रो जैसे पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, रक्तदान, नदी संरक्षण में भागीदारी बनते है। अगले वर्ष तक अभाविप जिले के सभी प्रखण्डों में इकाई को मजबूत करेगी। इसके लिए अलग से रुपरेखा तय की गई। विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो.राजकिशोर सिंह ने कहा की जिले में हो रही तीनो नगर निकाय चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी। विद्यार्थी परिषद का आह्वाहन शत प्रतिशत हो मतदान, जन जन तक पहुचाई जाएगी।  
नगर उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता ने कहा कि मतदान का महत्व परिषद कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी।नगर सह मंत्री प्रभाकर भगत ने कहा कि हर वार्ड स्तर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जाएगी।मौके पर कालेज सह मंत्री सुभाष पाण्डे, नगर कोषाध्यक्ष चंदन मिश्रा, कालेज मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार,प्रदेश कार्य समिति सदस्य उज्ज्वल धोष,बरहेट नगर मंत्री देवाशीष पाण्डे, सुमित कुमार,कुमार सानु,सम्मी कुमार पंकज कुमार साह ,शौभिक कुमार, अनुज भगत,गौरव कुमार, विष्णु कुमार, अमित भारती, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
--------------------------
साहिबगंज 08/03/2018
बरहरवा प्रखंड प्रमुख के द्वारा बरहरवा प्रखंड परिसर में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू  एवं विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण एवं बाल विकास पदाधिकारी बीनिता कुमारी ने जागरूकता रैली के साथ बरहरवा बोहरा कालेज होते हुए स्टेशन चौक सब्ज़ी मंडी का भ्रमण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया।
इस दौरान मौक़े पर प्रखंड प्रमुख रूपा सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नरेश मुंडा,डॉ सरिता टुडू,पतना बाल विकास पदाधिकारी अलका हेम्बरम,बाल संरक्षण समन्वयक पुनम कुमारी उपस्थित थे।
साहिबगंज 08/02/2018
उधवा में कुमारी कन्या ने निकाली कलश यात्रा
उधवा (साहिबगंज)। उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में बुधवार के दिन 108 कुमारी कन्या के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कुमारी कन्या ने माथे पर कलश लेकर सोमवारी हाट के नदी से जल भरकर वापस शिवमंदिर के प्रागंण में पहुंचा।


कलश यात्रा में कई गांवो की कुमारी कन्या ने भाग लिया। जिसमें बुधवार की शाम से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। वृन्दावन धाम के मथुरा से शंत भागवत शरण जी महाराज कार्यक्रम को प्रस्तुत करेगें। जिसमें 7 फरवरी से 14 फरवरी तक श्रीभद् भागवत कथा में संगीतमय एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएग। कार्यक्रम सुबह 9:30 से 1:30 बजे एवं संध्या 7:00 से रात्रि 10:30 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं लाखों रुपये की लागत से पार्वती का नया मंदिर बनाया गया था, जिसका प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया। मौके पर कुमारी कन्या ज्योति कुमारी, अंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, अष्टमी कुमारी, अंजु कुमारी के अलावा कमेटी के अध्यक्ष निमाई चंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष धर्मराज मंडल, सचिव रोहित कुमार साहा, मानिक चंद्र मंडल, दिलीप कुमार मंडल, कुश रविदास, कृष्णा मंडल, कुन्दन शर्मा, संदीप साहा,गौतम बागती ने सहयोग प्रदान की।
साहिबगंज 08/02/2018
वारंटी गिरफ्तार भेजा जेल

उधवा(साहिबगंज)। राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज गांव से बुधवार को थाना पुलिस ने छापामारी कर मारपीट मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कृष्णा घोष एक मारपीट मामले में अभियुक्त था। इस दौरान छापामारी दिल में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।

साहिबगंज 04/08/2017
बी एस के महाविद्यालय बरहरवा के प्रभारी प्राचार्य विश्वनाथ हासदा एसकेएमयु कुलपति डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के नाम महाविद्यालय में डिग्री वन के परीक्षार्थियों के लिए ऑफलाइन नामांकन हेतु मांग पत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल द्वारा सौपा गया ।इसी बीच सोनू सिंह ने कहा कि बहुत सारे विद्यार्थी गरीब परिवार से आते हैं उनके लिए बाहर जाकर नामांकन लेना तथा पढ़ पाना असंभव है ।कालेज सचिव अभिजीत चौधरी ने कहा कि बहुत सारे विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन से वंचित हो गया है। छात्र हित में ध्यान रखते हुए ऑफलाइन के तिथि निकाली जाए ।मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री अमित गुप्ता नगर ,सह मंत्री प्रभाकर भगत, विष्णु कुमार साह ,कॉलेज सह मंत्री संदीप विश्वास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद।।।  
                     
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 04/08/2017
विश्वविद्यालय छात्र संघ संयुक्त सचिव सह सिनेट सदस्य सोनू सिंह के नेतृत्व में डिग्री ।।। की मैथ के सातवें पेपर में आउट ऑफ पैटर्न प्रश्न पूछने पर विरोध प्रदर्शन ,धरना प्रदर्शन करने तथा कुलपति महोदय को ज्ञापन फैक्स करने एवं टेलीफोनिक वार्ता के बाद एसकेएमयु कुलपति डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बी.एस.के महाविद्यालय बरहरवा को पुनः मैथ के सातवे पेपर की परीक्षा की अनुमति दे दी है ।इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहरवा इकाई सोनू सिंह एव एसकेएमयु कुलपति डा.मनोरजन प्रसाद के निर्णय का स्वागत करते हुए बधाई देता है।।


*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

साहिबगंज 04/08/2017
महिला के साथ मारपीट थाने में लगाई गुहार
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज पंचायत स्थित मिस्त्री टोला गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक विवाहिता फुलका देवी 37 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिसका इलाज राजमहल अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। महिला के पति सूचिन चौधरी ने राधानगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार के दिन अपने घर पर उसका पत्नी फुलका देवी खाना बना रही थी। चूल्हा के धुआं पड़ोसी खुदीराम चौधरी के पुत्र लखन चौधरी के घर जाने के विवाद को लेकर महिला से मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि लखन चौधरी किसी धार धार हथियार से महिला के मुंह पर वार कर जिसे महिला के मुंह कट गया। महिला के हालत गंभीर देखकर परिजनों ने उसे राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गए। महिला ने थाने से लगाई गुहार। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 04/08/2017
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
धवा। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में शुक्रवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस सुत्रों के मुताबिक राधानगर गांव के काजल देवी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है। काजल देवी ने लिखित आवेदन में बताया है,कि शुक्रवार की सुबह उनके पुत्री अंजना देवी सोच के लिए नदी किनारे जा रही थी, इसी बीच गांव के ही मीना देवी, माला देवी ,मुन्नी देवी, एवं भोला मंडल सभी ने मिलकर उनके पुत्री से मारपीट करने लगे। मारपीट की सूचना मिलते ही मैं जब वहां पहुंची और मारपीट छुड़ाने की कोशिश की तो उपर्युक्त चारों ने मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मेरे कान के सोने का रिंग एवं नाक के नाक बच्छी छीन ले जिसे मेरे कान कट गए। महिला के शिकायत पर राधानगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
*********


नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 03/08/2017
नमामे गंगे के तहत पौधा वितरण
उधवा। उधवा प्रखंड के पश्चिमी प्राणपुर के खासमहल गांव में सिटीजन फाउंडेशन के द्वारा नमामे गंगे के तहत बुधवार के दिन पौधा वितरण किया गया ।  सिटीजन फाउंडेशन के बैनर तले प्रेरक रवीना खातुन और कैलाश हजारी के द्वारा लाभुकों के बीच आम का पौधा वितरण किया गया ।

जिसमें दो सौ आम का पौधा वितरण किया गया । मौके में लाभुक काजल देवी ,अमीना बीवी ,सोना बीवी ,नाजेमा बीवी ,आयता खातुन  आदि उपस्थित थे ।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 03/08/2017
बिजली तार के चपेट मे आने से मवेशी की मौत 

उधवा(साहेबगंज)।राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर हाई स्कूल परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर के अर्थिंग की तार की चपेट मे आकर गुरुवार दोपहर को एक मवेशी की मौत हो गई।एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जबकि तार से प्रवाहित हो रहे बिजली की चपेट मे आने से चरवाहा बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ग्यारह हजार के तार का कनेक्शन पोल से सटे अर्थिंग के तार से हो गया था।जिस मवेशी का मौत हुआ है वह दुलाल घोष का था।नरेन घोष का मवेशी गंभीर रूप से घायल है।मवेशी को महिला चरवाहा चरा रही थी।घटना के समय वह मौजूद थी एवं मैदान में पानी भरा रहने के कारण उसे भी झटका लगा।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

*********
साहिबगंज 02/08/2017
अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन नाकाम
उधवा । राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत पंचायत में अवैध शराब की बिक्री तथा शराबियों की शरारत से आम लोग परेशान हैं। स्थानीय शराबियों की शरारत इतनी बढ़ गए हैं कि महिलाओं को रात में निकलना मुश्किल साबित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में अब भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है । जिसमें अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन नाकाम सावित हो रहा है । जिसमें बिन टोला गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव के ही गुर्धन मंडल एवं दिजेन मडंल मंगलवार की देर रात शराब पीकर उत्पाद कर रहे थे ,शरारत इतनी बढ़ गई थी कि दोनों आपस में लड़ गए और अंत में हसवा व लाठी से एक दूसरे पर वार कर दिए ,दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विदित हो की स्थानीय एकजुट महिला समूह के प्रयास से अमानत पंचायत के बिन टोला एवं हरि बोल टोला गांव में सालों से शराब की बिक्री पूर्ण रुप से बंद कर दिया था। 1 साल पूर्व एकजुट महिलाओं ने बिन टोला एवं हरि बोल टोला गांव में अभियान चलाकर शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से बंद करा दिया था । अभियान के दौरान महिलाओं ने दर्जनों अवैध शराब की दुकानों को तोड़कर कई देसी तथा विदेशी शराबों को नष्ट कर दिया था। महिलाओं ने इसका लिखित आवेदन राधानगर थाना में भी दिया था। राधानगर थाना पुलिस इस बात पर इंकार नहीं कर सकता। महिलाओं का कहना है कि कुछ दिन से गणेश मंडल ,टुनीया बेवा, कृष्णा मंडल, धीरेंन मंडल, सुनील मंडल एवं घोतुआ मंडल फिर से अवैध शराब की दुकान संचालित कर रहे हैं। बताया जाता है कि उक्त दुकानदार बड़ी चलाकी से अपने घर में किराना दुकान तथा पान का दुकान संचालित करते हैं यह दुकान तो बस नाम का है, लेकिन इसके आड़ मे काली करनमा छिपे है ,शौचालय के अंदर तथा चापाकल के नाली में शराब की पेटी को छिपा कर रखते हैं, ग्राहकों को अपने अंदाज से गोपनीय से देते है ।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 29/07/2017
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहरवा द्वारा  स्थानीय टारगेट टीचिंग पॉइंट नया टोला में नगर मंत्री अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया गया ।साथ ही सदस्य अभियान के नियमित दीवार लेखन , जागरूकता अभियान कराने का निर्णय लिया गया।
अखंड भारत दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों से उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं हाल ही में हुए विश्व विद्यालय ट्रांसफर ट्राफी में विजयी के बीएसके महाविद्यालय बरहरवा के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ संयुक्त सचिव व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  सोनू सिंह, कॉलेज सचिव अभिजीत चौधरी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सोहेल महतो  नगर उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, नगर मंत्री प्रभाकर भगत ,सूरज कुमार, नगर कोषाध्यक्ष चंदन मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनूज भगत ,कालेज सह मंत्री संदीप विश्वास राधा नगर विस्तार केंद्र से विष्णु कुमार, देवराज कुमार श्रीधर विस्तार केंद्र से गोपाल सरकार ,संजय विश्वास बरहेट विस्तार केंद्र से सद्दाम शेख, देवाशीष पांडे सहित बरहरवा इकाई के विवेक राज ,इन्द्रनारायण दास ,भीम रमानी ,सुरज सिंह, रवि कुमार, अजरुद्दीन शेख,अमरजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 28/07/2017
किशोर बालक के साथ मारपीट
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के खासपुरा पंचायत में एक किशोर बालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक असराफुल शेख के पुत्र निरूद्दीन शेख (9) अपने साइकिल लेकर खेत से आ रहे थे। इसी बीच गम्मर शेख के पुत्र रेखाज शेख उर्फ रेखु शेख ने उसके कान में मार दिया । उसके बाद वह बिहोश होकर गिर गए । काफी शाम होने के बाद जब बालक घर नहीं पहुंचे तो तब उनके पिता ने उसे खोजने के लिए निकला। काफी खोजबीन के बाद बालक खेत पर गिरे थे । तब उनके पिता बालक को उठाकर अपने साथ ले आए । उनके पिता ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है । उसके बाद बालक को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले गया । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 28/07/2017

जमीन विवाद को लेकर 4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ! 
उधवा-राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुनीन प्रमाणिक के पुत्र राम विलाश प्रमाणिक ने जमीन विवाद मामले को लेकर जटु मंडल ,शिवशंकर मंडल , आशीष मंडल ,काशी मंडल को अभियुक्त बनाया है । राम विलाश प्रमाणिक से पहले से जमीन विवाद एवं उनके छज्जा को लेकर मारपीट की गई । मामले को लेकर राधानगर थाना कांड संख्या 70/17 भादवि की धारा 341 ,323 ,448 ,427 ,504 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 26/07/2017
बी0एस0के0 महाविद्यालय बरहरवा के छात्र संघ पदाधिकारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता के साथ मिलकर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। बी0एस0के0महाविद्यालय बरहरवा में विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सह सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह और विश्वविद्यालय छात्र संघ संयुक्त सचिव व सीनेट सदस्य सोनू सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता के साथ मिलकर महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।


साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्या से भी रू-ब-रू हुए जिसमे मुख्य रुप से महाविद्यालय मे बिजली ,पानी ,शौचालय महाविद्यालय परिसर में बैंक शाखा ,एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम मे हुए त्रुटि की समस्या मुख्य रूप से सामने आई जिस पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव ने कहा कि महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र कर दी जाएगी ।


निरीक्षण के दौरान एक शिकायत यह भी आयी की महाविद्यालय मे कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो पढ़ाने के नाम पर उपस्थिति के रूप में सिर्फ औपचारिकता पूरा करते हैं। इसपर विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सह सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह व सोनू सिंह ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए विद्या के मंदिर के समान होता है जबकि विश्वविद्यालय तीर्थस्थल है। ऐसे पवित्र स्थलों पर तीर्थ रुपी विद्यार्थी के साथ उनके हितों का हनन हुआ तो ऐसे पवित्र स्थल की छवि को धूमिल करने वाले भ्रष्ट एवं दायित्वविहीन शिक्षकों पर महाविद्यालय औरं विश्वविद्यालय की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी और विश्वविद्यालय द्वारा प्रावधान किया गया है यदि कोई शिक्षक वर्ग संचालन के समय ट्यूशन देते पाए गए तो शिक्षको को सस्पेंड कर दिया जाएगा ! महाविद्यालय में बैंक शाखा ना होने को लेकर विद्यार्थियों को हो रहा है समस्याओं को लेकर विश्व विद्यालय सचिव ने महाविद्यालय के छात्र संघ एवं प्राचार्य के साथ इलाहाबाद बैंक प्रबंधन के साथ मुलाकात की जिस पर शाखा प्रबंधक के कागजी कार्रवाई का आश्वासन पर सचिव ने बैंक प्रबंधक को अगाह किया कि यदि जल्द से जल्द महाविद्यालय परिसर में बैंक शाखा नहीं खुला तो हम छात्रों के हित के लिए किसी अन्य बैंकों परिसर में आमंत्रित करेंगे। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय सचिव ने हाल ही हुए विश्वविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट में विजय हुए बी.एस.के  महाविद्यालय के विजयी टीम को बॉलीबाल देकर सम्मानित किया।


छात्रावास की समस्या से भी अवगत हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सर सीनेट सदस्य सोनू सिंह ने कहा कि हम सब छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्रों के साथ खड़े हैं और यदि महाविद्यालय के जितने भी समस्या है आज सामने आई है उन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।इस मौके पर वीरू राज  प्रियोजित  सिंह, गौतम सिंह प्रभाकर भगत ,संदीप विश्वास, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज 25/07/2017
प्रशासन बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम ! साहिबगंज जिले के पतना एवं बरहेट प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप तिलभिट्टा, डाहुजोर, आमझोर,माझलाड़ीह,गांव एवं बरहेट, कुसमा,तलबरिया, गाँव में प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफियाओ द्वारा लगभग सैकड़ों गाड़ी अवैध ढंग बालू का भंडारण जगह-जगह किया गया है । बालू माफियाओं द्वारा इसे तस्करी एवं इसे मनमानी ढंग से बेचते है जिसके कारण सरकार द्वारा संचालित जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य विकास कार्य बाधित हो रहा है नेशनल ग्रीन ट्यूब नल के निर्देशानुसार नदी में किसी तरह के उत्खनन नहीं की जा सकती है इसके बावजूद भी बालू माफियाओं को अंकुश लगाने में प्रशासन अभी तक नाकाम दिख रही है इस संबंध में जिले के संबंधित पदाधिकारी को टेलीफोनिक जानकारी देने के बाद भी 24 घंटे के बीत जाने के उपरांत अभी तक किसी तरह की कोई  कार्यवाही नहीं की गई है

*********
नेक्स्ट न्यूज़ 


*********
साहिबगंज 13/07/2017
कुत्ता काटने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत ! दो माह पूर्व हुई थी बच्ची कुत्ते की शिकार !
उधवा । राधानगर थाना क्षेत्र के भुदेव टोला गांव के बेचन मंडल की पुत्री स्वीटी कुमारी(8) की कुत्ता काटने से बुधवार को मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक 2 महीना पूर्व स्वीटी कुमारी को कुत्ता ने काट लिया था।बताया जाता है कि परिजनों को बच्ची को कुत्ता काटने की जानकारी नहीं था।बुधवार को बच्ची की हालत खराब होने पर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही स्वीटी कुमारी की मौत हो गई।
*********
नेक्स्ट न्यूज़ 

*********
साहिबगंज 07/07/2017
उधवा( साहिबगंज) राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगछी पंचायत स्थित प्राणपुर बाजार में शुक्रवार के सुबह जमीन विवाद मामले में पंचायती के दौरान दो पक्षों में मारपीट। दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन राधानगर थाना में दिया है। घायलों का इलाज राजमहल अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगछी पंचायत के दो गुटों के जमीन विवाद मामले में शुक्रवार के दिन प्राणपुर बाजार में पंचायती हो रही थी। पंचायती में दोनों पक्षों के समझौता नहीं होने के कारण बात बिगड़ गई। दोनों गुटों के मौके पर ही चैलेंज हो गया और मारपीट करने लगे। एक पक्ष के सफीकुल शेख,रफीकुल शेख, इस्माईल शेख,नुरुल शेख, एवं दूसरा पक्ष के रविउल शेख,समाऊन शेख, हुसैन शेख,सेतारा बीवी एवं समसुल शेख घायल हो गय। बताया जाता है की दोनों पक्ष के लोग ममेरा एवं फुफेरा भाई है। जो लगभग 15 कट्ठा जमीन बदली कर दोनों दखल भोग कर रहे थे। दोनों पक्ष के लोग को मौखिक तौर अदल बदल कर दखल भोग कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन से द्वितीय पक्ष के लोगों द्वारा प्रथम पक्ष के लोगों को घर खाली करने को दबाव बना रहे थे। इसको लेकर शुक्रवार को सुबह पंचायती भी बुलाई थी लेकिन बात नहीं बनने पर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसे दोनों पक्ष के दर्जनों घायल हो गए। दोनों पक्षों ने राधानगर थाना में लिखित आवेदन दिया है।
*********
नेक्स्ट न्यूज़ 


*********
साहिबगंज 06/07/2017
राजकीय उच्च विद्यालय राधानगर मे होगी इंटर की पढ़ाई 
उधवा प्रखंड के राधानगर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय राधानगर को सरकार द्वारा +2 का दर्जा दे दिया गया है। वर्तमान सत्र में नामांकन की अनुमति जैक द्वारा दे दी गई है।इससे स्थानीय मैट्रिक पास छात्र छात्राओं घर में रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।विगत वर्ष स्थानीय लोगों ने विधायक अनंत कुमार ओझा से राधानगर हाई स्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की व्यवस्था की मांग की थी।उसके बाद राधानगर हाई स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड कर दिया गया है।विद्यालय के प्राचार्य रवि मिश्रा ने बताया कि वर्तमान सत्र में कला एवं विज्ञान संकाय में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

*********
नेक्स्ट न्यूज़ 

*********
साहिबगंज 05/07/2017
सेविका द्वारा पिटाई करने को लेकर सहायिका पहुंची थाना
उधवा/राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत स्थित पूरब टोला गांव में एक आंगनवाड़ी सेविका द्वारा सहायिका को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक पूरब टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 158 के सहायिका लिपिका मंडल ने मंगलवार को राधानगर थाना में लिखित शिकायत देकर बताया है कि वह मंगलवार को कुछ बच्चे को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र गई हुई थी।बताया की सेविका वनीता देवी से खिचड़ी बनाने को लेकर चावल और जलावन मांगने पर सेविका बनीता देवी उनका पुत्र निक्कू मंडल तथा पुत्री प्रीति कुमारी ने अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
सहायिका ने बताया कि उनके हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर उसे बचाया। सहायिका लिपिका मंडल ने पुलिस को बताया कि सेविका  बनीता देवी द्वारा उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं करने देने तथा नौकरी से निकाल देने की धमकी दी है । लीपिका मंडल ने राधा नगर थाना पुलिस से उक्त सेविका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
*********
नेक्स्ट न्यूज़ 
*********
साहिबगंज 03/07/2017
जनसंवाद में शिकायत का असर।खुद चलकर बांटे पोषाहार।
मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की जांच
पारिवारिक सूची में नाम नहीं होने की शिकायत
उधवा(साहेबगंज)।राधानगर में आंगनबाड़ी की किसी भी केंद्र की पारिवारिक सूची में नाम नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत किए जाने के बाद रविवार को महिला पर्यवेक्षक कल्पना शील ने राधानगर गांव में इसकी पड़ताल की।
इस दौरान शिकायत कर्ता सुगेन प्रसाद साहा एवं सेविका कुमकुम घोष व निभा साहा मौजूद थी।श्री साहा ने शिकायत की थी कि उसके पुत्र संजीव प्रसाद साहा के परिवार का नाम पारिवारिक सूची में नहीं जिससे उसे आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ नहीं मिलता है। जबकि उसके घर के पास दो दो आंगनबाड़ी केंद्र है। निभा साहा के केंद् संख्या 158 मे जनसंख्या 1275 दर्ज है वहीं कुमकुम घोषके केंद्र संख्या 148 मे जनसंख्या 1250 है। 
लेकिन दोनों ही केन्द्र ने सीमा क्षेत्र के एक परिवार की अनदेखी कर शामिल नहीं किया गया है।सेविका निभा साहा का कहना है कि हमारे इलाके पर वह परिवार नहीं है इसलिए हम आंगनबाड़ी का कोई सेवा प्रदान नहीं कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले चार से पांच बार निभा साहा उसे पोषाहार दे चुकी है । 
*********
नेक्स्ट न्यूज़ 
*********
साहिबगंज 03/07/2017

राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में मैके में रह रही महिला शैली बीबी की शनिवार की रात घात लगाकर भैसूर सद्दाम शेख तथा पता असादुल ने गले में चाकू घोंप हत्या कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव छोडकर भाग रहे पति को पीट पीट कर मार डाला, जबकि भैसूर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। घटना का कारण पति और भैसूर द्वारा 28 जुलाई 2015 को पत्नी के भाई की हत्या में पत्नी द्वारा सुलह करवाने से इंकार बताया जाता है।

घटना की सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया। इस संबंध में यह ला की मां बेराकुल के बयान पर भैसूर सद्दाम तथा दमाद असादूल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014 में शैली ने गांव के ही असादूल से प्रेम विवाह किया था। इसका शैली के भाई सद्दाम विरोध किया। विरोध के कारण सद्दाम शेख को 28 जुलाई, 2015 को घर पर बुलाकर असादूल और सद्दाम ने हत्या कर दी। लडकी के घर वाले ने पति और भैसूर के खिलाफ राजमहल थाने में नामद प्राथमिकी दर्ज करायी। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में पति तथा भैसूर सुलह का दबाव बनाया । लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया।

इंकार करने के बाद 14 जून को ससुराल में पीटा गया। इस पर वह गांव में स्थित अपने मैके चली गई। शनिवार की रात बाथरूम के लिए शैली दरवाजा खोल जैसे बाहर आई बाहर घात लगाए भैसूर ने शैली के गर्दन में चाकू घोंप दिया। भैसूर के साथ महिला का पति भी मौजूद था। जोसे ही भैसूर ने चाकू घोंपा शैली अपनी मां बेराकुल को अावाज दी कि उसे चाकू घोंप दिया गया। मां दौडकर बाहर निकली। शैली ने मां को बताया उसके भैसूर ने गले में चाकू घोंपा है और पति भी उसके साथ था।
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों भाइयों में से एक यानी पति असादूल को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर पकड लिया और झाडी मे ले जाकर पीट पीट कर मार डाला। इधर सूचना पर गांव पहुंची पुलिस झाडी में पति को पडा पाया, उस वक्त उसकी सांस चल रही थी। जहां से पुलिस उसे उधवा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले गए। वहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। रविवार सुबह एसपी पी मुरूगन राजमहल पहुंच गए। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के है। इसलिए तनाव को ध्यान में रख पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है।